घर बांधने की प्रक्रिया बहुत ही पूरानी है।इस लेख मे हम घर बांधने का मंत्र भी आपको बताने वाले हैं लेकिन यदि आप खुद घर बांधने की सोच रहे हैं और आपको तंत्र का ज्ञान नहीं है तो यह अधिक सफल नहीं हो पाएगा । तंत्र के अंदर भी आपको कुछ ज्ञान होना चाहिए ।
दोस्तों सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि घर बांधना होता क्या है ? दोस्तों आपने यदि घर बांधने की क्रिया करवाई होती है तो आपने देखा होगा कि अलग अलग तांत्रिक इस क्रिया को अलग अलग तरीके से करते हैं। जैसे कुछ तांत्रिक हवन आदि करते हैं तो कुछ अन्य तरीकों का प्रयोग करते हैं।
दोस्तों घर बांधने के लिए जो क्रियाएं की जाती हैं। उसके अंदर उर्जा के रूप का प्रयोग किया जाता है और इसके लिए कुछ तांत्रिक घर के चारो कोनो के अंदर कोई चीजें गाड़ देने के लिए बोलते हैं। जिससे यह पता चलता है कि उन यंत्रों से निकलने वाली उर्जा आपके घर के ऐरिया के अंदर बिखर जाती है और ऐसी स्थिति के अंदर जब कोई बुरी आत्मा आपके घर के अंदर प्रवेश करना चाहे तो वह प्रवेश नहीं कर सकती है इसके अलावा वह आपके घर के उपर भी कोई बुरा प्रभाव नहीं डाल सकती है।
घर बांधने के का सबसे बड़ा उदेश्य यही होता है। यदि हमारे यहां की बात करें तो घर बांधने की आवश्यकता तब ही पड़ती है जब कोई बुरी शक्ति घर के उपर प्रभाव डालने लग जाती है।काफी साल पहले जब एक व्यक्ति फांसी लगाकर मर गया था तो वह मरने के बाद प्रेत बन गया । हालांकि उसके घरवालों ने नारायण बलि और नागबलि क्रिया नहीं की थी तो वह प्रेत योनी के अंदर चला गया और उसके बाद वह अपने ही घरवालों को परेशान करने लगा था।
उसके बाद वे घरवाले किसी तांत्रिक को लेकर आए और फिर उसके पूरे घर को बांध दिया गया । उसके बाद वह प्रेत बना व्यक्ति अपने घर के चारो ओर चक्कर तो काट ही सकता था लेकिन अपने घर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता था।घर बांधने का मतलब है कि प्रेत उर्जा को भेद नहीं सकता था यह सूक्ष्म उर्जा होती है जिसको हम भेद सकते हैं लेकिन प्रेत ऐसा नहीं कर सकता है।
इसी तरह की घटना एक हमारे साथ हुई थी।एक बार हम घर के अंदर एक तांत्रिक लेकर आए थे और गलती से उसने हमारे पूरे घर को ही कील दिया था। उसके बाद हमारे यहां पर अच्छी ताकतों का भी वास था। हमारे पितर उसके बाद घर के अंदर नहीं आ पा रहे थे ।जब हम घर से बाहार निकले तो उन्होंने बताया कि मैं घर के चारो ओर घूम रहा हूं घर के अंदर नहीं आ सकता हूं क्योंकि घर को कील दिया गया है या बांध दिया गया है।इसका मतलब यह है कि यदि आप घर को बांध देते हैं तो आपके पूजा पाठ का कोई मतलब नहीं रह पाता है।क्योंकि देवता आपके घर के अंदर नहीं आ सकते हैं।
Table of Contents
घर बांधने का शाबर मंत्र ghar bandhne ka mantra upay
यदि आपके घर के अंदर नकारात्मक शक्तियां मौजूद हैं तो यह मंत्र कुछ हद तक मदद कर सकता है।लेकिन इसके लिए आपको इसको सबसे पहले सिद्व करना होगा आपको करना यह है कि आपको अपने भगवान के सामने इस मंत्र को जप कर सिद्व करना है।आपको लगातार मंत्र का माला की मदद से 1008 बार जप करना है। इस दौरान आपको दीपक भी जलाकर रखना होगा मंत्र जप के दौरान दीपक बुझना नहीं चाहिए ।
उसके बाद जब मंत्र सिद्व हो जाता है तो फिर सरसों को हाथ मे लेकर 108 बार अभिमंत्रित करें और घर के चारो ओर छिड़क दें । बस काम हो जाएगा ।
हाट चलते बाट बांधू
बाट चलते घाट बांधू
स्वर्ग में राजा इन्द्र बांधू
पाताल में वासुकी बांधू
शिकाली बाँध तोड़ के मछली
मारू टेंगरामाछ मारी गाछ
फुट डाल कारू फूले उठे तार
खाईबन किते उजार आये
आगे बांधू पाछू आये
पाछू बांधू बाँये दाँये बांधू
यह बंधन को बाँधत ईश्वर
ईश्वर महादेव बांधू देवे हित घर में
सहदेव हम सोय रहेउँ
अकेला लोहे के दो कला
माँस कर पत्थर हावेला
काटे कूट बड़े पिता धर्म की दुहाई
घर बांधने का मंत्र
दोस्तों वैसे तो घर बांधने के बहुत सारे जटिल तरीके हैं । लेकिन उनमे से अधिकतर ऐसे हैं ,जिनका प्रयोग आप कर नहीं पाएंगे क्योंकि उसके अंदर बहुत सारे महंगे कर्मकांड भी करने होते हैं लेकिन यह प्रयोग बहुत ही सरल है और इसको कोई भी कर सकता है।कई तांत्रिक लोग इस प्रयोग को करते हैं।
इस प्रयोग को आप केवल मंगलवार के दिन या शनिवार के दिन किसी भी शुभ मुहुर्त के अंदर कर सकते हैं।अब आपको घर के अंदर जितने दरवाजे हैं उतने और चार कोनों के लिए लौहे की कील मंगवालें अब ।और मैंन गेट की दो कीलें मंगवानी चाहिए ।
अब सभी कीलों को गंगाजल से धो लेना चाहिए इसके लिए पहले पानी का यूज करें फिर गंगाजल डाले और अंत मे दूध से धोएं अब किलों के उपर हनुमान मंदिर का सिंदूर और सरसों का तेल लगाना होगा । और हनुमान की मूर्ति सामने स्थापित करें और 108 बार हनुमान चालिसा का पाठ करें । इस दौरान हनुमानजी के आगे दीपक भी जलाएं और एक पाठ पूरा होने के बाद किलों पर 5 बार फूंक मारे ।जब जप पूर्ण हो जाए तो सभी दरवाजों के अंदर कीलें ठोक दें और घर के कौनों के अंदर भी कील ठोके ।
घर बांधने का ताकतवर मंत्र
दोस्तों यह भी घर को बांधने का ताकतवर मंत्र है।किसी शुभ तिथि, घड़ी, नक्षत्र या चंद्र ग्रहण सूर्य ग्रहण में दस हजार बार पाठ करने से यह मंत्र सिद्ध हो जाता है। उसके बाद इस मंत्र को 108 बार पढ़कर घर के चारो ओर रेखा खींच देने से घर के अंदर दुष्ट आत्माएं नहीं आती हैं।
ऊँ ह्रीं चामुण्ड भृकुटि-अट्टाहसे भीम दर्शने-रक्ष रक्ष चौरे: वजुवैभ्य: अग्रिभ्य: श्वापदेभ्य: दुष्ट जनेभ्य: सर्वेभ्य सर्वोपद्रवेभ्य: ग्रहणी ह्यीं हो ठ: ठ।
घर को बांधने का नागफनी कील मंत्र
इस मंत्र को सिद्व करने के लिए आपको सबसे पहले विधि पूर्वक गुरू का पूजन करें उसके बाद मंत्र को 1100 बार जप करें ।आप इस मंत्र का प्रयोग घर को बांधने मे भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए जिस घर को बांधना हो उस घर के बाहरी दरवाजे पर छोटी नागफनी कीलें और एक मुट्ठी काली उडद ले ले.
फिर मकान के बाहर आकर प्रत्येक कील पर 5 बार मंत्र पढ़ कर फूँक मारे और उडद को भी फूँक मार कर अभिमंत्रित कर ले,जितनी कीलो को आप अभिमंत्रित करेंगे उतनी बार उडद पर भी फूँक मारे।
अब आपको सबसे पहले अंदर के कमरे के अंदर जाना है।और मंत्र जप करते हुए उड़द के दानों को बिखेर दें और कील को दरवाजे के अंदर रोपते चले जाएं और हर दरवाजे के आगे कील को रोप दें और इस प्रकार कील रोपते हुए बाहर आ जाएं । यह मकान को बांधने का ताकतवर मंत्र है।
ओम नमो आदेश गुरुन को ईश्वर वाचा,अजरी-बजरी बाड़ा बज्जरी मैं बज्जरी बाँधा दशौ दुवार छवा ,और के घालों तो पलट हनुमंत वीर उसी को मारे,पहली चौकी गणपती,दूजी चौकी हनुमंत,तीजी चौकी में भैरों,चौथी चौकी देत रक्षा करन को आवें श्री नरसिंह देव जी, शब्द साँचा,पिण्ड काँचा,चले मन्त्र ईश्वरो वाचा।
अपनी काया कीलने का मंत्र
दोस्तों आप कोई भी मांत्रिक या तांत्रिक प्रयोग करते हैं तो आपको अपने शरीर की रक्षा करने का मंत्र अवश्य ही सिद्व होना चाहिए ।नीचे हम आपको आपके शरीर की रक्षा करने का मंत्र बता रहे हैं।
आस कीलूँ पास कीलूँ,
कीलूँ अपनी काया
जागदा मसान कीलूँ
बैठी कीलूँ छाया
इसर का कोट बर्मा की थाली
मेरे घाट पिंड का हनुमान वीर रखवाला
इस मन्त्र की 1 माला हर रोज 21 दिन तक करे और हनुमान जी को लंगोट चढ़ाये लड़ू का भोग लगाये मन्त्र सिद्ध हो जायेगा और प्रयोग के समय मंत्र का 21 बार जप करे और खुद को फूंक मारे ।
घर बांधने का कारण
दोस्तों घर को तंत्र मंत्र की मदद से बांधने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। वैसे अलग अलग लोगों के लिए घर बांधने का अलग अलग कारण हो सकते हैं। जिनके बारे मे हम आपको नीचे बताने वाले हैं। यदि आपके घर के अंदर यदि नीचे दी गई समस्या हैं तो आपको संभलने की आवश्यकता है। आमतौर पर घर को बांधने की आवश्यकता तब पड़ती है जब घर के अंदर नकारात्मक शक्तियों का असर होना शूरू हो जाता है।
किसी बाहरी प्रेत का घर पर असर होना
घर को बांधने का सबसे बड़ा कारण यह है कि कई बार कुछ प्रेतआत्माएं घर के उपर हमला करने लग जाती हैं और यह आत्माएं घर के अंदर कई प्रकार का नुकसान पहुंचाने लग जाती हैं तो घर को बांधने की आवश्यकता होती है ताकि वे घर के अंदर किसी भी प्रकार का नुकसान ना पहुंचा सके । अब बात आती है कि इस प्रकार की प्रेत आत्माएं आती कहां से तो आपको बतादें कि प्रेत आत्माएं कई तरीकों से आ सकती हैं। जैसे आप रात को मीठाई लाए तो वह आपके घर के अंदर आपके पीछे आ सकती है। और बाद मे जब वह घर के अंदर नुकसान करने लगे तो आप अपने घर से उसको निकाल देते हैं और घर को कील कर देते हैं। घर को बांधने का मतलब यह कतई नहीं है कि वह प्रेतआत्मा आपके घर से भाग गई दुबारा नहीं आएगी । वह आपके घर के आस पास ही होती है लेकिन वह आपके घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाती है।
घर के सदस्यों का अपने ही घर पर प्रेत बनकर हमला
यदि किसी घर का सदस्य मर गया है और मरने के बाद वह प्रेतयोनी के अंदर चला गया है तो फिर वह अपने ही घर के सदस्यों को परेशान करने लग जाता है। ऐसी स्थिति के अंदर वह प्रेत घर का नुकसान करने लग जाता है।और उसके बाद सबसे पहला काम तो यह करना होता है कि उसको प्रेतयोनी से निकालना होता है क्योंकि यदि उसको प्रेत योनी से नहीं निकाला गया तो शाप लगता है। लेकिन कुछ लोग अपने प्रियजन को प्रेतयोनी से निकालने की बजाय सीधे की घर को बांध लेते हैं।
और अपने शरीर के उपर एक ताबीज बनाकर धारण करते हैं। इस ताबीज का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि वह प्रेत घर के सदस्यों को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। खैर आपको बतादें कि वह फिर भी घर की आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता रहता है।
शत्रू के प्रयोगों से बचने के लिए
दोस्तों हर इंसान के दुश्मन होते हैं और इसके लिए वे अपने दूश्मन को मारने के लिए अनेक प्रकार के तंत्र प्रयोग करते हैं। जब शनिधाम दिल्ली के मनू भइया का मैं विडियो देख रहा था तो यह देखकर हैरान रह गया कि उनके पास अधिकतर लोग ऐसे ही आते थे जिनके पड़ोसी ने ही उनके उपर क्रिया करवाई थी। खैर इस प्रकार की क्रियाओं को कुछ हद तक राहत प्रदान करने के लिए घर को बांध दिया जाता है। आपके घर के पास भी आपके कुछ पड़ौसी ऐसे होंगे जो इस बात को कभी भी सहन नहीं कर सकते हैं कि आप प्रगति करें और आपका फायदा हो ।
यदि उनको दिखता है कि आपका फायदा हो रहा है तो वे किसी भी तरह की तंत्र क्रिया आपके उपर करवाकर आ सकते हैं। इसके अलावा कुछ लोग तो इतने नीच किस्म के होते हैं कि वे किसी भूत प्रेत को घर के अंदर लाकर छोड़ देते हैं।
घर मे नकारात्मक उर्जा
दोस्तों घर के अंदर भी नकारात्मक उर्जा हो सकती है। घर के अंदर नकारात्मक उर्जा अलग अलग प्रकार से हो सकती है। दोस्तों इसके अंदर कुछ नकारात्मक उर्जा ऐसी होती हैं ,जो की प्रत्यक्ष नहीं होती हैं लेकिन वे होले होले से आपके घर के अंदर कई प्रकार के नुकसान करवाती रहती हैं।इस प्रकार की नकारात्मक उर्जा को आप अपने घर के अंदर नंगी आंखों से देख नहीं सकते हैं।लेकिन वे आपके आस पास ही रहते हैं। इन नकारात्मक उर्जा से आप घर को बांध कर छूटकारा पा सकते हैं।
घर बांधने के लिए आवश्यक लक्षण
दोस्तों घर को बांधने के संबंध मे कई सारे आवश्यक लक्षण हो सकते हैं यदि इस प्रकार के लक्षण आपके घर के अंदर मौजूद हैं तो आपको एक बार चैक करवाना चाहिए कि आपके घर के उपर किसी आत्मा का साया तो नहीं है। या आपके घर के उपर किसी ने मारण प्रयोग या कुछ तांत्रिक क्रिया तो नहीं करवाई है।
अकाल मौत होने लग जाए
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर अकाल मौत हो रही है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। लेकिन सबसे प्रमुख कारण यह है कि या तो आपके घर के उपर नकारात्मक उर्जा का साया है । या फिर आपके उपर किसी ने मारण प्रयोग किया है।मैं एक ऐसे घर को जानता हूं जिसके उपर शायद मारण प्रयोग किया गया था।उसके बाद उस घर के अंदर लगभग 8 संताने पैदा हुई और आज 8 मे से 1 संतान बची है। वह घर पूरी तरह से खाली हो चुका है। अकाल मौत जरूरी नहीं है कि इंसान के साथ ही घटित हो यह पशुपक्षियों के साथ भी हो सकती है।
घर मे भूत प्रेत का दिखना या रहना
दोस्तों आज भी बहुत सारे घर ऐसे हैं जहां पर भूतों का साया है।एक ऐसा घर मेरी निगाह के अंदर है । उस घर के उपर एक मकान है और उसके अंदर कोई सोता नहीं है। हालांकि इसके बारे मे यह कहा जाता है कि वहां पर सोने पर वह प्रेत दिखाई देता है लेकिन नीचे रहने पर कुछ नहीं करता है। जिन लोगों के घर के अंदर इस प्रकार से प्रेत का वास हो जाता है । वहां पर घर का बांधने का काम किया जाता है। यदि आपके घर के अंदर प्रेत दिखाई देता है तो आप किसी अच्छे तांत्रिक का प्रयोग करके घर को बांध सकते हैं।
घर के अंदर अशांति का माहौल पैदा हो जाना
दोस्तों घर के अंदर अशांति का महौल पैदा होना भी इस बात की ओर ईशारा करता है कि घर के अंदर कुछ ना कुछ गड़बड़ है। दोस्तों यदि आपके घर के अंदर अशांति बनी रहती है। यह काफी लंबे समय से चल रही है तो आपको अपने घर के बारे मे चैक करवाना चाहिए कि कहीं कोई गड़बड़ तो नहीं है।
घर के अंदर बरकत की काफी समस्या होना
नकारात्मक उर्जा का एक परिणाम यह भी होता है कि वह आपके घर के अंदर किसी भी प्रकार की बरकत नहीं होने देती है। जैसे आप कितना भी कमालें लेकिन कोई फायदा नहीं होता है और फालतू के कामों के अंदर आपका पैसा खर्च होता है। यदि यह अचानक से हो रहा है तो आपको सम्भल जाने की आवश्यकता है।
घर के सदस्यों का बार बार बीमार होना
दोस्तों घर के सदस्यों का बार बार बीमार होना भी इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके घर के अंदर कोई ना कोई गड़बड़ी है। एक बार आप अपने घर के सदस्यों पर नजर डालें । वे यदि क्रम से बीमार होते जा रहे हैं बीमार रहते हैं तो आपको सचेत हो जाने की आवश्यकता है।
घर बांधते समय रखने वाली प्रमुख सावधानियां
दोस्तों यदि आप किसी तांत्रिक की मदद से घर को बांधने के बारे मे सोच रहे हैं तो आपको इसके बारे मे कुछ सावधानियां भी रखनी होगी । वैसे हम लोगों को इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं होती है। बस तांत्रिक बता देता है कि आपकी समस्या का यह ईलाज है बस इसके अलावा हम आगे जाने का प्रयास भी नहीं करते हैं।लेकिन इसके साथ कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं।
घर बांधने के नियमों का सही तरीके से पालन करें
दोस्तों घर बांधने की अलग अलग विधियां होती हैं। और इसके नियम भी अलग अलग होते है। आपके घर के अंदर जैसी भी विधि प्रयोग की जाती है। यदि उसके कुछ नियम हैं तो आपके उन नियमों को कड़ाई से पालन करना होगा । वरना घर बांधन नहीं होगा ।आप जिस भी तांत्रिक को घर बांधने के लिए लाते हैं । वह अंत मे अपने आप ही कुछ नियम बाता देता है। या आप खुद भी उससे पूछ सकते हैं।
एक अच्छे तांत्रिक को हायर करें
यदि आपके घर के अंदर काफी बड़ी समस्या है तो यह आप नहीं कर सकते हैं। यदि आप किसी कामचलाउ तांत्रिक को हायर करते हैं तो फिर आपका काम सही ही हो यह संभव नहीं है।इस काम के अंदर आपके कुछ पैसे भी लग सकते हैं।और हम आपको यही सुझाव देना चाहेंगे कि आप उस तांत्रिक के पास जाएं जो मानवता के लिए काम करता हो ।
घर बांधना समस्या का पूर्ण समाधान नहीं है
दोस्तों यदि आपके घर का सदस्य किसी प्रेत योनी के अंदर फंस गया है तो इस प्रकार की समस्या का समाधान घर बांधने से पूर्णरूप से नहीं होगा । भले ही आप घर बांध देंगे तो वह घर के अंदर तो नहीं आएगा लेकिन फिर भी जब आप बाहर जाएंगे तो आपको किसी ना किसी तरह से नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा ।इसतरह के प्रेतों से बचने का एकमात्र उपाय यही होता है कि आप उनको प्रेतयोनी से निकालदें और बस उसके बाद वे आपको परेशान नहीं करेंगे ।
कई जगह पर यह सुनने को मिलता है कि प्रेत को तांत्रिक ने घर से तो निकाल दिया लेकिन वह उसे प्रेतयोनी से नहीं निकाल पाया ऐसी स्थिति के अंदर वह घर के आस पास ही घूमता रहता है और मौके की तलास मे रहता है।
दैविय शक्ति घर मे प्रवेश नहीं कर सकती
दोस्तों मुझे नहीं मालूम कि घर को बांधने की सम्पूर्ण प्रक्रिया क्या है लेकिन यह सुना जाता है कि घर को बांधते समय तांत्रिक को यह बताना होता है कि उनके यहां पर पितर है और वे घर मे आते हैं। यदि वे सम्पूर्ण रूप से घर को बांध देगा तो पितर भी घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे ।सुना है कि बंधे हुए घर के अंदर देवता भी प्रवेश नहीं कर पाते हैं तो यह सब बातें आपको एक बार तांत्रिक को अच्छी तरह से बता देनी चाहिए ।
घर बांधने का मंत्र के बारे मे हमने आपको इस लेख के अंदर विस्तार से बताया है। यदि आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं। दोस्तों वैसे तो घर बांधने की अनेक तकनीक हैं लेकिन उनके बारे मे जानकारी नहीं है। यह कुछ सरल तकनीक दी गई हैं। और इनका प्रयोग आप खुद भी कर सकते हैं। लेकिन यदि आपके घर के अंदर कोई बड़ी समस्या है तो किसी तांत्रिक से ही यह प्रयोग करावें ।
तलवार बांधने के शक्तिशाली मंत्र और प्रयोग
तेल की कढ़ाई बांधने के 6 सबसे ताकतवर मंत्र और प्रयोग
भोजन मंत्र बोलने 9 के शानदार फायदे bhojanam mantra
तंत्र मंत्र विद्या सीखने से पहले जान ले उपयोगी बातें
यह आंग को बांधने का मंत्र और प्रयोग की विधि
यह हैं कुत्ता काटने के मंत्र सबसे शक्तिशाली मंत्र
दो लोगों में लड़ाई करवाने का टोटका 12 अचूक टोटके और मंत्र
This post was last modified on August 2, 2023
View Comments (1)
Ghar bandhne me samgri list