free fire game ke nuksan – Free Fire Game के बारे मे आप जानते ही होंगे । असल मे आपने भी इसको कई बार खेला होगा । और हो सकता है , कि अभी भी आप गेम को खेल रहे हैं। देखिए गेम कोई भी बुरा नहीं है। बस आप उसको फ्री टाइम के अंदर खेलें । रही बात Free Fire Game की तो यह गेम भी आप खुद को कंट्रोल करके खेलते हैं , तो यह बुरा नहीं है। हालांकि Free Fire Game एक इस प्रकार का गेम है। जिसको आमतौर पर कम रेम वाले फोन पर भी आसानी से रन किया जा सकता है। और यही कारण है , कि अधिकतर लोग इस गेम को खेलना काफी अधिक पसंद करते हैं।इस गेम का Garena नाम की एक कंपनी ने बनाया है, जिसकी स्थापना 2009 में सिंगापुर में की गई थी।Free fire game के बारे मे यह कहा जाता है , कि जब इस गेम को पहली बार बनाया गया , तो बनाने के कुछ ही समय बाद यह पोपुलर हो चुका था । और आज यह बहुत अधिक पोपुलर हो चुका है।
यदि हम इस गेम के यूजर बेस के बारे मे बात करें , तो इसके उपर 166,736,417 यूजर एक्टीव रहते हैं। इससे आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं , कि कितने अधिक लोग हैं , जोकि फ्री फायर गेम को खेलना पसंद करते हैं। ऐसा नहीं है , कि यह गेम फायदेमंद है। लेकिन हर गेम के कुछ ना कुछ नुकसान भी होते हैं। तो आज के लेख के अंदर हम आपको बताने वाले हैं , कि फ्री फायर गेम के क्या क्या नुकसान हो सकते हैं।
Table of Contents
free fire game 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं है
वैसे भारत के अंदर तो हर कोई इसको खेल रहा है। लेकिन आपको बतादें कि रियल मे इस गेम की पॉलिसी मे यह लिखा गया है। कि इस गेम को 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं खेलना चाहिए । और आपको पता ही है , कि भारत के अंदर इस तरह के रूल को लागू करना काफी कठिन हो जाता है। और यदि कोई 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे इसको खेलते हैं , तो फिर इसका बुरा असर इनके उपर पड़ता है।
free fire game के अंदर हिंसा को बढ़ावा दिया जाता है
दोस्तों free fire game के अंदर हिंसा को बढ़ावा दिया जाता है। यदि छोटे बच्चे इसको खेलते हैं। तो उनके मन पर इसका बुरा असर होता है। इसके अंदर खिलाड़ियों को एक निर्जन द्वीप पर छोड़ दिया जाता है। और वहां पर एक दूसरे को मारना होता है। तब तक लड़ाई चलती है , जब तक की एक खिलाड़ी जिंदा बच नहीं जाता है। और छोटे बच्चे इस तरह के गेम को खेलते हैं , तो उनके मन मे कहीं ना कहीं हिंसा करने का भाव पैदा होता है। इसलिए भूलकर भी छोटे बच्चों को इस गेम को नहीं खेलना चाहिए । क्योंकि छोटे बच्चों का मन काफी कोमल होता है। और हिंसा करने या देखने पर उनके मन मे उसी तरह से करने की भावनाएं पैदा होती हैं।हालांकि सभी बच्चों के साथ ऐसा नहीं होता है। लेकिन अधिकतर के साथ ऐसा होता है।
free fire game की लग लग सकती है
देखिए लत उसी गेम की लगने की चांस होती है। जोकि गेम काफी आसान और मजेदार होता है। और free fire game के अंदर यह सब चीजें मौजूद हैं । और इसकी वजह से लत लग सकती है। और यदि आपको एक बार इसकी लत लग जाती है , तो उसके बाद आपके लिए इससे उपर निकलपाना काफी अधिक कठिन हो जाता है। लत चाहे गेम की हो या फिस किसी और चीज की वह हमेशा नुकसानदायी ही होती है। इसकी वजह से आपके दूसरे काम काफी अधिक प्रभावित हो जाते हैं। क्योंकि उसके बाद आप सारा ध्यान गेम के उपर ही लगा देते हैं , जोकि गलत बात है।
free fire game मे पात्रों को कामुक बनाया जाता है
दोस्तों free fire game के अंदर पात्रों को कामुक बनाया जाता है। इसके अंदर कुछ महिलाओं को काफी अधिक कामुक बनाकर दिखाया जाता है। जोकि बच्चों के मन पर बुरा असर डाल सकती हैं। और कामुकता को बढ़ाने का काम कर सकती है। इसलिए भी free fire game एक नुकसान की तरह हम इसको देख सकते हैं। हालांकि इसके अंदर उतनी अधिक कामुकता नहीं है। जितनी की आपको फिल्मों के अंदर देखने को मिलती है।
डेटा चोरी का खतरा काफी अधिक बना रहता है
दोस्तों फ्री फायर गेम के बारे मे यह कहा जाता है , कि यहां पर डेटा चोरी का खतरा काफी अधिक बना रहता है। और इसी वजह से 2021 के पहले कुछ हफ्तों में, फ्री फायर ने किसी प्रकार की हैकिंग या धोखाधड़ी के लिए 2.9 मिलियन से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया था । इसलिए यदि आप फ्री फायर गेम को खेल रहे हैं , तो आपको इसके बारे मे अच्छी तरह से सोच लेना चाहिए । और अपने डेटा को सुरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए । इसकी वजह से भी आप हैकिंग का शिकार हो सकते हैं।
खरीदारी करने का भारी दबाव होता है
दोस्तों फ्री फायर गेम के अंदर आपको उपर खरीदारी करने का भारी दबाव होता है। इसके अंदर आपको पोशाक को खरीदने और हाथियारों आदि को खरीदने के बारे मे कहा जाता है। और कुछ लोग इसके उपर भी पैसा खर्च करते हैं। एक तरह से देखा जाए तो यह चीजें को कोई काम नहीं आती है। मगर उसके बाद भी लोग इसको खरीदते हैं। तो इसका यह भी एक नुकसान होता है।
यह आपकी आंखों को नुकसान पहुंचाता है
फरवरी 2021 के अंत में हमारे विश्लेषण के अनुसार, 4 से 15 साल के बीच का औसत बच्चा फ्री फायर पर प्रतिदिन औसतन 74 मिनट खेलता है। इसका मतलब यह है कि यदि आप इस गेम को लंबे समय तक खेलते हैं , तो इसकी वजह से आपकी आंखों को नुकसान हो सकता है। और होता भी है। यदि आप अंधेरे के अंदर आप गेम खेल रहे हैं , तो आपकी आंखे जल्दी ही खराब होने का डर बना रहता है। क्योंकि मोबाइल की रोशनी आपकी आंखों को ड्राई बना देती है। और कमजोर करती है।
फ्री फायर गेम सिरदर्द को पैदा करता है
यदि आप लंबे समय से मोबाइल पर इस गेम को खेल रहे हैं , तो इसका एक नुकसान यह भी होता है कि इसकी वजह से आपका सिरदर्द हो सकता है। सिरदर्द की समस्या कई लोगों के अंदर देखने को मिलती है। इसलिए बेहतर यही होगा , कि आप इस गेम को खेले लेकिन अधिक समय तक आपको इसको नहीं खेलना चाहिए । नहीं तो आपको सिरदर्द का सामना करना पड़ सकता है।
फ्री फायर खिलाड़ी सीधे अजनबियों से चैट कर सकते हैं
दोस्तों फ्री फायर गेम का एक नुकसान यह भी है। कि इस गेम के अंदर अजनबियों के साथ चैट किया जा सकता है। जोकि एक बहुत ही बड़ा नुकसान है। यह लोग बच्चों को अपने जाल के अंदर फंसा सकते हैं। और आपके लिए एक बहुत ही बड़ी समस्या पैदा कर सकते हैं। और बच्चों को इसके बारे मे कुछ भी जानकारी नहीं होती है। बच्चों को धमकी वैगरह दी जा सकती है। जिससे कि बच्चे की मानसिक स्थिति काफी अधिक खराब हो सकती है।
फ्री फायर गेम आपकी नींद को प्रभावित करता है
जिन लोगों को फ्री फायर गेम की लत लग चुकी है। उनके लिए यह गेम काफी अधिक नुकसान दायी होता है। और इसकी वजह से उनकी नींद प्रभावित होती है। क्योंकि इस तरह के लोग दिन और रात हमेशा गेम ही खेलने को लगे रहते हैं। 8 घंटे ठीक से सोते भी नहीं हैं। इसकी वजह से और भी बहुत सारी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। हालांकि यदि आप सही तरह से इस गेम को खेलते हैं। तो इससे कोई नुकसान नहीं होगा ।
फ्री फायर गेम के नुकसान मानसिक एकाग्रता को नष्ट कर देता है ।
यदि आपको फ्री फायर गेम की लत लग चुकी है। तो फिर यह आपके लिए बहुत ही अधिक डेंजर होने वाला है। इसकी वजह यह है कि यह आपकी मानसिक एकाग्रता को नष्ट करने का काम करता है। इसकी वजह यह है कि बार बार आपके मन के अदंर इस गेम के बारे मे ही विचार चलता रहता है। और इसकी वजह से आपके दूसरे काम प्रभावित होने लग जाते हैं।
free fire game के फायदे
दोस्तों अब हम बात करते हैं। free fire game के फायदों के बारे मे ऐसा नहीं है , कि free fire game के बस नुकसान ही नुकसान होते हैं। इसके बहुत सारे फायदे भी होते हैं। जिसके बारे मे हम आपको बताने जा रहे हैं।
मनोरंजन का अच्छा साधन है
दोस्तों यदि आप अकेले पड़े हैं। और आपके पास कोई काम नहीं है। तो मनोरंजन का अच्छा साधन यह गेम साबित हो सकता है। क्योंकि इसकी मदद से काफी अच्छा टाइमपास हो सकता है। और खास कर यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा साबित होता है , जोकि बोर हो चुके हैं।
free fire game मे आपको नए नए खिलाड़ियों से बात करने का मौका मिलता है
free fire game के अन्य फायदे के बारे मे बात करें , तो आपको पता ही है कि इस गेम के अंदर हम किसी से बात कर सकते हैं। इसकी मदद से आपको नए नए खिलाड़ियों से जुड़ने का मौका मिलता है। और आप उनके साथ बात कर सकते हैं। एक तरह से यह गेम आपको अलग ही तरह का अनुभव प्रदान करता है।
सेल्फ डिफेंस को बेहतर करता है
भले ही इस गेम के अंदर हिंसा दिखाई जाती है। लेकिन हिंसा के बिना जीवन मे कुछ भी नहीं होता है। रियल लाइफ मे हिंसा के बिना काम नहीं करता है। यह आपको सिखाता है , कि किस तरह से आप अपने दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर सकते हैं। यदि आपके उपर कभी संकट आता है , तो आप किस तरह से उससे बच सकते हो । इस तरह से यह लोगों को सेल्फ डिफेंस को बेहतर करने मे मदद करता है।जोकि आज के माहौल के अंदर काफी अधिक जरूरी हो जाता है।
free fire game आपके अंदर के डर को समाप्त करता है
दोस्तों free fire game आपके अंदर के डर को समाप्त करता है। क्योंकि इस गेम के अंदर आप खून बहाते हैं। और मारकाट करते हैं। लेकिन रियल लाइफ मे ऐसा नहीं कर सकते हैं। लेकिन यह आपके अंदर के डर को धीरे धीरे समाप्त करता जाता है। और आपको एक निडर इंसान बनने मे मदद करता है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि आप किसी का भी खून कर देंगे , लेकिन आपके अंदर इसका दम भरने मे यह काफी हद तक मदद करता है।
नए कौशल सीखना
फ्री फायर गेम के अंदर आपको नए कौशल को सीखने का मौका मिलता है। जैसे कि आपको किस तरह से चीजों को करना है ? आपको क्या ऐसा करना चाहिए । जिससे कि आप जीत सकते हैं। इसी तरह के बहुत सारे निर्णय आपको इस गेम को जितने के लिए लेेने पड़ते हैं।
अपने दोस्तों के साथ गेम को खेल सकते हैं
दोस्तों फ्री फायर गेम की एक खास बात यह होती है , कि आप इस गेम को अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं। यदि आपका टाइम पास नहीं हो रहा है , तो आपको कुछ समय अपने दोस्तों के साथ गेम मे बिताना चाहिए । और ऐसा करने से आपके दिल को कुछ सकून मिलेगा ।
आपके दिमाग को फ्रेस करता है फ्री फायर गेम
दोस्तों यदि आप कई बार काफी अधिक बोरियत महसूस करने लग जाते हैं , तो इसकी वजह से आपको काफी अधिक परेशानी भी होती है। और आप कुछ मजेदार करना चाहते हैं। तो आप इस गेम को चुन सकते हैं। या आप इस गेम को खेल सकते हैं। यह गेम आपके दिमाग को फ्रेस करने का काम करता है। ऐसा करने से दिमाग के अंदर यदि किसी तरह का कोई तनाव और डिप्रेशन मौजूद है , तो वह दूर हो जाता है।
free fire game के फायदे और नुकसान के बारे मे जाना उम्मीद करते हैं , कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा ।