आइए जानते हैं गोमती चक्र की अंगूठी के फायदे के बारे मे । गोमती चक्र के बारे मे आपने सुना ही होगा ।गोमती चक्र का प्रयोग भारत के अंदर तांत्रिक क्रियाओं मे बहुत अधिक किया जाता है। लेकिन असली गोमती चक्र का मिलना मुश्किल होता है। गोमती चक्र को वशीकरण , धन पाने और बुरी नजर दूर करने जैसी चीजों के अंदर प्रयोग मे लाया जाता है।
वैसे यह पत्थर होता है जो एक तरफ सफेद होता है और उसके उपर नाग की आक्रति होने की वजह से इसको नाग चक्र भी कहा जाता है। गोमती चक्र क्रष्ण की नगरी द्धारका मे गोमती नदी के अंदर पाया जाता है। वैसे प्राचीन काल के अंदर इस पत्थर का प्रयोग महलों को सजाने के लिए भी किया जाता था।
गोमती चक्र भगवान कृष्ण के सुदर्शन चक्र या डिस्कस से मिलता जुलता है। उत्तरी भारत में कई वैष्णवों और मौखिक परंपरा के अनुसार, गोमती शिलाएं कभी द्वारका में भगवान कृष्ण के महलों का हिस्सा थीं।कुछ गोमती चक्र शिलाओं को भगवान शिव का नेत्र मानते हैं। गोमती चक्र को अब एक फैशन गहने के रूप में पहना जाता है इसके साथ ही इसके कई सारे लाभ भी जुड़े हुए हैं।
Table of Contents
1. गोमती चक्र की अंगूठी के फायदे शत्रुओं का वशीकरण
दोस्तों गोमती चक्र को एक खास मकसद से सिद्ध किया जाता है।यदि आपके शत्रू तेजी से बढ़ते जा रहे हैं तो आप गोमती चक्र से बनी सिद्ध की गई उंगूठी को धारण कर सकते हैं ऐसा करने का फायदा यह है कि आपके जो शत्रू हो गए हैं , वे धीरे धीरे आपके मित्र बनने लग जाएंगे । या हम कह सकते हैं कि गोमती चक्र अपने शत्रू पर विजय दिलाने का काम करता है।तो यह गोमती चक्र से बनी उंगूठी पहनकर आप शत्रू भय से मुक्त हो सकते हैं।
2. गोमती चक्र की अंगूठी पहनने के फायदे बीमारी को दूर करती है
दोस्तों गोमती चक्र की अंगूठी का एक फायदा यह है कि यह बीमारी को दूर करने का काम करती है।यदि आपके घर परिवार मे कोई गम्भीर रूप से बीमार है तो गोमती चक्र से बनी हुई अंगूठी को सिद्ध करके पहन लेना चाहिए ।यह अंगूठी वैसे लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होती है जो काफी लंबे समय से बीमार हैं और कोई भी दवा उनके लिए काम नहीं कर रही है हो सकता है अंगूठी उनके लिए कोई चमत्कार कर दे ।
3.नौकरी एवं व्यापार में लाभ
गोमती चक्र की अंगूठी पहनने के फायदे यह हैं कि आपको नौकरी और व्यापार मे लाभ मिलता है। यदि आपका बिजनेस काफी लंबे समय से नहीं चल रहा है या उसके अंदर आपको कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है तो गोमती चक्र से बनी अंगूठी आपको पहनने के बारे मे सोचना चाहिए ।
4.घर का माहौल शांत रहता है
आपको पता ही है कि अधिकतर घरों के अंदर घर के एक या कुछ सदस्य काफी उग्र स्वाभाव के होते हैं।और उनकी वजह से बहुत बार घर का माहौल खराब हो जाता है। इसका एक उपाय यह भी है कि आप उनको गोमती चक्र से बनी उंगूठी पहनादें । उसके बाद वे शांत ही रहेंगे ।
5.पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाती है
यदि पति और पत्नी के बीच झगड़ा होता है तो पत्नी को चाहिए कि यदि पति झगड़ा करे तो एक वशीकरण करने के लिए गोमती चक्र की अंगूठी बनवाए और और उसको सिद्ध करके पहनले । ऐसा करने से पति शांत हो जाता है और दोनों के बीच प्यार बढ़ जाता है।
6.सम्मोहन प्रभाव पैदा करने के लिए
दोस्तों कुछ लोग कुछ लोग अपना सम्मोहन प्रभाव पैदा करने के लिए गोमती चक्र से बनी अंगूठी पहनते हैं। क्योंकि जब भी वे इसको पहनकर कहीं जाते हैं तो फिर दूसरे लोग उनके प्रति आकर्षित हो जाते हैं।
7.धन मे बचत
आमतौर पर धन को बचाना बहुत कठिन होता है।यदि आपके हाथों मे धन तो बहुत आता है लेकिन यदि वह धन बच नहीं पाता है तो आप गोमती चक्र से बनी हुई एक अंगूठी पहन सकते हैं। ऐसा करने से यह धन को बचाने मे सहायक होगी ।
8.मन की शांति
गोमती चक्र से बनी अंगूठ आपके मन को शांत करती है।कुछ लोगों के मन मे हमेशा बेकार की चीजें चलती रहती हैं और इसी वजह से वह पूरे दिन परेशान रहते हैं। इस प्रकार के लोगों को गोमती चक्र से बनी अंगूठी पहननी चाहिए । इससे उनका मन शांत होगा और वे बेहतर ढंग से जिंदगी जी पाएंगे ।
9.परीक्षा मे सफलता
दोस्तों गोमती चक्र से बनी अंगूठी आपको परीक्षा मे सफलता दिला सकती है।यदि आप कोई कम्पीटिशन का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट हैं तो यह आपके लिए भी उपयोगी है। खैर बहुत से स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो बहुत मेहनत करते हैं लेकिन परीक्षा के अंदर कुछ अच्छा नहीं कर पाते हैं तो उनके लिए यह अंगूठी सबसे बेहतरीन उपाय हो सकता है।
यह है पीपल मे जल देने के 3 मंत्र pipal me jal chadhane ka mantra
ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र के 14 सबसे बेहतरीन फायदे
हनुमान जी को बुलाने के 9 शक्तिशाली मंत्र को जानिए
10.दुर्भाग्य दूर हो जाता है
कुछ लोगों का दुर्भाग्य साथ नहीं छोड़ता है।इस तरह के लोग जो भी काम करने की कोशिश करते हैं वे उस काम के अंदर असफल हो जाते हैं। और कई बार इन असफलताओं की वजह से वे सुसाइड तक कर लेते हैं। खैर मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है। यदि आपको भी लग रहा है कि दुर्भाग्य आपका साथ नहीं छोड़ रहा है तो गोमती चक्र से बनी अंगूठी पहनकर ट्राई कर सकते हैं हो सकता है यह आपके लिए काम कर जाए ।
11.नकारात्मक उर्जा का असर नहीं होता है
यदि आपके उपर कोई नकारात्मक उर्जा अपना बुरा असर डाल रही है तो आप गोमती चक्र की बनी अंगूठी पहन सकते हैं। हालांकि इसके लिए विशेष प्रकार से अंगूठी को सिद्ध किया जाता है। आप किसी योग्य गुरू के परामर्श से ही यह करें ।
गोमती चक्र की अंगूठी कहां से खरीदें ?
गोमती चक्र की अंगूठी खरीदने के लिए आपके पास दो प्रमुख तरीके हैं।गोमती चक्र की अभिमंत्रित अंगूठी लिखकर जब आप गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको कुछ ऐसी वेबसाइट मिलेंगी जो बड़े ज्योतिष चार्य की हैं वे इस प्रकार की अंगूठी को बेचते हैं आप वहां से खरीद सकते हैं।
इसके अलावा एक दूसरा तरीका यह है कि आप किसी पूजा सामग्री बेचने वाली दुकान पर जाएं और वहां से एक गोमती चक्र को लेकर आएं और फिर उसको किसी पंडित के पास ले जाकर सिद्ध करवालें । फिर उसकी अंगूठ बनाकर पहनले ।वैसे यदि आप एक बनी बनाई गोमती चक्र की अंगूठी लेते हैं तो फिर आपको 700 रूपये के आस पास पैसे देने होंगे और यदि आप हर चीज को अलग अलग खरीदते हैं तो आपको यह काफी महंगी पड़ेगी ।
गोमती चक्र को सिद्ध करना
गोमती चक्र का प्रयोग करने से पहले इसको सिद्ध किया जाता है।भले ही आप गोमती चक्र की अंगूठी का प्रयोग करते हों ।और इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि जिस भी प्रयोग के लिए आप गोमती चक्र को काम मे लेते हैं उसी के हिसाब से इसको सिद्ध करना होता है।जैसे आप गोमती चक्र को वशीकरण के लिए सिद्ध कर रहे हैं तो इसकी अलग विधि होगी और यदि आप इसको किसी और काम के लिए सिद्ध कर रहे हैं तो इसकी अलग विधि होगी ।
गोमती चक्र को सिद्ध करने का तरीका
गोमती चक्र को सिद्ध करने के लिए आपको 11 गोमती चक्र लेने हैं और उसके बाद उनको पूजा स्थल मे स्थापित करना है उसके बाद ओम् श्रीं नमः मंत्र की 21 माला जाप करें । ऐसा करने से गोमती चक्र सिद्ध हो जाता है और फिर इसको पूजा स्थल के अंदर रखा जा सकता है।
बीमारी को दूर करने के लिए गोमती चक्र को सिद्ध करना
यदि आप गोमती चक्र को बीमारी दूर करने के लिए सिद्ध करना चाहते हैं तो गोमती चक्र को पूजा स्थल के अंदर स्थापित करें । फिर ओम् वॉ आरोग्यानिकारी रोगानशेषानंम। मंत्र का 11 बार जाप करें । इससे पहले अच्छी तरह से गोमती चक्र की पूजा करें।उसके बाद इसको रोजाना पूजें ।यदि कोई समस्या आती है तो इसके पानी को पी लेने से समस्या दूर हो जाती है।
- अपने घर को बुरी नजर से बचाने के लिए 3 गोमती चक्र को एक कपड़े मे बांधकर दरवाजे के बाहर लटका देना चाहिए ऐसा करने से बुरी नजर नहीं लगती है।
- यदि किसी के उपर भूत प्रेत का साया है तो एक गोमती चक्र को 7 बार उस व्यक्ति के उपर से उतारे और आग के अंदर डालदें । ऐसा करने से फायदा पहुंचता है।
- घर के कलह हो दूर करने के लिए एक सिंदूर की डिब्बी ले और उसके अंदर 3 गोमती चक्र को रखदें फिर उसे कहीं पर छुपादें । ऐसा करने से घर की कलह दूर हो जाती है।
- यदि आपके बच्चों को बुरी नजर लगने का डर है तो गोमती चक्र को चांदी के ताबीज के अंदर मंडवादें और फिर उनके गले मे डालदें ऐसा करने से बुरी नजर नहीं लगती है।
- यदि आप अपने दुश्मन से बहुत अधिक परेशान हैं तो एक गोमती चक्र को होली दहन के अंदर अपने दुश्मन का नाम लेकर डालदें । ऐसा करने से दुश्मन शत्रूता छोड़देगा ।
- 11 काली हल्दी की गांठ , 11 गोमती चक्र और एक सुपारी व एक सिक्के को पीले कपड़े के अंदर बांधे और उसके बाद इनको धन रखने वाले स्थान पर रख देने से धन के अंदर लाभ होता है।
- 7 गोमती चक्र लें और उनको किसी भी सिंदूर की डिब्बी के अंदर रखदें । ऐसा करने से घर के अंदर धन की कमी नहीं होती है।
- 8 कौड़ी, 8 गोमती चक्र, 8 लाल गुंजा दक्षिणावर्ती शंख के अंदर डालदें । और उसके बाद इनकी विधिपूर्वक पूजा करें ।फिर ओम श्रीं नमः मंत्र की 51 माला जाप करें । उसके बाद इन सभी को लाल कपड़े के अंदर लपेट कर धन रखने वाले स्थान पर रख देने से धन की कभी कमी महसूस नहीं होगी ।
- महिने के पहले सोमवार को 11 गोमती चक्र लेने हैं और उनको लाल कपड़े के अंदर बांधकर पूरे घर के अंदर घूमना है इससे पहले इनके उपर हल्दी से तिलक करें ।और मन ही मन धन की कामना करते हुए इन चक्रों को घर से बाहर किसी भी मंदिर के अंदर रख आएं ।
- शुक्रवार के दिन गोमती चक्र को सबसे पहले गंगाजल से धोना है । और उसके बाद सरस्वती मंत्र का 108 बार जाप करें । फिर इस गोमती चक्र को बच्चे के गले के अंदर पहनादें । ऐसा करने से बच्चे पढ़ाई के अंदर रूचि लेने लगेंगे और उनकी एकाग्रता भी बढ़ जाएगी ।
- यदि गोमती चक्र को घर के चारो कोने मे रखा जाता है तो यह आपके घर के अंदर की नगेटिव उर्जा को दूर भगाता है और आपके घर के अंदर बाहर से प्रवेश करने वाली बुरी उर्जा को रोकने मे भी काफी मददगार होता है।
- जब आप किसी खास काम के लिए जा रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपका यह काम सफल हो तो आप अपनी जेब के अंदर 9 गोमती चक्र रखकर जाएं ।
- यदि आपके साथ कोई कानूनी समस्याएं हैं और अदालतों मे आपके खिलाफ मुकदमे जल रहे हैं तो अपनी जेब के अंदर 5 गोमती चक्र को रखकर जाएं । ऐसा करने से आपको अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा ।
- 11 गोमती चक्र को लाल कपड़े के अंदर बांध लें और उसके बाद उनको किसी भी अनाज के पात्र के अंदर रख सकते हैं। इससे अनाज की सुरक्षा होगी और भोजन की कमी का सामना नहीं करना होगा ।
- यदि पति और पत्नी का आपस मे कहल होता है तो 11 गोमती चक्र को किसी भी सिंदूर की डिब्बी के अंदर रखें । ऐसा करने से कलह दूर हो जाएगा ।
दोस्तों गोमती चक्र को एक दुर्लभ पत्थर के रूप मे जाना जाता है। और इसलिए इसका प्रयोग माता लक्ष्मी और गणेश की पूजा में किया जाता है।इसे एक सेम्प्लीसियस पत्थर माना जाता है। और यह आपके जीवन के अंदर महत्वपूर्ण बदलाव लाने का काम करता है।धन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं। भगत गोमती चक्रों को भगवान शिव की दिव्य आँखों से मानते हैं। गोमती चक्रों को पूजा वेदी, कैश बॉक्स, टास्क डेस्क, प्रवेश द्वार, लिविंग रूम या निवास के उत्तर पश्चिम भाग में रखे गए हैं। इनकी पूजा प्रतिदिन पवित्रता के साथ की होनी चाहिए।
गोमती चक्र से जुड़े कुछ सामान्य प्रश्न
दोस्तों कुछ सवाल हैं जो आपके मन मे आ सकते हैं।इसलिए हमने गोमती चक्र से जुड़े कुछ सवालों का विवरण नीचे दिया है। आपको खोजने पर अपने प्रश्न का उत्तर इनमे मिल जाएगा ।
गोमती चक्र की पूजा कब करनी चाहिए
वैसे तो सिद्ध किये हुए गोमती चक्र की पूजा आपको रोजाना करनी होगी ।आमतौर पर आप इन चक्र को देवता की तस्वीर के साथ रख सकते हैं। इससे इसकी भी पूजा होती रहेगी लेकिन जब होली या दिवाली हो या फिर ग्रहण हो तो इसकी पूजा करने से अच्छा फल मिलता है।
किस मूहर्त मे गोमती चक्र की पूजा करनी चाहिए
इस बारे मे आप पंडित से बात कर सकते हैं लेकिन सर्वार्थसिद्धि योग ,गुरुपुष्य योग ,रविपुष्य योग ,त्रिपुष्कर योग इत्यादि पूजा के लिए सबसे बेस्ट होते हैं।
गोमती चक्र से अपने दुर्भाग्य को कैसे दूर कर सकते हैं ?
यदि आपको लगता है कि आपके साथ अच्छा नहीं चल रहा है तो 3 गोमती चक्र लें और उसके बाद उनका चूर्ण बनाकर अपने घर के बाहर छिड़क देना चाहिए । लेकिन इस दौरान आपको कोई ऐसा करते हुए देखना नहीं चाहिए ।
गोमती चक्र से पुत्र प्राप्ति का उपाय क्या है ?
यदि आपको संतान नहीं हो रही है तो 5 गोमती चक्र लें और किसी नदी और तालाब मे हिलि हिलि मिलि मिलि चिलि चिलि हुक बोलकर बहादें । ऐसा करने से संतान के योग बनने लग जाएंगे ।
घर मे सुख शांति नहीं रहती है क्या उपाय है ?
यदि आपके घर के अंदर किसी ना किसी बात को लेकर कलह होती रहती है।सबसे पहला काम तो यह करें कि एक गोमती चक्र को सिंदूर की डिब्बी मे रखें और उसके बाद पूजा स्थल मे रखदें । इसके बाद यदि कोई होली या दिवाली हो तो 5 गोमती चक्र पूजा घर मे स्थापित करदें।
गोमती चक्र से शत्रू को परास्त करने का सरल उपाय क्या है ?
यदि आपके शत्रू बहुत अधिक बढ़ गए हैं तो आपको एक गोमती चक्र लेना है और उसके उपर शत्रू का नाम लिखकर जमीन के अंदर गाड देना है। ऐसा करने से शत्रु अपने आप आपके वश मे हो जाएंगे ।
केस काफी समय से चल रहा है और हम इससे छूटकारा पाना चाहते हैं ?
इससे निपटने के लिए घर के बाहर गोमती चक्र रखदें और जाते समय अपने बाया पैर इस गोमती चक्र पर रखकर जाएं तो काम के अंदर सफलता मिलेगी ।
बच्चा रात मे डरता है क्या करें ?
कुछ बच्चे डरते बहुत हैं तो इसके लिए करना यह शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर मे जाएं और गोमती चक्र पर हनुमानजी के दाएं कंधे के सिंदूर को लगाएं और फिर उनके चरणों मे रखदें । फिर एक बार हनुमान चालिसा का पाठ करें फिर इसको घर लाकर अपने बच्चे के गले के अंदर बांध दें ।ऐसा करने से बच्चे का डरना बंद हो जाएगा ।
गोमती चक्र की अंगूठी कितने पैसों मे मिल जाएगी ?
यदि आप एक अभिमंत्रित अंगूठी लेते हैं तो उसके लिए आपको 1000 रूपये देने पड़ सकते हैं लेकिन यदि आप एक आम गोमती चक्र खरीदते हैं जो मंत्रित नहीं है तो यह आपको 200 रूपये के अंदर 21 पत्थर मिल जाएंगे । हालांकि इनकी कीमत अलग अलग होती है।
गोमती चक्र की अंगूठी के फायदे लेख के अंदर हमने गोमती चक्र के अनेक प्रयोग के बारे मे जाना यह लेख आपको कैसा लगा ? नीचे कमेंट करके बताएं ।