यह बात है फरवरी 2006 की जब सभी लोग ghost मोबाइल नंबर से परेशान थे हालांकि की भूतहा मोबाइल नंबर किसी को परेशान नहीं करता था मोबाइल नंबर किसका था इस नंबर के बारे में आज तक कोई पता नहीं लगा पाया
कानपुर गुजरात कहीं से भी जब कोई व्यक्ति इस मोबाइल नंबर par फोन करता था call को रिसीव करने वाले व्यक्ति कभी giants की आवाज में कभी महिला की आवाज मैं और कभी बच्चे की आवाज में बात करता था और साथ ही नंबर पर फोन करने वाले का पैसा भी नहीं कटता था बहुत बार फोन उठाने वाला व्यक्ति तुरंत फोन करने वाले व्यक्ति का नाम भी बोल देता था
हालांकि लोगों ने का कहना था कि नंबर महाराष्ट्र और गुजरात के किसी व्यक्ति का था जिसकी पूरे परिवार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी और उन्हीं का भूत हमको अलग अलग आवाज में बात करता है
इसका प्रमाण लेने के लिए एक समाचार पत्र वाले ने भी ghost mob पर फोन किया तो बदल-बदल कर आवाज आई थी इसी तरह एक निरंजन नाम करके नेता ne इस नंबर पर फोन किया और बोली आपका तो एक्सीडेंट में मौत हो गया था उधर से आवाज आई कि इससे आपको क्या मतलब है अभी आ जाऊं निरंजन जी
हालांकि इसके अलावा इस तरह की अनेक घटनाएं घटी लेकिन कोई भी घटना रहस्य को हल करने में कामयाब नहीं हो सकी . यह क्या था जहां तक लोगों का मानना था कि यह मोबाइल नंबर ghost था