‌‌‌120 गुलाबी सूट पर मस्त शायरी  की लिस्ट

‌‌‌gulabi suit shayari गुलाबी सूट पर शायरी के बारे मे हम आपको बता रहे हैं। हम यहां पर कुछ मस्त शायरी के बारे मे हम आपको बता रहे हैं। और उम्मीद करते हैं कि आपके प्यार को यह पसंद आएगी । आपको हमारा प्रयास कैसा लगा ? आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपके आभारी होंगे । दोस्तों गुलाबी सूट शायरी के ‌‌‌बारे मे आपको पसंद आएगा । हम प्रयास कर रहे हैं। और यह आपके लिए काफी अधिक पसंद आएगा । यह काफी अच्छा होगा ।

बड़ो बड़ों का बदल जाता है रूट ,

जब तू पहनकर चलती है गुलाबी सूट ।

—————————

जिदंगी के कुछ हसीन पल हैं ,

गुलाबी सूट के साथ अगर तुम हो ,

तो हर समस्या के हल हैं।

—————————

देखकर तेरे गुलाबी सूट को ,

यह मौसम भी बेईमान हो गया ,

देखकर दूसरों की बांहों मे तुझे ,

यह दिल बड़ा परेशान हो गया ।

gulabi dress shayari in hindi

—————————

गुलाबी होंठ हैं ,

गुलाबी सूट है ,

फिर भी कहती हो

सूंदर नहीं ,

क्या बड़ा यह झूठ है।

—————————

कुछ कुदरत का कमाल है ,

कुछ तेरे गुलाबी होठों का धमाल है ,

फिर भी मैं सुंदर हूं क्या ,

यह तेरा कैसा सवाल है ।

—————————

हम तो जी रहे थे अपनी मस्ती मे ,

मगर क्या करें ,

आग लगादी तेरे गुलाबी सूट नें ,

इस दिल की बस्ती मे ।

—————————

देखा नहीं होगा तुमने ,

कभी गुलाबी सूट वाली हसीना को ,

सोचता है बे क्या ,

लाखों चाहने वाले हैं इस नगीना को ।

—————————

गुलाबी सूट वाली परी है तू ,

सांवन मे बारिसो की झरी है तू ,

क्यों हमको तड़पाने के लिए छत

पर खरी है तू ।

—————————

हसीन भी तुम हो ,

हसीना भी तुम हो ,

गुलाबी सूट वाला नगीना भी तुम हो ।

gulabi suit shayari

—————————

तेरी खूबसूरती की हर एक धार से,

तेरे आंखों के प्यार से ,

जब से देखा है तुझे गुलाबी सूट मे ,

प्यार हो गया है रंगों के संसार से ।

—————————

तेरे संग दिल ना लगाया तो क्या किया ,

तेरा गुलाबी सूट का संग ना ​लगाया तो क्या किया ।

—————————

तेरे गुलाबी सूट से मुहब्ब्त है ज्यादा ,

मैं देख देखकर हो गया हूं कसम से आधा ।

—————————

यूं तो महकती शराब हो तुम ,

मगर गुलाबी सूट मे क्या लाजवाब हो तुम ।

—————————

तेरे गुलाबी सूट नें इस जिदंगी को बदल दिया ,

छोड़ कर सब कुछ ,

यह दिवाना तो बस तेरे पीछे चल दिया।

—————————

ना गजरे की धार है ,

ना कोई सिंगार है ,

कि लाखों मरते हैं तुझपर ,

यह तो बस तेरे गुलाबी

सूट का चमत्कार है।

gulabi suit shayari

—————————

जैसे फूलों को मोहकता है गुलाब का रंग,

वैसे ही महक रहा है गुलाबी सूट तेरे संग ।

—————————

तेरे होठों का दीदार किया नहीं हमनें ,

गुलाबी सूट वाली के संग कभी जिया नहीं हमने ,

—————————

तेरा गुलाबी सूट कहता है सुंदरता की कहानी ,

जी करता है लुटा दें तुझ पर यह जवानी ।

—————————

गुलाब की कली है ,

पहनकर गुलाबी सूट चली है ,

देखकर उसको ,

हमें जैसे दीवानों की खूब जली है।

—————————

लाखों सितारों मे एक सितारा है तू ,

बहती नदी का किनारा है तू ,

सुन बे गुलाबी सूट वाली ,

हमारे दिल का सहारा है तू ।

—————————

तेरा यह गुलाबी सूट मेरी मुहब्ब्त की पहचान है ,

जब लोग पूछते हैं , यह कौन है ?

तो मैं कहता हूं यह मेरी जान है।

जैसे फूलों मे सूंदर होता है गुलाब ,

वैसे लड़कियों मे सुंदर है तू ।

—————————

कुछ पल तेरे गुलाबी सूट का दीदार कर लेने दे ,

हम भी तेरे आशिकों मे से एक हैं ,

हमें भी थोड़ा प्यार कर लेने दे ।

गुलाबी सूट पर शायरी

—————————

तेरा यह गुलाबी सूट ,

मेरे जीवन मे रंग भर देता है ,

मैं क्यों ना दिल लगाउं इससे ,

सारी खुशियां मेरे नाम कर देता है।

—————————

तेरा गुलाबी सूट बचपन की यादों को जगाता है ,

दिल के रंगों को सुहाना बनाता है ,

कसम से यह गुलाबी सूट हमें बहुत भाता है।

—————————

तेरे नज़रों में छुपी वो मोहब्बत की बारिश,

पहनकर आजा एक बार अपना गुलाबी सूट ,

हम भी तो कर रहे हैं तुझ से गुजारिश ।

—————————

जीने के लिए ,

गुलाबी सूट वाली की एक मुस्कान ही काफी है ,

और कुछ नहीं चाहिए हमें तेरा ​दीदार करने के लिए ,

बस शरीर मे जान ही काफी है।

—————————

बीत लम्हों की मिठास है तू ,

दिल का एक उजास है तू ,

ऐ गुलाबी सूट वाली सुन ,

खुद से भी ज्यादा खास है तू ।

—————————

गुलाबी सूट ने दिल मे धमाल मचा दिया ,

जब पहनकर निकली गुलाबी सूट ,

दुनिया मे इसे कमाल मचा दिया ।

—————————

गुलाबी सूट को हम तो देखते ही रह गए ,

ठंडा मौसम था ,

हम तो आंखें सेकते ही रह गए ।

gulabi suit shayari for girl

—————————

तेरे गुलाबी सूट की खूशबू पर दुनिया फिदा हो जाए ,

देखलें एक नजर तो मरे हुए भी जिंदा हो जाएं ।

—————————

गुलाबी सूट नहीं खुशियों की लहर है ,

आ मत जाना इधर ,

दिल के भूखे दीवानों का यह शहर है।

—————————

जैसे फूलों को रंग भरता है गुलाब का फूल,

तेरी पहनावे में बसता है ख़ुशियों का पूल।

—————————

तेरे होठों की गुलाबी सबको भाती है ,

मगर तेरे सूट की गुलाबी तो ,

तो हमें आज भी याद आती है।

—————————

कुछ जगह धूप है ,

कुछ जगह छांव है ,

देखा जब नजर उठाकर

तो पता चला यह गुलाबी

सूट वाली का गांव हैं।

—————————

दिल तेजी से धड़कने लगा ,

यह कमीना तेरे गुलाबी सूट को

देखकर तड़पने लगा ।

—————————

देखकर तेरे गुलाबी सूट को ,

चांद को भी शर्म आ जाए ,

हम से भी लगाले एक बार

दिल हमें भी जिदंगी का मर्म आ जाए ।

—————————

दिल उसका दिवाना है ,

हमें तो बस गुलाबी सूट वाली संग जाना है।

—————————

ऐ गुलाबी सूट वाली ,

एक बार होजा हमारी ,

फिर जी लेंगे जी भरके ,

फिर तू कहेगी तो ,

जहर भी पी लेंगे जी भरके ।

gulabi suit shayari for girl

—————————

सांसों का क्या भरोशा ,

रूक जाए चलते चलते ,

ए​क बार तुझे गुलाबी सूट मे

देखना चाहते हैं ,

जीवन की शाम ढलते ढलते ।

—————————

तेरे गुलाबी सूट की ,

खूबसूरती की कोई मिशाल नहीं ,

मेरे अलावा तुझे कोई ,

नजर उठाकर भी देखे ,

इतनी किसी की मजाल नहीं ।

—————————

मैं गुलाबी सूट वाली की मुहब्बत से अनजान था ,

हमारे लिए यह सब करना कठिन था ,

मगर दिल के लिए सब कुछ आसान था ।

—————————

महफिल तो हर शाम सजती है ,

मगर उसमे तू और तेरा गुलाबी सूट नहीं होता ,

किसी का मजाक मत उडाया करो यार ,

प्यार कभी झूठ नहीं होता ।

—————————

जब देखा तुझे गुलाबी सूट मे ,

हम भी शामिल हो गए तेरे इश्क की लूट मे ।

तू तो लुटैरी है , दिलों को लूटती है ,

मगर याद रखना ,

एक ना एक दिन हर मजबूत डोरी भी टूटती है।

Pink suit Shayari in Hindi

—————————

कुछ नमकीन सी थी वह ,

कुछ गमीन सी थी वह ,

कुछ भी हो मगर ,

काले सूट मे बड़ी हसीन सी थी वह ।

—————————

होठों पर गुलाबी है ,

चेहरा बड़ा किताबी है ,

नफरत तो तू करती है हमसे ,

मगर तुझे क्या पता ,

यह जमाना शराबी है।

—————————

इश्क हो या शराब नशा दोनों ही करते हैं ,

साला एक बार चखने के बाद आदत लग जाती है।

—————————

कुछ कोशिश तुम करो कुछ हम करेंगे ,

ऐ गुलाबी सूट वाली ,

अगर तू है हमारे साथ ,

तो फिर हम किसी से नहीं डरेंगे ।

—————————

कली है वो गुलाबों की ,

रानी है वो मेरे ख्वाबों की ,

मगर दीवानी जरूर है ,

वो जनाब किताबों की ।

—————————

कुछ भूल तुमसे होती है ,

मगर वसूल हम से होती है ,

उस गुलाबी सूट वाली के

इश्क की शूरूआत भी गम से होती है।

—————————

तेरे गलाबी सूट की सुंदरता को ,

यह आइने भी नहीं दिखा सकते ,

यूं तो तेरे लाखों आशिक हैं ,

मगर यह तुझे हकीकत नहीं बता सकते ।

—————————

यूं हंसके बात बता जाती है वो ,

हम उसको याद कभी नहीं करते ,

फिर भी गुलाबी सूट पहनकर ,

ख्वाबों मे आ जाती है वो ।

—————————

नदी से गहरा समंदर होता है ,

हम क्या बताएं तेरा यह गुलाबी

सूट कितना सुंदर होता है ,

———————

दिल लूट लिया हुस्न वालों ने ,

दिन का चैन और रात की नींद

हराम करदी  , गुलाबी सूट

और गुलाबी गालों ने ।

gulabi dress shayari in hindi

———————

अपने चहरे पर पर्दा गिरा लिया कर ,

पहनकर गुलाबी सूट कभी तो ,

अपने आशिकों को भी सता लिया कर ।

———————

मेरे लफ्ज़ बयां करते हैं जिस चेहरे की खूबसूरती,

अगर गुलाबी सूट तू पहनेगी एक बार ,

तो हमारे अंदर भी आ जाएगी तंदूरस्ती ।

———————

आंखों ही आंखों मे बात होती है ,

पहनकर निकलती है , जब तू गुलाबी सूट ,

तो बिना बादल बरसात होती है।

———————

एक दिन यह हवाएं भी साथ छोड़ देंगी ,

एक​ दिन तेरी अदाएं भी तुझ से रिश्ता तोड़ देंगी ।

———————

गुलाबी सूट पहनकर हुस्न की नुमाइश करती है वो ,

हम तो ठहरे गरीब आशिक ,

मगर महंगे उपहार की फरमाइश करती है वो ।

———————

कुछ नजरों से काम तमाम करते हैं ,

कुछ आंखों से सलाम करते हैं ,

मगर पहनकर चलती है तू जब गुलाबी सूट ,

तो दिल भी कुछ पल आराम करते हैं।

———————

दिलों ने धड़कना छोड़ दिया ,

देख देखकर तेरे गुलाबी सूट को ,

हमने भी तड़पना छोड़ दिया ।

जब से तूने हमसे रिश्ता तोड़ दिया ।

———————

जुल्फें तेरी जब हवाएं उड़ा ले जाती हैं ,

गुलाबी सूट तेर दिल वालों को फंसा

ले जाती हैं।

———————

कोई कहता है दौलत महान है ,

कोई कहता है खूबसूरती महान है ,

मगर आज हमने जाना ,

वह गुलाबी सूट वाली तो अदभुत इंसान है।

———————

जिसे चाह कर भी हम पा नहीं सकते ,

जिसे सताकर भी हम आ नहीं सकते ,

उस गुलाबी सूट वाली को ,

हम अपने दिल मे बसा नहीं सकते ।

gulabi dress shayari in hindi

———————

तेरे गुलाबी सूट ने आशिक को कैद कर लिया ,

सोचा तेरे बार मे खूब ,

और अपने ही दिल मे छेद कर लिया ।

———————

कुछ लम्हें खास होते हैं ,

कुछ लम्हे एहसास होते हैं ,

गुलाबी सूट वाले भले ही

हमसे दूर हैं मगर सच ,

मे वो हमारे पास होते हैं।

———————

इश्क को जाता है , हर किसी को ,

तेरी भोली सूरत से ,

जब तुझे देखते हैं ,

गुलाबी सूट मे ,

तो हम भी लाचार हो जाते हैं ,

दिल की जरूरत से ।

———————

गुलाबी सूट मे लगती हो यार तुम परी ,

पता नहीं खुदा ने ,

किसकी जिदंगी तेरे नाम पर करी ।

———————

अमरूद की कोई फली नहीं होती ,

हर खूबसूरत चीज कली नहीं होती ,

हम भी तुझ पर नहीं लुटाते दुनिया ,

अगर तू गुलाबी सूट पहनकर चली नहीं होती ।

———————

जवानी का जोश था ,

यह दिल बड़ा बेहोश था ,

कर बैठे गुलाबी सूट वाली से मुहब्ब्त ,

मगर हमारी मुहब्बत मे दोष था ।

gulabi dress shayari in hindi

———————

तेरे घर के आगे से मेरा आना जाना था ,

तेरा चेहरा खूब जाना पहचाना था ,

मरग तेरे गुलाबी सूट का रंग ,

आज हमने माना था ।

———————

बला सी खूबसूरत वह कली थी ,

आंधियों मे पहनकर गुलाबी सूट वह चली थी ।

एक दिन अंत तो होना ही था तेरे मेरे प्यार का ,

मगर कुछ भी हो हमे शौक बड़ा था ,

तेरे गुलाबी सूट के दीदार का ।

———————

खूबसूरत खुदा ने तुझे ,

हद से ज्यादा बनाया है ,

फिर पहनकर तूने गुलाबी सूट ,

जमाने को तड़पाया है।

———————

गरजने वाले कभी बरसते नहीं ,

अगर होते हम तेरे सच्चे आशिक ,

तो देखकर तेरा गुलाबी सूट ,

कभी तरसते नहीं ।

Pink suit Shayari in Hindi

———————

इस धरती पर नहीं तेरे जैसा सितारा ,

पहनकर चलती है , जब गुलाबी सूट ,

देखता रह जाता है , जमाना सारा ।

—————–

हम तो इश्क के दरिंदे हैं ,

आसमां मे उड़कर ,

गुलाबी सूट वाली हसिनाओं का

शिकार करने वाले परिंदे हैं।

———————

सदा नहीं रहती है यह जवानी ,

गुलाबी सूट पहनकर हमें दिखाते रानी ,

आखिर हम भी लिख सकें तेरे इश्क की कहानी ।

———————

तेरे हुस्न का कोई जवाब नहीं ,

गुलाबी सूट पहनकर आ गई हमारे सामने ,

अब हमें यकीन हुआ यह कोई ख्वाब नहीं ।

———————

देखा जब तुझे गुलाबी सूट मे ,

हम तो पलकें झपकना भूल गए ,

कोई इतना सुंदर कैसे हो सकता है ,

खुद से ही यह सवाल पूछ गए ।

———————

गुलाबी सूट वाली तेरे आशिक ठहरे ,

दिल लगाकर देख हम से ,

इश्क के मामले मे हैं काफी गहरे ।

———————

मूमकिन नहीं हैं अब तुझे भूल पाना ,

प्यार हो गया है तुमसे ,

जब से हमने तुझे गुलाबी सूट मे पहचाना ।

Pink suit Shayari in Hindi

———————

कुछ ख्वाब बस ख्वाब रह जाते हैं ,

कुछ जवाब बस जवाब रह जाते हैं ,

जब मिलती है गुलाबी सूट वाली हसीना ,

आखिर हम भी बेताब रह जाते हैं।

———————

गुलाबी सूट वाली ने लाखों को लूटा अपनी निगाहों से ,

हमे तो उसने लुटा अपनी अदाओं से ,

हम भी ठहरे सच्चे आशिक ,

मरते दम तक नहीं जाएंगे तेरी राहों से ।

———————

सुन बे गुलाबी सूट वाली ,

सब तेरी कातिल निगाहों का कमाल है ,

इसलिए तो जमाने मे धमाल है।

———————

अब जाने नहीं देंगे हम तुझे कभी रूठ के ,

पगली हम तो फैन हो गए हैं तेरे गुलाबी सूट के ।

———————

हमसे क्या हो गई है खता ,

ऐ गुलाबी सूट वाली हमें बता ।

———————

दिल की बातें दिल मे रह जाती हैं ,

जो कुछ कहना हो तो ,

गुलाबी सूट वाली आंखों से कह जाती हैं।

Pink suit Shayari in Hindi

———————

कुछ तेरी जवानी ने लूटा ,

कुछ तेरी नादानी ने लूटा ,

जो आशिक था तेरे गुलाबी सूटका ,

बड़ी मुश्किल से छूटा ।

———————

हुस्न की कोई परिभाषा नहीं होती ,

बिना गुलाबी सूट के ,

तुझमे भी कोई आशा नहीं होती ।

———————

कुछ राज सीने मे दबाये जाते हैं ,

कुछ मुर्दे कब्र मे दफनाये जाते हैं ,

कुछ गुलाबी सूट ,

आशिकों को दिखाने के लिए सजाये जाते हैं।

———————

गुलाबी सूट दिख रहा है गुलाब सा ,

आज भी हमें लगता है तेरा प्यार

एक ख्वाब सा ।

———————

कलियों मे बंदर अगर फूल खिल जाए ,

चाहते हैं खुदा से सिर्फ इतना ,

ऐ गुलाबी सूट वाली तेरा प्यार हमें मिल जाए ।

Pink suit Shayari in Hindi

———————

दिल मे छा गई है ,

गुलाबी सूट वाली की दिवानगी ,

तेरा खूब इंतजार किया तू नहीं आई ,

अब हम ले रहे हैं। इस दुनिया से रवानगी ।

———————

कुछ फूल गुलाबी होते हैं ,

कुछ चेहरे किताबी होते हैं ,

तू तो बात ही मत कर अच्छाई की ,

तेरे आशिक तो सारे शराबी होते हैं।

———————

गुलाबी हो गई तेरे होठों की मुस्कान ,

देखकर तेरे गुलाबी सूट को ,

मुर्दों मे भी आ जाती है जान ,

———————

आसमान से देखता तेरे गुलाबी सूट को ,

काश मैं परिंदा होता ,

नहीं मानती तो उठा कर ले जाता तुझे ,

काश मे जिंदा होता ।

———————

तूने अगर धोखा नहीं दिया होता ,

तो अफसोस नहीं होता प्यार मे करने का ,

इश्क तो धोखा होता है यार ,

किसी गुलाबी सूट वाली से प्यार न करने का ।

———————

कुछ गुलाब बागों मे होते हैं ,

कुछ गुलाब किताबों मे होते हैं ,

मगर जिदंगी को महकाने वाले गुलाब

तो बस हमारे ख्वाबों मे होते हैं।

———————

यह दुनिया है गुलाबी हसीना की ,

हम भी क्या पागल हैं ,

जिसकी कोई कीमत नहीं ,

कीमत लगा रहे हैं उस नगीना की ।

———————

हर मर्ज की दवा हो तुम ,

गुलाबी गुलाबी सी हवा हो तुम ,

 कैसे भूल सकते हैं तुझे ,

हद से ज्यादा जवां हो तुम ।

———————

मेरे दिल की जहां हो तुम ,

गुलाबी सूट पहनकर आई क्यों नहीं ,

आजकल कहां हो तुम ।

———————

गुलाबी सूट सितारा है मदहोशी का ,

तेरा प्यार नजरा है बेहोशी का ।

———————

बड़ा नाम है हमारा शराबियों मे ,

बड़ा नाम है हमारा दिल की बेताबियों मे ,

हम भी एक की तलास कर रहे हैं ,

हजारों गुलाबी चाबियों मे ।

———————

गुलाबी सूट में दिलकश लगती हो,

कसम से यार पूरा रस लगती हो ।

Pink suit Shayari in Hindi

———————

गुलाबी सूट की तरह है तुम्हारी हंसी,

मन को भर देती हो, रूह को भाती हो।

एक बार मिललो हम से ,

आपकी याद बहुत सताती है।

———————

तेरा और मेरा इश्क यह जमाना जानता है ,

तेरे गुलाबी सूट से ,

यह आशिक तुझे पहचानता है।

———————

तेरे गुलाबी रूप को देखने के लिए ,

तेरे घर के बाहर आशिकों की भीड़ होती है ,

मगर तेरा असली आशिक तो तब आता है ,

जब छीड़ होती है।

———————

हाल क्या देखें हम तो मौसम का ,

हम तो दिल चुराकर बैठे हैं जनाब ,

उस गुलाबी सूट वाली पड़ोसन का ।

———————

गुलाबी सूट की परी हो तुम,

मधुर मुस्कान से भरी हो तुम ,

हमारी जिदंगी जीने की दरी हो तुम ,

———————

दिल को मोहने की कला है तुझमे ,

हमसे आशिकों का दिल लूटने की बला है तुझमे ।

———————

ख्वाबों की राहों में गुलाबी परी का आना जाना था ,

कभी मिलते थे छुप छुप कर ,

एक वो जमाना था ,

और एक यह जमाना है।

———————

दिल मे लूट लिया तेरी गुलाबी अदाओं ने ,

​फिर भी कुछ भी हो ,

मगर कम से कम चलना तो सीखाया तेरी राहों ने ।

———————

कुछ पाना है , तो कुछ खोना पड़ेगा ,

गुलाबी सूट पहनकर क्या नैन मटकाती हो ,

एक दिन तो किसी ना किसी का होना पड़ेगा ।

———————

तूफान तो हर जिदंगी मे आते हैं ,

मगर गुलाबी तूफान आए तो कहना ,

क्योंकि प्यार है उसको गुलाबी रंग से ।

———————

कुछ तेरी अदाओं के मारे हैं ,

कुछ तेरी आंखों के इशारे हैं ,

जब से देखा गुलाबी सूट मे तुझे ,

हम तो आज तक कंवारे हैं।

———————

जैंसे आंखों का रिश्ता है ख्वाब से ,

वैसे ही गुलाबी सूट का रिश्ता है शराब से ।

———————

कुछ कहानियां दर्द भरी होती हैं ,

कुछ कहानियां सर्द भरी होती हैं ,

मगर गुलाबी सदू वाली की कहानियां

तो अर्द भरी होती हैं।

———————

इच्छा नहीं है ,

गुलाबी रंगों के बिना जीने की ,

फिर भी जी लेते हैं ,

हम कोई शराबी नहीं हैं ,

बस जब तेरी याद आती है ,

तो थोड़ा पी लेते हैं।

———————

जिदंगी मिली है ,

तो खुल कर ​जी लिया करो ,

अगर शराब भी गुलाबी हो ,

तो पीलिया करो ।

———————

गुलाबी गुलाबी सा नशा है ,

दिल मे तेरा प्यार बसा है ,

जब तूने  कह दिया हां ,

आज यार सदियों मे पहली बार

खुल कर हंसा है।

———————

गुलाबी सूट ,

गुलाबी आंखें ,

गुलाबी होठ ,

मार रहे हैं दिल पर चोट ।

———————

तेरा गुलाबी सूट प्याला है इश्क का ,

मगर कोई पास जाना नहीं चाहता ,

क्योंकि सारा खेल है रिस्का ।

———————

हवाओं की तरह तुम बदलती जाती हो,

गुलाबी सूट में तुम लहराती हो ,

इश्क नहीं करना है तो मत करो ,

क्यों बच्चों को बहकाती हो ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।