दोस्ती की कीमत शायरी dosti ki kimat shayari दोस्तों यहां पर दोस्ती की कीमत पर कुछ खास शायरी दी गई है। उम्मीद करते हैं की यह शायरी आपको पसंद आएगी । और अलग अलग तरह की शायरी यहां पर दी गई हैं। और इन शायरी के उपर अपने अनुभव को हमें बताएं । उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आयेगा । इसके अलावा यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करके बताए।
मुमकिन नहीं है छोटी उम्र मे स्कूल जाना
मुमकिन नहीं है दोस्तों को भूल जाना
हर किसी के बस की बात नहीं होती
दोस्ती की कीमत चूकाना ।
——————–
पेड़ पर बने छोटें से आसियाने हैं हम
आपकी दोस्ती के दिवाने हैं हम
आ गए आपकी दोस्ती की कीमत
चूकाने हम ।
——————–
जिंदगी कई खेल करती है
दुनिया रिश्तों को भी सेल करती है
आपकी दोस्ती की कीमत नहीं चुका सकते
आपकी दोस्ती ही हमे रेल करती है।
——————–
अपने आप मे अनोखे हो तुम
सुंदर हवा के झोंके हो तुम
आपकी दोस्ती की कोई कीमत
नहीं क्योंकि ऐसे मौके हो तुम ।
——————–
जमीं पर गिरा सितारा नहीं देखा
आसमां से गिरा फुंहारा नहीं देखा ।
लगता है खुदा बनकर आया था वो
जो दोस्ती की कीमत चूका गया
उसे दुबारा नहीं देखा।
——————–
अगर बेचो तुम अपनी दोस्ती
तो पहले ग्राहक हम होंगे ।
नहीं चूका पाए आपकी दोस्ती की कीमत
तो आहत हम होंगे ।
हीरे को पता नहीं होती उसकी खुद की कीमत क्या है
मूर्खों को पता नहीं होती दोस्ती की गनीमत क्या है।
——————–
एक दिन चांद से प्यारा
दोस्त हमारा भी होगा ।
दोस्ती की कीमत नहीं होती
दोस्त तो अनमोल सितारा होगा ।
——————–
दोस्ती को बेचा नहीं जाता बाजार मे
दोस्ती ही काम आती इस संसार मे
कीमत देकर भी नही मिलती है
आपकी दोस्ती दुनिया की कतार मे ।
——————–
जो अनमोल है वह सब कुछ फ्री होता है ।
ओर दोस्ती का नाम इसमे सबसे पहले आता है।
——————–
आपकी दोस्ती की कीमत कभी अदा नहीं होती
दोस्ती कभी दोस्त से जुदा नहीं होती ।
जी लो जिदंगी यारो खुशियों से
जिंदगी सदा नहीं होती ।
——————–
बिन दौलत हम रहलेंगे
बिन शौहरत हम रहलेंगे
बिन खुशी जी लेंगे ।
लेकिन बिना दोस्तों के नहीं रह सकेंगे ।
——————–
जो बिना दौलत के अमीर है
जो बिना पानी के खीर है
जो बिना दर्द के तकदीर है
यह बस दोस्ती से ही सीर है।
——————–
अच्छे वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त जरूरी है
बिन दोस्तों के यह जिदंगी अधूरी है ।
आपकी दोस्ती की कीमत कोई नहीं चुका सकता
क्योंकि दोस्ती ही जिदंगी की घूरी है।
——————–
समय के पीछे चलने वाले
जरा समय के आगे चला करो ।
तुम क्या दोस्ती की कीमत चुकाओंगे
अपने दोस्तों को देखकर इतने ना जला करो ।
——————–
आपकी दोस्ती का कोई मोल नहीं होता
हमारी जिंदगी मे दुश्मनो का कोई रोल नहीं होता
ऐ दोस्त निभा देता दोस्ती तो तू
इतना ट्रोल नहीं होता ।
——————–
हमारी दोस्ती की कीमत आप चुका नहीं सकते
हमारे रहते दुश्मन आपको झुका नहीं सकते ।
चलो हम साथ हैं आपके सरा जहां भी आपको रूका नहीं सकते ।
——————–
जीभ तो स्वाद लेती है पर मन क्यों मचलता है
सफलत तो दोस्त होते हैं फिर दिल क्यो जलता है
नहीं चूका सकते दोस्ती की कीमत तो
दोस्त होना क्यो खलता है।
——————–
आपकी दोस्ती की कीमत चुकाने के लिए
हवाओं के रूख को मोड़ देंगे ।
जो आपको दर्द देगा
ऐसे जमाने को छोड़ देगे ।
——————–
हंसने हंसाने का खेल है जिंदगी
बहती नदियों मे नहाने का खेल है जिंदगी
दोस्ती की कीमत चुकाने के काबिल है जिदंगी
——————–
अगर जिंदगी खुशियों का नाम है तो दुख क्या
अगर दोस्ती की कीमत चुका नहीं सकते
तो फिर दोस्ती का सुख क्या है।
——————–
रस्तों मे अंधेरा है मगर फिर भी हम चलेंगे
दोस्ती की कीम चुकाएंगे
दोस्तों संग फुलेंगे और फलेंगे ।
——————–
वो कहते हैं अरे आप क्या दोस्ती की
कीमत चुकाएंगे आप तो गरीब हैं
हम कहते हैं दोस्ती की कीमत वही
चुकाते हैं जिनके अच्छे नसीब है।
——————–
अगर मौका मिलेगा तो हम बतादेंगे
परियों से दोस्ती करना भी सीखा देंगे ।
यार इस दुनिया मे फ्री मे कुछ नहीं मिलता
लेकिन एक अच्छा दोस्त तो अनमोल होता है
——————–
काश बाजार मे दोस्तों के दिल बिकते
तो दिल भी हम खरीद लेते ।
अगर होते अच्छे दोस्त हमारे
तो इस जमाने से भी जीद लेते ।
——————–
आसमां के सितारों की गिनती कौन करता है
जिंदगी के बहारों की गिनती कौन करता है
लेकिन अच्छे यारों की गिनती हर कोई करता है।
——————–
वक्त आने पर लौहे पर भी जंग लग जाता है
वो दोस्ती की कीमत नहीं चुका पाते
जिनकों जिंदगी का रंग लग जाता है।
कीमत वही चुकाते हैं जिनको
दोस्ती मे जीने का ढंग लग जाता है।
——————–
दोस्ती की अहमियत समझों तो दुश्मनों से दोस्ती करना
गम की अहमितयत समझों तो महोब्बत करना
वादे की अहमियत समझों तो उसे पूरा करना ।
और हमारी अहमियत समझों तो दोस्ती की कीमत चुकाना ।
——————–
गुजरे हुए वक्त की कोई कीमत नहीं होती ।
और आने वाले वक्त की कोई कीमत नहीं होती
दोस्ती यह दोनो ही होती है।
——————–
अगर दोस्तों ने नहीं हंसाया तो खुद हंसलेंगे
अगर जमाने ने नहीं बताया तो खुद पूछलेंगे ।
अगर दोस्तों ने कीमत नहीं चुकाया
तो क्या हुआ हम खुद तो चुका देंगे ।
——————–
पूंछों पर ताव देकर रखते हैं
चेहरे पर प्यार का भाव देकर रखते हैं
समुद्र मे पैर हम नाव देखकर रखते हैं
और दोस्तों की दोस्ती को आंखों का
बहाव देकर रखते हैं।
——————–
अच्छा नहीं होता घड़ी का रूकना
बेकार होता है दोस्ती की लड़ी का रूकना
जो दोस्त दोस्ती की कीमत चुकादे
ऐसे दोस्त के आगे सदा झुकना ।
——————–
भले ही आपके पास दोस्ती मे देने को कुछ नहीं है
लेकिन एक सच्चा दोस्त कहां आपसे कीमत मांगता है
क्योंकि वह आपकी हालत को आपसे बेहतर जानता है।
——————–
आसमान मे उड़ो तो पंख लगा लेना
दोस्ती करों तो कीमत शब्द हटा लेना ।
क्योंकि सच्ची दोस्ती मे कीमत जैसी
कोई चीज नहीं होती यह अपने मन मे
बैठा लेना ।
——————–
अगर दोस्त सच्चा है तो कभी शक नहीं होगा
अगर दोस्ती की कीमत चुकाने को कुछ नहीं
तो दिल का रंक नहीं होगा ।
——————–
वक्त के साथ मिट जाती है उफनती जवानी भी
वक्त के साथ मिट जाती है जिंदगी की कहानी भी
बस नहीं मिटती है दोस्ती की निशानी ।
——————–
हम तो दोस्ती के खरीददार हैं
क्योंकि हम नहीं चाहते
मिले किसी को झुंठी दोस्ती
क्योंकि दोस्त भी आजकल गदृार हैं।
——————–
संतरे भी सेब से रसीले होते हैं
दोस्त भी कभी कभी रंगीले होते हैं
जो दोस्ती बिक जाएग आजकल
दोस्ती के ऐसे ही कबीले होते हैं।
——————–
जो आपका है वो आपका है
जो हमारा है वो हमारा है।
यही दोस्ती का दायरा है
इसका कोई मोल नहीं होता
जो बेच दे दोस्ती को वो आवारा है।
——————–
कभी कभी आसमां के सितम भी होते हैं
खुदा के पास भी गम होते हैं।
जो बिकता है हर जगह
ऐसे दोस्त भी कम होते हैं।
——————–
समझ नहीं आता हर किसी को
जो जिंदगी का करतब है
नहीं तलास ने की जरूरत कहीं
आपके सीने मे भी रब है।
दोस्ती की कीमत तय हम
नहीं करते क्योंकि यह जिदंगी का सब है।
——————–
लड़ता है हर कोई मजहब के लिए
आजकल दोस्ती नहीं होती बेमतलब के लिए
और ऐसी दोस्ती नहीं होती है सब के लिए ।
——————–
काश स्कूल की किताब मे
दोस्ती का भी एक अध्याय होता ।
तब ना बिकती दोस्ती बाजारों मे
और ना यह अन्याय होता ।
——————–
दोस्तों की वजह से ही तो जिंदगी
खुशियों की सराय है
मिलता नहीं यहां किसी को न्याय है
जब बिक जाए दोस्ती तो यह अन्याय है।
——————–
काश हमारे हाथों मे भी
सच्ची दोस्ती का निशान होता ।
मिल जाते अगर दोस्त अच्छे
तो जीवन यूं ना परेशान होता ।
——————–
जब दोस्ती की कीमत चुकाने
का वक्त आया तो दोस्ती तोड़ दी ।
कोई बात नहीं दोस्त आज से
तेरी परवाह करनी भी हमने छोड़ दी ।
——————–
तलवार का काम होता है काटना
टीचर का काम होता है डांटना
और झूंटी दोस्ती का काम होता है नाटना ।
——————–
काश टूटे दिल को जोड़ने का कोई उपाय होता
जहां बिकते दोस्त काश ऐसा कोई सराय होता ।
जो जिंदगी की खुशियों के बराय होता ।
——————–
इस जमाने मे हर चीज बिकती है
कलम ही ऐसी है जो न जाने
क्या क्या लिखती है।
दोस्ती भी इस जमाने मे कहां टिकती है।
——————–
गाड़ी नहीं चलती पेट्रोल के बिना
फिल्म नहीं चलती रोल के बिना ।
आजकल की दोस्ती नहीं चलती मोल के बिना ।
——————–
काश हर गम का ईलाज होता
काश हमारे भी सीने मे दफन दोस्तों का राज होता ।
हम अगर गलत नहीं होते तो
न हमारा दोस्त नाराज होता ।।
——————–
जिंदगी की खामोशी मे रम को भी पीया है।
जो पी नहीं सकते उस गम को भी पीया है।
दोस्तों ने तो बोली लगादी हमारी और
सूप बनाकर हमारे चम को भी पीया है।
——————–
बिन दोस्ती जिंदगी ऐसी ना अहसाय होती ।
मना लेते रूठे दोस्तों को काश ऐसी चाय होती ।
जो लग जाए कीमत मांगने वाले दोस्तों को
काश हमारे पास भी ऐसी हाय होती ।
——————–
चलो आज दोस्तों के लिए दिल का दान हम करते हैं
सच्चे दोस्तों की दोस्ती का सम्मान हम करते हैं।
जो पूछे दोस्ती की कीमत
ऐसे दोस्त को आहवान हम करते हैं।
——————–
आपकी दोस्ती तो एक समंदर है
मगर दिल तो आज भी बंदर है।
दोस्ती की कीमत तो वो
लगाते हैं जिनके दिलों मे खंजर है।
——————–
दोस्तों का नहीं दोस्ती का आदर करते हैं
दोस्ती ही होती है जो आपके लिए खुशियों की चांदर करते हैं।
क्या कहना दुश्मनों का वो तो सदा से ही निरादर करते हैं।
——————–
खुदा ने ही बनाया है इस संसार को
दोस्ती ने बनाया है प्यार को
और हमने बनाया है कीमत लगाने वाले यार को ।
——————–
रस्ता बतादें कोई हमे उस अंबर का
क्या करें बेकाम दुनिया मे चैंबर का ।
तय करेंगे दोस्ती की कीमत वक्त
है दिसंबर का ।
——————–
जिंदगी मे हर जगह फैल होते हैं हम
जिसमे पास हो सकें काश ऐसा कोई टेस्ट होता
पहचान गए होते कीमत लगाने वाले दोस्तों को
तो ना जिंदगी का इतना टाइम वेस्ट होता ।
——————–
जिसमे लूटे जाते दोस्त ऐसी कोई लूट होती
तो आज हमारी दोस्ती भी अटूट होती ।
मर जाते उसे पीकर काश ऐसी कोई
जहर की घूंट होती ।
——————–
समझ नहीं आता हर किसी को जिंदगी का जो गोल है।
बिन दोस्ती इस जिंदगी मे बहुत झोल है।
हम कैसे बेचदें आपकी दोस्ती तो अनमोल है
——————–
कौन कहता है पुकारने से सहारा नहीं मिलता
कौन कहता है इस जहां मे जन्म दुबारा नहीं मिलता ।
हम कहते हैं दोस्त आप जैसा भले ही मिल जाए लेकिन इतना प्यारा नहीं मिलता ।
——————–
आज तो चाय मे चीनी कम है
दूर ही नहीं होता बिन दोस्ती यह जिंदगी का गम है।
ना बेचना हमारी दोस्ती किसी को
तुम्हें हमारी कसम है।
——————–
हर दिन दिवाली नहीं होती
हर किसी के किस्मत मे साली नहीं होती ।
सच्ची दोस्ती हरदम साथ देती है
उनकी जगह कभी खाली नहीं होती ।
जो मांगले कीमत दोस्ती ऐसी दोस्ती
कभी रखवाली नहीं होती ।
——————–
याद नहीं होता हमको हम तो रट्टेबाज हैं
कमीने दोस्त हमारे सट्टेबाज हैं
दूर रहना हमसें क्योंकि हम भी कट्टेबाज हैं।
——————–
जब कमीने दोस्तों की कोई खबर नहीं होती
पीना है उनके हाथों से अ सब्र नहीं होती ।
——————–
जिस पर सों सके चैंन से ऐसा कोई खाट होता
जो दुश्मनों के छक्के छूटा दे काश हमारा
दोस्त भी इतना विराट होता ।
कीमत चुकाएंगे दोस्ती की वरना
ना उनके पास इतना टाट बाट होता ।
——————–
खुदा के पास तो फरिश्ते बनते हैं
जमीं पर आप जैसे दोस्तों के रिश्ते बनते हैं।
जिसका कोई मोल नहीं वो अनमोल है
चिंता मत करो यारो नहीं मिटने वाली हमारी सोल है
दोस्ती को बेचने वालों का भी
हमारी जिंदगी मे बहुत बड़ा रोल है।
——————–
बैचेनी तब होती है जब जिंदगी विस्फोट लगती है।
जब दोस्त दोस्ती की कीमत पूछते हैं
तो दिल पर चोट लगती है।
लगता है यार अब तो हमारी दोस्ती मे ही
खोट लगती है।
——————–
अपनी दोस्ती को ना तौल पैसों से
क्योंकि कागज के नोट तो गल जाते हैं
लेकिन दोस्ती तो अमर होती है।
——————–
बिन दोस्त कौन बचाएगा इस बेचारे को
कौन पहुंचाएगा नदी के किनारे को ।
लेकिन बस भरोशा रखो खुदा पर
कीमत मांगने वाले दोस्त चले गए तो क्या हुआ
खुदा जरूर भेजेगा सहारे को ।
——————–
आपकी दोस्ती तो रात मे चमकने वाली ग्रेनाइट है
इसीलिए तो दोस्ती हर किसी का ब्राइट है।
दोस्ती की दुनिया मे उड रहा है जो मन का काइट है।
——————–
जो दोस्ती की कीमत चुका दे ऐसी कोई चीज नहीं होती
हमारे दोस्तों से खूबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती ।आपकी दोस्ती से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती ।
——————–
एक अच्छा दोस्त वह होता है
जो खुद दुखी होने पर
आपको भी दुखी कर देता है।
——————–
क्या आपने कभी अकेला गुलाब देखा
बिन बोतल क्या आपने कभी शराब देखा
कीमत मांग रहे थे दोस्त आज
हमने ऐसा ख्वाब देखा ।
——————–
जो जिंदगी भर साथ है वह साथी नहीं
जो जिंदगी के कुछ क्षणों मे अपना हाथ दे जाए
उसी का नाम होता है असली साथी।
——————–
कितने भी दुश्मन हो जाएं
लेकिन क्या डर है मुझे
आप जैसे दोस्त मिले
अब क्या फर है मुझे ।
——————–
हम अपनी दोस्ती का मोल नहीं करते
जो चीजें बेची नहीं जाती उनका तोल नहीं करते ।
जो हमारे पर सूट नहीं करता वह हम रोल नहीं करते ।
——————–
खून के रिश्ते से भी बड़ा होता है
दोस्ती का रिश्ता
क्योंकि कभी कभी कायल हो जाता
है इसके उपर फरिश्ता ।
——————–
आज भी हम आपके दोस्त हैं
कल भी हम आपके दोस्त होंगे
वक्त भले ही बदल जाए लेकिन हम नहीं
——————–
बिकती नहीं सच्ची दोस्ती बाजार मे
जो मिटा दे दोस्ती को ऐसी करामात नहीं होती
किसी हथियार मे ।
बहुत मायेने रखती है दोस्ती इस संसार मे ।
——————–
खुदा के पास जाएंगे
तो आपकी यारी मांग लेंगे ।
जब पूछेगा खुदा तो
आपकी दोस्ती का सबसे पहले नाम लेंगे ।
——————–
वो कहते हैं कि आप दोस्ती मे गदृार निकले
हम कहते हैं चल आज दिखा देते हैं नाम
दोस्ती का सीने को चीर कर भले ही
खून की धार निकले ।
——————–
दोस्ती कों खरीदने वाले बहुत हैं
लेकिन किसी के पास कीमत नहीं
हमारे दोस्त जैसा दोस्त रखने
कि हर किसी के पास हिम्मत नहीं ।
——————–
दोस्ती किसी रिश्ते का नाम नहीं
दोस्ती मे कीमत का कोई काम नहीं
दोस्ती जिंदगी का उजाला है
कोई शाम नहीं ।
——————–
युद्धों मे हमने भी बंकर देखा है।
पहाड़ों मे एक शंकर देखा है।
दोस्ती के रंग मे रंगकर देखा है
——————–
जिंदगी भी कभी कभी विस्फोट करती है
झूठी दोस्ती बहुत गहरी चोट करती है।
और अच्छी दोस्ती को दुनिया वोट करती है।
——————–
जो ना मिल सके उसको
चहाते ही क्यों हो ।
जो दोस्ती की कीमत मांग लें
ऐसे दोस्त बनाते ही क्यों हो ।
जब दोस्ती है ही नहीं
तो निभाते ही क्यों हो ।
——————–
रास्ते अलग हुए
पर दिल ना हो सके ।
मिटाया नाम दोस्ती की कीमत का
लेकिन निल ना हो सके ।
——————–
जिंदगी मे ऐसे लम्हे देखे
परखने की बारी आई जब
दोस्त दोस्ती की कीमत मांगने लगे ।
——————–
कभी दिल रूला देता है यार
कभी वक्त सुला देता है यार
जब दोस्त मांगने लगे कीमत
तो एहसानों को भी झुठला देता है यार ।
——————–
हे खुदा खून के रिश्ते चुनने का मौका होता
हमारे पास तो हमें धोखा नहीं मिलता ।
खुदा ने कहा दोस्त चुनने का मौका दिया
पर क्या उखाड़ लिया दोस्त ही कीमत मांगने लगे ।
——————–
दोस्तों ने दोस्ती की कीमत चुकाने
का मौका नहीं दिया ।
कैसे भूल जाएं उन दोस्तों को
जिन्होनें हमें कभी धोखा नहीं दिया ।
——————–
अगर खाना है कुछ तो बनाकर देखो
अगर जाना है तो जाकर देखो
अगर निभानी है दोस्ती तो निभाकर देखों
कैसे रहते हैं कीमत मांगने वाले दोस्तों के साथ
हमारी जिंदगी मे भी आकर देखो ।
——————–
हम रहे ना रहे
लेकिन हमारी दोस्ती रहेगी ।
हम कहे या ना कहें
लेकिन जमाना कहेगा ।
आपने दोस्ती की कीमत पूछी
तो अब यह दोस्ती जहां नहीं रहेगा ।
——————–
याद मे भी दोस्ती निभाते रहेंगे
नहीं मिल सके तो सपने मे भी सताते रहेंगे ।
आपकी दोस्ती की कीमत चुकाएंगे दोस्त
इसलिए आपके गमों को गिराते रहेंगे ।
——————–
जिसका कोई अर्थ नहीं क्या करें ऐसे नेम का
क्या करें कब्र पर बनाए फेम का
दोस्ती धागा है प्रेम का
——————–
कीमत मांगने वाले दोस्तों से
कभी भी जिंदगी भी घायल हो जाती है।
आप जैसे दोस्त अगर मिल जाएं
तो दुनिया दोस्ती की कायल हो जाती है।
——————–
दरिंदा यह नाम दोस्त ने दिया है।
दोस्ती मे बेवफाई का इल्जाम दोस्त ने दिया है।
फिर भी दोस्तों को दर्द मिटाने के लिए बाम हमने दिया है।
——————–
आपको किसी की दुआ की जरूरत ना
पडे यही हम दुआ करते हैं
सावधान रहना कभी कभी दुश्मन
भी दोस्त के रूप मे हुआ करते हैं।
——————–
जिसके दिल मे प्रजा के प्रति प्यार ना हो वह राजा नहीं होता
दोस्ती मे मेहरवानियों का कोई अंदाजा नहीं होता ।
दोस्ती की कीमत लेना है तो लेलोयारो
हमारी दोस्ती का कोई दरवाजा नहीं होता ।
——————–
निश्ते तो बहुत निभाए हैं हमने
दुश्मनों को नाकों चने चबाएं हैं हमने
आज खुद की जान देकर
दोस्ती की कीमत चुकाएं हैं हमने ।
ऐसे घटिया दोस्त बनाए हैं हमने ।
——————–
जो गाड़ी के भार से टूट जाए वो पुल क्या
जो दोस्तों के आजाने से मुरझाए वो गुल क्या ।
दोस्ती की कीमत कौन चुका सकता है
फिर वो पैसा हो या तुल क्या ।
——————–
वैसे तो हम संमदर से नजदीग है
अपनों की दी हमारे पास अच्छी सीख हैं।
जो दोस्त कीमत मांगते हैं
ऐसे दोस्तों के बिन ही हम ठीक हैं।
——————–
खराब दुनिया सारी नहीं होती
दोस्ती से बढ़कर कोई चीज प्यारी नहीं होती ।
अगर ना मांगे दोस्त दोस्ती की कीमत
तो दोस्ती कोई भारी नहीं होती ।
——————–
काश हमारी जिंदगी मे खुशी
के दो पल मिले होते हैं
काश हमारी जिंदगी मे भी
गुलाब खिले होते है
बिन दोस्ती के हमारे पास
भी ना इतने किले होते ।
——————–
हमारी खुशी तो दोस्ती से है
हम दोस्तों के दिवाने हैं
लेकिन कमीने दोस्तों के
लाखों फसाने हैं।
——————–
दोस्तों मे भी दुश्मन नजर आ जाएंगे
हटाकार देखो जो आंखों का चश्मा है।
फिर भी मिले हैं आपको सच्चे दोस्त
यह तो बस खुदा का करिश्मा है।
——————–
ना लाल रंग से हम लाल होते
महक जाती दोस्तों की जिदंगी
काश उनकी जिंदगी मे इतने गुलाल होते ।
उठा देते हर दीवार को
काश हम इतने विशाल होते ।
——————–
अंदाज नया है पर
आपकी दोस्ती तो पुरानी है
एक दोस्त होने के नाते
दोस्ती की कीमत हमे चुकानी है।
——————–
जब जब जिक्र होगा दुनिया मे दोस्ती का
नाम तेरा जरूर आएगा ।
जिसको भी मिल गया दोस्त आपके जैसा
उसकी जिंदगी मे नूर आएगा ।
——————–
दोस्ती की कीमत मांगी दोस्तों ने
तो हमने इसको भी अपना नसीब समझा
गलत तो हम थे यारो दोस्त के रूप मे
दुश्मनों को भी अपने करीब समझा।
——————–
इस जीवन मे दोस्ती का झूठा प्यार मिला हमकों
कीमत मांगने वाला यार मिला हमकों
झूठ के सिवाय जहां कुछ नहीं ऐसा संसार मिला हमको ।
——————–
न जरूरत रखों झूठें तारों की
ना तमन्ना रखों कीमत मांगने वाले यारों की
बस दोस्त रखो जान से प्यारा
जो वाट लगादे हजारों की ।
——————–
जिंदगी मे कभी अंधेरा तो कभी शाम होती है।
अच्छी दोस्ती खुदा का इनाम होती है।
जो दोस्ती मांगले कीमत वो बेईमान होती है।
——————–
आपकी दोस्ती की कीमत फूलों से अधिक है
आपकी दोस्ती की कीमत वसूलों से अधिक है।
आपकी दोस्ती की कीमत भूलों से अधिक है।
——————–
आपसे सच्ची दोस्ती की थी आजमा कर देखले
रहती है दिल मे आपकी दोस्ती समा कर देखले।
चुकाएंगे आपकी दोस्ती की कीमत
दोस्ती निभाकर देख ले ।
——————–
कभी जिंदगी गम देती है
तो कभी सुनहरे रंग मे रंग देती है।
ऐसी दोस्ती किसी काम की
जो जिदंगी को भंग देती है।
——————–
चांद का कतरा है दोस्ती
खट्टे स्वाद वाली संतरा है दोस्ती ।
मांगे कीमत दोस्ती की तो कचरा है दोस्ती ।
——————–
जिंदगी को स्कून चांद मे भी नहीं
जिंदगी को स्कून मांद मे भी नहीं ।
जिदंगी को स्कून खाद मे भी नहीं
असली स्कून तो दोस्ती के उन्माद मे है।
——————–
आपकी दोस्ती तो रात की रानी है
पता नहीं उसकी असली क्या कहानी है
अगर मांगेगे आप कीमत तो चुकादेंगे
क्योंकि हमे दोस्ती निभानी है।
सच्चा दोस्ती वही होता है जो दोस्ती की कीमत समझे
मांगने से नहीं बिन मांगे ही आपको देदे ।
——————–
सच्चा दोस्त आपको कभी गिरने नहीं देता
बेकार और आवारा आपको फिरने नहीं देता ।
पानी मे आपको नहीं आता तैरना
तो तिरने नहीं देता ।
——————–
प्यार मे जनून है
नसों मे खून है
महिना यह जून है
बस आपकी दोस्ती मे
ही हमें स्कून है।
——————–
आपकी दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकते हैं
आपकी दोस्ती के लिए अपनो को छोड़ सकते हैं
और आपकी दोस्ती के लिए जमाने से मुंह मोड़ सकते हैं।
——————–
हर दुआ मेरी कबूल हो गई
मिले कीमत मांगने वाले दोस्त
तो जिंदगी सूल हो गई ।
माफ करना हमें आप
अगर हमसे कोई भूल हो गई ।
——————–
बेशक दोस्ती मे फासला हो जाए
हमारे दिल मे भी दोस्ती का
घोसला हो जाए ।
मगर चुकादें दोस्ती की कीमत
इतना हौसला हो जाए ।
——————–
जब दोस्ती सच्ची हो तो उसे
जताने की जरूरत नहीं होती ।
और सच्ची दोस्ती मे
एक दोस्त को कीमत बताने की
जरूरत नहीं होती ।
——————–
मंजिल तो ऐ दोस्त तुमको मिलेगी
प्रयास करना जिदंगी तुम्हारी खिलेगी
दोस्ती की कीमत चुका हम नहीं सकते
जब तक दम है हमारे अंदर
तब तक जिंदगी तुम्हारी नहीं हिलेगी ।
——————–
फूल जब तांजे हो तो अच्छे लगते हैं
बारात मे बाजें हो तो अच्छे लगते हैं
दोस्त जब मांजे हो तो अच्छे लगते हैं।
——————–
लोग कहते हैं की दोस्ती कमीनों से होती है
हम कहते हैं आजकल दोस्ती हसीनों से होती है
और जब वे कीमत वसूल लेती हैं अपनी
तब रात दुख भरे महिनों सी होती है।
——————–
एक लड़की के लिए तू दोस्ती तोड़ देगा
अरे जिस दोस्त का कोई उसूल नहीं
हमारी जिंदगी मे ऐसे लोगों को
दोस्त बनाने का कोई रूल नहीं ।
——————–
कभी कभी मौसम भी बहुत भीषण होता है
और कभी कभी दोस्त भी दोस्ती का जीर्ण होता है।
और कभी कभी दुश्मन भी जिदंगी की किरण होता है।
——————–
दोस्ती मे हमने बेईमानी देखी
समय पर ढलती जवानी देखी ।
और अमर दोस्ती की दुनिया ने निशानी देखी
और दोस्ती की कीमत मांगले वाले
दोस्तों की भी कहानी देखी ।
——————–
जब दोस्त नहीं होते तो कुत्ते भी सताते हैं
और जब दोस्त होते हैं तो दुश्मन दुम हिलाते हैं
और कुछ दोस्त जान देकर भी दोस्ती की कीमत चुकाते हैं।
——————–
आपकी दोस्ती ने हमें जीना सीखाया
आपकी दोस्ती ने हमें पीना सीखाया ।
और आपकी दोस्ती ने ही कीमत मांगना सीखाया ।
——————–
आपकी दोस्ती की कीमत नहीं चुका सकते हम
कर्जदार हैं आपके ।
फिर भी दोस्ती आपसे रखते हैं फर्जदार हैं आपके ।
लेकिन आप हमे नहीं छोड़ सकते राजदार हैं आपके ।
——————–
कहते हैं हर दिल मे एक छेद होता है
दोस्ती का रंग सफेद होता है।
दोस्ती की कीमत मांगने वालों को बना लिया
दोस्त हमने कभी कभी खेद होता है।
——————–
बिकते अगर दोस्त आपसे
तो दोस्त खरीद लेते ।
पहले उधार लेते है और
परखने के बाद रसीद लेते ।
——————–
राही के बिना राह अधूरी है
पति के बिना पत्नी अधूरी है।
दोस्त के बिना दोस्ती अधूरी है
और आपके बिना जिदंगी अधूरी है।
——————–
हर दिन के बाद रात आती है
और हर रात के बाद दिन आता है ।
दोस्त के बाद दोस्ती आती है।
——————–
जब दोस्ती की यादें दिल से टकराती हैं
तो दिल भी आवाज करता है
आपकी दोस्ती से ही तो यह यार
दुनिया मे दिल मे राज करता है।
——————–
सोने की परख सुनार को
दिल की परख दिलदार हो
घड़े की परख कुम्हार को
और घोड़े की परख घुड़सवार को
और दोस्ती की परख यार को ।
——————–
तु हमारे लिए खास भी है
और दिल के पास भी है।
आपकी दोस्ती की कीमत नहीं
चुका पाए हमें इसका एहसास भी है।
——————–
समुद्र मे गोता लगाते गोताखोर हो गए
नौकरी मे रिश्वत खाते रिश्वतखोर हो गए
कीमत मांगने वाले दोस्तों को दोस्त
बनाते बनाते बोर हो गए ।
——————–
दिल वाले दोस्त के दिल से
बड़ी कोई दौलत नहीं ।
जो दोस्त धोखे के बाद भी
माफ करदे उससे बड़ी कोई मोहल्लत नहीं ।
——————–
दोस्तों की आवाज बहुत सुरीली है
इसलिए तो जिदंगी मे दोस्ती घुली है।
आजाना दोस्तों हमारे जिदंगी मे कभी
दिल की खिड़की तो हमेशा खुली है।
——————–
सुनता नहीं हमारी खुदा अरदास क्या करें
इस झूठे जमाने मे कीमत मांगने वाले दोस्तों
का विश्वास क्या करें ।
नहीं निभाई दोस्ती तो जाने दो यारो
ऐसे दोस्तों का उपहास क्या करें ।
——————–
उम्र भर साथ निभाने का नाम है दोस्ती
गिरी हुई जिंदगी को उठाने का काम है दोस्ती ।
चुकाएं हैं दोस्ती की कीमत को
इसीलिए मेहरवान है दोस्ती ।
——————–
खुदा से कोई प्यारा नहीं होता
बिन दोस्त कोई सहारा नहीं होता
जो दोस्त मांगले दोस्ती की कीमत
ऐसे दोस्त से गुजारा नहीं होता ।
——————–
जो समझ ना सके वो बात हम हैं
जो दोस्ती मे सवेरा लेकर आए वो रात हम हैं ।
अगर दोस्ती की है तो कीमत चुकाएंगे
आपके सदा साथ हम हैं ।
——————–
एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते
अगर अच्छे होते तो आज कंवारे नहीं होते ।
एक दिन हम भी सफल हो जाते
अगर हम अपनों से हारे नहीं होते ।
——————–
खुदा की लिखी हमारे पास तकदीर भी है
हाथों मे किस्मत की लकीर भी है।
लेकिन बिन दोस्तों के जिंदगी फकीर भी है।
——————–
हर इंसान को एक साथी की तलास है
हर चेहरे मे कुछ खास है।
आपकी जिदंगी किसी काम की नहीं
अगर कीमत मांगने वाले दोस्त आपके पास है।
——————–
मंजिले अपने आप आ जाती हैं जब
इरादों मे जान होती है।
जिदंगी बन जाती है जब आप जैसे
दोस्तों से पहचान होती है।
——————–
रात मे हम किसी के घर आया नहीं करते
हम अपने दोस्तों से कोई बात छुपाया नहीं करते
अगर हो अच्छे दोस्त तो कीमत मांगने वाले
दोस्तों को भी फंसाया नहीं करते ।
——————–
जिदंगी खेल है नसीबों का
पर भगवान तो है गरीबों का
और दोस्ती का मेला है जिदंगी मे अजीबों का ।
——————–
चिंटियों मे भी रानी होती है
हर दोस्त की अपनी कहानी होती है
जो मांग ले दोस्ती की कीमत
ऐसी दोस्ती मे परेशानी होती है।
——————–
खुदा से बड़ा खुदा का नाम होता है।
दोस्ती मे तो दोस्तों का काम होता है
जो दोस्ती की कीमत मांगले
ऐसा दोस्त बंदनाम होता है।
——————–
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी
हम रंगीन करदेंगे हर शाम तुम्हारी
दोस्त बनाकर देख हमको भी
कीमती हो जाएगी दुश्मनों के लिए जान तुम्हारी ।
——————–
आप याद करोगे तो परलोक से भी आएंगे
अगर नहीं चुका सकते कीमत दोस्ती की तो
इस दुनिया मे फिर से जन्म लेकर आएंगे ।
——————–
हवाओं की उड़ान देखी
पक्षियों की मुस्कान देखी
ऐ दोस्त आपकी दोस्ती मे ही जान देखी ।
——————–
क्रीम लगाने से कोई गौरा नहीं होता ।
हरियाली मे कोई धौरा नहीं होता ।
सच्ची दोस्ती करने वाले भी इंसान होते हैं
वह कोई घौरा नहीं होता ।
——————–
कुदरत का करिश्मा भी ला जवाब है
जो दोस्ती सीखा दे ना कोई ऐसी किताब है
आ जाओ दोस्त कीमत चुका देते हैं तुम्हारी
हमारे पास इक ऐसी ही शराब है।
——————–
छू ले दिल को धड़कन की तलास ना कर
हंसले खुलकर वजह की तलास ना कर ।
दोस्ती की कीमत चुका दे जो दोस्त गया
तो जाने दे बस दर्द का एहसास ना कर ।
——————–
आसमां मे अरोबों तारों के बीच
चमकता एक सितारा भी हो ।
जब दुनिया नाम ले दोस्तों का
तो इसमे एक नाम हमारा भी हो ।
——————–
चने भी भून भूनकर हमने खाये हैं
अरे पत्थरों से भी दिल हमने लगाये हैं
आपको क्या बताएं दोस्तों की बात
कीमत मांगने वाले दोस्तों ने ही फंसाऐं हैं ।
——————–
ऐसा कोई बंध नहीं जो टूट नहीं सकता
ऐसा कोई रिश्ता नहीं जो छूट नहीं सकता ।
ऐसा कोई दोस्त नहीं जो रूठ नहीं सकता ।
——————–
बंद आंखों से देखोंगे तो भी हमें ही पाओगे
दिल से निकालने की कोशिश करोगे तो भी
नहीं निकाल पाओगे ।
अरे दोस्त हैं सच्चे आपके ऐसे कैसे छोड़ जाओंगे ।
——————–
जो मौत के बाद भी जिंदा हो जाए
ऐसा कोई पौधा नहीं
हम तो दोस्ती करते हैं सौदा नहीं
——————–
अंजाम की परवाह हम नहीं करते
पीनी है तो शाम की परवाह हम नहीं करते ।
अगर दोस्ती निभानी है तो दाम की परवाह
हम नहीं करते ।
——————–
बिजली कड़कने से भी शौर होता है
प्यार मे तो दिल और कुछ नहीं मोर होता है ।
सावधान रहना यारो
कभी कभी सच्चा दोस्त भी चौर होता है।
——————–
न्याय तो खुदा करता है
लोग तो बस न्याय का ढोंग करते हैं
कीमत लेली दोस्तों ने चलो
आज एक सेड सोंग करते हैं।
——————–
कभी कभी खामोशियां भी आवाज करती हैं
बेकार की दवाएं भी कभी इलाज करती हैं
और झूठे दोस्तों पर भी जिदंगी नाज करती हैं।
——————–
हर किसी के आप जैसे नसीब नहीं होते
खुदा के यहां कोई गरीब नहीं होते ।
आप तो मांग बैठे दोस्ती की कीमत
वरना हम भी इतने अजीब नहीं होते ।
——————–
कुछ खास है हमारी हाथ की लकीर मे
मिलता वही है जो लिखा होता है तकदीर मे
कीमत मांगने वाले दोस्तों से तो तो अधिक
मजा है फकीर मे ।
——————–
सुने रस्तों पर चला ना करो
दुश्मनों से कभी सलाह ना करो ।
जो दोस्त मांगते हैं दोस्ती की कीमत
उनसे कभी मिला ना करो ।
——————–
अमीरी की पहचान धन से होती ।
इंसान की पहचान तन से नहीं मन से होती
और अच्छे दोस्त की पहचान उसके ढंग से होती है।
——————————-
कभी कभी लौहे मे भी छेद होते हैं
इस दुनिया मे सिर्फ चार वेद होते है।
दोस्त दोस्त मे भी भेद होते हैं
——————–
दुश्मनों ने तो लाखों घर उजाड़े हैं
आंधियों ने आसियाने उखाड़े हैं
और दोस्तों ने तो कीमत चुकाने के
नाम पर हमारे कपड़े तक फाड़े हैं ।
——————–
दोस्ती की उम्मीद दोस्त होते हैं
फिर भी दोस्तों मे कुछ गीद्ध होते हैं
बस झुठे दोस्तों की वजह से ही
दोस्त शहीद होते हैं।
——————–
आपकी दोस्ती के लिए हाथों की लकीर को मिटादिया
आप नहीं आए और हम इंतजार करते रह गए
झूठे वादे करने वाले दोस्त को आज दिल की दुनिया से हटा दिया ।
- 200 dosti todne ki shayari दोस्ती तोड़ने वाली शायरी के बारे मे जाने
- झूठी कसम खाने से होते हैं यह भंयकर नुकसान
- अनाथ लड़की से शादी करने के लिए 13 जरूरी टिप्स
- सुनना चाहते हैं gandi gandi call recording तो यहां पर जाएं
This post was last modified on December 23, 2023