हाथ में घड़ी पहनने के फायदे ghadi pehne ke fayde के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। दोस्तों घड़ियों की दुनिया काफी निराली होती है। एक समय हाथ मे पहनने की घड़ियां नहीं होती थी , तो लोग बड़ी बड़ी घड़ियां बनाते थे । और उनको खास स्थानों पर टांग देते थे । उनके अंदर समय देखा जाता था । इसके अलावा हमारी दादी तो सूरज को देखकर ही सटीक समय का अंदाजा लगा लेती थी । हालांकि हम यह सब करने मे असफल रहे हैं। और उसके बाद जेब मे रखने के लिए भी घड़ियां आई । जिनको लोग अपनी जेब के अंदर रखते थे । और जरूरत पड़ने पर समय देख लिया करते थे । और उसके बाद हाथ मे बांधने के लिए घड़ी आई । और आज के बारे मे तो आपको पता ही है , कि स्मार्ट वॉच आ चुकी है। जोकि घड़ी के विकास का एक नया दौर शूरू हो चुका है।
मुझे आज भी याद है , जब मैं स्कूल के लिए निकलता था , तो हाथ मे घड़ी होना जरूरी था । यह आज से 25 साल पहले की बात है। और बिना घड़ी के यह पता नहीं चल पाता था कि क्या समय हुआ है ? और स्कूल भी काफी दूर जाना पड़ता था । तो दोस्तों उस समय घड़ी के अपने फायदे हुआ करते थे । आज भी घड़ी के अपने फायदे होते हैं । इस लेख के अंदर हम बात करने वाले हैं , कि घड़ी पहनने से क्या क्या फायदा हो सकता है ? वैसे आपको बतादें कि स्मार्टफोन के आ जाने के बाद घड़ी काफी हद तक अप्रचलित हो गई हैं। पहले हर किसी के हाथ मे आपको घड़ी बंधी हुई मिलती थी। लेकिन अब आपको बहुत अधिक लोग ऐसे मिल जाएंगे । जिनके हाथ मे आपको घड़ी बंधी हुई नहीं मिलेगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। फिर भी घड़ी के अपने फायदे होते हैं।
Table of Contents
ghadi pehne ke fayde हाथ में घड़ी पहनने के फायदे एक कंपनी मे वर्कर के तौर पर
दोस्तों घड़ी का सबसे बड़ा फायदा जो मुझे देखने को मिला वह यह है , कि यदि आप किसी कंपनी के अंदर काम करते हैं , तो वहां पर बार बार आपको मोबाइल मे समय नहीं देखना पड़ेगा । बार बार मोबाइल को निकाल कर समय देखने की आदत की वजह से आपको नौकरी तक से निकाल दिया जा सकता है। इसलिए एक कंपनी मे वर्कर के तौर पर आपके पास घड़ी का होना काफी अधिक जरूरी होता है। आप इस बात को समझ लें । जैसा कि आप किसी मिटिंग के अंदर हैं , तो आपके पास एक घड़ी जरूर होनी चाहिए ,ताकि आप समय देख सकें । कुल मिलाकर घड़ी को हाथ पर बांधने का एक फायदा यह भी है , कि आप अपने जॉब पर काफी बेहतर ढंग से काम कर सकते हैं। और समय को मैनेज कर सकते हैं।
ghadi pehne ke fayde हर जगह मोबाइल अलाउ नहीं होता है वहां घड़ी काम आती है
दोस्तों कुछ ऐसी जगह होती हैं , जंहा पर मोबाइल का उपयोग नहीं किया जा सकता है। जैसे कि आप प्लेन के अंदर हैं , तो आप मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकते हैं। आपको अपने मोबाइल को फलाइट मोड पर रखना पड़ेगा । ऐसी स्थिति के अंदर आपको समय बताने के लिए एक साधारण घड़ी ही काम आएगी । तो इसके अलावा भी कई सारी ऐसी जगहें होती हैं , जंहा पर आपको घड़ी से ही काम चलाना पड़ेगा । जैसे की आप सेना के अंदर हैं , तो वहां पर भी मोबाइल का कोई भरोसा नहीं होता है। कब उसकी बैट्री वैगरह खत्म हो जाए ।क्योंकि सेना दुर्गम आपरेशन करती है। ऐसी स्थिति के अंदर घड़ी ही समय बताती है।
घड़ी बांधने से आप प्रोफेसनल दिखते हैं
दोस्तों आजकल सस्ती घड़ी भी आती हैं , और महंगी घड़ी भी आती हैं। ऐसी स्थिति के अंदर घड़ी यदि आप एक अच्छी पहनते हैं , तो यह आपको अच्छा दिखने मे भी मदद करती है। आप प्रोफेसनल दिख सकते हैं। यदि आपने ध्यान से देखा होगा , तो आपको पता चलेगा कि जो भी इंसान किसी बड़े पद पर होता है। वह घड़ी को जरूर ही धारण करता है। यदि आप भी प्रोफेसनल दिखना चाहते हैं , तो आपको भी घड़ी को जरूर ही धारण करना चाहिए । यह आपके लिए सही होगा ।
समय देखने को आसान बना देती है घड़ी
दोस्तों बहुत से लोग कहते हैं , कि उनके पास स्मार्ट फोन है , तो उनको घड़ी की कोई भी जरूरत नहीं है। लेकिन आपको बतादें कि घड़ी आपके समय देखने को काफी आसान बना देती है। आप एक ही झटके के अंदर समय देख सकते हैं। लेकिन स्मार्ट फोन मे समय देखने मे आपको सबसे पहले स्मार्ट फोन को जेब से निकालना होता है। और उसके बाद लॉक को खोलना पड़ता है। उसके बाद ही आपको समय देखने को मिलता है। तो घड़ी का एक फायदा यह भी है , कि यह आपके समय देखने को आसान बनाती है। बस कलाई उठाओ और समय देखलो ।
घड़ी आपके ध्यान को भटकने से रोकती है
दोस्तों कई ऐसे काम होते हैं , जिनके उपर ध्यान देना काफी अधिक जरूरी होता है। जैसे की आप कार चला रहे हैं । या बस चला रहे हैं। अब यदि आपके पास घड़ी नहीं है , तो समय देखने के लिए आप अपने स्मार्ट फोन को निकालोगे और समय देखने के बाद चलती कार या बस मे मैसेज वैगरह पढ़ने लग जाओगे । इसके अलावा और अधिक स्मार्ट फोन के अंदर घुस जाओगे । इस तरह से एक्सीटेंड का खतर काफी बढ़ जाएगा । क्योंकि आपका ध्यान कहीं ओर लग जाएगा । लेकिन घड़ी यदि आपके पास है , तो आप बस आसानी से समय देखेंगे । और आपका ध्यान भी नहीं भटकेगा ।
आत्मविश्वास को बढ़ाने मे मदद करती है घड़ी
दोस्तों आपको बतादें कि घड़ी आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने मे काफी हद तक मदद करने का काम करती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । ऐसा नहीं है , कि लोग आज पूरी तरह से घड़ी को भूल चुके हैं। यदि आप एक अच्छी डिजाइन वाली घड़ी को पहनकर जाते हैं , तो लोग इस घड़ी के बारे मे जरूर ही पूछते हैं , कि वे घड़ी को कहां से लेकर आएं हैं। मतलब यही है कि घड़ी आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने मे काफी हद तक मदद करती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । क्योंकि यह आपको एक अच्छा लुक प्रदान करती है।
घड़ियां हमारी यादों से जुड़ी होती हैं
दोस्तों कुछ घड़ियां इस तरह की होती हैं , जोकि हमारी यादों से जुड़ी होती हैं। इसका मतलब यह है , कि असल मे पुरानी घड़ी जिसको हमारे घर के सदस्य रखते थे । जैसे दादाजी ने पिताजी को दिया और पिताजी ने आपको दिया । तो इस तरह की घड़ी हमारी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए होती हैं। एक घड़ी का कुछ भी खराब नहीं होता है। वह सालों साल चलती हैं। इस तरह से घड़ी का एक फायदा यह भी होता है , कि यह हमारी पुरानी यादों को फिर से जीवंत करने का काम करती हैं। कुछ लोग होते हैं , जोकि अपनी पुरानी यादों को जीवंत रखना चाहते हैं। तो पुरानी घड़ी को वो हमेशा अपने घर मे रखते हैं।
परीक्षा के अंदर घड़ी काफी फायदेमंद होती है
यदि आप एक स्टूडेंट हैं या फिर आप किसी नौकरी का पेपर देने जा रहे हैं , तो ऐसी स्थिति के अंदर जिन लेागों के पास घड़ी नहीं होती है , उनको बड़ी समस्या होती है। क्योंकि परीक्षा वैगरह के अंदर आपको स्मार्ट फोन कोई भी अंदर लेकर नहीं जाने देगा । आपको अपने फोन को बाहर ही रखना पड़ेगा । अब परीक्षा के अंदर समय कितना महत्वपूर्ण होता है , इसके बारे मे आपको बताने की कोई भी जरूरत नहीं है। वहां पर समय देखने के लिए आपके पास एक घड़ी का होना काफी अधिक जरूरी होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
ghadi pehne ke fayde एक घड़ी स्टूडेंट के लिए काफी फायदेमंद होती है
दोस्तों यदि आप एक स्टूडेंट हैं। और बच्चे हैं , तो फिर घड़ी आपके लिए और भी अधिक फायदेमंद होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसका कारण यह है , कि घड़ी की मदद से आप अपने समय को मैनेज कर सकते हैं। यदि छोटे बच्चे को ही आप सीधे ही स्मार्टफोन पकड़ा देते हैं , तो इसके कई सारे भयंकर नुकसान हो सकते हैं। लेकिन यदि आप उसको घड़ी देते है , तो किसी भी तरह का नुकसान होने का डर नहीं होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
घड़ी की मदद से स्टूडेंट अपने समय को मैनेज करता है। जैसे कि कब उसको स्कूल जाना है ? कब उनको कौनसा विषय आदि को पढ़ना है। यह सब घड़ी की मदद से ही हो पाता है।
हाथ में घड़ी पहनने के फायदे आप अपने काम को बेहतर ढंग से मैनेज कर सकते हैं
दोस्तों यदि आप घड़ी पहनते हैं , तो आप अपने काम को काफी बेहतर ढंग से मैनेज कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । जिन लोगों को बार बार समय देखने की जरूरत होती है। उनके लिए घड़ी पहनना काफी अधिक फायदेमंद होता है। आप इस बात को समझ लें । यदि आप भी कुछ इस तरह का काम करते हैं , जिसके अंदर बार बार आपको समय देखने की जरूरत है , तो फिर स्मार्टफोन आपके लिए काम नहीं आएगा । बस आपको घड़ी से ही काम चलाना पड़ेगा ।
दुर्गम स्थानों पर यात्रा मे घड़ी के फायदे
दोस्तों कुछ लोग इस तरह के होते हैं , जोकि अक्सर दुर्गम स्थानों पर यात्रा करने का काम करते हैं। जैसे की पहाड़ों पर चढ़ना या फिर गुफाओं की शेयर करना आदि । इन सभी यात्राओं के अंदर कई महिने लगते हैं। यदि आप भी इस तरह की यात्राएं करते हैं , तो वहां पर आपका स्मार्ट फोन कोई भी काम नहीं आने वाला है। वहां पर बस घड़ी ही काम आएगी । इस तरह से घड़ी आपको समय देखने की सुविधा प्रदान करती है।
बहुत ही कम रिपेयरिंग खर्च
दोस्तों यदि घड़ी पहनने के एक फायदे के बारे मे बात और करें , तो आपको बतादें कि घड़ी का बहुत ही कम रिपेयरिंग खर्च आता है। आप इस बात को समझ लें । मतलब रिपेयरिंग खर्च एक मोबाइल से बहुत ही कम होता है। और इसकी लाइफ लंबी होती है। बस आपको एक बार घड़ी को खरीदने के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है। उसके बाद आपको कोई भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है। , जोकि अपने आप मे एक बहुत ही बड़ी बात है। जबकि यदि हम स्मार्टफोन के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि स्मार्टफोन पर आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ता है। और उसके खराब होने का खतरा काफी अधिक होता है।
कुछ खास किस्म की घड़ी आपकी सफलता मे मदद करती हैं
दोस्तों घड़ी के रंग और बनावट को वास्तुशास्त्र के अंदर शुभ और अशुभता से जोड़कर देखा जाता है। और यह माना जाता है। कि यदि आप चांदी या गोल्ड रंग की घड़ी को पहनते हैं , तो यह काफी अधिक फायदेमंद होती है। और इसकी मदद से आप इंटरव्यू के अंदर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।यदि आप कोई इंटरव्यू देने जा रहे हें , तो आप इस रंग की घड़ी को धारण करके जा सकते हैं।
घड़ी आपके जीवन को संतुलित करने मे मदद करती है
दोस्तों भले ही हमारे पास एक स्मार्ट फोन है। लेकिन मुझे याद है , कि मैं स्मार्टफोन का बहुत ही कम समय देखने मे इस्तेमाल करता हूं । अधिकतर केस के अंदर समय पर मेरा ध्यान ही नहीं जाता है। लेकिन यदि आप अपनी कलाई पर एक घड़ी बांध लेते हैं , तो इसका अपना फायदा होता है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ लें ।कारण यह है कि जब आपके पास एक घड़ी होती है , तो बार बार न चाहते हुए भी आप समय देखेंगे तो यह आपके जीवन को संतुलित करने मे मदद करेगी । आपके जो काम का समय बंटा हुआ है , वह ओवरलेप होने से बजाएगा । एक तरह से देखा जाए जो घड़ी आपको समय का पाबंद बनाने मे काफी हद तक मदद करने का काम करती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
हाथ में घड़ी पहनने के फायदे के बारे मे हमने विस्तार से जाना और उम्मीद करते हैं , कि आपको हमारा प्रयास पसंद आएगा । यदि आपके मन मे घड़ी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे ।
- यदि आप भी पहनते हैं घड़ी तो इसके फायदे जान लें
- ponds cream के कमाल के 12 फायदे जान कर चौंक जाएंगे आप
- दूध देने वाली लड़कियों के फोन नंबर कैसे मिलेगा जान लें
- चमगादड़ का घर में आना शुभ या अशुभ जान लें वरना पछताना पड़ सकता है
- जीवन मे चमत्कार हो जाएगा नीम करोली बाबा के इस मंत्र से
- कान में बाल होना शुभ या अशुभ कैसा होता है जान लें
- भारती नाम की लड़कियां कैसी होती हैं गुप्त बातें जान लें
- पतंजलि बिस्कुट खाने के करामाती 16 फायदे patanjali biscuit ke fayde
- भारती नाम की लड़कियां कैसी होती हैं गुप्त बातें जान लें
- पतंजलि बिस्कुट खाने के करामाती 16 फायदे patanjali biscuit ke fayde
- जॉनसन बेबी ऑयल के कमाल के मस्त जबरदस्त 13 फायदे
This post was last modified on July 19, 2023