गिलहरी भगाने के लिए जाने मजेदार उपायों के बारे मे इस लेख मे हम जानेंगे। गिलहरी एक प्रकार का छोटा जीव होता है , जोकि पेड़ों पर निवास करती हैं। इसके अलावा यह हमारे घरों के पास भी आसानी से मिल जाती हैं। वैसे गिलहरी जहरीली नहीं होती है। और अधिकतर केस के अंदर वे इंसानों को भी काटती नहीं हैं। आप समझ सकते हैं। मगर यदि आपके गार्डन के अंदर छोटे पौधें हैं , तो वे उसको बरबाद कर सकती हैं। इसलिए गार्डन की गिलहरी से रक्षा करना काफी अधिक जरूरी हो जाता है। हम आपको यहां पर कुछ इस तरह के उपायों के बारे मे बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप गिलहरी से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं। इन उपायों के बारे मे ।
Table of Contents
गिलहरी को भगाने के उपाय squirrel repellent का इस्तेमाल करना चाहिए
गिलहरी को भगाने के लिए squirrel repellent एक प्रकार से अच्छा उपाय हो सकता है। और आपको इसको इस्तेमाल करना चाहिए । squirrel repellent आपको आसानी से मार्केट के अंदर मिल जाएगा । आप चाहें , तो इसको बाजार से खरीद सकते हैं। और इस squirrel repellent को आपको उन उन स्थानों पर छिड़कना होगा । जंहा पर गिलहरी आती हैं। उसके बाद इससे एक खास प्रकार की गंध निकलती है। जिससे कि गिलहरी को यह लगेगा कि शिकारी आस पास ही है। जिसकी वजह से वह भाग जाएगी । तो आप इसको ट्राई कर सकते हैं।
gilhari bhagane ke upay अपने गार्डन मे कुत्ते और बिल्ली के बालों को डालें
यदि आप कुत्ते और बिल्ली के असली बाल को लेकर आ सकते हैं। तो यह भी गिलहरी को भगाने के लिए काफी अधिक उपयोगी हो सकते हैं। आपको चाहिए कि आप इन बालों को अपने गार्डन के अंदर जगह जगह पर जमीन मे दबा दें । खासतौर पर उन जगहों पर आपको दबाना होगा , जिन जगहों पर गिलहरी का आना काफी अधिक संभव हो सकता है। गिलहरी को इन बालों की गंध पसंद नहीं होती है , तो वह वहां से भाग जाएगी । हालांकि कुछ समय बाद आपको उन बालों को रिप्लेस करने की जरूरत पड़ सकती है। तो आप ट्राई करके देखें हो सकता है। कि यह काम करे ।
गिलहरी को भगाने के उपाय एंटिगिलहरी पौधे का इस्तेमाल करें
दोस्तों एंटिगिलहरी वे पौधे होते हैं। जिनको गिलहरी पसंद नहीं करती है। इस तरह के पौधों को यदि आप इस्तेमाल करते हैं , तो इसकी वजह से भी गिलहरी भाग जाती है।गेंदा (marigolds) और नास्टर्टियम (nasturtiums) और पुदिना आदि को भी आप लगा सकते हैं। इनकी महक भी गिलहरी को पसंद नहीं होती है। तो अपने गार्डन के अंदर जगह जगह पर इन पौधों को आपको लगाकर देखना चाहिए । कि यह काम करता है या फिर नहीं करता है ? यह संभव हो सकता है , कि इन पौधों की महक से गिलहरी फिर से आपके गार्डन के अंदर ना आए ।
वैसे भी यह पौधे बुरे नहीं हैं। पुदिना का पौधा और भी अधिक फायदेमंद होता है। यह सब्जी आदि के अंदर डालने मे प्रयोग किया जा सकता है। पुदिना छाछ मे भी प्रयोग होता है।
hot sauce का प्रयोग करना फायदेमंद
दोस्तों यदि आपके फर्निचर को गिलहरी चबा रही हैं , उनको यह अच्छा लग रहा है , तो मार्केट से आपको hot sauce को खरीद कर लेकर आ जाना है। और उसके बाद अपने फर्निचर पर hot sauce को लगा देना होगा । ऐसा करने का फायदा यह होगा कि गिलहरी जैसे ही उस फर्निचर को चबाने की कोशिश करेगी । वह असफल हो जाएगी । क्योंकि hot sauce का स्वाद उसको जरा भी पसंद नहीं आएगा । तो वह उसे चबाना बंद कर देगी ।
एक बिल्ली को पालें
यदि आपको लगता है , कि आपको गिलहरियां काफी अधिक परेशान करती हैं । तो आपको एक बिल्ली को अपने घर के अंदर पाल लेना चाहिए । ऐसा करने का फायदा यह होगा कि जब घर के अंदर बिल्ली घूमेगी , तो गिलहरी बिल्ली से काफी डर जाती हैं। और वे आसानी से नहीं आएगी । उसको हमेशा ही डर बना रहेगा । तो यह उपाय आप कर सकते हैं। यदि आपको पहले से ही बिल्ली पालने का शौक है , तो यह सोने पर सुहागा है।
गिलहरी को भगाने का उपाय कुत्ता पालें
दोस्तों गिलहरी को भगाने के लिए आप एक कुत्ता भी पाल सकते हैं। यह आपके लिए और भी फायदेमंद होता है। एक तो कुत्ता आपके घर की रक्षा करेगा । इसके अलावा वह आपके गार्ड के अंदर बैठा रहेगा , तो गिलहरी भी गार्डन मे नहीं आएगी । आप ट्राई कर सकते हैं। यदि आपको कुत्ता पालना काफी अधिक पसंद है , तो आप पाल सकते हैं। हालांकि यदि आपको कुत्ता पालना पसंद नहीं है ,तो फिर आपको जबरदस्ती नहीं करना चाहिए । क्योंकि फिर आप कुत्ते की देखभाल ठीक तरह से नहीं कर पाएंगे ।
फूड़ के पेड़ के बारे मे यह बात ध्यान रखें
दोस्तों यदि आपके गार्डन के अंदर बेर और अन्य कोई फूड का पेड़ है , तो उसके नीचे कई सारे फूड यूं ही गिरे होते हैं। आपको चाहिए कि उन फूड को गिरते ही साफ करलें । ताकि गिलहरी ना आए । बेर और नटस आदि की तरफ गिलहरी काफी तेजी से आकर्षित होती हैं। हालांकि इस कार्य को करना बहुत अधिक मुश्किल होता है। मगर यदि इस तरह से गिलहरी को भोजन दिखेगा , तो फिर वह जरूर ही आना शूरू कर देगी ।
गिलहरी को पकड़ने के लिए एक ट्रेप का इस्तेमाल करें
यदि आप कोई और तरीका नहीं आजमाना चाहते हैं , तो गिलहरी को पकड़ने के लिए एक ट्रेप का इस्तेमाल करें । यह काफी अधिक जरूरी होता है। गिलहरी को ट्रेप को आप मार्केट से खरीद सकते हैं। वैसे चूहे पकड़ने का ट्रेप और गिलहरी को पकड़ने का ट्रेप एक जैसा ही होता है। इस ट्रेप के अंदर गिलहरी के खाने पीने की चीजें रखें। और उसको वहां पर रखें जंहा पर गिलहरी आती है। इसके अंदर फंस जाने के बाद इसको घर से बाहर छोड़ कर आ जाएं ।
घर की छत पर जुड़ने वाली पेड़ की शाखाओं को काटें
दोस्तों यदि कोई पेड़ की शाखा आपके घर की छत से टच है , तो गिलहरी उसकी मदद से आपके घर की छत पर आ सकती हैं। और उसके बाद वे आपके आंगन के अंदर आ सकती हैं। और आतंक मचाना शूरू कर सकती हैं। इसलिए उस पेड़ की शाखा को आपको काट देना चाहिए । ताकि उसकी मदद से कोई भी गिलहरी आपके घर के अंदर ना आ सके ।
और यदि आप ऐसा नहीं करते हैं। और एक बार यदि आपके घर मे गिलहरी का आना जाना हो जाता है , तो फिर वहां पर उनको खाना पानी मिल जाएगा , तो वे आसानी से घर से नहीं जा पाएंगी । आप समझ सकते हैं।
पौधों के चारो तरफ नेट लगाएं
यदि आप सारे उपाय कर चुके हैं। उसके बाद भी गिलहरी आपके पौधों को नहीं छोड़ रही है , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। आप छोटे पौधों के उपर नेट को लगा दें । ऐसा करने से गिलहरी उन पौधों तक पहुंचने का प्रयास भी करेगी । तो वह सफल नहीं हो पाएगी । क्योंकि नेट के अंदर उसके लिए घुसना संभव नहीं हो सकता है। इसलिए आपको यह उपाय जरूर पसंद आएगा । यदि आप नेट लगा भी रहे हैं , तो बस लौहे के नेट का ही प्रयोग करें प्लास्टिक के नेट को गिलहरी काट भी सकती हैं।
मल्छ (mulch) का प्रयोग करना गिलहरी को भगाने का उपाय
यदि आप अपने गार्डन के पौधे को गिलहरी से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। तो मल्छ (mulch) का प्रयोग करना चाहिए । आप अपने पौधे के आस पास मल्छ (mulch) को लगा सकते हैं। जिससे कि गिलहरी उस पौधे के पास भी नहीं जाएगी । क्योंकि मल्छ (mulch) को गिलहरी अपने पैरों पर लगाना पसंद नहीं करेगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।
पौधे के चारों ओर मिर्च को डालें
यदि आप अपने गार्डन के पौधे को गिलहरी से बचाना चाहते हैं , तो मिर्च आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है। मिर्च के पाउडर को बनाएं । और उसके बाद उसको उन पौधों के नीचे फैला दें । जिनके यहां पर गिलहरी का आंतक काफी अधिक होता है। मिर्च का स्वाद तीखा होता है। और इसकी वजह से यह गिलहरी को जरा भी पसंद नहीं आएगा । यह उपाय एक अच्छा तरीका हो सकता है । गिलहरी से पौधे को बचाने के लिए । ट्राई कर सकते हैं। यदि यह उपाय काम करता है , तो ठीक है। नहीं तो दूसरा कोई उपाय प्रयोग कर सकते हैं।
फीडर को सही तरह से लटकाएं
यदि हम बात करें फीडर की जोकि हम पक्षियों के लिए रखते हैं। दाना डालकर । तो उसको आपको इस तरह से एक तार की मदद से लंबा लटका देना है , कि गिलहरी उस फिडर तक नहीं पहुंच पाए । वरना तो गिलहरी को वहां से भोजन मिलता रहेगा । तो वह आपके गार्डन को छोड़ कर नहीं जाएगी । फीडर को यदि आप किसी टीन या लौहे के खंभे से लटकाते हैं , तो यह और भी अच्छा हो सकता है।
सेब का सिरका
दोस्तों कुछ लोगों का यह भी मानना है , कि गिलहरी को भगाने के लिए सेब का सिरका भी काफी उपयोगी होता है। सेब के सिरकें को आप एक बोतल के अंदर भरें । और उसके बाद इसको उन उन स्थानों पर छिड़के जहां पर गिलहरी आती है। ऐसा करने से फायदा यह होगा कि गिलहरी आपके यहां पर आना बंद हो जाएगी । यदि आपके घर मे यह नहीं है , तो आप बाजार से खरीद सकते हैं। और लेकर आ सकते हैं।
चूहे मारने वाले जहर का प्रयोग
कुछ लोग गिलहरी को मारने के लिए चूहे मारने वाले जहर का प्रयोग भी करते हैं। यह काफी डेंजर जहर होता है । इसको गिलहरी के पसंद के भोजन के अंदर मिलाकर प्रयोग किया जाता है। यदि एक बार गिलहरी इसको खा लेती है ,तो उसके अंग काम करना बंद कर देते हैं। और उसके बाद उसकी मौत हो जाती है। चूहे मारने वाले जहर को आपको बाजार से खरीदना होगा । लेकिन इसके साथ समस्या यह होती है। कि हमें ध्यान रखना होगा । यदि कोई पशु भी इस जहर को खा लेता है , तो फिर उसकी मौत हो सकती है।
इसके अलावा इसको बच्चों की पहुंच से भी दूर रखा जाना काफी अधिक जरूरी होता है। क्योंकि बच्चे यदि इसको निगल लेते हैं , तो गम्भीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
गिलहरी आने के रस्तों को बंद करें
यदि आपके घर के अंदर गिलहरी आ रही है , तो उसके रस्ते की तलास करें । देखें कि वह कहां से आ रही है। यदि वह घर के अंदर किसी छेद से आ रही है , तो उस छेद को आपको बंद कर देना होगा । इसके अलावा यदि आपके पास कोई पेड़ इस तरह से लगा हुआ है , कि उससे गिलहरी घर के अंदर आ रही है , तो उसको या तो काट देना चाहिए । या फिर छंटाई कर देना चाहिए । एक बार जब आप पौधे की छंटाई कर देते हैं। तो उसके बाद गिलहरी उसके उपर नहीं चढ़ेंगी ।और आपके घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगी ।
घर मे बिखरे भोजन को हटा दें
यदि कोई गिलहरी आपके घर के अंदर बार बार आ रही है , तो यह संभव है कि आपके घर के अंदर उसे कोई ना कोई भोजन मिल रहा है। तो आपको सबसे पहले चाहिए कि घर मे रखे भोजन को हटाना होगा । ताकि जब गिलहरी को घर मे भोजन नहीं मिलेगा , तो वह अपने आप ही आपके घर मे आना बंद हो जाएगी । जंहा तक मेरी जानकारी है। गिलहरी अधिकतर केस मे उन घरों मे अधिक आती हैं । जिनके आस पास पेड़ पौधे अधिक होते हैं।
गिलहरी के घोसलें को हटा देना चाहिए
गिलहरी पेड़ पौधों पर अपने घोसले बनाती हैं। तो यदि आप उनके घोसलों को हटा देते हैं। बार बार ऐसा करते हैं , तो इसकी वजह से गिलहरी की संख्या धीरे धीरे कम हो सकती है। यह उपाय आप ट्राई कर सकते हैं। मगर गिलहरी के घोसलों को ढूंढना काफी अधिक कठिन हो सकता है। क्योंकि यह काफी अधिक छिपे हुए होते हैं। आप ट्रेक करें । और उसके बाद उनको आप हटाने का प्रयास करें।
लहसुन और जैलपीनो काली मिर्च जैसे उपायों से भी आप गिलहरी से छुटकारा पा सकते हैं। गिलहरी को भगाने के उपायों के बारे मे हमने जाना । उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आएगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है ,तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे।