घर से सांप भगाने के 30 तरीके और सावधानियां

‌‌‌‌‌‌घर से सांप भगाने के तरीके , ‌‌‌घर से सांप भगाने का उपाय , ‌‌‌ghar se snake bhagane ke upay दोस्तों भारत के अंदर आज भी हम लोग गांवों के अंदर और कच्चे घरों मे रहते हैं। और लगभग हर घर के अंदर चूहे उधम मचाये रहते हैं। इसमे कोई शक नहीं है। ऐसी स्थिति मे कई बार सांप चूहों का पीछा करते हुए घर मे भी दाखिल हो जाता है। ‌‌‌यदि आपके यहां पर गार्डन है तो सांप आने के चांस बहुत अधिक होते हैं।

क्योंकि गार्डन मे सांप को आसानी से छुपने की जगह मिल जाती है। इसके अलावा घर के आस पास घास फूस की बाड के अंदर सांप छुप जाते हैं और इधर उधर घूमते हुए घरों मे आ जाते हैं। ‌‌‌अक्सर भारत मे आज भी लोग अपने घर के चारो और कंटीली बाड़ करते हैं और उसके उपर घास फूस लगाते हैं। इन बाड़ के अंदर सांप और चूहे आसानी से घर बना लेते हैं।

‌‌‌वैसे तो भारत मे पाये जाने वाले 70 फीसदी सांप जहरीले नहीं होते हैं। लेकिन आप और हम जैसे लोगों को यह पहचान करना कठिन होता है कि कौनसा सांप जहरीला है और कौनसा जहरीला नहीं है ? ‌‌‌इस वजह से यदि आपके घर मे सांप यदि घुस भी गया है तो उसे छेड़ने की कोशिश ना करें। और सांप को हाथ से तो भूलकर भी नहीं पकड़ना चाहिए ।

‌‌‌यदि आपके घर मे सांप घुस जाता है तो उसे निकाले के लिए भी आप कई तरीकों का यूज कर सकते हैं।हालांकि शहरों के अंदर सांप पकड़े वाले होते हैं। उनको कॉल करना होता है। पर भारत के गांवों मे ऐसा नहीं होता है। यदि हमारे यहां पर कोई सांप घर मे घुस जाता है तो ‌‌‌ अधिकतर केस मे सांप को ही जान से मार दिया जाता है।और कुछ केस मे सांप भाग जाता है। लेकिन कई बार हमने देखा है कि घर मे यदि सांप घुस जाता है तो उसे मारकर ही दम लिया जाता है।

‌‌‌‌‌‌घर से सांप भगाने के तरीके

‌‌‌गांव मे सांप को मारने के बाद उसको खुले मे ऐसे ही नहीं डाला जाता है वरन जमीन के अंदर गड्डा खोदकर दफना दिया जाता है। और गांवों के अंदर हर सांप को नहीं मारा जाता है। अक्सर जो सांप काले रंग का होता है उसे ‌‌‌ मारने से परहेज किया जाता है।भारत के अंदर गांवों और शहरों मे सांपों के देवता गोगाजी को पूजा जाता है और यह माना जाता है कि सभी सांप गोगाजी की शक्ति से ही उनके वश मे रहते हैं। वेही सभी लोगों की रक्षा करने वाले हैं।

‌‌‌और यह मान्यता आज भी हमारे यहां पर प्रचलित है कि यदि घर मे सांप दिखाई देता है तो गोगाजी महाराज के मंदिर मे जाकर नारियल की बलि दी जाती है। जिससे की सांप दिखना बंद हो जाता है।‌‌‌और गोगा नवमी पर बहुत सी महिलाएं व्रत भी रखती हैं।गोगा पीर के बारे मे यह भी प्रचलित है कि वे कलमा पढ़े थे ।‌‌‌इस वजह से इनको मुस्लमान और हिंदु दोनों की पूजते हैं।

घर से सांप भगाने के तरीके , घर से सांप भगाने का उपाय के बारे मे आइए अब विस्तार से जानते हैं।

Table of Contents

‌‌‌‌‌‌1.घर से सांप भगाने के तरीके सांप पकड़ने वाले को फोन करें

दोस्तों यदि सांप घर के अंदर धुस गया है तो फिर आप उसे निकाल सकते हैं। यदि आप खुद उसे निकालने मे सक्षम हैं तो अच्छा है। लेकिन यदि आप खुद सांप को नहीं निकाल पा रहे हैं तो फिर समस्या होगी ।‌‌‌भारत के अंदर एनिमल कंट्रोल वाली कोई भी संस्था नहीं है।ऐसी स्थिति मे आपको किसी कालबेलिया की तलास करनी होगी । और उससे सांप को बाहर निकलवाना होगा लेकिन हमारे जैसे इलाके के अंदर कालबेलिया भी मिलना मुश्किल है।

‌‌‌आज के समय मे कालबेलिया का काम भी लोग कम करते हैं क्योंकि विश्वास खत्म हो गया है। अब आपके पास एक तीसरा तरीका बचता है वह यह है कि आप किसी ऐसे इंसान को तलास करें जोकि ‌‌‌ सांपों के बारे मे जानता हो और उसने पहले से ही कई सांपों को भगाया हो । इस प्रकार का इंसान आपको गांव के अंदर आसानी से मिल ही जाएगा ।‌‌‌उस इंसान को बुलाकर आप ला सकते हैं और सांप पकड़ने मे वह आपकी मदद करेगा ।

‌‌‌जब तक आप एक्सपर्ट को बुलाएं तब तक आप उस सांप को कहीं पर बंद करके रख सकते हैं जैसे कि यदि सांप रूम के अंदर घुस गया है तो रूम को बंद करदे और दरवाजे के नीचे कपड़ा लगा सकते हैं जिससे कि सांप बाहर ना निकले ।‌‌‌और इस दौरान सांप के आस पास से बच्चों को दूर रखें वरना सांप बच्चों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।

‌‌‌‌‌‌2.घर से सांप भगाने का उपाय बाहर के दरवाजे को खुला छोड़दे

दोस्तों यदि सांप घर के अंदर घुस गया है तो आपको कुछ खास नहीं करना है। सबसे पहले अपने घर के अन्य सारे दरवाजों को अच्छी तरह से बंद करदें। इस प्रकार से बंद करें कि सांप उन मकान के अंदर ना घुस पाए । और उसके बाद घर के बाहर के दरवाजों को खोल दें ।

‌‌‌जैसे कि गेस्ट रूम मे सांप घुस गया है तो गेस्ट रूम के घर की तरफ खुलने वाले दरवाजे को बंद कर दें। दरवाजे के नीचे चीर मे कोई कपड़ा लगादें जिससे कि दरवाजे के नीचे से सांप अंदर ना आ सके उसके बाद ।‌‌‌सांप को गेस्ट रूम मे देखें । जहां कहीं पर भी सांप है आप उसको किसी भी लकड़ी आदि से बाहर भगाने का प्रयास करें । जब आप उसे बाहर भगाएंगे तो फिर वह बाहर की रस्ते से बाहर ही चला जाएगा ।

‌‌‌लेकिन यदि आपके घर मे चूहों ने अलग अलग जगह पर बिल कर रखा है तो सबसे पहले उन बिल को बंद करना ना भूलें । क्योकि सांप उन बिल के अंदर घुस सकता है।

‌‌‌और यदि एक बार सांप उन बिल के अंदर घुस गया तो फिर उसको वहां से निकालना काफी कठिन साबित हो सकता है।

‌‌‌3.ghar se snake bhagane ke upay एक ट्रेप की मदद से सांप को पकड़ना

दोस्तों यदि आप सांप को पकड़ने मे सक्षम हैं तो उसे पकड़ने के लिए ट्रेप का प्रयोग कर सकते हैं। सांप को ट्रेप की मदद से पकड़ सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह होगा कि आप एक ट्रेप लें ,ट्रेप एक प्रकार की छड़ी होती है जो सांप को पकड़ लेती है।

‌‌‌सांप को पकड़ने वाले इस प्रकार की लंबी लंबी छड़ों को रखते हैं। यदि आपको यह पक्का यकीन है कि सांप जहर वाला नहीं है तो ही ट्रेप का इस्तेमाल करें। क्योंकि यदि जहर वाला सांप है और आप उसे सही तरीके से ‌‌‌पकड़ नहीं पाये तो वह आपको काट सकता है और इससे काफी भयंकर नुकसान हो सकता है।

‌‌‌एक बार जब आप सांप को स्नैक ट्रेप की मदद से पकड़ लेते हैं तो उसके बाद आप उसे दूर लेजाकर छोड़ सकते हैं। सांप को पकड़ने वाले सांप को पकड़ने के लिए यही तरीका प्रयोग मे लेते हैं।‌‌‌लेकिन इस तरीके के साथ समस्या यह है कि हर जगह पर स्नैक ट्रेप का मिलना काफी कठिन होता है।

‌‌‌4.घर से सांप भगाने के तरीके ‌‌‌ सांप को हाथ से पकड़कर

‌‌‌इस तरीके का प्रयोग सिर्फ वेही लोग करते हैं जोकि अनुभवी हैं। भारत मे कालबेलिया जाती के लोगों का संबंध सांप से होते है। और उनको सांप को हाथो मे पकड़े हुए अक्सर देखा जाता है।

‌‌‌एक बार मैंने एक कालबेलिया को देखा जो खेतों के अंदर सांप पकड़ रहा था। उसे यह एहसास हो गया कि सांप बिल के अंदर है उसने बिल को काफी देर तक खोदा उसके बाद जैसे ही वह सांप उस बिल से बाहर निकला उसने सांप को अपने हाथ से पकड़ लिया और टोकरी मे डाल कर ले गया ।

‌‌‌यदि आपके घर मे सांप घुस गया है और आप सांप को पकड़ सकते हैं तो मोटे चमड़े के बने दस्तानें पहने यदि सांप काट भी ले तो किसी प्रकार का असर नहीं होना चाहिए । ‌‌‌उसके बाद सांप को अच्छी तरह से मुंह से पकड़े फिर घर से कहीं दूर छोड़ आएं ।

‌‌‌5.घर से सांप भगाने के उपाय सांप को एक बड़ी बाल्टी मे डालना

दोस्तों यदि आप यह काम कर सकते हैं तो बहुत ही अच्छा तरीका है। इसमे आपको घर के अंदर मौजूद एक बड़ी बाल्टी हो लेना होगा ।उस बाल्टी को पट करके उस स्थान पर लगाएं जिस स्थान पर सांप गुजरने वाला है। ‌‌‌अब उस सांप को किसी लकड़ी की मदद से या पानी साफ करने वाले पतरे की मदद से उस बाल्टी की तरफ लेकर आएं घर के एक सदस्य को कहें कि जैसे ही सांप बाल्टी मे घुस जाए बाल्टी के उपर ढकन लगा देना होगा ।

‌‌‌जब आप बाल्टी के उपर ढकन लगा देते हैं तो उसके बाद सांप को काटने का कोई भी खतरा नहीं होगा और फिर आप आसानी से उसे अपने घर से दूर लेकर जा सकते हैं। और वहां पर जाकर सबसे पहले बाल्टी को सीधा रखें उसका ढक्कन खोलदें फिर बाल्टी को उल्टा करदें ।‌‌‌ फिर सांप अपने आप ही निकल कर चला जाएगा ।

‌‌‌6.snake ko ghar se bhagane ka tarika सांप के उपर पानी का स्प्रे करें

दोस्तों यदि सांप आपके घर के आस पास घूमता हुआ देखते हैं तो तो आप सांप के उपर पानी का स्प्रे करें जिस दिशा से आप पानी का स्प्रे सांप के उपर करते हैं वह उस दिशा मे नहीं जाएगा । और सांप के उपर पानी का स्प्रे तब तक करते रहें जब तक कि वह आपके यार्ड से बाहर ना ‌‌‌ निकल जाए ।

‌‌‌एक बार जब सांप के उपर पानी का स्प्रे करते हैं तो उसके बाद वह आपके यार्ड के अंदर दुबारा नहीं घुसेगा । लेकिन यह भी आपको सावधानी से करना होगा । आप इसके लिए एक प्रेसर पाइप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

7,.आउटडोर स्नेक ट्रेप का प्रयोग करना

‌‌‌दोस्तों स्नैक ट्रेप एक प्रकार का बॉक्स होता है। जिसकी खास बात यह होती है कि इसके अंदर की महक सांप को अपनी ओर आकर्षित करती है। और एक बार सांप जब इसके अंदर चला जाता है तो उसके बाद खुद बाहर नहीं निकल पाता है।‌‌‌आप इस स्नैक ट्रेप को बाहर लेकर जा सकते हैं।और उसको किसी ऐसे स्थान पर छोड़कर आ जाएं जहां पर जंगली ऐरिया हो और सांप किसी के घर मे ना घुसे । स्नैक ट्रेप भारत के अंदर मिलते हैं या नहीं ? इस बारे मे सही सही जानकारी नहीं है।‌‌‌लेकिन विदेशों मे स्नैक ट्रेप बॉक्स का प्रयोग काफी मात्रा मे किया जाता है।

8.SEALUXE Solar Powered Snake Repellent for Outdoors, Snake

‌‌‌दोस्तो यह एक खास प्रकार का यंत्र होता है जिसको किसी ऐसे स्थान पर लगाया जाता है जहां पर सांप के आने का खतरा बहुत अधिक होता है।इसके अंदर बैटरी होती है और सोलर से चार्ज होता है।

  • रिचार्जेबल निकेल मेटल हाइड्राइड बैटरी के साथ
  • 2. यार्ड के लिए सांप रिपेलेंट शक्तिशाली ध्वनि ध्वनियां उत्सर्जित करता है।
  • 3. सांपों को अपने बगीचे या लॉन से दूर रखने के लिए आदर्श बाहरी सांप विकर्षक
  • 4. स्वचालित रूप से काम करें और सांप को बाहर

निकालें

  • 5. कुत्तों के लिए सुरक्षित सांप दूर भगाने वाली सुरक्षा
  • 6. सांप से बचाने वाली सौर एलईडी लाइटें रात में अपने आप खुल जाएंगी
  • ‌‌‌इसमे आपको हर 25 मीटर पर यह मशीन लगानी होती है।
  • ‌‌‌यह उच्च दक्षता वाला सौर पैनल तेजी से चार्ज होता है और रात में और बादल के दिनों या बारिश के दिनों में लगातार काम करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करता है।
  • उच्च गुणवत्ता वाले सौर पैनलों और सामग्रियों के साथ, इलेक्ट्रॉनिक स्नेक रिपेलर पूरी तरह से रेन-प्रूफ है।

‌‌‌9.एक नेट की मदद से सांप को पकड़ना

दोस्तों घर के अंदर छोटा कोई जाल है जोकि अक्सर मछलियों के पकड़ने के जाल जैसा होता है तो उसका भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस जाल के साथ एक लंबा डंडा लगा होता है। जिसकी मदद से आप ‌‌‌घर के आस पास मौजूद सांप को डालकर बाहर फेंक सकते हैं लेकिन आपको इसके अंदर पूरी सावधानी बरतनी होगी क्योंकि यदि आप जरा सी भी गलती करते हैं तो सांप आपके उपर गिर सकता है और आपको काट भी सकता है।

‌‌‌यदि आपके पास दूसरे साधन हैं तो सांप को नेट से पकड़कर ना फेंके ।

‌‌‌10.एक स्नैक ट्रेप बनाएं youtube की मदद से

दोस्तों youtube की मदद से आप एक स्नैक ट्रेप बना सकते हैं। यह स्नैक ट्रेप आपको सांप को पकड़ने मे मदद करेगा । आप youtube तो चलाते ही होंगे वहां पर आपको कई तरह से स्नैक ट्रैप बनाना सीखाया जाता है। youtube पर आपको अनेक ऐसे विडियो मिल जाएंगे जिनके अंदर बेहतरीन स्नैक ट्रेप के बारे मे बताया है। आपको जो स्नैक ट्रेप सरल लगे आप उसको बना कर सांप को पकड़ें और उसके बाद उसे जंगल मे छोड़ आएं ।

11.Moth balls का प्रयोग सांप भगाने के लिए करें

दोस्तों Moth balls जिसमे नैप्थलीन होता है की मदद से भी आप सांपों को भगा सकते हैं। इसकी गंध को सांप सहन नहीं कर सकते हैं। जिसकी वजह से सांप भाग जाते हैं। Moth balls को आप कई जगहों पर डाल सकते हैं जैसे कि जहां पर सांप आने की संभावना होती है । जैसे बिल अधिक घास फूस वाले स्थानों पर जब इसकी गंध रहेगी तो सांप नहीं आ पाएंगे ।

Moth balls को आप अपने घरों के अंदर भी डाल सकते हैं लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह विषाक्त होती है इसको जानवरों और बच्चों से दूर रखा जाना चाहिए ।क्योंकि यदि कोई जानवर या बच्चा इसको खा जाता है तो समस्या बड़ी हो सकती है। और अधिक खाने से मौत तक हो सकती है। ‌‌‌इसको हमारे यहां पर कपूर की गोली कहते हैं और इसको कपड़ों के अंदर रखा जाता है ताकि कीड़े ना लगें।

12.Sulphur Powder से सांप को भगाएं

दोस्तों Sulphur Powder की मदद से भी आप सांप को भगा सकते हैं। Sulphur Powder एक पीले रंग का होता है। गंधक पोटाश मे भी इसका प्रयोग किया जाता है।आप इसको खरीद सकते हैं किसी भी पंसारी की दुकान से । और किसान लोग इसका प्रयोग धमाका करने मे भी करते हैं।

‌‌‌अपने घर के आस पास आप इस पाउडर का छिड़काव कर सकते हैं।जब सांप इसको पार करता है तो यह सांप की त्वचा मे जलन पैदा करता है जिससे कि सांप इसको पार नहीं करेगा । एक बार यदि आप इसको अपने घर के आस पास छिड़कें । खास कर उन स्थानों पर जहां पर ‌‌‌सांप के आने की संभावना अधिक होती है। ‌‌‌यह पाउडर आपके घर से सांपों को दूर रखने मे काफी मदद करता है।

13.घर से सांप भगाने का उपाय चूना

‌‌‌दोस्तों यदि आप सांप को अपने घर मे आने से रोकना चाहते हैं तो चूने का उपाय भी आजमा सकते हैं। इसके लिए आप चूने को मिर्च के अंदर मिलाएं और उन स्थानों पर इस मिसरण को अच्छी तरह से छिड़के जिन स्थानों पर सांप आने की संभावना अधिक हो ।

सांप को इनकी गंध पसंद नहीं है। इस प्रकार की गंध वाले इलाके ‌‌‌ के अंदर सांप नहीं जाएंगे ।इसके अलावा चूने और मिर्च के बने इस मिसरण पर से यदि सांप निकल जाता है तो उसके बाद उसकी त्वचा मे भी जलन होने लग जाती है।‌‌‌चूने को आप बाजार से खरीद सकते हैं और मिर्च तो आपके घर मे आसानी से मिल ही जाएगी । यह उपाय सांप को आपके घर से दूर रखने मे मदद करता है।

‌‌‌14.अमोनिया से सांप को दूर भगाना

दोस्तों अमोनिया की मदद से भी आप सांप को घर से दूर रख सकते हैं। अमोनिया एक तीव्र गंध वाली गैस होती है।और इसका स्प्रे आपको आसानी से मिल जाएगा । जिस क्षेत्र मे सांप अधिक आते हैं उस क्षेत्र मे इसका स्प्रे किया जाना चाहिए । अमोनिया की गंध सांप को पसंद नहीं होती ‌‌‌ है। जिसकी वजह से सांप उस क्षेत्र से अपने आप ही दूर भाग जाएंगे ।‌‌‌इसके अलावा आप यह भी कर सकते हैं कि किसी कपड़े पर इस गैस को स्प्रे करें और उसके बाद उस कपड़े को उन स्थानों पर रखदें जहां पर सांप अधिक आते हैं तो समस्या हल हो जाएगी ।

15.लहसुन और प्याज से सांप को दूर भगाना

दोस्तो लहसुन और प्याज की मदद से भी आप सांप को घर से दूर रखते हैं। क्योंकि इनसे तीव्र गंध निकलती है और यह गंध सांप को पसंद नहीं होती है जिससे कि यह दूर भागते हैं।‌‌‌आप सबसे पहले लहसून और प्याज को अच्छी तरह से पीसलें और उसके बाद इनके अंदर सेंधा नमक मिलाकर उन स्थानों पर डालें जहां पर सांप के आने की संभावना बहुत अधिक होती है।‌‌‌ सांप इनकी गंध की वजह से अपने आप ही दूर भाग जाएगा ।

‌‌‌16.अपने घर के पास धुंआ करना

दोस्तों धुंआ भी सांप को आने से रोकने का कार्य करता है।यदि आपके घर के अंदर लगातार सांप आ रहे हैं। जैसा कि कुछ घरों मे होता है तो आपको चाहिए कि आप सबसे पहले यह देखें कि घर की किस दिशा से सांप आ रहे हैं ? उसके बाद उधर आप धुंआ कर सकते हैं। लेकिन आपको कुछ समय तक लगातार ‌‌‌धुंआ करते रहना होगा ।तभी आप सांप को रोकने मे सक्षम होंगे । सांप को धुंआ पसंद नहीं होता है। ऐसी स्थिति मे घर के अंदर सांप नहीं घुसेंगे और दूर भाग जाएंगे ।‌‌‌धुंआ करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है गोबर के उपले यदि आप घर मे गाय भैंस रखते हैं तो गोबर के उपलों की मदद से धुंआ कर सकते हैं।

‌‌‌17.घर मे एक नेवला रखें

‌‌‌भारत मे नेवला एक प्रमुख शिकारी है।कई घरों के अंदर नेवले को पाला जाता है। यदि आपके घर मे चूहे और सांपों ने हुडदंग मचा रखा है तो नेवला इसके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि सांपों का दुश्मन होता है नेवला । सह सांप को खा जाता है।‌‌‌कई बार आपने सांप और नेवले की लड़ाई देखी होगी ।जिसके अंदर नेवला सांप को मारकर खा जाता है। आपके लिए एक नेवले को पालना एक अच्छा विचार हो सकता है।

‌‌‌यदि आप एक नेवले को पालते हैं तो यह आपके घर के आस पास रहने वाले सांपों को ही दूर नहीं भगाएगा वरन यह घर के आस पास और घर मे रहने वाले चूहों को भी खलास कर देगा ।

‌‌‌हालांकि वर्तमान मे भारत मे भी नेवले दुर्लभ होते जा रहे हैं।क्योंकि इनके बालों का प्रयोग विशेष प्रकार के ब्रश को बनाने मे किया जाता है।155 किलो ब्रश का उत्पादन करने के लिए लगभग 3,000 नेवलों को मारा  जाता है।

‌‌‌वैसे आपको बतादें कि एक नेवले को पालना काफी कठिन कार्य हो सकता है।और किसी भी नेवल को कभी भी हाथ से पकड़ने की गलती नहीं करनी चाहिए वरना वह काट सकते हैं और मौत हो सकती है।

‌‌‌वैसे आपको बतादें कि नेवला काटने से कई लोगों की मौत हो चुकी है।नेवला काटे हुए इंसान के पास बचने का बहुत ही कम समय होता है। यदि सही समय पर उसे अस्पताल नहीं लेकर जाया गया तो मौत हो जाती है।

‌‌‌18.लोमड़ी का मूत्र अपने घर के आस पास बिखेरें

ghar se snake bhagane ke upay

‌‌‌दोस्तों लोमड़ी के मूत्र की मदद से भी सांप को आप अपने घर से दूर रख सकते हैं।यदि आप लोमड़ी के मूत्र को लेकर आ सकते हैं तो उसको अपने घर के आस पास छिड़क दें । इस मूत्र के अंदर एक विशेष प्रकार की गंध होती है उस गंध की वजह से सांप आपके घर के आस पास नहीं आएंगे ।‌‌‌ हालांकि इस मामले मे आपके पास सबसे बड़ी चुनौती यह आ सकती है कि आप लोमड़ी के मूत्र को किस प्रकार से लेकर आ सकते हैं। लेकिन ज्ञान के लिए यह तरीका काम करता है यह आपने जान लिया है।

‌‌‌19.घर से सांप भगाने के तरीके ‌‌‌ एक बिल्ली पालें

‌‌‌घर मे बिल्ली पालना एक फैसन बन चुका है। और आजकल बहुत से लोग घर मे बिल्ली ही पालते हैं। यदि आप घर मे बिल्ली पालते हैं तो यह आपके घर से सांप को दूर रखने मे आपकी मदद करेगी ।

‌‌‌पिछले दिनों सोसल मिडिया पर एक विडियो वायरल हुआ था जिसके अंदर बिल्ली एक रस्ते पर जा रही होती है और उसको रस्ते के बीच बैठा एक सांप दिखाई देता है।

‌‌‌बिल्ली सांप को देखकर रूक गई ।और जब सांप ने बिल्ली को देखा तो सांप फुंकार मारने लगा लेकिन बिल्ली कहां डरने वाली थी बिल्ली वहीं खड़ी रही और सांप पर हमला करने लगी । बिल्ली ने सांप के पीछे से हमला करना शूरू कर दिया । बेचारा सांप कुछ नहीं कर पाया।‌‌‌और सांप के उपर होने वाले हमलों की वजह से वह काफी घायल हो गया । उसके बाद बिल्ली ने उसको उठाया और चलती बनी ।

‌‌‌तो यदि आप अपने घर मे एक बिल्ली पालते हैं तो यह आपके मनोरंजन के लिए भी काफी अच्छी होगी और आपके घर के अंदर चूहे वह सांप के आने का खतरा भी कम हो जाएगा ।‌‌‌यदि आपको बिल्ली पालने का शौक है तो आप बिल्ली पालकर अपने घर के आस पास आने वाले सांपों को रोक सकते हैं।

‌‌‌20.सांप को मार देना

दोस्तों यदि घर मे सांप घुस गया है तो इसका अंतिम उपाय है उसको मार देना । भारत के अधिकतर गांवों मे यही होता है। हमारे यहां पर जब घर मे कोई छोटा मोटा सांप घुस जाता है तो उसको मार दिया जाता है।‌‌‌और यदि सांप बहुत बड़ा है तो फिर उसे मारा नहीं जाता है।लेकिन बहुत बड़ा सांप काफी घातक सिद्ध हो सकता है। हमारे गांव के अंदर एक पुराना खंडर है। उस घर के बारे मे यह कहा जाता है कि उसके अंदर एक बहुत बड़ा सांप रहता था।

‌‌‌पहले उस घर के अंदर जो लोग रहते थे उनमे से दो लोगों की मौत सांप के काटने सही ही हुई थी। और दोनों ही लोगों को एक ही सांप ने काटा था। उसके बाद उस घर को मनहूस बताया गया और उस जगह को घरवालों ने छोड़ दिया ।‌‌‌ फिर उस जगह से वे दूसरी जगह पर चले गए ।वह जगह आज भी खंडर बनी हुई है वहां पर कोई नहीं रहता है। असल मे यदि कोई विशाल सांप को मार देता है तो उसे महापापी माना जाता है।

‌‌‌कुछ साल पहले सिताराम नामक एक व्यक्ति ने एक बहुत बड़े सांप को मारा था। उस सांप को मारने के बाद उसकी हालत खराब रहने लगे । सुनने मे आया है कि उस सांप को मारने के बाद उसे भारी आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ा है।

‌‌‌21.सांप को भगाने के उपाय दूध का छिड़काव

दोस्तों कुछ लोगों के यहां पर यह मान्यता है कि यदि घर मे सांप दिखाई देता है तो उसे भगाने के लिए दूध का छांटा दिया जाता है। यह तरीका आज भी प्रचलित है।‌‌‌ माना जाता है कि ऐसा करने से सांप वापस लौटकर नहीं आता है। इस प्रकार की मान्यता के चलते हम खुद भी यह कर चुके हैं।‌‌‌सच हो या झूठ करने मे कोई बुराई नहीं है।लेकिन जहां तक मेरा अनुमान है यह सब काम करता है।

‌‌‌22.गोगा पीर को नारियल की बलि दी जाती है

दोस्तों गोगाजी को सांपों का देवता माना जाता है। लगभग पूरे भारत मे यह मान्यता है कि गोगाजी ही सांपों को नियंत्रित करने वाले हैं।‌‌‌इसलिए यह मान्यता प्रचलित है कि गोगाजी को नारियल की बलि देने से सांप भाग जाता है।

  गोगादेव का विवाह कोलुमण्ड की राजकुमारी केलमदे के साथ होना तय हुआ था।केलमदे के विवाह से पहले ही उनको सांप ने काट लिया था। जिसके बाद गोगाजी क्रोधित हुए और मंत्र पढ़ने लगे । मंत्र की शक्ति से नाग आकर तेल की कढ़ाई मे मरने लगे । जिससे नागों का देवता गोगाजी के पास आया और माफी मांगी । और केमलदे का ‌‌‌ जहर भी चूस लिया ।इस घटना के बाद से ही गोगाजी को सांपों के देवता के रूप मे पूजा जाने लगा । और आज भी भारत मे सांप खाने के बाद व्यक्ति को झाड़ा लगाने के लिए गोगामेड़ी पर लेकर जाया जाता है।

‌‌‌और ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से सांप का जहर उतर जाता है और व्यक्ति ठीक भी हो जाता है। बहुत से लोग ठीक भी हुए हैं। ‌‌‌दोस्तों गोगामेड़ी पर सांप घर मे दिख जाने पर नारियल चढ़ाकर आने से सब कुछ ठीक हो जाता है और सांप भाग जाता है।

‌‌‌गोगाजी का मंदिर हर गांव और शहर के अंदर होता है। गोगा नवमी के दिन यहां पर विशाल मैले का आयोजन किया जाता है। और उसके अंदर देश विदेश के लोग आते हैं।

‌‌‌23.सांप भगाने की मशीन Snake Repellent Machine

‌‌‌वर्तमान मे मार्केट मे सांप को भगाने की मशीन भी आ चुकी है। इसकी मदद से आप किसी भी सांप को घर से दूर रख सकते हैं। यह लगभग 2000 रूपये मे आपको मिल जाती है और इसकी रेंज 25 मीटर तक होती है। ‌‌‌एक बार यदि आप इसको लगाकर छोड़ देते हैं तो फिर यह अपने आप ही चार्ज होती रहती है। इसके अंदर सोलर चार्ज सिस्टम होता है।

‌‌‌यदि आपके घर के आस पास सांप के आने के चांस अधिक होते हैं तो आप यह मशीन लगा सकते हैं और इस मशीन की मदद से आप अपने घर से सांपों को दूर रख सकते हैं।

24.Snake Shield Herbal Snake Repellent Spray

स्नेक-शील्ड स्प्रे आपको अपने घर, गैरेज, प्लेस्टोर, भंडारण, कारखानों, गोदामों, कार्यालयों, बिजली स्टेशनों, उद्यानों, बाहरी क्षेत्र, रसोई आदि से सांपों को दूर रखने में मदद करता है। ‌‌‌आपको बतादें कि यह छिपकलियों पर भी पूरी तरह से असरदार है।यह सांपों और छिपकलियों को मारता नहीं है। वरन उनको भगा देता है।

25.Snake Shield Snake-Shield Non-Toxic Snake Repellent Powder

  • इस उत्पाद को लेबलिंग के साथ असंगत तरीके से उपयोग करना कानून का उल्लंघन है।
  • बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
  • बच्चों के लिए सुलभ क्षेत्रों में न रखें।
  • उपयोग प्रतिबंध: केवल बाहरी उपयोग के लिए।
  • केवल लेबल पर निर्देशानुसार ही आवेदन करें।
  • इस उत्पाद का उपयोग उन साइटों पर न करें जहां माना जाता है कि सांप पहले से मौजूद हैं।
  • इस उत्पाद का उपयोग धाराओं, तालाबों, पूलों या पानी की आपूर्ति के पास न करें।
  • इस उत्पाद को बगीचों में या भोजन या चारा के लिए उगाई जाने वाली फसलों के खेतों में लागू न करें।

‌‌‌यह सांप को भगाने की एक विशेष प्रकार की दवा होती है।सांप जब इस दवा के संपर्क मे आता है तो इस दवा का असर सांप की त्वचा पर होता है और उसके बाद सांप वहां से भाग जाता है। ‌‌‌लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप इसका प्रयोग बरसात के मौसम मे नहीं कर सकते हैं नहीं तो आपको अधिक मात्रा मे विकर्षक का प्रयोग करना पड़ेगा ।

26.snake ko bhagane ki dawa  PESTOMATIC CONTROLS Snake Out Spray

होम होटल अस्पताल या उद्योग में शीर्ष छत, एसी में छेद, केबल, तार आने पर भी उपयोग करें

प्राकृतिक और गैर-विषाक्त पदार्थों से निर्मित 100% सुरक्षित है।

‌‌‌इस स्प्रे का प्रयोग करने से पहले आपको कैन को अच्छी तरह से हिलाना होगा उसके बाद जिस क्षेत्र के अंदर सांप अधिक आते हैं। उस क्षेत्र मे इसका छिड़काव करें । जिससे कि सांप चूहे और मेंढक तक इससे भाग जाएंगे ।

स्नेक आउट लगाने वाला व्यक्ति सुरक्षात्मक पहनेगा। न्यूनतम आवश्यकता बॉयलर सूट या पूरे कपड़े, गम बूट, रबर के दस्ताने, फुल गॉगल, नाक को अच्छी तरह से ढकने के बाद ही प्रयोग करें ।

27.Pestomatic Controls Snake Out Repellent

पानी में घुलनशील नहीं, विस्फोटक नहीं, मुक्त बहने वाला ठोस पाउडर यह है। और यह किसी भी तरह से जहरीला नहीं है। इसका प्रयोग सांपों को भगाने के लिए आसानी से किया जा सकता है। ‌‌‌आप बारिश के अंदर इसका प्रयोग नहीं कर सकते हैं। क्योंकि बारिश के मौसम मे यह और अधिक प्रभावी नहीं होता है।आप इस पदार्थ को गार्डन और घर के अंदर सांप को भगाने के लिए प्रयोग मे ले सकते हैं। ‌‌‌आप इसको अमेजन से खरीद सकते हैं।

‌‌‌28.सर्पगंधा का पौधा लगाएं और सांप भगाएं

दोस्तों सांप को भगाने के लिए सर्पगंधा का पौधा भी एक दवा की भांति काम करता है। सर्पगन्धा एपोसाइनेसी परिवार का द्विबीजपत्री, बहुवर्षीय झाड़ीदार सपुष्पक और महत्वपूर्ण औषधीय पौधा है।और इसका प्रयोग भारत और चीन मे किया जाता है।

‌‌‌वैसे आपको पता ही होगा कि भारत मे प्रतिवर्ष अनेक लोगों की मौत सांप के काटने से हो जाती है। वर्षा के मौसम मे लोगों को सांप अधिक काटते हैं।यदि आप अपने घर मे सांप आने से रोकना चाहते हैं तो घर के आस पास सर्पगंधा का पौधा लगाएं । यह पौधा सांपों का दुश्मन माना जाता है। ‌‌‌आप इनको अपने मकान के आस पास लगा सकते हैं। जिससे कि आपके घर के आस पास सांपो का आना बंद हो जाएगा ।

 

29.सांप भगाने की दवा मिट्टी तेल

मिट्टी तेल भी सांप को भगाने की दवा की तरह काम करता है। यदि आपके घर के अंदर सांप घुस गया है तो आप एक सरल तरीका आजमा सकते हैं। घर के अंदर जिस कमरे मे सांप घुस गया है उसके अंदर मिट्टी के तेल को डालदें। मिट्टी के तेल की सुगंध से सांप ‌‌‌ घर से बाहर भागने का प्रयास करेगा । मिट्टी तेल वैसे तो घरों के अंदर मिल जाता है। लेकिन यदि नहीं मिलता है तो आप बाजार से खरीद सकते हैं।

‌‌‌30.सांप को भगाने की दवा फिनाइल

‌‌‌फिनाइल के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे । घर मे छोटे मोटे कीड़े मकोड़े को मारने के लिए फिनाइल का प्रयोग किया जाता है। इसकी गंध काफी तेज होती है। जिसकी वजह से सांप भाग जाता है। यदि आपके घर के अंदर कहीं पर सांप घुस गया है तो ‌‌‌ अपने घर मे फिनाइल का छिड़काव करें । फिनाइल की तेज गंध को सांप सहन नहीं करेगा

‌‌‌घर के आस पास के क्षेत्र को साफ सुधरा रखें

‌‌‌दोस्तों घर मे सांप घुसने का एक कारण यह भी होता है कि आस पास का क्षेत्र साफ सुथरा नहीं होता है। यदि आपके घर के पास बहुत बड़ी घास है और झाड़ी हैं तो उनको साफ करदें। उस घास को काट देना चाहिए । ‌‌‌यदि आपने अपने घर के पास पेड़ पौधे लगाएं हैं तो इनके नीचे निरंतर सफाई करते रहें ताकि सांप इनके नीचे नहीं छुप सके । घर के पास लकड़ियों का ढेर भी सांप को छुपने की जगह देता है तो इस प्रकार के ढेर को घर से जितना दूर रखेंगे उतना ही अच्छा होगा ।

‌‌‌अक्सर दूब घर के पास बहुत अधिक होती है जिसके अंदर सांप आसानी से छुप सकता है तो इस दूब को आप मशीन की मदद से काट दें ।इतना छोटा करदें कि सांप उसमे छुप ना पाए ।

‌‌‌कुल मिलाकर आपके घर के पास जितना भी कूड़ा और करकट पड़ा हुआ है उसको एकदम से सही करें और ऐसे रखें की सांप उनके अंदर छुप ना सके ।

‌‌‌और जो भी एक्सट्रा कूडा घर के बाहर पड़ा हुआ है उसको घर से बाहर फेंक दें । इसके अलावा घर मे सांप घुसने से रोकने के लिए दीवार भी मदद करती है। ‌‌‌आमतौर पर हमारे यहां पर घर के चारो ओर बाड़ होती है। जसको सांप आसानी से पार कर सकता है। तो यदि संभव है तो आप अपने घर के चारो ओर दिवार खींचे जिसको की सांप आसानी से पार नहीं कर पाएं । ‌‌‌घर के चारो ओर दीवार खींचने का यह फायदा होगा कि बाहरी सांप आपके घर के अंदर आसानी से दाखिल नहीं हो पाएंगे ।

‌‌‌अपने घर के अंदर के होल्स को सील करें

दोस्तों हमारे घर मे चूहे होते हैं और यह चूहे दीवार के अंदर होल बना लेते हैं और उस होल मे रहते हैं। अब यदि घर मे कोई बाहरी स्नैक आता है तो वह बाहर से खुलने वाले होल्स की मदद से घर के अंदर आ जाता है । ‌‌‌इसलिए यदि अब आपके घर मे चूहे नहीं हैं तो सबसे पहले चूहों के द्धारा बनाये गए होल्स को अच्छी तरह से बंद कर दें। खास कर बाहर की तरफ खुलने वाले होल्स को अच्छी तरह से बंद करें ।

‌‌‌फिर घर के अंदर जो भी दीवार मे होल हो गए हैं उन होल को अच्छी तरह से बंद कर दें ।उसके बाद देखें कि किधर से सांप आपके घर मे दाखिल हो सकता है ? यदि फिर भी कोई होल बचा है तो आप उसको भी बंद कर सकते हैं। ‌‌‌ ताकि कोई भी सांप आपके घर के अंदर ना दाखिल हो ।दिन के समय सांप के बिल से बाहर निकलने के चांस बहुत कम होते हैं लेकिन रात के अंदर वे अपने बिलों से बाहर आते हैं तो रात को घर के दरवाजे के अच्छी तरह से बंद करके सोयें ।

‌‌‌चूहों को अपने घर से भगाएं

‌‌‌दोस्तों घर मे सांप आने का सबसे बड़ा कारण चूहे ही होते हैं। ‌‌‌अक्सर चूहे सांप के पसंदिदा भोजन मे से एक होते हैं।तो सांप क्या करते हैं कि चूहों का पीछा करते हुए आपके घर मे दाखिल हो जाते हैं। यदि आपके घर मे चूहों का बसेरा है तो सांप भी आ सकता है। तो इसके लिए आप सबसे पहले चूहों को अपने घर से भगाएं । ‌‌‌चूहों को घर से भगाने के लिए आप कई तरीके काम मे ले सकते हैं।सबसे पहला तरीका यह है कि आप चूहों के भोजन सोर्स को कम करें। आप घर के अंदर चूहे के लिए भोजन जैसे ही कम करेंगे । चूहे वहां से भागना शूरू कर देंगे ।

‌‌‌अक्सर लोग कहते हैं कि उनके यहां से चूहे जाते ही नहीं हैं तो इसका कारण यह है कि वे चूहों के लिए भोजन के सोर्स को उपलब्ध करवाते रहते हैं। ऐसी स्थिति मे चूहे कहां से जाएंगे ।

‌‌‌यदि चूहों को आपके घर मे भोजन मिल रहा है तो फिर आप उनको भगाने के कितने भी प्रयास करलो वे भले ही एक बार कम हो जाएं लेकिन वापस फिर आ जाएंगे । और यही क्रम लगातार चलता रहेगा । ‌‌‌और यदि चूहे आपके घर से समाप्त हो जाते हैं तो उसके बाद आप चूहे के बिल को सील करदें । जिससे कि सांप किसी भी तरह से अंदर नहीं घुस पाएंगे ।

‌‌‌यदि आप चूहों को रोकने मे सफल होते हैं तो जब सांप को भोजन ही नहीं मिलेगा तो वह आपके घर मे दाखिल ही नहीं हो पाएगा ।

‌‌‌अपने घर के अंदर टाइल्स लगवाएं

दोस्तों जिन घरों के अंदर चूहे होते हैं उनके अंदर सांप आने की संभावना होती है। चूहों के बिलों को रोकने के लिए अपने घर के नीचे नीचे टाइल्स लगवालें । जिससे कि चूहे बिल नहीं खोद पाएंगे और ‌‌‌एक बार जब आप बाहरी चूहों को आने से रोक देते हैं तो उसके बाद आप अपने घर मे सांप को आने की संभावना को बहुत कम कर देते हैं। दोस्तों आपको बतादें कि ‌‌‌अपने घर को अंदर से साफ सुथरा रखे । क्योंकि यदि सांप घर के अंदर घुस भी जाता है तो आप उसे आसानी से तलास कर भगाने मे कामयाब हो जाएंगे ।

‌‌‌अक्सर हम जैसे लोग अपने घर के अंदर काफी कचरा रखते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर यदि कोई सांप घुस भी जाता है तो उसकी तलास करना बहुत ही कठिन हो जाता है।

‌‌‌मेढ़कों को अपने घर के आस पास ना आने दें

दोस्तों मेंढ़क सांप के लिए भोजन का एक अच्छा स्त्रोत है। यदि आपके घर के आस पास मेंढ़कों का निवास है तो सांप के आने के चांस बहुत अधिक बढ़ जाएंगे ।तो सबसे पहले अपने घर के आस पास रहने वाले मेंढ़कों को दूर भगाएं ।

‌‌‌मेंढ़कों को दूर भगाने का एक अच्छा उपाय यह है कि आप  अपने घर के पास जो पानी का स्त्रोत है उसको हटादें । क्योंकि अधिकतर मेंढ़क पानी के स्त्रोत के पास ही रहना पसंद करते हैं।

‌‌‌और अपने घर के आस पास की मिट्टी को गिला ना रखें । क्योंकि गिली मिट्टी मेंढ़कों को आकर्षित करने का कार्य करती है।‌‌‌यदि आप एक बार अपने घर के आस पास के मेंढ़कों के पकड़ कर दूर छोड़कर आ जाते हैं या फिर उनको किसी तरह से घर से दूर भगा देते हैं तो सांप को आपके घर के आस पास कोई भी भोजन का स्त्रोत नहीं मिलेगा जिससे कि सांप ‌‌‌ आपके घर से अपने आप ही दूर चला जाएगा ।

घर से सांप भगाने की दवा और सावधानियां

सिंगर बनने के लिए कुछ आसान टिप्स जानें singer kaise bane

दुनिया का सबसे ऊंचा बिल्डिंग कौन सा है duniya ki sabse unchi building list

स्वस्थ रहने के 30 बेहतरीन उपाय healthy kaise rah

जुआ जीतने का टोटका जुआ जीतने का मंत्र

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।