यदि आपका फ्रिज कूलिंग नहीं fridge cooling nahi kar raha hai कर रहा है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है क्या चैक करें ? इस बारे मे हम विस्तार से जानते हैं।
एफडीए के अनुसार, एक रेफ्रिजरेटर का तापमान 40 ° F या उससे कम होना चाहिए, जबकि एक फ्रीजर का तापमान 0 ° F पर होना चाहिए।दोस्तों गर्मी के मौसम मे फ्रीज ना हो तो काफी समस्याएं होती है। और अब तो लगभग हर घर के अंदर आपको फ्रीज मिल ही जाएगा । लेकिन कई बार फ्रीज खराब हो जाता है। और ऐसी स्थिति मे हमे फ्रीज को उठाकर रिपेयर के पास लेकर जाना होता है।
फ्रीज को लाना और ले जाना काफी कठिन कार्य होता है। ऐसी स्थिति मे हम यह चाहते हैं कि फ्रीज को घर के अंदर ही ठीक कर लिया जाए । यदि आपके आपके फ्रीज के अंदर कोई छोटी मोटी समस्या है तो आप उसे आसानी से दूर कर सकते हैं लेकिन यदि कोई बड़ी समस्या आ गई है तो फिर आपको रिपेयर को बुलाना ही होगा ।
यदि आपका फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है है तो इसके कई सारे कारण हो सकते हैं तो आइए इन कारणों के उपर चर्चा करते हैं और उसके बाद इनके निवारण की बात भी करेंगे ।
Table of Contents
फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है फ्रीज को प्लग इन नहीं किया गया है
कई बार गलती से ऐसा हो जाता है।हम जल्दबाजी मे होते हैं तो फ्रीज को प्लग इन करना भूल जाते हैं और उसके बाद देखते हैं तो हमे कोई चीज ठंडी नहीं मिलती है।तो सबसे पहले आपको एक टेस्टर की मदद से सॉकेट मे चैक करें की करंट आ रहा है या नहीं और फ्रीज को प्लग इन करके चैक कर लेना चाहिए ।
फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है थर्मोस्टैट का बंद होना
दोस्तों कई बार थर्मोस्टैट के सही नहीं होने या फिर बंद होने की वजह से भी यह समस्या आ सकती है। अपने फ्रीज के थर्मोस्टैट को सही से चैक करें । और देखें की वह सही से सैट है या नहीं ।रेफ्रिजरेटर के लिए थर्मोस्टैट आमतौर पर पीछे की ओर स्थित होता है, जबकि ओवर-अंडर इकाइयों में फ्रिज के नीचे भी होता है।
थर्मोस्टैट कई बार डेमेज होने की वजह से भी ऐसा हो सकता है। क्योंकि जब हम कोई वस्तु अंदर रख रहे होते हैं तो वह वस्तु गलती से थर्मोस्टैट से टकरा सकती है और इसकी वजह से यह डेमेज हो सकता है। यदि थर्मोस्टैट काम नहीं कर रहा है तो आपको इसको बदलना होगा या रिपेयर से बुलाकर आप बात कर सकते हैं।
fridge cooling problem in hindi ठंडी हवा का प्रवाह नहीं हो रहा है
यदि आपने फ्रीज के अंदर भोजन को इस प्रकार से रख दिया है कि उसमे से ठंडी हवा सही ढंग से प्रवाहित नहीं हो रही है तो आपको भोजन के बक्सों को सही करना होगा । और यदि भोजन बिखर गया है तो उसे अच्छे से साफ करना होगा ताकि हवा का प्रवाह अच्छे से हो सके ।
फ्रीज का दरवाजा ठीक से बंद नहीं हो पा रहा है
दरवाजे और गास्केट की ठीक से जांच करें । यदि दरवाजा ठीक से बंद नहीं होगा तो फ्रीज से हवा लीक होगी और यह ठीक से ठंडा नहीं हो पाएगा ।फ्रीज के दरवाजे को बंद करते ही अंदर की लाइट ऑन ऑफ होनी चाहिए । और गास्केट को ठीक से चैक करें । यदि यह कहीं से कट फट गया है तो इसको बदल देना चाहिए ।
यह तो कुछ सामान्य कारण थे जिसकी वजह से फ्रीज ठंडा नहीं होता है लेकिन कुछ जटिल कारण भी इसके हो सकते हैं।जो यह इंगित करते हैं कि आपके फ्रीज के अंदर एक बड़ी समस्या हो सकती है तो इनको ध्यान से पढ़ें ।
फ्रिज कम्प्रेसर मे समस्या होना
कम्प्रेसर फ्रीज का वह हिस्सा है, जो ठंडी गैस को फ्रीज के अंदर नलियों से भेजता है और दबाव की वजह से बाद मे यह गैस गर्म होती है।यह गैस फ्रीज की गर्मी को अवशोषित कर लेती है। अपने फ्रिजर पंखे को चैक करें और यदि पंख चल रहा है तो आपका स्टार्ट रिले खराब होने के चांस बढ़ गए हैं।
कंप्रेसर फ्रिज के पिछले हिस्से के अंदर है और यह काले रंग का एक टैंक होता है।कंप्रेसर स्टार्ट रिले वह हिस्सा है जो कॉर्ड्स को कंप्रेसर में फीड करता है । अपने फ्रिज को दीवार से दूर खींचे और उसके बाद चैक करें कि कंप्रेसर रिले काम कर रहा है या नहीं ।
कंप्रेसर स्टार्ट रिले को रिप्लेस करना कंप्रेसर रिप्लेस करने की तुलना मे अधिक आसान होता है।यह तो कम्प्रेसर के उपर परीक्षण करने के बाद ही पता चलेगा कि आपका कम्प्रेसर सही है या फिर काम केवल रिले से ही चल जाएगा । कम्प्रेसर को रिप्लेस करने का काम आप घर पर नहीं कर सकते हैं तो आपको फ्रिज दुकान पर लेकर ही जाना होगा । सक्शन लाइन, डिस्चार्ज लाइन और प्रोसेस लाइन को कम्प्रेसर से कट करना होगा और उसके बाद गैस पाइप को भी कट करना होगा । उसके बाद नए कम्प्रेसर को सैट करना होगा गैस पाइप को वैल्डिंग की मदद से सैट करना होगा । इसके अलावा तीनों वायर को वापस कनेक्ट करना होगा । और उसके बाद परीक्षण वैगरह करके देखना होगा कि सही हुआ या नहीं ?
कंडेंसर कॉइल की समस्या
कंडेनसर कॉइल कंप्रेसर द्वारा उत्पादित गर्म गैस को बाष्पीकरणकर्ता कॉइल तक ले जाता है। जैसे ही सर्द कॉइल के माध्यम से उच्च दबाव पर यात्रा करता है, यह ठंडा हो जाता है और यह फिर तरल हो जाता है। बंद कंडेनसर कॉइल्स कई बार खराब हो जाने की वजह से भी आपका फ्रिज ठंडा नहीं होगा तो इसको भी सही से चैक करने की आवश्यकता है।
कंडेसर कॉयल फ्रीज के नीचे या फिर पीठ की तरफ होती है।कई बार कॉयल मे कचरे की समस्या आ जाती है। तो इसको साफ करने की आवश्यकता हो सकती है। कॉइल ब्रश की मदद से आप कॉयल को अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं। हां इससे पहले फ्रीज को मैन लाइन से डिस्कनेट करना ना भूले ।
Condenser Fan की समस्या होना
कंडेंसर फैन compressor and condenser coils को कूल करता है।यदि कम्प्रेसर चल रहा है तो इसको भी चलना चाहिए ।और यदि कंडेंसर फैन सही तरीके से काम नहीं करता है तो तो तापमान बढ़ जाता है और कम्प्रेसर ओवरहीट हो सकता है।आपको बतादें कि यह फैन कैबिनेट के नीचे होता है। वैसे यह अलग स्थान पर भी हो सकता है आप चैक कर सकते हैं।
कंडेनसर को सबसे पहले अच्छी तरह से चैक करना चाहिए । आप इसको देखें की यह आराम से घूम रहा है या नहीं ? कोई भी चीज इसे बाधित नहीं करनी चाहिए? यदि कोई भी चीज इसको बाधित कर रही है तो फिर आपको उसे हटा देना चाहिए ।
और कई बार क्या होता है कि मोटर के अंदर खराबी होने की वजह से Condenser Fan सही से काम नहीं कर पाता है या फिर यह काम ही नहीं कर पाता है।ऐसी स्थिति के अंदर आपको Condenser Fan को बदलने की आवश्यकता हो सकती है।इसका कारण यह है कि यह ठीक नहीं हो पाएगा । आप इस फैन को निकाल कर ले जाएं और इसी तरह का दूसरा फैल लाकर यहां पर फिट करदें । ऐसा करने से आपका फ्रिज सही तरीके से काम करने लग जाएगा।
Evaporator Fan मे समस्या होना
Evaporator Fan भी फ्रिज का एक हिस्सा है और यह हवा को खींचता है और ठंडा करता है और उसके बाद फ्रिज मे फलो करता है। यदि यह ठीक से काम नहीं करता है तो ऐसी स्थिति मे फ्रिज सही ढंग से ठंडा नहीं हो पाएगा ।
यह फ्रीजर की दीवार के पीछे स्थित है। इससे पहले कि आप इसे एक्सेस कर सकें, आपको अपने फ्रीज़र की सामग्री को आपको खाली करना होगा ।
यदि फैन ठीक से काम नहीं कर रहा है मोटर बदलने की आवश्यकता है। तो फ्रीजर के पीछे में बाष्पीकरण पैनल को हटाने के बाद, पंखे का पता लगाएं और बढ़ते क्लिप, पंखे के ब्लेड और वायर हार्नेस को हटा दें। उसके बाद मोटर बदलें और वापस ठीक वैसे ही सैट करदें । उसके बाद चैक करके देखें ।
fridge cooling nahi kar raha hai Air Damper की समस्या
Air Damper वह यूनिट है जिसकी मदद से यह तय किया जाता है कि फ्रीजर से फ्रिज तक कितनी ठंडी हवा जाएगी । यदि एयर डमपर नहीं खुलता है तो हवा फिजर से फ्रिज के बॉक्स तक नहीं पहुंच पाती है ऐसी स्थिति के अंदर बॉक्स गर्म हो जाता है। एयर डम्पर को फ्रिज के ऊपरी बाएं कोने में स्थित होना चाहिए।
डम्पर को थर्मोस्टैट द्वारा नियंत्रित किया जाता है।जो फ्रिज के अंदर मौजूद तापमान के आधार पर इसको खोलने और बंद करने का काम करता है।कुछ मामलो मे इसको टाइमर के साथ भी जोड़ा जाता है।
यह सही है या नहीं इसको देखने का एक तरीका यह है कि आप देखें की फ्रिजी के अंदर ठंडी हवा बह रही है ? बाष्पीकरण फेन चल रहा है और हवा यदि नहीं बह रही है तो यह काम नहीं कर रहा है।
कुछ रेफ्रिजरेटर में डैम्पर्स होते हैं जो रेफ्रिजरेटर के इलेक्ट्रिकल सिस्टम से जुड़े होते हैं। इनको हटाने के लिए आपको रिपेयर की मदद लेनी चाहिए । क्योंकि हमको इनके कनेक्सन और इनको कैसे चैक किया जाता है के बारे मे सही सही जानकारी नहीं होती है।
आप खुद सही नहीं कर सकते तो क्या करें
आमतौर पर यदि आपके फ्रिज मे कोई छोटी मोटी समस्या है तो उसको आप आसानी से सही कर सकते हैं।लेकिन यदि आपको समस्या का सही तरीके से पता नहीं चल रहा है तो आपको खुद ही सही करने का प्रयास नहीं करना चाहिए ।
वरना आप अपना ही नुकसान कर सकते हैं। हर शहर के अंदर आपको आसानी से फ्रिज को रिपेयर करने वाले मिल जाएंगे आप उनको या तो अपने घर बुला सकते हैं। और यदि आप उनको अपने घर नहीं बुला सकते हैं तो फिर आप उनके यहां पर फ्रिज को लेकर जा सकते हैं।
मेरा फ्रिज कभी ठंडा करता है और कभी ठंडा नहीं करता है तो इसका क्या कारण हो सकता है ?
इसका सीधा कारण यह हो सकता है कि स्टार्ट रिले खराब हो चुकी है और आपको स्टार्ट रिले को बदलना होगा । यदि आप खुद स्टार्ट रिले को बदल सकते हैं तो अच्छा है नहीं तो आप किसी रिपेयरमेन को बुलाकर उससे बदलवा सकते हैं। इसमे कोई अधिक खर्च नहीं आएगा ।
फ्रीजर तो ठंडा हो रहा है लेकिन रेफ्रिजरेटर ठंडा नहीं हो रहा है ?
आपके फ्रिज की evaporator fan motor काम नहीं कर रही है। और आपको अपने फ्रिज की evaporator fan motor को चैक करना चाहिए ।फ्रीजर ठंडा नहीं होने का कारण यही है। आपको इस मोटर को बदलना पड़ सकता है।
फ्रिज ठीक से ठंडा नहीं हो रहा है ?
फ्रिज के अंदर ठंडक है और फिर भी ठीक से ठंडा नहीं हो रहा है तो condenser fan motor की आपको जांच करनी चाहिए ।blade की जांच आप कर सकते हैं यदि ब्लेड स्वतंत्र रूप से घूमती है तो आप मोटर का परीक्षण कर सकते हैं यदि स्वतंत्र रूप से नहीं घूम रही है तो फिर आपको condenser fan motor को आपको बदलना होगा ।
फ्रिज मे थर्मोस्टेट खराब हो गया है ? इसको किस प्रकार से जानें ?
सबसे कम सेटिंग से थर्मोस्टैट को उच्चतम सेटिंग में घुमाएं और एक क्लिक के लिए सुनें। यदि थर्मोस्टैट click करता है, तो यह संभावित ख़राब नहीं होता है। यदि थर्मोस्टैट click नहीं करता है, तो थर्मोस्टैट का परीक्षण करने के लिए एक मल्टीमीटर का उपयोग करें।
कम्प्रेसर का फ्रिज मे क्या काम है ?
कंप्रेसर को हम एक प्रकार का पम्प कह सकते हैं जो संपीडन का काम करता है।यदि यह काम नहीं करेगा तो फ्रिज ठंडा नहीं होगा । लेकिन कम्प्रेसर की समस्या कम आती है। यदि आपको लगता है कि कम्प्रेसर के अंदर ही खराबी है तो सबसे पहले बाकी के घटकों को ठीक से चैक कर लेना चाहिए कि वे सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं ? उसके बाद यदि वे सही हैं तो फिर कम्प्रेसर को किसी जानकार के पास लेजाना चाहिए ।
instagram चलाने के 20 फायदे और नुकसान
चुंबक से बल्ब जलाना कुछ शानदार टिप्स और ट्रिक आजमाएं
जियो फोन में अपने फोटो पर चश्मा इस तरह से लगाएं
कांच की बोतल कैसे बनती है glass bottle making process
फ्रिज के अंदर कुछ भाग ठीक से ठंडा नहीं कर पा रहे हैं क्या कारण हो सकता है ?
यदि फ्रिज के अंदर कुछ भाग ठंडा नहीं हो रहा है तो संभव है कि गैस लीक हो रही हो आपको एक बार अपने फ्रिज के सारे सामान को बाहर निकाल देना चाहिए और उसके बाद अंदर साबुन की झाग से यह देखना चाहिए कि पाइप कहां से फटी है। यदि आपको आसानी से यह नजर आ रही है तो आपको अपने फ्रिज को किसी रिपेयरमैन के पास लेकर जाना होगा और उससे नली को ठीक से वैल्ड करवाना होगा ।
फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है लेख के अंदर हमने फ्रिज की समस्याओं के बारे मे जाना उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आएगा । यदि आपको कुछ पूछना हो तो नीचे कमेंट करके बताएं।
This post was last modified on July 24, 2020
View Comments (19)
मेरे फ्रिज के पीछे कंडेंसेशन है वह चालू करने के बाद कंप्रेसर चालू है फिर भी कंडेंसेशन ठंडा ही रहता है और आइस बॉक्स ठंडा नहीं होता है कारण बताएं
शायद गैस की समस्या है।गैस भरवाएं या लीकेज हो सकता है।
Freezer ke neche wale hese me hol ho gya hai use mane chipka dia hai lekin cooling nhi karha kia kare
Mere frezzer main leakage ho gayi thi leakage band karva di thi lekin cooling nahi hui Phir freezer bhi change karva diya hai Phir bhi ice utni jaldi nahi jam rahi kafi time lati hai ky akarna chaiye
gas ko chack karo ek bbar youtube se dekho ges chack karne ka trika
मुझे फ्रीज को खराब करना है कैसे होगा जिससे बो किसी चीज को ठंडा नही करे
aap uski gas pipe ko kat de
Meri friz me andar ki light jal rhi baki kuch nhi ho raha koi avaj nhi aa rhi silent hai temp kam jada karne pe kuch nhi ho raha kya khrab ho sakta hai
हो सकता है आपके वारिंग मे फाल्ट हो आपको रिपयरिंग सेंटर लेकर जाना होगा । कई समस्याएं इसमे हो सकती हैं।
मेरे फ्रीज़् अंदर से ठंड नहीं हो रही बर्फ भी नहीं बन रहा तो क्या करें
gas ki kami ho sakti hai
Mere fridge garmi ke mausam me jaldi chalu nahi hota aur chalu hota bhi hai to zada cooling nahi karta lekin Sardi ke mausam koi problem nahi hoti sirf garmiyo me hi aisa hota na zada baraf jamata hai aur jaldi chalu bhi nahi hota kya kare ???
आप फ्रीज की गैस को चैक करवाएं शायद गैस कम हो गया हो ।
फ्रिज में गैस कितने रुपए की पड़ती है
R22: Rs 380/Kg
R134A: Rs 390/Kg
R410A: Rs 350/Kg
Refrigerator bahar se garam pad rha hai Lekin andar se thanda nhi ho rha hai kya कारण है
इसके अंदर गैस लीकेज हो सकता है। जांच करवाएं
mera fridge 1 month se band tha
gaow se aane ke baad fridge ko chalu kiya. light to araji hai lakin cooling nahi ho raha hai kya karan ho sakta hai cooling nahi hone ka