फेसबुक का मालिक कौन है , facebook ka malik ka naam ,दोस्तों फेसबुक के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे । और आप मे से अधिकतर लोग फेसबुक का उपयोग भी करते होंगे। फेसबुक एक सोसल मिडिया प्लेटफार्म है। जिसके उपर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं और अपने फ्रेंड को एड कर सकते हैं। और दोस्तों के साथ लाइव चैट कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप कोई बिजनेस करते हैं तो आप वहां पर अपना कोई बिजनेस पेज बना सकते हैं और उसके बाद पैसा कमा सकते हैं। इस तरह से फेसबुक की मदद से आप बहुत सारा फायदा उठा सकते हैं।
लेकिन हम मेसे अधिकतर लोग ऐसे हैं जोकि फेसबुक को मनोरंजन के लिए ही इस्तेमाल करते हैं। खास कर जब हम खाली होते हैं तो टाइमपास के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। दोस्तों फेसबुक काफी पुरानी कंपनी है। जब भारत के अंदर इंटरनेट चलता था तब से ही फेसबुक का उपयोग हो रहा है। और मुझे याद है मैंने पहली बार फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए साइबर केफे पर गया था। क्योंकि उस समय हर किसी के पास कम्प्यूटर नहीं हुआ करता था। और आज तो वैसे भी हर किसी के पास कम्प्यूटर हो चुका है।
ऐसी स्थिति के अंदर मोबाइल की मदद से ही फेसबुक पर अकाउंट बनाया जा सकता है। दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आज इंटरनेट हर घर के अंदर उपलब्ध हो चुका है। लेकिन एक जमाने मे यह हर किसी के पास उपलब्ध नहीं था।
Table of Contents
फेसबुक का मालिक कौन है facebook ka malik kaun hai
मार्क ज़ुकेरबर्ग फेसबुक का मालिक है। यह नाम तो आपने कई बार सुना ही होगा क्योंकि यह अखबारों और पत्र पत्रिकाओं के अंदर प्रकाशित होता रहता है।14 मई सन 1984 ई को उनका जन्म हुआ था। और जुकरबर्ग ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में भाग लिया , जहां उन्होंने फरवरी 2004 में अपने रूममेट एडुआर्डो सेवरिन , एंड्रयू मैककॉलम , डस्टिन मोस्कोविट्ज़ और क्रिस ह्यूजेस के साथ अपने छात्रावास के कमरे से फेसबुक लॉन्च किया था।
और कुछ समय के लिए फेसबुक कॉलेज के अंदर ही चलती रही और सन 2012 तक फेसबुक यूजर की संख्या एक अरब को पार कर गई थी।2007 में, 23 साल की उम्र में वे अरबपति बनए गए और सन 2022 मे उनकी संपति 128 बिलियन थी।और जिसके अंदर वे दुनिया के छठे सबसे अमीर इंसान हैं।
2008 के बाद से, टाइम पत्रिका ने अपने पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार के एक हिस्से के रूप में जुकरबर्ग को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में नामित किया है। और सन 2016 ई के अंदर फोर्ब्स पत्रिका ने भी जुकरबर्ग को सबसे अधिक प्रभावशाली व्यक्तियों के अंदर गिना था।
मार्क ज़ुकेरबर्ग के बारे मे कुछ फेक्टस
दोस्तों हम आपको मार्क ज़ुकेरबर्ग के बारे मे बताने वाले हैं ताकि आप इनकी लाइफ स्टाईल के बारे मे विस्तार से जान सकें। तो आइए जानते हैं मार्क ज़ुकेरबर्ग के बारे मे और उनसे जुड़े फेक्टस ।
Microsoft के लिए मार्क ज़ुकेरबर्ग ने काम किया
दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मार्क ज़ुकेरबर्ग ने Microsoft के लिए भी काम किया था।जब वे हाई स्कूल में सीनियर थे, तो उन्होंने Synapse Media Player नामक एक ऐप बनाया । जोकि यूजर के पसंद के गानों को ट्रेक करता था और उसके बाद उनकी एक प्ले लिस्ट बनाने का काम करता था।
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसके निर्माताओं का अधिग्रहण करने की मांग की थी।
जुकरबर्ग छोटी उम्र मे ही एक आविष्कारक बन गए थे
दोस्तों जुकरबर्ग ने अपनी 12 साल की उम्र के अंदर ही एक त्वरित संदेश बनाया था जोकि एक दंत चिकित्सक के लिए था। ताकि मरीजों का दंत चिकित्सक से आसानी से संवाद हो सके । इस तरह से मार्क छोटी उम्र के अंदर ही एक आविष्कारक बन गए थे ।
मार्क मितव्ययी होने के लिए जाने जाते हैं
दोस्तों भले ही आज मार्क के पास एक सुंदर घर है लेकिन 2010 में द न्यू यॉर्कर के साथ दिए गए एक इंटरव्यू के अंदर मितव्ययी होने के बारे मे बात कही थी।
फेसबुक कलर स्कीम के पीछे नजर की वजह
दोस्तों फेसबुक का लोगों नीले रंग का है क्योंकि जुकरबर्ग को रेड-ग्रीन कलर ब्लाइंडनेस है ।कलर ब्लाइंडनेस की समस्या के अंदर एक खास प्रकार का कलर दिखाई नहीं देता है। और यह समस्या अक्सर जन्मजात ही होती है। लेकिन यह समस्या बाद मे भी हो सकती है। खास कर यदि दिमाग के अंदर कोई समस्या होती है तो वह इसकी वजह बन सकती है।
मार्क कई भाषाओं के जानकार हैं
दोस्तों फेसबुक के मालिक मार्क कई भाषाओं के जानकार हैं। उनको लैटिन भाषा अच्छे से आती है। और वे मंदारिन बोल सकते हैं।
उनके पास फेसबुक को बेचने के कई ऑफर आए
दोस्तों मार्क की कंपनी फेसबुक को कई नामी कंपनियां जैसे न्यूज़कॉर्प, माइस्पेस, वायाकॉम, याहू, एनबीसी, माइक्रोसॉफ्ट आदि खरीदने के बारे मे मार्क से संपर्क किया लेकिन मार्क ने अपनी कंपनी फेसबुक को बेचने से इंकार कर दिया । और वे अपने निणर्य पर द्रढ़ बने रहे।
जुकरबर्ग और उनकी पत्नी की मुलाकात
दोस्तों क्या आप जुकरबर्ग की पत्नी का नाम जानते हैं। यदि नहीं जानते हैं तो हम आपको बता रहे हैं। डॉ प्रिसिला चान उनकी पत्नी का नाम है। एक बार कॉलेज के अंदर वे सब बाथरूम की लाइन मे लगे थे तब मार्क की मुलाकात अपनी पत्नी से हुई थी।
वह स्टीव जॉब्स के प्रशंसक हैं।
स्टीव जॉब्स के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। स्टीव जॉब्स एप्पल के संस्थापक हैं। और मार्क उनके बड़े फैन हैं। उनसे ही मार्क को अच्छी प्रेरणा मिली थी।
मार्क टविटर पर हैं
दोस्तों मार्क के पास समय बहुत ही कम होता है। इसलिए वे अधिक समय तक टविटर पर सक्रिय नहीं रह पाते हैं लेकिन उनके पास टविटर का एक खाता है। और सन 2019 से लेकर अबतक उन्होंने सिर्फ 19 ही टविट किये हैं।
मार्क आपको हंसा सकते हैं
दोस्तों मार्क के अंदर कुछ ऐसी खासियत है कि वे आपको हंसा सकते हैं। हालांकि वे कॉमेडियन भी नहीं है। और इनकी इस खासियत पर एक पोस्ट भी लिखी गई थी।
जुकरबर्ग अपनी सुरक्षा मे लाखों डॉलर खर्च करते हैं
जुकरबर्ग अपनी सुरक्षा के अंदर लाखों डॉलर खर्च करते हैं। 2017 में जुकरबर्ग ने अपनी सुरक्षा पर 7 मिलियन डॉलर को खर्च किया ।कंपनी ने खर्च किया 2016 में जुकरबर्ग के सुरक्षा विवरण पर $4.9 मिलियन खर्च किया गया था। इतनी बड़ी कंपनी का मालिक होने की वजह से उनकी सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है।
जुकरबर्ग को फेसबुक पर ब्लॉक नहीं किया जा सकता है
दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी आप जुकरबर्ग को फेसबुक पर ब्लॉक नहीं कर सकते हैं।यदि आप जुकरबर्ग को ब्लॉक करने की कोशिश करते हैं तो आपको एक त्रुटि संदेश दिखाई देता है। इसी तरह से आप प्रिसिला चान जोकि उनकी पत्नी है उनको भी फेसबुक पर आप ब्लॉक नहीं कर सकते हैं।
इनकी सिग्नेचर टी–शर्ट की कीमत $300 से $400 है।
मार्क काफी पैसे वाले हैं। और उनकी एक टी शर्ट की कीमत काफी अधिक है। वे $300 से $400 कीमत की एक टी शर्ट पहनते हैं।आप मार्क को अक्सर ग्रे टी-शर्ट को पहनते हुए देखते हैं जोकि काफी महंगी है।खुदरा विक्रेता व्रेश क्लोदिंग ने शर्ट के रंग, सामग्री और लंबाई की वैसी ही एक टी शर्ट बनाते हैं ताकि जो सीईओ की शैली की नकल करना चाहते हैं वे उसको पहन सकें ।
जुकरबर्ग तस्वीरों मे दिखते हैं उससे कम लंबे हैं
जुकरबर्ग केवल पाँच फीट और सात या आठ इंच के हैं और वे आपको तस्वीरों के अंदर अधिक लंबे दिख सकते हैं।इसका कारण यह है कि इनके पास पोजिशनिंग ट्रिक्स मौजूद है। जब वे खड़े होते हैं तो तो वे अपनी छाती को सीधा करके और पीठ को सही सीधा करके खड़े होते हैं।
कम से कम 12 लोग उनके फैसबुक पेज को मैनेज करने का काम करते हैं
जुकरबर्ग के पास एक 12 लोगों की एक टीम है जोकि उनके फेसबुक पेज को मैनेज करने का काम करते हैं वे फोटो को अपलोड़ करने और पोस्ट लिखने का काम भी करते हैं।
उनका कुत्ता एक सेलिब्रिटी भी है
दोस्तों मार्क पास एक कुत्ता भी है Hungarian के लिए एक फेसबुक पेज भी बनाया हुआ है।और इस पेज के उपर दो मिलियन से अधिक फेसबुक लाइक हैं। इस तरह से उनका कुत्ता भी एक सेलिब्रिटी के तौर पर जाना जाता है।
जुकरबर्ग अपनी फिटनेश पर बहुत अधिक ध्यान देते हैं।
दोस्तों जुकरबर्ग अपनी फिटनेश को लिए बहुत अधिक कोशिश करते हैं। 2016 के लिए, जुकरबर्ग ने वर्ष के दौरान 365 मील दौड़ने का लक्ष्य रखा। उसने अपने लक्ष्य को गर्मियों के बीच में ही पूरा कर लिया था।
जुकरबर्ग के बारे मे फन फेक्ट को हमने जाना यदि आप उनके फेन हैं तो आपको यह अच्छे लगें होंगे। दोस्तों जुकरबर्ग के बारे मे जानना आपके लिए काफी दिलचस्प रहा । आज से पहले मुझे भी इनके बारे मे यह मजेदार बातें पता नहीं थी। लेकिन अब पता चल चुकी हैं।
जुकरबर्ग के अंदर बचपन से ही टैलेंट रहा था। जिसके चलते ही तो वे बचपन मे यही किसी ना किसी प्रोग्राम को बनाने मे सक्षम हो पाए थे । वो कहावत यहां पर सच हुई कि पूत के पग पालने मे ही दिखने लग जाते हैं।
जुकरबर्ग का पारम्भिक जीवन
जुकरबर्ग मार्क इलियट जुकरबर्ग का जन्म व्हाइट प्लेन्स, न्यूयॉर्क में 14 मई 1984 को हुआ था। और यह मनोचिकित्सक करेन और इनके पिता एक दंत चिकित्सक हैं जिसका नाम एडवर्ड था। उनके परदादा-दादी ऑस्ट्रिया, जर्मनी और पोलैंड के यहूदी प्रवासी थे। और इनकी तीन बहने भी हैं। अर्दस्ले, न्यूयॉर्क में अर्दस्ले हाई स्कूल में इन्होंने पढ़ाई की थी। और इसके दो साल बाद उनको फिलिप्स एक्सेटर अकादमी में स्थानांतरित कर दिया और खगोल विज्ञान, शास्त्रीय अध्ययन, गणित और भौतिकी में पुरस्कार जीते।
जुकरबर्ग मिडल स्कूल के अंदर सॉफ्टवेयर और कम्प्यूटर पर भी काम किया था।1990 मे उनके पिता ने उनको अटारी बेसिक प्रोग्रामिंग भी सिखाई थी।सॉफ्टवेयर डेवलपर डेविड न्यूमैन ने उनको नीजी तौर पर भी पढ़ाया था।इनके घर के पास ही एक मर्सी नामक कॉलेज हुआ करती थी। इसके अंदर ही इन्होंने स्नातक पाठयक्रम को पूरा किया था।जब इनके पिता एक दंत चिकित्सक थे तो इन्होंने एक इस तरह का प्रोग्राम बनाया था जिसकी मदद से दंत चिकित्सा के मरीज आसानी से इनके पिता से संवाद कर सकते थे ।
जुकरबर्ग के हाई-स्कूल के वर्षों के दौरान, उन्होंने कंपनी नाम इंटेलिजेंट मीडिया ग्रुप के तहत सिनैप्स मीडिया प्लेयर नामक एक म्यूजिक प्लेयर बनाने के लिए काम किया।
कॉलेज के वर्ष मे जुकरबर्ग
2002 में जब जुकरबर्ग ने हार्वर्ड में कक्षाएं शुरू कीं । और इस दौरान उन्होंने मनोविज्ञान और कम्प्यूटर विज्ञान का अध्ययन किया ।कोर्समैच नामक एक अन्य प्रोग्राम को मार्क ने कॉलेज के दूसरे साल मे लांच किया जिसका मुख्य उदेश्य था कि यह छात्रों को अध्ययन ग्रुप को बनाने मे काफी मदद करता था।इसके अलावा बाद मे मार्क ने एक ऐसा प्रोग्राम भी बनाया जो यह आसानी से चयन कर सकता है कि सबसे अधिक सुंदर व्यक्ति कौन है ? और वह इसके लिए उससे जुड़े लोगों मे से एक को चुनता था।
फेस बुक्स नाम की किताबें थीं, जिसमें छात्र छात्रावासों में रहने वाले सभी लोगों के नाम और तस्वीरें शामिल थीं।और बाद मे इन्होंने एक साइट बनाई जिसके अंदर स्त्री और पुरूष दो लोगों की तस्वीरों को दिया गया था। और इन दोनों तस्वीरों मे से किसी एक को चुनना होता था। लेकिन बाद मे कॉलेज प्रशासन ने इस वेब को बंद कर दिया था क्योंकि इसके बारे मे यह कहा गया था कि उनकी ईमेज को बिना अनुमति के इस्तेमाल किया गया था। उसके बाद मार्क ने सबके सामने माफी भी मांगी थी।
जनवरी 2004 में, जुकरबर्ग ने एक साइट के लिए कोड लिखना शूरू किया और उसके बाद thefacebook.com को लांच किया गया । और उसके बाद जुकरबर्ग के सीनियर ने उनको गुमराह करने के लिए उनके उपर आरोप लगाए । उसके बाद फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के आधिकारिक लॉन्च के बाद, तीनों ने जुकरबर्ग के खिलाफ मुकदमा दायर किया, जिसके परिणामस्वरूप समझौता हुआ। सहमत समझौता 1.2 मिलियन फेसबुक शेयरों के लिए था।
और उसके बाद जुकरबर्ग ने अपने प्रोजेक्ट को पुरा करने के लिए हार्वर्ड छोड़ दिया था।
जुकरबर्ग की लव स्टोरी
जुकरबर्ग के बारे मे आज कौन नहीं जानता है। आज वे दुनिया के अमीर व्यक्तियों के अंदर गिने जाते हैं।जब मार्क जब वह विश्व प्रसिद्ध हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे। उसी समय पहली बार उनकी मुलाकात प्रिसिला चान से हुई थी।
2003 की बात है जब मार्क और प्रिसिला एक पार्टी मे गए थे । वे तब दोनों एक दूसरे को नहीं जानते थे । और उस समय वे वॉशरूम की वेटिंग लाइन के अंदर लगे थे । उसी समय दोनों की मुलाकात हुई और दोनों के बीच बातचीत शूरू हुई । उसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और कई सालों से डेट करते रहें ।
19 मई, 2012 मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चान ने शादी करली थी। और शादी भी एक अनोखे तरीके से की गई थी। क्योंकि शादी के अंदर आने वाले मेहमानों को यह पता ही नहीं था कि वे मार्क और प्रिसिला की शादी के अंदर जा रहे हैं। उनको यह लग रहा था कि वे एक पार्टी के अंदर आए हैं।
मार्क की दो बेटिया हैं। पहली बेटी का जन्म सन 2015 के अंदर हुआ था जिसका नाम मैक्सिमा चान जुकरबर्ग और दूसरी बेटी का जन्म सन 2017 ई के अंदर हुआ था जिसका नाम अगस्त चान जुकरबर्ग है।
मार्क जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला को स्विमिंग का बहुत अधिक शौक है। यही वजह है कि वे अक्सर स्विमिंग करती हुई नजर आती हैं। खैर दोस्तों यह थी मार्क की लव स्टोरी उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आई होगी ।
जुकरबर्ग ने दान दिये थे पैसे
दोस्तों जुकरबर्ग सिर्फ खुद ही पैसा नहीं कमाते हैं वरन उन्होंने समय समय पर करोड़ों रूपय दान भी किये हैं वे एक उदार व्यक्ति हैं तो आइए जानते हैं कि उन्होंने किस तरह से दान दिया है ? उसके बारे मे भी थोड़ा जान लेते हैं।
- 2010 में, जुकरबर्ग ने डायस्पोरा को एक अज्ञात राशि दान की , एक ओपन-सोर्स व्यक्तिगत वेब सर्वर जो एक वितरित सामाजिक नेटवर्किंग सेवा को लागू करता है
- 22 सितंबर, 2010 को, यह बताया गया कि जुकरबर्ग ने नेवार्क, न्यू जर्सी के पब्लिक स्कूल सिस्टम, नेवार्क पब्लिक स्कूलों को 100 मिलियन डॉलर का दान दिया था।
- 2010 में, जुकरबर्ग, बिल गेट्स और निवेशक वारेन बफेट ने ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया और कहा कि वे कम से कम अपनी आधी संपति का दान करेंगे और अन्य अमीरों को भी अपनी आधी संपति को दान करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
- 19 दिसंबर, 2013 को, जुकरबर्ग ने सिलिकॉन वैली कम्युनिटी फाउंडेशन को 18 मिलियन फेसबुक शेयर दान करने की घोषणा की थी। और बाद मे यह दान दे भी दिया गया था।
- परोपकार के क्रॉनिकल ने पत्रिका की 2013 के लिए 50 सबसे उदार अमेरिकियों की वार्षिक सूची के शीर्ष पर जुकरबर्ग और उनकी पत्नी को रखा था।
- अक्टूबर 2014 में, जुकरबर्ग और चैन ने इबोला वायरस रोग , विशेष रूप से पश्चिम अफ्रीकी इबोला वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर का दान दिया था।
- COVID-19 महामारी के बीच , जुकरबर्ग ने बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन- समर्थित त्वरक को $25 मिलियन का दान दिया, जो इस बीमारी के उपचार की खोज कर रहा है।
फेसबुक से जुड़े कानूनी विवाद
- हार्वर्ड के छात्र कैमरन विंकलेवोस , टायलर विंकलेवोस और दिव्य नरेंद्र ने जुकरबर्ग पर जानबूझकर उन्हें विश्वास दिलाने का आरोप लगाया कि वह उन्हें हार्वर्डकनेक्शन डॉट कॉम बनाने मे मदद करेगा । लेकिन उसके बाद सन 2004 मे उन्होंने मुकदमा दायर कर दिया । जिसको सन 2007 के अंदर खारिज कर दिया गया । उसके बाद इसको संघिय अदालत ने फिर से दर्ज किया और बाद मे 2008 मे मामला सुलझा और फेसबुक 1.2 मिलियन से अधिक आम शेयरों को स्थानांतरित करने और $20 मिलियन नकद भुगतान करने के लिए सहमत हो गया।
- एडुआर्डो सेवरिन द्वारा फेसबुक और जुकरबर्ग के खिलाफ दायर एक मुकदमे को तो अदालत के बाहर ही सुलझा लिया गया था।
- जून 2010 में, पाकिस्तानी डिप्टी अटॉर्नी जनरल मुहम्मद अजहर सिद्दीक ने फेसबुक पर ड्रा मुहम्मद एक प्रतियोगिता के लिए अपराधिक जांच बठाई और इस केस के अंदर उस जर्मन महिला का नाम भी शामिल था जिसने यह प्रतियोगिता बनाई थी। जुकरबर्ग और फेसबुक के सह-संस्थापक डस्टिन मोस्कोविट्ज़ और क्रिस ह्यूजेस के खिलाफ जांच बैठ गई और सन 2010 के अंदर पाकिस्तान मे भी फेसबुक को बंद कर दिया गया । उसके बाद फेसबुक ने प्रतियोगिता को अपने यहां से हटा लिया था।
- जनवरी 2017 में, जुकरबर्ग ने सैकड़ों देशी हवाई वासियों के खिलाफ जमीन के छोटे हिस्से खरीदने के लिए आठ मुकदमे दायर किये लेकिन जब उन्हें पता चला कि हवाई भूमि स्वामित्व कानून अन्य 49 राज्यों से अलग है, तो उन्होंने मुकदमों को छोड़ दिया।
जुकरबर्ग पर बन चुकी है फिल्म
जुकरबर्ग अब एक फेमस हस्ती बन चुकी हैं। तो उनके उपर एक फिल्म भी बन चुकी हैं।जुकरबर्ग और फेसबुक के संस्थापक वर्षों पर आधारित एक फिल्म, द सोशल नेटवर्क को 1 अक्टूबर 2010 को रिलीज़ किया गया था। और इस फिल्म का कुछ स्क्रीप्ट को इंटरनेट पर लीक कर दिया गया था। इस फिल्म मे मार्क को पूरी तरह से सकारात्मक रूप से नहीं दिखाया गया था। लेकिन इस फिल्म को लेकर मार्क ने कहा था कि वे खुद को एक अच्छे व्यक्ति के रूप मे स्थापित करना चाहते हैं।
मार्क जुकरबर्ग बुक क्लब
मार्क जुकरबर्ग बुक क्लब एक प्रकार का बुक क्लब था जिसकी मेजबानी मार्क ने अपने फेसबुक अकाउंट की मदद से की थी।जुकरबर्ग ने अपने लाखों फेसबुक फॉलोअर्स के लिए हर दो हफ्ते में एक किताब की सिफारिश की।York Newspaper Company के ऑडियंस डेवलपमेंट मैनेजर सिंथिया ग्रीको ने सुझाव दिया कि जुकरबर्ग हर महीने एक नई किताब पढ़ते हैं।
जुकरबर्ग लेख के अंदर हमने जुकरबर्ग के बारे मे विस्तार से जाना और इनसे जुड़े कुछ फन फेक्ट के बारे मे शैयर किया और आपको यह लेख पसंद आया होगा । दोस्तों मार्क एक फेमस हस्ती हैं और उनको हर कोई फोलो करना चाहता है। ऐसी स्थिति के अंदर उनके फेसबुक पर करोड़ो फोलोवर हैं। उनके लिए भी यह लेख काफी फायदेमंद हो सकता है। दोस्तों यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके बताएं और यदि इस संबंध मे आपका कोई सुझाव हो तो वह भी कमेंट करके बता सकते हैं।
शनिवार को सांप देखने का अर्थ और मतलब के बारे मे जानें
पंच तुलसी ड्रॉप्स के 13 फायदे panch tulsi drops benefits and side effect
डाबर तुलसी ड्रॉप्स के 11 फायदे dabur tulsi drops benefits in hindi
ब्रह्मचर्य का पालन करने के तरीके और ब्रह्मचर्य के नुकसान
तुलसी अर्क के 18 फायदे और नुकसान tulsi ark ke fayde in hindi
काले हकीक के 23 फायदे hakik stone benefits in hindi
chhoti ee ki matra wale 300 shabd और उनके अर्थ और मतलब
landmark ka matlab लैंडमार्क का हिंदी अर्थ landmark type or use
कस्तूरी की गोली किस काम में आती है kasturi tablet uses in hindi
औरतों को शनि देव की पूजा नहीं करनी चाहिए 7 कारण
मोर के पंख के 23 फायदे mor pankh ke fayde in hindi
उल्लू को मारने के 8 नुकसान ullu ko marne se kya hota hai
भूत कैसे दिखते हैं दिखाइए bhoot kaise dekhte hain
चीन में लोग क्या क्या खाते हैं china food list
सपने मे मूली देखने के 15 मतलब sapne mein muli dekhna
साइबर अपराध से बचाव के उपाय type of cyber crime in hindi
Refurbished Meaning in Hindi Refurbished प्रोडेक्ट कैसे खरीदे
गाना कैसे लिखना है ,गाना लिखने का तरीका song writing tips
बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि और इसके फायदे
गन्ने की खेती कैसे करें ? गन्ने की खेती का वैज्ञानिक तरीका
सूर्य की उत्पति कैसे हुई ? सुरज के बारे मे रोचक तथ्य
पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु बेहतरीन उपाय