हैंडराइटिंग कैसे सुधारें हिंदी handwriting kaise sudhare इसके बारे मे हम आपको यहां पर विस्तार से बताते हैं , यह टिप्स आपकी काफी मदद करेंगे। हैंडराइटिंग के बारे मे पहले काफी कुछ हमें बोला जाता था । मेरी हैंडराइटिंग काफी अधिक खराब होने की वजह से कई बार टीचर मुझे पीट भी देते थे । हालांकि वैसे मेरी हैंडराइटिंग उतनी अधिक खराब नहीं थी लेकिन रियल मे मैं जल्दबाजी करता था , जिसकी वजह से मेरी हैंडराइटिंग काफी अधिक खराब हो जाती थी ।हालांकि पहले मेरी हैंडराइटिंग बहुत ही अधिक खराब थी । उसके बाद काफी मेहनत की और उसको सुधारा । हालांकि आज का दौर पूरी तरह से अलग हो चुका है। अब आपकी हैंडराइटिंग का कोई मोल नहीं रह गया है। और कोई उसको पूछने वाला ही नहीं है। यह पहले का दौर था , जब कोई हर कोई अच्छी हैंडराइटिंग के बारे मे बात करता था ।
उस समय कम्प्यूटर और दूसरी चीजों का उतना अधिक बोलबाला नहीं था । लेकिन आज सब कुछ बदल चुका है। आपको हाथ से बस परीक्षा मे लिखना है या स्कूल के अंदर होमवर्क मे लिखना है। बाकी सारा काम मशीने ही कर देती हैं। हालांकि आपके टीचर आपको हमेशा से ही यही कहते रहेंगे कि आपको अपनी हैंडराइटिंग को अच्छा करने पर ध्यान देना चाहिए । तो आप किस तरह से अपनी हैंडराइटिंग को अच्छा बना सकते हैं ? इसके बारे मे हम आपको यहां पर बताने वाले हैं , तो आइए जानते हैं , अपनी हैंडराइटिंग के अंदर सुधार किस तरह से करना चाहिए ।
Handwriting मे सुधार करने के बारे मे यदि आप सच मे सीरियस हैं , तो फिर आप यदि नीचे दिये गए तरीके को फोलो करेंगे , तो हम गारंटी से कह सकते हैं , कि आपकी Handwriting काफी अच्छी हो जाएगी । इसके अंदर कोई शक नहीं है। लेकिन आपको नियमों को कड़ाई से पालन करना होगा । तभी आप अपनी Handwriting को बेहतर बनाने मे सक्षम हो पाएंगे , तो आइए जानते हैं। इन नियमों के बारे मे ।
Table of Contents
handwriting kaise sudhare हैंडराइटिंग कैसे सुधारें पहला उपाय लिखने मे रूचि लें
यदि आप अपनी Handwriting के अंदर सुधार करना चाहते हैं , तो आपको इसके अंदर रूचि लेनी ही होगी । बिना रूचि लिये आप कुछ समय तक भले ही प्रयास कर सकते हैं। यदि आपकी रूचि लिखने मे नहीं है , तो फिर आप चाहकर भी अपनी Handwriting के अंदर सुधार नहीं कर सकते हैं। हालांकि यदि आप पहले से ही अच्छा लिखते हैं , तो फिर कोई समस्या नहीं है। सुधार करने के लिए आपको रूचि की जरूरत है। एक बार सुधर जाने के बाद आपको कोई रूचि की जरूरत नहीं है। फिर यह अपनी आप Handwriting अच्छी होने लग जाती है।
यदि आपको लिखना एक प्रकार से उबाउ लगता है , तो घर मे जब भी लिखने के लिए बैठें । गाने चला लें । और अपने पसंद के गाने सुनते रहें । और लिखते रहें बस आपको यही करना चाहिए । ऐसा करने से आपको लिखने मे उबाउपन महससू नहीं होगा । और आपकी हैंडराइटिंग अच्छी होती चली जाएगी । असल मे जब हम किसी काम से उब जाते हैं , तो उस काम से किसी भी तरह से किनारा करने के बारे विचार करते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
Handwriting के लिए धीरे लिखें जल्दी बाजी ना करें
यदि आपकी Handwriting बहुत ही खराब है ,और आप उसके अंदर सुधार लाना चाहते हैं , तो आपको यह उपाय करना होगा । इसके लिए आप यह कर सकते हैं , कि आप बस धीरे धीरे लिखें । हमारी Handwriting तब अधिक खराब होती है , जब हम काफी तेज गति से लिखते हैं। और यदि पहले से ही Handwriting अच्छी नहीं है , और उपर से आप और अधिक तेज गति से लिखते हैं , तो यह और ही बेकार हो जाती है। इसलिए आपको जब भी कुछ लिखना हो तो धीरे धीरे लिखना होगा । जब आप धीरे धीरे लिखेंगे , तो आपकी हेंडराइटिंग काफी अच्छी हो जाएगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। यह बात शायद आपने भी नोटिस की होगी ।
Handwriting हमारी भी पहले काफी खराब थी। क्योंकि हम काफी जल्दी बाजी के अंदर लिखते थे । बाद मे इसके अंदर सुधार किया । अब तो सीधे कम्प्यूटर पर लिखते हैं , तो वहां पर Handwriting का कोई रोल नहीं रह जाता है।
दूसरों की अच्छी Handwriting अपने पास रखें
यदि आप अपनी Handwriting के अदंर सुधार करने के बारे मे सोच रहे हैं , तो यह उपाय भी आप कर सकते हैं। इसके अंदर आपको करना यह होगा कि अपने पास के स्टूडेंट से कुछ उनकी अच्छी Handwriting की कॉपी लें । और उनको अपने स्टड़ी रूम के अंदर टांग लें । और जब भी आप होमवर्क करें , तो उनकी तरह से अच्छा लिखने का प्रयास करें । धीरे धीरे आपको इसका अभियास करना होगा । यदि आप लंबे समय तक इसका अभियास करेंगे , तो आपको अच्छी Handwriting लिखनी आ जाएगी । बस आपके दिमाग के अंदर एक विचार फिट हो जाना चाहिए कि आपको अच्छी Handwriting लिखना है। उसके बाद आप की Handwriting के अंदर आसानी से सुधार हो जाएगा । यकीन नहीं आता है , तो आप इस ट्रिक को ट्राई करके देख सकते हैं।
Handwriting को आप टीचर के डर से नहीं सुधार सकते
Handwriting के अंदर सुधार करने के बारे मे टीचर अक्सर हमको कहते रहते हैं। लेकिन आपको बतादें कि आप टीचर के डर से Handwriting को नहीं सुधार सकते हैं। और कई लोग तो इस तरह के ठीठ होते हैं , कि उनको अपने टीचर का डर भी नहीं लगता है। Handwriting के अंदर यदि आपको सुधार ही करना है , तो आपको अपने मन से सुधार करना होगा । तभी आपके लिए फायदा होगा । वरना आप व्यर्थ के प्रयास करेंगे और होगा कुछ नहीं ।
Handwriting के लिए अक्षरों के लिखने के तरीके को सुधारें
यदि आप अपनी Handwriting को अच्छी बनाना चाहते हैं , तो आपको अक्षरों के लिखने को तरीके के अंदर सुधार करना होगा । आपको यह देखना होगा कि दूसरे किस तरह से लिखते हैं ? और आप किस तरह से लिख रहे हैं। क्या आप उसके अंदर बदलाव कर सकते हैं ? इन सब चीजों के बारे मे आपको सोचना होगा तभी आप अपनी Handwriting के अंदर सुधार कर सकते हैं। इन सब चीजों का पता आपको अपने आप चल जाएगा । तो जो अक्षर आप खराब तरीके से लिख रहे हैं , उसको अलग तरीके से लिखना शूरू करें । आपकी Handwriting अपने आप ही सुधर जाएगी ।
Handwriting सुधारने के लिए हमेशा सही तरह से बैठ कर लिखें
दोस्तों Handwriting सुधारने के लिए जब भी आपको कुछ लिखना हो , तो आपको सबसे पहले टेबल या कुर्सी के उपर बैठ जाना होगा । और उसके बाद ही आपको लिखना होगा । यदि आप टेबल और कुर्सी के उपर बैठ कर लिखते हैं , तो फिर कोई समस्या नहीं होगी । और आप बेहतर तरीके से लिख पाएंगे । आपको उस पोजिशन के अंदर बैठना होग जिस पोजिशन मे आप अच्छे से लिख सकते हैं। यह सब करना आपकी Handwriting के अंदर सुधार करने मे काफी हद तक मदद करने का काम करता है। आप ट्राई कर सकते हैं।
Handwriting के लिए बॉल पैन का यूज करें
दोस्तों यदि आप Handwriting लिखना चाहते हैं , तो पहले आपको बॉल पैन का यूज करना चाहिए । मैंने खुद इसका यूज किया है। असल मे आप जो साधारण पैन का यूज करते हैं ,उसकी मदद से आप अच्छी Handwriting नहीं लिख सकते हैं। खास कर तब जब आप सीख रहे होते हैं। इसके लिए आपको बॉल पैन का यूज करना चाहिए । इसकी खासियत होती है , कि यह धीरे चलता है। और मोटा अच्छा लिखता है , जिसकी वजह से आपकी Handwriting काफी अच्छी होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
Handwriting मे सुधार करने के लिए अधिक से अधिक लिखें
यदि आप अपनी Handwriting के अंदर सुधार करना चाहते हैं , तो आपको अधिक लिखने की आदत डालनी होगी । यदि आप अधिक से अधिक लिखेंगे । और अपनी Handwriting को अच्छा बनाने की कोशिश करते रहेंगे , तो ऐसा नहीं होगा कि आपकी Handwriting इम्प्रवू नहीं हो । वह इम्प्रवू जरूर होगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। तो आप घर के अंदर कुछ भी लिख सकती हैं। जैसे कि रोजाना आप एक कहानी लिख सकती हैं , इसके अलावा अपने जीवन से जुड़ी कोई डायरी आप बना सकती हैं , और उसके अंदर लिख सकती हैं। इस तरह से आप Handwriting को अच्छी तरह से सुधार सकते हैं। ताकि आपको किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।
पैन पर जोर देखकर ना लिखें
यदि आपको पैन पर जोर देकर लिखने की आदत है , तो यह एक बहुत ही बेकार की आदत है। इसका कारण यह है , कि एक तो जोर देखकर लिखने से आपके अंगूठे आदि के अंदर दर्द होने लग जाता है , और यदि आपको मोटे लाइन को लिखना अच्छा लगता है , तो आप को किसी मोटा चलने वाला पैन लेना चाहिए । और बस आपको जो कुछ भी लिखना है , आपको बस आराम से ही लिखना होगा । तभी आपके लिए फायदेमंद होगा । यदि आप आराम से लिखोगे , तो फिर आप लंबे समय तक इसके अंदर टिक पाओगे।
Handwriting अच्छी बनाने के लिए शब्दों के मोड़ को सुधारें
यदि आप अच्छी Handwriting करना चाहते हैं , तो आपको शब्दों के मोड़ पर भी ध्यान देना होगा । और शब्दों के मोड़ को काफी बेहतर ढंग से लिखना होगा । आपका कौनसा शब्द काफी बेकार लग रहा है ? इसके उपर आपको ठीक तरह से ध्यान देना होगा । और जो आपको ठीक नहीं दिखाई देता है , उसको अलग तरीके से लिखने का आपको प्रयास करना चाहिए । हमारी Handwriting के अंदर कुछ शब्द काफी अधिक घटिया होते हैं। तो उन सभी शब्दों को तो आपको जरूर ही सुधारना चाहिए । तभी आपके लिए कुछ हो सकता है। यदि आप एक एक शब्दों पर ठीक तरह से ध्यान देते हैं , तो ऐसा करने से आपकी हैंडराइटिंग जरूर अच्छी हो जाएगी ।
छोटे बच्चों की Handwriting को अच्छा करना अधिक आसान होता है
यदि आपके घर के अंदर कोई छोटा बच्चा है , और वह काफी खराब Handwriting लिख रहा है , तो आपको उसके अंदर सुधार करने के लिए उसको अभी से कहना होगा । यदि आप उसके उपर अभी से ध्यान देंगे तो उसकी Handwriting आसानी से सुधर जाएगी । लेकिन यदि आप उसके उपर अभी से ध्यान नहीं देते हैं , तो Handwriting के अंदर सुधार होना काफी अधिक कठिन हो सकता है। इसलिए बच्चे पर आपको ठीक से ध्यान देना होगा । कुछ दिन यदि आप उसको प्रयास करवाएंगे तो उसकी Handwriting काफी अच्छी तरह से सुधरने लग जाएगी ।
आप दूसरों की Handwriting की कॉपी नहीं कर सकते
यह बात अपने दिमाग के अंदर बैठा लें कि आप दूसरों की Handwriting की कॉपी नहीं कर सकते हैं। इसका कारण यह है , कि हर किसी का लिखने का अपना स्टाइल होता है। और आपका एक अलग तरह का स्टाइल है। तो आप अपनी Handwriting की सुंदरता के अंदर सुधार करें । और उसको पहले ही तुलना मे अधिक सुंदर बनाने का प्रयास करें , तो काफी अच्छा होगा । दूसरों की Handwriting की कॉपी करने के बारे मे ना सोचें । नहीं तो आप असफल ही होंगे ।
Handwriting के मामले मे लड़कियां लड़कों से अच्छी होती हैं
Handwriting के बारे मे मैंने एक पॉइंट जो देखा है , वह यह है कि लड़कियां लड़कों से काफी अच्छी होती हैं। लड़कियां क्यों अच्छी होती हैं ? तो इसके पीछे का एक कारण यह हो सकता है , कि वे काफी धैर्य से काम मे लेती हैं। यदि उनको कोई भी काम करना होता है , तो वे काफी सफाई से करती हैं। जबकि लड़कों को बस सब कुछ जल्दी जल्दी करना होता है , इसकी वजह से उनकी Handwriting उतनी अधिक अच्छी नहीं होती है। क्या आपने भी इस बात पर गौर किया है ,यदि हां तो आप इस बात को समझ सकते हैं।
Handwriting मे सुधार के लिए अक्षरों को मैन लाइन के बराबर लिखें
यदि आप अपनी Handwriting के अंदर सुधार करना चाहते हैं , तो आपको अक्षरों को मैन लाइन के बराबर लिखना चाहिए । यदि आप इस तरह से लिखते हैं , कि कुछ अक्षर कॉपी की मैन लाइन के टच करते हैं , तो कुछ उसके नीचे ही रह जाते हैं , तो यह आपको काफी बेकार लगेगी ।इसलिए अक्षरों को मैन लाइन के बराबर लिखना चाहिए । और कोशिश यह करनी चाहिए कि आपके सारे अक्षर एक सीध के अंदर आएं । ऐसा करने का आपको अभियास करना होगा । उसके बाद धीरे धीरे आपकी Handwriting अपने आप सुधरने लग जाएगी ।
बहुत से लोग क्या करते हैं , कि जल्दबाजी के अंदर दो लाइनों के बीच मे कहीं पर भी लिख देते हैं। इसका नुकसान भी होता है , और हैंडराइटिंग काफी बेकार दिखने लग जाती है। तो आपको इस तरह से नहीं करना है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
अपनी Handwriting के अंदर कमियों की तलास करना और उनको दूर करना
यदि आपकी Handwriting काफी सुंदर नहीं हो रही है ,तो आपको यह भी उपाय करना चाहिए । इसके लिए आपको चाहिए कि आप Handwriting के अंदर उसकी कमियों की तलास करें । और उन कमियों को दूर करने का निरंतर प्रयास करें । यदि आप अपनी कमियों को पकड़ लेते हैं , तो एक एक करते हुए उनको दूर करने की दिशा के अंदर आपको काम करना चाहिए ।ऐसा करने से सब कुछ सही हो जाएगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। कई लोग क्या करते हैं , कि Handwriting के अंदर सुधार की तो बात करते हैं , लेकिन अपने लिखे को ढंग से देखते भी नहीं हैं। तो उसकी कमियों को वे किस तरह से पकड़ सकते हैं ? आप इस बात को समझ सकते हैं।
handwriting kaise sudhare पेज मे कांट छांट करना आपकी Handwriting को बेकार बना देता है
यह सच है , कि लिखते समय गलतियां हो जाया करती हैं। लेकिन यदि आप अपनी Handwriting को अच्छा करने के बारे मे विचार कर रहे हैं , तो आपकी कोशिश यह होनी चाहिए कि आप कम से कम पेट मे काट छांट करें । यदि आप पेज के अंदर काफी अधिक काट छांट कर देते हैं , तो इससे किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं होने वाला होता है। इससे उल्टा नुकसान ही होगा । और Handwriting भले ही आपके अच्छी लिखी हो लेकिन क्लीन पेज का होना भी काफी अधिक जरूरी होता है। तो अपने पेज के अंदर कम से कम काट छांट करें । तभी आपके लिए सही होगा ।
handwriting kaise sudhare एक अच्छे पैन का उपयोग करना जरूरी है
यदि आप Handwriting के अंदर सुधार करना चाहते हैं , तो आपको एक अच्छे पैन का उपयोग करना काफी जरूरी है । आप पूछेंगे कि अच्छा पैन का चुनाव कैसे करें , तो आपको कई सारे ब्रांड के पैन और प्रकार को चुनना होगा । और उसके बाद आपको उनसे लिखकर देखना होगा । जो पैन आपको अच्छी Handwriting देता है , बस आपको उसकी को चुनना होगा । यह हो सकता है , कि जो पैन आपको सूट करता है , वह किसी और को ना करें । तो जो पैन आपको सूट करता है , बस आपको उसी पैन का चुनाव करना होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
अक्षरों की साइज को समान रखने की कोशिश करें
यदि आप अक्षरों को बड़ा और छोटा लिखते हैं , तो उसकी वजह से भी आपकी Handwriting काफी अधिक खराब दिख सकती है। इसलिए जो कुछ भी आप लिख रहे हैं। सभी की साइज समान रखने की कोशिश करें । ठीक उसी तरह से जिस तरह से कम्प्यूटर लिखता है। हालांकि आप पूरी तरह से कम्पयूटर की तरह नहीं लिख सकते हैं। लेकिन यदि आप ऐसा चाहें , तो कर सकते हैं कि आपकी लिखावट काफी सुंदर हो जाएगी । बड़े छोटो अक्षर लिखने की अपनी आदत को बंद कर दें ।
बस अभियास करें Handwriting अच्छा करने के लिए
Handwriting अच्छा करने के वैसे तो बहुत सारे टिप्स हो सकते हैं। लेकिन अभियास करना सबसे अच्छा टिप्स होता है। यदि आप अपनी Handwriting को सही करना चाह रहे हैं , तो आपको एक लंबे समय तक अभियास करना होगा । इसके अलावा इसका दूसरा उपाय नहीं है। आप यदि रोजाना लिखते हैं , तब तो ठीक है , यदि आप रोजाना नहीं लिखते हैं , तो आपको इसकी आदत डालनी होगी , तभी आप अपनी Handwriting को सही करने मे सक्षम हो पाएंगे । वैसे स्टूडेंट को तो रोजाना होमवर्क दिया जाता है , जिसकी वजह से उनकी Handwriting के अच्छा होने का चांस काफी अधिक बढ़ जाता है।
अक्सर आपने देखा होगा कि जब आप कुछ दिनों तक लिखना छोड़ देते हैं , तो फिर यदि आप किसी दिन लिखते हैं , तो यह देखने को मिलता है , कि आप पहले की तरह हैंडराइटिंग नहीं लिख पा रहे हैं , आपको लिखने मे काफी अधिक परेशानी हो रही है । इसलिए आपको लिखना बंद नहीं करना है , वरन कुछ ना कुछ लिखते रहना होगा ।
हर लिखावट शैली को देखना जरूरी है
यदि आप हिंदी मे लिखते हैं , तो इसके अंदर भी कई सारी लिखावट शैलियां होती हैं। आपको इसके बारे मे गूगल पर सर्च करना है। और हर एक शैली को आपको ध्यान से देखना होगा । जो भी आपको पसंद आती है , उसके अंदर आपको लिखने की कोशिश करनी चाहिए । धीरे धीरे आपको अभियास करना होगा । तब जाकर आप सब कुछ करने मे सक्षम हो पाएंगे । इसी तरह से आप अंग्रेजी के अंदर भी कई तरह की लिखावट शैली को चुन सकते हैं , जोकि आपको अच्छी लिखावट के अंदर मदद करेगी ।
अपनी Handwriting मे एक पैन से गलतियां छांटे
यदि आपने एक पेज लिखा है , तो उसका विश्लेषण आपको करना चाहिए । जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि आप क्या गलत कर रहे हैं । यदि आप एक पुरानी आपकी कॉपी लेते हैं और उसके अंदर अपनी लिखावट की गलतियों को छांट कर एक जगह पर लिख लेते हैं , तो इससे आपको यह आसानी से अंदाजा हो जाएगा कि आप किस अक्षर को सही नहीं लिख रहे हैं। अपने लिए कोई गलत अक्षर छांटें और उनके अंदर सुधार करने की कोशिश आपको करनी चाहिए । यह बस अभियास से ही होगा ।
Handwriting मे सुधार करने मे यह तरीका काफी काम आता है। जैसे कि आपने अपने लिखे 1000 वर्ड को देखा उनमे से क वर्ड आपने गलत तरीके से लिखा जिसका प्रतिशत 90 फीसदी है। तो आपको इसको सबसे अधिक सुधारने की आवश्यकता है। इसी तरह से अपनी हेंडराइटिंग के अंदर आपको गलतियों को छांटना होगा । इसके अलावा और भी अक्षर हो सकते हैं , जिनको आप गलत तरह से लिख रहे हैं , उनको आपको पहचानना होगा । और उपाय करने होंगे।
अच्छी हैंडराइटिंग के फायदे
अच्छी हैंडराइटिंग के फायदे के बारे मे यदि हम बात करें , तो आपको बतादें कि अच्छी हैंडराइटिंग के कोई खास फायदे नहीं हैं। हां यह आपकी कॉपी को सुंदर दिखने मे मदद कर सकती है। और आपकी हैंडराइटिंग टीचर को पसंद आ सकती है। और वह आपको अच्छे नंबर दे सकता है। लेकिन इसका फायदा बस शार्ट टर्म बेस मे ही होता है। यदि आपने कॉलेज पास कर लिया तो अब जीवन के अंदर अच्छी हैंडराइटिंग का कोई खास रोल नहीं रह जाता है। इसका कारण यह है कि अब सारा काम कम्प्यूटर आदि से होने लगा है। यदि आप अच्छी हैंडराइटिंग लेकर भी बैठें हैं , तो भी कोई खास फायदा आपको नहीं मिलने वाला है। अच्छा लिखना इस तरह से कुछ समय के लिए बेहतर हो सकता है। लेकिन बाद मे आपको कुछ लिखने की जरूरत काफी कम ही पड़ने वाली है। तो यदि आपकी हैंडराइटिंग अच्छी नहीं है , तो आपको अधिक चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है।
हैंडराइटिंग कैसे सुधारें हिंदी लेख आपको पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे किसी तरह का कोई सवाल है , तो आप हमें पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे ।
- ॐ क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र के 15 फायदे जानकर रोज जाप करेंगे
- लोबान धूप के यह 18 फायदे जानकर रोज करेंगे इसका उपयोग
- इस नाम से करें पति का नंबर सेव करोगी तो मजा आ जाएगा
- रस्ते मे घड़ी मिलना कैसा होता है शुभ या अशुभ रहस्य
- इस नाम से करें पति का नंबर सेव करोगी तो मजा आ जाएगा
- रस्ते मे घड़ी मिलना कैसा होता है शुभ या अशुभ रहस्य
- सपने मे सफेद बाघ देखने के मतलब और अर्थ
- पत्नी को प्यार से क्या बुलाएं जाने मस्त नाम लिस्ट
- यदि आप भी पहनते हैं घड़ी तो इसके 14 फायदे जान लें
- यदि आप भी पहनते हैं घड़ी तो इसके फायदे जान लें
- ponds cream के कमाल के 12 फायदे जान कर चौंक जाएंगे आप
- दूध देने वाली लड़कियों के फोन नंबर कैसे मिलेगा जान लें