dosti khubsurat shayari दोस्ती खुबसूरत शायरी के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। इसके अंदर हमने आपको कुछ अच्छी शायरी के बारे मे बताया है। और उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आएगा । और यदि आपको यह लेख पसंद आता है। तो हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए।
दिल के आइेने मे दोस्त की सुरत है
करके देख एक बार दोस्ती
पता चल जाएगा जिदंगी कितनी खूबसूरत है।
——————————–
कहते हैं सच्ची दोस्ती की महक
कभी खत्म नहीं होती ।
करके देख एक बार दोस्ती
पता चल जाएगा दोस्ती भी
प्यार से कम नहीं होती ।
——————–
जाम पर जाम पीया है
मगर सबुह तो सब उतर गई
दोस्ती नहीं की हमने इसका
अफसोस है जिदंगी यूं ही गुजर गई ।
——————–
लोग कहते हैं दोस्ती
खुदा का खूबसूरत तोहफा है।
दोस्ती और कुछ नहीं
जीवन मे दो पल खुशियों
को बिताने का एक मौका है।
——————–
अगर बात करते हो मुस्कुराके करना
अगर दोस्ती करते हो तो हंसके करना
दोस्ती तो एक खूबसूरत एहसास है
जैसे बहता है खूबसूरत झरना ।
——————–
जिस तरह से बागों की सुंदरता
फूल खिलने से होती है
सच्ची दोस्ती उम्र से नहीं होती
सच्ची दोस्ती तो दिल मिलने से होती है
——————–
दोस्ती की दुनिया तो यकीन पर टिकी होती है
बिन दोस्त जिदंगी फिकी होती है।
जब मिलती है खूबसूरत दोस्ती
तो किस्मत लकी होती है।
——————–
कभी फुरसत मिले तो दोस्ती कि किताब पढ़ना
कभी फुरसत मिले तो खूबसूरत दोस्त के ख्वाब पढ़ना
बिन दोस्ती के जिदंगी कुछ नहीं दोस्ती से
ही संभव है इस दुनिया मे आगे बढ़ना ।
——————–
सारी उम्र हम आपकी खूबसूरत दोस्ती
को याद करते रहे ।
और आप नहीं आए बस
आपकी यादों को आजाद करते रहे ।
——————–
जब दोस्ती होती है तो जिदंगी
खूबसूरत हो जाती है
लगता है ऐसा जैसे मन
की तन्हाइयां पता नहीं कहीं खो जाती हैं।
——————–
मिटा कर फासले हमेशा दोस्तों से प्यार करना
रिश्ता खुबसूरत दोस्ती का बरकरार रखना
हम आएंगे मिलने आपसे हमारा इंतजार रखना ।
——————–
हर किसी के जिदंगी के कई जहां होते हैं
पता नहीं आप जैसे खूबसूरत दोस्त कहां होते हैं
——————–
आपकी खूबसूरत दोस्ती पर इश्क कुर्बान है
दोस्ती निभाने को मत बोलना हमें
क्योंकि अभी हमे जुकाम है।
——————–
ना आपकी खूबसूरत दोस्ती को दूर जानेंदेंगे
और ना किसी को आपके पास आने देंगे
बनाए रखना दोस्ती अपनी यारों
वरना लोग हमको ताने देंगे ।
——————–
दोस्ती का फर्ज आपने इस तरह निभाया है
हमने आज खाना नहीं खाया तो
दोस्तों ने भी कहां खाया है।
——————–
हम कोई खेल नहीं कि खेल जाओगे
अगर आप दोस्त हैं हमारे खूबसूरत
तो गोली भी सीने मे झेल जाओंगे ।
——————–
हमे यकीन है कि
आप दोस्ती खूबसूरत बनाओगे
और टूटे हमारे दिल को खूब हंसाओगे ।
——————–
आये थे दुनिया मे अकेले
और अकेले ही जाएंगे
आपकी खूबसूरत दोस्ती
को देखकर ऐसा लगा
दोस्त अंत तक साथ निभाएंगे ।
——————–
आपकी खूबसूरत दोस्ती के
कर्जदार हैं हम
हमें मत ठुकराना आपके
आखरी प्यार हैं हम ।
——————–
काश दुनिया मे दोस्तों के नाम
के सिक्के भी चले होते ।
नहीं है हमारा कोई दोस्त
काश हम भी दोस्ती मे ढले होते ।
——————–
प्यार करने वाले दौलत देखते हैं
और दुश्मन मौहलत देखते हैं
और खूबसूरत दोस्त शौहरत देखते हैं।
——————–
हम अपनी मंजिल खुद चुनते हैं
न जमाने की और न अपनों की सुनते हैं
मिले हैं जब से आप जैसे खूबसूरत दोस्त
तब से जिदंगी मे घुनते हैं।
——————–
सारा खेल दोस्ती का है
वरना दुश्मनों की क्या औकात
आज आप जैसे खूबसूरत दोस्त
नहीं होते तो नहीं मिलती हमें यह सौगात
——————–
दोस्ती के लिए कुर्बान होगए
और अब निकल रहा जनाजा है
दिल को सकून मिला
दोस्ती निभा कर दोस्त हमारी
वजह से ही राजा है।
——————–
लोग कहते हैं बारात और जनाजा समान है
कुर्बानी की सलामी भी वही देते हैं
जिनके दोस्त आप जैसे महान है।
——————–
दोस्ती बहुत खूबसूरत है
मगर सावधान रहना है तुम्हें
तुम तो एक कतरे हो
बड़ी बड़ी लहरों को सहना है तुम्हें ।
——————–
कभी कभी मौत भी पीछे से आती है
और वार कर जाती है
मगर मिले आपकी दोस्ती तो
जिदंगी कई मौत को यूं ही पार कर जाती है।
——————–
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती मे आकर तूफान मचाएंगे
लेकर आ जाना देशी शराब अब उफान मचाएंगे ।
——————–
कहते हैं दोस्ती की गणित हमेशा उल्टी होती है
और टूट जाए जब दोस्ती तो न कोई बिल्टी होती है।
——————–
भरी महफिल मे दोस्तों का
जिक्र ना हुआ तो क्या हुआ ।
अगर गम मे हैं दोस्त
आपको फिक्र ना हुआ तो क्या हुआ ।
——————–
कौवे तो बस कांय कांय करते हैं
हवाएं तो सांय सांय करते हैं
और जब मिलते हैं आप जैसे
खूबसूरत दोस्त तो धांय धांय करते हैं।
——————–
जिसमे टल्ली होकर घूमते हैं
वह अंधेरी रात है।
आपकी खूबसूरत दोस्ती दर्द
नहीं खुशियों की सौगात है
——————–
दो दिलों का मेल है खूबसूरत दोस्ती
जिदंगी का खेल है खूबसरूत दोस्ती ।
जहां मिलता है सब कुछ वह शैल है खूबसूरत दोस्ती ।
——————–
करते हैं खुदा से गुजारिश
बिन आपकी दोस्ती के यह
जिदंगी ना मिलें ।
कमिने दोस्तों साफ कर देना
यह बीड़ी सिगरेट शराब
दोबार घर मे यह गदंगी ना मिले ।
——————–
इतिहास के हर पन्ने मे नाम दोस्त
का लिखा जाएगा ।
जो दोस्त हर जन्म मे दोस्ती निभाएगा ।
——————–
दोस्ती बड़ी नहीं होती
दोस्त उसे बड़ा बनाते हैं
इंसान बड़ नहीं होता
उसके कर्म उसे बड़ा बनाते हैं।
——————–
लोग कहते हैं आपकी दोस्ती तो बरबाद करती है
हम कहते हैं दोस्ती बरबाद नहीं बेदर्दों का इलाज करती है।
——————–
आपको हम हमेशा याद करते हैं
इस दोस्ती को आपने खूबसूरत बनाया है ।
आपने ही बसाई है दिल की दुनिया
वरना दिल ने हर जगह धोखा खाया है।
——————–
कमाल की होती है खूबसूरत दोस्ती
और मिशाल बन जाती है कभी कभी सच्ची दोस्ती ।
——————–
बहुत फर्क होता है दोस्ती और प्यार मे
प्यार कुर्बानी लेता है मगर दोस्ती कुर्बानी देती है।
अगर मिल जाए दोस्ती तो यह जिदंगी भर
की कहानी देती है।
——————–
प्यार तो नजरे चुरा लेता है
मगर दोस्ती सीने से लगा लेती है।
सच्चे दोस्ती कभी कभी
दुनिया को रिझा लेती है
——————–
प्यार से प्यारी है तेरी दोस्ती
दुनिया से न्यारी है तेरी दोस्ती
खूबसूरत है मगर खारी है तेरी दोस्ती ।
——————–
लोग कहते हैं दोस्ती एक बीमारी है
फिर भी दोस्तो की दोस्ती मे जिदंगी गुजारी है
मूर्ख क्या जाने कितनी प्यारी है
——————–
दीये का महत्व अंधेरे मे होता है
खूबसूरत दोस्ती का महत्व सवेरे मे होता है
और हमारी जिदंगी का महत्व दोस्तों के घेरे मे होता है।
——————–
जब सीने से दिल जुदा हो जाए
तो मौत हो होती है
और जब दोस्ती दोस्त से जुदा हो
जाए तो दिल को चोट होती है।
——————–
गुण मिल जाए तो शादी होती है
बुरे दोस्त मिल जाए तो बरबादी होती है
और आप जैसे खूबसूरत दोस्त मिल
जाएं तो चांदी होती है
——————–
लोगों ने कहा दोस्ती ना कर
बरबाद हो जाएगा ।
मैंने कहा मिलकर देखो हमारे दोस्तों से
देखकर उनको खुदा भी नाराज हो जाएगा ।
——————–
कहते हैं दोस्ती की कोई वजह नहीं होती
दोस्ती है अगर तो कभी पराजय नहीं होती
दोस्ती की शायरी भी अच्छी नहीं लगती आपको
अगर यह लय नहीं होती ।
——————–
जान से प्यारी कोई चीज नहीं होती
किस्मत से हारी कोई चीज नहीं होती ।
दोस्ती से न्यारी कोई चीज नहीं होती
——————–
लोग कृष्ण और सुदाम की दोस्ती
की मिसाल देते हैं
पर वे खुद उनके जैसी दोस्ती नहीं कर पाते हैं
बस हंस कर बात को टाल देते हैं।
——————–
दिल से दिल कभी जुदा नहीं होते
जमीं पर कभी खुदा नहीं होते ।
हम भी मिट जाते अगर हमारे
पास आप जैसे सुधा नहीं होते ।
——————–
सच्ची दोस्ती कभी बेवफा नहीं होती
प्यारी दोस्ती कभी कफा नहीं होती
दुश्मनों के बीच कभी वफा नहीं होती ।
——————–
सच्ची दोस्ती का दावा हम यूं ही नहीं करते
अगर कही है दोस्ती तो निभाएंगे खोखली
आंहे हम नहीं भरते ।
——————–
दिलों मे मुस्कान की जरूरत है
शरीर मे जान की जरूरत है
और आपकी दोस्ती के लिए कुछ नहीं
बस आपकी खूबसूरत मुस्कान की जरूरत है।
——————–
जब तू चाहे तब सवेरा हो
हमारे दोस्त की जिदंगी मे खुशियों का डेरा हो
जिसे देखकर दुनिया जले ऐसा दोस्त मेरा हो ।
——————–
फूलों की कलम से लिखते हैं नाम दोस्त आपका
बन गए हैं दोस्त आपके अब नहीं काम
आपकी जिदंगी मे अभिशाप का
जिदंगी भर रहेंगे दोस्त आपके बदला लेंगे
दुश्मनों से हर पाप का ।
——————–
खूबसूरत दोस्ती हमे
कठिन राहों पर चलने की प्रेरणा देती है
ऐसी दोस्ती किस काम की
जो जिदंगी मे घृणा देती है
——————–
बदलता नहीं सोना अपना रंग
भले ही आग मे जलाकर देख लेना
दोस्त हैं आपके तो दोस्त ही रहेंगे
कभी दुश्मनी का रंग लगाकर देख लेना ।
——————–
आपकी दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का
दोस्ती नाम है एक नई जवानी का ।
अगर सच्ची दोस्ती है तो क्या काम है
आंखों मे पानी का ।
——————–
उम्र भर साथ देंगे यह वादा है आपसे
संग जीने का इरादा है आप से
आप महसूस नहीं कर सकते
प्यार ज्यादा है आप से ।
——————–
दोस्ती तो हर पल का खूबसूरत एहसास है
दोस्ती तो कभी ना बुझने वाली प्यास है
दोस्ती और कुछ नहीं बस एक मीठा एहसास है।
——————–
दोस्ती मे कोई खास नहीं होता
दोस्ती मे यह मन उदास नहीं होता
अपने सीने मे देखों हम ही मिलेंगे
अगर दोस्ती नहीं होती तो आपके सीने मे
वास नहीं होता ।
——————–
दोस्ती करने के बारे मे सोचा नहीं था
उसके बाद भी दोस्ती हो गई ।
मिल गया इतना प्यारा दोस्त
की जिदंगी खो गई ।
——————–
आपकी दोस्ती मे शिकायतों का हिसाब करते हैं हम
क्योंकि दोस्त को सही राह दिखाना भी जरूरी है।
——————–
उम्र बिन दोस्ती के बीत जाए तो
उदास लगती है ।
जब दोस्त हो पास तो हर चीज
काफी खास लगती है।
——————–
दोस्ती का दिया सीने मे जलाए रखना
खुबसूरत दोस्तों को बहलाए रखना
दोस्ती ना तोड़ना कभी
जिदंगी भर दोस्ती निभाए रखना
——————–
ऐसा हो नहीं सकता की बरसात आए तो
जमी गिली ना हो ।
ऐसा हो नहीं सकता की सूरज उगे तो
कलियां खिली ना हो।
ऐसा हो नहीं सकता कि तुझे भी प्यारी
दोस्ती मिली ना हो ।
——————–
जिंदगी मे दोस्त बनाना आसान है
मगर सच्चा दोस्त तो सिर्फ भगवान है ।
——————–
कोई दौलत पर नाज करता है
तो कोई बिन दवा इलाज करता है
मेरे दोस्त का तो क्या ही कहना
जो हर जगह राज करता है।
——————–
अगर लिखा है मिलना
तो मिलन होकर रहेगा
जिनके हो आप जैसे दोस्त
तो जमाने को भी जलन होकर रहेगा ।
——————–
आपकी खूबसूरत दोस्त
के आंख का तारा हम हैं
एहसास है जिसमे प्यार का
वो इशारा हम हैं ।
——————–
खुशियां बांटना हो तो हर
किसी को बांट देना ।
बस आपका गम
हमारे लिए छांट देना ।
——————–
कुछ अलग शौक हैं हमारे दुनिया वालों से
बचते रहते हैं झूठे दोस्तों के सवालों से ।
——————–
अगर लड़ो खूब तो नाराज मत होना
दोस्तों मे लड़ाई तो आम है
कुछ भी हो मजा नहीं आता
जो बिन दोस्तों के शाम है।
——————–
आपकी खूबसूरत दोस्ती को
हम सलाम करते हैं
बहुत हुआ दोस्ती दोस्ती
चलो अब रंगीन आज की शाम करते हैं।
——————–
आइने मे दोस्त का चेहरा
नजर ना आए तो आइना कैसा
अगर प्यार दोस्त की
खबर ना आए तो दोस्त कैसा
——————–
मुश्किल डगर का नाम है दोस्ती
जिसमे होती है खुशियों की बारिस
उस नगर का नाम है दोस्ती ।
——————–
फूलों से खूबसूरत दोस्ती आपकी देखी
मुश्बित मे जरूरत दोस्ती आपकी देखी
दिन अच्छा गया आज तो
सुबह सुबह सूरत आपकी देखी ।
——————–
तुम हमारी दिल की धड़कन मे रहते हो
तुम तो खूबसूरत दोस्त हो हमारे
फिर भी क्यों दोस्ती मे इतना सहते हो ।
——————–
जो दोस्ती को दौलत से तौल दे
वह दोस्त नहीं होता ।
वह सच्चा दोस्त होता है जो
आपकी जिदंगी को नया रोल दे ।
——————–
आप तो हमारे कोहीनूर हैं
आपकी वजह से हम मसहूर हैं
दोस्ती हमारी अमर रहे
भले ही हम दूर हैं।
——————–
आज हवो का यह सितम नहीं होता
अगर होते पास आप जैसे दोस्त
तो हमें भी कोई गम नहीं होता ।
——————–
कहते हैं सोने से सुनार अच्छा
तकरार से प्यार अच्छा
और झूंठी दोस्ती से संसार अच्छा ।
——————–
आपके आने से
हमारे दिल को सकून मिलता है ।
और आपके नहीं होने से महरूम मिलता है।
——————–
हमे नहीं पता
हम बेहतरीन होंगे या नहीं
लेकिन हमें पता है
हमारे दोस्त कमसीन होगे ।
——————–
भरी है बोलत शराब की
दोस्तो संग पीयें गे
बहुत रह लिये बिन दोस्तों के
अब दोस्तों संग जीयेंगे ।
——————–
अगर ठंड बहुत है
तो कंबल का सहरा लेलो
अगर नहीं आ रही है रास
जिदंगी की शांति तो दोस्त आवारा लेलो ।
——————–
हर नदी पर एक पुल बन गया है
जीवन आपकी दोस्ती मे सन गया है
दोस्ती मे खोया इतना की सारा धन गया है।
——————–
इन चमकते सितारों मे नाम एक दिन मेरा होगा
रोशनी तभी आएगी काम जब अंधेरा होगा
हमारी जिदंगी मे भी खूबसूरत दोस्तों का सवेरा होगा ।
——————–
कभी कभी तलवारे भी बेकार हो जाती हैं
दीवारें भी कमजोर होकर उनमे दरार हो जाती है।
किस्मत बुरी हो तो सच्चे दोस्तों मे
भी तकरार हो जाती है।
——————–
खूबसूरत दिलों मे खूबसूरत दोस्ती होती है
प्यार की मूहर्त दोस्ती होती है।
जो आपके चेहरे पर मुस्कान दे
ऐसी सूरत दोस्ती होती है।
——————–
आपकी खूबसूरत दोस्ती के आगे
फूलों की मुस्कान भी फीकी लग रही है
आज क्या गुल खिलाएं हैं आपने
आपकी चमक तो सोने सरीकी लग रही है।
——————–
ऐ दोस्त दूर कभी ना जाना हमसें
आपकी खूबसूरत दोस्ती मन को भाती है
क्योंकि ठंडी ठंडी हवा सबको सुहाती है।
——————–
हम साये हैं आपके
कैसे अलग करोगे हमको
हम मोटे बहुत हैं
कैसे बांहो मे भरोगे हमको ।
——————–
ऐ खूबसूरत दोस्त
आप सारी उम्र सताते रहना
बस दुश्मनों के अंदर मिलकर
उनके भेद हमको बताते रहना ।
——————–
खूबसूरत दोस्त वह नहीं
जो आसानी से मिट जाए
दोस्त वह नहीं जो
आसनी से दोस्ती के रस्ते से हट जाए
दोस्त वह है जिसके सहारे
यह विरान जिदंगी कट जाए ।
——————–
अगर दिल रहा तो
दिल की बात बताएंगे
अगर जिदंगी रही
तो दोस्ती निभाएंगे
अगर दोस्त रहे
तो हर पल सताएंगे ।
——————–
दोस्त के कहने का
अंदाज काफी निराला होता है
और खूबसूरत दोस्ती और कुछ
नहीं एक शराब का प्याला होता है।
——————–
हमारे दिल पर कब्जा करके
आप बैठ गए
राहों मे पड़े कांटे दोस्त को ना
चुभ जाएं इसलिए हम लैट गए ।
——————–
आप के बात करनें
का अंदाज निराला है
हमारी खूबसूरत दोस्ती
का खुद रखवाला है।
——————–
जो मिट गए वो
तो अमर कहलाए
जो टूट गए
वो घर कहलाए
जो दोस्त मे हिट गए
वो दोस्ती के सर कहलाए ।
——————–
हम चाहते हैं आपकी
जिदंगी मे एक नाम हमारा हो
जब जाएं हम दुनिया को छोड़कर
तब बस आपकी गोद मे सर हमारा हो ।
——————–
क्या खूब कहा है किसी ने
सोने की कीमत जौहरी जानता है
और एक खूबसूरत दोस्ती की कीमत
बस एक सोहरी ही जानता है।
——————–
सोना कहता है
ऐसे ही नहीं बने हैं कीमती यार हम
आग मे तपाया है हमको
मशीनों ने तरासा है हमकों
खूबसूरत दोस्ती यूंही नहीं होती है
——————–
अगर आपकी खूबसूरत
दोस्ती हमारी हो जाए
तो यह खिताब आपके नाम करदें
देदें हमारी खुशियां आपको
और यह जहां आपके नाम करदें ।
——————–
खूबसूरत दोस्त से मिलने पर लगा ऐसा
जैसे बारिश हो जैसे
पूरी होती हुई हमारी हर ख्वाहिस हो जैसे ।
——————–
आसमान को छूनें का मन
तो बहुत है हमारा
पर नहीं है हमारे पास
आप जैसे खूबसूरत दोस्तों का सहारा ।
——————–
दिल करता है आपकी
खूबसूरत दोस्ती के नाम
एक किताब लिखदें ।
अगर होते हम खुदा
तो आपकी किस्मत मे
हर ख्वाब लिखदें
——————–
कपड़े तो बहुत धोऐ हमने
पर मन को ना धो सके
खूबसूरत दोस्त तो दुनिया
मे बहुत हैं
मगर कोई हमारे ना हो सके ।
——————–
खोटा सिक्का भी कभी कभी
काम आ जाता है
दोस्त कैसा भी हो
मगर बुरे वक्त मे उसे मे
भी राम आ जाता है।
——————–
किस्मत मे दीये तो बहुत जलाए
मगर किस्मत ना जगा सके
दोस्त तो बहुत बनाए
मगर मन का अंधेरा ना भगा सके ।
——————–
दोस्ती की खूबसूरती किसी
छुपे हुए फूल से कम नहीं होती ।
टूट जाए दोस्ती तो
यह दर्द पैर मे चुभे शूल से कम नहीं होती ।
——————–
जिस गिलास मे पानी पिया
था उसमे ही अब शराब पीते हैं
कमीने दोस्त छोड़कर भाग गए
——————–
अब बस अकेले जीते हैं।
दर्द का असर
दिल तक जाता है
और आपकी खूबसूरत
दोस्ती का असर विल तक जाता है।
——————–
किस्मत के लिखे को
कोई मिटा ना सका
दोस्त तो बहुत थे हमारे
पर हमारी मयित मे
एक भी आ ना सका ।
——————–
इस दुनिया कि कुतुम्बीनार भी देखी
अपने आप जलने वालि सिंगार भी देखी
दोस्ती तो बहुत की मगर कुछ
दोस्ती मे बहार भी देखी ।
——————–
सुनने कहने को तो
बहुत कुछ था हमारे पास
पर कहा कुछ नहीं ।
दोस्त नहीं है हमारे पास
तो क्या हुआ हमारी जिदंगी तुच्छ नहीं ।
——————–
जब तू चाहे तब सवेरा हो
हमारी खूबसूरत दोस्ती का नया डेरा हो
लेगी करवट जिदंगी और कामयाब
हर मंजिल मे दोस्त मेरा हो
और हमारे दोस्त की जिदंगी मे
सदा खुशियों का बसेरा हो ।
——————–
रूप पर क्या नाज करते हो
रूप तो एक दिन ढल जाएगा
धन पर क्या नाज करते हो
धन तो एक दिन चल जाएगा
नाज करना ही है तो दोस्ती पर करो
जीवन संभल जाएगा ।
——————–
दिन मे चांद की चांदनी
नजर नहीं आती ।
बहुत उदास रहता है मन
जब हमारे खूबसूरत दोस्तों
की कोई खबर नहीं आती ।
——————–
होंठों से नाम तेरा लिया
तो तू हाजिर हो गया ।
दोस्ती पर जो कुर्बान हो गया
वो वीर हो गया ।
हर किसी से दोस्ती
शूरू हम नहीं करते
अगर शूरू करदी दोस्ती
तो खत्म हम नहीं करते ।
——————–
शराब तों बहुत पिया
मगर नशा नहीं हुआ
दोस्त तो बहुत बनाए
मगर कोई तुमसा नहीं हुआ ।
——————–
बचपन की दोस्ती भी
काफी अजीब थी दो
उंगलियों से दोस्ती हो जाती थी
और आज दिल मिल जाने
पर भी दोस्ती नहीं होती ।
——————–
आपकी खूबसूरत दोस्ती मे
मिठाई की मिठास रहे
हम दोस्त आपके
यह आपको सदा एहसास रहे
जिसके पास हो आप जैसे दोस्त
वो भला क्यों उदास रहे ।
——————–
फूलों की खेती हमने की है
पर फूल किसी को दे ना सके
खूबसूरत दोस्त बनाने का मन
तो बहुत था हमारा पर कहना सके ।
——————–
दिल बेईमान हो
तो मन भी बेईमान हो जाता है
और जब दोस्त नादान हो
तो जीवन भी नादान हो जाता है।
——————–
एक खूबसूरत दोस्त
ही आपको उचित सलाह देता है
वरना जमाना तो आपको
बहला देता है।
——————–
खुद की कोई खबर नहीं
दोस्तों की खबर पूछते हो तुम
जिदंगी की कोई डगर नहीं
फिर क्यों हमारी कब्र पूछते हो तुम ।
——————–
आप हमे अपना
हाल बतादो इतना ही काफी है
बस धोखा मत देना दोस्ती मे
बाकी हर गुनाह की माफी है।
——————–
जिदंगी एक टाइर की तरह है
कभी घुमती है तो कभी रूकती है
खूबसूरत दोस्ती शायर की तरह है
कभी दर्द देती है तो कभी दर्द लेती है।
——————–
तीर तो लक्ष्य को भेदने के लिए होता है
और दोस्त दुश्मनों को सेंधने के लिए होता है
——————–
चमकती हुई बिजली भी
कभी कभी डरा देती है
दोस्ती भी कभी कभी
जिदंगी को हरा देती है।
——————–
आपकी खूबसूरत दोस्ती
का दम हमने भी देखा है
जो नष्ट करदें जिदंगी को
ऐसा ऐसा गम हमने भी देखा है।
——————–
जिदंगी मे खूबसूरत दोस्त की
खोज कभी खत्म नहीं होती ।
क्योंकि अच्छी दोस्ती
खुदा से कम नहीं होती ।
——————–
छोटी सी दुनिया है
जिसमे हम और आप रहते हैं
दोस्ती क्या करें आपसे
आप खुद दोस्तों के सितम सहते हैं।
——————–
खूबसूरत दोस्ती तो
साफ नजर नहीं आती
मगर हो दोस्ती बदसूरत
तो साफ नजर आ जाती है।
——————–
खूबसूरत दोस्ती
को बदनाम क्यों करते हो
अगर नहीं रखता कोई तुम्हें दोस्त
बनाकर तो ऐसे काम क्यों करते हो
——————–
खंजर देने वाले दोस्त
बहुत देखेंगे लेकिन नहीं देखा
तुमसा कोई प्यारा
जिसकी आंखों मे देखने से ही
नजर आ जाता हैं संसार सारा ।
——————–
अच्छे दोस्त का दिल मे बना
एक चित्र होता है
खुबसूरत दोस्त
तो गंगाजल की तरह पवित्र होता है
——————–
कभी कभी मूत्र भी काम आता है
बुरा है तो क्या हुआ ऐसा पुत्र भी काम आता है
दोस्तों का बताया सूत्र भी काम आता है
——————–
अच्छी दोस्ती करोगे
तो अच्छे इंसान बनोगे
अच्छाई से दोस्ती करोगे
तो हमारी जान बनोगे ।
——————–
तू कहे तो सेवरा हो जाए
तू कहें तो आसमा तेरा हो जाए
खुदा से गुजारी करते हैं हम
हमारे दोस्त का दिल मे बसेरा हो जाए ।
——————–
खूबसूरत दोस्त है तो
रिश्ता दोस्त तक रखना
अगर प्यारा दोस्त है आपका
तो न सीने मे कोई शक रखना ।
——————–
हमारे पास बस एक ही तोहफा है
और उसका नाम विश्वास है
नहीं तोड़ेंगे भरोशा आपका
आपकी दोस्ती दोस्ती नहीं
उससे भी कुछ खास है।
——————–
कमीने दोस्तों ने तड़पाया बहुत है
फिर भी दोस्तों ने हंसाया बहुत है
कैसे भूल जाएं उनको
जिन्होंने हमें बनाया बहुत है।
——————–
कूडे के ढेर मे सोना मिला हमको
बिन दोस्तों के रोना मिला हमको
दोस्त मिला तो ठीक था मगर
कद से बोना मिला हमको ।
——————–
दवा अगर खारी भी है
तो बिमारी मिटा देती है
दोस्त अगर कड़वी बात बोलता है
फिर भी काम आता है।
——————–
वक्त बदला तो
लोग बदले
जिदंगी बदली तो
दुश्मन बदले
और दोस्ती बदली
तो तकदीर बदली ।
——————–
हाथों की लकीरें क्या देखें
लकीरों मे दोस्त नहीं कोई हमारा
बिन दोस्ती के कैसे कटेगा यह
जीवन सारा ।
——————–
ना धन चाहिए
ना दौलत चाहिए
ना शौहरत चाहिए
जो ना जाए छोड़कर कभी
हमें तो बस ऐसी औरत चाहिए ।
——————–
जिंदगी मिलेगी दोबारा
तो फिर से आपको दोस्त बनाएंगे
क्योंकि वादा किया है हमने
हर जन्म मे दोस्ती निभाएंगे ।
——————–
हम वादे नहीं करते
फिर भी आपकी दोस्ती निभाएंगे
हम झूठे इरादे नहीं करते
फिर भी आपके लिए आएंगे ।
——————–
वो जाम ही क्या
जिसमे कोई मजा ना हो
वो खूबसूरत दोस्ती ही क्या
जिसमे कोई सजा ना हो ।
——————–
हमे नहीं पता
दोस्ती का लुत्फ़ कैसे उठाएं
चुरा लेते आपकी दोस्ती
मगर मुफत कैसे उठाएं
——————–
अपने दोस्तों के वोट पर
ऐंठती यह सरकार है
आज नहीं आए कमीने दोस्त
बस उन्हीं का अब इंतजार है।
——————–
वक्त आए तो तुम गुहार लगा देना
अगर गलती करें हम तो चार लगा देना
दोस्त लांगने लगें अपनी सीमा तो तार
लगा देना ।
——————–
दुश्मनों की गुलामी
से दोस्तों की बेईमानी अच्छी
झूठे प्यार से बेवफाई की
निशानी अच्छी ।
——————–
कूड़ा बन गई जिदंगी हमारी
कोई उपाय नहीं
जो करना है हम खुद करेंगे
दोस्तों की अब कोई राय नहीं ।
——————–
खुदा यह खूबसूरत दोस्ती
का रिश्ता न बनाता तो
किसी को इस पर यकीन नहीं होता
यह सच है कि दोस्तों के बिना
यह जीवन इतना हसीन नहीं होता ।
——————–
तू है तो हर खुशी तेरे नाम लिखदेंगे
दोस्त दोस्ती निभाना
तेरे लिए तो हर शाम लिखदेंगे ।
——————–
कहते हैं हर खूबसूरत
दोस्ती का कोई मतलब नहीं होता
लेकिन बिन मतलब के आज
के जमाने मे कोई तलब नहीं होता ।
——————–
वक्त क्या भरोसा
आज अच्छा चल रहा
है तो कल बुरा हो जाएगा
एक खूबसूरत दोस्त
के जाने पर जीवन
अधूरा हो जाएगा ।
——————–
जिदंगी को जो फिर
से बच्चा बना देता है
बुरे वक्त को भी
अच्छा बना देता है
ऐसा ही होता है
खूबसूरत दोस्त ।
——————–
खूबसूरत दोस्तों की
कहानी भी खूबसूरत होती है
अच्छे दोस्त तब काम आते हैं
जब आपको उनकी जरूरत होती है।
——————–
तपते रेगिस्तान मे
पानी मिल जाए तो क्या कहना
दोस्त तो बहुत मिलते हैं
पर कोई इंसानी मिल जाए तो क्या कहना ।
——————–
रोटियां खाकर तो
डकार लेते हैं हम
तू क्या जाने
बिना खूबसूरत दोस्तें के
जिदंगी कैसे गुजार लेते हैं हम ।
——————–
आज मंद मंद बह रही जो
हवा बहुत ही शीतल है
दोस्ती का शिकार करेगा कोई
दोस्ती बन गई आज चितल है।
——————–
नई नई ससुराल मे आने का
दर्द क्या होता है बहू से पूछो
दोस्त बनाने का दर्द क्या होता है
हमारे लहू से पूछो ।
——————–
हमारी खूबसूरत दोस्ती पर
कंकड उछालने वालों
सुंदरता का पैगाम है दोस्ती
आप क्या जाने दोस्ती के बारे मे
आपके लिए तो ढलती शाम है दोस्ती ।
——————–
दिल मे दोस्ती की दुनिया
खोजे हैं हम
आप जैसे दोस्त हमारे भी हों
काश ऐसा सोचते हैं हम ।
——————–
चले रेगिस्तान मे जब
तो अकेले थे
कभी वो दिन भी क्या थे
जब खूबसूरत दोस्तों मे खेले थे ।
सुनसान जगह पर कोई नहीं है आज
बस दिल मे दोस्तों के मेले थे ।
——————–
दोस्ती कुछ नहीं है
बस है एक आग का दरिया
मोड़ लो किधर भी उसको
दोस्ती है वो सरिया।
——————–
दोस्तों का नाम लेते लेते
होंठे पर पपड़ी जम गई
नहीं आए कमीने कोई
देखों हवाएं भी अब थम गई
सर्दी इतनी थी कि अब बोला
नहीं जा रहा जैसे जबान ही जम गई ।
——————–
खूबसूरत दोस्त तो तपते रेगिस्तान
मे एक नल की तरह हैं
दोस्त तो बिन बोई फसल की
तरह हैं वे कब फल दें कोई
पता नहीं ।
——————–
ऐ खूबसूरत दोस्त इस बेमेल दोस्ती को
आज मिलाया किसने
आज तुम हमें भूल गए
अरे याद करो उस फूल को
जिसको खिलाया किसने
——————–
वह बरगद का पेड़ बड़ा
घना था उसके नीचे बैठे थे हम
वहीं पर सपने मे खूबसूरत दोस्त
मिले जब लेटे थे हम ।
——————–
शरीर को गुदगुदाती
यह कोमल हवा है
दोस्त समझते हैं कि
हम बूढ़े हो गए लेकिन
उनको क्या पता दिल
आज भी हमारा जवां है।
——————–
लहू अपने जिगर का
देखकर दोस्त को बचाया था
लेकिन हमे क्या पता
वह एक खूबसूरत दोस्त नहीं
हमारे लिए एक काला साया था।
——————–
अगर चुनना हो तुम्हें
दोस्त और दोस्ती मे तो
किसे चुनोगे
अरे हम दोस्ती को चुनेगे
जब दोस्ती रहेगी तो दोस्त
भी रहेगा ।
——————–
घने जंगल मे भी खोजा है
रास्तों के अंधेरों मे खोजा है
जिदंगी के विरानी मे खोजा है
ऐसे ही नहीं मिला है आप जैसा
खूबसूरत दोस्त ।
——————–
आपकी दोस्ती तो
हमे पागल कर जाती है
आपकी मुस्कान कितनी
प्यारी है उस पर तो
दुनिया मर जाती है।
——————–
आपकी खूबसूरत दोस्ती मे
पागल कहलाना भी पसंद है
आपकी दोस्ती मे हमें
खुद को बहाना भी पसंद है
आपकी खूबसूरत दोस्ती मे
हर्जाना भी पसंद है।
——————–
जिदंगी तो शोले
बरसा रही है
आ जाओं ऐ
खूबसूरत दोस्त मिलने
आपकी दोस्ती तो
आंखे तरसा रही है।
——————–
कुए मे बाल्टी डाली तो
पानी निकला
दोस्ती मे उंगली डाली तो
एक नई वानी निकली ।
——————–
इस पूरी धरती पर
छा जाए खूबसूरत दोस्ती हमारी
इस जमाने को भी भा
जाए दोस्ती हमारी ।
——————–
अगर मे चांद होता
तो चांदनी बनकर मुस्कुराता
अगर मे आपका खूबसूरत
दोस्त होता तो आपकी
दोस्ती पर इतराता
अगर मैं गायक होता
तो दोस्ती पर गाता ।
——————–
धरती पर चलती यह
शीतल हुआ भी कितनी प्यारी है
आप खूश रहना एक खूबसूरत दोस्त
हमारी तरफ से दुवाएं आपको खूब सारी हैं।
——————–
काश हम बादल होते
तो छा जाते ।
काश हम हवा होते
तो एक पल मे आपके पास आ जाते
अगर हम आपके खूबसूरत दोस्त
होते तो दोस्ती निभा जाते ।
——————–
दहकते सूर्य से कहा हमने
यार कभी शांत हो जाया करो
जवाब मिला हमें
कभी कभी दहकने मे भी फायदा होता है
और खूबसूरत दोस्तों मे कभी कभी
फेंकने मे भी फायदा होता है।
——————–
भूकम्प जब आता है
तो पूरी धरती हिल जाती है
और जब हमारा खूबसूरत
दोस्त आता है तो हर कली खिल जाती है।
——————–
अगर हम न्यूनक्लियर बम होते
तो दुश्मनों पर गिरते
अगर हम किसी के खूबसूरत
दोस्त होते तो जिदंगी भर एहसान करते ।
——————–
मुझे आपके बिना न भूख
लगती है न प्यास लगती है
क्या बताएं आपको आपकी
खूबसूरत दोस्ती इतनी खास लगती है।
——————–
लिखते तो कविता बहुत हैं
पर कविता को समझ नहीं पाते
दोस्त तो बहुत हैं हमारे पास
पर खूबसूरती के लिए सज धझ नहीं पाते ।
——————–
दिमाग मे विचार आता है
तो शायर बन जाते हैं
जब वक्त बुरा आता है
तो खूबसूरत दोस्त भी
कायर बन जाते हैं।
——————–
भीतर की सुगबुगाहट
को महसूस किया हमने
अंदर गर्मी बहुत थी
इसलिए जूस पिया हमनें
खूबसूरत दोस्तों की शिकायत
बहुत थी बड़ी मुश्किल से खुश
किया हमने ।
——————–
दुश्मनों के जुल्म की अनगिनत
कहानियां हैं हमारे पास
पुराने खूबसूरत दोस्त चले गए
अंदर धंसी आंखों को आज भी
है उनके आने की आस ।
——————–
मुठी भर शब्द हो
पर शब्दों मे जान हो
अनेक दोस्त होने से
अच्छा वह है जो महान हो ।
——————–
चपटे और घूमावदार
नहीं होते हैं जीवन
सच्ची दोस्ती मे
कभी दागदार नहीं होते जीवन ।
——————–
सपाट हमारा दिल है
और आवाज सहज है
दोस्त तो बहुत मिलते हैं
लेकिन खूबसूरत दोस्तों का क्रेज है।
——————–
यादों के बारे मे ना ही
आपको बताएं तो अच्छा होगा
उम्र मे बड़े हो गए तो क्या हुआ
दोस्ती के लिए दिल तो आज
भी हमारा बच्चा होगा ।
उन दोस्तों से क्या मिलना
जिनसे धागा हमारा कच्चा होगा ।
——————–
जिंदगी के कुछ लम्हें
हसीन होते हैं
तो कुछ लम्हें दोस्तों
की दोस्ती मे रंगीन होते हैं
खूबसूरत दोस्त बहुत हैं
मगर दोस्ती मे भी
कुछ दोस्त दीन होते हैं।
——————–
आढ़ी टेडी रेखाओं सा
यह हमारा जीवन हो गया
बहुत दर्द मिला हमको
जब से जीवन खूबसूरत
दोस्तवीहीन हो गया ।
——————–
बोझिल जिदंगी का बोझ
उठाएं तो कैसे उठाएं कोई सहारा ना रहा
बिन दोस्तों के ऐसी नदी मे पहुंच गए
जिसका कोई किनारा न रहा ।
——————–
वो पूछती है इतना क्यों पीते हैं
उनको क्या बताएं
आपकी खूबसूरत दोस्ती
के लम्हों को आज भी हम जीते हैं
——————–
बिना खूबसूरत दोस्ती के
क्या बताएं आपको क्या मंजर है
यह बात अलग है कि मिलते नहीं
दोस्त पर दिल तो
आज भी समंदर है।
——————–
ख़ौफनाक दोस्ती का ख़ौफनाक
अंजाम होता है
अगर मिले आपकी खूबसूरत
दोस्ती तो अंजाम की हम परवाह नहीं करते
——————–
वो कहती थी तुम हमारे
खूबसूरत दोस्त नहीं
तुम तो कलेजे के टुकड़े हो
पर आज वो आकर यह
नहीं पूछती तुम इतने क्या सिकुड़े हो ।
——————–
वो कहते हैं आज से तुम
हमारी दोस्ती से मुक्त हुए
तब से हम इस दुनिया
से इतने सुप्त हुए ।
——————–
बाहर हुए दंगों को तो हर
किसी ने देखा है
पर दिल के अंदर के दंगों का क्या
खूबसूरत दोस्तों के रंगों को देखा है
पर दिल के अंदर के रंगों का क्या ।
——————–
वो कहते हैं हमारी खूबसूरत दोस्ती
मे तुम क्या कर सकते हो
हम कहते हैं आपकी दोस्ती के लिए
हर फंदा भी मंजूर है
पर यह मंजूर नहीं की तू हमसे दूर है।
——————–
यह हमारी दोस्ती की नाम की
कील हम ठोक रहे हैं
कल तक तुम हमारे खूबसूरत दोस्त
थे आज दुश्मनों के साथ देखकर
हम ही चौंक रहे हैं।
——————–
आप पूछती हैं खूबसूरत दोस्ती मे क्या किया
आपके सारे दर्द और कराहों को हम पी गए थे
आपके लिए जहर इतना पीया फिर भी जी गए थे ।
——————–
पक चुके जिदंगी के जख्मों से राध आ जाती है
अक्सर गुजरते हैं पुराने दोस्तों की गलियों से
दोस्तों की याद आ जाती है
——————–
आपकी खूबसूरत दोस्ती से
रोशन हमारी ईमारत है
मत हंसों हमारी नादानियों पर यार
यह तो आपकी सरारत है।
——————–
काश हम भी आपकी खूबसूरत दोस्ती
मे कुछ पल जी लेते ।
देदो हमें भी आपके हाथ का जाम
हम भी पी लेते ।
——————–
आपकी खूबसूरत दोस्ती
टूटते हुए पा लेने का एहसास था
आप तो चले गए लेकिन
आपकी बातों मे हंसा लेने का एहसास था।
——————–
आपकी खूबसूरत दोस्ती के लिए
जमाने से लड़े हैं हम
ना तुम मिले ना जमाना मिला
इसलिए अकेले पड़े हैं हम ।
आजाओं आज भी आपके लिए
खड़े हैं हम ।
——————–
इस खूबसूरत दोस्ती नें
जख्म बहुत दिये पर सह लिया
अब नहीं रखना नाता हमें आपसे
आपको जो कहना था कह लिया ।
——————–
रिश्ते हुए जख्मों मे
आपकी दोस्ती का एहसास था
दिल को लगी चोट भी सहली
क्या करें दोस्त हमारा खास था।
——————–
पर कितने भी काटदो
हमारे लेकिन उड़ना आज भी
नहीं भूलें हैं हम
आ जाओ एक खूबसूरत दोस्त
हमारी जिदंगी मे आज
भी आपके लिए खुले हैं हम ।
——————–
आपकी खूबसूरत दोस्ती
की तलास मैं पैरों मे कांटे
बहुत चुभे थे
बताएं हम दुनिया को
तो हम बदनाम होंगे
आपके ऐसे ही मनसुबे थे ।
——————–
आपकी खूबसूरत दोस्ती
का प्रभाव ऐसा
कि अपने होने का एहसास नहीं हमें
आप मिलें किसी से यह
रास नहीं हमे ।
——————–
कहने को तो सबके लिए
आकाश हो तुम
दोस्त भले ही खूबसूरत हो
पर हम कैसे भूले
दुश्मनों के भी खास हो तुम
——————–
दोस्त हमेशा सोच समझ
कर बनाना यह दोस्ती की सीढ़ी है यारो
जो एक बार चढ़ गया वह
फिर से नहीं उतर सकता ।
——————–
कद से हम छोटे हैं तो क्या हुआ
हमारे इरादे छोटे नहीं
आपके खूबसूरत दोस्त नहीं तो
क्या हुआ सिक्के हम खोटे नहीं ।
——————–
खूबसूरत दोस्ती की यात्रा
कभी खत्म नहीं होती ।
और दोस्तों से झगड़ा
किये बिना हमारी रोटी
हज्म नहीं होती ।
- अपमान करने वालों को सिखाएं इस तरह सबक 13 टिप्स
- बाजार जाते समय इन 16 बातों का रखना चाहिए ध्यान
- आवाज को सुरीली कैसे बनाएं 17 आसान तरीके आपकी मदद करेंगे
- जल्लाद के बारे मे जानकारी जल्लाद की सैलरी
- रामायण का पाठ करने से होते हैं यह कमाल के 17 फायदे
This post was last modified on December 20, 2023