घर से मेंढक भगाने के उपाय – दोस्तों मेढक का घर मे आना बहुत ही आम बात होती है।मेंढक की कई सारी प्रजातियां पाई जाती हैं। और भारत के अंदर भी इसकी कई सारी प्रजातियां हैं।मेंढक एक ऐसा प्राणी है जो जल और थल दोनों पर ही रह सकता है। इसके थल पर रहने की क्षमता की वजह से यह हमारे घर मे भी आसानी से आ जाता है।
वैसे मेंढक का घर के अंदर आना किसी नुकसान का कारण नहीं है।लेकिन बहुत से लोगों को मेंढक की त्वचा अच्छी नहीं लगती है। क्योंकि उसका रंग सुंदर नहीं होता है। इसकी वजह से उनको अजीब सा फील होता है। इसके अलावा एक समस्या यह भी है कि यदि यह आपके घर के अंदर घूम रहा है तो फिर किसी पैर के नीचे आकर मर सकता है। और कोई नहीं चाहेगा कि ऐसा हो जाए । इसकी वजह से हमारी कोशिश यही होती है कि जितना जल्दी हो सके मेंढक को घर से भगा दिया जाए ।
वैसे किसी घर के अंदर मेंढक तब अधिक आता है जब उसके आस पास मेंढ़कों के लिए भोजन हो । जैसे यदि आपके घर के आस पास पानी का कोई स्त्रोत हो या घास हो तो आपके घर के अंदर मेंढक आने के चांस बहुत अधिक बढ़ जाएंगे ।
मेंढक आमतौर पर दलदल और घने वनस्पति के अंदर रहना पसंद करते हैं। क्योंकि यह वहां पर आसानी से छिप सकते हैं।दोस्तों मेंढक यदि आपके घर के आस पास बहुत अधिक हैं तो सांप जैसे जहरीले जीव के वहां पर आने के चांस बढ़ जाते हैं।
यह मेंढ़कों का तो शिकार करेगा ही ।यदि इंसान इसके हाथ लगा तो वह काट सकता है। और आप तो जानते ही हैं कि सांप के काटने के बाद क्या होता है। वैसे यदि आपके घर के अंदर मेंढक हैं तो आपको डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप मेंढ़कों को बहुत ही आसानी से दूर भगा सकते हैं। यह बहुत ही आसान होगा ।
Table of Contents
मेंढक भगाने के उपाय आस पास के जल स्त्रोतों से छूटकारा
दोस्तों मेंढक हमेशा ऐसी ही जगह पर रहना पसंद करते हैं ,जहां पर नमी की मात्रा अधिक हो यदि आपके घर के आस पास नमी की मात्रा बहुत अधिक है तो जाहिर तौर पर मेंढक आएंगे ही । आपको नमी को रोकना होगा ।
और यह सब करने के लिए आपको आस पास के जल स्त्रोत को कम करना होगा ।एक घर के अंदर कई प्रकार के जल स्त्रोत हो सकते हैं। जैसे घर के पास रखा पानी का कटोरा जिसके आस पास बहुत सारे मच्छर आ जाते हैं । यह मेंढ़कों का भोजन होता है। और उनको आकर्षित करेगा ।
इन पानी के कटोरे को उंचे स्थानों पर रखें ।इसके अलावा क्रत्रिम तालाब के अंदर पानी है तो उसको खुला रखने से मेंढक आकर्षित हो सकते हैं। किसी भी स्थान पर पानी एकत्रित नहीं रहने दें । क्योंकि मच्छरों को पानी से लगाव होता है और मच्छर मेंढक के आने का कारण होते हैं।
पानी के फवारे का प्रयोग अधिक करने से भी मेंढक आते हैं। यदि आपके घर के पास बगीचा है तो नमी की वजह से वहां पर बहुत सारे मेंढक वहां पर हो सकते हैं।क्योंकि वे वहां पर आसानी से भोजन प्राप्त कर लेते हैं।
मेंढक भगाने के घरेलू उपाय लंबे घास को साफ करें
यदि आपके घर के पास एक बगीचा है या ऐसे ही वहां पर लंबा घास खड़ा है और उसके पास पानी का स्त्रोत है तो यह मेंढक के आकर्षण का प्रमुख कारण हो सकता है।
सो सबसे पहले अपने घर के पास के लंबे घास को साफ करदें । और यदि बगीचे के अंदर कुछ लंबी झाड़ियां है तो इस बात का ध्यान रखें कि इन छिपकने के स्थानों के पास कोई भी जल स्त्रोत नहीं होना चाहिए ।
यदि जल स्त्रोत होगा तो मेंढ़क इनके पास अपना वास बना लेंगे और रात को इधर उधर टहलते हुए आपके घर के अंदर आ जाएंगे । यदि आपके घर के पास घास है लेकिन नमी नहीं है तो मेंढक अधिक समय तक यहां पर रूक नहीं पाएंगे । बेहतर होगा आप घास को काट दें ।बारिश के दिनों मे हमारे यहां बहुत बड़ी घास हो जाती है। जिसकी वजह से मेंढक काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसलिए आपने भी देखा होगा कि बारिश के दिनों मे बहुत बार हमारे घर मे मेंढक आ जाते हैं। लेकिन यदि आप बारिश के दिनों मे भी बड़ी घास को साफ करदोगे तो वे आपके घर के पास कभी नहीं आएंगे ।
अपने घर के पिछवाड़े को साफ रखें
बहुत से लोग अपने घर के पिछवाड़े के अंदर कबाड़ डाल कर रखते हैं।उस कबाड़ और गंदगी के अंदर मेंढक खास कर बरसात के मौसम मे आसानी से छिप सकते हैं। तो उस कबाड़ को घर से दूर करदें । उसको आप किसी ऐसे स्थान पर रखें जो घर से दूर हो । इसके अलावा पीछे का पूरा एरिया साफ रखें।
मेंढक भगाने के तरीके बाहर की लाइट को ना जलाएं
यदि आपके घर के आगे बगीचा है या वहां पर हरियाली रहती है तो मेंढक का रहना सबसे आम बात होगा ।इसके लिए आपको बाहर की लाइट जो आपके घर के बाहर लगी है ,को बंद रखना होगा । यदि आप घर के बाहर लगी लाइट को जलाते हैं तो उस लाइट के पास कई प्रकार के जानवर आ जाएंग ,जो मेंढक का अच्छा भोजन होगा और मेंढक आपके घर के अंदर आ जाएगा । ऐसा बहुत बार हमारे साथ भी होता है।
हमारे घर के बाहर एक लाइट लगी हुई है। और जब हम उस लाइट को रात मे जलाते हैं तो कई मेंढक हमारे घर के दरवाजे पर आ जाते हैं। यदि आप घर के आगे लाइट जलाना चाहते हैं तो इसको घर से काफी दूरी पर जलाएं ताकि मेंढक घर के अंदर ना आए । इसके अलावा घर के अंदर जलने वाली लाइट की रोशनी को बाहर ना जानेदें ।
पेट फूड को घर के बाहर ना बिखेरें
दोस्तों यदि आप घर के अंदर पालतू जानवर पालते हैं तो उनको खाना भी खिलाते होंगे ।और कई बार जब खाना बच जाता है या वे उस खाने को नहीं खाते हैं तो उसके आस पास बहुत सारे कीड़े मकोड़े आ जाते हैं। जो मेंढ़कों को आकर्षित कर सकता है। इस वजह से जानवरों को खाने वाले भोजन को इधर उधर नहीं गिराएं । यदि जानवर भोजन को नहीं खाते हैं तो उसे घर से बाहर फेंक सकते हैं। या किसी कचरा पात्र के अंदर डाल सकते हैं।
fencing wire अपने घर के चारो ओर लगाना
fencing wire का यूज आज कल बहुत से लोग करते हैं। यह लोहे कि या प्लास्टिक का बना वायर होता है।आप इस वायर को अपने घर के चारो और लगा सकते हैं और उसके बाद आपके घर के अंदर एक भी मेंढक बाहर से नहीं आएगा । समय समय पर इसकी जांच करते रहें ।
यदि यह कहीं से टूट गया है तो फिर इसको सही करना आवश्यक है। fencing wire कई प्रकार की जाली मे आते हैं। आपको वो जाली चुननी चाहिए जिसके अंदर से मेंढक ना निकल सके । और यह काफी उंची भी होनी चाहिए ।
ghar se medak bhagane ka tarika यूज्ड कॉफी का छिड़काव करना
दोस्तों हम कॉफी का इस्तेमाल करते हैं।और यह मेंढकों को भगाने का अच्छा साधन हो सकता है। इसके लिए आप जो भी कॉफी प्रयोग मे लें उसको एक पात्र के अंदर एकत्रित करते जाएं और उसके बाद उसको एक बर्तन के अंदर गर्म पानी मे डालें ।
और पानी को गर्म करें । कुछ समय पानी गर्म हो जाने के बाद । आप उसको छान सकते हैं या ऐसे ही अपने आस पास के एरिया मे इसका छिड़काव कर सकते हैं।वैसे यह आपके बगीचे के पौधों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी ।केवल एसिड के प्रति संवेदनशील पौधों के पास के मैदान को छिड़कने से बचें।
ghar se medak bhagane ke upay नमक का छिड़काव करना
नमक मेंढक के लिए बहुत अधिक समस्या का कारण बन सकता है।नमक मेंढक की त्वचा को जला सकता है।यदि आपके घर के आस पास कई सारे मेंढक रहते हैं तो आप नमक का पानी वहां पर छिड़क सकते हैं।
यह तरीका मेंढ़कों को दूर भगा देगा । इसके अलावा तालाब के आस पास नमक का छिड़काव कर सकते हैं।लेकिन पौधों के अंदर नमक के पानी का छिड़काव ना करें वरना वे जल सकते हैं। और तालाब के पानी के अंदर भी नमक ना डालें । यदि आपके घर के अंदर मेंढक अधिक आते हैं तो आपको पोछा लगाते समय नमक के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए ।
साइट्रिक ऐसिड़ का छिड़काव करना
साइट्रिक एसिड मेंढ़को को रोकने के लिए एक बहुत ही असरदार तरीका है।साइट्रिक एसिड को आप अमेजन से खरीद सकते हैं। 250 ग्राम साइट्रिक एसिड की कीमत लगभग 375 रूपये के आस पास होती है।1.3 गैलन या 600 ग्राम साइट्रिक एसिड को एक गैलन पानी के साथ मिलाएं।
आप इसको किसी भी स्प्रे की बोतल के अंदर डाल कर आस पास की जमीन के अंदर और घर मे छिड़काव कर सकते हैं।
आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप इसको किसी मेंढ़क के उपर ना छिड़के वरना उसकी मौत हो सकती है।यदि आप इसको अपने घर के चारो ओर छिड़क चुके हैं तो मेंढक आपके घर के अंदर नहीं आएंगे । यह मेंढकों को भगाने का उपाय काफी अच्छा है। जिसका यूज काफी लोग करते हैं।
सिरका और नींबू की मदद से मेंढकों को भगाना
मेढ़क को घर से भगाने के उपायों मे यह बहुत ही अच्छा उपाय है।इसके लिए आपको बाल्टी के अंदर पानी लेना है और उसके अंदर कुछ नींबू को काट कर उनका रस डाल देना है। और उतनी ही मात्रा के अंदर सिरका उसके अंदर डाल देना है। उसके बाद पानी को अच्छी तरीके से हिलाना होगा । और उसके बाद आप इसको किसी स्प्रे बोतल के अंदर डालकर अपने घर के अंदर और बाहर छिड़काव कर सकते हैं।
मेंढक की नाजुक त्वचा सिरका और नींबू के रस की अम्लता के लिए हाइपरसेंसिटिव होती है। इस स्प्रे का प्रयोग पौधों के उपर नहीं करना चाहिए । वरना यह पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है।
घर मे मेंढक शिकारी पालना
यदि आपके घर के अंदर मेंढक आते हैं तो आप घर के अंदर एक मेंढक शिकारी पाल सकते हैं।और यह आपके घर के अंदर मेंढ़कों को आसानी से साफ करदेगी । वैसे मेंढक का शिकार करने के लिए कई जंतु हैं ,जैसे बिल्ली ,सांप , कौवा लेकिन इनमे बिल्ली सबसे उपयुक्त है।
लेकिन आपको यह भी नहीं भूलना चाहिए कि कुछ मेंढक काफी जहरीले होते हैं और उनको यदि कोई दूसरा जीव खा जाता है तो जीव की मौत भी हो सकती है।
चूहा पकड़े का जाल प्रयोग करना
दोस्तों यदि मेंढक आपके घर के अंदर घुस गया है तो आप उसे चूहा पकड़े वाले जाल की मदद से पकड़ सकते हैं और उसके बाद उसको घर से बाहर दूर छोड़कर आ सकते हैं। हालांकि मेंढक की कई प्रजातियां जहरीली नहीं होती है। लेकिन उसके बाद भी उसे छूना सही नहीं होगा । क्योंकि बिना सही जानकारी के नुकसान हो सकता है।
तालाब से टैडपोल को एकत्रित करना
मेंढक अधिकतर केसो के अंदर एक तालाब के अंदर अंड़े देते हैं। यदि आपके बगीचे के अंदर एक पानी का स्त्रोत है तो उसके अंदर मेंढक के अंड़े हो सकते हैं जो टैडपोल मे बदल चुके होंगे ।इनको एकत्रित करने के लिए आपको एक मछली के जाल की आवश्यकता होगी ।
आप इस मछली के जाल को बाजार से खरीद सकते हैं और उसके बाद इसको तालाब मे डालें और इन टैडपोल को बाहर धूप के अंदर रखदें यह अपने आप ही खत्म हो जाएंगे । या फिर आप इनको किसी दूसरी पानी की जगह पर डाल सकते हैं।
ब्लीच का प्रयोग
यदि आपके पास मेंढ़कों को भगाने के लिए कुछ भी नहीं है तो फिर आप ब्लीच का प्रयोग कर सकते हैं।इसका प्रयोग करने के बाद मेंढक आपके घर के पास भी नहीं आएंगे । यह बहुत ही उपयोगी तरीका है।
1/3 कप ब्लीच के साथ 3 गैलन पानी मिलाएं और इसके बाद इसको किसी स्प्रे बोतल के अंदर डालकर घर मे छिड़काव कर सकते हैं । खास कर उस जगह पर जहां से मेंढक घर के अंदर आते हों । और उन स्थानों पर छिड़काव करें जहां पर मेंढ़क एकत्रित होते हैं।
गर्म पानी का छिड़काव करना
वैसे गर्म पानी के प्रयोग से आप मेंढ़कों को दूर भगा सकते हैं और फालतू कीटों को मार सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि पानी काफी ज्यादा गर्म होना चाहिए और आप इसको कचरे और जहां पर कीट और कीड़े रहते हैं वहां पर छिड़क सकते हैं यह कीड़ो को मार सकता है जिससे मेंढक का आना कम हो जाता है।
एक मेंढक हेवन बनाना
दोस्तों मेंढक हेवन वह स्थान होता है। जहां पर बहुत सारे मेंढ़कों के रहने और खाने का अच्छा प्रबंध होता है।यदि आप मेंढ़कों के शौकिन हैं और आपके पास जगह अच्छी है तो बगीचे के एक तरफ आप मेंढ़कों का हेवन बना सकते हैं। और उनके लिए अच्छी व्यवस्था कर सकते हैं।
लेकिन आपको हेवन इस प्रकार से बनाना चाहिए ताकि मेंढक आपके घर से दूर रहें । साथी पूरी प्लानिंग करने के बाद ही इस तरह का काम करना चाहिए ।
घर के आस पास कीड़ों को नष्ट करने का प्रयास करें
दोस्तों अधिकतर केसों के अंदर मेंढक तब घर के अंदर आते हैं ,जब उनको घर के आस पास भोजन मिलता है। उनको बाहर से घर के अंदर आने से रोकने के लिए कोई भी जमीन के कीड़े मारने की दवा खरीद लाएं और आस पास इसका छिड़काव करना चाहिए । ताकि सारे कीड़े खत्म हो जाएं । और जब मेंढक को खाने के लिए कुछ भी नहीं मिलेगा तो वे अपने आप ही आपके घर के पास ही नहीं आएंगे ।
खरपतवारों को काट कर फेंक दें
यदि आपके घर के अंदर बगीचा है तो वहां पर बहुत सारी फालतू की घास भी होती है। यदि इस तरह की घास है तो उसको उखाड़ कर बाहर फेंक देना चाहिए ।हमने देखा है कि बहुत से लोगों के घरों के पास मे घास होती है। उसके अंदर कीड़े होने की वजह से मेंढक आते हैं।उस घास को काटकर साफ सुथरा रखना चाहिए ।
क्या घर मे मेंढक होने के फायदे होते हैं ?
दोस्तों घर के अंदर यदि बगीचा है और उसके अंदर कुछ मेंढक हैं तो यह नुकसानदायी नहीं होता है।और वैसे भी मेंढक की संख्या तेजी से नहीं बढ़ती है। जितनी तेजी से मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है।
मेंढक मच्छर का शिकार करते हैं। और एक तरह से वे आपके बगीचे के अंदर मच्छरों को नियंत्रित करने का काम करते हैं।भले ही आप कितने भी दवाइयां मच्छरों को मारने की अपने बगीचे के अंदर छिड़कें उसके बाद भी मच्छर नहीं रूकेंगे ।इस तरह से हम कह सकते हैं कि मेंढक बगीच को साफ सुथरा रखने मे मदद करते हैं।
क्या मेंढक का घर मे होना नुकसानदायी है ?
दोस्तों यदि आपके घर के पास मे बहुत सारे मेंढक रहते हैं तो वे सांप को आकर्षित करेंगे ।और आप जानते हैं कि मेंढक की केवल कुछ ही प्रजातियां जहरीली होती है। जबकि यदि वहां पर एक बार सांप की नजर पड़ गई तो फिर हम इंसानों को भी सांप काट सकता है।
केवल इसी वजह से घर के आस पास मेंढक का होना अच्छा नहीं होता है।इसके अलावा दूसरी समस्या यह है कि आस पास मेंढक का होना बहुत अधिक शौर का कारण बनता है। यह दिन के अंदर आवाज नहीं करते हैं लेकिन रात मे बहुत अधिक तेज शौर करते हैं ,जो आपको प्रभावित कर सकता है।
घर मे मेंढक आ जाएं तो क्या करें
बहुत बार हमारे घर के अंदर मेंढक आ जाता है। और उसके बाद हम उसको बाहर निकालने की कोशिश करते हैं।लेकिन हम उसे बाहर नहीं निकाल पाते हैं। क्योंकि मेंढक एक प्रकार का डरपोक जीव होता है।जब आप उसे किसी लकड़ी से बाहर निकालने की कोशिश करेंगे तो वह दूर भाग जाएगा ।तो आइए जानते हैं वे सरल तरीके जिससे आप एक मेंढक को बाहर निकाल सकते हैं।
आपको हम बतादें कि यदि आपको मेंढ़को के बारे मे कुछ जानकारी नहीं है तो उसे हाथ से छूने का प्रयास ना करें । यह जहरीला भी हो सकता है।
मेंढक के उपर एक कपड़ा डालकर मेंढक को पकड़ना
यदि आपके घर के अंदर मेंढक आ चुका है तो आपको सबसे पहले उसके पर एक कपड़ा डालें और फिर उसको पकड़लें।आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आप उसे पींचे नहीं ,वरना यह मर सकता है।उसके बाद आप इसको घर से बाहर छोड़दें ।
रबर के दस्तानें की मदद से मेंढक को पकड़ना
बहुत सारे प्लास्टिक के दस्तानें आते हैं। यदि आप ऐसा कर सकते हैं तो उन दस्तानों को अपने हाथों में पहनें और उसके बाद मेंढक को पकड़ सकते हैं।औरआप मेंढक को किसी ऐसी स्थान के उपर छोड़ें जहां से वह आपके घर के अंदर नहीं आ सके । यदि आप चाहें तो उसे किसी पानी के स्त्रोत के अंदर छोड़ सकते हैं जैसे पानी का जोहड़ा आदि ।
benzocaine का उपयोग करके मेंढक को पकड़ना
benzocaine मेढक को पकड़ने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। इसके अंदर आपको benzocaine मेंढक के मुंह पर डालना होता है।उसके बाद मेंढक पूरी तरह से सुन्न हो जाता है।
और उसके बाद आप उसको पकड़कर किसी पात्र के अंदर डाल सकते हैं। यदि आपके घर के आस पास बहुत सारे मेंढक हैं तो आपको benzocaine उन पर डालना होगा और उसके बाद एक एक को पकड़कर किसी पात्र मे एकत्रित करके घर से बाहर छोड़ सकते हैं। हालांकि इस तरीके के अंदर आपको अधिक मेहनत करनी होगी ।
मेंढक पकड़ने के लिए छोटे पानी के बर्तन का पयोग
यदि आपके घर के अंदर काफी मेंढक हैं और आपके बगीचे के अंदर मेंढक हैं तो आपको एक प्लास्टिक की बाल्टी लेनी है और उसको उस स्थान पर जमीन के अंदर गाढ देना है। जहां पर मेंढक रहते हैं। ध्यान दें बाल्टी काफी गहरी होनी चाहिए । और उसके अंदर पानी भरदें । सबुह आप उसके अंदर एक दो मेंढक आए हुए देखें । उन मेंढक को आप बाहर निकाल सकते हैं और किसी दूसरे स्थान पर छोड़कर आ सकते हैं।
इस तरह से आप बहुत सारे मेंढक पकड़कर अपने घर से दूर कर सकते हैं।
घर के पास तालाब मे मेंढ़कों का आना कैसे रोके ?
यदि आपने घर के पास एक बगीचा लगा रखा है और उसके अंदर एक पानी का स्त्रोत है तो मेंढक उस पानी के स्त्रोत के पास आ सकते हैं। आमतौर पर तालाब के अंदर मेंढक का दिखना अच्छा फील नहीं होता है। और यही लगता है कि तालाब गंदा है।
इसी वजह से तालाब के अंदर मेंढक को आने से रोकना होता है।इसके लिए आप कई उपाय कर सकते हैं। जिनके बारे मे हम आपको पहले ही बता चुके हैं। फिर भी नीचे संक्षिप्त के अंदर बता रहे हैं।
- तालाब के आस पास किसी भी प्रकार की लाइट ना रखें । यदि तालाब के पास लाइट होगी तो वहां पर रात मे मच्छर आएंगे और उसके बाद मेंढक तो मच्छरों को खाने के लिए अपने आप ही आ जाएंगे ।
- तालाब के आस पास दवाओं का छिड़काव कर सकते हैं। दवाओं के बारे मे हम आपको उपर बता चुके हैं। आप तालाब के पास मच्छर मारने वाली दवा का प्रयोग करें ताकि वहां पर मच्छर ना आएं।
- तालाब के अंदर नमक डालें । यह तालाब मे मेंढ़कों को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है। तालाब के पानी के अंदर नमक होगा तो मेंढक इसको सहन नहीं कर पाएंगे और उसके अंदर नहीं घुसेंगे ।
- तालाब के पास सांप की आक्रतियों का प्रयोग दोस्तों सांप को देखने के बाद मेंढ़क भाग जाते हैं तो आप अपने तालाब के आस पास सांप की आक्रति का प्रयोग कर सकते हैं।वैसे यह मेंढ़कों को डराने के लिए उपयुक्त तरीका है। हालांकि जब सांप प्रतिक्रिया नहीं देगा तो मेंढक इसे नकली समझ सकते हैं।
घर से मेंढक भगाने के उपाय [ ghar se medak bhagane ke upay] लेख के अंदर हमने आपको घर से मेंढकों को भगाने के कई तरीके बताएं । आप इनमे से कई तरीकों का प्रयोग कर सकते हैं। और प्रयोग के बाद क्या आपके घर से मेंढक गये या नहीं ? नीचे कमेंट करके बताएं ।वैसे एक घर के अंदर मेंढ़क का रहना काफी अधिक परेशानी वाला सबब बन सकता है। हमारे घर के पास मे एक नाला है। उसके अंदर बहुत सारे मेंढ़क हो चुके थे । और इन मेंढ़क की वजह से हमको यह डर सता रहा था ,कि कहीं ना कहीं पर सांप आएगा । और सांप का भोजन मेंढ़क होता है। उसके कुछ दिन बाद ही सांप उस नाले के अंदर अपना बसेरा बना लिया था । हमें इसके बारे मे पता नहीं था । फिर एक दिन रात को वहीं सांप हमारे घर के अंदर घुस गया । और मैने उसको देख लिया । फिर किसी तरह से उस सांप को मार दिया । तो यदि हमने उस सांप के उपर ध्या नहीं दिया होता , तो वह हमारे घर के किसी सदस्य को नुकसान पहुंचा सकता था । तो घर मे मेंढ़क का होना काफी खतरनाक होता है।
कुत्ते के पेट के कीड़े का इलाज और दवाएं व सावधानियां
कुत्ता मिट्टी क्यों खाता है ? कारण और उपचार
This post was last modified on January 14, 2024