घर को सुंदर कैसे बनाएं इसके बारे मे जानकारी आजकल सुंदरता का प्रचलन काफी अधिक हो चुका है। हर कोई यह चाहता है , कि उसके पास एक सुंदर घर हो और सुंदर बनाने मे काफी अधिक पैसा खर्च होता है। हालांकि अधिकतर लोग गरीब होने की वजह से एक बड़ी कोठी को तो नहीं बना सकते हैं। फिर भी उनके पास जो भी छोटा घर है , उसको कुछ उपाय की मदद से सुंदर जरूर ही बना सकते हैं। यदि आपके पास भी एक छोटा सा घर है , और आप उसको सुंदर बनाना चाहते हैं । तो इसके लिए कुछ उपायों के बारे मे हम बता रहे हैं। और उसकी मदद से आप अपने घर को सुंदर बना सकते हैं।
आजकल देखा देखी बहुत अधिक हो चुकी है। जिन लोगों के पास अच्छा पैसा होता है , वे अपने पैसे को महंगा घर बनाने मे खर्च कर देते हैं। और गरीब लोग कर्ज लेते हैं। और उसके बाद ही उनके जैसा महंगा घर बनाते हैं। जोकि एक बुरी बात हो सकती है। क्योंकि जिस इंसान के पास स्थाई इनकम का सोर्स नहीं है। उसके लिए कर्ज लेना काफी आसान हो सकता है। मगर उसको चुकाना काफी कठिन होता है। तो आप कम खर्च करके अपने घर को सुंदर बना सकते हैं। जैसे जैसे आपके पास पैसा आता है , वैसे वैसे बस आप उसको खर्च करते जाएं । ऐसा करने से आप अपने घर को सुंदर बनाने मे सफल हो जाएंगे ।
Table of Contents
अपने घर के पुराने पर्दों को बदल दें
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर पुराने डिजाइन के पर्दे लगे हुए हैं , तो आपको चाहिए कि आप उन पुराने पर्दो को बदल दें । और उनके स्थान पर नए पर्दों को लगा लेना चाहिए । ट्रांसपेरेंट पर्दे, मैटेलिक पर्दे या फिर थ्री डी प्रिंट जैसे कई किस्म के पर्दे आते हैं। आप उनको आनलाइन खरीद सकते हैं। और अपने घर बैठे उनको प्राप्त कर सकते हैं। यह आपके घर को नया जैसा लुक देने का काम करता है। आप समझ सकते हैं।जैसे जैसे आपके पास फंड आता है , वैसे वैसे आप यह काम करते जा सकते हैं। और धीरे धीरे आप पूरे पर्दों को बदलने मे सक्षम हो जाएंगे।
घर के डोर को दे खास लुक
हमारे घर के अंदर कई तरह के डोर होते हैं। और यदि आप अपने घर के डोर को बेहतर लुक देती हैं। तो यह आपके घर को और अधिक सुंदर बना सकते हैं। आप अपने घर के डोर को नया लुक देने के लिए कई सारे उपाय कर सकते हैं। पहली बात आप अपने डोर को एक अच्छा पेंट कर सकती हैं। दूसरा तरीका यह है , कि आजकल डोर के लिए स्पेशल प्रकार का वालपेपर आता है , आप उसको चुन सकते हैं। ऐसा करने से आपका डोर काफी अच्छा दिखेगा और यह पूरी तरह से नया दिखाई देगा । इससे आपका घर काफी सुंदर दिखना शूरू हो जाएगा । और यदि आपके अंदर क्षमता है। मतलब धन है , तो आप पुराने डोर को बदल कर नया लगवा सकते हैं।
कमरों के फर्श पर लगाएं वॉलपेपर
यदि आपके घर के फर्श से सबसे खराब लुक आ रहा है , तो फिर आप यह उपाय कर सकते हैं। यदि आप अपने फर्श को नहीं बदलवा सकते हैं। तो यह सबसे अच्छा उपाय आपके लिए हो सकता है। घर के फर्श पर आपको एक वॉलपेपर लगवा देना चाहिए । यह बहुत ही अच्छा लुक आपके घर को देने का काम करेगा ।आजकल कई सारे रंग के वॉलपेपर आते हैं। जिनको घर के फर्श पर लगाया जा सकता है। खासतौर पर कमरे के फर्श पर और इस तरह से आप अपने घर को पूरी तरह से नया दिखा सकते हैं। जोकि दिखने मे बहुत ही सुंदर दिखाई देगा ।
यदि आप फर्श पर लगाए जाने वाले वॉलपेपर को खरीदना चाहते हैं , तो फिर अमेजन पर आपको कई तरह के वालपेपर मिल जाएंगे । आप उनको चुन सकते हैं।
अपने घर के अंदर बेकार चीजों को हटाएं
यदि आप अपने घर के अंदर एक नया लुक देना चाहते हैं , तो आपको अपने घर के अंदर की बेकार चीजों को हटा देना होगा , जोकि आपके घर के लुक को खराब करने का काम करती हैं। जिसके अंदर काफी कुछ आता है , जैसे कि पुराना सामान या कूड़ा करकट आदि । आपको करना यह है , कि इस पुराने सामान को गैराज के अंदर रख देना है। या फिर इस तरह से रख देना होगा , ताकि यह आपके घर के लुक को खराब ना करें ।कुछ घर के लोग पुराने सामान को यहीं कहीं पर डाले रखते हैं। और इसकी वजह से काफी परेशानी होती है। तो आपको यह सब नहीं करना है।
अपने घर को हमेशा साफ सुथरा रखें
इन सबके अलावा यदि आप अपने घर को सुंदर बनाना चाहते हैं , तो आपको अपने घर को साफ सुथरा रखना काफी अधिक जरूरी होता है। क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते हैं , तो फिर घर चाहे कितना भी सुंदर क्योंना हो । यह एक तरह से बेकार ही लगेगा । इसके अंदर आप घर के अंदर कचरे को पूरी तरह से हटाकर चीजों को सही स्थानों पर रखना होगा । नहीं तो घर सुंदर होकर भी काफी उजड़ा हुआ सा दिखाई देगा ।
घर मे अलग अलग तरह की पेंटिंगस लगाएं
यदि आप पेंटिंग को लगाने के शौकिन हैं , तो आप उनको भी अपने घर मे लगा सकती हैं । यह आपके घर को और अधिक सुंदर लुक देने का काम करता है। आप अपने बाहर वाले कमरें के अंदर पेंटिंग लगावा सकते हैं। ताकि कमरा और अधिक बेहतर और सुंदर दिखाई दे । इसके अलावा अंदर वाले कमरों के अंदर भी आप पेंटिंग को लगा सकते हैं। यह काफी अच्छा आपके लिए होगा ।यदि आपको सस्ती पेंटिंग चाहिए , तो आप अमेजन से खरीद सकते हैं। यहां पर वे आपको बहुत ही आसानी से मिल जाती हैं। आप चुन सकते हैं। और अपने घर बैठे मंगवा सकते हैं।
मिरर को बदलना भी एक अच्छा विचार हो सकता है
आपके बेडरूम के अंदर भी आप एक अच्छा मिरर लगवा सकते हैं। इसके अंदर आपको कई सारे कलरफूल मिरर आते हैं। आप उन कलरफुल मिरर मे से कोई भी चुन सकते हैं। और अपने बेडरूम को काफी नया लुक दे सकते हैं। दूसरी बात बाथरूम के अंदर भी आजकल मिरर होता है , आप उस मिरर को बदल सकते हैं । और उसके स्थान पर बेहतर लुक वाला मिरर चुन सकते हैं।
अपने किचन को दे नया लुक
दोस्तों यदि आप किचन के अंदर पहले से ही अच्छी टाइल्स को लगा चुके हैं , तो यह बहुत ही अच्छा है। मगर यदि आप टाइल्स नहीं लगा सकते हैं। तो किचन के लिए बना हुआ अलग अलग लुक वाला वालपेपर आता है। यह आम वालपेपर की तरह नहीं है। यह हवा , और आग व नमी के प्रति बहुत प्रतिरोधी होता है। इसके अंदर आसानी से आग नहीं लग सकती है। तो इस वालपेपर का आप यूज कर सकते हैं। और अपने किचन को एक अच्छा लुका आप प्रदान कर सकते हैं। आप इस तरह के वालपेपर को खरीदने के लिए अमेजन पर जा सकते हैं। और यदि आप यह नहीं करना चाहते हैं , तो अलग अलग कलर की टाईल आती है , उनको आप किचन के लिए चुन सकते हैं। जिससे कि किचन का लुक बहुत ही अच्छा हो जाएगा ।
घर की पुरानी टेबल को नया लुक दें
यदि आपके घर के अंदर टेबल हैं । मगर वे काफी पुरानी हो चुकी हैं , तो फिर आप उनको भी वॉलपेपर की मदद से काफी नया लुक दे सकते हैं। दिखने मे यह काफी मजेदार दिखाई दे सकता है। आप इसके लिए टेबल पर चिपकाने के लिए अलग अलग तरह के वॉलपेपर को चुन सकते हैं। और उसके बाद उनको अपनी टेबल पर लगाने के बाद टेबल को बहुत ही अच्छा लुक दे सकते हैं। आपको अमेजन पर कई तरह के आकर्षक डिजाइन वाले वालपेपर काफी आसानी से मिल जाएंगे ।
घर के फर्श को सुधारें
घर की सुंदरता को बढ़ाने मे घर के फर्श का योगदान काफी अधिक होता है। ऐसी स्थिति के अंदर घर के बाहरी फर्श को सुधारना काफी अधिक जरूरी होता है। यदि आपके घर का फर्श कच्चा है , तो आपको सबसे पहले उसके उपर टाइल्स को लगवाना चाहिए । ताकि आपके घर का फर्श काफी आकर्षक बन जाए । आप अलग अलग डिजाइन की टाइल्स को चुन सकते हैं और लगवा सकते हैं। यह आपके घर को सुंदर बनाने के लिए सबसे बड़ा कदम होगा ।अक्सर हम अपने घर के फर्श पर ध्यान नहीं देते हैं। और बाकी चीजों को सुधारते रहते हैं। मगर सही मायेने के अंदर यही सबसे बड़ी ध्यान देने वाली चीज होती है।
अपने घर के बाहर पौधे लगवाएं
दोस्तों यदि आप अपने घर की सुंदरता को बढ़ाना चाहते हैं , तो आपको अपने घर के बाहर पौधों को लगवाना काफी अधिक जरूरी होता है। क्योंकि यह आपके घर की सुंदरता को बढ़ाने का काम करते हैं। इसके अंदर कई सारे पौधे आप अपने घर के बाहर लगवा सकते हैं। जिसके अंदर गेंदे का फूल , नींबू का पौधा , अशोक का पेड़ और भी बहुत सारे पौधे आते हैं। उनको आप चुन सकते हैं। और यह देखने मे आपके घर को और अधिक आकर्षक बना देगा । हालांकि इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी ।
हालांकि घर के बाहर यदि आप पौधे लगवा रहे हैं , तो आपको इस तरह के कोई कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए , जोकि आपके घर की सुंदरता तो बढ़ाते हैं। मगर वास्तुशास्त्र के अनुसार यह अच्छे नहीं होते हैं।
कुछ मूड लाइटिंग जोड़ें
आजकल कई सारी लाइटिंग आती है। उन लाइटिंग को आप चुन सकते हैं। कुछ मूड लाइटिंग को आप जोड़ सकते हैं। इसके अंदर आप टेबल लैंप का प्रयोग कर सकते हैं। या फिर छत पर लाइटिंग लगवा सकते हैं। इसके अंदर अलग अलग कलर की लाइटिंग आती है। आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। और लगा सकते हैं। यह आपके घर को सुंदर बनाने मे काफी हद तक मदद करने का काम करेगी ।
अपने घर के बेड की तरफ ध्यान दें
हर घर के अंदर कई सारे बेड होते हैं। आप उनके लिए एक अच्छी कलर वाली बेगसीट को चुन सकते हैं। आजकल आपको यह कई सारे कलर मे मिल जाएगी । जोकि आपके बेडरूम को आकर्षक लुक देने का काम करती है। आपकी पुरानी हो चुकी बेडसीट को हटा सकते हैं। और इसके स्थान पर नई बेड़ सीट को चुन सकते हैं।इस तरह से आप अपने बेडरूम को भी बहुत ही अच्छे तरीके से सजा सकते हैं।
अपने घर मे सुंदर फूलों के गुलदस्ते रखें
दोस्तों आजकल कई सारी किस्म के कृत्रिम फूल आते हैं। और उन फूलों को आप अमेजन से खरीद सकते हैं। इसके लिए आप कृत्रिम सुंदर फूलों के गुलदस्ते को चुन सकते हैं। और उनको अपनी पसंद के अनुसार लगा सकते हैं। यह आपके घर को बहुत ही सुंदर लुक देने मे आपकी काफी मदद कर सकते हैं। बहुत से लोग इनको बेड़रूम या गेस्टरूम के अंदर रखना पसंद करते हैं।
एक गलीचा जोड़ें
गलीचा आपके कमरे को काफी अधिक सुंदर बनाने का काम करता है। आप अपने कमरे के बाहर एक एक गलीचा रख सकते हैं। आजकल कई सारी डिजाइन के अंदर गलीचा आता है। आप उन डिजाइन को चुन सकते हैं। और गलीचा रख सकते हैं। जोकि काफी अधिक सुंदर दिखाई देने मे आपकी मदद करेगा । यदि आप इनको खरीदना चाहते हैं , तो अमेजन से खरीद सकते हैं।
- परिजात के पेड़ से होते हैं यह 24 दिल दहलाने वाले फायदे
- साइको किलर क्या होता है दुनिया के 15 डेंजर साइको किलर
- लड्डू गोपाल को घर में रखने से मिलते हैं यह 14 फायदे
- माता पिता की सेवा करने से मिलते हैं यह 13 फायदे
- आर्य समाज के 10 नियम क्या है और आर्य समाज का योगदान
This post was last modified on March 4, 2024