दुनिया के सबसे डेंजर मोस्ट 10 आतंकवादी संगठन यह हैं

‌‌आतंकवादी  संगठनों की एक बात जो मुझे सबसे common लगी वो है कि दुनिया के सभीआतंकवादी  संगठन मुस्लिम होते हैं। यानि दुनिया के अंदर जो भीआतंकवादी संगठनहै। वह मुस्लमानों के द्वारा बनाया गया है। इसमे हम यह कहें तो कोई बड़ी बात नहीं होगी कि अधिकतरआतंकवादी संगठन के अंदर ‌‌‌नासमझ लोग सामिल होते हैं। वे लोग जिनमे किसी बुद्वि नाम की कोई चीज नहीं होती है।

‌‌‌

चाहे किसी भी प्रकार का आतंकवादी संगठन क्योंना हो उसका मुख्य मकसद दुनिया के अंदर दशहत फेलाना होता है। और इसके लिये वह इंसानों को बड़े बेदर्दी तरीके से मारता है। आपने तालिबान द्वारा जारी किया गया विडियो देखा है तो आप को पता होगा कि आतंकवादी किसी तरह से लोगों का कत्लेआम करने को तुले हुए‌‌‌हैं।

1.Al qaeda

‌‌‌इस आतंकवादी संगठन की स्थापना ओसमा बिन लादेन ने की थी जिसको आप जानते हैं। इसका मुख्य object था दुनिया के सभी मुस्लिम को एक जुट करना । इस आतंकवादी संगठन ने कई जगहों पर बम गिराये थे । 1998 के अंदर अमेरिका दूतवास पर भी हमला किया था । हांलाकि लादेन के अंत हो जाने के बाद इस आतंकवादी संगठन की ताकत कमजोर पड़ गयी है। किंतु इसके कार्य अभी भी जारी है। लादेन को अमेरीका ने special विमानों की सहायता से मार गिराया था ।

2.Taliban

यह कई प्रकार के कुकर्म के लिये जिम्मेदार है। जैसे नसीले पदार्थों की तस्करी मानव तस्करी आदि करता है। और जिससे 400 लाख डाॅलर सालाना आय अर्जित कर लेता है। मोहम्मद उबर इस आतंकवादी संगठन का प्रधान है। 11 सिंतबर1994 के अंदर न्यूयाॅर्क मे हमला किया गया । तालिबान दुनिया के सबसे अधिक खतरनाख आतंकवादी संगठन मे से एक है।

3.Lashkar toiba

यह दुनिया के खतरनाख आतंकवादी संगठन मे से एक है। यह 2008 के मुम्बई हमलों के लिये जिम्मेदार है। तब इसने कई नागरीकों को मारा था। यह पाकिस्तान के समर्थन के अंदर यह पल रहा है। पर पाक इस बात से सदैव इनकार करता रहा है। 2001 के अंदर भारत की संसद पर हमला भी इसी संगठन ने किया था।

इसने कई और हमले भी भारत मे किये हैं।

2005 के अंदर वारणासी के अंदर हमला

2006 मुम्बई रेल के अंदर बम गिराया गया ।

4.Hezobllah

यह लेबनान के अंदर स्थिति आतंकवादी संगठन है।जिससे लेबनान की सेना से अधिक ताकतवर माना जाता है। लेबनान मे 1983 के अंदर इसने 1994 मे अमेरिका दूतवास पर हमला किया । पामा मे 1994 के अंदर हमला ।

5.Farc

‌‌‌इसका गठन 1960 के अंदर किया गया । और यह लेनानवादियोंकी सेना होने का दावा किया गया । अपहारण अवैध वसूली ‌‌‌नशीले पदार्थों की तस्करी और हत्याओं के लिये जिम्मेदार है। यह तस्करी करने वाला बड़ा आतंकवादी संगठन हैं।

6.Boko haram

यह नाईजरिया का आतंकवादी संगठन है। जोकि अलकायदा से सहायता से चलता था। बुको हरमन हाल ही मे 200 नाईजरिया लड़कियों के अपहारण के लिये जिम्मेदार है। यह संगठन 5000 नागरिकों के साथ मूल रूप् से सिया और सुन्नी के द्वारा स्थापित किया गया था। यह आतंकवादी संगठन ‌‌‌कई जगह पर विस्फोट के लिये जिम्मेदार है। इसके बढ़ते कदम नाईजरिया सरकार रोकने मे सफल नहीं हो पाई है।

7.Naxalwadi

यह संगठन ‌‌‌पश्चिम बंगाल से जुड़ा हुआ है। इस संगठन के ज्यादातर सदस्य ‌‌‌पश्चिम बंगाल से जुड़े हुए हैं। यह सदस्य मोओवादी पार्टी से है। वर्तमान मे नक्सलवादी बिहार आध्र‌‌‌प्रदेसऔर छतिसगढ़ मे फैला हुआ है।निरंतर यह संगठन गम्भीर रूप् धारण करता जा रहा है। यह नागरीकों सरकारी अधिकारियों की हत्या कर रहे हैं। पुलों रेल पटरियों को बमों से उड़ा रहे हैं। नक्सली समाज के वे तबके के लोग हैं जिनका आर्थिक ‌‌‌शोषण हुआ है। और जिनको कोई भी अधिकार नहीं दिया गया ।

8.ISIS

इसका पूरा ना इस्लामिक स्टेट ऑफ ईराक और सिरिया है। इसका गठन 1913 के अंदर किया गया था। इसका संस्थापक एक बगदादी था। पहले इस को अलकायदा का समर्थन प्राप्त था किंतु बाद मे अलकायदा इससे अलग हो गया । अब यह दुनिया का सबसे अमीर आतंकवादी संगठन है जिसकी संपति 2 अरब डॉलर के आस पास है।‌‌‌इसने कई देसों को अपने अधिकार मे लेने के लिये भी अभियान चलाया है। इस आतंकवादी संगठन का चेहरा बहुत ही खतरनाख है। सेरे आम कत्ल करना इसकी फितरत है। और बलात्कार जैसे घिनोने काम भी यह आतंकवादी संगठन करता है। भारत के अंदर भी इसका जाल फैला हुआ है।

अबू सय्याफ 

1989 में अपनी स्थापना के बाद से, समूह ने बमबारी , अपहरण , हत्या और जबरन वसूली करने मे यह संगठन लगा हुआ है । इसके अलावा इसने अनेक तरह के और भी अपराध किये हैं  ।  , जिनमें बलात्कार, बाल यौन उत्पीड़न , जबरन शादी ,  ड्राइव-बाय गोलीबारी और मादक पदार्थों की तस्करी के अंदर भी यह संगठन शामिल रहा है ।

समूह को ऑस्ट्रेलिया, कनाडा,  इंडोनेशिया,  जापान,  मलेशिया,  फिलीपींस आदि देशों ने इसको आतंकवादी समूह के नाम से जाना है।

समूह की स्थापना अब्दुरजाक अबुबकर जंजालानी ने की थी , और 1998 में उनकी मृत्यु के बाद उनके छोटे भाई  खदाफी जंजालानी  ने इस संगठन को अपने हाथ मे लेलिया था  । उसके बाद 23 जुलाई 2014 को, समूह के नेताओं में से एक, इस्निलोन हैपिलोन ने अबू के प्रति काफी अच्छी वफादारी निभाई थी । इस्लामिक स्टेट (आईएस) का नेता बक्र अल-बगदादी । ने बाद मे फिरौती मांगना भी शूरू कर दिया था ।

4 सितंबर, 2006 को बंदूक की लड़ाई में अपनी मृत्यु तक, खद्दाफ़ी जंजालानी को इस संगठन काफी काफी उच्च कोटी का नेता माना जाता है  । 23 वर्षीय खदाफ़ी ने आंतरिक संघर्ष में अबू सय्यफ़ के एक गुट का एक तरह से सफल नेत्रत्व किया था । और उन्होंने इस संगठन को मजबूत करने की दिशा के अंदर काफी कुछ किया था ,अबू सय्यफ़ ने 2000 में मलेशिया में अपने अभियान का विस्तार किया । और वहां से इसने कुछ विदेशियों का अपहरण कर लिया था ।

यह मार्टिन और ग्रेसिया बर्नहैम सहित 30 से अधिक विदेशियों और ईसाई मौलवियों आदि का अपहरण कर उनकी इसने हत्या करदी थी । जिसकी सब तरफ से निंदा की गई थी ।

अबू सबाया नाम  का यह कमांडर स्थानिय बलों के साथ गोली बारी के अंदर सन 2002 मे मारा गया था ।हालांकि उसकी मौत के बाद यह संगठन काफी अधिक कमजोर हो गया और 2001 में 1,100 से घटकर 2002 के अंत में 450 हो गई, और तब से अगले दस वर्षों तक स्थिर रही।

जेमाह इस्लामिया

इंडोनेशिया में स्थित एक दक्षिणपूर्व एशियाई आतंकवादी समूह है ।जेआई एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसके सेल इंडोनेशिया, सिंगापुर, मलेशिया और फिलीपींस में आपको देखने को मिल जाती है। इसको दुनिया के कई सारे देशों ने आतंकवादी समूह का नाम दिया है।इसका  27 जुलाई 2008 को अबू बकर बासिर द्वारा किया गया था। 12 अक्टूबर 2002 को पहले बाली बम विस्फोटों के अंदर 200 से अधिक लोगों की मौत हो  गई थी । यह हमले इसी आतंकवादी संगठन ने करवाये थे ।जेमाह इस्लामिया पर 2003 जेडब्ल्यू मैरियट होटल बम विस्फोट , 2004 ऑस्ट्रेलियाई दूतावास बमबारी , 2005 बाली बम विस्फोट और 2009 जेडब्ल्यू मैरियट और रिट्ज-कार्लटन होटल बम विस्फोट को इसी संगठन ने अंजाम दिया था।

हम्बाली , अबू दुजाना , अज़हारी हुसैन , नूरदीन टॉप और दुलमातिन जैसी जेमाह इस्लामिया को पकड़ लिया गया और उनको मार दिया गया । हालांकि उसके बाद कुछ बचे नेताओं ने हिंसा को छोड़ दिया और अब वे शांति पूर्ण जीवन जी रहे हैं।अप्रैल 2008 में, दक्षिण जकार्ता जिला न्यायालय ने पूर्व नेता जरकासिह और सैन्य कमांडर अबू दुजाना को आतंकवाद के आरोप में 15 साल की सजा सुनाई और उसके बाद इसको एक तरह से अवैध संगठन घोषित कर दिया गया ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।