dog par shayari कुत्ते पर शायरी के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। यहां पर हम आपको कुत्ते पर मस्त शायरी के बारे मे बता रहे हैं। यदि आप अपने कुत्ते से प्रेम करते हैं तो यह आपके कुत्ते के लिए सबसे अधिक बेस्ट शायरी आपको दे रहे हैं। और उम्मीद करते हैं कि आपको पसंद आएगा । यदि आपका कोई सवाल है तो आप नीचे पूछ सकते हैं। कुत्ते के लिए मस्त शायरी हैं। तो यह यूनिक शायरी का आप मजा ले सकते हैं। और उम्मीद करते हैं कि आपको यह सब पसंद आएगा । Dog Shayari in Hindi
अगर खुद की रक्षा करनी है ,
तो कोई जूते से सीखे ,
अगर वफादारी सीखनी है ,
तो कुत्ते से सीखे ।
——————–
वक्त अगर खराब हो तो इंसान भी कुत्ता बन जाता है ,
अगर वक्त अगर अच्छा हो ,
तो कुत्ता भी सोने का जुत्ता बन जाता है।
——————–
मुश्किल है एक वफादार इंसान को खोजना ,
लेकिन कुत्ते की वफादारी मे बेईमानी कभी मत खोजना ।
——————–
इंसान प्यार के बदले पीठ पर वार करते हैं ,
मगर कुत्ते प्यार के बदले बस प्यार करते हैं।
——————–
अगर तुम रहते हो कुत्तों के संग ,
तो एक पल मे पहचान जाओगें ,
इन झूठे इंसानों का रंग।
——————–
कुत्ते तो साफ दिल के होते हैं ,
दुश्मन भले ही उनको कितना ललचाए ,
मगर वो बस अपने मालिक के होते हैं।
——————–
जो इंसान नहीं समझ पाते ,
वो कुत्ते समझ जाते हैं ,
इसलिए तो कुत्ते हमें
बहुत भाते हैं।
——————–
इंसान बस दिखने मे अच्छे हैं ,
मगर कुत्ते के सामने अभी भी वो बच्चे हैं।
——————–
इंसानों से धोखा खाकर ,
कुत्तों से प्यार करने लगे ,
देखकर यह कमीने इंसान ,
बेचारे कुत्तों पर वार करने लगे ।
————————–
इंसान कभी अपने नहीं होते ,
मगर कुत्ते तो अपने होते हैं ,
क्योंकि इंसानों की तरह उनके
सपने नहीं होते ।
——————–
इंसान तो बस मतलब की बात करते हैं ,
मगर कुत्ते तो जिदंगी भर का साथ करते हैं।
——————–
अपना लिया है कुत्ते को उसका दर्द समझकर ,
आज वह हमारी रक्षा करता है अपना फर्ज समझकर ।
——————–
दो रोटी गली के कुत्तों को भी खिलाया करो ,
अपनी ही अपनी सोचते हो ,
कभी तो जानवरों पर भी दया दिखाया करो ।
——————–
कुत्ते कभी भी बेईमानी नहीं करते ,
वे इंसानों की तरह कभी नादानी नहीं करते ।
——————–
मुझे मेरे कुत्ते से लगाव है ,
अरे कुत्तों के संग रहना ,
हमारे दिल का चाव है।
——————–
अपने डॉगी का खुदा से रिश्ता होता है ,
इसलिए वह इंसानियत का फरिश्ता होता है।
——————–
यह कुत्ता भूखा रहलेगा मगर तेरा साथ नहीं छोड़ेगा ,
सब कुछ सह लेगा लेकिन बंधन कभी नहीं तोड़ेगा ।
——————–
अगर वफा चाहिए तो ,
पहले खुद वफादार बनो ,
कुत्ते से सीखो ,
और अपनों के तरफदार बनो ।
——————–
इंसानों के फितरत में वफ़ा नही जानलो ,
कुत्ते से वफादार कोई नहीं ,
यह आज मान लो ।
——————–
कुत्ता नहीं देखता गरीबी और अमीरी को ,
अगर तुमने उसे अपना लिया ,
तो फिर नहीं छोड़कर जाएगा तेरी देहरी को ।
——————–
अगर इंसान हो तो इंसान बनना सीखो ,
अगर कुत्ता हो तो मालिक की जान बनना सीखो ।
——————–
कुत्तों को पता होती है रिश्तों की मर्यादा ,
इसलिए मैं मुहब्बत करता हूं कुत्तों को इंसानों से ज्यादा ।
——————–
कुत्तों की दोस्ती बड़ी अजीब होती है ,
उनकी दोस्ती से हर किसी को वफादारी नसीब होती है।
——————–
इंसान के चरित्र पर दाग होते हैं ,
पर अपने कुत्त तो बेदाग होते हैं।
——————–
वफ़ा चाहिए तो एक कुत्ता पाल लो,
अगर बेवफा चाहिए तो इंसानों के संग
रिश्ते डाल लो ।
——————–
लगाकर रखते हैं कुत्ते को अपने सीने से ,
क्योंकि वह हमे रोकता है हद से ज्यादा पीने से ।
——————–
कुत्ता हमारी तस्वीर देखकर रोता था ,
कभी वह हमारे बगल मे सोता था ।
——————–
कुत्ते बोलते नहीं ,मगर सब समझते हैं ,
भले ही जुबान नहीं है मगर दिल तो है।
——————–
झूठ बोलना जिनको आता नहीं ,
लालच उनको लुभाता नहीं ,
ऐसे कुत्तों को भला कौन चाहता नहीं ।
——————–
हमें अच्छा लगता है कुत्ते के साथ वक्त बिताना ,
एक दिन हमने भी उनकी वफादारी को जाना ।
——————–
कुत्ते की वफ़ादारी के किस्से बड़े ही मशहूर है,
कुत्ते हमारे दिल के पास हैं ,
भले ही अपने हमसे दूर हैं।
——————–
कुत्ते होते हैं बस आपके दिल की सुनने के लिए ,
मगर आप स्वतंत्र है एक अच्छा कुत्ता चुनने के लिए ।
——————–
खुद से ज्यादा कुत्ते मालिक से प्यार करते हैं ,
जिस दिन आप लेट घर आते हैं ,
कुत्ते आपका दिल से इंतजार करते हैं।
——————–
गली और चौराहे मे कुत्ते कहीं पर भी मिल जाएंगे ,
यह फूल हैं ,अगर घर मे रखोगे तो खिल जाएंगे ।
——————–
कुत्ते ने समझाया था हमें बहुत इशारो से ,
इसलिए हम बच गए गहरी दरारों से ।
——————–
भूखे कुत्ते को खाना खिलाया करो ,
इस तरह जिदंगी मे थोड़ा तो पुण्य कमाया करो ।
——————–
पैसा नहीं खरीद सकता है वफादारी ,
मगर कुत्ता आसानी से निभा सकता है यह जिम्मेदारी ।
——————–
कुत्ते और इंसान मे जमीं आसमां का अंतर है ,
मगर कुत्ते के पास वफादारी का मंत्र है।
——————–
कुत्ता अपने घर का गार्ड है ,
इसलिए सुरक्षित अपना वार्ड है।
——————–
साथ चलेगा कुत्ता हर मोड़ पर ,
इसलिए बेहतर कर पाओगे तुम इस दौड़ पर ।
——————–
आजकल इंसान तो बस दिखावा करते हैं ,
मगर कुत्तों के संग रहकर हम खुशी का दावा करते हैं।
——————–
कुत्ते का स्नेह पवित्र होता है,
मगर झूठे इंसान पर लगने के
बाद गंदा यह इत्र होता है।
——————–
कुत्ते कभी भरोशा नहीं तोड़ते ,
वे इंसानों की तरह राहों मे अपने मालिक को
अकेला नहीं छोड़ते ।
——————–
दुश्मन पालने से अच्छा है कुत्ता पाल लेना ,
क्योंकि कुत्ते को अच्छे से आता है आपको संभाल लेना ।
——————–
अकेले आएं हैं अकेले जाएंगे ,
इसलिए कुत्तों पर खूब प्यार लुटाएंगे ।
——————–
रोज खिलाना चाहिए कुत्तों को भोजन ,
तभी आप बनते हैं अच्छे गुणों वाले सुलोचन ।
——————–
कुत्ते तो बिना शर्त प्यार करते हैं ,
मगर इंसान तो वादा करके भी इंकार करते हैं।
——————–
मेरी मौत पर सबसे ज्यादा मेरा कुत्ता रोया था ,
क्योंकि उसके आंसू पूंछने वाला कोई नहीं था।
——————–
एक ही चीज आती है हमें जनाब वफादारी ,
इसलिए दुनिया वाले करते हैं हमारी तरफदारी ।
——————–
गलत सिर्फ कुत्ते ही नहीं इंसान भी होते हैं ,
जब हमें अपना मालिक रोड़ पर छोड़ देता है ,
तो भूख से परेशान भी होते हैं।
——————–
कुत्ता कभी भी विश्वासघात नहीं करता ,
वह इंसानेां की तरह झूंठा साथ नहीं करता ।
——————–
यूं ही कोई बादल बरसात नहीं करता ,
मायूस हो जाता है दिल ,
जब कुत्ता हमसे बात नहीं करता ।
——————–
बोल नहीं सकते ,
पर समझते हैं सब कुछ ,
मगर इशारों इशारों मे
कहते हैं सब कुछ ।
——————–
आज हमारा प्यार कुत्ता दुनिया छोड़ गया ,
देखकर कभी हमें संकट मे ,
अकेला बचाने दौड़ गया ।
——————–
कुत्ते दूर करदेते हैं आपके अकेलेपन को ,
तब खूब शांति मिलती है हमारे मन को ।
——————–
हमें अच्छा लगता है कुत्तों के संग रहना ,
कभी कभी देखकर उसकी हरकतों को दंग रहना ।
——————–
दिल के दर्द को खामोशी से सहना ,
हमें कुत्तों ने सिखाया है ,
किसी का नमक खाकर ,
विश्वासघात मत करना ,
यह हमें कुत्तों ने बताया है।
——————–
बचपन का वो मेरा यार था ,
आज छोड़कर चला गया ,
उसके बिना सूना यह संसार था।
——————–
कुत्ते की सिर्फ सच बोलते हैं ,
वरना दोस्त भी आजकल भेद खोलते हैं।
——————–
भूखें कुत्तों को कभी तो खाना खिला दिया करो ,
मुरझाए फूलों को कभी तो खिला दिया करो ।
——————–
वफादारी चाहिए तो कुत्ता पाल ले ,
खुदगर्ज दोस्त पालने से अच्छा है ,
तू दुश्मन ही सबको जान ले ।
——————–
जीत हमेशा सच्चाई की होती है ,
जिदंगी और कुछ नहीं तन्हाई की होती है ,
जिदंगी मे जरूरत कुत्ते जैसे भाई की होती है।
——————–
हर घर में होता है कुत्ता,
कोई भूखा तो कोई सुखा,
हम तो कब के मर चुके थे
और कुत्ता आज भी श्मसान मे रूका ।
——————–
कुत्ते संग रोज घूमने जाते हैं ,
हे खुदा तुमने इतना अच्छा साथ दिया ,
इसलिए रोज तेरे दर को चुमने जाते हैं।
——————–
जिदंगी मे फूलों का खिलना जरूरी है ,
कुत्ते का मालिक से मिलना मजबूरी है।
——————–
दो पल बिताएं हैं कसम से कुत्ते के संग ,
तब से आ गई है हमारी जिदंगी मे उमंग ।
——————–
आज भी दिल मे हैं उस कुत्ते की यादें ,
कसम से हमें बहुत दर्द देती हैं उसकी बातें ।
——————–
कुत्ते के दिल का दर्द ,
उसकी आंखों मे नजर आता है ,
सब आपका साथ छोड़कर
चले जाते हैं ,
जब जिदंगी का मुश्किल डगर आता है।
——————–
किस्से कुत्तों के हर जगह मशहूर हैं ,
यह सब जानकर हम भी ,
कुत्तों से दिल लगाने को मजबूर हैं।
——————–
अपने तो बस दिल मे घाव देते हैं ,
मगर कुत्ते तो जिदंगी भर के साथी हैं ,
जो नदी पार करने के लिए आपको नाव देते हैं।
——————–
मर जाएंगे एक दिन यूं ही ,
कुछ जरूरी काम करते हैं ,
कुत्तों के लिए आज से हम ,
अपनी जिदंगी को नाम करते हैं।
——————–
कुत्तों के बिना हर शाम अधूरी है ,
दुम हिलाकर मालिक को खुश करना
कुत्तों की भी मजबूरी है।
——————–
दिन मे सोता है ,
रात मे जागता है ,
ऐसा घर का रखवाला ,
भला कहां मिलता है।
——————–
रात मे अक्सर कुत्ते रोते हैं ,
क्योंकि दिल मे जो दर्द उनके होते हैं।
——————–
कहते हैं कुत्ता पहचान लेता है मौत को ,
और ईशारा करता है हमें ,
सलाम करते हैं कुत्ते की इस सोच को ।
——————–
कुत्तों का पालना अब फैसन बन गया ,
मगर कुत्तों की वफादारी हम सबके लिए
जिदंगी का एक लेशन बन गया ।
——————–
जीवन का सफर बहुत खूबसूरत है ,
अगर कुत्ते जैसा वफादार साथी मिल
गया तो अब किसकी जरूरत है ।
——————–
बेवफाओं की दुनिया मे ,
वफादार भी होते हैं ,
कुत्तों की दुनिया मे ,
कुछ कुत्ते बेकार भी होते हैं।
——————–
कुत्ते को अच्छा नहीं लगता ,
अपने मालिक को छोड़कर जाना ,
बस फितरत है इंसानों की
सारे बंधन तोड़कर जाना ।
——————–
अगर मालिक खुश है ,
तो कुत्ता खुश है ,
अगर मालिक दुखी है ,
तो भला कुत्ता कहां सुखी है।
——————–
तुम्हारे लिए वो आग मे भी कूद जाएगा ,
तुम्हारे लिए वो समंदर मे भी डूब जाएगा ,
कुत्ता ही है जो तुम्हें बिना मतलब के भी
खूब चाहेगा ।
——————–
कांटों भरा सफर ,
मगर कुत्ते को हमारे ,
इसकी खूब खबर है।
——————–
मालिक के लिए वह सब कुछ सहन करलेगा ,
मालिक के दर्द को अपना दर्द समझकर ,
सब कुछ वहन करलेगा ।
——————–
सदा संग संग चलना है ,
दुश्मनों से कभी ना जलना है ,
इस तरह का इंसान हमको बनना है।
——————–
सब कुछ रोटी का खेल होता है जनाब ,
वरना यूं ही कुत्ते किसी के आगे दुम नहीं हिलाते ।
——————–
अधिकारियों के आगे कुत्ते की तरह दुम हिलाओ ,
थोड़ी उनको शराब पीलाओ ,
काम सारा कर देंगे ।
——————–
मालिक की मौत पर कुत्ता बहुत रोया था ,
मगर उसका अपना तो चैन की नींद सोया था।
——————–
कुत्ते के मुंह मे दबा मांस का टुकड़ा है ,
आवारा कुत्ते ने इंसानों के आगे रोया अपना दुखड़ा है।
——————–
कुत्ते का पालना अकेलापन दूर करता है ,
मगर एक बेवफा को पालना मौत को मजबूर करता है।
——————–
कुछ जिंदगी का मजा कुत्ते को भी उठाने दो ,
क्यों टोकते हैं तुम उनको ,
रात मे दर्द दिल का उनको भी गाने दो ।
——————–
क्योंकि कुत्ते की दोस्ती नहीं होती मिठाई से ,
वह तो बस आपको निकाल सकता है तन्हाई से ।
——————–
मिठाई हो या कुत्ता, बच्चों को प्यार होता है,
इसमे कोई शक नहीं बच्चों को जानवरों से एतबार होता है।
——————–
दुनिया की मुश्किलें देख, कुत्ते भी हो जाते हैं परेशान,
क्योंकि अभी भी जिंदा है उनके अंदर का इंसान ।
——————–
हर किसी को कुत्ते रास नहीं आते ,
क्योंकि हर किसी को जनवरों से ,
प्यार वाले एहसास नहीं आते ।
——————–
हमें बहुत अच्छा लगता है जनाब कुत्तों के संग रहना ,
क्योंकि उनको अच्छे से आता है दुख दर्द को सहना ।
——————–
कुत्ते की नस्ल कुछ भी हो ,
मगर वह प्यारा जरूर होता है।
——————–
अगर घर मे कुत्ता है तो चोर नहीं आएंगे ,
अगर करते हो तुम भी जानवरों से प्यार ,
तो कभी जिदंगी मे बुरे दौर नहीं आएंगे ।
——————–
कुत्ता हमारे घर की शान है ,
और उसकी जिदंगी हम पर कुर्बान है।
——————–
कुछ लोग शौक के लिए कुत्ते रखते हैं ,
तो कुछ लोग बुराई पर रोक के लिए ।
——————–
देखा नहीं है कभी कुत्ते का धोखा ,
मगर खूब देखा है अपनों ने मौका ।
——————–
प्यार करना है तो दिल से करो ,
दिखावा करना हमें पसंद नहीं ,
अगर कुत्ता रखना है तो दिल से रखो ,
दूसरे के कुत्ते पर अपना दावा करना पसंद नहीं ।
——————–
कुत्तों का संग वरदान होता है ,
क्योंकि सुरक्षा मे उनका सबसे बड़ा नाम होता है।
——————–
कुत्ते को भी पसंद है हर शाम को फिरना ,
वह तो जंगल का साथी है ,
उसे भी अच्छा नहीं लगता चार दिवारी मे घिरना ।
——————–
जब मैं खूब पी लेता हूं ,
तो कुत्ते की याद मे जी लेता हूं ।
——————–
शाम की ठंडी हवाएं कुत्ते को सकून देती हैं ,
जब साथ हो इनके कुत्ता तो जिदंगी
जीने का एक नया जनून देती हैं।
——————–
कुत्ते के संग सदा रहे हैं ,
कुत्ता दिल के वे जज्बात भी ,
समझ जाता है जोकि अनकहे हैं।
——————–
कुत्तों का रात मे भौंकना आम होता है ,
क्योंकि बड़े शिकारियों मे उसका नाम होता है।
——————–
कुत्ते को मारना पाप होता है ,
भले ही तुझे आज है अपनी ताकत पर गुमान ,
लेकिन याद रखना उपर वाले की दर पर
सबका इंसाफ होता है।
——————–
कौन ध्यान रखेगा कुत्तों की प्यास का ,
सबको बस खबर है अपने विलास का ।
——————–
आज फिर फूल चढ़ाएं हैं हमने कुत्ते की कब्र पर ,
साथ जो तुमने दिया है हमारा हर डगर पर ।
——————–
कुत्ते भूत नहीं बनते हैं ,
क्योंकि वे इंसानों की तरह बेईमान नहीं होते ।
——————–
सबको अपने पेट की चिंता है ,
मगर कुत्ते यह चिंता करे तो गलत हो जाता है।
——————–
कभी नहीं भूल सकते हैं कुत्ता का एहसान ,
उनके संग रहकर आज तक वफा करना नहीं सीख पाया इंसान ।
——————–
इंसान तो कुत्तों से भी गये गुजरे हैं ,
क्योंकि इंसानों ने झूठ के लिए किये मुजरे हैं।
——————–
हर किसी को अच्छा नहीं लगता ,
कुत्तों के संग सफर करना ,
मगर कुत्तों को अच्छे से आता है ,
अपने मालिक को खबर करना ।
——————–
दिन मे सोते हैं ,
रात मे जागते हैं ,
कुत्ते ही हैं जो मालिक
को दर्द से बचाने के लिए भागते हैं।
——————–
कुत्ते से दोस्ती करना ,
वचन के लिए मरना ,
महान इंसान का काम होता है।
——————–
क्यों आज इंसानों की जगह कुत्तों ने ली ,
क्योंकि कुत्ते दागदार नहीं होते ।
——————–
कुत्ते के साथ जिदंगी के सफर मे हैं हम ,
जंहा कुत्तों का है आसरा ऐसे नगर मे हैं हम ।
——————–
गिना नहीं सकते हैं कुत्तों के एहसान ,
कुत्ते ही रक्षा करते हैं हमारी ,
जब दुश्मन करते हैं हमें परेशान ।
——————–
अपना दर्द किसी को नहीं कहते ,
मालिक के बिना एक पल नहीं रहते ,
ऐसे कुत्ते भी इंसान का जुल्म और सितम सहते ।
——————–
रहने को जमीन नहीं ,
रहता हूं रोड़ पर ,
अगर तूने दोस्ती का हाथ
बढ़ाया ,
तो तुझे बचाने आउंगा हर मोड़ पर ।
——————–
किसी के शक्ल पर लिखा चोर नहीं होता ,
कुत्ते से वफादार इस दुनिया मे कोई और नहीं होता ।
——————–
कुत्तों का नाम कुछ भी हो ,
मगर उनका काम हसीन होता है।
——————–
हमें अच्छा लगता है कुत्तों से बातें करना ,
आजकल कोई फायदेमंद नहीं है ,
झूठें इंसानों के संग राते करना ।
——————–
धरती की दोस्ती आसमान से नहीं होती ,
जीवन का महत्व तब तक समझ नहीं आता ,
जब तक हमारी दोस्ती बेजुबान से नहीं होती ।
——————–
अगर प्यार चाहिए आपको बिना शर्त ,
तो फिर कुत्ता पाल ले ऐ मर्द ।
——————–
कुत्तों ने इंसानों की मदद की है ,
मगर फिर भी इंसानों ने कुत्तों ,
की जिदंगी गलत की है ,
——————–
दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है ,
वह काफी डेंजर होता है ,
जिस कुत्ते के मुख मे गोश्त होता है।
——————–
गया नहीं है इंसानों का आज तक जंगलीपन ,
अगर चाहिए तुझे वफा तो कुत्तों की तरह बन ।
——————–
कुत्ते की मौत पर दिल रोया है ,
खाता यह कुछ नहीं ,
बस खुद को आज आंसुओं से धोया है।
——————–
कुत्ता अंत समय मे कहने लगा ,
छोड़कर दुनिया जा रहे हैं ,
अपना ख्याल रखना ,
मेरी आखरी इच्छा यही है ,
बेजुमानों के लिए अपना दिल विशाल रखना ।
——————–
यह सच है कि भगवान है ,
जो कुत्ते जैसे बेजुबानों पर दया करता है ,
भगवान उस पर मेहरबान है।
——————–
अगर रोटी नहीं डाल सकते तो दर्द क्यों देते हो ,
अगर कुत्ते पाल नहीं सकते हो तो हर्ज क्यों देते हो ।
——————–
अपनों के बिना जीना मुश्किल होता है ,
मगर कुत्तों की दोस्ती के बिना ,
दोस्ती का मतलब सीखना मुश्किल होता है।
——————–
पागल हो रहे हैं लोग खुद के प्यार मे ,
मगर मान्य नहीं होता है यह सब ,
कुत्तों के संसार मे ।
——————–
पूरा घर रोया था अपने डॉगी की मौत पर ,
मगर फिर खुद को वफादार बना लिया
हमने डॉगी की सोच पर ।
——————–
कुछ कुत्ते बदनसीब होते हैं ,
तो कुछ बहुत गरीब होते हैं ,
और कुछ अपने मालिक के दिल के करीब होते हैं।
——————–
जब चलेंगे घर से ,
वो आपको छोड़ने दरवाजे तक आएंगे ,
जब आप आएंगे फिर से घर मे ,
तो वो आपके पैरों मे शीश झुकाएंगे ।
——————–
इंसान चाहता है हर कोई कुत्ते की तरह सर झुकाए उसके आगे ,
मगर उसे नहीं पता है कि उसकी औकात क्या है
——————–
कुत्ते भी समझते हैं आपकी गरीबी को ,
दुआ करते हैं खुदा से ,
दूर करने के लिए आपकी बदनसीबी को ।
——————–
सूरज के उगने से कमल खिलता है ,
आपके आने से घर मे ,
कुत्ते का दिल खिलता है।
——————–
कुत्ते कभी बात नहीं करेंगे अपने बारे मे ,
मगर आपके जज्बात समझ जाएंगे एक इशारे मे ।
——————–
कुत्ते आपके चेहरे को पढ़ लेंगे ,
अगर होगा आपके दिल मे दर्द ,
तो वे कब का उसे समझलेंगे ।
——————–
इंसानों ने कुत्ते का जीवन नर्क बनाया है ,
मगर खुदा ने वफादार जीवों के लिए स्वर्ग बनाया है।
——————–
पैरे कदमों की आवाज से पहचान जाता है वो ,
मेरे दिल की धड़कन से ,
मेरे दिल का हाल जान जाता है वो ।
——————–
उसें आंसू पौंछना भी आता है ,
उसे दर्द मे सोचना भी आता है ,
वह कुत्ता ही है जिसे
अपने दुश्मन को जरूरत पड़ने पर
नोंचना भी आता है।
——————–
कुत्ते की आदत है सुख और दुख को सहना ,
हो अगर गम्भीर संकट फिर भी अपने मालिक ,
को कुछ नहीं कहना ।
——————–
इंसान ही हैं जो अपने कुकर्मों से नर्क मे जाते हैं ,
वरना कुत्ते को सीधे स्वर्ग से आते हैं।
——————–
साथ सोता था ,
साथ गाता था ,
साथ पीता था ,
प्यार दोनों के बीच था इतना ,
कि बड़ी मुश्किल से छोड़कर जाता था।
——————–
कुत्ते कभी झूठें नहीं होते ,
दर्द भले ही उनको मिल जाए कितना भी ,
लेकिन वे इंसानों की तरह टूटे नहीं होते ।
——————–
अंत समय तक जीवन की आस थी ,
हम उसे हिलाते रहे ,
मगर यह उसकी आखरी सांस थी।
——————–
यह हमारी बदनसीबी है ,
कि दोस्त जैसा कुत्ता हमने खो दिया ,
छोड़कर चला था जब वह दुनिया ,
तो पूरा गांव रो दिया ।
——————–
अगर कर्म अच्छे हों ,
तो पूजा सिर्फ इंसानों की नहीं
जानवरों की भी होती है।
——————–
एक इंसान का पल पल मे मूड बदलता है ,
एक कुत्ता ही है जो हर मूड मे साथ चलता है।
——————–
अगर कुत्ते से दोस्ती करोगे तो नहीं टूटेगा कभी विश्वास ,
यह हिदायत है जनाब हमारी खास ।
——————–
बहुत लंबा है इंसानों का कुत्तों के संग रिश्ता ,
क्योंकि कुत्ता ही है जनाब वफादारी का फरिश्ता ।
——————–
कुत्ते कभी भी गरीब नहीं होते ,
क्योंकि उनके पास बड़ा दिल होता है।
——————–
बनना है तो एक अच्छा इंसान बनिए ,
अगर एक कुत्ता पालते हैं ,
तो उसकी गलतियों से अनजान बनिए ।
- यह 15 कारण आपको बार बार दुखी करते हैं जानें अभी
- यूट्यूब चैनल बनाने के फायदे और नुकसान जान लें पहले
- 300 + डॉग की मौत पर शायरी dog death shayari in hindi
- शेयर मार्केट कैसे सीखे काम आएंगे यह 17 टिप्स दिल खुश हो जाएंगे
- फेसबुक पर विडियो वायरल करने के 13 कालनेमी टिप्स
अपना ई मेल डालें
This post was last modified on November 23, 2023