घर मे चोरी होने से रोकने के उपाय क्या करें ghar me chori rokne ke upay के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। वैसे तो दोस्तों कोई नहीं चाहता है , कि अपने घर मे चोरी हो जाए । लेकिन हमारे चहाने या न चहाने से क्या होता है ? चोर तो आजकल बहुत अधिक हो चुके हैं। इसका सबसे बड़ा कारण सरकारों की नाकामी और पुलिस का रैवया है। यदि आप ध्यान से देखेंगे , तो आपको पता चलेगा कि देश मे कितना कानून का राज है। सब कुछ बताया नहीं जा सकता है। और यह पूरे सिस्टम का फैलियर हम कह सकते हैं। दूसरा आपने देखा होगा कि बड़े बड़े अपराधी आसानी से जमानत पा जाते हैं। उनके लिए रात को अदालते खुल जाती हैं। तो सिस्टम कैसा हो चुका है ? आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। और लोकतंत्र के अंदर चोरी की दर का बढ़ना सबसे आम बात होती है। क्योंकि लोकतंत्र वैसे भी कोई शासन प्रणाली नहीं होती है। इसके अंदर लुटैर , चौर डकैत मस्त होते हैं। और आम जनता पस्त होती है। इस लेख के अंदर हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने घर के अंदर चोरी होने से कैसे बचा सकते हैं। और यदि आप इन टिप्स को फोलो करते हैं , तो निश्चित रूप से आप घर मे चोरी होने से बचा सकते हैं।
आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि पुलिस आएगी और चोर को पकड़ लेगी , तो इससे कोई फायदा नहीं होगा । असल मे चोर दूसरे ही दिन जमानत पर बाहर आ जाएगा । आप इस बात को अच्छी तरह से समझ लें । इसलिए अपने जन धन की सुरक्षा खुद ही करें । और क्योंकि अधिकतर गरीब लोंगों के घर मे चोरी होती है। बड़े लोगों के घरों मे चोरी करना भी इतना आसान नहीं होता है। जो लोग खुद भ्रष्ट हैं , उनके यहां पर चोर भी आसानी से नहीं घुस सकते हैं।
बहुत से लोगों को आज भी पुलिस पर भरोशा है ,लेकिन पुलिस भी इसके अंदर कुछ ज्यादा नहीं कर सकती है। कई बार चोर दूसरे राज्य के होते हैं , जिन तक पुलिस को जाने मे भी डर लगता है। चोरी आमतौर पर दो प्रकार की होती है। एक आनलाइन चोरी और दूसरी फिजिकल चोरी । आनलाइन चोरी मे चोर को पकड़ना नामुमकिन होता है। हां फिजिकल चोरी के अंदर कुछ हद तक पुलिस चोर तक पहुंच सकती है।
Table of Contents
घर मे चोरी होने से रोकने के उपाय cctv camera
cctv camera एक बहुत ही उपयोगी चीज होती है। cctv camera की मदद से आप कुछ हद तक आप चोरों को अपने घर से दूर रख सकते हैं। आपको अपने घर मे cctv camera को लगाएं । आजकल बहुत ही सस्ते cctv camera मिलते हैं। आप उनको लगा सकते हैं। हालांकि आपको इनको लगाने के लिए इन्वर्टर की जरूरत होगी । बिना इन्वर्टर के आप cctv camera को नहीं लगा सकते हैं। क्योंकि यहां पर लाइट का कोई भरोसा नहीं है। कब जाए कब आ जाए । कोई ठिकाना नहीं है। तो आपको हाईब्रिड सोलर इन्वर्टर का प्रयोग करना चाहिए । cctv camera को यदि आप एक बार अपने घर मे लगा देते हैं , तो कम से कम चोरों के अंदर यह खौफ रहेगा कि कहीं उनकी शक्ल कैमरे के अंदर नहीं आ जाए ।
cctv camera को हमने भी अपने घर के अंदर लगाया है। यदि आप cctv camera को खरीदना चाहते हैं , तो फिर आप उसको अमेजन से खरीद सकते हैं। यह आपको कम से कम 2500 रूपये के अंदर आसानी से मिल जाएगा ।
cctv camera एक बहुत ही सुरक्षित तरीका है , चोरी को रोकने का । दोस्तों cctv camera आजकल काफी प्रचलित हो चुका है। और आप cctv camera को अपने मोबाइल से ही आपरेट कर सकते हैं। और आजकल के cctv camera के अंदर इंटरनेट फैक्लटी होती है। जिसकी मदद से सारा डेटा नेट पर ही स्टोर हो जाता है। आप कहीं पर भी उसे देख सकते हैं।
इसके अलावा इन कैमरा के अंदर इस तरह का सिस्टम भी होता है , कि यह मानव मूूमेंट को डिटेक्ट कर सकते हैं। और फिर अलार्म बजना शूरू हो जाता है।
अपने कीमती सामान के बारे मे किसी को ना बताएं ghar me chori rokne ke upay
दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा कि हर घर के अंदर कुछ सोना चांदी होता है। और वह किसी जगह पर रखा होता है। आमतौर पर होता यह है
कि हम किसी दूसरे इंसान पर भरोशा कर लेते हैं , या उसको बता देते हैं , कि हमारा कीमती सामान कहां पर पड़ा हुआ है। और यही गलती हमें बहुत अधिक भारी पड़ती है। आपको चाहिए ,
कि आप अपने घर का कीमती सामान के बारे मे किसी को कुछ भी ना बताएं । दूसरे को यह पता ही नहीं होना चाहिए कि आपके घर मे क्या चीज कहां पर रखी हुई है ? इसलिए बेहतर यही होगा ,कि आप चीजों को समझें । वरना वही दूसरा हो सकता है , कि आपके घर से चारी करवादे ।
आजकल का समय ही इस प्रकार का हो चुका है , कि किसी के उपर भरोसा नहीं किया जा सकता है , तो आपको भी भरोसा नहीं करना चाहिए । वरना बड़ा हर्जाना आपको भुगतना पड़ सकता है।
जिस रूम मे सो रहे हैं उसी के अंदर कीमती सामान रखें ghar me chori rokne ke upay
सन 2023 मे हमारे घर के पास मे ही चोरी हुई थी। और उस चोरी के अंदर लगभग 4 लाख के गहने चोर चोरी करके ले गए । उसके बाद पुलिस आई और पुलिस जब चोरों के साक्ष्य जुटा रही थी , तो एक पुलिस वाला बोला कि तुम सब लोग बहुत ही बड़ी गलती करते हो । जिस रूम मे तुम सोते हो उस रूम मे अपने गहने वैगरह को रखो । जंहा पर भी चोरी होती है , यह एक कॉमन बात देखने को मिलती है , कि घर के लोग सोते किसी दूसरे रूम मे हैं , और गहने किसी दूसरे रूम मे हैं। तो आपको इस बात को बहुत ध्यान से समझना होगा । आप जो भी गहने रखें हैं , उनको अपने बेड़ के अंदर रखदें , और फिर उस बेड़ पर खुद सो जाएं । अब यदि चोर आएगा , तो वह आपको मारकर भले ही गहने लेकर जा सकता है। लेकिन मारने पर बड़ी धारा का सामना करना पड़ेगा और जमानत होना कठिन हो जाएगा ।
आपको यह उपाय लागू करके देखना चाहिए । उसके बाद आपको पता चलेगा कि यह कितना बेहतरीन उपाय है।
जिसमे कुछ नहीं हो उसके उपर रोजाना लगाएं ताला
दोस्तों इस रूल को फोलो करना काफी कठिन है , लेकिन यह तरीका आपके घर से चोरी होने की संभावना को काफी कम कर देता है। आपको क्या करना है , कि एक ऐसा मकान चुनना है , जिसके अंदर रहता कुछ भी नहीं है। बस ऐसे ही कपड़ा वैगरह की संदूक सारी रख देनी हैं। और फिर उसको रोजाना ताला लगा देना होगा । आस पास के लोगों को भी इसके बारे मे पता होना चाहिए कि सारा धन इसके अंदर ही है। बस फिर क्या है ? चोर जब भी आएगा , तो वह पहले उस ताले को देखेगा , उसको तोड़ेगा । फिर संदूक को तोड़ेगा लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं लगेगा । तो इसकी वजह से वह काफी अधिक परेशान हो जाएगा । और समय नष्ट हो जाएगा । कहने का मतलब यही है , कि आप इस तरीके से किसी भी चोर को गलत दिशा मे उलझा सकते हैं। यह एक बेहतरीन तरीका है , जिसकी मदद से आप अपने घर मे चोरी होने से बचा सकते हैं।
घर मे चोरी होने से रोकने के उपाय घर मे एक कुत्ता पालें
दोस्तो यदि आप अपने घर मे चोरी को रोकना चाहते हैं , तो आपको अपने घर मे एक कुत्ते को पालना होगा । यह सबसे अधिक जरूरी होता है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ लें । यदि आप अपने घर मे एक कुत्ता पालते हैं , तो यह पूरी तरह से आपके घर की सुरक्षा करता है। एक कैमरे से भी अधिक दमदार यह तरीका होता है। और आपके घर मे चोर कुत्ते को देखकर धुस भी नहीं सकते हैं।
यदि आपने किसानों को देखा होगा , जोकि अपने खेतों के अंदर रहते हैं , तो उनके पास एक कुत्ता या दो कुत्ते जरूर होते हैं। असल मे कुत्ते काफी मददगार होते हैं। यदि आप खेत मे रहते हैं , और अकेले हैं , और कोई चोर खेत मे घुस आया है , तो कुत्ता भौंकने लगता है , और सबको जगा देता है। इसकी वजह से चोरों को भी भागना पड़ता है। तो यदि आप भी कुत्ते पालने के शौकिन हैं , तो आपको कुत्ता जरूर ही पालना चाहिए । यह जितनी आपके घर की सुरक्षा करता है , उतना कोई दूसरा नहीं कर सकता है।
दिन मे किसी भी अनजान इंसान को घर मे ना आने दें
दोस्तों अक्सर ऐसे ही चोरी नहीं होती है। एक चोर को चोरी करने से पहले उस घर की रैंकी करनी पड़ती है। उसे यह पता करना पड़ता है , कि इस घर की कंडिशन क्या है ? और क्या किस तरह से इसके अंदर बना है ? और यह सब करने के लिए चोर दिन मे रैंकी करते हैं। वे आमतौर पर कई तरह के सामान को बेचने के लिए आ सकते हैं। और आपके घर मे सामान बेचने के बहाने इंटर हो सकते हैं।
इसलिए घर के अंदर किसी को भी ना आने दें । यह सब गांव के अंदर बहुत अधिक चलता है। गांव मे महिलाएं अनजान लोगों से सामान खरीदती हैं , जोकि एक बहुत ही घाटे का सौदा होता है। इसलिए अनजान इंसान को घर मे ना आने दें । यही आपके लिए सही होगा । इस तरह से आप अपने घर पर चोरी होने से बचा सकते हैं।
अपने घर की दीवार पर कंटीले तार लगाएं
दोस्तों अक्सर हमने देखा है , कि शहरों के अंदर मैन रोड़ पर लोग दीवार तो कर लेते हैं , लेकिन उसका कोई मतलब नहीं होता है। यदि आप चोरी से अपने घर की सुरक्षा करना चाहते हैं ,तो आपको अपने घर की दीवारों को उंचा करना होगा , और उसके उपर कंटिले तार को लगाना होगा ।
जब आप कंटिले तार को लगा देते हैं , तो इसका यह फायदा होगा कि कम से कम कोई चोर दीवार को कूद कर नहीं आ सकेगा । और ऐसे ही आप कर देते हैं , तो फिर चोर के लिए आप काफी आसान शिकार हो जाते हैं।
और यदि आप गांव मे रहते हैं , तो हो सकता है कि आपके पास दीवार करने के लिए पैसा ना हो लेकिन आप एक कांटेदार बाड़ कर सकते हैं। यह दीवार से भी अधिक सुरक्षित होती है। कोई भी इंसान दीवर पर चढ़कर आ सकता है , लेकिन कांटेदार बाड़ से कूद कर आना बहुत ही कठिन होता है।
अपने घर की संरचना को विडियो मे ना दिखाएं
दोस्तो अक्सर क्या होता है कि कुछ लोग अपने चैनल पर विडियो डालते रहते हैं , कि आज हम यहां जा रहे हैं ? और यह हो रहा है , वो हो रहा है , इन सब चीजों से भले ही दो पैसा बन जाएं । लेकिन चोरों को इससे आपको डारगेट करने मे काफी आसानी हो जाती है। क्योंकि उनको यह पता चल जाता है , कि आपके घर के अंदर क्या कैसे है ? और विडियो के अंदर घर की संरचना को देखकर वे एक प्लान बनाते हैं , और उसके बाद आपके घर मे चोरी करने के लिए घुसते हैं। इस तरह से देखा जाए तो यह बहुत ही बुरी चीज है। यदि आपको विडियो बनाना है , तो आप बाहर बना सकते हैं। और भी बहुत सारी जगहें हैं।
अपने घर को सुनसान नहीं छोड़ना चाहिए
यदि आपके पास कई सारे घर हैं , तो आप बस एक घर मे रह सकते हैं। तो दूसरे घरों को आपको सुनसान छोड़ना पड़ेगा । यदि यह स्थिति है , तो आपको सुनसान घर मे अपना कीमती सामान नहीं रखना चाहिए । क्योंकि सुनसान घर मे यदि आप कीमती सामान रखते हैं , तो फिर आप चोरों के लिए काफी आसान टारगेट हो सकते हैं। यदि आपको एक दो दिन के लिए कहीं पर जाना है , तो आपको चाहिए कि आप अपने घर को किसी विश्वासी इंसान को संभाल कर जाएं । या उसे घर मे रहने को कहें । कई बार क्या होता है , कि चोरों को यह पता चल जाता है , कि आप कहीं पर जाने वाले हैं। तो चोर आपके जाने के बाद पीछे से आपके घर मे चोरी कर लेते हैं।
alarm lock का प्रयोग करना
दोस्तों आपने alarm lock का नाम तो सुना ही होगा । alarm lock की मदद से भी आप अपने घर को सुरक्षित रख सकते हैं। alarm lock के अंदर कुछ खास चीजें होती हैं। यदि कोई चोर उसको काटने की कोशिश करता है , तो यह लोक बोलने लग जाता है। और इसकी वजह से चोर काफी परेशान हो जाता है। यह काफी तेज आवाज करता है। तो इस तरह से आप alarm lock का प्रयोग कर सकते हैं। जोकि आपके घर की सुरक्षा करने मे काफी मददगार होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
alarm lock को कई सारे लोग यूज करते हैं। यदि आप भी यह यूज करना चाहते हैं , तो आप यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको अमेजन पर मिल जाएगा । और वहां से यह अलार्म लोक खरीद सकते हैं। कुल मिलाकर यदि आप alarm lock के बारे मे और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं , तो बस आपको विडियो देख लेना है। उसके बाद आपको इसके बारे मे सारी जानकारी मिल जाएगी ।
alarm lock के बारे मे एक तरह से देखा जाए तो यह घरवालों को सचेत करने का काम करता है। यदि आप गहरी नींद के अंदर सोये हैं , तो यह काफी आसानी से आपको जगा देगा ।
BM Ecom Alarm Security Lock with Motion Sensor Siren and 3 Keys, Metallic Finish for Home Safety Anti Theft System है। और इसकी सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि यह बाहरी चीजों जैसे कि धूल बारिश और जंग के प्रति प्रतिरोधी है। कुल मिलाकर यह एक अच्छा लॉक है , जोकि आपके घर की सुरक्षा करने मे मदद करता है।
Homelus MC06-1 Window Door Entry Alarm System
दोस्तों आपके घर की सुरक्षा करने मे यह Homelus MC06-1 Window Door Entry Alarm System काफी अधिक फायदेमंद होता है। यदि आप एटिएम के अंदर गए होंगे , तो वहां पर आपको इस तरह का अलार्म सिस्टम देखने को मिल जाएगा । Homelus MC06-1 Window Door Entry Alarm System बहुत कम पैसा के अंदर आता है। और इसके दो पार्ट होते हैं। दोनों को इस तरह से लगाया जाता है कि एक पार्ट डोर के एक हिस्से मे और दूसरा दूसरे हिस्से मे लगाते हैं। इनको इस तरह से लगाना है कि दरवाजा बंद होने पर यह चिपके रहें । अब यदि कोई इंसान दरवाजा खोलता है , तो अचानक से यह बहुत ही तेज आवाज करने लग जाता है। अब इतने तेज आवाज की वजह से चोर बुरी तरह से डर जाते हैं। और उनके पास भागने के अलावा और कोई चारा नहीं होता है।
और यदि आप यह सिस्टम अपने घर के अंदर लगाना चाहते हैं , तो आप लगा सकते हैं। आपके घर को चोरी से बचाने का काम करता है।
motion sensor alarm
घर मे चोरी होने से बचाने के लिए motion sensor alarm भी आता है। motion sensor alarm वैसे तो कई तरह का आता है। यदि आप इसको खरीदना चाहते हैं , तो अमेजन से खरीद सकते हैं। यह आपको वहां पर काफी आसानी से मिल जाएगा । motion sensor alarm का प्रयोग आप कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह होगा कि जिस स्थान पर आप नहीं चाहते हैं कि रात को कोई आए तो उस स्थान पर इस अलार्म को दिवार पर टांग दें । और ओन कर दें । अब यदि वहां पर किसी इंसान की गतिविधि होगी , तो यह अलार्म बहुत ही तेजी से बोलना शूरू कर देगा । ऐसी स्थिति के अंदर चोर के पास भागने के अलावा और कोई चारा नहीं होगा । motion sensor alarm की सबसे बड़ा खास बात तो यह होती है , कि यह लाइट से नहीं चलता है। इस अलार्म को चलाने के लिए आमतौर पर सेल्स की जरूरत होती है। लाइट आने या फिर जाने से इसको कोई भी फर्क नहीं पड़ता है।
कुछ अलार्म इस तरह के भी आते हैं कि जब वे बजने लग जाते हैं , तो उनके अंदर एक पासवर्ड इंटर करना पड़ता है फिर ही वे बजना बंद होते हैं।तो चोरों के लिए यह अलार्म बहुत ही बड़ी समस्या पैदा कर सकते हैं।
गहने को पॉलिस करने वालों से दूर रहें
दोस्तों अक्सर पहले यह खेला बहुत अधिक होता था । और इसके अंदर होता यह था कि कुछ चोर आते थे और घर के अंदर अकेली महिला को देखकर उसे कहते थे , कि वे उसके गहने की पॉलिस कर देंगे । और महिला उनको गहने लाकर देती थी । फिर वे पॉलिस के बहाने असली गहने ले जाते थे । और नकली गहने देकर चले जाते थे । तो यदि आपके घर मे कोई भी इस तरह का इंसान आता है , जोकि गहने की पॉलिस के बारे मे बोले , तो उसे तुरंत ही पुलिस के हवाले करें । वैसें पुलिस कुछ समय बाद उसको छोड़ देती है। तो कोई फायदा नहीं होगा ।
डेड बोल्ट लॉक का प्रयोग करना
डेड बोल्ट लॉक एक अलग ही प्रकार का लॉक होता है। यदि आप इस लॉक का प्रयोग करते हैं , तो चोरों के लिए इस लॉक को काटना इतना आसान नहीं होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । डेड बोल्ट लॉक काफी महंगा है।लेकिन यदि आप इसको अपने दरवाजे पर लगाते हैं , तो यह बहुत अधिक सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है। इसलिए आपको इस लॉक का उपयोग अपने घर की सुरक्षा के अदंर करना चाहिए ।
अपने घर के बाहर और ग्राउंड के अंदर लाइट जलाएं
यदि आप अपने घर के ग्राउंड के अंदर अंधेरा रखते हैं , तो इसकी वजह से भी चोरी का खतरा हमेशा बना रहता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप अपने घर के ग्राउंड के अंदर एक लाइट लगा सकते हैं। और यदि आप एक सोलर लाइट लगाते हैं , तो यह और भी अधिक अच्छा होता है। सौलर लाइट को लगाकर आप उसको जला सकते हैं। वह रात मे जलेगी । और दिन मे अपने आप ही चार्ज हो जाएगी । ग्राउंड के अंदर अंधेरा नहीं रखना चाहिए ।
अक्सर आपने देखा होगा कि चोर अंधेरे का फायदा उठाने का काम करते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
मेड या नौकर का पुलिस वैरिफिकेसन करवाएं
दोस्तों कुछ लोग अपने घर के अंदर मेड या फिर नौकर रखते हैं , तो आपको बतादें कि मेड या फिर नौकर आपको अपने घर के अंदर नहीं रखना चाहिए खासकर बिना पुलिस वैरिफिकेसन के क्योंकि यह आपके लिए काफी अधिक महंगा पड़ सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसलिए यदि आपको नौकर वैगरह रखना ही है , तो उसके सारे डॉक्यूमेंट असली हैं या नकली इसकी पहचान पुलिस से करवाएं । कई बार क्या होता है कि चोर मेड या नौकर बनकर घर मे घुस जाते हैं , और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते हैं , तो इस सब चीजों से आपको सावधान रहना चाहिए । जिनका वेरिफिकेसन नहीं होता है , पुलिस के लिए भी उनको पकड़ना काफी अधिक कठिन हो जाता है।
हर किसी के सामने गहने की अलमारी ना खोलें
दोस्तों अक्सर क्या होता है कि कुछ महिलाओं की आदत होती है कि वे हर किसी दूसरी महिला को अपने गहने और कीमती सामान को दिखाती रहती हैं। तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए । इसका कारण यह है कि इससे दूसरों को यह पता चल जाता है कि आपके घर के अंदर कौनसा गहना कहां रखा है ? और इसकी वजह से आप चोरों के लिए काफी आसान शिकार हो जाते हैं।
अपने घर मे एक गुप्त जगह पर कीमती सामान रखें
दोस्तों आजकल घर तो काफी बड़े बड़े होते हैं। और ऐसी स्थिति के अंदर आपको चाहिए कि आप अपने घर के अंदर गुप्त जगह बनाएं । और उसके अंदर फिर आपको कीमती सामान को रखना होगा । इससे फायदा यह होगा कि चोर यदि घर के अंदर घुस भी जाते हैं , तो वे पहले अलमारी वैगरह को देखने का प्रयास करेंगे । और उसके बाद जब उनको कुछ नहीं मिलेगा , तो फिर वे दूसर जगहों पर तलास करेंगे । ऐसी स्थिति के अंदर उनका सारा खेल ही चौपट हो जाएगा ।
इसलिए बेहतर यही होगा कि आपको अपने घर के अंदर कोई गुप्त जगह बनानी चाहिए और फिर आप वहां पर अपने कीमती सामान को रखना होगा ।
आस पास चोर की सूचना मिलने पर पड़ोसियों का साथ दें
दोस्तों अक्सर शहरों के अंदर यह बहुत ही खराब आदत होती है कि आस पास चोरी हो रही है लेकिन पड़ोसी डर के मारे घर के अंदर दुबके रहते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर होता यह है , कि चोरों के हौसले बढ़ जाते हैं। यदि आप भी ऐसा करते हैं , तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए । आपको घर के अंदर नहीं बैठे रहना चाहिए । यदि पड़ोसी के यहां पर चोरी होती है , तो आपको जाना चाहिए । और चोर पकड़ने मे उनकी मदद करनी चाहिए । जब आप वहां पर काफी अधिक मात्रा के अंदर एकत्रित हो जाते हैं , तो फिर चोरों के हौसले भी पस्त हो जाते हैं।
मैन गेट के पास गंदा पानी अच्छा नहीं होता है
दोस्तों यह माना जाता है , कि यदि मैन गेट के पास गंदा पानी एकत्रित होता है , तो यह एक तरह से अच्छा संकेत नहीं होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसलिए आपको अपने मैन गेट के पास किसी भी तरह से गंदा पानी एकत्रित नहीं होने देना चाहिए ।
यदि आपके मैन गेट के पास गंदा पानी एकत्रित हो रहा है , तो आपको उसको अपने गेट से आगे निकालना चाहिए इसके लिए आप एक नाली बना सकते हैं । और ऐसा करने से वह पानी बहता रहेगा । वरन आपके गेट के आगे एकत्रित नहीं होगा । माना जाता है , कि यदि घर के मैन गेट के आगे गंदा पानी एकत्रित होता है , तो यह एक वास्तुदोष होता है। वास्तुदोष चाहे किसी भी प्रकार का क्योंना हो । यह काफी डेंजर होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
मैन गेट के आगे एक कैमरा लगाएं
दोस्तों मैन गेट के आगे एक कैमरा लगाना काफी अधिक महत्वपूर्ण होता है। इसकी मदद से आपको यह पता चल जाता है , कि अमुक इंसान आपके घर के आगे इस समय आया था । और उसके बाद आपके लिए सब कुछ करना काफी आसान हो जाता है। तो आपको मैन गेट के आगे एक कैमरा लगाना चाहिए । और यदि आपके मैन गेट के आगे किसी भी तरह की संधिग्ध गतिविधि होती है , तो आपको इसका प्रयोग करना चाहिए । इसकी मदद से आप किसी भी तरह की गतिविधि को नोट कर सकते हैं।
घर के आगे लगाएं काले घोड़े की नाल
दोस्तों यदि आपको लगता है कि आपके घर के अंदर चोरी हो जाएगी , तो आपको उपयोग ली गई काले घोड़े की नाल को अपने घर के आगे लगाना चाहिए । माना जाता है कि यदि आप इसका प्रयोग करते हैं , तो आपके घर मे चोरी होने के चांस काफी कम हो जाते हैं , आप इस बात को समझ सकते हैं। हालांकि रियल काले घोड़े की नाल का ही आपको प्रयोग करना चाहिए । यदि आप नकली काले घोड़े की नाल का प्रयोग करते हैं , तो इसकी वजह से कुछ खास फायदा नहीं होगा । आप अपने समय को नष्ट ही कर रहे हैं। जैसा कि आजकल बिना यूज की गई काले घोड़े की नाल आती हैं , उससे कोई फायदा नहीं होता है।
मंगल यंत्र का प्रयोग करना
दोस्तों यदि हम बात करें मंगल यंत्र की तो आप यदि आपके घर की चोरों से सुरक्षा करना चाहते हैं , तो आपको अपने घर के अंदर एक अभिमंत्रित मंगल यंत्र को लगा देना चाहिए । और जब मंगल यंत्र को आप लगा देते हैं , तो माना जाता है , कि यह आपकी चोरी से सुरक्षा करने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
मंगल यंत्र कहां पर मिलता है ? इसके बारे मे आपको नहीं पता तो आप गूगल कर सकते हैं। आपको इसके बारे मे पता चल जाएगा । यह भी चोरों से सुरक्षा करने का एक अच्छा उपाय है।
- घर मे चोरी होने से रोकने के उपाय जान ले बहुत काम आएंगे
- पतंजलि मोटा होने की दवा के बारे मे जानकारी जो कमाल कर देंगी
- बच्चे को सुलाने के दमदार 26 तरीके बस एक बार जाने बार बार प्रयोग करें
- part time job का मतलब क्या होता है 25 पार्ट टाइम जॉब बारे मे जानकारी
- swing trading क्या होती है ? swing trading के फायदे और नुकसान
- मेरा परिचय संस्क्रत भाषा के अंदर 15 line
- swing trading क्या होती है ? swing trading के फायदे और नुकसान
- intraday trading के लिए कमाल के 27 tips जो आपकी बहुत मदद करेंगे
- मेरा परिचय संस्क्रत भाषा के अंदर 15 line
- 70 गृह उपयोगी वस्तुओं के नाम संस्कृत में
- सपने में चोरी होना शुभ या अशुभ जाने सच वरना हो सकती है गड़बड़
This post was last modified on August 22, 2023