dushman ko sabak sikhane ka upay दुश्मन को सबक सीखाने के उपाय के बारे मे हम आपको यहां पर बताने वाले हैं।दोस्तों हम ना चाहते हुए भी बहुत सारे लोग हमारे दुश्मन बन जाते हैं। और कहीं ना कहीं इस तरह के लोग हमारा नुकसान करने की कोशिश करते हैं। आज के लेख के अंदर हम आपको दुश्मन को सबक सीखाने के बारे मे बात करने वाले हैं। यदि आप भले ही अच्छे इंसान हैं। लेकिन बुरे लोग कभी भी आपको जीने नहीं देंगे । वे किसी भी तरह से आपको नुकसान करनें का प्रयास करेंगे । आपको परेशान करने का प्रयास करेंगे । और अधिकतर केस के अंदर कोई कमजोर आपका दुश्मन नहीं होता है। कोई ना कोई ताकतवर ही आपका दुश्मन होता है। और दुश्मन को सही तरह से डील करना पड़ता है। वरना तो बड़ा ही नुकसान हो सकता है। अभी 2023 सुखदेव गोगामेड़ी का नाम काफी चर्चा मे रहा था । उसके दुश्मनों ने उसको घर मे घुस कर मार दिया । इसकी वजह यही रही कि उसको ओवर कॉन्डिेंस आ गया था । और उसको यह लगता था , कि घर मे घुसके उसको कोई मार नहीं सकता है। उसके साथ सुरक्षा गार्ड होने के बाद भी । सुरक्षा गार्ड ने बाहर से आने वाले अंजान लोगों को चैक किया ही नहीं । और यही वजह रही कि गोगामेडी को मरना पड़ा । तो दुश्मनों को हल्के मे लेना भी काफी अधिक डेंजर साबित हो सकता है। आपके भी दुश्मन होंगे तो आप उनके साथ कैसे डील कर सकते हैं। इसके बारे मे हम आपको इस लेख के अंदर बताने वाले हैं।
Table of Contents
दुश्मन को कभी भी हल्के मे ना लें dushman ko sabak sikhane ka upay
दोस्तों दुश्मन तो दुश्मन होता है। उसको कभी भी आपको हल्के मे नहीं लेना चाहिए । यदि आप दुश्मन को हल्के मे ले रहे हैं , तो यह आपकी बहुत ही बड़ी गलती है। और आपको महंगी पड़ सकती है। क्योंकि यह दुश्मन पर निर्भर करता है , कि वह किस तरह से आपके उपर हमला करता है। याद रखें। आजकल सामने से कोई हमला नहीं करता है , सब पीछे से ही हमला करते हैं। इसलिए आपको उनको कभी भी हल्के के अंदर नहीं लेना चाहिए ।बहुत से लोग अपने दुश्मनों के हाथों इसलिए मारे जाते हैं । क्योंकि वे दुश्मन को हल्के मे लेते हैं।
हर स्थिति से निबटने के लिए रहे तैयार
यदि आपकी किसी के साथ बड़ी दुश्मनी हो चुकी है , तो आपको हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहना होगा । आप इस बात को अच्छी तरह से समझलें । जैसे कि यदि आप अकेले कहीं पर जा रहे हैं। और दुश्मनों ने आपके उपर हमला कर दिया तो आप क्या करेंगे ? इस तरह से पूरी सेफटी के साथ ही आपको आगे बढ़ना चाहिए । यदि आप पहले से दुश्मनों से निबटने की तैयारी यदि आप करके रखेंगे , तो दुश्मनों के लिए आपके उपर हमला करना काफी अधिक कठिन हो जाएगा । और उनको भी काफी अधिक खतरा महससू होगा ।
दुश्मनों के बराबर ताकत विकसित करें
यदि आप अपने दुश्मनों को काबू करना चाहते हैं , तो आपको यह भी करना होगा । कि अपने दुश्मनों के बराबर ताकत को विकसित करना होगा । दुश्मनों के पास किस तरह के हथियार हो सकते हैं ? इसके बारे मे आपको अनुमान लगाना होगा । और उसके बाद आपको उसी तरह के हथियारों के साथ सुरक्षित रहना होगा । यदि आप दुश्मनों की ताकत को पहचान पाने मे असफल होते हैं , तो फिर आपका कुछ भी नहीं हो सकता है। आप दुश्मनों के द्धारा फि दबा दिये जाएंगे। हथियारों से दुश्मनों को किस तरह से नेस्तनाबूद किया जा सकता है ? इसके बारे मे आपको विस्तार से पता होना चाहिए ।उसके बाद ही आप बच सकते हैं। वरना डेंजर दुश्मनों से बचना कोई आसान काम नहीं है।
जिगरा से बड़ी कोई चीज नहीं होती है
दोस्तों जिगरा से बड़ी कोई चीज नहीं होती है। यदि आपको दुश्मनों को हराना है , तो फिर आपके पास जिगरा होना चाहिए । यदि आपके पास जिगरा नहीं है। तो फिर आप दुश्मनों को कभी भी नहीं हरा सकते हैं। आपको अपने अंदर के डर को निकालना होगा । तभी आप दुश्मनों को हरा सकते हैं। यदि आप अपने अंदर के डर को नहीं निकाल पाएंगे । तो अपने दुश्मन को कभी भी आप नहीं हरा सकते है। अंदर डर सिर्फ मौत का होता है। यदि आप मौत से डरते हैं , तो कभी भी आप अपने दुश्मन को नहीं हरा सकते हैं।
हमेशा सत्य के पक्ष मे रहें असत्य के पक्ष मे नहीं
भले ही आपसे कोई दुश्मनी रखता है। लेकिन सत्य के पक्ष मे ही आपको रहना चाहिए । यदि आप बुराई के पक्ष मे लड़ेंगे तो अंत मे आपको अफसोस का ही सामना करना पड़ेगा । लेकिन यदि आप सत्य के पक्ष मे लड़ेंगे तो कभी भी आपको अफसोस नहीं होगा । क्योंकि आपको यही लगेगा कि आपने धर्म के लिए काम किया । आपने सत्य की रक्षा के लिए लड़ा है। और सत्य की रक्षा के लिए जान भी देना जायज होता है। इसलिए हमेशा सत्य के लिए लड़ना ही एक सदगुणी इंसान का काम होता है।
बेवजह दुश्मनी ना पालें
दोस्तों कुछ लोग बेवजह दुश्मनी पाल लेते हैं। और बाद मे यह दुश्मनी उनकों महंगी पड़ती है। जैसे कि आप किसी की बहन को भगा कर ले जाते हैं , और उसके बाद आपकी दुश्मनी हो जाती है। आपको धमकियां मिलने लग जाती है। इसके अलावा अन्य किसी तरह से सता कर आपको दुश्मनी नहीं पालनी चाहिए । यदि आप किसी को नुकसान पहुंचाएंगे , तो फिर आपके साथ दुश्मनी तो होगी ही अगला कोई देखता थोड़ी ना रहेगा । इसलिए बेहतर यही होगा कि आपको बेवजह दुश्मनी नहीं पालनी चाहिए । नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। आप इस बात को समझ लें । यदि छोटी मोटी दुश्मनी है , तो प्रयास हमेशा यही करें कि आप उसको समाप्त करदें । क्योंकि दश्मनी करने से आपका कोई भी फायदा नहीं होने वाला होता है।
खुद पर कंट्रोल करने का प्रयास करें
अक्सर कुछ लोग क्या करते हैं कि बातों ही बातों के अंदर अपने दुश्मन पर हमला कर देते हैं। और यह हमला काफी अधिक डेंजर होने लग जाता है। ऐसा आपको नहीं करना चाहिए । यदि सामने वाला सिर्फ बातें कर रहा है , तो आपको भी बातों से ही जवाब देना चाहिए । मगर यदि सामने वाला आपके उपर हमला करने की कोशिश करता है , तभी आपको अपने बचाव मे कदम उठाना चाहिए । यह एक समझदार इंसान की पहचान होती है। यदि आप पहले हमला कर देते हैं। तो यह संभव हो सकता है , कि आप बातों को बढ़ा रहे हैं। इससे यही हो सकता है कि आपको और अधिक नुकसान हो ।
दुश्मन की कमजोरियों का पता लगाएं
दोस्तों दुश्मन की कमजोरियों के बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आपको दुश्मन की कमजोरियों के बारे मे पता नहीं है , तो फिर आप कभी भी अपने दुश्मन से नहीं जीत सकते हैं । तो पहले आपको दुश्मन की कमजोरियों के बारे मे पता लगाना होगा । एक बार जब आपको दुश्मन की कमजोरियों का पता लग जाता है , तो आप उन कमजोरियों का किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं ? इसके बारे मे आपको पता करना होगा। और फिर आप दुश्मन की कमजोरियों से दुश्मन को दबा सकते हैं।
दुश्मन की चाल को समझें
यदि आप अपने दुश्मन को मात देना चाहते हैं , तो आपको दुश्मन की चाल को भी समझना होगा । यह समझना होगा कि अब आपका दुश्मन क्या कर सकता है ? वह आपको नष्ट करने के लिए क्या क्या कदम उठा सकता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से समझना होगा । और उसके बाद ही कुछ निर्णय लेना होगा । यदि आपको दुश्मन की चाल का अंदाजा नहीं है , तो फिर आप कभी भी सक्सेस नहीं हो सकते हैं। जब आपको चाल का अंदाजा हो जाएगा , तो आप पहले से ही तैयारी करके रखेंगे।
दुश्मन को अपनी ताकत का एहसास करवाएं
असल मे कई बार क्या होता है , कि आप खुद काफी अधिक ताकतवर होते हैं। मगर उसके बाद भी दुश्मन को यह लगता है , कि आप काफी अधिक कमजोर हैं। मगर आपको यदि यह एहसास हो रहा है , कि दुश्मन आपकी ताकत के बारे मे नहीं जानते हैं , तो आपको अपने दुश्मन को अपनी ताकत का एहसास करवाना होगा । तभी आपके लिए फायदेमंद होगा । जब तक दुश्मन आपसे खौफ नहीं खाएंगे । तब तक कुछ भी नहीं हो सकता है। इसलिए आपको अपने दुश्मन को ताकत का एहसास करवाना काफी अधिक जरूरी होता है। आप अपने दुश्मन को किस तरह से अपनी ताकत का एहसास करवाएंगे । इसके बारे मे तो आपके उपर निर्भर करता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
लड़ना आपको ही होगा कोई मदद नहीं करेगा
यह बात आपको अपने दिमाग के अंदर आपको बैठा लेनी होगी , कि पुलिस आपकी कोई भी मदद नहीं करेगी । पुलिस तो हमेशा मर्डर होने के बाद ही आती है। और उसके बाद यदि दुश्मन प्रभावशाली है , तो आपके मामले मे केस तक दर्ज नहीं होता है। इसलिए लड़ना हमेशा आपको ही पड़ता है। लोकतंत्र की शूरूआत ही भ्रष्टाचार से ही होती है। जब तक इस देश मे लोकतंत्र है। किसी को न्याय मिले इसकी कोई गारंटी नहीं है।
भगवतगीता को जरूर पढ़े
दोस्तों दुश्नमी और मौत यह सब का सार आपको भगवत गीता के अंदर मिलेगा । यदि आप एक बार इस किताब को पढ़ चुके हैं या फिर सुन चुके हैं। और सच मायेने के अंदर आपने इसके उपर अमल किया है , तो कितने भी दुश्मन आ जाएं । आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हैं। वे आपके शरीर को मार कर खुश हो जाएंगे । लेकिन लेकिन आप शरीर नहीं हैं। और जो आपको मारकर खुश हो रहे है। वे भी कुछ सालों बाद मरने वाले हैं।याद रखें राम ने कहा था कि रावण से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है। मैंने बस बुराई पर अच्छाई की जीत की है। यही तो सबसे बड़ी बात होती है। एक ज्ञानी इंसान किसी से कोई दुश्मनी नहीं करता है। लड़ाई करना भी उसका कर्म होता है।
दुश्मनों को सबक सीखाने के लिए शहद का टोटका
दोस्तों अब हम आपको दुश्मनों को सबक सीखाने के लिए कुछ टोटकों के बारे मे भी बता रहे हैं। आप दुश्मनी को दूर करने के लिए यह कर सकते हैं। इसके लिए भोजपत्र पर दुश्मन का नाम लाल चंदन से आपको लिखना होगा । और फिर इसको शहद की शीशी के अंदर डूबो कर रख देना है। फिर इसको ले जाकर किसी सुनसान स्थान पर गाड़ देना है। ऐसा करने से दुश्मन अपने आप ही शांत हो जाएगा ।
नींबू का टोटका दुश्मन को शांत करने के लिए
दुश्मन को शांत करने के लिए आप यह नींबू का टोटका प्रयोग मे ले सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले 38 दाने काली उड़द की दाल के और 40 चावल के दानों को लेना होगा । और उसके बाद एक नींबू को लेकर जाना होगा । किसी सुनसान स्थान पर शनिवार के दिन आपको इस टोटके को करना होगा । एक गडडा खोदें और उसके अंदर यह दाने डालें और उपर से काट कर नींबू को निचोड़ दें ।इस दौरान अपने शत्रु का नाम लेते रहेंगे । तो ऐसा करने से शत्रु शांत हो जाएगा ।
हनुमानजी की पूजा पाठ से होगा फायदा
यदि कोई दुश्मन आपके पीछे पड़ा हुआ है , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। आपको करना यह है कि मंगलवार के दिन उनको गुड़ और बूंदी का भोग लगाएं । और लाल गुलाब चढ़ाएं । इसके साथ ही मंदिर के अंदर जाएं और वहीं पर यह सब करने के बाद बजरंग बाण का पाठ करें । ऐसा करने से आपके सभी दुश्मन शांत हो जाएंगे । यह एक अच्छा उपाय है , जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो हर दिन शाम को हनुमानजी के अपने घर के अंदर बने मंदिर मे एक दीपक को जला दें । और रोजाना बजरंग बाण का पाठ करें । ऐसा करने से भी आपके दुश्मन शांत हो जाएंगे। यह आपके दुश्मनों को शांत करने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। और काम करता है। हम खुद ने इसका प्रयोग किया है। और कई बार बेहतर रिजेल्ट देखने को मिला है। तो इसको आप भी ट्राई कर सकते हैं। इसके अंदर आपका एक पैसा भी नहीं लगेगा ।
सिंदूर और मोर पंख का उपाय
यदि आपको दुश्मन कुछ ज्यादा ही परेशान करते हैं , तो आप यह उपाय कर सकते है। आप यह उपाय किसी भी शनिवार या फिर मंगलवार के दिन कर सकते हैं। इस दिन आपको हनुमानजी के मंदिर मे जाना है। और उनके मस्तक के सिंदूर को लेकर आना है। फिर मोर पंख पर अपने दुश्मन का नाम लिखना है। फिर इस मोर पंख को मंदिर के अंदर रख देना होगा । फिर अगले दिन इस मोर पंख को आपको बिना नहाए बहते हुए जल के अंदर प्रवाहित कर देना है। इस तरह से आप दुश्मन को शांत कर सकते हैं।
किसी तांत्रिक से मिलें
यदि आपको दुश्मन कुछ अधिक ही परेशान कर रहा है , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। जैसा कि हमें पता ही है कि तंत्र और मंत्र के उपाय हर कोई नहीं कर सकता है। इसलिए यदि आप चाहें तो किसी तांत्रिक से मिल सकते हैं। और उसके बाद वह जो आपको उपाय बताएंगे । आपको वही करना होगा । उसके बाद आप देखेंगे कि आपके दुश्मन कैसे शांत होते हैं। अधिकतर केस के अंदर दुश्मन को शांत करने वाले यह उपाय काफी अच्छे तरीके से काम करते हैं। तो आप इनन उपायों को ट्राई कर सकते हैं। और इससे आपको लाभ मिलेगा ही मिलेगा । इसके लिए आप इस तरह के तांत्रिक से मिल सकते हैं , जोकि काम करने के बदले पैसा एक रूपया भी नहीं मांगते हैं। इनके काम करने के चांस काफी अधिक अच्छे होते हैं।
कुछ डेंजर तांत्रिक प्रयोग दुश्मनों को बरबाद कर सकते हैं
बहुत से लोगों को यह लगता है , कि आज के समय के अंदर तंत्र काम नहीं करता है। लेकिन आपको बतादें कि आज के समय मे भी तंत्र काम करता है। बस तांत्रिक इसके योग्य होना चाहिए । यदि तांत्रिक के अंदर योग्यता नहीं है , तो उसके बाद कोई भी तंत्र काम नहीं करता है। बहुत सारे डेंजर तांत्रिक प्रयोग इस तरह के हैं , जोकि दुश्मन को बरबाद करने के लिए काफी होते हैं। लेकिन इस तरह के प्रयोग हर कोई करता नहीं है। यदि आप किसी ऐसे इंसान को जानते हैं , जोकि इस तरह के तांत्रिक प्रयोग कर सकता है ? तो संभव है कि वह आपकी मदद कर पाए । और आपके दुश्मनों को हरा पाने मे सक्षम हो जाएगा ।
डेंजर तांत्रिक प्रयोग करने मे हो सकता है , कि आपका कुछ पैसा खर्च हो जाए । लेकिन क्या है ? कि यदि आपको कोई दुश्मन बहुत अधिक परेशान कर रहा है , तो फिर यह आपके लिए और अधिक जरूरी हो सकता है। लेकिन इस क्षेत्र के अंदर बहुत सारे धोखेबाज लोग भी हैं , तो उनसे आपको सावधान रहने की जरूरत हो सकती है।
तो यह थे दुश्मन को सबक सीखाने के उपाय । यदि आपके मन मे अभी भी कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं।