etat shabd roop pulling in sanskrit  तत् शब्द रूप पुल्लिंग

etat shabd roop pulling in sanskrit   तत् शब्द रूप पुल्लिंग  एतद् / एतत् (वह) स्त्रीलिंग सर्वनाम के शब्द रूप नीचे दिये गए हैं और इसकी लिस्ट दी गई है आप देख सकते हैं। और यदि आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। और हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे ।

etat shabd roop   तत् शब्द रूप पुल्लिंग तत् शब्द रूप ( पुल्लिंग )

विभक्ति एकवचनद्विवचन बहुवचन 
प्रथमासःतौ ते 
द्वितीया तम्तौ तान्
तृतीयातेन      ताभ्याम् तैः   
चतुर्थीतस्मै ताभ्याम् तेभ्यः   
पञ्चमीतस्मात्ताभ्याम्तेभ्यः
षष्ठीतस्य :तयोः तेषाम
सप्तमीतस्मिन्तयोः तेषु 
सम्बोधन

‌‌‌दोस्तों एक प्राचीन काल की बात है एक गांव के अंदर की बता है। उस गांव मे दो महिलाएं रहा करती थी एक का नाम अमली और दूसरी का नाम बिमली था । देखने मे यह महिलाएं  काफी सरल स्वाभाव की थी । और इनका पूरा भरा परिवार था । वे दोनों ही विपरित स्वाभाव की थी । लेकिन उसके बाद भी दोनों की दोस्ती थी। ‌‌‌गांव के लोगों को यह कभी भी समझ नहीं आता था कि यह दोनों महिलाएं विपरित स्वाभाव की होने के बाद भी दोस्त कैसे बनी हुई हैं। लेकिन दोनों की दोस्त सच मे ही दिखावा थी । और यह बात उन दोनों के अलावा कोई नहीं जानता था।

etat shabd roop pulling in sanskrit

‌‌‌इसी तरह से कुछ दिन बीत गए अमली को अपने परिवार की काफी अधिक चिंता होती थी। वह अपने बेटे और पौत्रों के बारे मे सोचती रहती थी कि वह जब मर जाएगी तो इनका क्या होगा । उसे यह लगता था कि उसके बिना उसका परिवार नहीं चल सकता है।

‌‌‌यही बातें सोच सोच कर वह काफी अधिक परेशान हुआ करती थी। लेकिन उसे रियल्टी का पता नहीं चला । वह दिन के अंदर सुबह ही घर से निकल जाती है और बड़े बड़े बर्तन के अंदर छाछ वैगरह मांग कर लेकर आती है। कई घर के अंदर जब वह जाती है तो उसे छाछ नहीं मिलती है तो दूर जाकर गाली देती है और यदि कई बार गाली ‌‌‌ घरवालों को सुनती है तो वे काफी नाराज हो जाते हैं लेकिन उसके उम्र का लिहाज करके भूल जाते हैं। और यदि किसी घर के अंदर उसको अच्छी छाछ मिल जाती है तो वह काफी खुश हो जाती है। जब छाछ अपने घर लेकर आती है तो उसके बाद वह अपने बेटे पौते को खिलाती है और फिर खुद खाती है।

‌‌‌और उसके बाद जब वह रोटी वैगरह खा लेती है तो खेतों के अंदर चली जाती है और वहां से लकड़ियों को चुग कर लेकर आती है। और फिर घर आ जाती है। और उसके मन के अंदर अपने बच्चों को लेकर ही सब कुछ चलता रहता है । इस तरह से उसका रूटीन रोजाना यही चलता रहता है।

‌‌‌अब दूसरी महिला का नाम बिमली था । वह वैसे तो काफी बूढ़ी थी लेकिन उसका स्वाभाव काफी विपरित होता है। वह कोई पढ़ी लिखी नहीं है लेकिन उसे किसी से यह पता चल गया है कि इंसानी जीवन सदा नहीं मिलता है इसलिए भगवान के नामों का जाप करना चाहिए । जिससे कि जन्म और मरण के चक्र से छूटकारा मिल सकता ‌‌‌ है। अब उसे नहीं पता है कि भगवान है या नहीं है ? क्योंकि उसने कभी भगवान को देखा नहीं था। लेकिन उसे यकीन था कि कुछ है जो उसकी मदद कर सकता है। और बार बार जन्म लेने के झंझट से उसको छूटकारा दिला सकता है तो वह बस कहीं पर भी जाती है तो भगवान के नाम का जाप करती रहती है।

‌‌‌वह अपनी सहेली को भी इसके बारे मे बताती है लेकिन उसकी सहेली अमली इस चीज को मानने से इंकार कर देती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा ।

‌‌‌बिमली को ना अपने बेटों की चिंता और ना ही अपने किसी की चिंता है। उसे बद खुद की चिंता है कि किसी तरह से उसका कल्याण हो जाए तो उसका जीवन सफल हो जाए । और इसकी वजह से वह सब भगवान के नाम मे ही ध्यान रखती है।

‌‌‌एक समय आता है जब बिमली की मौत का समय आ जाता है और वह बिस्तर पर पड़ी रहती है तो अमली उसे मिलने के लिए आती है और कहती है अरे देख तू तो भगवान का नाम ले रही है उसके बाद भी कष्ट भोग रही है लेकिन मैं कुछ नहीं कर रही हूं उसके बाद भी मौज कर रही हूं । लेकिन वह कहती है कि कर्म का तो भोग करना ही ‌‌‌ होगा तभी तो मुक्ति मिलेगी । और वह कहती है कि भगवान ने मेरे कष्टों को कम कर दिया है तू नहीं जानती हैं। और उसके कुछ ही समय के बाद बिमली कहती है कि देखो भगवान मुझे लेने के लिए आए हैं उनका कितना सुंदर रूप है। लेकिन अमली को कुछ भी दिखाई नहीं देता है और फिर बिमली की मौत हो जाती है।

‌‌‌अपनी सहेली की मौत पर अमली काफी अधिक रोती है। और उसके बाद सहेली के 12 दिन हो जाते हैं। धीरे धीरे अमली सब कुछ भूल जाती है और वही जिदंगी फिर से जीने लग जाती है। एक दिन वह सुबह छाछ लाने के लिए निकलती है तो उसका पैर फिसल जाता है और पैर टूट जाता है । अमली वहीं पर पड़ी रहती है लेकिन दोपहर तक ‌‌‌उसे कोई देखता ही नहीं है। उसके पैर मे काफी दर्द हो रहा था । कुछ समय बाद कुछ लड़के अमली को देख लेते हैं और उसको किसी तरह से घर पर पहुंचाकर आते हैं। और उसके बाद  अब उसको काफी दर्द हो रहा है तो उसके घर के लोग उल्टा उसे ही गाली देने लग जाते हैं।

‌‌‌अब उसकी कोई केयर नहीं करता है तो उसके पैर मैं घाव हो जाता है और कीड़े पड़ जाते हैं जिसकी वजह से अमली काफी अधिक तड़पने लग जाती है। और उसे अब धीरे धीरे समझ आने लग जाता है कि चलती का नाम ही गाड़ी होता है।

‌‌‌जब तक आप अपने परिवार के लिए कुछ करते रहते हैं हर कोई आपको पसंद करता है लेकिन जैसे ही आप बैठ जाते हैं रह कोई आपसे नाक सिकोड़ने लग जाता है यही आपके लिए हकीकत है आप इस बात को समझ सकते हैं और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌और उसके बाद अमली को भी भगवान की याद आने लग जाती है और वह भी बिमली की तरह भगवान का नाम लेना शूरू करती है कि इतने मे ही उसकी मौत हो जाती है।

‌‌‌

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।