type of hammer in hindi hammer kitne prakar ke hote hai

hammer kitne prakar ke hote hai हैमर के बारे मे कौन नहीं जानता है। हैमर के बारे मे हम सभी अच्छी तरह से जानते ही हैं और हैमर को कई बार हमने प्रयोग भी किया होगा दोस्तों हैमर एक प्रकार का लौहे या प्लास्टिक का बना होता है कई जगह पर लकड़ी का हैमर भी प्रयोग मे लिया जाता है। हैमर का उदेश्य चोट मारना या फिर किसी भी चीज को ‌‌‌ठोकना होता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता ही होगा । हैमर का एक भाग लकड़ी का बना होता है तो दूसरा आमतौर पर कास्ट आयरन या फिर स्टील को फोर्स करके बनाया जाता है। यह अलग अलग उदेश्यों के लिए अलग अलग आता है।

‌‌‌आपको किस उदेश्य के लिए हैमर चाहिए होता है उस हिसाब से अलग अलग हैमर होते हैं आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी हैमर को चुन सकते हैं। यहां पर हम आपको हैमर के प्रकार के बारे मे बताने वाले हैं।

‌‌‌इससे पहले हम हेमर के अलग अलग पार्ट के बारे मे अच्छी तरह से जान लेते हैं। यदि आपको यह लेख पसंद आता है तो हमें कमेंट करके इसके बारे मे बताने का प्रयास करें। उम्मीद करते हैं कि आपको यह सब पसंद आएगा ।

  • ‌‌‌हैमर जो होता है उसके पीछे एक हैंडिल बना होता है। यह हैंडिल लकड़ी का बना होता है। और लकड़ी का बना होने की वजह से यह काफी हल्का होता है। हालांकि कुछ हैमर के अंदर लौहे का हैंडिल भी बना होता है जोकि काफी अच्छा होता है।
  • ‌‌‌हैमर के अंदर लकड़ी के हैंडल को फिट करने के लिए एक आई होल का प्रयोग किया जाता है। आई होल की मदद से लकड़ी के हैंडल को हेमर के अंदर लगाया जाता है। इसको फिट करने के लिए कई बार वेज का भी प्रयोग किया जाता है।
  • ‌‌‌फलक हेमर का एक भाग होता है जोकि चपटा होता है। इसकी मदद से किसी धातू आदि को चोट मारी जाती है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।
  • ‌‌‌फलक के विपरित दिशा के अंदर हेमर के पार्ट को पिन के नाम से जाना जाता है।

Table of Contents

hammer kitne prakar ke hote hai

‌‌‌दोस्तों आपको बतादें कि हैमर अलग अलग प्रकार के होते हैं और हर उदेश्य के लिए एक अलग प्रकार का हेमर का प्रयोग किया जाता है। आपको किस तरह का काम करना है उस हिसाब से आप एक अच्छा हेमर चुन सकते हैं। जोकि आपके काम के लिए सूज करता है। यदि आप गलत प्रकार के हेमर को चुनते हैं तो आप एक घटिया ‌‌‌ कारिगरी कर सकते हैं या फिर गलत प्रकार के हेमर की वजह से आपको चोट भी लग सकती है। इसलिए हमेशा ही आपको एक सही हेमर को चुनने की आवश्यकता होती है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।

hammer kitne prakar ke hote hai ? इसके बारे मे हम आपको पूरे विस्तार से बताने वाले हैं और उम्मीद करते हैं कि आपको यह सब पसंद आएगा । और आप अपने काम के लिए भी एक सही हेमर को सलेक्ट कर सकेंगे ।

BALL PEEN HAMMER

hammer kitne prakar ke hote hai

इस हैमर के दो हिस्से होते हैं और दोने ही गोल होते हैं। एक बड़ा होता है तो दूसरा छोटा होता है। देखने मे यह काफी सुंदर होता है। और इसका जो प्रयोग होता है वह छैनी पर मारने के लिए किया जा सकता है। इससे किसी चीज को तोड़ने के लिए इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

BRICK HAMMER

BRICK HAMMER

जिसे अक्सर स्टोनमेसन के हथौड़े के रूप में जाना जाता है,और इसका एक हिस्सा काफी सपाट होता है तो दूसरे हिस्से पर ब्लेड जैसा होता है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो जाता है।इस उपकरण का उपयोग ईंट, पत्थर या कंक्रीट के टुकड़ों को तोड़ने के लिए किया जा सकता है।और इसका जो हैंडल होता है वह आमतौर पर लकड़ी ‌‌‌फाइबर का बना हो सकता है जोकि काफी हल्का होता है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

CLAW HAMMER

पंजा हथौड़ों को अक्सर नरम स्टील मिश्र धातुओं से जाली बनाया जाता है। उच्च गुणवत्ता वाले पंजा हथौड़े फाइबरग्लास से बने होते हैं।इसके एक तरफ पंजा होता है जिसकी मदद से किसी कील को बाहर निकाला जा सकता है। सैटरिंग के काम के अंदर इसी प्रकार के हथोड़े का प्रयोग किया जा सकता है। और दूसरी तरफ से कील को ‌‌‌किसी वस्तु के अंदर आसानी से ठोका जा सकता है।

DRYWALL HAMMER

DRYWALL HAMMER

‌‌‌इस हथोड़े का एक हिस्सा गोल हथोड़े की तरह होता है। और दूसरा हिस्सा किसी कुल्हाड़ी की तरह दिखता है। ड्राईवॉल हैमर, जिसे आमतौर पर प्लास्टरबोर्ड हैमर भी कहा जाता है, एक हल्का सीधा पीन हैमर है जिसका इस्तेमाल ड्राईवॉल में कटिंग बनाने के लिए किया जाता है ‌‌‌इसका जो हैंडल होता है वह लकड़ी का बना होता है आमतौर पर यह काफी हल्का हो सकता है। लेकिन भारी पत्थरों आदि को तोड़ने के लिए यह हैमर नहीं बना होता है।

ELECTRICIAN HAMMER

एक इलेक्ट्रीशियन हथौड़ा लगभग पंजे के हथौड़े के समान दिखता है।और संभालता है। हालांकि, इसका निर्माण एक इंसुलेटेड फाइबरग्लास हैंडल और एक रबर-कोटेड ग्रिप के साथ किया गया है। इस हैमर का उपयोग बिजली के काम मे किया जाता है। खास कर यदि बिजली के काम जैसे फिटिंग आदि करना हो तो इसका उपयोग किया जा सकता है।

FRAMING HAMMER

FRAMING HAMMER

पंजा हथौड़े के समान यह होता है लेकिन यह वजन मे काफी भारी होता है। इसका जो वजन होता है वह एक फ्रेमिंग हथौड़े का वजन 32 तक हो सकता है।इसके अलावा इसके उपर एक आरामदायक हैंडल को फिट किया हुआ होता है जिसकी मदद से इसको चलाना काफी आसान हो जाता है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

SLEDGEHAMMER

SLEDGEHAMMER

एक स्लेजहैमर का उपयोग दांव चलाने या विध्वंस कार्य करने के लिए किया जा सकता है। उनके पास लंबे हैंडल होते हैं – लगभग 2 फीट से लेकर 3 फीट तक – और वजन में 20 पाउंड तक के सिर होते हैं।और यह आमतौर पर भारी कार्य करने के लिए किया जाता है। इस हथोड़े की मदद से पत्थर को भी फोड़ा जा सकता है। इसको लकड़ी का ‌‌‌ हैंडल लगाया जाता है। इसके अलावा कई जगहों पर लौहे के हैंडल वाले हथोड़े भी आते हैं जोकि वजन के अंदर काफी अधिक भारी होते हैं।

TACK HAMMER

TACK HAMMER

TACK HAMMER जो होता है वह काफी हल्का होता है। और इसका जो प्रयोग होता है वह फर्निचर के अंदर कील को ठोकने के लिये किया जाता है। यह काफी हल्का होता है। इसकी वजह से इसका उपयोग करना काफी आसान हो जाता है।

TRIM HAMMER

FRAMING HAMMER के समान ही यह होता है। लेकिन इसके अंदर फर्क सिर्फ इतना होता है कि इसका जो पंजा होता है वह सीधा होता है। और इसके पंजे का उपयोग किसी तरह की कील को निकालने के लिए नहीं किया जाता है।

‌‌‌हैमर के प्रयोग करते समय कुछ सावधानियां

दोस्तों यदि आप हैमर का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियों के बारे मे सोचना चाहिए । यदि आप सावधानी से काम करते हैं तो फिर आप आसानी से किसी भी हैमर का प्रयोग कर सकते हैं। यदि आपको हैमर चलाना नहीं आता है तो फिर आपको हैमर का प्रयोग नहीं करना ‌‌‌ चाहिए ।

  • ‌‌‌अपने काम के लिए यदि आप सही हेमर को चुनते हैं तभी आप काम को ठीक से कर पाएंगे । यदि आप सही हेमर का चुनाव नहीं करते हैं तो फिर काम को नहीं कर पाएंगे
  • हेमर को चलाते समय सबसे पहले उसे अच्छी तरह से चैक कर लेना चाहिए कि उसका हैंडल निकलेगा तो नहीं वरना चोट गल सकती है।
  • ‌‌‌यदि हेमर का उपयोग कर रहे हैं तो हेमर की चोट कहां पर पड़ती है इसके उपर पूरी नजर रखें। वरना आप कई बार काम को बिगाड़ भी सकते हैं। आपको इस बात को भी समझ लेना चाहिए ।
  • ‌‌‌यदि हैंडल टूटा हुआ है तो फिर हैमर का प्रयोग नहीं करना चाहिए । इससे आपको भी चोट लग सकती है।
  • ‌‌‌हेमर जिस उदेश्य के लिए बनाया गया है उसी उदेश्य के तौर पर हैमर का प्रयोग करना चाहिए । क्योंकि यह आमतौर पर सही काम करने के लिए होता है।
  • ‌‌‌यदि आप मार्बल लगा रहे हैं तो उसके अंदर रबर से बने हुए हेमर का प्रयोग करना चाहिए नहीं तो मार्बल टूट सकता है।

 ‌‌‌लकड़ी मे कील को ठोकने के लिए कौनसा हैमर उपयोगी होता है ?

दोस्तों यदि आप लकड़ी के अंदर कील ठोक रहे हैं तो आप एक पंजे वाला हल्का हैमर प्रयोग मे ले सकते हैं। यह लकड़ी के अंदर बहुत ही आसानी से कील को ठोक सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । ‌‌‌यदि आप इसके लिए एक भारी हेमर का प्रयोग करते हैं तो फिर यह ठीक नहीं होगा और आप सही तरीके से कील को नहीं ठोक पाएंगे ।

‌‌‌पत्थर को तोड़ने के लिए कौनसे हेमर का उपयोग किया जाता है

SLEDGEHAMMER का उपयोग पत्थर को तोड़ने मे किया जा सकता है। क्योंकि यह भारी होता है। और इसकी मदद से पत्थर बहुत ही आसानी से टूट जाता है। भारी होने की वजह से आप इसकी मदद से किसी भी भारी पत्थर को भी तोड़ सकते हैं।

‌‌‌कीलों को निकालने के लिए कौनसे हेमर का प्रयोग करें

दोस्तों यदि आप किसी दीवार के अंदर या फिर लकड़ी के अंदर फंसी कीलों को निकालना चाहते हैं तो इसके लिए FRAMING HAMMER जैसे किसी दूसरे हल्के हेमर का प्रयोग कर सकते हैं। इसके एक पंजा लगा होता है जिसकी मदद से आप किसी भी कील को आसानी से निकाल ‌‌‌ सकते हैं। यह कील वैगरह को निकालने के लिए खास तौर पर बनाया गया है इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।

‌‌‌टाइल मार्बल के अंदर एक हैमर का प्रयोग किया जाता है वह किस तरह का होता है ?

टाइल मार्बल के अंदर जिस हैमर का प्रयोग किया जाता है वह प्लास्टि रबर का बना होता है। यह काफी हल्का होता है। इसकी मदद से मार्बल को बहुत ही आसानी से सेट किया जा सकता है। टाइल मार्बल को चोट करके इस हैमर की मदद से सेट ‌‌‌किया जाता है।

‌‌‌हैमर को हम कहां से खरीद सकते हैं?

आपको जिस भी प्रकार का हैमर चाहिए आप उसे बाजार से बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं जिस दुकान के अंदर आपको कसी फावड़े आदि मिलते हैं उस दुकान के अंदर आपको हैमर आसानी से मिल जाता है। यदि आप ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो वहां पर भी यह आपको बहुत ही आसानी से मिल जाता ‌‌‌ है।

‌‌‌हैमर के इतिहास के बारे मे बताएं

‌‌‌हैमर के इतिहास के बारे मे बताएं

स्टोनी ब्रुक विश्वविद्यालय के सोनिया हरमंद और जेसन लुईस द्वारा की गई 2012 की खोज के अनुसार, साधारण हथौड़ों का उपयोग लगभग 3.3 मिलियन वर्ष पहले किया गया था , जिन्होंने केन्या की झील तुर्काना के पास एक साइट की खुदाई करते समय कई तरह के हैमर मिले थे ।

‌‌‌आपको बतादें कि पहले जो हथोड़े बनाए गए थे वे आज के जैसे नहीं थी कई हथोड़े आमतौर पर पत्थर के बनाए गए थे जिनके अंदर लकड़ी या फिर हड्डी का हैंडल प्रयोग मे लिया जाता था। इसके अलावा लकड़ी के हैमर भी बनाए गए थे जोकि पूरी तरह से लकड़ी के बने होते थे ।

पैलियोलिथिक पाषाण युग के मध्य में लगभग 30,000 ईसा पूर्व तक चमड़े या जानवरों की नस की पट्टियों के साथ लाठी से जुड़े पत्थरों को हथौड़ों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।

War hammer क्या होता है इसके बारे मे बताएं ?

‌‌‌युद्ध हैमर जैसा की नाम से ही स्पष्ट है। यह एक प्रकार का हथियार हुआ करता था जिसका इस्तेमाल पैदल सेना किया करती थी। हालांकि आज यह सब कुछ बंद हो चुका है।सरी शताब्दी ईसा पूर्व यहूदी विद्रोही यहूदा मैकाबी और फ्रांस के शासकों में से एक चार्ल्स मार्टेल को इसका नाम दिया गया। पंद्रहवीं और सोलहवीं शताब्दी में युद्ध का हथौड़ा एक विस्तृत रूप से सजाया गया और सुंदर हथियार बन गया।

5 से 6 फीट तक यह लंबा हो सकता है। इसका एक सिरा आम हथोड़े जैसा होता है लेकिन दूसरा सिरा काफी नुकिला होता है जिसकी मदद से किसी को भी मारा जा सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।मौल लकड़ी, सीसा या लोहे के भारी सिर के साथ लंबे समय तक चलने वाला हथौड़ा है।

‌‌‌क्या आत्मरक्षा मे एक हैमर का उपयोग किया जा सकता है ?

हां आप आत्म रक्षा के अंदर एक हैमर का उपयोग कर सकते हैं। हैमर आत्मरक्षा के मामले मे एक अच्छा साधन है। लेकिन आजकल आत्मरक्षा के लिए हैमर की बजाय अन्य उपकरण आ चुके हैं। और उनके साथ आप बेहतर तरीके से ट्रेवल कर सकते हैं तो उनको यदि अपने ‌‌‌साथ रखते हैं तो यह और भी फायदे मंद हो सकता है।

‌‌‌हैमर और छीनी का उपयोग किस तरह से किया जा सकता है ?

दोस्तों छीनी आमतौर पर हैमर के साथ जुड़ी होती है। जब आप हैमर का उपयोग करते हैं और साथ मे छीनी का तो छीनी किसी चीज को तोड़ने या फिर फोड़ने के काम आती है। जैसे कि आपको कोई दीवार को तोड़ना है तो उसके बाद आप छीनी के उपर हैमर से चोट करेंगे जिससे ‌‌‌की दीवार धीरे धीरे टूटने लग जाएगी । लेकिन यदि आपको हैमर और छीनी को नहीं चलाना आता है तो उसके बाद आपको इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि यह नुकसान कर सकता है आपको इसमे चोट भी लग सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌क्या मशीनों के अंदर भी हैमर का प्रयोग किया जाता है ?

हां मशीनों के अंदर भी हैमर का प्रयोग किया जाता है जोकि अक्सर भारी होते हैं। जैसे कि किसी वस्तु को सही आकार के अंदर पिचकाना है तो उसके उपर मशीनी की तरफ से हैमर का प्रयोग किया जाता है। आज कई सारी मशीने हैं जिनके अंदर हैमर का प्रयोग हो ‌‌‌ रहा है । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌हैमर का हैंडल लकड़ी का ही क्यों बना होता है ?

दोस्तों कई बार हैमर का हैंडल लौहे का भी होता है। लेकिन क्योंकि लौहा काफी वजनदार होता है। लेकिन लकड़ी उतनी अधिक वजनदार नहीं होती है। इस वजह से लकड़ी का हैंडल काफी अधिक पसंद किया जाता है। ‌‌‌यह आपके हैमर को काफी अधिक हल्का बना देती है। यही कारण है कि हैमर का हैंडल लकड़ी का ही बना होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌घर मे उपयोग के लिए कौनसा हैमर बेस्ट है ?

दोस्तों यदि आप घर के अंदर उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए SLEDGEHAMMER ,FRAMING HAMMER दोनों को चुन सकते हैं। FRAMING HAMMER की मदद से आप दीवार के अंदर कील ठोकना जैसे काम कर सकते हैं। इसी प्रकार से यदि आप एक किसान हैं तो फिर आपके लिए SLEDGEHAMMER ‌‌‌आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है । इसकी मदद से आप किसी फावड़े आदि को सही कर सकते हैं। और उसके मुंह को सही कर सकते हैं। यह दो तरह के हैमर आप अपने घर के अंदर भी रख सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

पतंजलि आंवला जूस के फायदे amla juice patanjali benefits in hindi

क्या भगवान सच में होते हैं  kya bhagwan sach mein hote hain

‌‌‌पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल के फायदे और नुकसान व लेने का तरीका

भूत प्रेत भगाने की जड़ी बूटी ‌‌‌और भूत प्रेत को भगाने का मंत्र

महाशिवरात्रि  क्यों मनाया जाता है ‌‌‌शिव पूजा के फायदे

क्या भगवान सच में होते हैं  kya bhagwan sach mein hote hain

छोटे बच्चे बॉडी कैसे बनाएं bacche body kaise banate hain tips

भूत प्रेत भगाने की जड़ी बूटी ‌‌‌और भूत प्रेत को भगाने का मंत्र

महाशिवरात्रि  क्यों मनाया जाता है ‌‌‌शिव पूजा के फायदे

शरीर में भूत होने के 16 लक्षण  sarir me bhoot hone ke 16 lakshan

लखनऊ अनाथ आश्रम lucknow mein anath aashram kahan hai

डालडा घी खाने के फायदे और नुकसान dalda ghee ke fayde aur nuksan

नाभि में घी लगाने के 12 फायदे nabhi par ghee lagane ke fayde

देसी घी खाने के 28 फायदे और नुकसान desi ghee ke fayde

आप Youtube नहीं चल रहा है तो अपनाये यह उपाय

जिओ का नेट क्यों नहीं चल रहा है jio phone ka net nahi chal raha hai

टाइगर क्रीम क्या होती है ? टाइगर किंग क्रीम कैसे इस्तेमाल करें

खुजली की दवा का नाम लिस्ट खुजली की दवा का उपयोग

शरीर में भूत होने के 16 लक्षण  sarir me bhoot hone ke 16 lakshan

पढ़ाई मे मन लगाने के जबरदस्त टोटके padhai me man lagane ke totke

‌‌‌ bf को इमोशनल करने के बेहतरीन तरीके जानें bf ko emotional kaise kare

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।