गाय के गोबर से अगरबत्ती बनाने का तरीका और बिजनेस

‌‌‌ गाय के गोबर से अगरबत्ती ‌‌‌बनाने की विधि के अलावा गोबर की धूपबत्ती के बिजनेस के बारे मे हम बातकरेंगे ।

दोस्तों हिंदु धर्म के अंदर गाय का बहुत अधिक गुणगान किया गया है।लेकिन आजकल गाय का महत्व तेजी से कम होता जा रहा है। लोग अपनी गायों को यूं ही छोड़ रहे हैं और वे आवारा बन गई हैं।लेकिन सच बात तो यह है कि गाय की मदद से बहुत अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। ‌‌‌यदि आपके पास एक गाय है तो आप दूध बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं।इसके अलावा गाय के गोबर की अगरबती भी बनाई जा सकती हैं। आज बहुत से लोग गाय के गोबर की अगरबती बनाकर लाखों कमा रहे हैं।

‌‌‌यदि आप बेरोजगार हैं तो गाय की अगरबती बनाकर बिजनेस कर सकते हैं।यहां पर हम गाय के गोबर से अगरबती बनाने के कई तरीकों के बारे मे बातकरेंगे । इसके अलावा आप किस तरह से गाय के अगरबती को बनाकर मार्केट के अंदर बेच सकते हैं। इसके बारे मे भी विस्तार से चर्चा करेंगे । किस तरह से आप इसको एक बिजनेस का रूप ‌‌‌दे सकते हैं ?

Table of Contents

गाय के गोबर से धूपबत्ती बनाने की सरल विधि

गाय के गोबर से अगरबत्ती ‌‌‌बनाने की विधि

दोस्तों आप गाय के गोबर से कई प्रकार से अगरबती बना सकते हैं।जैसे आप अगरबती को सुंगधवाली भी बना सकते हैं या आप उसे केवल एक साधारण अगरबती बना सकते हैं।

‌‌‌एक किलो गोबर मे 50 ग्राम गूगल  50 ग्राम नागरमुखा ,और 50 ग्राम कपूर इसके अलावा आप गाय का घी आवश्यकता अनुसार प्रयोग कर सकते हैं। इन सब चीजों को आप बाजार से खरीद सकते हैं। आप कितने किलो गोबर की अगरबती बनाना चाहते हैं उस हिसाब से सामग्री खरीदें जैसे 2 किलो गोबर की आपको अगरबती बनाना है तो उपर ‌‌‌दी गई सामग्री को दोगुना करदें ।

  • ‌‌‌सबसे पहले सारी सामग्री को कूटना होता है और बारीकी से पीसना होता है।
  • उसके बाद 1 किलो गोबर के अंदर यह सब कुछ मिला देना है।
  • 1 किलो गोबर मे 50 ग्राम घी मिलाएं ।
  • गोबर सूखा होने के बाद पानी की बूंदे भी मिलाएं ।
  • ‌‌‌उसके बाद सब कुछ हाथों से अच्छी तरह से मिला दें ।
  • आप गाय की धूप बत्ती को चित्रानुसार सेफ के अंदर तैयार कर सकते हैं।

गाय के गोबर से धूपबत्ती बनाने का फार्मूला

‌‌‌इस तरीके मे बताया गया है कि आप 4 किलोग्राम गाय का गोबर लें और उसके अंदर 2 किलोग्राम लकड़ी का बुरादा मिलाएं । लकड़ी का बुरादा आपको किसी भी खाती के यहां पर मिल जाएगा । जहां पेड़ों की चिराई होती है। ‌‌‌पांव चंदन का पाउडर डालें , पाव नीम का रस डालें ।

और 5 कपूर की गोली और 100 ग्राम सरसों का आटा डालें ।सब कुछ डालने के बाद गोबर और इनको अच्छी तरह से हाथ से मिला सकते हैं। अब आप इसकी धूपबत्ती बना सकते हैं। एक बार जब यह तैयार हो जाएं तो इनको ‌‌‌छांव के अंदर सूखादें । ‌‌‌सूखने के बाद आप इनको काम में ले सकते हैं।

‌‌‌गाय के गोबर से धूपबत्ती बनाने की नई विधि

दोस्तों यह गाय के गोबर से धूपबत्ती बनाने का 3 तरीका है। आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी तरीका चुन सकते हैं ,जो आपको अच्छा लगता हो । ‌‌‌सबसे पहले आपको गोबर लेना है और आपको बतादें कि गोबर एकदम से ताजा होना चाहिए । यदि ताजा नहीं है और उसके अंदर गांठ सी बन गई हैं तो पहले पानी डालकर गोबर को अच्छी तरह से मिला लेना है।

‌‌‌उसके बाद थोड़े से लौंग को पीस लेना है।

1 किलो गोबर के अंदर आपको निम्न लिखित सामग्री डालनी होती है।

  • 50 ग्राम राल
  • 50 ग्राम गूगल
  • 50 ग्राम कपूर

‌‌‌उसके बाद इन सभी सामग्री को पीस लेना होता है। आप बारिक बना सकते हैं।किसी भी परात के अंदर एक किलो गोबर लेना है और उसके अंदर यह सारी सामग्री को डाल देने के बाद अच्छी तरह से मिलाएं  । बस उसके बाद आप अगरबती तैयार कर सकते हैं।

‌‌‌गाय के गोबर की धूपबत्ती बनाने का 3 तरीका

दोस्तों इस तरीके से भी आप गाय के गोबर से धूपबत्ती या अगरबती बना सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे निम्न लिखित सामग्री को बाजार से खरीद लानी है जिसको आप एक किलो गोबर मे मिला सकते हैं।

  • ‌‌‌घी 100 ग्राम
  • कपूर 100 ग्राम
  • मिसरी 100 ग्राम
  • नागर मोथा 50 ग्राम
  • गूगल 50 ग्राम
  • लोभान 50 ग्राम

‌‌‌इन सारी चीजों को सबसे पहले अच्छी तरह से पीसे और जब यह पीस लें तो आप इनको गोबर के अंदर मिला सकते हैं। ‌‌‌उसके बाद सांचे या फिर हाथ से धूपबत्ती तैयार कर सकते हैं।

‌‌‌हवन सामग्री से  गाय के गोबर की अगरबती बनाना

इस तरीके से अगरबती बनाने के लिए गाय के 1 किलो गोबर के अंदर निम्न लिखित चीजों को मिलाना होता है।

  • 300 ग्राम हवन सामग्री
  • 150 ग्राम गूगल
  • 150 ग्राम कपूर
  • 50 ग्राम चावल का आटा ।

‌‌‌इन सारी चीजो को पीसने के बाद गाय के गोबर के अंदर मिला सकते हैं और उसके बाद गोबर की अगरबती तैयार कर सकते हैं।

‌‌‌गोबर की धूपबत्ती बनाने का सांचा/Mold बनाना सीखे

‌‌‌दोस्तों गोबर की धूपबत्ती बनाने का सांचा आप घर पर ही बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक सूई की आवश्यकता होगी । जिसको आप किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं और उसके बाद उसके आगे वाले हिस्से को काट कर उसके अंदर गोबर भरे और पीछे से दबाकर वैसा का वैसा बाहर निकाल सकते हैं। ‌‌‌इसके अलावा दूसरा तरीका यह है कि कुछ लोग youtube पर धूपबत्ती बनाने की डाई अलग से बनाकर बेचते हैं।

आप वहां से भी खरीद सकते हैं। उनके पास एक बाइप होता है उसके अंदर कई सारे छोटे पाइप लगे होते हैं और उसमे गोबर डालकर धूपबत्ती बनाई जाती है। एक बिजनेस कर्ता के लिए इसी तरह की डाई की आवश्यकता होती है। ‌‌‌इस डाई की खास बात तो यह है कि आप इसकी मदद से 10 धूपबत्ती एक साथ बना सकते हैं।

गाय के गोबर की धूपबत्ती के फायदे

गाय के गोबर की धूपबत्ती के फायदे

‌‌‌दोस्तों आजकल गाय के गोबर की अगरबत्ती की बहुत बड़ी महिमा बताई जाती है। और कहा जाता है है कि यह बहुत फायदे मंद है। हर किसान को तो कम से कम गौमाता के गोबर से बनी अगरबत्ती का प्रयोग करना चाहिए ।वैसे तो गोबर की धूपबत्ती काफी फायदे मंद होती है। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में ।

‌‌‌हवा को शुद्व करती है गोबर की धूपबत्ती

दोस्तों आपको तो पता ही है कि आजकल हवा कितनी जहरीली हो गई है।जिसकी वजह से उसमे सांस लेने मे भी समस्या हो रही है। लेकिन यदि आप अपने घर के अंदर गोबर की बनी धूपबत्ती जलाते हैं तो यह आपके घर के अंदर की हवा को अच्छी तरह से साफ करती है और ‌‌‌हवा के अंदर मौजूद फालतू चीजों को बाहर फेंक देती है। गोबर की धूप बत्ती के अंदर घी मिलाया जाता है जो बहुत पुराने समय से वातावरण को शुद्व करने के लिए प्रयोग किया जाता है।आज भी वर्षा नहीं होने पर घी होमने की परम्परा है। हमारे गांव मे कई बार ऐसा होता है।

‌‌‌मानसिक तनाव दूर होते हैं और शांति मिलती है

दोस्तों गोबर की बनी धूपबत्ती आपके मन पर भी काफी अच्छा प्रभाव डालती है।यदि आप धूपलगाकर उसकी सुगंध मे कुछ समय के लिए खड़े होते हैं तो यह आपके मन और दिमाग को शांत करेगी और तनाव को भी कम करने का काम करेगी ।

वातावरण में बैक्टीरिया को खत्म करती है गोबर की बनी धूपबत्ती

दोस्तों आजतक आप केवल साधारण अगरबत्ती अपने घर के अंदर जलाते आएं हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि वह किसी काम की नहीं होती है। उससे कोई भी बैक्टीरिया नहीं मरता है। ‌‌‌लेकिन यदि आप गोबर की धूपबत्ती लेकर आती है तो इसके अंदर मिला कपूर और नीम आपके घर के वातावरण मे मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है। और आपको हेल्दी रखने मे काफी उपयोगी है।

‌‌‌घर मे मौजूद नकारात्मक उर्जा को दूर भगाते हैं

दोस्तों एक आम अगरबत्ती की तुलना मे गोबर से बनी अगरबत्ती को यूज करने का एक फायदा यह भी है कि घर मे मौजूद किसी भी प्रकार की नकारात्मक उर्जा को दूर करने मे भी यह काफी उपयोगी होती है। ‌‌‌इसलिए तो भूत प्रेत की बाधा होने पर गूगल की धूनी और लोबान की धूनी दी जाती है।और गोबर की धूपबत्ती के अंदर यह सब चीजें पहले से ही मिलाई जाती हैं।

मौजूद दुर्गंध को खत्म करती है गोबर की धूपबत्ती

मौजूद दुर्गंध को खत्म करती है गोबर की धूपबत्ती

दोस्तों गोबर की धूप बत्ती के अंदर लोबान ,गूगल जैसी चीजे मिली होने पर जब आप इसको जलाते हैं तो यह चारो ओर वातावरण के अंदर मौजूद दूर्गंध को सोख लेती है और सूगंध को वातावरण मे भर देती है। एक तरह से यह वातावरण को मनमोहक बना देती है।

‌‌‌ग्रह प्रभावों को भी दूर करता है

दोस्तों कुछ ज्योतिषी का तो यह भी कहना है कि ग्रह के प्रभावों को दूर करने के लिए गोबर की धूप बत्ती काफी उपयुक्त होती है। यदि आप के उपर किसी ग्रह का बुरा प्रभाव चल रहा है तो बाजार से गाय के गोबर की बनी धूप बत्ती खरीदें और रोज अपने घर के अंदर जलाएं । ‌‌‌ग्रह के बुरे प्रभाव अपने आप ही दूर हो जाएंगे ।

‌‌‌पितर दोष को दूर करती है

क्या आपको पता है कि आम अगरबत्ती के अंदर बांस की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है।और बांस की लकड़ी को जलाना हिंदू धर्म के अंदर अशुभ माना जाता है। बांस को चिता के अंदर भी नहीं जलाया जाता है।‌‌‌हालांकि बांस की लकड़ियों के उपर मरे हुए इंसान को ले जाया जाता है लेकिन चिता को आग देते समय उन लकड़ियों को बाहर ही रख दिया जाता है।

‌‌‌हिंदु धर्म के अनुसार बांस को जलाने से पितर दोष लगता है। हालांकि इसके पीछे केवल धार्मिक कारण नहीं है। इसके पीछे छिपा हुआ वैज्ञानिक कारण मौजूद है।बांस के अंदर लेड़ होता है और उसके जलने से लेड ऑक्साइड बनता है। जो काफी हानिकारक होता है।

‌‌‌इसके अलावा अगरबत्ती के अंदर सुगंध पैदा करने के लिए फेथलिक एसिड का प्रयेाग किया जाता है। जो स्वांस से जुड़ी परेशानी का कारण बनता है। बहुत से लोग काफी सारी अगरबत्ती जलाते हैं और उसके धुएं के अंदर बैठे रहते हैं उनको सांस से जुड़े रोग होने की संभावना रहती है।

‌‌‌हिंदू धर्मशास्त्रों मे नहीं मिलता है अगरबत्ती का उल्लेख

दोस्तों आपको बतादें कि हिंदु धर्म के अंदर अगरबत्ती का उल्लेख कहीं पर भी नहीं मिलता है।यदि आप हिंदु शास्त्र उठाकर देखोगे तो वहां पर धूप का वर्णन मिलता है।‌‌‌और गोबर की धूप का फायदा यह भी है कि यह शास्त्रों के अनुकूल भी है।

‌‌‌कम कीमत पर उपलब्ध

दोस्तों यदि आप गोबर की धूप बत्ती का प्रयेाग करते हैं तो आप इसको कम कीमत पर बना सकते हैं और अपने घर के अंदर प्रयोग कर सकते हैं। आज शहर मे मिलने वाली अगरबत्ती काफी महंगी हो चुकी हैं। यदि आप घर पर धूप बत्ती गाय के गोबर से बना लेते हैं तो यह आपका पैसा भी बचा सकता है।

‌‌‌आवारा गायों का महत्व बढ़ना

यदि आप गाय के गोबर से बनी धूप बत्ती का प्रयेाग करते हैं तो आवारा गाय का महत्व बढ़ जाएगा ।दोस्तों आज आवारा गाय बहुत बड़ी समस्या है। दूध नहीं देने की वजह से लोग उनको घर मे रखना पसंद नहीं करते हैं।‌‌‌जिसका परिणाम यह हो रहा है कि गायों की दुर्दशा हो रही है।

‌‌‌ऑक्सीजन पैदा करती है‌‌‌ गोबर की  धूपबत्ती

‌‌‌जैसा कि बहुत ही कम लोगों को पता है कि गाय के घी और गोबर को जलाने से ऑक्सीजन पैदा होती है।यदि आप गाय की गोबर और घी से बनी धूपबत्ती जलाते हैं तो यह वातावरण के अंदर ऑक्सीजन को पैदा करता है जो वाकाई मे बहुत अच्छी बात है और हम लोगों को गाय के गोबर की धूप बत्ती का प्रयोग करना चाहिए ।

‌‌‌रूस के वैज्ञानिकों ने गाय के गोबर और घी को मिलाकर जलाया था। उसके बाद उन्होंने चौकाने वाले निष्कर्ष निकाले थे । प्रयोग मे सामने आया था कि गोबर और गाय का घी को जलाने से ऑक्सीजन निकलती है।

‌‌‌गाय के बारे मे यह भी वैज्ञानिकों का कहना है कि गाय ही एक मात्र ऐसा जीव है जो ऑक्सीजन को ग्रहण करता है और वापस ऑक्सीजन को ही छोड़ता है। एक तरह से देखा जाए तो इसी वजह से प्राचीन भारतिए लोगों ने गाय को काफी महत्व दिया था।

गाय के गोबर से अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे करें ?

गाय के गोबर से अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे करें

दोस्तों गाय के गोबर से अगरबत्ती बनाने के तरीकों के बारे मे पहले ही बता चुके हैं। आप उन तरीकों की मदद से आप अगरबत्ती बना सकते हैं। यदि आप गाय के गोबर से बनी अगरबत्ती बनाकर बेचने का बिजनेस करना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्छा तरीका है। और आप ‌‌‌इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप किस तरह से गोबर की धूपबत्ती से बिजनेस बना सकते हैं।

‌‌‌गोबर से अगरबत्ती का बिजनेस शूरू करने मे कितना खर्च आएगा ?

दोस्तो गोबर से धूप बत्ती बनाने के लिए आपको किसी तरह का कोई ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना है।

आप यह काम केवल 10 हजार से ही शूरू कर सकते हैं। इन पैसों का आप रॉ मटैरियल खरीद सकते हैं। और सामान बिकने पर और खरीद सकते हैं। ‌‌‌हम तो आपको यही कहेंगे कि इसमे पहली बार ज्यादा पैसा इन्वेस्ट ना करें । ‌‌‌हम तो आपको यही कहेंगे कि इसमे पहली बार ज्यादा पैसा इन्वेस्ट ना करें ।

‌‌‌अगरबत्ती को पैक कैसे करना होता है ?

दोस्तों यदि आप नया बिजनेस कर रहे हैं तो आपके पास अगरबत्ती को पैक करने के दो आप्सन होते हैं।पहला आप्सन तो यह होता है कि आप पोलिथीन की थैली के अंदर अगरबत्ती को पैक कर सकते हैं और दूसरा आप्सन यह होता है कि आप बॉक्स के अंदर पैक कर सकते हैं।

‌‌‌यदि आप गोबर की धूपबत्ती को पैक करने के लिए बॉक्स का प्रयोग करना चाहते हैं तो आपको अधिक पैसा खर्च करना होगा । गूगल मे packing box near me लिखकर सर्च करेंगे तो आपको कई सारी ऐसी कम्पनी मिल जाएंगी जो बॉक्स बनाने का काम करती हैं। आप उनसे बाक्स बनवा सकते हैं।इनकी कीमत की बात आप उनसे ही कर सकते ‌‌‌हैं। ‌‌‌धूपबत्ती का बॉक्स बनाकर बेचने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यह दिखने मे काफी आकर्षक होती है।

‌‌‌धूपबत्ती को केवल छाव मे ही क्यों सूखाएं

दोस्तों धूप बत्ती को आप केवल छाया के अंदर ही सूखा सकते हैं। यदि आप उसे धूप के अंदर सूखएंगे तो उसके अंदर जो तत्व आपने मिलाएं हैं उनका क्षय होता चला जाएगा । हालांकि छायां मे सूखाने से धूप बत्ती धीरे धीरे सूखती है। इसके अलावा आप धूप बत्ती को ‌‌‌पंखा चलाकर भी सूखा सकते हैं।

‌‌‌धूप बत्ती कितनी बनाई जाती हैं ?

दोस्तों एक किलो मसाले और 3 किलो गोबर की मदद से 3 इंच तक की धूप बत्ती की संख्या 350 से 500 तक हो सकती है।हालांकि धूप बत्ती की संख्या इस बात पर निर्भर करती है कि आप उनको कितना लंबा बनाते हो । वैसे आपको लंबा नहीं बनाना चाहिए ।

‌‌‌आप गोबर की धूप बत्ती को केवल छोटा ही बनाएं ताकि एक बार मे केवल एक ही प्रयोग किया जा सके । जिस तरह से अगरबत्ती का प्रयोग किया जाता है।

‌‌‌धूपबत्ती बेचने के तरीके

‌‌‌दोस्तों गोबर की बनी धूप बत्ती को आप कई तरीकों से बेच सकते हैं।हालांकि शूरू शूरू के अंदर आपको मेहनत करनी होगी लेकिन उसके बाद जब आपका बिजनेस चल जाएगा तो आपके लिए धूपबत्ती बेचना आसान हो जाएगा । ‌‌‌आइए जानते हैं कि गोबर से बनी धूपबत्ती को आप किस प्रकार से बेच सकते हैं ?

‌‌‌धूप बत्ती की एक वेबसाइट बनाएं ?

दोस्तों आजकल सारे काम ऑनलाइन होते हैं।तो सबसे पहले आप कोई भी एक 400 रूपये देकर डॉमेन खरीदें और अपनी वेबसाइट का नाम रख सकते हैं गोबर से बनी अगरबत्ती या कुछ और जो इस बिजनेस को रिप्रजेंट करता हो । ‌‌‌वेबसाइट बनाने के लिए आपको कोई अलग से पैसा नहीं देना होता है। आप फ्री ब्लॉगर का यूज कर सकते हैं।अब आपको वहां पर अपने प्रोडेक्ट के बारे मे जानकारी देनी है।और उनकी कीमत वैगरह के बारे मे विस्तार से लिखना होता है।

‌‌‌देखने वालों को यही लगना चाहिए कि आपकी वेबसाइट एक प्रोफेसनल वेबसाइट है।उसके अंदर आपकी दुकान और शहर का भी फोननंबर दर्ज होना चाहिए । ‌‌‌वेबसाइट बनाने के लिए आप किसी की मदद भी ले सकते हैं या आप मुझे बोल सकते हैं। आपके लिए फ्री मे काम करदेंगे ।

‌‌‌अपनी धूपबत्ती के लिए ब्रांड नेम सेट करें

आप अपनी धूप बत्ती के उपर वही नेम डाले जो आपने डोमेन बुक किया है। ताकि लोगों को आपके बिजनेस के बारे मे पता चल सके ।धूप बत्ती के पैकिंग बॉक्स पर लोगो वैगरह को अच्छी तरह से लगाएं ।

‌‌‌धूप बत्ती की छोटी पैकिंग और बड़ी पैकिंग करें

दोस्तों जब आप नए होते हैं तो धूप बत्ती की छोटी पैकिंग आपको करनी होती है ताकि लोग जल्दी से खरीद सकें । यदि एक बार आपका बिजनेस चल निकला तो उसके बाद आपकी बड़ी पैकिंग कर सकते हैं। छोटी पैकिंग की कीमत कम से कम रखने का प्रयास करें ।

‌‌‌घर घर जाकर धूपबत्ती को बेचना

दोस्तो धूपबत्ती को बेचने का एक तरीका तो यह है कि आप घर घर जाएं और गोबर से बनी धूपबत्त्ती को बेचें और उनको इसके बारे मे बताएं कि इसके क्या क्या लाभ होते हैं। हालांकि इसमे आपको अधिक समय खर्च करना पड़ सकता है। लेकिन केवल कुछ समय के लिए ।

‌‌‌दुकानदारों के पास ट्रायल के लिए रखें

यदि आप कुछ पैसा खर्च करने को तैयार हैं तो अपनी बनाई हुई धूप बत्ती को अलग अलग दुकानदारों के पास ट्रायल के लिए रखदें और उनको कस्टमर को देने के लिए कहें । यदि आपके उत्पाद के अंदर दम है तो उसकी मांग अपने आप ही तेज हो जाएगी और फिर ‌‌‌आप अपनी धूप बत्ती उन दुकानदारों को बेच सकते हैं।

‌‌‌मंदिर और महोत्सव मे जाकर गाय के गोबर से बनी धूपबत्ती को बेचना

दोस्तों कई बार मंदिरों के अंदर भगवत कथा होती है या मेला वैगरह होता है तो वहां पर जाकर भी आप अगरबत्ती को बेच सकते हैं।इस तरह के आयोजनों के अंदर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

‌‌‌गोमाता की रक्षा के लिए खरीदें धूपबत्ती

दोस्तों यदि आप अपने मुनाफे मे से कुछ पैसा जैसे एक पैकेट के बिकने पर कुछ पैसा गोमाता के लिए दान कर सकते हैं तो यह उपाय भी आपके बिजनेस को आगे बढ़ा सकता है।

 ‌‌‌आप किसी भी स्थान पर जाएं जहां मेला या भगवान का उत्सव हो वहां पर लोगों से अपील करें कि गोमाता की बुरी दुशा को रोकने के लिए वे गो माता के गोबर से बनी धूप बत्ती को ही खरीदें ताकि गायों की दशा को सुधारा जा सके ।

amazon पर सैल करें

दोस्तों आप अमेजन पर सैलर के रूप मे रजिस्टर हो सकते हैं और उसके बाद वहां पर अपनी धूप बत्ती को भी सैल कर सकते हैं। अमेजन पर पहले से ही कई प्रकार की गोबर की बनी धूप बत्ती उपलब्ध हैं। हालांकि यहां पर आपके प्रोडेक्ट पूरे भारत के अंदर कई जगह जाने के लिए तैयार हैं।

‌‌‌धूपबत्ती बनाने का खर्चा

एक किलो धूपबत्ती का मसाला 350 रूपये के अंदर पड़ता है। और बनी हुई एक धूप बत्ती की कीमत 55 पैसा पड़ती है। आमतौर पर 15 धूपबत्ती को 35 रूपये के अंदर बेचा जाता है। हालांकि यह आप तय कर सकते हैं कि आपको कितना मुनाफा चाहिए ? उस हिसाब से आप इनको ज्यादा या कम कर सकते हैं।

‌‌‌ब्रांड नेम का रजिस्ट्रेसन

दोस्तों वैसे यदि आप अभी बिजनेस शूरू किया है तो ब्रांड नेम रजिस्टर करवाने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन जब आपका बिजनेस फैल जाता है तो लोग उसकी कॉपी करने लग जाते हैं। ‌‌‌ऐसी स्थिति के अंदर आपको अपने बिजनेस का ब्रांड नेम रजिस्ट्रर करना होता है। उसके बाद कोई आपके प्रोडेक्ट की कॉपी नहीं कर सकता है।

‌‌‌क्या जी एसटी रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है ?

दोस्तों छोटे बिजनेस कर्ता के लिए यह अनिवार्य नहीं है। यदि आपने अभी गाय के गोबर से धूपबत्ती बनाने का काम शूरू किया है तो आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन ना ही करवाएं तो अच्छा होगा । ‌‌‌उसके बाद जब आपका बिजनेस काफी आगे बढ़ जाता है तो आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Customer Review गाय के गोबर से बनी धूपबत्ती के बारे में

दोस्तों लेख लिखने से पहले मैंने कई बार अमेजन पर यूजर रिव्यू देखा । इनके बारे मे लगभग सभी लोगों ने कहा कि यह आम अगरबत्ती की तुलना मे काफी बेहतर हैं। आप चाहें तो उस रिव्यू को अमेजन पर जाकर पढ़ सकते हैं। ‌‌‌इसके अलावा एक बार ट्राई करके भी देख सकते हैं।यदि आपको गाय के गोबर की बनी धूप काफी अच्छी लगती है तो उसके बाद दूबारा खरी द सकते हैं। ‌‌‌एक यूजर ने अमेजन से मंगाई हुई गाय के गोबर की धूपबत्ती के बारे मे लिखा है।

  • पैकेजिंग कमाल की है, धूपबत्ती पतले सफेद कागज में लिपटे हुए हैं।
  • धूपबत्ती को खड़ा रखने का स्टेंड भी है।
  • यह शुद्व गाय के घी से बनी है। घी की सुगंध भी हम महसूस कर सकते हैं।
  • राख शुद्ध सामग्री को खराब करते हुए गिरती नहीं है।
  • यह थोड़ी नम हो सकती है। इसलिए जलाने मे समस्या हो सकती है।
  • इसमे कपूर मिला होने की वजह से जलाना आसान होगा ।

गाय के गोबर की धूपबत्ती बनाने की विधि लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमें बताएं यदि आपकी कोई समस्या है तो पूछ सकते हैं।

इतना आसान नहीं है , यह बिजनेस करना

दोस्तों गाय के गोबर से धूप बत्ती का हो या फिर कोई और बिजनेस यह सब आसान नहीं रह गया है। इसका कारण यह है , कि किसी भी बिजनेस की डिमांड को स्थापित करना उतना आसान नहीं रह गया है। आप माल तो बना सकते हैं। मगर आपके माल को कस्टमर लेगा क्यूं इसके बारे मे आपको फिर से सोचना होगा ? यदि आपके माल के अंदर कुछ अच्छा है ? तो हो सकता है , कि कस्टमर आपके माल पर कुछ विचार कर सकता है। नहीं तो फिर कोई फायदा नहीं होगा ।

मिठाई की दुकान कैसे करें ? सबसे आसान और सरल टिप्स

मोबाइल दुकान कैसे खोलें mobile shop opening process

पापड़ बिजनेस के बारे मे जानकारी पापड़ बिजनेस कैसे करें ?

This Post Has 16 Comments

  1. Angad singh

    आप ये बताईये sir की app कैसे बनाना है online मार्केटिंग के लिए ।
    7383861052

  2. Angad singh

    वेबसाइट कैसे बनेगा आप बना दीजिये pls

  3. shankar

    ‌‌‌भाई पहले आप अपने बिजनेस के बारे मे बताइए । उसके बाद ही आपको वेबसाइट बनाकर दिया जा सकता है। इसमे आपका लगभग 600 रूपये डोमेन का लेगा । उसके बाद सब कुछ फ्री है।

  4. shankar

    bhi online aapmaker ka use karo

  5. Bharti

    Gai ke gobar se diye bhi achhe bante hai. Good information.

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।