ghode par shayari horse par shayari यदि आप तलास कर रहे हैं। तो यहां पर हम आपको घोड़ों के लिए कुछ सुंदर शायरी के बारे मे बता रहे हैं। उम्मीद करते हैं। कि आपको यह सुंदर शायरी होर्स शायरी जरूर ही पसंद आएगी । कुछ लोगों को घोड़े काफी पसंद होते हैं। उनके लिए यह बेस्ट शायरी हैं।
दुश्मन आए थे दोस्तों के वेश मे ,
फिर हम हार गए घोड़ों की रेस मे ।
……..
रेस देखनी है , तो घोड़ों की देखो ,
अगर किसी की हकीकत देखनी है , तो रोड़ों की देखो ।
……
जिदंगी घोड़ों की रेस की तरह हो गई है ।
एक पल क्या रूके पीछे रह गए ।
…….
हमे भी आती है साब घुड़सवारी करनी ।
मगर उसूल है अपना ,
दोस्तों से कभी बेवफाई नहीं करनी ।
…….
काश हम भी घुड़सवार होते ,
फिर हम भी आसानी से ,
नदी के उस पार होते ।
……
घोड़ा कितना भी बेकार हो ,
दम घुड़सवार मे होना चाहिए ।
नाव कितनी भी बेकार हो ,
मगर दम पतवार मे होना चाहिए ।
…….
हम राजकुमार हैं ,
घोड़ों की सवारी करते हैं ।
हम तो खुद के राजा हैं ,
मस्ती मे जिदंगी सारी करते हैं।
……
घोड़ों से दोस्ती करोगे ,
तो बहुत आगे जाओगे ,
गधों से दोस्ती करोगे ,
तो बहुत पछताओगे ।
…….
वो दरिया मे भी दौड़ते हैं ,
वो नदियों मे भी दौड़ते हैं ,
घोड़ें हैं वो अपने प्यारे ,
मरने के बाद ही साथ छोड़ते हैं।
…….
गुल से गुलाल है ,
मुहब्ब्त का कमाल है ,
करले घोड़ों से दोस्ती ,
फिर जिदंगी मे ,
कमाल ही कमाल है।
…….
जिदंगी बन जाएगी सतरंगी ,
निकल जा घोड़े पर बैठकर सफर मे ,
फिर जिदंगी हो जाएगी चंगी ।
…….
ना सवाल आंखों मे ,
ना मलाल आंखों मे ,
आजा मेरे साथ घोड़े पर ,
क्यों बैठा है सलाखों मे ।
……
ना हुस्न के दिवाने बनो ,
ना मौत के परवाने बनो ,
बनना ही है , तो घोड़ों
की रेस के अपसाने बनो ।
……
जिसने सीख लिया ,
घोड़ों की तरह दौड़ना ,
उसे आ गया है ,
खुद को काबिल बनाना ।
……..
ना दिल है ,
ना दिल दिलदार है ,
हमें तो बस सफर वाले
घोड़ों से प्यार है।
……
तू इंसान है ,
सफर तो तुझे करना पड़ेगा ,
घोड़ों की तरह दौड़कर ,
आगे बढ़ना पड़ेगा ।
…….
ना रात मे सकून है ,
ना दिन मे सकून है ,
हमें तो बस घोड़ों की तरह
आगे बढ़ने का जनून है।
…….
फूल खिलते दिल के अरमानों मे ,
काश ऐसे घोड़े होते ,
जो उड़ना जानते आसमानों मे ।
……
भले ही तुम दिल से कमजोर हो ,
बैठकर देखो एक बार घोड़ों पर ,
तो 7 आसमानों मे भी शौर हो ।
——-
ना हम गरीब हैं ,
ना हम कामचोर हैं ,
हम तो बस घोड़ों के
राहगिर जरूर हैं।
……
ना दिल बेचा करो ,
ना दोस्ती बेचा करो ,
घोड़ों के संग सफर पर
निकला करो ।
…….
हम घोड़ों के सौदागर हैं ,
एक सौदा करलो यार ,
जिदंगी का सफर आसान हो जाएगा ,
आगे बहुत गहरे सागर हैं।
……
जिदंगी मर गई ,
मगर अरमान अभी भी जिंदा हैं ,
घोड़े हमारे पास नहीं तो क्या हुआ ,
हम घोड़ों के संग चलने वाले परिंदा हैं।
…….
एक गलती सब पर भारी पड़ती है ,
घुड़सवारी की तरह ,
जिदंगी भी पड़ती उड़ती है।
……..
चल एक घोड़ों की रेस हो जाए ,
पता चले कितना दम है तेरे यार मे ।
…….
आसान नहीं है जिदंगी का सफर ,
क्या पता कौन कब घोड़े से गिर जाए ,
पहले नहीं रहती किसी को खबर ।
…….
आंखों ही आंखों मे प्यार होता है ,
फिर बेगाना यह संसार होता है।
करले घोड़ों की रेस से दोस्ती ,
फिर देखना जमाना कितना बेकरार होता है।
…….
हमें समझना इतना आसान नहीं है जनाब ,
तेज दौड़ते भी हैं ,
और जरूरत पड़ने पर साथ छोड़ते भी हैं।
…….
वो मौके की तलास मे थे ,
हमे भी मिल जाए कोई ,
रेसिंग वाला घोड़ा हम
इस आस मे थे ।
……..
दोस्त की दगाबाजी खतरनाक होती है ।
और घोड़ों की रंगबाजी बेबाक होती है।
बुरे लोगों के हर रिश्ते की अंत मे राख होती है।
…….
चाहा था उसको दिल पर पत्थर रखकर ,
साली हमे छोड़कर यारो के संग ,
घोड़े पर बैठकर चली गई ।
……
वह घुड़सवारी करती है ,
हमे जलाने के लिए ,
मगर हम भी ठीठ हैं ,
उसको छेड़ते हैं ,
उसका आशिक कहलाने के लिए ।
…….
यह घोड़ा तुम्हें कभी इतना प्यारा न था ,
यह जमाना कभी तुम्हारा न था ,
फिर क्यों हुए तुम ,
बेवफा तो तुम्हारा नजरिया न था ।
…….
ओ मेरे प्यार घोड़े ,
तू लाजवाब है ,
दुख मे तो साथ है ही ,
सुख मे हंसी की किताब है।
……..
दिल है दुआ देने के लिए है ,
कहा है किसी मरने वालो नें ।
इस जिदंगी को आसान बनाया है ,
घोड़ों पर सफर करने वालों ने ।
………
ना दिल हो ,
तो ना प्यार हो ,
ना घोड़े हो ,
ना घुड़सवार हो ।
तो सोचो क्या
इस दुनिया का बेड़ापार हो ।
……..
मजा ही मजा है ,
घुड़सवारी मे ,
दिल थाम के देखो ,
कमाल तो करेंगे ,
हम भी अपनी बारी मे ।
……
जिगरा बड़ा हो तो दम की जरूरत नहीं ,
अगर घोड़ो शानदार हो ,
तो फिर शर्म की जरूरत नहीं ।
……..
जिसको प्यार है किताबों से ,
वह उब जाता है ख्वाबों से ,
हम भी कोई कम नहीं हैं ,
दोस्ती रखतें हैं घोड़े वाले नवाबों से ।
…….
आज उसके लिए यह घोड़ा सबसे प्यारा है ।अब तो वह दिल का मारा है।
…..
खुद चैने से जीते नहीं ,
तो कम से कम दूसरों को जी लेने दो ,
टेस्ट क्या है शराब का ,
एक बार अपने घोड़े को भी पी लेने दो ।
……..
जमाना बड़ा बेरहम है ,
पहले गर्दन काटता है ,
फिर घोड़े की अंतिम इच्छा पूछता है।
….
सागर मे पानी नहीं ,
उफान पर जवानी नहीं ,
क्या करें ऐसे घोड़ों का ,
जिनमे कोई रवानी नहीं ।
……..
मस्त से मस्त कलदंर होता है।
जल से जलंधर होता है ,
आ बैठकर घोड़ो पर
फिर बस गदर होता है।
……..
तुझे प्यार करते करते ,
हम खुद श्मशान हो गए ,
मर गए घोड़ों पर सफर करते करते ,
फिर दुबारा जवान हो गए ।
……..
शौक है हमें घुड़सवारी का ,
मगर क्या करें ,
डर लगता है तेरी सवारी का ।
……
जब से अपने घोड़ों से नाता हमने जोड़ दिया ,
दुनिया से नाता हमने तोड़ दिया ,
इस जग का साथ हमने छोड़ दिया ।
……
मेरी सांसे उखड़ रही हैं ,
अपने घोड़ों के वियोग मे ,
पता नहीं आप आएंगे ,
फिर कौनसे संजोग मे ।
……
डूबती नहीं उसकी कश्ती
कभी मझधार मे ,
जिसके पास घोड़े का ऐसा दम हो ,
जो निकल जाए तूफानी धार मे ।
……..
ना जिसे आज की चिंता है ,
ना जिसे कल की चिंता ,
वह घोड़ा है विश्व विजेता ।
……..
ना यह जीवन तुमको दुबारा मिलेगा ,
निकल जा घोड़े पर बैठ सफर पर ,
दिल को सहारा मिलेगा ।
………
लक्ष्मे मे गहरी अगर तेरी भक्ति है ,
तो अपने घोड़ों मे भी बहुत शक्ति है।
…….
अपने घोड़े तो दिलों के राजा हैं ,
दोस्तों के तो प्यारे हैं ही ,
दुश्मनों के उससे भी ज्यादा हैं।
…….
अगर भगवान ना होते ,
तो श्मशान भी ना होता ,
अगर घोड़े ना होते ,
तो सफर इतना आसान भी ना होता ।
…….
दिल को छू लेती है अपने घोड़ों की मुस्कान ,
जब साथ चलते हैं वो ,
जिदंगी मे आ जाती है नई जान ।
…….
पागलों की तरह तुझे कोई प्यार करेगा नहीं ,
आशिक सच्चा वही है ,
जो घोड़े पर बैठकर तुझे लेने आएगा ,
कभी डरेगा नहीं ।
….
तुझ से मेरी पहचान है ,
तुझ से मेरी जान है।
अपना घोड़ा तो महान है।
……..
जिसने घोड़ों के उपर सफर किया हो ,
बैठकर उजाड़ मे दो पैग लिया हो ,
असली जिदंगी तो वही जिया हो ।
…….
कहीं हम संसार की माया मे मिलकर खराब हो जाएं ।
उससे पहले चल बे घोड़े क्यों ना मिलकर हम गुलाब हो जाएं।
……..
दिल पर कभी दाग लगने न देंगे ।
दोस्तों मे कभी आग लगने न देंगे ।
दोस्ती करेंगे घोड़ों से ,
दुश्मनों को कभी जाग लगने न देंगे ।
…….
अगर मौत मिले तो आसान मिले ,
काश कोई घोड़ों की तरह ,
सफर करने वाला इंसान मिले ।
…….
अपने घोड़े को नजर ना लग जाए ,
छुपा कर रखा कर ,
दोस्तों का तो भरोशा नहीं ,
दुश्मनों को अपनी ताकत बता कर रखाकर ।
……..
इस जग को आज तक कोई
जीत नहीं पाया ,
सफर तो घोड़े पर दुनिया जंहा मे किया ,
मगर आज तक कोई अच्छा मीत नहीं पाया ।
……
काम मे लेने के बाद फेंक देती है।
यह दुनिया बड़ी छीनाल है।
महाराणा लेड़े अकबर से ,
यह घोड़ों का ही कमाल है।
……..
दिन ढले
रात चढ़े ,
हम भी घोड़े पर बैठकर आगे बढ़े ।
……
भीख तो भिखारी को चाहिए ,
सीख तो शिकारी को चाहिए ।
हम ना तो शिकारी हैं ,
ना हम भिखारी हैं।
हम तो घोड़ों के खिलाड़ी हैं।
……..
कुछ नहीं है दुनिया मे सिवाय गम के ।
आजकल घोड़े भी दिवाने हो गए हैं रम के ।
……..
साले घोड़ों का अंदाज भी निराला है।
ना समुद्र देखते हैं ना खाई ।
साली बुझ नहीं रही है ,
दोस्तों ने दोस्तों के घरो मे ही
ऐसी आग लगाई।
……..
नशा हो तो शराब जैसा ,
घोड़ा हो तो ख्वाब जैसा हो ,
मौसम हो तो गुलाब जैसा हो ,
और दोस्त हो तो आप जैसा हो ।
……..
ना तन पर एक कपड़ा था ,
इस घोड़े को यूं ही हमने
जंगल से पकड़ा था ।
……..
जुल्म जब हद से ज्यादा हो जाता है।
तो कमजोर घोड़ों का भी
लड़ने का इरादा हो जाता है।
……..
लेते हैं सांसे गिन गिनकर ,
वक्त आने दे ऐ घोड़े अपना ,
हिसाब लेंगे चुन चुनकर ।
……..
चेहरा किताबी था ,
मौसम शराबी था ,
अपना घोड़ा भी कांड कर गया ,
साला वो भी हरामी था ।
………
हंसना कभी जिसको आया नहीं ।
रोने से कभी जिसने पीछा छुटाया नहीं ।
अपना तो यह सफेद घोड़ा जिगरी था ,
मगर किसी और को कभी भाया नहीं ।
………..
दर्द जब हद से गुजर जाता है ,
तो बदमाशों का बदमाश घोड़ा भी सुधर जाता है।
…….
मर गए साले अपना हिसाब करने वाले ,
चेतक जैसे घोड़े नहीं अब
कमाल करने वाले ।
…….
जख्म का मारा एक बार रोता है ,
दिल का दर्द बार बार होता है।
अगर घर अपना हो ,
तो घोड़ा भी चैन की नींद सोता है।
…….
यहां बल की नहीं
बुद्धि की जरूरत है ,
घोड़ा भले ही ताकवर ना हो ,
बस साहस की जरूरत है।
……
यूं तो हम आसमां को पढ़ लेते हैं।
खिलाड़ी हैं यार घोड़ों के ,
चाहे जैसा घोड़ा हो
सवारी तो कर लेते हैं।
……
अगर मजबूत हो इरादे ,
तो फिर कुछ नहीं कर सकते हैं।
घोड़ों वाले शहजादे ।
……
एक विश मांगो दिल से ,
तो हजार पूरी होंगी ।
वह आजकल घोड़ों को छोड़
गधो पर सफर करता है ,
उसकी भी मजबूरी होगी ।
……
मजबूरी इंसान को क्या से
क्या बना देती है ,
मजबूरी इंसान को घोड़े
से गधा बना देती है।
…….
कृष्ण प्रेम पर 150 मजेदार शायरी सबसे मस्त जबरदस्त
नेवला का रास्ता काटना शुभ या अशुभ कैसा होता है जाने सच
This post was last modified on March 16, 2025