gram shabd roop ग्राम शब्द के रूप

gram shabd roop ग्राम शब्द के रूप ग्राम शब्द अजन्त (अकारांत) पुल्लिंग एवं अकारांत नपुंसकलिंग संज्ञा शब्द है। सभी पुल्लिंग और नपुंसकलिंग संज्ञाओ के रूप इसी प्रकार बनाते है। हम आपको ग्राम शब्द रूप के बारे मे बता रहे हैं। और इसकी एक टेबल हम आपको दे रहे हैं। और उम्मीद करते हैं कि आपको यह सब पसंद आएगा । यदि आपका कोई सवाल है तो हमें ‌‌‌ बता सकते हैं।

ग्राम (पुल्लिंग) शब्द के रूप

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमाग्रामःग्रामौग्रामाः
द्वितीयाग्रामम्ग्रामौग्रामान्
तृतीयाग्रामेणग्रामाभ्याम्ग्रामैः
चतुर्थीग्रामायग्रामाभ्याम्ग्रामेभ्यः
पंचमीग्रामात् / ग्रामाद्ग्रामाभ्याम्ग्रामेभ्यः
षष्ठीग्रामस्यग्रामयोःग्रामाणाम्
सप्तमीग्रामेग्रामयोःग्रामेषु
सम्बोधनहे ग्राम!हे ग्रामौ!हे ग्रामाः!

 

ग्राम (नपुंसकलिंग) शब्द के रूप

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमाग्रामम्ग्रामेग्रामाणि
द्वितीयाग्रामम्ग्रामेग्रामाणि
तृतीयाग्रामेणग्रामाभ्याम्ग्रामैः
चतुर्थीग्रामायग्रामाभ्याम्ग्रामेभ्यः
पंचमीग्रामात् / ग्रामाद्ग्रामाभ्याम्ग्रामेभ्यः
षष्ठीग्रामस्यग्रामयोःग्रामाणाम्
सप्तमीग्रामेग्रामयोःग्रामेषु
सम्बोधनहे ग्राम!हे ग्रामे!हे ग्रामाणि!

‌‌‌दोस्तों गांव के बारे मे अच्छी तरह से जानते ही हैं। गांव का मतलब होता है एक ऐसा स्थान जहां पर अधिक आबादी नहीं होती है और कच्ची सड़के होती हैं। हालांकि यह सब पहचान अब गांवों की नहीं रह गई है। गांव उसको कहा जाता है जिसकी आबादी काफी कम होती है। यदि हम बात करें शहर की तो शहर की आबादी काफी ‌‌‌ अधिक होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए।  दोस्तों गांव के अंदर घर भी काफी कम होते हैं क्योंकि वहां की आबादी काफी कम होती हैं। मैं खुद एक गांव का रहने वाला हूं । तो कम से कम गांव के बारे मे काफी अच्छी तरह से जानता हूं ।

gram shabd roop

‌‌‌यदि आप गांव के अंदर रहते हैं तो आपको पता ही होगा  कि गांव के अंदर रहने का मजा क्या होता है। और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । भले ही गांव के अंदर रहने के कुछ नुकसान होते हैं लेकिन इसके कई सारे फायदे होते हैं। यदि आप गांव के अंदर रहते हैं तो उसके फायदों के बारे मे भी जरा हम बात कर लेते ‌‌‌ हैं। जिससे आपको यह पता लग जाएगा । कि यदि आप शहर के अंदर घर बनाने वाले हैं तो आपको शहर को छोड़कर गांव के अंदर क्यों बनाना चाहिए । और किस तरह से यह आपकी सेहत के लिए काफी उपयोगी हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌गांव मे रहने के फायदे कम ध्वनी और शोर शराबा

दोस्तों यदि आपको शौर से एलर्जी है । मतलब आपको शौर पसंद नहीं है तो उसके बाद आपको शहर के अंदर नहीं रहना चाहिए ।कारण यह है कि शहर मे काफी अधिक शौर होता है और यदि आपका घर मैन रोड़ के पास है तो वहां पर सारे दिन ‌‌‌वाहनों की आवाजाही लगी रहती है तो इसकी वजह से काफी अधिक शौर होता है। और यदि आपको शौर पसंद नहीं है तो फिर यह आपके लिए काफी अधिक समस्या पैदा कर सकता है। जबकि आप गांव के अंदर रहते हैं तो वहां पर यातायात के इतने अधिक साधन नहीं होते हैं जिसकी वजह से कोई भी शौर होने का सिस्टम ही नहीं होता है।

‌‌‌तो आपको बतादें कि गांव के अंदर रहने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यहां पर आपको किसी भी तरह के शौर का सामना करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

‌‌‌घर मिलना काफी आसान होता है

दोस्तों यदि आप जमीन खरीदने के उपर विचार कर रहे हैं तो आपको गांव के अंदर जमीन काफी आसानी से मिल जाएगा । और वह भी कम रेट पर आपको मिल जाएगी।  इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । वहीं यदि आप शहर के अंदर जमीन ‌‌‌खरीदने के बारे मे विचार कर रहे हैं तो वह आपको आसानी से नहीं मिलेगी । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और यदि आपको मिलती भी है तो इसके लिए आपको काफी अधिक पैसा चुकाना पड़ सकता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

गांव कें अंदर जीवन काफी शांत होता है

दोस्तों आपको बतादें कि गांव के अंदर जीवन काफी अधिक शांत होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। आप यदि सकून से रहना चाहते हैं तो उसके बाद आपको गांव को ही चुनना होगा । आप एक शहर के अंदर सकून से नहीं रह सकते हैं। ‌‌‌इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। तो आप गांव के अंदर आसानी से सकून से रह सकते हैं।

‌‌‌गांव के अंदर किसी तरह का कोई प्रदूषण नहीं है

दोस्तों यदि हम गांव मे रहने के फायदे की बात करें तो गांव के अंदर प्रदूषण किसी चीज का नहीं है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । जबकि शहर के अंदर कई तरह का प्रदूषण होता है। यदि आप दिल्ली जैसे बड़े शहरों के अंदर जाते हैं तो एक बार बाहर जाकर ‌‌‌आएंगे तो आपका पूर चेहरा काला हो जाएगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

वायु प्रदूषण प्रदूषण का सबसे आम प्रकार है। यह वाहनों, कारखानों, बिजली संयंत्रों और अन्य स्रोतों से आता है। वायु प्रदूषण से श्वसन संबंधी समस्याएं, हृदय रोग, सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज), कैंसर और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

जल प्रदूषण मानवीय गतिविधियों से आता है जैसे कि नदियों या नालों में रसायनों को डंप करना, बिना उपचार के औद्योगिक अपशिष्ट जल का उपयोग करना, या कृषि अपवाह को जल निकायों में छोड़ना। यह तूफान या ज्वालामुखी जैसे प्राकृतिक स्रोतों से भी आ सकता है। जल प्रदूषण से मछलियों की मौत, दूषित क्षेत्रों में पैदा होने वाले बच्चों में जन्म दोष और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

‌‌‌गांव के अंदर निरोगी काया

दोस्तों यदि हम गांव मे रहने के फायदों के बारे मे बात करें तो आपको बतादें कि गांव के अंदर रहना एक तरह से निरोगी काया होता है। मतलब इंसान गांव के अंदर काफी निरोगी होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। इसका कारण यह है कि गांव के अंदर प्रमुख रोजगार खेती होता है।

‌‌‌और खेती करने के लिए आपको काफी अधिक पसीना बहना पड़ता है। आप इस बात को समझ सकते हैं तो यदि आप पसीना बहाते हैं तो आप आसानी से कई सारी बीमारियों को दूर रख सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌और इस तरह से हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आएगा । यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।