Girlfriend ko gift dete time en baato ka rakhe dayan to aap ka gift ho skta hai khas

आज कल girlfriend को gift करने का बहुत ही चलन है। किंतु क्या आप जानना नहीं चाहेंगें कि हम  जो gift दे रहे हैं। उसे किस तरह से देना चाहिये और किन किन चीजों का ध्यान रखना चाहिये ताकि आपकी girlfriend आपके gift से एकदम से ‌‌‌खुश हो जाये यदि सच मे ही जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिये ही लिखा गया है। इसे पूरा पढें और मनन कर ही gift दे तो ‌‌‌निश्चय ही आपके gift से आपकी girlfriend को अधिक ‌‌‌खुशी मिलेगी
 
 gift girl photo
Gift देते समय कुछ ध्यान रखने योग्य बिंदु
आपकी girlfriend का मूड एकदम से फे्रस हो
यह बात भी कम महत्वपूर्ण नहीं है। यदि आप अभी अपनी girlfriend को गिफट देने जा रहे हैं तो आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कई लड़के ऐसे भी होते हैं जोकि अपनी girlfriend के मूड को ध्यान मे नहीं रखते इसका कारण होता है कि आपके gift का उस पर कोई अच्छा प्रभाव नहीं होता
‌‌‌इसलिये gift तभी दें जब आपकी girlfriendकामूड पूरी तरह से फ्रेस हो यदि वह किसी काम के अंदर फंसी होगी तो उसको आपके gift के बारे मे सोचने का अवसर नहीं मिलेगा और तब आपके gift का कोई खास प्रभाव भी नहीं होगा
 girlfriend के मूड का पता लगाने का आसान तरीका है आप उसको कोई gift देनेसेपहलें उससे कोई बातचीत करें यदि वह किसी समस्या के अंदर ‌‌‌उलझी है तो उसे पहले सुलझायें
gift देने से पहले girlfriend के मूड को रोमांटिक करने की ‌‌‌कोशिश करें
यदि आप ऐसे ही गये और gift देकर गये तो इसका भी कोई फायदा नहीं होगा वह आपके gift को एकतरफ रखदेगी इसलिये पहले girlfriend के मूड को थोडा रोंमांटिककरने की कोशिश करें यदि आप उसके मूड को रोमांटिक करने मे सक्षम हो गये तो समझो आपके gift का उसपर अधिक प्रभाव हो सकता है।
यहां पर रोमांटिक मूड का फायदा है कि आपके gift को उसका दिमाग वास्तव मे चाहे यदि उसका मूड रोमांटिक नहीं होगा तो वह आपके gift पर अधिक ध्यान देपायगी
‌‌‌होता यह कि जैसा हमारा मूड होता है हम वैसा ही चाहने लगते हैं यदि हमारा मूड सेड है तो हम अचानक ही सेड चीजों को अधिक पसंद करने लगते हैं। यानी यदि उसका मूड रोमांटिक होगा तो वह आपके gift मे दिलचस्पी जरूर लेगी
Girlfriend के लिये कुछ खास करने की ‌‌‌कोशिश करें
यदि आप अपनी Girlfriend की नजरों मे कोई खास स्थान नहीं रखते तो आपके gift का उसपर कोई खास प्रभाव नहीं पडने वाला किंतु यदि आप अपनी Girlfriend की नजरों मे उच्च स्थान रखते हैं तो आपके gift का अच्छा प्रभाव होगा

‌‌‌आपको चाहिये कि आप अपनी Girlfriend की नजरों मे कुछ खास बनने कि कोशिश करें इसके लिये आपको करना यह कि आप अपनी Girlfriend की छोटी मोटी सभी समस्याओं का बोझ खुद ही उठाने कि कोशिश करें और उसकी हो सके उतनी मदद भी करते रहें ।यदि आप इन बातों पर ध्यानदेंगें तो आप अपनी Girlfriend की नजरों मे खास बन सकते हैं ।उसके बाद आपके gift का प्रभाव उस पर अधिक होगा
  किसी अवसर पर gift दें
यह भी आपको नोट करना है कि आप अपनी Girlfriend को किसी अवसर पर कोई gift दे सकते हैं। किंतु ध्यान रहे आपको अवसर आने से पहले ही अपनी Girlfriendकोgift दे देना है। जैसे उसके जन्मदिन के 1 – 2 दिन पहले ही
यदि आप एन जन्मदिन पर gift देते हैं तो उसका  कोई अच्छा प्रभावनहीं होगा और जन्म दिन पर उसका दिमाग बिजि होगा इसलिये अवसर से पहले ही gift दें
‌‌‌इसका एक और फायदा आपको मिलेगाऔरवोहैआपकेgift के बारे मे आपकी Girlfriend को सोचने का अवसर मिल जायेगा
Gift का चुनाव सही करें
यदि आप अपनी Girlfriend की नजरों मे उच्च होना चाहते हैं तो आपको gift का चुनाव भी सही तरीके से करना होगा आपको gift को चुनते समय अपनी Girlfriend की पसंद का ध्यान रखना होगा यदि आप ऐसा नहीं करते तो आपका gift देना बेकार है। इसलिये आपको यह पूरा पता होना चाहिये कि आपकी Girlfriend क्या पसंद करती है ? औरक्या पसंद नहीं करती ?
यदि आपने gift पसंद के अनुसार चुना है तो एक बात भी ध्यान रखें आपको वो gift चुनना चाहिये जिसको आपकी Girlfriend सबसे अधिक पसंद करती है। इसका फायदा होगा कि आपके gift का प्रभाव उसपर अधिक हो सकेगा
Girlfriend की नजरों मे ‌‌‌हीरो बनने की ‌‌‌कोशिश करें

 

याद रहे आपकी Girlfriend ‌‌‌जिन कामों को पसंद करती है ‌‌‌हमेशा वेही काम करें ।यदि आपकी Girlfriend को पता चल गया कि आप कोई गलत काम करते हैं तो आप के gift का उस पर कोई प्रभाव नहीं हो सकता है। इसलिये ‌‌‌हमेशा अच्छे काम करते रहें ऐसा करके आप अपनी Girlfriend की नजरों में हीरो बन सकते हैं ऐसे हीरो जिसको वो बहुत ही पसंद करेगी
ब्हुत से लोग ऐसे होते हैं जोगी Girlfriend के सामने ही गलत काम करते हैं तो इसका कोई अच्छा प्रभाव नहीं होता है।
अधिक ‌‌‌खुशी की ‌‌‌दशा मे gift दें
आपको हो सकता है कि यह बात कुछ अजीब सी लगे किंतु इसका भी अपना महत्व है। कई बार क्या होता है कि जब हम gift देतें हैं तो लड़की किसी अन्य खुशी के मौके मे  होती है। ब वह gift केबारे मे ढंग से सोच नहीं पाती है। इसलिये हमारा सूझाव है कि अधिक  ‌‌‌खुशी के मौके पर gift ‌‌‌देकर  ‌‌‌खुशीकेमौके से कुछ ‌‌‌पहले gift दें
मेरा मतलब है कि आपका gift ही उस वक्त उसकी नजरों के सामने होना चाहिये तभी उस पर वह अधिक प्रभाव कर पायेगा
एक बात हमेषा याद रखना है कि इंसान हो या जानवर ‌‌‌हमेशा  ‌‌‌खुशीकीअधिकता को पाने की लालसा रखता है।
पीछले दिनों मैंने एक प्रयोग किया एक घास के बंडल को दो भागों मे बंटा और एक बहुत छोटा तो दूसरा बड़ा था दोनों को दो दिसाओं के अंदर फेंक दिया जब मैंने देखा कि बकरी केवल अधिक घास की ओर दौड़ रही थी
उसके बाद मैंने अधिक घास वाला बंडंल वहां से हटा दिया और कम घास को दूर फेंका अबकि बार बकरी केवल कम घास कि ओर भागी
यह बात इंसानों पर भी लागू होती है। यदि आप खुद ही सोच कर देखें कि एकतरफ आपका gift और दूसरी तरफ आपकी Girlfriend की खुशी तो जाहिर है तब वह अपनी ‌‌‌खुशियों ‌‌‌ को ही पसंद करेगी किंतु यदि उसकी खुशी आपके अंदर है तो आपको इस समय जरूर ही gift देना चाहिये
Gift सबसे अलग होना चाहिये
यह बात भी आपके लिये बहुत मायने रखती है। जैसे जन्मदिन के अवसरों पर बहुत से Gift आते हैं यदि आपका Gift कुछ खास नहीं है तो आपके Gift भी उन सभी कें अंदर मिल जायेगा इसलिये ध्यान रखें कि आपका Gift उन सभी से अलग और खास होना चाहिये यह जरूरी नहीं कि ‌‌‌महंगा Gift ही खास होंता है। यदि आप उसकी पसंद को ध्यान मे रखकर लाये हैं और वैसा Gift औरकिसी ने नहीं दिया तो इसका मतलब आपका Gift खास है। इसलिये इसबात का ‌‌‌हमेशा ध्यान रखें कि आपका Gift कुछ खास होना चाहिये तभी आपकी Girlfriend उस पर अधिक ध्यान दे पायेगी
Gift उपयोगी होना चाहिये
यदि आपने कहीं से ऐसा वैसा Gift उठा कर देदिया तो इसका कोई फायदा नहीं होगा आपको कुछ ऐंसा Gift सलेक्ट करना होगा जोकि उपयोगी तो है ही साथ ही साथ वह उसको ‌‌‌हमेशा अपने साथ रख सके यह तरीका बहुत ही बढिया है Gift का अधिक प्रभावजमाने ‌‌‌का जब आपकी Girlfriendऐसे गिफट को ‌‌‌हमेशा अपने पास रखेगी तो वह दिन मे कुछ समय उसके बारे मे देखेगी भी और ऐसा करने पर आपका गिफट उसकी नजरों मे एकदम से खास हो जायेगा
gift girl photo
तो दोस्तों यह थी कुछ बातें जो आपको ध्यान मे रखनी चाहियें इनको ध्यान मे रखकर यदि आप कोई Gift देतें हैं तो आपका Gift एक सफल Gift होगा

 

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।