आपके दिमाग मे एक प्रश्न अवश्य ही आता होगा कि गूगल 1 सेकंड में कितने रुपए कमाता है ? इस लेख के अंदर हम विभिन्न आंकड़ों का अध्ययन करते हुए पता करेंगे कि गूगल एक सेकंड के अंदर कितने रूपये कमा लेता है।
गूगल के बारे मे आपको बताने की आवश्यकता नहीं है। गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है।आज गूगल की सर्च के मामले के अंदर पूरी दुनिया मे 90 प्रतिशत हिस्से दारी है। इसके बाद बाकी 10 प्रतिशत हिस्से दारी याहू और बिंग इसके अलावा अन्य छोटे सर्च इंजन की है।
यदि आप एक वेबसाइट चलाते हैं तो आपको पता होगा कि गूगल डेटा को कितना ऐक्यूरेट दिखाता है । यदि आप यही चीजें दूसरे सर्च इंजन पर सर्च करोंगे तो बहुत बार आपको बेकार चीजें देखने को मिलेगी । शायद आप जानते ही होंगे । यही वजह है कि गूगल दुनिया का सबसे पोपुलर सर्च इंजन बना हुआ है।
सबसे बड़ी बात यह है कि गूगल बहुत अधिक पॉवर फुल सर्च इंजन होने की वजह से 2017 में यूरोपीय आयोग द्वारा अपने स्वयं के उत्पादों को खोज परिणामों में प्रतियोगियों से आगे रखने के लिए $ 2.8 बिलियन अमरीकी डालर का जुर्माना लगाया गया था।
Table of Contents
गूगल 1 सेकंड में कितने रुपए कमाता है
गूगल 1 सेकंड के अंदर कितने पैसे कमाता है? इसके बारे मे सही सही बताना तो कठिन है। लेंकिन एक अदांजा लगाया जा सकता है कि गूगल कितना कमाता है। एक वेबसाइट के अनुसार गूगल एक सेंकिड के अंदर $ 3488 कमाता है। यदि गूगल की कमाई का आंकड़ा देखें तो दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। जैसे जैसे दुनिया के अंदर इंटरनेट यूजर की संख्या मे बढ़ोतरी होती जा रही है। गूगल की कमाई मे काफी बदलाव आएं हैं।
2014 में, Google ने $ 65.67B की कमाई की थी तो सन 2015 के अंदर 74.5B हो गए । और सन 2016 के अंदर गूगल की कमाई 89.46B हो गई । इसी तरह से सन 2017 मे गूगल की कमाई $ 110.8 बिलियन हो गई। इसके बाद सन 2018 मे गूगल ने$ 110.8 बिलियन हो चुकी थी तो अब आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि गूगल दिन रात तरक्की कर रहा है। तेजी से उसका राजस्व बढ़ रहा है। जैसे जैसे गूगल की लोक प्रियता मे बढ़ोतरी हो रही है। वैसे वैसे गूगल पर विज्ञापन दाताओं की बाढ़ सी आ चुकी है।
इन सब के बीच यदि हम मान लेते हैं कि गूगल को 29 मिलियन का प्रोफिट होता है तो वह 29 मिलियन डॉलर के अंदर क्या क्या कर सकता है। आइए कुछ दिलचस्प उदाहरणों से समझने का प्रयास करते हैं।
$ 29B = 29 ताज महल
$ 29B के अंदर गूगल 29 ताजमहल बना सकता है। इंटरनेट पर दी गई जानकारी के अनुसार एक ताजमहल बनाने का खर्च 1 बिलियन डॉलर से भी अधिक आता है।अब आप कल्पना कर सकते हैं कि गूगल की कि कितनी इनकम होती होगी ।
Maruti Swift 29 B = 29000
दोस्तों मारूती के वैसे तो मार्केट के अंदर 17 मोडल आते हैं। लेकिन यदि Maruti Swift अपने प्रोफिट से खरीदे तो वह 29000 कार एक साल के अंदर खरीद सकती है। एक तरफ हम और आप हैं जो पूरी जिंदगी के अंदर कमाकर एक कार भी नहीं खरीद सकते हैं। यह तो मात्र गूगल का प्रोफिट की बात हम कर रहे हैं।
$ 29B = 17,000 बुगाटी वेरॉन
फोर्ब्स के अनुसार, 2011 की सबसे महंगी उत्पादन कार बुगाटी वेरॉन 16.4 है, जो सिर्फ $ 1.7M के स्टिकर मूल्य पर आ रही है। और गुगल अपनी कमाई से यह 17000 खरीद सकती है। यदि इन सभी कारों को एक लाइन के अंदर खड़ा कर दिया जाए तो यह एक जाल की तरह दिखेंगी ।
How Much Google Makes Per Second Globally गूगल 1 सेकंड में कितने रुपए कमाता है
यदि आप गूगल की कमाई को जानना चाहते हैं वो भी देश के अनुसार कि गूगल किस देश से कितना एक सैकिंड के अंदर कमाता है तो आपको google earning
पर जाना होगा । यहां पर आप देखेंगे कि गूगल किस तरह से नोट छापता है। हालांकि इसमे बाकि देशों के मुकाबले इंडिया की कमाई बहुत कम है। क्योंकि इंडिया मे विज्ञापन पर कम खर्च किया जाता है।
गूगल की कमाई किस तरीके से होती है?
बहुत से लोग जिनको नेट के बारे मे कुछ खास पता नहीं है।उनके मन मे एक सवाल तो जरूर आता होगा कि गूगल की कमाई आखिर कैसे होती है? जबकि यह सारी सुविधाएं तो फ्री मे दे रही है। हम लोग फ्री के अंदर ई मेल और प्ले स्टोर जैसी चीजों का यूज कर रहे हैं। लेकिन यदि आपने कभी देखा है तो आपको गूगल के विज्ञापन कई जगह पर दिखाई देते हैं।उसी से गूगल की कमाई होती है। जब हम लोग गूगल मे सर्च करते हैं तो हमे कुछ विज्ञापन देखने को मिलते हैं। गूगल विज्ञापनों के पैसे चार्ज करता है। इसके अलावा इन विज्ञापनों से छोटी वेबसाइट का खर्च भी चलता है।
25 अक्टूबर, 2018 को Q3 2018 की कमाई जारी की। वैश्विक तकनीकी दिग्गज ने तिमाही के लिए $ 33.7 बिलियन का राजस्व दर्ज किया, जो कि Q3 2017 में $ 27.77 बिलियन से 21% की वृद्धि थी।
2017 में Google का $ 110.8 बिलियन का राजस्व इसकी मालिकाना विज्ञापन सेवा, Google ऐडवर्ड्स से आया था। AdWords का नाम तो आपने सुना ही होगा । AdWords वह प्रोग्राम है। जिसकी मदद से विज्ञापन दाता गूगल को विज्ञापन दिखाने के लिए पैसे देते हैं। और अपने विज्ञापन को मॉनिटरिंग करते हैं। AdWords की मदद से एड दिखाया जाता है। और जब एड पर क्लि्क करके कोई विजिटर उस विज्ञापन देने वाली साइट पर पहुंचता तो गूगल इसके लिए पैसे चार्ज करता है। इसके अलावा यदि एड किसी दूसरी वेबसाइट पर है तो इसमे कुछ पैसा उस वेबसाइट मालिक को भी मिलता है।
Gmail, YouTube, Google मैप्स आदि के अंदर एड दिखाए जाते हैं । उसी से गूगल की कमाई होती है। यदि आप YouTube का यूज करते हैं तो आपने देखा होगा कि विडियो के अंदर कई बार एड आ जाते हैं। और जब आप उस एड को देखते हैं तो गूगल को वह एड दिखाने वाला पैसा देता है।
सिंपल भाषा के अंदर कहें तो जैसे कि आपने एक कम्पनी खोली और आप साबुन बनाते हैं और आप अपनी साबुन का प्रचार करना चाहते हैं तो आप गूगल के पास जाएंगे और उसे बोलेंगे कि आप हमारा एड दिखाओ तो गूगल इसके लिए आप से कुछ पैसा लेगी और आपका एड दिखाएगी ।
कई बार आप सर्च के अंदर भी एड देखते हैं। सर्च के अंदर उपर एड दिखाने के लिए भी कम्पीटिशन चलता है। जैसे कि आप किसी कीवर्ड पर एड दिखाना चाहते हैं तो उसकी बोली लगती है और जो सबसे अधिक पैसा देने को तैयार होता है।उसका एड सबसे पहले दिखाया जाता है।
Q3 2018 के लिए Google के 27.77 बिलियन डॉलर के राजस्व का चौंका देने वाला $ 24.1 बिलियन विज्ञापन से था – Q3 2017 में $ 19.8 बिलियन से लगभग 22% की वृद्धि। अन्य राजस्व” की सूची में शामिल है संबंधित ऑनलाइन, मीडिया और क्लाउड स्टोरेज व्यवसायों जैसे कि Play Store, Chromecast, Chromebook, Android, Google Apps और Google Cloud Platform से आय। ऑफ़लाइन परियोजनाओं में Google की प्रसिद्ध सेल्फ-ड्राइविंग कारें, Google ग्लास और Mojave डेजर्ट में सौर ऊर्जा संयंत्र में निवेश शामिल हैं।
ऐसा नहीं है कि गूगल सिर्फ मुनाफा ही कमाता है। कई बार गूगल को भी नुकसान का सामना करना पड़ा है।2011 में मोटोरोला मोबिलिटी की $ 12.5 बिलियन के अंदर खरीद लिया था। और गूगल की यही सबसे बड़ी गलती थी।oogle का मानना था कि यह एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टीम के साथ प्राकृतिक तालमेल के जरिए मोटोरोला के हैंडसेट के बिजनेस को आगे बढ़ा सकता है। लेकिन गूगल की यही सबसे बड़ी गलती थी और यह सौदा सबसे बड़ा फ्लॉप साबित हुआ।
तो अब आप समझ चुके हैं कि गूगल अपना अधिकांश पैसा विज्ञापनों के द्वारा ही कमाता है। और निकट भविष्य के अंदर गूगल का कोई बराबरी करने वाला नहीं है।
smart card kya hai ? क्या हैं इसके फायदे और नुकसान ?
ac मोटर के प्रमुख प्रकार के बारे मे जानकारी type of ac motor