इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने का तरीका petrol bike to electric bike

इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे बनाएं- दोस्तों आज मार्केट के अंदर कई प्रकार के ईलेक्टि्रक स्कूटर उपलब्ध हैं। जैसे BattRE Electric Scooter ,Hero Electric Flash ,Hero Electric Optima E5 ,Okinawa Praise,Okinawa i Praise इन सबके अलावा और भी बहुत सारे इलेक्टि्रक स्कूटर मार्केट के अंदर आ चुके हैं। जब हम ई स्कूटर की बात करते हैं।‌‌‌तो हमारे पास दो तरह के आप्सन होते हैं ।

पहला आप्सन तो यह होता है कि हम एक नया ईलेक्टि्रक स्कूटर खरीद लें । इसके अलावा दूसरा आप्सन यह होता है कि हम एक पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने की विधि – इलेक्ट्रिक स्कूटर को ही एक नये इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर बदललें ।

‌‌‌लेकिन यदि आप एक नया इलेक्टि्रक स्कूटर खरीदते हैं तो इसमे आपको कम से कम 35 हजार रूपये देने होंगे और यह उतना अच्छा भी नहीं चलता है तो एक अच्छा इलेक्टि्रक स्कूटर कम से कम 60 हजार रूपये के अंदर आता है। ‌‌‌कुल मिलाकर यह काफी महंगा होता है। इसके अलावा दूसरा आप्सन आपके पास यह होता है कि आप किसी भी पुराने प्रेट्रोल स्कूटर को ईलेक्टि्रक स्कूटर के अंदर बदल सकते हो ।

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने का तरीका

‌‌‌यहां पर हम इसी बारे मे बात करेंगे कि आप अपने पुराने स्कूटर को किस तरह से इलेक्टि्रक स्कूटर के अंदर बदल सकते हैं ?

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने का तरीका ? hub motor ‌‌‌की मदद से

Scooter Hub Motor एक ऐसी मोटर होती है जो स्कूटर के टायर के साथ ही जुड़ी होती है। इसकी सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि आप अपने  पुराने स्कूटर के आगे के टायर को खोल कर बस इस टायर को फिट कर देते हैं।यह बहुत ही आसान तरीका है और सबसे बेस्ट तरीका भी है।

‌‌‌कहीं से पुराना स्कूटर लेकर आएं

यदि आपके पास पहले से पुराना स्कूटर है तो आपको लाने की आवश्यकता नहीं है।लेकिन यदि आपके पास पहले से पुराना स्कूटर नहीं है तो आपको कहीं से पुराना स्कूटर लाना होगा और उसकी कंडिशन खराब नहीं होनी चाहिए। वरना आप ठीक से उसे नहीं बना पाएंगे । उसके इंजन को छोड़कर ‌‌‌सब कुछ ठीक होना चाहिए ।

‌‌‌स्कूटर के इंजन को अलग करदें

जब आप अपने स्कूटर को इलेक्टि्रक स्कूटर मे बदल रहे हो तो स्कूटर का इंजन किसी भी काम का नहीं होता है तो पेच की मदद से स्कूटर के इंजन को पूरी तरह से अलग करदें ।हालांकि आप बिना अलग किये भी उसे ई स्कूटर बना सकते हैं लेकिन अधिक भार की वजह से समस्या होगी और ‌‌‌यह फालतू के अंदर उर्जा खर्च करेगा । इस काम को करने मे आपको समय लग सकता है।

‌‌‌क्या आप स्कूटर के कलर करना चाहेंगे ?

यदि आप स्कूटर के अंदर बदलाव कर रहे हैं तो आपको यह भी सोचना चाहिए कि यह पुराना हो चुका है। यदि आप अपने स्कूटर के अंदर कलर करके उसे नया करना चाहते हैं तो कर सकते हैं । और इसके लिए बाजार से स्प्रे पेंट भी खरीद सकते हैं। ‌‌‌यदि आप अपने स्कूटर को कलर करते हैं तो आगे की प्रक्रिया आप तभी कर सकते हैं जब यह सूख जाता है। नहीं तो कलर उतरने की संभावना रहेगी ।

Scooter  के लिए किस तरह की Hub Motor खरीदें ?

Scooter  के लिए किस तरह की Hub Motor

दोस्तों हब मोटर की क्षमता अलग अलग आती है। हम आपको सबसे पहले यही बताना चाहेंगे कि हब मोटर की चाइनीज किट कभी भी ना खरीदें वरना आपको पछताना पड़ सकता है। ‌‌‌आप केवल किसी कम्पनी की ही हब मोटर खरीदें जैसे GoGoA1 जैसी कम्पनी आप चुन सकते हैं। अब दूसरी बात आती है कि आप कितनी क्षमता की हब मोटर खरीदें तो एक स्कूटर के लिए आप 350w 24v Brushless  Scooter Hub Motor खरीद सकते हैं। BLDC 48V 1000W 10 Inch Gearless Hub Motor भी आती है। यदि आप अपने स्कूटर को और अधिक पॉवर फुल बनाना चाहते हैं तो यह भी खरीद सकते हैं।

‌‌‌आपको इस बात पर भी ध्यान देना है कि मोटर वॉटर प्रूफ होना चाहिए । यदि ऐसा नहीं हुआ तो आपके लिए समस्या का कारण बन सकता है। इन मोटरों की खास विशेषता निम्न लिखित होती है।

  • उच्च दक्षता
  • उच्च टोक़
  • उच्च लोड करने की क्षमता
  • कठोर ठोस रबर के साथ निर्माण

Scooter  के लिए हब मोटर कहां से खरीदें ?

दोस्तों स्कूटर के लिए हब मोटर आप अमेजन से खरीद सकते हैं। या यदि आप किसी बड़े शहर मे रहते हैं तो वहां पर मिल जाएगी । अमेजन की वेबसाइट पर जाएं और सर्च करें हब मोटर फॉर स्कूटर उसके बाद वहां पर आपको मिल जाएगी । पेमेंट करकें और अपने आप ही आपके घर पर आ जाएगी।

Scooter hub motor Controller+Throttle kit

‌‌‌यदि आप अपने स्कूटर के लिए हब मोटर खरीदने जा रहे हैं तो पूरी की पूरी किट ही खरीदें । जिसके अंदर Controller+Throttle  तो होने ही चाहिए। भूल कर भी अलग अलग ना खरीदें । इसका कारण यह है कि यदि आप अलग अलग खरीदते हैं तो पहली बात तो यह महंगी मिलती है दूसरी बात Controller+Throttle अलग से खरीदने मे ‌‌‌एक नए इंसान को परेशानी होती है। उसे सही से मोटर की रेटिंग वैगरह के बारे मे पता नहीं होता है। इस किट के अंदर बैटरी नहीं आती है।

Scooter के आगे वाले टायर को खोलना और हब मोटर फिटिंग

यदि आप हब मोटर खरीद चुके हैं तो अब बारी आती है उसकी फिटिंग की तो यह कोई ज्यादा कठिन नहीं है। इसके लिए आपको अपने स्कूटर का अलग टायर खोलना है। और आपने जो हब मोटर वाला टायर खरीदा है। उसको वहां पर लगाकर नट कर देना है। ‌‌‌हब मोटर की सबसे बड़ी बात यह होती है कि उसको फिट करना बहुत ही आसान होता है। इसमे किसी भी प्रकार का कोई झंझट नहीं होता है।

Hub motor ‌‌‌के लिए बैटरी खरीदना

Hub motor ‌‌‌के लिए बैटरी खरीदना

‌‌‌एक इलेक्टि्रक स्कूटर के अंदर बैटरी का सबसे बड़ा रोल होता है।यदि बैटरी अच्छी नहीं है तो ई स्कूटर जल्दी ही दम तोड़ने लग जाता है। यदि आप मार्केट के अंदर ई स्कूटर के लिए

बैटरी लेने के लिए जाओगे तो आपको दो प्रकार की बैटरी मिलेगी । ‌‌‌सबसे पहली बैटरी आपको लेड ऐसिड मिलेगी जो आपको कम पैसों के अंदर मिल जाएगी ।लेकिन उसकी क्षमता कम होगी और उसका जीवन काल भी कम होता है। एक लेड ऐसीड बेटरी अधिकतर 6 महिने भी ढंग से नहीं चल पाती है।

36V Lithium ion Battery आपको 5000 रूपये के अंदर मिल जाएगी । लेकिन 48v 24Ah Lithium ion बैटरी आपको खरीदनी चाहिए । बैटरी का एच उसकी चलने की दूरी को बताता है। एक लिथियम आयन बैटरी का जीवन काल 3000 साइकिल होता है ,जो वास्तव मे काफी लंबा है। ‌‌‌आप बैटरी को भी अमेजन से खरीद सकते हैं लेकिन उसके चार्जर को खरीदना ना भूलें ।

‌‌‌ई स्कूटर के अंदर बैटरी को फिट करना

दोस्तों आप स्कूटर के पीछे के भाग के अंदर बैटरी फिट कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी सुविधा के अंदर उसके अंदर बैटरी रखने की जगह बना सकते हैं। यह अलग अलग तरीके से किया जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ बेल्ड भी करना पड़ सकता है।

Motor ,battery , Controller connection

motor

Motor ,battery , Controller connection करने का कोई एक तरीका नहीं है। कुछ लोग कनेक्सन करने के लिए एक बॉक्स का यूज करते हैं और उस बॉक्स के अंदर सभी प्रकार के वायरों को आप कनेक्ट कर सकते हैं। आमतौर पर Controller के अंदर कई प्रकार के वायर होते हैं।

‌‌‌दोस्तों यदि आपने एक हब मोटर किट खरीदा है तो इसमे कनेक्सन करना आसान होता है। ‌‌‌कंट्रोलर से कनेक्सन करने के लिए आपको मोटर के तीन वायर मिलेंगे उनकों कंटरोलर से समान कलर के दूसरे वायरो से जोड़ देना होता है। उसके बाद उनके जैसे ही दूसरे कलर के दो वायर मिलेंगे उनको बैटरी से जोड़ना होता है। ‌‌‌अधिक जानकारी के लिए आप विड़ियो देख सकते हैं।

  • ‌‌‌तीन वायर कंट्रोलर के अंदर मोटर के लिए होते हैं।
  • दो वायर आपको बैटरी के लिए होते हैं।
  • थ्रोटल का कनेक्सन आपको 3 पिन का मिलता है।
  • इसके अलावा एक दो पिन का वायर आपको डिस्पले के लिए मिलता है।
  • ‌‌‌एक वायर ई ब्रेक के लिए होता है।
  • इसके अलावा एक वायर रिवर्स के लिए होता है।
  • एक वायर स्पीड इंडिगेटर का वायर भी होता है।

‌‌‌स्कूटर को फिटिंग करना

दोस्तों यदि आपने सारा सब कुछ कनेक्सन वैगरह कर लिया है तो अब आप स्कूटर को अच्छी से फिट कर सकते हो और उसके अंदर कंटरोलर वैगरह सही जगह पर रख सकते हो । ‌‌‌आपको पता होना चाहिए कि कंट्रोलर वाटर प्रूफ नहीं होता है। इसलिए इसको आपको ढक कर रखना चाहिए ।

‌‌‌स्कूटर के अंदर हेडलाइट सेट करना

‌‌‌स्कूटर के अंदर हेडलाइट जो पहले से लगी हुई है उसको निकाल देना है और एक अलग बल्ब खरीदना है जो बेटरी के हिसाब से हो जैसे 24 वोल्ट बैटरी के लिए आपको अलग से लाइट मिलेगी ।उसको आपको ‌‌‌कंट्रोलर के अंदर कनेक्ट कर देना है। ‌‌‌आप एक ऑन ऑफ स्वीच भी लगा सकते हैं।

Change your scootor look

‌‌‌यदि आप अपने स्कूटर को इलेक्टि्रक स्कूटर बना चुके हैं तो अब बारी आती है आपके स्कूटर के लुक की आप इसको बदल सकते हैं। इसमे आप अपने स्कूटर के उपर कुछ खास तरह के स्टीकर को लगा सकते हैं। जिससे देखने मे यह काफी आकषर्क लगे । आप स्टीकर बाजार से खरीद सकते हैं। ‌‌‌इसके अलावा आप चाहें तो अमेजन से भी खरीद सकते हैं।

‌‌‌इलेक्टि्रक स्कूटर बनाने का दूसरा तरीका or बाइक को ई बाइक कैसे बनाएं

‌‌‌दोस्तों इलेक्टि्रक स्कूटर बनाने का एक तरीका यह भी है। इसके अंदर बाकी सब कुछ वैसे ही होता है। लेकिन हब मोटर का प्रयोग नहीं किया जाता है।‌‌‌आप एक स्कूटर मोटर को ले सकते हैं। जो अलग से आती है। उसको खरीदने के बाद अपने स्कूटर के पीछले हिस्से के अंदर इसको लगा सकते हैं।लेकिन यह तरीका उपयुक्त नहीं है। हालांकि यदि आपके पास एक बाइक है और आप उसे एक ई बाइक के अंदर बदलना चाहते हैं तो यह तरीका सबसे उपयुक्त है।

‌‌‌अपनी बाइक को ई बाइक मे बदलने के लिए यह तरीका सस्ता है। इसमे आपको अपनी बाइक के इंजन को निकाल के रख देना होता है।और उसके आगे वाले स्थान पर मोटर को फिट कर देना होता है। और मोटर की चैन को पीछले टायर के गियर पर चढ़ा देना होता है।

‌‌‌अपनी बाइक के अंदर आप दो प्रकार की मोटर का यूज कर सकते हैं।DC 48V 750Watt  की मोटर आप यूज कर सकते हैं। यदि आपको अपनी बाइक को भारी बनाना है। लेकिन यदि आप चाहें तो अपनी बाइक के अंदर DC 48V 350Watt BLDC DIY Electric मोटर का प्रयोग कर सकते है।।‌‌‌लेकिन इससे हल्की पॉवर की मोटर का यूज ना करें । क्योंकि कम क्षमता की मोटर समस्याएं पैदा करती हैं।

‌‌‌अपनी बाइक को ई बाइक बनाने के लिए किट खरीदें

‌‌‌अपनी बाइक को ई बाइक बनाने के लिए किट खरीदें

दोस्तों यदि आप अपने बाइक को ई बाइक बनाने के लिए आप Elemzaa oline -DC 48 V 750 watt BLDC Motor kit for E Bike जैसी किट खरीद सकते हैं।और यह आपको 9000 के अंदर मिल सकती है।‌‌‌वैसे तो आपको अलग से भी मोटर मिल जाती है। लेकिन एक किट खरीदने का फायदा यह होता है कि आपके अंदर इसको सारी चीजें मिल जाती हैं।

आपको अलग अलग से चीजें खरीदने की आवश्यकता नहीं होती है।‌‌‌इसके अलावा इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यह किट आपको सस्ती भी पड़ती है।

Hub motor for bike

Hub motor for bike

‌‌‌अपनी बाइक को ई बाइक के अंदर बदलने का एक तरीका है हब मोटर को बाइक मे लगाना हब मोटर का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप इसको अपनी बाइक के अंदर आसानी से फिट कर सकते हो ।GoGoA1 17inch 2000W Brushless Electric Hub Motor  आपको 10000 मे पड़ती है लेकिन सारी किट की बात करें तो यह आपको लगभग 35000 के अंदर पड़ती है।

‌‌‌वैसे देखा जाए तो यह नए बाइक को लाने की तुलना मे बहुत ही अच्छी है।यदि आप नई बाइक लेकर आते हैं तो आपको लगभग 60 हजार रूपये देने होंगे लेकिन इसके आधे पैसे के अंदर आप अपनी पुरानी बाइक को नया बना सकते हैं और ई बाइक के अंदर बदल सकते है।।

‌‌‌एक स्कूटर के लिए कितने Ah की बैटरी काम करेगी

दोस्तों AH का मतलब होता है एम्पीयर हॉवर । यदि आप एक स्कूटर के लिए 20ah की बैटरी खरीदते हैं तो यह ठीक रहेगी ।‌‌‌इसके अलावा 12ah की बैटरी भी आप खरीद सकते हैं।‌‌‌जैसे हीरे फलेश के अंदर 48V/20Ah की बैटरी आती है जो फुल जार्ज के अंदर 50 किलोमिटर चल जाती है। हालांकि यह लोड पर भी निर्भर करती है।

‌‌‌स्कूटर के अंदर 250 वॉट की मोटर काम कर सकती है ?

हां काम तो कर सकती है।लेकिन यदि आप अपने स्कूटर के पॉवर को अधिक बढ़ाना चाहते हैं तो यह काम नहीं करेगी ।‌‌‌इसके अलावा इसके अंदर उतनी क्षमता नहीं होती है।‌‌‌आप अपने स्कूटर के लिए 350 वॉट की मोटर का यूज करें तो बेहतर होगा ।

‌‌‌350 वॉट 48v की मोटर स्कूटर के अंदर लगाते हैं तो इसकी स्पीड कितनी होगी ?

350W और 48 वोल्ट की मोटर की हम बात करें तो Rated Speed  2800 RPM होती है। यह नो लोड स्पीड है। और Rated Torque – 9.2 N.m होता है।

‌‌‌स्कूटर के लिए लिथियम आयन बैटरी की बजाय लेड ऐसिड बेटरी यूज करने के क्या नुकसान हो सकते हैं ?

यदि आप स्कूटर के अंदर लेड ऐसिड बैटरी का यूज करते हैं तो आप अपने स्कूटर की सही क्षमता का उपयोग नहीं कर पाएंगे और आपको बार बार बैटरी बदलना होगा । फालतू मे आपके पैसा खर्च होगा ।

‌‌‌कैसे पता करें की स्कूटर की मोटर वाटर प्रूफ है ?

यदि आप अमेजन से खरीद रहे हैं तो वहां पर आपको लिखा हुआ मिल जाएगा कि स्कूटर की मोटर वॉटर प्रूफ है। यदि नहीं लिखा मिलता है तो बेहतर होगा उस मोटर को ना खरीदें ।

electric स्कूटर किस प्रकार से पेट्रोल स्कूटर की तुलना मे सस्ता है ?

Price of Petrol/ltr  = 77

Price of Electricity/unit = 9

E-Bike Energy per Charge = 2 units 

77   रूपये का एक लीटर पेट्रोल आता है। और इतने मे आप एक स्कूटर से 50 किलोमिटर तय कर सकते हैं। माना आप हर रोज 100 किलोमिटर जाते हैं तो खर्च 154 रूपये आता है।

जबकी बैटरी एक बार चार्ज मे 18रूपये खर्च करती है और 60 किलोमिटर चलती है। ‌‌‌मतलब आप 54 रूपये के अंदर 180 किलोमिटर जा सकते हैं तो फायदा ही फायदा है।

‌‌‌किन लोगों के लिए इलेक्टि्रक स्कूटर अच्छा होता है ?

इलेक्टि्रक स्कूटर

दोस्तों आपको पता होना चाहिए कि इलेक्टि्रक स्कूटर केवल उन लोगों के लिए ही अच्छा है जो 100 किलो मीटर तक की दूरी तय करते हैं। यदि आप लंबी दूरी के लिए इ स्कूटर ले रहे हैं तो आपको रूकना होगा । ‌‌‌

क्योंकि लंबी दूर मे समस्या यह है कि अधिकतर इलेक्टि्रक स्कूटर एक बार चार्ज के अंदर लगभग 100 किलोमिटर से कम दूरी तक जाने की ही अनुमती देते हैं। शहर के अंदर घूमने और आस पास की यात्रा करने के लिए यह सबसे बेस्ट स्कूटर होता है।

‌‌‌अधिकतर इलेक्टि्रक स्कूटर की स्पीड कितनी होती है ?

वैसे तो स्पीड मोटर के पॉवर पर निर्भर करता है।लेकिन अधिकतर ई स्कूटर की स्पीड लगभग 50kmph के आस पास ही आती है।हालांकि यह भी लोड पर निर्भर करती है। चढ़ाई जैसी जगहों पर यह कम हो जाती है।

‌‌‌क्या एक  ई स्कूटर के लिए नम्बर प्लेट वैगरह की आवश्यकता है ?

दोस्तों जहां तक मुझे पता है कि शायद जिन ई स्कूटर की स्पीड 25kmph से अधिक नहीं है तो आपको किसी भी प्रकार की नंबर प्लेट या रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी । लेकिन यदि ‌‌‌आपके पास 250W से अधिक क्षमता की मोटर है तो आपको रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता हो सकती है।आप अपने RTO का दौरा करें वहां पर आपको सारी जानकारी पता चल जाएगी ।

‌‌‌इलेक्टि्रक स्कूटर खरीदे या बनाएं ? कौनसा बेस्ट है ?

दोस्तों यदि आप चाहते हैं कि आपका इलेक्टि्रक स्कूटर नया और मजेदार दिखे तो आप एक नया स्कूटर ले सकते हैं। लेकिन आपके पास कम से कम 60 हजार रूपये भी होने चाहिए । यदि आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप एक ‌‌‌पुराने स्कूटर को एक ई स्कूटर के अंदर बदल सकते हैं। ‌‌‌इसमे आपके लगभग 30000 से भी कम पैसा खर्च होगा ।

इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे बनाते हैं ? लेख के अंदर हम यकीन करते हैं कि आपको अच्छी और सही जानकारी मिली होगी । यदि इससे जुड़ी आपको कोई और जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। हम आपकी समस्या का हल करने की पूरी कोशिश करेंगे ।

इस तरह से बनाएं पेट्रोल से चलने वाली साइकिल

यह 14 अच्छे टिप्स अपनाएं और challan से बचे

bike ka engine garam hone ke 12 आम कारण

This Post Has One Comment

  1. Ashok

    Very nice information . Your contact details please

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।