ghar me laddu gopal rakhne ke fayde- लड्डू गोपाल को घर मे रखने का प्रचलन आजकल काफी अधिक बढ़ चुका है। कुछ लोग इनको मंदिर मे रखते हैं , तो कुछ लोग इनको साथ लेकर भी घूमते हैं। असल मे इनको उसी तरह से रखा जाता है , जिस तरह से वे अपने बेटों और पुत्री को रखते हैं। लड्डू गोपाल को उसी तरह से खाना खिलाया जाता है , और नहलाया जाता है , यह भगवान कृष्ण का बाल रूप होता है। लड्डू गोपाल को कुछ लोग एक इंसान के रूप मे मानते हैं , और उसके साथ डांस करते हैं , खाना खाते हैं , और भी बहुत कुछ । इसके अलावा कोई लड्डू गोपाल को बेटा के रूप मे मानता है , तो कोई सखा के रूप मे मानता है। वहीं कोई प्रेमी के रूप मे भी मानते हैं। भगवान के अनेक रूपों के अंदर माना जाता है। यदि आप भी लड्डू गोपाल को अपने घर मे रखते हैं , तो आपको उनकी पूरी तरह से केयर करनी होती है। जिस प्रकार से अपने बच्चों का जन्म दिन होता है। उसी तरह से लड्डू गोपाल के जन्म दिन जैसे कि जन्माष्टमी के दिन जन्म दिन मनाया जाता है।
लड्डू गोपाल को घर मे रखने के फायदे के बारे मे हम सबसे पहले बात कर लेते हैं । असल मे इनको घर मे रखने के बहुत सारे फायदे आपको देखने को मिल सकते हैं। सभी फायदों को हम यहां पर आपको गिना भी नहीं सकते हैं।
Table of Contents
लड्डू गोपाल को घर मे रखना माना जाता है शुभ
यदि आप लड्डू गोपाल को अपने घर मे रखते हैं , तो यह शुभ माना जाता है। यदि आप कोई शुभ कार्य करना चाहते है तो आपको जरूर ही अपने घर मे लड्डू गोपाल को रखना चाहिए । हालांकि सही तरह से यदि आप रखते हैं , तो आपको अनेक फायदे होते है।
लड्डू गोपाल घर मे रखने के फायदे सुख शांति
दोस्तों लड्डू गोपाल को घर मे रखने से सुख शांति बनी रहती है। यदि आपके घर मे दुख ही दुख आते रहते हैं। किसी भी तरह की सुख शांति नहीं रहती है , तो लड्डू गोपाल को पूरी विधि से अपने घर मे स्थापित करें । ऐसा करने से जरूर ही सुख शांति आएगी । अनुभव हाशिल करने के लिए उन लोगों से पूछें जिन्होंने अपने घर मे लड्डू गोपाल को रखा हुआ है।
जीवन के दुख और संकट दूर होते हैं
लड्डू गोपाल को घर मे रखने से जीवन के दुख और संकट दूर हो जाते हैं। यदि आपके जीवन के अंदर दुख ही दुख आ रहे हैं। संकट आ रहे हैं , तो लड्डू गोपाल को ले आएं । और रोजाना पूजा पाठ करें । जिस भी कारण से आपके घर मे दुख और संकट आ रहे हैं , सब कुछ नष्ट हो जाएगा ,और धीरे धीरे आपके घर मे भी खुशहाली आना शूरू हो जाएगी ।
लड्डू गोपाल रखने से संतान सुख मिलता है
यह भी कहा गया है , कि जिस पति और पत्नी को संतान नहीं हो रही है। वे काफी कोशिश कर चुके हैं। उसके बाद भी उनके आंगन मे किलकारी नहीं गूंज रही है , उनको लड्डू गोपाल को अपने घर मे रखना चाहिए । जिससे कि उनको संतान सुख मिलेगा । और घर के अंदर किलकारी गूंजेगी । बहुत से ऐसे पति पत्नी हैं ।
संतान के अच्छे भविष्य के लिए
यदि आप चाहते हैं , कि आपकी संतान का भविष्य अच्छा हो । भविष्य के अंदर उनको किसी भी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े तो आपको लड्डू गोपाल को अपने घर मे रखना चाहिए । जिससे कि संतान का भविष्य तो अच्छा होगा ही इसके अलावा संतान के उपर आने वाले संकट भी दूर हो जाएंगे।
जीवन मे धन की कमी नहीं होगी
गरीबी बहुत अधिक बुरी चीज होती है। जो इंसान गरीब होता है , उसका कुछ भी नहीं हो सकता है। बिना पैसा के कोई पूछ नहीं है। यदि आप भी गरीबी से काफी अधिक परेशान हो चुके हैं। तो घर मे लडडू गोपाल को रखें और मन से पूजा पाठ करें ।ऐसा करने से धीरे धीरे आपको घर मे बरकत होने लग जाएगी । और धन की कमी भी दूर हो जाएगी ।
कलह से छूटकारा मिलता है
कुछ घरों के अंदर कलह बहुत अधिक होती है। और कलह होने की वजह से घर मे हमेशा परेशानी की स्थिति बनी रहती है। और घर मे पत्नी और बच्चे हमेशा दुखी रहते हैं। यदि आपके घर मे भी कलह हो रही है , तो लड्डू गोपाल को स्थापित करदें । और उसके बाद देखें कि किस तरह से आपके घर मे कलह समाप्त हो जाएगी । और घर के सभी सदस्य प्रेम से रहना शूरू कर देंगे ।
क्योंकि लड्डू गोपाल को स्थापित करने से आपके घर मे अच्छी उर्जा का विकास होता है। और अच्छी उर्जा मन की शांति को बढ़ाने का काम करती है। जब मन के अंदर अशांति होती है , तो कलह अपने आप ही हो जाती है।
गर्भवती महिला के लिए फायदेमंद
लड्डू गोपाल की छवि यदि कोई गर्भवती महिला अपने कमरे के अंदर लगाती है। और रोजाना उसको देखती है , तो उसकी वजह से उसका होने वाला बच्चा लड्डू गोपाल की तरह आज्ञाकारी होती है। मतलब अच्छे गुणों वाला होता है। इस तरह से यह पैदा होने वाले बच्चे के संस्कार को बेहतर बनाने का काम करता है। एक अच्छी आत्मा के आकर्षण को बढ़ावा दे सकता है।
तनाव और डिप्रेशन को दूर करता है
दोस्तों घर मे लड्डू गोपाल का होना तनाव और डिप्रेशन को दूर करने मे मदद कर सकता है। यदि आपको तनाव और डिप्रेशन की समस्या है , तो लड्डू गोपाल की पूजा पाठ करें । ऐसा करने से आपको तनाव और डिप्रेशन की समस्याएं अपने आप ही दूर हो जाएंगी । इसकी वजह यह है , कि भगवान के पास हमेशा अच्छी उर्जा होती है। और जब आप उस उर्जा के संपर्क मे आते हैं , तो आपका मन शांत हो जाता है। अक्सर आपने देखा भी होगा , कि मंदिर मे जाने के बाद आपको अदभुत शांति का अनुभव होता है।
लड्डू गोपाल को घर मे रखने के फायदे अच्छी उर्जा का विकास होता है
लड्डू गोपाल को घर मे रखने से अच्छी उर्जा का विकास होता है। यदि आपके घर मे कोई बुरी उर्जा है , तो उसकी वजह से आपको सदैव ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा । वहीं यदि आप लड्डू गोपाल को घर मे रखते हैं ,तो आपके घर के चारों तरफ अच्छी उर्जा का विकास हो जाएगा । और इसकी वजह से आपके घर मे हर तरह से तरक्की होना शूरू हो जाएगा । जिन घरों मे बुरी उर्जा का निवास होता है , वहां पर कभी भी शांति नहीं आ पाती है। वरन बुरी उर्जा कुछ ना कुछ बुरा करवाती रहती है।
खुद की उन्नति होती है
यदि आप लड्डू गोपाल को अपने घर मे रखते हैं , तो इससे आपकी उन्नति होती है। जैसे कि आप अधिक धार्मिक होते हैं। और आप मोक्ष मार्ग पर चलते हैं। यदि आजकल कलयुग के अंदर इंसान को मोक्ष प्राप्त करना है , तो उसके लिए एक ही तरीका है , भक्ति योग और जो लोग लड्डू गोपाल को अपने घर मे रखते हैं , उनकी पूजा सेवा भाव करते हैं , वे धीरे धीरे भक्ति के अंदर रमण करने लग जाते हैं। और इस तरह से उनके जीवन के अंदर सब कुछ सही होता चला जाता है।
भगवान के धाम मे निवास करने का मौका मिलता है
लड्डू गोपाल की सेवा करने , उनका पूजा पाठ करने से भगवान के धाम मे निवास करने का मौका मिलता है। जो लोग गोलोक जाना चाहते हैं उनको भगवान के बालरूप की पूजा पाठ करना चाहिए । और उनकी सेवा करना चाहिए । यदि वे भगवान को प्रसन्न करने मे सफल हो जाते हैं , तो उसके बाद भगवान की शरण भी उनको मिल जाती है।
भगवान की सेवा पापों का नाश करती है
भगवान की सेवा करना , उनके नामों का जाप करना । और पूजा पाठ करना आदि आपके पापों का नाश करता है। जो मन से यह सब करता है , उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं , और फिर वह परमधाम पहुंचता है। वैसे भी इंसान जीवन के अंदर बहुत सारे पाप तो करता ही है , कुछ पाप हम जान बूझ कर कर लेते हैं , तो कुछ पाप जीवन चलाने के लिए हो जाते हैं ।इन सबका फल हमें भुगतना पड़ता है। इनसे छुटकारा बस भगवान ही दिला सकते हैं।
पूरी होती है मनोकामना
कहा जाता है , कि लड्डू गोपाल की सेवा करने से मनोकामना पूर्ण होती है। यदि आपकी कोई भी मनोकामना है , और वह पूर्ण नहीं हो रही है , तो आप भगवान की रोजाना सेवा करना शूरू कर दें । यदि आप भगवान को प्रसन्न करने मे सफल हुए तो हो सकता है ,कि आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाए।
लड्डू गोपाल को कब घर में लाना चाहिए
लड्डू गोपाल को घर लाने के संबंध मे वैसे तो कोई नियम नहीं है। मगर यदि आप चाहे तो कुछ शुभ अवसरों के उपर इनको घर लेकर आ सकते हैं। जिसके बारे मे हम बात करने वाले हैं।
जन्माष्टमी के दिन आप भगवान के बालरूप को लेकर आ सकते हैं। इस दिन भगवान की पूजा की जाती है। तो आप पूजा पाठ कर सकते हैं। लेकिन प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद ही पूजा पाठ करना शुभ रहता है।
हिन्दू पंचाग के अनुसार पूर्णिमा तिथि को बहुत ही शुभ माना गया है। इस दिन भगवान सत्यनारायण की कथा करते हैं , और पूजा पाठ करते हैं। इस दिन भी आप लड्डू गोपाल को अपने घर मे लेकर आ सकते हैं। इससे खुशी और आनन्द आता है। और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
एकादशी के दिन भी आप लड्डू गोपाल को घर ला सकते हैं। इस दिन भी भगवान विष्णू का दिन होता है। इस दिन गोपाल की पूजा पाठ करने से घर मे सुख और समृद्धि आती है। और बुरा भाग्य दूर हो जाता है।
लड्डू गोपाल को रखने के ये हैं नियम
दोस्तों लड्डू गोपाल को घर मे रखने के वैसे तो कोई खास नियम नहीं है। फिर भी कुछ बाते हैं , जिनके बारे मे आपको ध्यान रखना जरूरी होता है। जैसे यदि आपके घर मे मांस मंदिरा चलता है , तो बेहतर होगा कि आप लड्डू गोपाल को अपने घर मे ना लेकर आएं ।
यदि आप उनके बाल रूप को रखें हैं। तो उनको अपने बच्चों की तरह नियमित रूप से स्नान करवाएं । और फिर इन्हें दूध, दही, शहद, गंगाजल, चीनी, आदि से स्नान करवा सकते हैं। नहलाने के बाद साफ सुथरे वस्त्रों को आपको पहनाना चाहिए । फिर श्रृंगार करें । और फिर पूजा पाठ करना ना भूलें ।
यदि आपके घर मे सात्विक खाना बनता है , तो पहला भोग उनको लगाना जरूरी होता है। एक गिलास पानी उनके पास रखें । यदि आपके यहां पर तुलसी का पौधा है , तो खाने मे तुलसी का पत्ता जरूर ही रखना चाहिए ।
यदि घर के अंदर कोई भी चीज आती है , तो पहले लड्डू गोपाल को भोग लगाना चाहिए । हालांकि प्याज और लहसुन का प्रयोग उनके खाने के अंदर नहीं करना चाहिए। इसकी वजह यह है , कि लड्डू गोपाल हमारे घर के सदस्य होते हैं। और उनको भोग लगाना शुभ माना जाता है।
यदि आप लड्डू गोपाल को अपना बेटा बनाकर लेकर आएं हैं , तो फिर आपको चाहिए कि आप उनकी अच्छी तरह से देख रेख करें । और जब भी कहीं पर जाएं , तो उनको कभी भी अकेला छोड़ कर नहीं जाना चाहिए । यदि जाना भी पड़े तो किसी के सहारे देकर जाएं । जोकि उनका ध्यान रखें। क्योंकि लड्डू गोपाल का यह बाल रूप होता है इसलिए उनको अकेला नहीं छोड़ा जा सकता है।
इसके अलावा लड्डू गोपाल को कभी भी गंदे हाथों से नहीं छूना चाहिए । और ना ही किसी को छूने देना चाहिए । यह पूरी तरह से अशुभ होता है।
और हर पूजा पाठ के बाद आपको उनसे माफी जरूर मांगनी चाहिए । क्योंकि इंसान गलतियों का पूतला होता है। हर कोई गलती होती ही रहती है ।
लड्डू गोपाल की मूर्ति खंडित होने पर ये करें
वैसे तो आपको मूर्ति को अच्छी तरह से रखना चाहिए । फिर भी यदि गलती से मूर्ति खंडित हो जाती है। तो आपको खंडित मूर्ति को अपने घर मे नहीं रखना चाहिए । वरन फूलों के अंदर लपेट कर पानी मे बहा देना चाहिए । जिससे कि फायदा होगा । और अशुभ प्रभाव नहीं होगा । फिर आप कोई दूसरी मूर्ति को चुन सकते हैं।
- माता पिता की सेवा करने से मिलते हैं यह 13 फायदे
- आर्य समाज के 10 नियम क्या है और आर्य समाज का योगदान
- कुत्ते का क्यों फंस जाता है जानकर हैरान हर जाएंगे
- कुत्ते को मीठा खिलाने से होते हैं यह 10 भयंकर नुकसान
This post was last modified on February 29, 2024
View Comments (1)
Simply desire to say your article is as surprising. The clearness in your post is simply excellent and i could assume you are an expert on this subject. Fine with your permission let me to grab your feed to keep up to date with forthcoming post. Thanks a million and please carry on the gratifying work.