इस लेख मे हम बात करेंगे दूध का बिजनेस कैसे शुरू करें के बारे मे दोस्तों दूध का बिजनेस बहुत फायदे मंद होता है। मैं ऐसे अनेक लोगों को जानता हूं जो दूध बैचकर अच्छा खास पैसा कमा रहे हैं। और तो और उनके पास कोई डेयरी नहीं है। अक्सर लोग काम के लिए इधर उधर घूमते रहते हैं और उनको कोई काम नहीं मिल पाता है। उनको बिजनेस के बारे मे और उसकी संभावनाओं के बारे मे पता होने के बाद भी वे बिजनेस करना पसंद नहीं करते हैं। क्योंकि ऐसा करके वे खुद को जोखिम के अंदर नहीं डाल सकते हैं। दोस्तों यदि आप रिस्क नहीं लेंगे तो बिजनेस के अंदर कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएंगे । बिजनेस रिस्का का ही तो दूसरा नाम है। किसी के नीचे काम करने से अच्छा है अपना खुद का छोटा मोटा काम कर लेना ।
यदि आप गांव के अंदर रहते हैं तो दूध का बिजनेस आसानी से कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान है। लेकिन यदि आप शहर के अंदर रह सकते हैं तो यह आपके लिए नहीं है। क्योंकि शहर के अंदर दूध को खरीदना और बेचना कठिन कार्य होता है। अक्सर अधिकतर गाय और भैंस गांवों के अंदर ही होती हैं। और वहां पर दूध बहुत ही आसानी से मिल भी जाता है।
वैसे दूध का बिजनेस करने के दो तरीके होते हैं। पहला सपिंल तरीका है। इसके अंदर आपको कुछ ज्यादा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। और दूसरा तरीका कठिन है और इसमे आपको अधिक पैसों की आवश्यकता होती है। हम आपको पहला तरीका यूज करने की सलाह देंगे । जिसके अंदर आपको दूध कम दामों के अंदर खरीदना होता है। होता है और उसके बाद उंचे दामों के अंदर उसे बेच देना होता है। यह जो खरीद का अंतर होता है। वही आपका लाभ होता है।
Table of Contents
doodh ka business kaise kare संभावनाओं की तलास
दोस्तों सबसे पहले आपको संभाव नाओं की तलास करनी होगी । मतलब आपको कोई ऐसी जगह तलास करनी होगी । जहां पर दूध अधिक होता हो लेकिन रेट कम मिलता हो या दूध बिकता ही नहीं हो। आप किसी ऐसे गांव को भी ढूंढ सकते हैं जहां पर अच्छा खासा दूध लोगों के घरों के अंदर हो और वे उसकी अच्छी रेट लेना चाहते हो । जैसे बिसाउ के पास एक गांव पड़ता है। जिसका नाम है टोडरवास वहां पर दूध बिकता ही नहीं है। यानि कोई भी ऐसा इंसान नहीं है जो दूध का बिजनेस वहां पर करता हो । इस तरह के गांव से आप दूध ले जाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन यदि आपकी नजर मे ऐसा कोई गांव नहीं आता है तो फिर आपकी नजर मे जो गांव हैं उन्हीं से आपको काम चलाना पड़ेगा । हालांकि ऐसी स्थिति के अंदर आपको प्रतिस्पर्धा करनी पड़ सकती है और आपका लाभ कम हो सकता है।
प्रतिस्पर्धी को आप मात कैसे देंगे ?
दोस्तों यदि आपके सामने आपका कोई और प्रतिद्वंदी है तो आपको उसको परास्त करना होगा । तभी आप कामयाब हो पाएंगे । उसे परास्त करने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो यह है कि आप कस्टमर को रेट अधिक दें। ताकि आपके पास ज्यादा से ज्यादा दूध आ सके । जैसे कि हमारे गांव के अंदर गाय का दूध 25 लिटर दूध बेचने वाले लेते हैं। लेकिन यदि आप इसको 30 रूपये लिटर लेनें लगेंगे तो आपके पास ज्यादा से ज्यादा दूध आएगा और आप पैसा कमा पाएंगे । लेकिन यदि आपके रस्ते के अंदर कोई प्रतिस्पर्धी नहीं है तो फिर आप 25 रूपये लिटर अपने कस्टमर से दूध ले सकते हैं। इसमे आपको फायदा भी अधिक होगा ।
कितनी पूंजी की आवश्यकता होगी ?
यदि आप सच मे दूध का बिजनेस कैसे करें ? के बारे मे जानने मे दिलचस्पी लेते हैं तो आपको आगे बढ़ना चाहिए ।इस बिजनेस को करने के लिए आपको कोई खास रूपयों की आवश्यकता नहीं होगी । फिर भी इसके अंदर आपके 50000 रूपये आसानी से लग जाएंगे । यदि आपके पास बाइक नहीं है तो आपको वह खरीदनी पड़ेगी । जिसके उपर आप दूध को ले जा सकेंगे । आप चाहें तो एक पुरानी बाइक खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको दूध की बरनी या केतली खरीदनी होगी और दूध को मापने का लिटर । बस आपको इतना ही सामान खरीदना है। यदि आपके पास बाइक पहले से ही है तो आपके ज्यादा पैसे नहीं लगेंगे । मिल्क कैन यदि आप स्टील की लेते हैं तो आपको एक कैन के 2300 रूपये देने होंगे लेकिन यदि आप प्लास्टि क की कैन लेते हैं तो यह बहुत ही सस्ती लगभग 500 रूपये के अंदर आ जाती है। यह 20 लिटर की और 40 लिटर की भी आती है। 20 लिटर की ठीक रहती है। क्योंकि इसे आसानी से कोई भी उठा सकता है।
खरीददार से संपर्क करें
दूध का बिजनेस शूरू करने की अलगी स्टेप्स के अंदर आता है कि आपको दूध के खरीदारों से संपर्क करना होगा । जो आपके दूध को खरीद सकें । और आपको ऐसे खरीददारों की तलास करनी होगी जो आपको दूध का अच्छा मूल्य दे सकें । यदि घर घर मे जाकर दूध बेच सकते हैं तो वहां पर आपको थोक के अंदर दूध देने की बजाय अच्छा मूल्य मिल सकता है। लेकिन घर घर जाकर दूध बेचने के अंदर झंझट अधिक है।आप चाहे तो दोनो आप्सन को सलेक्ट कर सकते हैं। कुछ दूध आप घर घर जाकर दे सकते हैं तो कुछ थोक के अंदर भी दे सकते हैं।
विक्रेता से संपर्क करें
दूध के बिजनेस के अंदर आपको बेचने वाले किसानों के साथ भी अच्छा संपर्क बनाकर रखना होगा । आपने जिस जगह को टारगेट किया है।उस जगह पर आप घूम घूम कर लोगों से पूछ सकते हैं कि वे अपनी गाय का भैंस का दूध देना चाहेंगे ? यदि आप उस गांव के लिए अंजान हैं तो आप अपने बिजनेस के अंदर उस गांव के किसी जानकार को शामिल कर सकते हैं। ताकि आपको दूध देने मे कोई हिचकिचाए नहीं । आप दूध की कुल मात्रा का हिसाब लगा सकते हैं। और उसके बाद खरीदार से बोल सकते हैं कि आप लगभग इतना दूध प्रोवाइड करवा सकेंगे ।
पेमेंट सिस्टम सैट करें
दोस्तों दूध के लिए कई प्रकार का पेमेंट सिस्टम होता है। जिसके अंदर सबसे पहला है केस पेमेंट सिस्टम मतलब आपको रोज ही भुकतान करना होता है। यह सिस्टम खरीदार के लिए सही है लेकिन किसानों के लिए सही नहीं है। सबसे अच्छा होगा आप 7 दिन का पेमेंट सिस्टम चुने सात दिन के बाद पुरा हिसाब करें और सब का पेमेंट पूरा करदें । इसके अलावा आप 15 दिन को भी चुन सकते हैं। लेकिन आप नए हैं तो यह आपके लिए सूटेबल नहीं होगा ।
दूध का बिजनेस र्स्टाट करना
दोस्तों यदि उपर बताई गई सारी बातें आप तय कर चुके हैं तो अब आप किसी भी तय समय के अंदर दूध का बिजनेस र्स्टाट कर सकते हैं। आपको सुबह जल्दी उठना है और बाइक पर सभी घरों का दूध एकत्रित करलेना है। ध्यान दें कि सुबह आपको यह काम जल्दी करना होगा । क्योंकि दूध की मांग सुबह बहुत अधिक होती है। यदि आप घर घर जाकर दूध बेचते हैं तो आपको सारा दूध जल्दी ही एकत्रित कर लेना होगा ।अक्सर आपने दूध वाले को देखा होगा जो पहले तो दूध लाता है और उसके बाद घर घर तक दूध देता है। दोस्तों सेम वही प्रोसेजर आपको करना होगा ।
कितना मुनाफा होगा ?
दोस्तों दूध के बिजनेस के अंदर काफी मुनाफा है। लेकिन यह निर्भर करता है कि आप कितना दूध मार्केट के अंदर बेचकर आ रहे हैं। जैसे आप रोज 40 लीटर दूध विक्रेता से खरीदते हैं और कस्टमर को बेच देते हैं तो माना एक लीटर दूध का दाम 40 रूपये हैं। और आप दूध को 30 रूपये के अंदर खरीदे हैं तो
दूध की लागत 40*30 = 1200
आपने कुल बेचा रूपये मे 40*40 =1600
फायदा एक दिन का 1600-1200 = 400 रूपये
और यदि आप इस दूध के अंदर 5 लीटर पानी मिला देते हैं तो फायदा
200+400 = 600 rs
मतलब आप एक दिन का 40 लीटर दूध से 600 रूपये कमा सकते हैं और महिने का 18 हजार कमा सकते हैं। जो 6 हजार की नौकरी से बहुत अच्छा है। लेकिन इसके अंदर आपको काम समय पर करना होता है।
दूध का बिजनेस कैसे शुरू करें? इसके लिए कुछ अतरिक्त टिप्स
जैसा कि आपको हर जगह पर कहा जाता है कि कुछ हटकर करने की कोशिश करो लेकिन बहुत से लोग हटकर करनें की कोशिश नहीं करते हैं। दोस्तों मैं आपको हमारे गांव की एक स्टोरी बताता हूं। पहले हमारे गांव के अंदर दूध वाले दूध लेकर जाया करते थे । लेकिन उसके बाद किसी ने दिमाग लगाया और दूध के अधिक पैसे देने लगे । जबकि दूध वाले ऐसा नहीं कर सके उनका धंधा ठप्प हो गया ।उसके बाद जो डेरी वाला जो अधिक पैसा देता था वह कम पैसा देने लगा क्योंकि उसे अब पता चल चुका था कि जो दूध लेकर जाते थे वे सेटल हो चुके हैं और गांव के अंदर अब कोई अन्य दूध ले जाने वाला नहीं है। बस उसके बाद उसने अच्छा पैसा कमाया लेकिन अब उसका भी धंधा ठप्प हो चुका है। और वापस दूध वाले पैर पसार रहे हैं ।
दोस्तों यह एक रियल स्टोरी है और इस स्टोरी को बताने का मकसद यह है कि आप अपने बिजनेस को परिस्थितियों के अनुसार नहीं बदलोगे तो आपका बिजनेस बंद हो जाएगा ।
समय पर भुकतान करना
दोस्तों दूध के बिजनेस के अंदर पैसा आपको समय पर देना और लेना चाहिए । कई दूध वाले समय पर पैसा किसान को नहीं दे पाते हैं। इस वजह से उनका दूध का धंधा पूरी तरह से ठप्प हो जाता है। और कुछ तो बरबाद हो जाते हैं। इस बात को हमेशा ध्यान मे रखें की दूध का पैसा समय पर दें और लें । यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपका धंधा जल्दी ही बंद हो जाएगा ।
लीटर को बढ़ाने की सोचें
याद रखें जितना लीटर आप दूध लेकर जाएंगे आपको उतना ही अधिक फायदा होगा । कभी भी शांत नहीं बैठे अपने दिमाग को चलाते रहें और यह सोचने की कोशिश करें कि आप किस तरह से लीटर को आसानी से बढ़ा सकते हैं। यदि आपके दिमाग के अंदर कुछ तरकीब आती है तो उसे फोलो करें ।
अपने ऐरिया को बढ़ाने का प्रयास करें
दोस्तों यदि आप इससे भी अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो अपने ऐरिया को बढ़ाने का प्रयास करें । जैसे अब आप एक गांव के अंदर से दूध ले रहे हैं तो अपने नीचे मजदूरों को रख सकते हैं। हालांकि यह आइडिया आपके बिजनेस को चौपट भी कर सकता है। लेकिन ट्राई करने मे कोई बुराई नहीं है। आप ऐसा कर सकते हैं। दोस्तों जितने व्यक्ति आपके नीचे काम करेंगे आपको उतना ही मुनाफा होगा । यदि आप अकेला करेंगे तो आप कुछ ज्यादा नहीं कर पाएंगे ।
एक्सपिरियंस लें
दूध का बिजनेस कैसे शूरू करें यदि आपको यह अच्छे से जानना है तो उसके लिए आपको एक्सपिरियंस लेना होगा । इसके लिए आप अपने आस पास के किसी भी दूध वाले को पकड़ सकते हैं और उसके लिए कुछ दिनों तक फ्री के अंदर भी काम कर सकते हैं। वैसे सीखने के लिए फ्री मे काम करना भी कोई बुराई नहीं है। और जब आपको यह लगने लगे कि हां आप बहुत कुछ सीख चुके हैं तो उसके बाद अपने खुद का दूध बेचने का बिजनेस कर सकते हैं।
मार्केट मे अपनी पहचान बनाएं
दोस्तों किसी भी बिजनेस की पहचान ही आपकी सफलता है। यदि आप भी दूसरे दूध वालों की तरह ही सोचेंगे तो आप उनके ही जैसे हो जाएंगे। और आप भी उतना ही कमा पाएंगे जितना की एक आम दूध वाला कमा पता है।कई दूध वाले काफी फेमस होते हैं। हमारी शहर के अंदर एक बुआ रहती है। वह हमेशा कहती है कि भई राजू दूध वाला जो दूध देता है उसकी कोई बराबरी नहीं कर सकता है। यहां तक कि उस मौहल्ले के अंदर उसका नाम काफी फेमस है। दोस्तों यदि आप भी सक्सेस होना चाहते हैं तो अपने बिजनेस के नाम को फेमस करें ।क्योंकि आजकल यह कहावत सच है कि जो दिखता है वही बिकता है। यदि घटिया से घटिया चीज को भी टीवी पर दिखाया जाए तो वह बिक जाती है। लेकिन घटिया चीज लंबे समय तक मार्केट पर राज नहीं कर सकती है। यदि आप दूध के बिजनेस के अंदर लंबे समय तक टिकना चाहते हैं तो आपको दूध की क्वालिटी भी अच्छी रखनी होगी ।
doodh ka business kaise kare दूध का बिजनेस कैसे शुरू करें के बारे मे यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
सस्ते साड़ी new delhi delhi मे कहां से खरीदे साड़ियां जानकारी
led bulb banane ka saman kaha milega
Cash on Delivery (COD) kya hota hai ,COD ke fayde or nuksan
This post was last modified on September 6, 2019