freelancer kya hai in hindi ?freelance writing kya hai, freelancer kya hai ?freelance ka matlab kya hota hai freelancer के बारे मे इस लेख मे विस्तार से जानेंगे । आज कल एक शब्द बहुत अधिक प्रचलित है फ्रीलांसिंग । अक्सर आपने कुछ लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि वो फ्रीलांसिंग करते हैं। यह नाम कोई अधिक नया नहीं है।जब से इंटरनेट का प्रयोग अधिक होने लगा है तब से ही फ्रीलांसिंग वर्ड बहुत अधिक प्रयोग होने लगा है।
Freelancer का मतलब होता है ऑनलाइन अपने टैलेंट के हिसाब से कार्य करना । जैसे आपको डिजाइनिंग अच्छी आती है तो आप ऑनलाइन ही डिजाइनिंग की सेवाएं देने लग जाते हैं। इसी को Freelancer के नाम से जाना जाता है। आजकल यह कार्य बहुत अधिक हो रहा है। तो Freelancer का मतलब है किसी व्यक्ति के द्धारा किया जाने वाला ऐसा कार्य जिसके अंदर वह एक्सपर्ट है। जैसे यदि आप पढ़ाने के अंदर एक्सपर्ट हैं तो आप यह कार्य घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकते हैं। और इसकी मदद से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Freelancer वर्क करने के लिए आपको कुछ वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाना होता है और आप क्या कार्य कर सकते हैं उसके बारे मे लिखना होता है। इसके अलावा आपको अपनी कीमत को भी वहां पर लिखना होता है। यदि किसी यूजर को वह कार्य करवाना है तो वह उस वेबसाइट के माध्यम से आप से संपर्क करते हैं
Freelancer बनने का फायदा यह है कि आप घर बैठे आसानी से इसमे काम कर सकते हैं। यदि आप किसी खास विषय के अंदर एक्सपर्ट हैं जिसके बारे मे बहुत ही कम लोग जानते हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इतना ही नहीं Freelancer को आप पार्ट टाइम के रूप मे भी चुन सकते हैं। बहुत से लोग हैं जो दिन के अंदर कोई दूसरा कार्य करते हैं और रात मे Freelancer का कार्य करते हैं। इसकी मदद से वे अच्छी इनकम जनरेट कर पाते हैं।
कुछ दिनों पहले मेरे एक ब्लॉग के अंदर प्राब्लम आ गई थी। और वह हल नहीं हो रही थी तो मैंने एक Freelancer को संपर्क किया और इसके लिए मैंने उसको 2000 रूपये दिये थे । आमतौर पर Freelancer fiver जैसी वेबसाइट से जुड़े होते हैं। जिनके अंदर आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं और एक अच्छे एक्सपर्ट को हायर कर सकते हैं।fiver जैसी वेबसाइट पर आप एक अच्छे रिव्यू वाले एक्स्पर्ट की तलास कर सकते हैं जो बेहतरीन ढंग से आपका काम कर सकता है।
भारत के अंदर बहुत अधिक बेरोजगारी है।और यदि आप भी बेरोजगार हैं तो Freelancer वर्क कर सकते हैं। लेकिन आपके अंदर टैलेंट होना बेहद जरूरी है। कुछ ऐसा होना चाहिए कि लोग आपको आपकी सेवा के बदले भुकतान कर सकें । भारत के अंदर ही बहुत सारे लोग हैं जो Freelancer वर्क कर रहे हैं और बहुत ही अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
Table of Contents
freelancer kya hai ? Freelancer कौन बन सकता है ?
यदि आप Freelancer बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि Freelancer कौन बन सकता है ?जैसा कि हमने आपको बताया कि आपके पास इसके लिए एक प्रकार का टैलेंट होना चाहिए । आप अपने टैलेंट को बेचकर ही पैसा कमा सकते हैं। हमने बहुत सारे ऐसे लोग भी देखें हैं जिनके पास कोई टैलेंट नहीं होता है तो Freelancer के अंदर भी वे सक्सेस नहीं हो पाते हैं। यदि आपके पास टैलेंट नहीं है तो सबसे पहले आपको इसको विकसित करना होगा ।
freelance ka matlab kya hota hai यदि आप एक लेखक हैं If you are a writer
यदि आप एक लेखक हैं तो Freelancer आपके लिए ही है।आप फेमस Freelancer वेब पर अपना प्रोफाइल बना सकते हैं और उसके बाद वहां पर आप लिख सकते हैं कि कितने पैसे के अंदर आप कितने वर्ड आप लिख सकते हैं। बहुत से लेखक fiver जैसी वेबसाइट पर प्रोफाइल बना चुके हैं और अच्छा पैसा कमाते हैं। आमतौर पर जिन ब्लॉगर को पोस्ट लिखवाना होता है वे आपसे संपर्क करेंगे और पोस्ट के बदले आपको पैसा देंगे ।
यदि आप एक डिजाइनर हैं If your website designer
यदि आप एक वेब डिजाइनर हैं तो भी आप Freelancer वर्क कर सकते हैं।मैंने देखा है कि बहुत सारे डिजाइनर fiverr पर अपना प्रोफाइल बना रखा है और अपनी सर्विस प्रोवाइड करवा रहे हैं। यदि किसी को वेब डिजाइन करवाना होगा तो वह आपसे संपर्क करेगा और इसके लिए आपको पहले भुकतान भी करेगा ।उसके बाद आप आवश्यकता अनुसार उसे कार्य करके दे सकते हैं।
यदि आप एक web developer हैं
web developer के लिए Freelancer एक बहुत ही अच्छा कार्य है। web developer अपने प्रोफाइल को अलग अलग वेबसाइट पर बनाकर छोड़ देते हैं और जब किसी को कार्य करवाना होता है तो वह अपने आप ही आपसे संपर्क कर लेता है। web developer का कार्य काफी महंगा होता है। इसके अंदर आपकी कमाई भी अच्छी होती है।
यदि आप टीचिंग एक्सपर्ट हैं
यदि आप किसी विषय के अंदर एक्सपर्ट हैं तो फ्रिलांसर बन सकते हैं। बहुत सारे ऐसे लोग भी प्रोफाइल बनाए हुए हैं जो कि मैथ या कैमेस्ट्री के अंदर एक्सपर्ट हैं। वे कुछ समस्याओं को सॉल्व करने के पीछे पैसे चार्ज करते हैं। इसके अलावा आप टयुशन भी दे सकते हैं।
seo service
seo एक्सपर्ट भी Freelancer बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए कुछ अधिक करने की जरूरत नहीं है। आप अलग अलग वेबसाइट पर जाकर अपने बारे मे डेटा एड करें और अपने कार्य की कीमत भी बताएं ।
youtube promotion
यदि आप किसी का youtube चैनल प्रमोट कर सकते हैं तो आपके लिए इसके अंदर भी अच्छा कार्य है। बहुत से लोग यह कार्य करते हैं और अच्छा पैसा कमाते हैं। एक चैनल को प्रमोट करने के बदले आप 1000 रूपये या उससे भी अधिक चार्ज कर सकते हैं।
यदि आप एक सिंगर हैं If you are a singer
यदि आपके पास गाने की जबरदस्त कला है तो उसे भी लोगों को सिखा कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।कुछ खास प्रकार की चीजों को सीखाने के बदले आप पैसा चार्ज कर सकते हैं। बहुत सारे एक्सपर्ट Freelancer पर वर्क कर रहे हैं और बहुत सारे लोग इनसे लाभ भी उठा चुके हैं।
यदि आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं If you are a software engineer
यदि आप सॉफ्टवेयर डवलप करना जानते हैं तो भी आपके लिए फ्रिलांसर सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। आप दिन के समय मे किसी कम्पनी के अंदर कार्य कर सकते हैं और समय निकाल कर यह कार्य भी कर सकते हैं। इससे पार्ट टाइम अच्छी इनकम कर सकते हैं।
freelancer kya hai in hindi यदि आप एक चित्रकार हैं If you are a painter
यदि आप एक चित्रकार हैं तो भी Freelancer बन सकते हैं।आमतौर पर एक अच्छे आर्ट डिजाइनर की हमेशा जरूरत होती है। जब किसी को आर्ट बनाना होता है तो वह Freelancer से संपर्क करते हैं क्योंकि यह कार्य को सस्ती रेट मे ही कर देते हैं। इतना ही नहीं पूरी दुनिया के अंदर से आप ऑर्डर को रिसीव कर सकते हैं।
उपर हमने जो वर्क बताएं हैं यह तो बहुत ही कम हैं और भी बहुत सारे ऐसे वर्क हैं जिनके अंदर आप फ्रिलांसिंग कर सकते हैं। लेकिन उन सभी की लिस्ट बनाना यहां पर संभव नहीं है। लेकिन इनसे आपको एक आइडिया मिल जाएगा कि फ्रिलासिंग किन वर्क के अंदर किया जा सकता है।
freelancer kya hai ? Freelancer बनने के फायदे
Freelancer बनने के बहुत सारे फायदे होते हैं।Freelancer जो होते हैं उनके उपर किसी प्रकार का काम का उतना बोझ नहीं होता है। क्योंकि यदि उनके पास अधिक बोझ होता है तो वे आसानी से दूसरे व्यक्तियों को हायर कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि Freelancer के फायदे के बारे मे ।
समय की कोई पाबंदी नहीं
Freelancer के अंदर आपको एक फिक्स ऑफिस की तरह समय की कोई भी पाबंदी नहीं होती है।जिस तरह से हम एक कम्पनी के अंदर जाते हैं । हालांकि समय पर काम पूरा करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। लेकिन इस बात की कोई समस्या नहीं होती है कि आपको सुबह जल्दी उठकर जाना होगा और तैयार होकर खाना पकाना होगा ।बहुत से लोग इन सब चीजों को करना पसंद नहीं करते तो उनके लिए Freelancer बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।
बॉस की चिक चिक से छूटकारा
यदि आप एक कम्पनी के अंदर काम करते हैं तो आपको बॉस को भी झेलना होता है। और उसकी चिकचिक तो सुननी ही होती है। वह आप चाहे काम करें या ना करें सहन करना होता है। जब मैं कम्पनी के अंदर काम करता था तो मुझे बॉस ने बहुत अधिक तंग किया था। यदि बॉस से छूटकारा पाना चाहते हैं तो Freelancer बन जाएं। उसके बाद आप खुद के ही बॉस होंगे और सारी समस्याएं भी खत्म हो जाएंगी ।
अपने टैलेंट का सही उपयोग
यदि आपके पास कोई टैलेंट है और आप कोई ऐसा काम कर रहे हैं जो आपके टैलेंट से संबंधित नहीं है तो आप तरक्की नहीं कर सकते हैं वरन अपना समय बरबाद कर रहे हैं लेकिन Freelancer बनकर आप अपने टैलेंट का सही उपयोग कर सकते हैं। क्योंकि यहां पर आप वही काम करते हैं जो कि आपको आता है।बहुत बार यह देखा गया है कि एक बाइक का रिपेयरिंग करने वाला इंसान ईट भटटे पर काम करता है तो इस स्थिति मे वह अपना ही नुकसान कर रहा होता है। टैलेंट की मदद से ही आप आगे बढ़ सकते हैं।
अच्छा पैसा कमाने का ऑप्सन
Freelancer कोई छोटा मोटा काम नहीं है। बहुत से लोग मात्र Freelancer से ही महिने के 40000 तक कमा लेते हैं लेकिन आपको बतादें कि इस तक पहुंचने के लिए उनको सालों का समय लग जाता है। एक बार आप लोगों के बीच पोपुलर हो जाते हैं तो उसके बाद आपको पैसा कमाने से कोई भी नहीं रोक सकता है। यदि आप यह सोच रहे हैं कि Freelancer बनते ही आप बहुत अधिक पैसा कमाने लग जाएंगे तो आप गलत सोच रहे हैं ।
Freelancer एक दिलचस्प कार्य है
Freelancer एक दिलचस्प कार्य होता है।इसका कारण यह है कि इसमे आप जो भी कार्य करते हैं वह आपके इंटेरेस्ट से संबंधित होता है। जिसकी वजह से आपको वह करना काफी अच्छा लगता है। जैसे आपको डिजाइनिंग पसंद है तो आपको यह काम करना बेहद अच्छा लगेगा आप इसमे बोर नहीं होंगे ।इस प्रकार से Freelancer कार्य काफी दिलचस्प हो जाता है।
घर बैठे काम
Freelancer की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि इसको करने के लिए आपको कहीं पर भी बाहर जाने की जरूरत नहीं होती है। बस आपके पास एक कम्यूटर होना चाहिए और उसके बाद आप इसकों घर पर ही आसानी से कर सकते हैं। अक्सर लोगों को सुबह सुबह नहाने और तैयार होने की समस्या होती है आपको इस प्रकार की किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी । यह इस काम की सबसे बड़ी खूबी मे से एक है।
टैलेंट मे और अधिक सुधार
एक Freelancer वर्क करना का एक फायदा यह भी है कि यह आपके टैलेंट के अंदर सुधार करता है। यदि आपको डिजाइनिंग आती है तो आपकी पहली कोशिश यह होती है कि आप अपने कस्टमर को बेस्ट से बेस्ट देने का प्रयास करते हैं और इसी वजह से आपके टैलेंट के अंदर सुधार होता जाता है और आपको उसके बाद पीछे मुड़कर देखने की आवश्यकता नहीं होती है।आप निरंतर प्रगति करते जाते हैं।
क म खर्च करने की आवश्यकता
freelancer बनने के लिए आपको कुछ अधिक पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है।इसके अंदर आपको कप्यूटर और ऑनलाइन जुड़ने के साथ की जरूरत होती है। यह किसी भी बड़े व्यवसाय की तरह नहीं है कि आपको काफी अधिक खर्च करने की आवश्यकता पड़ती हो । बस आपका काम मात्र 20 हजार के अंदर आसानी से हो जाएगा ।
Freelancer के लिए विदेशों से भी काम मिलता है
एक Freelancer सिर्फ इंडिया से भी काम नहीं मिलता है वरन विदेशों से भी काम मिलता है। मैंने ऐसे बहुत से Freelancer देखे हैं जो कि पाकिस्तान जैसे देशों से हैं लेकिन उनको अमेरिका और दूसरे विकसित देशों से काम मिल जाता है। इस प्रकार से कार्य का क्षेत्र बहुत बड़ा होता है। यदि एक महिने के अंदर केवल 10 लोग भी आप से कार्य करवाते हैं तो भी आप 4000 रूपये आसानी से कमा सकते हैं। यह बहुत ही आसान है।
अपनी आय को बढ़ाने का अवसर
एक अच्छे freelancer की आय कभी भी सीमित नहीं होती है। उसके पास हमेशा अपनी इनकम को बढ़ाने का आप्सन मौजूद होता है। और वह अपने कार्य के अंदर हमेशा सुधार करता रहता है। जिससे आय आसानी से बढ़ जाती है। आपको पास यहां पर अनलिमिटेड कमाई का आप्सन रहता है। जबकि बहुत सारे कार्य ऐसे हैं जिनके अंदर यह आप्सन मौजूद नहीं होता है।
freelancer disadvantages
अब तक हमने freelancer के अनेक फायदे के बारे मे विस्तार से जाना ।लेकिन आपको freelancer के नुकसान के बारे मे भी पता होना चाहिए ।एक freelancer बनने मे किन किन समस्याओं का सामना करना होता है उसके बारे मे भी आपको जानकारी होनी चाहिए ।
बिजनेस से कस्टमर जोड़ना काफी मुश्किल काम है
जब भी आप freelancer बनने के बारे मे सोचते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग मे आता है कि आपकी सर्विस को कौन खरीदेगा । एक नए freelancer के पास बहुत ही कम वर्क आता है। क्योंकि अधिकतर यूजर स्टार रिव्यू को देखते हैं जो एक नये freelancer के पास नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति मे freelancer को पहले पहले अपने साथ कस्टमर को जोड़ने मे काफी समस्याओं का सामना करना होता है। और कई बार इसके अंदर काफी समय भी लग जाता है। तब तक आपको दूसरा कार्य करते रहना होता है।
Responsibilities की आवश्यकता होगी
freelancer मे आपको Responsibilities लेने की जरूरत पड़ती है। बिना Responsibilities के कुछ होने वाला नहीं है। यदि किसी भी कस्टमर को बाद मे कोई समस्या आती है तो आपको उसकी समस्या का हल करना होगा । यह किसी कम्पनी की तरह नहीं होता है कि आप यदि कुछ भी गलती करते हैं तो उसके बाद आपके बॉस को सुनना होगा ।लेकिन गलती करने की वजह से आपका ही नुकसान होगा । freelancer मे रिव्यू बहुत अधिक मायने रखता है।यदि आपने किसी कस्टमर का काम ठीक से नहीं किया है तो एक बेड रिव्यू आपके लिए कई ऑर्डर को नष्ट कर सकता है।
एक सफल freelancer बनने मे काफी समय लगता है
यदि आप एक सफल freelancer बनने के बारे मे विचार कर रहे हैं तो इसमे आपको समय लगेगा । क्योंकि freelancer को अपना ट्रस्ट फैक्टर बढ़ाने के लिए बहुत कुछ करना होता है। हालांकि आजकल कुछ लोग अपना ट्रस्ट फैक्टर बढ़ाने के लिए फैक रिव्यू सिस्टम का सहारा ले रहे हैं लेकिन इससे एक बार तो ट्रस्ट फैक्टर बढ़ जाएगा लेकिन उसके बाद यदि आप काम ढंग से नहीं कर पाएंगे तो आप एक सक्सेसफुल फ्रिलांसर नहीं बन पाएंगे और जल्दी ही आपको ऑर्डर हाशिल होना ही बंद हो जाएंगे ।
Job Security उतनी अच्छी नहीं होती है।
भारत के अंदर Job Security को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है।लेकिन freelancer मे जॉब सिक्योरिटी अच्छी नहीं होती है। आमतौर पर इसके शूरूआती 2 साल मे तो आप कुछ भी अच्छा नहीं कमा पाएंगे । और बाद मे यदि आपके पास स्थाई कस्टमर बन जाते हैं तो फिर आप अपनी नौकरी छोड़ सकते हैं। जब आप नए इस फिल्ड मे हैं तो इस वर्क को आप पार्ट टाइम लॉंच कर सकते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जो दिन के अंदर कम्पनी मे काम करते हैं और रात मे freelancer के रूप मे कार्य करते हैं।
विषय के अंदर पूर्ण एक्सपर्ट होना जरूरी है
freelancer यदि आप बनने के बारे मे सोच रहे हैं तो आपको अपने विषय के अंदर पूर्ण परागंतता होने की आवश्यकता है।तभी आप दूसरों से बेहतर कर सकते हैं। यदि आप एक्सपर्ट नहीं हैं तो आप पिछड़ जाएंगे ।
तो अधिकतर लोग freelancer के अंदर अधिकतर लोग असफल हो जाते हैं क्योंकि उनको अपने कार्य की पूर्ण जानकारी नहीं होती है।यदि आपको विश्वास है कि आप यह सब कर सकते हैं तो ही आपको इस फिल्ड के अंदर उतरना चाहिए अन्यथा आप इस फिल्ड से दूर ही रहें और पहले अच्छे से चीजों को सीखें ।
अधिक काम का बोझ
आज भी बहुत से लोगों को यह लगता है कि बड़ी बड़ी कम्पनी के मालिक आसानी से बहुत अधिक पैसा कमाते हैं लेकिन यह हकीकत नहीं है अक्सर बड़ी कम्पनी के मालिक काफी अधिक परेशानी के अंदर रहते हैं उन पर बहुत अधिक काम का बोझ होता है और उनके सामने बड़ी समस्याएं होती हैं।freelancer के अंदर जब आप एक नामी ब्रांड बन जाते हैं तो उसके बाद आपके उपर काम का बोझ बहुत अधिक बढ़ जाता है।और उसके बाद आपको यह लगने लगेगा कि आप शांति चाहते हैं क्योंकि अक्सर बड़े बिजनेस मैन का फोन 24 घंटे बजता रहता है।
फ्रिलांसिंग के अंदर अच्छे पैसे की कोई गारंटी नहीं
freelancer बनना कोई आसान कार्य नहीं है।freelancer वर्क यदि आप शूरू भी कर देते हैं तो इसके अंदर आपको अच्छे पैसे की कोई भी गारंटी नहीं होती है। क्योंकि बहुत से फ्रिलांसर ऐसे होते हैं जिनके पास काम बहुत ही कम आता है। वे अधिकतर समय खाली ही रहते हैं।
top freelance job sites फ्रिलांसिंग जॉब कैसे ढूंढे ?
अब तक हमने freelance जॉब के बारे मे विस्तार से जाना था कि किस प्रकार से freelance जॉब किया जाता है और इसके क्या क्या फायदे और नुकसान होते हैं ? इसके बारे मे विस्तार से चर्चा कि है। तो आइए अब जान लेते हैं कि हम किस प्रकार से freelance को ढूंढ सकते हैं। वैसे तो बहुत सारी freelance वेबसाइट हैं लेकिन हम यहां पर केवल कुछ खास freelance वेबसाइट के बारे मे ही चर्चा करेंगे ।
Upwork
freelance के लिए Upwork सबसे अधिक बेहतरीन वेबसाइटों मे से एक है।वेब डेवलपमेंट, ग्राफिक डिज़ाइन और टीचिंग और दूसरे लगभग हर प्रकार के फ्रिलांसर के लिए यह वेबसाइट बहुत अधिक उपयोगी है। जब आप नए हैं तो आपको अपने वर्क के बदले कम कीमत वसूलनी होगी । या कम कीमत पर बोली लगानी होगी । क्योंकि तभी कोई आप से कार्य करवाने को तैयार होगा ।तो पहली बार मे आपकी कमाई कम होती है। उसके बाद जैसे जैसे आपकी रेटिंग बढ़ती जाती है तो फिर आप एक बेहतर फ्रिलांसर बन जाते हैं और आप उन लोग के बराबर अपने काम का पैसा वसूल सकते हैं जोकि एक्सपर्ट हैं । Upwork से बहुत सारे यूजर जुड़े हुए हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमाते हैं। हालांकि आपको अपनी रेटिंग बढ़ाने मे इसमे भी समय लग सकता है।
Designhill
डिजाइनिंग के लिए यह वेबसाइट बहुत अधिक उपयोगी है। यदि आपको Mobile Apps Design ,Business Card Design ,book cover ,t shirt ,cd cover इस प्रकार की डिजाइनिंग करनी आती है तो आप इस वेबसाइट से जुड़ सकते हैं। यह काफी अच्छे बेसाइट है। और डिजाइनर के लिए खास तौर पर बनाई गई है। इस वेबसाइट का सारा सिस्टम आम फ्रिलांसर वेबसाइट के जैसा ही है लेकिन इसमे सिर्फ डिजाइन को ही महत्व दिया जाता है। सबसे बड़ी बात है कि आपको पेमेंट डॉलर के अंदर हाशिल होता है और आप पूरी दुनिया के अंदर कहीं पर भी अपनी डिजाइन का कामाल दिखा सकते हैं। इतना ही नहीं आप यहां से अपनी डिजाइन को छपवा भी सकते हैं।पोस्टर वैगरह भी यहां से आप डिजाइन करवा सकते हैं और उसके बाद छपवा सकते हैं।
Toptal
सबसे बड़ी बात यह है कि Toptal एक ऐसी वेबसाइट है जो सिर्फ टॉप 3 प्रतिशत फ्रिलांसर को प्रोवाइड करवाती है। इसलिए इस वेबसाइट पर वो ही फ्रिलांसर अधिक सक्सेस होते हैं जिनके अंदर काफी अधिक टैलेंट होता है और उनकी अपने फिल्ड पर काफी अच्छी पकड़ होती है।
Toptal दुनिया में शीर्ष फ्रीलांस सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, डिजाइनर, वित्त विशेषज्ञों, उत्पाद प्रबंधकों और परियोजना प्रबंधकों का एक विशेष नेटवर्क है। शीर्ष कंपनियां अपनी सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए टॉपटाल फ्रीलांसरों को नियुक्त करती हैं।
Airbnb, Zendesk, और Thumbtack ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने डिजाइनरों को खोजने के लिए Toptal का इस्तेमाल किया है।यदि आपके अंदर भी टैलेंट है तो आपको भी इस वेबसाइट से जुड़ना चाहिए ।
LinkedIn and LinkedIn ProFinder
यदि आपका क्षेत्र रचात्मक है तो आपके पास लिंक्डइन प्रोफ़ाइल होना बेहद जरूरी होता है। और आप इस पर अपने कार्य से संबंधित जानकारी पोस्ट करते रह सकते हैं। ऐसा करके आप उन लोगों से जुड़ सकते हैं जोकि आपके कार्य से संबंधित हैं।कौशल की मदद से आप अपने प्रोफाइल पर ट्रेफिक भी हाशिल कर सकते हैं।लिंक्डइन प्रोफ़ाइंडर एक ऐसा टूल्स है जिसकी मदद से काम करने वाले लोगों को को खोजा जा सकता है।आप यहां पर आसानी से काम ढूंढ सकते हैं क्योंकि यह सबसे अच्छी नौकरी वेबसाइटों मे से एक है।
We Work Remotely
यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको किसी भी प्रकार के जॉब को पाने के लिए प्रोफाइल बनाने की जरूरत नहीं होती है। बहुत सारे जॉब यहां पर पोस्ट किये जाते हैं। इतना ही नहीं हैं आप इनमे से अपनी पसंद का फ्रिलासिंग वर्क को खोज सकते हैं।इसके लिए आपको सबसे पहले वेब पर जाना होगा और दी गई कैटेगरी के अंदर अपनी पसंद की कैटेगरी चुन सकते हैं लेकिन इसके अंदर आप कितने योग्य हैं यह साबित करना कठिन होता है।डिजाइनरों या चाहने वाले लोगों को वी वर्क रिमोट पर सूचीबद्ध करने के लिए $ 299 का एक निश्चित मूल्य खर्च करना पड़ता है, जो एक स्क्रीनिंग प्रक्रिया के रूप में कार्य करता है।
Behance
यह चित्रण, एनिमेशन, वेब डिज़ाइन, और बहुत कुछ शामिल करने के लिए बहुत बढ़िया काम करता है।यदि आप इस वेबसाइट के उपर अपना प्रोफाइल बनाते हैं तो उसके बाद यह आपको अन्य आपके जैसे डिजाइनरों से जुड़ने की अनुमति प्रदान करता है। और यदि आप एक बेहतरीन कार्य करते हैं तो आपको और अधिक कार्य मिलना शूरू हो जाएगा । यह निर्भर करता है कि आपका काम कितना प्रफेक्ट है ?
SimplyHired
आपको बतादें कि यह एक प्रकार की नौकरी पोस्टिंग वेबसाइट है।यह उन लोगों के लिए एक अवसर प्रदान करती है जो नौकरी को पोस्ट करते हैं। यहां पर सब कुछ फ्री है आपको जिस प्रकार की जॉब की जरूरत है आप उसी प्रकार की जॉब को इस पर आसानी से सर्च कर सकत हैं।यहां पर आपको काफी अधिक संख्या के अंदर जॉब मिलेंगी और फ्रिलांसर के लिए भी अलग से जॉब मिलती हैं। कुल मिलाकर यह एक बहुत अच्छी वेबसाइट है।
Dribbble
वेब डेवलपर्स, ग्राफिक डिजाइनर के लिए यह वेबसाइट बहुत ही अच्छी है।यदि आप एक डिजाइनर हैं तो आप इस वेबसाइट के उपर अपना प्रोफाइल बना सकते हैं। हालांकि सक्सेस होने के लिए आपको एक उच्च गुणवकता वाले प्रोफाइल की आवश्यकता होती है। ड्रिबल को बहुत अधिक ट्रैफ़िक मिलता है, जिसमें बहुत सारे ग्राहक प्रतिभाशाली डिजाइनरों की तलाश में हैं। अगर आप प्रो लेवल पर अपग्रेड करते हैं, तो आपको एक्सक्लूसिव फ्रीलांस डिजाइन जॉब बोर्ड की सुविधा भी आपको मिल जाती है।
Fiverr
Fiverr सबसे बेहतरीन वेबसाइटों मे से एक है। यदि आप एक फ्रिलांसर बनना चाहते हैं तो यह काफी अच्छी वेबसाइट है और आपको निराश नहीं करेगी बहुत से लोग इस वेबसाइट का यूज करते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि यह यूज करने मे काफी आसान है और इस पर काफी अधिक ट्रेफिक आता है।
Fiverr सबसे बेहतरीन वेबसाइट है। और आपको यहां पर जाना है और उसके बाद प्रोफाइन बनाकर अपनी डिटेल को संबिट करना होगा ।उसके बाद यदि कोई यूजर आपकी सर्विस को लेता है और यदि उसे आपका कार्य पसंद आता है तो रिव्यू भी दिया जाता है। इसीकी वजह से आपके प्रोफाइल को ग्रेडिंग मिलती है।
PeoplePerHour
इस वेबसाइट पर आप कई तरह का फ्रिलांसिग ऑफर पोस्ट कर सकते हैं।जिसके अंदर आर्टिकल लिखने से लेकर वेब डिजाइनिंग और seo तक की सर्विस उपलब्ध है। आप यहां पर प्रोफाइल बना सकते हैं और उसके बाद आप जो भी सेवा देना चाहते हैं उसको पोस्ट कर सकते हैं। Promote Your YouTube Video ,Best Logo design service ,Create the perfect Instagram hashtag strategy जैसी सर्विस भी यहां पर दी जाती हैं। हालांकि यहां पर यदि आप एक बार आप अच्छी रैटिंग को डवलप कर लेते हैं तो उसके बाद आपके लिए आगे का रस्ता काफी आसान हो जाता है।
Guru
Guru नामक वेबसाइट के बारे मे आपने सुना ही होगा । यह वह वेबसाइट है जिसकी मदद से आप एक अच्छी फ्रिलांसिंग जॉब को हाशिल कर सकते हैं। Expert Freelancers को Hire करने के लिए यह काफी उपयोगी वेबसाइट है।
- Programming & Development
- Writing & Translation
- Design & Art
- Administrative & Secretarial
- Sales & Marketing
- Business & Finance
- Engineering & Architecture
- Legal
यह सभी सेवाएं आप इस वेबसाइट की मदद से दे सकते हैं।यदि उपर दी गई फिल्ड के बारे मे आप अच्छी पकड़ रखते हैं तो आप एक फ्रिलांसर अकाउंट बना सकते हैं और उसके बाद अपनी सर्विस को आसानी से सैल कर सकते हैं। इसी वेबसाइट पर आप फ्रि के अंदर जॉब भी पोस्ट कर सकते हैं।
Web design and development , Mobile and Web Application Development जैसे फ्रिलांसर यहां पर पहले से ही जुड़े हुए हैं।इस वेबसाइट की मदद से एक बार रिव्यू सही मिल जाए तो अच्छी कमाई कर सकते हैं।
नागालैंड में आदमी कैसे काटते हैं head hunting Nagaland
दो नंबर के धंधे जिनके अंदर होती है मोटी कमाई illegal business ideas in hindi
पवन चक्की के 7 उपयोग pawan chakki use in hindi
भोजपत्र के बारे मे जानकारी ,उपयोंग और फायदे
Freelancer
ग्राफिक और लोगो डिजाइन से लेकर एसईओ और कंटेंट मार्केटिंग तक सब कुछ इस वेबसाइट पर होता है। बहुत से लोग फ्रीलांसर को नए डिजाइन नौकरियों की खोज करने के लिए सर्वश्रेष्ठ फ्रीलांसिंग वेबसाइटों में से एक मानते हैं। इस वेबसाइट पर बहुत सारे डिजाइनर काम करते हैं। डिजाइनर के लिए यह काफी उपयोगी है। जैसे कॉफी लेबल डिजाइन ,सोडा कैन लेबल डिजाइन ,ऐप्प डिजाइन ,फैसन स्टोर को डिजाइन करना ,वेब डिजाइन , रियूजेबल कप डिजाइन ,आई ओ एस एप्प डिजाइन,एलबम कवर डिजाइन ,सू डिजाइन । इस प्रकार से बहुत सारी डिजाइनों पर आप यहां पर काम कर सकते हैं। अपना जॉब भी पोस्ट कर सकते हैं। यदि आपको डिजाइनिंग आती है तो काम भी देख सकते हैं।
AngelList
स्टार्टअप के साथ काम करना रोमांचक हो सकता है। आपको किसी ब्रांड की पहचान को आकार देने और स्थापित कंपनियों के साथ अपनी रचनात्मकता को जोड़ने का मौका मिलता है।। एंजेलिस्ट इन अप और आने वाले व्यवसायों के साथ फ्रीलांसरों को जोड़ता है।
DesignCrowd
design services के मामले मे यह एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है।बहुत सारे freelance designers इस वेबसाइट से जुड़े हुए हैं और कई तरह की डिजाइन की सुविधा यह देती है।जिस भी तरह की डिजाइनिंग आपको करवानी है आप उसके अंदर चूज कर सकते हैं । बहुत सारे प्रकार की डिजाइन यहां पर उपलब्ध हैं।आप वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं और पसंद कर सकते हैं।
99designs
99designs डिजाइनर के क्षेत्र के अंदर एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है आपको यहां पर दुनिया भर के डिजाइनरों से जुड़ने का मौका मिलता है। यह काफी अच्छी वेबसाइट है। यदि आप freelance career शूरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन वेबसाइटों मे से एक है। आप इस पर जाकर अकाउंट बना सकते हैं।
Working Not Working
यह भी एक डिजाइनिंग वेबसाइट है। इस वेबसाइट के उपर आपको अलग अलग प्रकार के डिजाइनरों की डिजाइन की फोटो भी मिल जाएंगी जो कि नई बनाई गई हैं।
फ्रीलांसिंग से कितनी अर्निंग होती है ?
दोस्तों यदि आपके अंदर टैलेंट है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।कई यूजर ने अपना एक्सपिरियंस शैयर करते हुए बताया है कि वह महिने का 2 से 3 लाख रूपये कमाता है और वह वेब एप्पलिकेशन विकसित करता है। हालांकि उसने बताया कि यह उसका परमानेंट लक्ष्य नहीं है।वरन वह इसके साथ ही सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर रहा है।
आदिति नामक एक महिला बताती हैं कि वे महिने के हर महीने 25 k से 1Lakh तक कमाती हैं।और इसके लिए वह कई प्रकार की फ्रिलांसिंग वर्क करती हैं।
तो आप इन चीजों से यह समझ चुके हैं कि फ्रिलांसिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है ? यदि आपके अंदर टैलेंट है तो आप इसकी मदद से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
freelancer kya hai ? इस लेख के अंदर हम freelancer के बारे मे विस्तार से जाना । उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा ।
पतंजलि में दांत दर्द की दवा और दांत की समस्याओं के नुस्खे
मोर के पंख के 23 फायदे mor pankh ke fayde in hindi
उल्लू को मारने के 8 नुकसान ullu ko marne se kya hota hai
भूत कैसे दिखते हैं दिखाइए bhoot kaise dekhte hain
चीन में लोग क्या क्या खाते हैं china food list
सपने मे मूली देखने के 15 मतलब sapne mein muli dekhna
साइबर अपराध से बचाव के उपाय type of cyber crime in hindi
Refurbished Meaning in Hindi Refurbished प्रोडेक्ट कैसे खरीदे
गाना कैसे लिखना है ,गाना लिखने का तरीका song writing tips
बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि और इसके फायदे
गन्ने की खेती कैसे करें ? गन्ने की खेती का वैज्ञानिक तरीका
सूर्य की उत्पति कैसे हुई ? सुरज के बारे मे रोचक तथ्य
चीन में लोग क्या क्या खाते हैं china food list
सपने मे मूली देखने के 15 मतलब sapne mein muli dekhna
साइबर अपराध से बचाव के उपाय type of cyber crime in hindi
Refurbished Meaning in Hindi Refurbished प्रोडेक्ट कैसे खरीदे
गाना कैसे लिखना है ,गाना लिखने का तरीका song writing tips
बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि और इसके फायदे
गन्ने की खेती कैसे करें ? गन्ने की खेती का वैज्ञानिक तरीका
सूर्य की उत्पति कैसे हुई ? सुरज के बारे मे रोचक तथ्य