flexon tablet ke fayde के बारे मे हम बात करेंगे । flexon tablet की यदि हम बात करें , तो आपको बतादें कि यह दर्द को मिटाने वाली दवा होती है , जोकि दर्द को कम करने मे काफी हद तक मदद करती है।आर्थराइटिस, पीठ दर्द, सर्जरी के दर्द, मोच, खिंचाव और चोट, दांत के दर्द और मासिक धर्म के दर्द को कम करने मे भी प्रयोग की जाती है।इसके अलावा यदि किसी को बुखार हो जाती है , तो उसको कम करने मे भी इस दवा का प्रयोग किया जाता है।
इस दवा में एक्टिव इंग्रेडिएंट के रूप में ब्रुफेन और पेरासिटामोल होता है , जोकि दर्द और सूजन से राहत देने मे काफी कम करने का काम करती है। हालांकि इस दवा का सेवन करने से पहले आपको एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए । उसके बाद ही इस दवा का सेवन करना चाहिए ।
flexon tablet का प्रयोग यदि आप कर रहे हैं , तो आपको डॉक्टर को बताए अनुसार ही लेना चाहिए । और ना तो इसका डोज कम करना चाहिए । और ना ही अधिक लेना चाहिए । इस दवा को खाना खाने के बाद लेना होता है।बाकि यदि आपको किसी तरह की कोई समस्या है , तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए ।flexon tablet का प्रयोग यदि आप कर रहे हैं , और कुछ दिनों बाद भी यदि आपकी समस्या के अंदर कोई भी सुधार नहीं हो रहा है , तो फिर आपको चाहिए कि आप इसके बारे मे अपने डॉक्टर से परामर्श करें । और उसके बाद अपने लक्षणों के बारे मे डॉक्टर से बताना चाहिए ।
हालांकि यह दवा किसी भी बड़ी के अंदर प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए । और सबसे बड़ी बात यह तो यह है कि इस दवा का प्रयोग बिना डॉक्टर की अनुमति के नहीं किया जाना चाहिए ।
Table of Contents
flexon tablet ke fayde or flexon tablet uses in hindi
flexon tablet uses की यदि की बात करें तो जैसा कि हमने आपको उपर बताया । यह कई तरह की समस्याओं के अंदर काम आती है।
- flexon tablet का उपयोग बुखार को दूर करने के लिए किया जाता है। यदि आपको बुखार की समस्या है , तो फिर अपने डॉक्टर से परामर्श करें । और उसके बाद इस दवा का सेवन करें ।
- flexon tablet का उपयोग मासिक धर्म के दर्द को कम करने के लिए भी किया जाता है।
- flexon tablet आर्थराइटिस जैसे रोगों के अंदर भी किया जा है।
- flexon tablet का उपयोग दांत दर्द को कम करने मे भी किया जाता है।
- आपरेशन से होने वाले दर्द को कम करने के लिए भी इस दवा का प्रयोग भी किया जाता है।
- मोंच और तनाव को कम करने के लिए भी इस दवा का प्रयोग किया जाता है।
- गठिया के दर्द मे इस दवा का प्रयोग किया जा सकता है ,
- सिर दर्द मे इसका प्रयोग होता है।
- और पीठ दर्द मे भी प्रयोग होता है।
- यदि आपको माइग्रेन की समस्या है , तो आप इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं।
flexon tablet का प्रयोग कब नहीं करना चाहिए ?
दोस्तों flexon tablet का उपयोग करने से पहले कुछ कंडिशन होती हैं। और आपको उन कंडिशन को फोलों करना चाहिए । कुछ स्थितियों के अंदर आपको flexon tablet का प्रयोग नहीं करना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।
ब्रूफेन, पेरासिटामोल या फ्लैक्सौन से एलर्जी होने की दशा मे
दोस्तों यदि आपको ब्रूफेन, पेरासिटामोल या फ्लैक्सौन जैसी दवाओं से पहले कभी एलर्जी हुई है। तो उस दशा के अंदर आपको इस टेबलेट का प्रयोग नहीं करना चाहिए । नहीं तो आपकी समस्या काफी अधिक गम्भीर हो सकती है। हालांकि यदि आप गलती से प्रयोग करलेते हैं , तो उसके बाद अपने डॉक्टर से परामर्श करें ।
दर्द मिटाने वाली दवाओं से एलर्जी होने पर
यदि आपको flexon tablet जैसी टेबलेट का प्रयोग तब नहीं करना चाहिए । जब आपको किसी दर्द मिटाने वाली किसी तरह की दवा से एलर्जी है , तो फिर आपको सावधानी से डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए । नहीं तो फिर से एलर्जी होने का खतरा बढ़ जाता है।
flexon tablet का प्रयोग पाचन तंत्र की समस्या होने पर प्रयोग ना करें
यदि आपके पाचन तंत्र के अंदर किसी तरह की समस्या है। जैसे कि अल्सर आदि है , तो आपको flexon tablet का प्रयोग नहीं करना चाहिए । वरना आपको भयंकर नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
दिमाग के अंदर समस्या होने पर
यदि आपके दिमाग के अंदर रक्त आपूर्ति की समस्या है तो फिर आपको flexon tablet का प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए । और उसके बाद ही आपको प्रयोग करना चाहिए ।
किडनी और लिवर की समस्या होने पर
दोस्तों यदि आपको किडनी और लिवर की समस्या है , तो फिर आपको flexon tablet का प्रयोग नहीं करना चाहिए । नहीं तो आपकी समस्या और अधिक गम्भीर हो सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
गर्भवती महिलाओं के लिए नहीं है
यदि आप एक गर्भवती महिला हैं , तो फिर आप इस दवा का भूलकर भी उपयोग ना करें । वरना यह आपके बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है। बाकि आप एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करें । और उसके बाद ही कुछ निर्णय आपको लेना चाहिए ।
flexon tablet का प्रयोग 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर ना करें
यदि आप flexon tablet का प्रयोग 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर कर रहे हैं , तो आपको यह नहीं करना चाहिए । यह नुकसानदायी होता है।
फ्लैक्सौन टैबलेट के साइड इफेक्ट
फ्लैक्सौन टैबलेट की यदि हम बात करें , तो आपको बतादें कि इस दवा से कुछ नुकसान हो सकते हैं। कुछ मामलों के अंदर गम्भीर नुकसान हो सकते हैं।यह दवा पेरासिटामोल, क्लोरोज़ॉक्साइज़ोन और इबुप्रोफेन नामक तीन दवाओं का एक संयोजन है। इन दवाओं के अलग-अलग साइड इफेक्ट हो सकते हैं, जिनमें शामिल हैं।
- पेट में दर्द, मतली, उल्टी, कब्ज या दस्त
- सिरदर्द, चक्कर आना, थकान
- त्वचा पर रैशेज
- पेट में अल्सर
- रक्तस्राव
- लीवर या किडनी की समस्याएं
- गंभीर एलर्जी प्रतिक्रियाएं
यदि आपको इस तरह के कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं , तो उसके बाद आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए । और उसके बाद ही इस दवा का प्रयोग करना चाहिए ।
- पेट में दर्द, मतली, उल्टी, कब्ज या दस्त जैसी समस्या आपको होती है , तो आपको एक बार अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए ।
- सिरदर्द, चक्कर आना, थकान जैसे लक्षण आपको इस दवा को लेने के बाद दिखाई देते हैं , तो फिर आपको अपने डॉक्टर से एक बार जरूर ही परामर्श करने चाहिए ।
flexon tablet का प्रयोग कैसे करना चाहिए ?
flexon tablet का प्रयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए ।और किस तरह से आपको इस दवा का सेवन करना है ? इसके बारे मे आपको आपके डॉक्टर ही बताएंगे । क्योंकि इस दवा की खुराक आपकी समस्या के हिसाब से अलग अलग हो सकती है।
flexon tablet के साथ शराब पीना सही होगा ?
flexon tablet का यदि आप सेवन कर रहे हैं , तो फिर आपको शराब का सेवन नहीं करना चाहिए । क्योंकि शराब इस दवा के साथ क्रिया कर सकती है। और आपकी समस्या को और अधिक बदतर बना सकती है। बाकि आप अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं।
flexon tablet का प्रयोग क्या स्तन पान करने वाली महिला प्रयोग कर सकती है ?
flexon tablet का प्रयोग स्तन पान करने वाली महिला प्रयोग मे ले सकती है। इसकी वजह से उसके बच्चे पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं पड़ता है। मगर एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करना चाहिए ।
flexon tablet का प्रयोग करने के बाद क्या गाड़ी चला सकते हैं
दोस्तों यदि आप flexon tablet का प्रयोग कर रहे हैं , तो फिर आपको गाड़ी नहीं चलानी चाहिए । क्योंकि इसकी वजह से आपका दिमाग प्रभावित हो सकता है। और आपको समस्या हो सकती है। इसके अलावा आपको किसी भी तरह की भारी मशीनरी का प्रयोग नहीं करना चाहिए । इस दवा को लेने के बाद आपको कुछ समय तक आराम करना चाहिए । और उसके बाद ही इस तरह के मशीनरी वाले काम करने चाहिए ।
flexon tablet का प्रयोग किडनी के लिए कैसा होता है ?
दोस्तों flexon tablet का प्रयोग किडनी के लिए वैसे तो किसी भी तरह से हानिकारक नहीं होता है। मगर यदि आपको पहले से ही किडनी की समस्या है , तो फिर आपको एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए । और उसके बाद इसका प्रयोग करना चाहिए । या फिर इसकी खुराक को समायोजित करने की जरूरत हो सकती है।
flexon tablet की खुराक भूल गए तो क्या करें ?
यदि आप flexon tablet की खुराक को भूल गए हैं , तो आपको दो खुराक एक साथ नहीं लेनी हैं। क्योंकि यदि आप दो खुराक एक साथ लेते हैं , तो उसकी वजह से आपको नुकसान हो सकता है। यदि अगली खुराक का समय हो चुका है ,तो पहले वाली खुराक को छोड़ देना चाहिए ।
flexon tablet के ओवर डोज होने की दशा मे क्या करें
वैसे तो किसी भी दवा की ओवर डोज आपको नहीं लेनी चाहिए मगर यदि आप गलती से flexon tablet की ओवर डोज को लेलेते हैं , तो उसके बाद आपको जितनी जल्दी हो सकती है। उतनी जल्दी अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए ।
flexon tablet को किस तरह से स्टोर करना चाहिए
दोस्तों flexon tablet को आपको सही तरह से स्टोर करना काफी अधिक जरूरी होता है। सबसे पहली बात आपको इसको धूप के अंदर स्टोर नहीं करना चाहिए । यदि आप इस दवा को धूप के अंदर स्टोर करते हैं तो यह खराब हो सकती है। आप इसको कमरे के ताप पर स्टोर कर सकते हैं। इसके अलावा इसको बच्चें के संपर्क से दूर रखना काफी अधिक जरूरी होता है।
flexon tablet uses के बारे मे क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ।
यदि आप flexon tablet ले रहे हैं , तो आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत हो सकती है। यहां पर हम इसके बारे मे आपको बता रहे हैं।
- यदि आप एक बुजुर्ग इंसान हैं , तो आपको इस दवा को लेने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए ।
- ब्लडप्रेसर होने या फिर किडनी लिवर दिल की बीमारी होना ।
- यदि अस्थमा है या फिर नाक की एलर्जी की समस्या का होना ।
- यदि आप मां बनने की कोशिश कर रही हैं , तो इस दवा को लेने से पहले सोचना होगा ।
- यदि आपकी हाल ही मे सर्जरी हुई है , तो इस दवा का प्रयोग करने से बचें ।
flexon tablet एक्सपायरी होने के बाद
दोस्तों यदि flexon tablet एक्सपायरी हो जाती है , तो उसके बाद आपको इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसका कारण यह है कि एक्सपायरी दवा को यदि आप लेते हैं , तो इससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। एक्सपायरी होने के बाद दवा को आपको अपने घर के अंदर नहीं रखनी चाहिए । वरन इसको आप अपने घर से बाहर फेंक दे ।
flexon tablet के असर दिखाने मे दिखाने मे कितना समय लगता है ?
flexon tablet को असर दिखाने मे बस 30 मिनट का समय लगता है। उसके बाद यह असर दिखाना शूरू कर देती है। यदि आपको इस दवा का कोई भी असर नहीं हो रहा है , तो आपको एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए ।
flexon tablet को एक दिन मे कितनी बार ले सकते हैं ?
flexon tablet को लेने के लिए आप अपने डॉक्टर से परामर्श करें । और आपके डॉक्टर ही यह तय करते हैं कि आपको यह दवा दिन मे कितनी बार लेनी है। यह आमतौर पर बीमारी की गम्भीरता की वजह से होता है। जैसे कि कुछ लोगों को दिन मे अधिक बार खुराक की जरूरत हो सकती है , तो कुछ लोगों को दिन मे कम खुराक की जरूरत हो सकती है।
flexon tablet को एंटिबायोटिक दवा की तरह प्रयोग कर सकते हैं ?
नहीं flexon tablet का प्रयोग आप एंटिबायोटिक दवा की तरह नहीं कर सकते हैं। यह सिर्फ दर्द मिटाने का काम करती है। इसके उपयों के बारे मे हम आपको पहले ही बता चुके हैं , तो आप उन सभी उपयोग को देख सकते हैं।
flexon tablet का उपयोग सिर दर्द के लिए किया जा सकता है ?
हां आप इस दवा का प्रयोग सिरदर्द के लिए कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करना होगा । उसके बाद ही आपको इस दवा का सेवन करना चाहिए । बाकि और भी बहुत सारी दवाएं आती हैं , जोकि सिरदर्द के लिए उपयोगी होती हैं।
flexon tablet का उपयोग गले की समस्या मे कर सकते हैं ?
नहीं आप इसका प्रयोग गले की समस्या मे नहीं कर सकते हैं। यह अधिकतर केस के अंदर दर्द से आराम दिलवाने की दवा है , तो इसका प्रयोग करने से पहले अपनी समस्या को डॉक्टर को बताएं । और उसके बाद ही दवा का प्रयोग आपको करना चाहिए ।
flexon tablet का प्रयोग क्या पेट दर्द मे कर सकते हैं ?
flexon tablet का प्रयोग पेट दर्द मे कर सकते हैं। लेकिन यह निर्भर करता है कि आपको किस तरह का पेट दर्द है। जैसे कि आपके पेट मे अल्सर वैगरह है या और कोई बड़ी समस्या है , तो इस दवा का कोई खास असर नहीं होगा । आपको पहले समस्या को ठीक करवाना होगा ।
flexon tablet को दूध के साथ ले सकते हैं ?
हां flexon tablet का प्रयोग आप दूध के साथ ले सकते हैं। और यदि घर के अंदर दूध नहीं है , तो फिर आप इस दवा को पानी के साथ भी ले सकते हैं।
- ब्रह्म मुहूर्त में उठने के खतरनाक 16 फायदे जानें
- दूषित जल से होने वाले 47 रोगों के नाम लिस्ट
- जल संरक्षण के 15 दमदार तरीके आपकी करेंगे मदद
- सेसा तेल के फायदे और नुकसान benefits of sesa oil in hindi
- किसी पुरूष की बांई आंख फड़कने का अर्थ और मतलब
- पान खाने के दमदार 27 फायदे दिल खुश कर देंगे ।
- ब्रह्म मुहूर्त में उठने के खतरनाक 16 फायदे जानें
- गुरु को मजबूत करने के उपाय और गुरू खराब होने के लक्षण के बारे मे जाने
- दिमाग सुन्न होने के 10 कारण ,उपचार और लक्षण की जानकारी
Read more articles
This post was last modified on October 13, 2023