आइए जानते हैं हल्दी का गिरना शुभ या अशुभ ? दोस्तों हल्दी को बहुत अधिक पवित्र माना जाता है। और इसी वजह से इसका प्रयेाग भी अनेक प्रकार के धार्मिक कार्यों के अंदर किया जाता है।और जब कोई पवित्र चीज गिरती है तो उसका संकेत अशुभ ही होता है। हल्दी का गिरना कई प्रकार के संकेत दे सकता है। यह संकेत इस बात पर निर्भर करते हैं कि हल्दी कहां पर गिरी है। यदि पूजा करते समय थाली से हल्दी बिखर गई है तो आपकी पूजा असफल हो जाने का संकेत होता है।
ऐसा माना जाता है कि हल्दी के अंदर दैविय गुण होता है। और यह व्यक्ति के जीवन के अंदर आर्थिक सम्पन्नता लाने वाली भी होती है।यह नकारात्मक उर्जा को खत्म करने का काम भी करती है।
वैसे तो हल्दी कई रंगों की आती है लेकिन हम यहां पर पिली हल्दी की बात करने वाले हैं। हल्दी का संबंध भी ग्रहों से होता है।नारंगी हल्दी मंगल से जुड़ी होती है तो काली हल्दी शनि से जुड़ी होती है। और पीली हल्दी को ब्रहस्पति से संबंधित माना जाता है।
Table of Contents
हल्दी का गिरना शुभ है या अशुभ ? haldi ka girna shubh ya ashubh
दोस्तों यदि गलती से आपके हाथों से हल्दी गिर जाती है तो यह अशुभ होता है। इसके अलावा कोई धार्मिक कार्य करते समय भी हल्दी का प्रयोग किया जाता है और उसे गिराया जाता है तो यह अशुभ नहीं होता है।जैसे विवाह के समय हल्दी का लगाना और उसका जमीन पर गिरना अशुभ नहीं होता है। हल्दी शुद्वता का प्रतीक होती है। इस वजह से यह अनेक प्रकार के धार्मिक कार्यों के अंदर उपयोग की जाती है।
हल्दी का गिरना समृद्धि मे कमी का संकेत
हल्दी का गिरना यह संकेत देता है कि आपकी समृद्धि मे कमी आ सकती है। यदि बार बार आपसे हल्दी गिर रही है तो ऐसा हो सकता है। क्योंकि हल्दी को समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है। इसका सीधा सा मतलब यह है कि आपके कमाई के स्त्रोतों मे कमी हो सकती है। जिससे आपकी आर्थिक क्षमता प्रभावित हो सकती है।
हल्दी का गिरना भाग्य मे कमी
दोस्तों हल्दी को अच्छे भाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। यदि हल्दी गिरती है तो इसका यह संकेत भी हो सकता है कि आपके भाग्य मे कमी आ सकती है। या कहीं पर आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे पाएगा ।
आत्म गौरव नष्ट होने का संकेत
हर इंसान का अपना आत्म गौरव होता है।यदि किसी से हल्दी बार बार गिरने की घटनाएं हो रही हैं तो यह संकेत देता है कि आपके गौरव मे कमी आ सकती है या आपको किसी प्रकार की बदनामी सहन करनी पड़ सकती है।
ब्रहस्पति सही नहीं होने का संकेत
दोस्तों हल्दी को ब्रहस्पति से जोड़कर देखा जाता है। और यदि आपके हाथ से हल्दी गिर गई है तो इसका यह भी संकेत हो सकता है कि आपका ब्रहस्पति सही नहीं चल रहा है। यदि ऐसा है तो एक गांठ वाली हल्दी को लेकर उसके उपर एक पीला ही धागा लपेटें और उसके बाद इसको ब्रहस्पति वार के दिन अपनी भुजा मे बांध लें । बृहस्पति मजबूत बनाने के लिए यह काफी उपयोगी उपाय है।
हल्दी गिरने के बाद क्या करें ?
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि कभी कभी हल्दी का गिरना एक इतेफाक भी हो सकता है।लेकिन यदि आपके साथ काफी बार ऐसा होता है तो आपको इसके उपर सोचने की आवश्यकता है। और आपको इस के उपर अच्छे से ध्यान देने की आवश्यकता है।
यदि हल्दी आपके हाथों से गिर गई है तो सबसे पहले ब्रहस्पति देव से क्षमा मांगे और उसके बाद गिरी हुई हल्दी को अच्छी तरह से उठालें । अब आप इस हल्दी को जमीन पर ना डालकर किसी जानवर को खिला सकते हैं। जैसें आप अपने घर की गाय के बांटे मे डालकर इसको गाय को दे सकते हैं।
घर के बाहार हल्दी का छापा
कुछ लोग घर के बाहर हल्दी का छापा लगाते हैं। यह घर के अंदर सुख एवं समृद्धि लाता है और नकारात्मक उर्जा को दूर भगाने का काम करता है।कई बार बाहरी नकारात्मक उर्जा घर के उपर बुरा प्रभाव डालती हैं ऐसी स्थिति के अंदर यह बहुत ही उपयोगी एक उपाय है।
विवाह मे हो रही रूकावटों को दूर करती है हल्दी
दोस्तों आज बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका विवाह नहीं हो रहा है। वे हल्दी का एक बेहतरीन उपाय कर सकते है। इसको करना बहुत ही आसान है।जिन का विवाह नहीं हो रहा है वे हर गुरूवार किसी गणेश के मंदिर के अंदर जाएं और वहां पर कुछ हल्दी चढ़ाएं । ऐसा करने से उनका शीघ्र विवाह का योग बन जाएगा ।
मन चाहे वर पाने के लिए करें हल्दी का प्रयोग
यह देखा गया है कि हर लड़की की यह तमन्ना होती है कि उसको एक अच्छा वर मिले जिससे उसकी जिंदगी आराम से कट जाए ।इसके लिए वे एक छोटा सा उपाय कर सकती हैं। रोज सूर्य देव को हल्दी से मिला हुआ जल चढ़ा सकती हैं।
स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का अंत करती है हल्दी
यदि आप स्वास्थ्य की छोटी छोटी परेशानियों से झूझ रहे हैं तो आप हल्दी का एक छोटा सा उपाय कर सकते हैं।आप किसी भिखरी को हल्दी का दान कर सकते हैं। अब आप दान कैसे करेंगे यह तो आप जाने क्योंकि भिखरी भी बहुत समझदार हो गए हैं वे पैसे लेते हैं । हल्दी से तो दूर भागते हैं।
शारीरिक और मानसिक शुद्धता के लिए उपयोगी है हल्दी
दोस्तों हल्दी को शुद्धता का प्रतीक माना जाता है। इसी वजह से तो नई दुल्हन और दुल्हे को हल्दी लगाई जाती है। इसका मतलब यही होता है कि उनके मन की शुद्धता आ जाए और शारीरिक शुद्वता भी हो ।अपने तन और मन को शुद्व करने के लिए आप हल्दी को पानी के अंदर डालकर स्नान कर सकते हैं। यह बहुत ही उपयोगी तरीका है।
बुरे सपने रोकती है हल्दी
बहुत से लोगों को रात के अंदर बुरे सपने आने की समस्या होती है।मेरी मां भी उन लोगों मे से एक है। उनको बहुत अधिक बुरे सपने आते हैं। एक दिन हल्दी की गांठ लेकर उस पर लाल धागा जो हम हाथों के बांध देते हैं , उसको लपेट कर सिहराने रखा । उसके बाद उनको बुरे सपने आने बंद हो गए।
नौकरी या व्यवसाय के अंदर तरक्की के लिए
हल्दी ,पानी और चंदन मिलाकर एक पेस्ट बना लें और उसके बाद इस पेस्ट को अपने घर के अंदर पूजा स्थल के अंदर रखदें। और रोजाना इसका तिलक करें । ऐसा करने से नौकरी या बिजनेस के अंदर तरक्की होगी ।
कन्या का विवाह जल्दी होने के लिए
यदि किसी कन्या का विवाह जल्दी नहीं हो रहा है तो उसके लिए हल्दी का एक उपाय किया जा सकता है। एक हल्दी की छोटी सी पुड़िया बनाएं और उसके बाद उस पुड़िया को भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी के फोटो के पीछे रखा जाना चाहिए ।हालांकि लड़कियों को आजकल यह उपाय करने की आवश्यकता उतनी नहीं है। क्योंकि अधिकतर लड़कियों को आसानी से लड़के मिल जाते हैं।
वैवाहिक संबंध को अच्छा करता है हल्दी का तिलक
दोस्तों यदि आपके अपने साथी के साथ वैवाहिक संबंध काफी खराब रहते हैं तो आप हल्दी का बना पेस्ट बनाकर अपने भगवान के सामने रख देंवें और उसके बाद उस पेस्ट का उपयोग करके अपने कंठ के उपर या माथे के उपर तिलक लगा लें । ऐसा करने से आपके वैवाहिक संबंधों के अंदर मधुरता आएगी ।
हल्दी का गिरना कैसा होता है ? लेख के अंदर हमने यह जाना कि हल्दी के गिरने के क्या प्रभाव हो सकते हैं? इसके अलावा हल्दी के महत्व के बारे मे जाना । हल्दी को बहुत ही पवित्र माना जाता है।
दही गिरना शुभ या अशुभ ? दही के शकुन और अपशकुन
घी गिरना शुभ या अशुभ ? अपशकुन के प्रभाव को दूर करने का तरीका
This post was last modified on March 3, 2020