हनुमान जी की पूजा करने के फायदे , हनुमान जी की पूजा करने से क्या लाभ है . hanuman ji ki puja karne ke fayde
हनुमानजी के बारे मे कौन नहीं जानता है।और इनके चमत्कार के बारे मे हर कोई जानता है। हनुमानजी के बारे मे उल्लेख रामायण के अंदर मिलता है। कहा जाता है कि वे रूद्र के 11 वें अवतार थे और राम की मदद करने के लिए धरती पर अवतरित हुए थे । हनुमानजी उन संतों मे से एक थे जिनको अमरत्व मिला था।हनुमानजी ने ही राम की लंका पर विजय प्राप्त करने मे काफी मदद की थी। राम जब वन वन मे भटक रहे थे तब हनुमानजी ने ही सुग्रीव से उनकी मित्रता करवाई थी।गणना के अनुसार हनुमान जी का जन्म 58 हजार 112 वर्ष पहले त्रेतायुग के अन्तिम चरण में चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र व मेष लग्न के योग में सुबह 6.03 बजे भारत देश में आज के झारखण्ड राज्य के गुमला जिले के आंजन नाम के एक गांव के अंदर हुआ था।हनुमानजी बचपन से ही बलशाली और महाप्राक्रमी थे । जिनके बारे मे अनेक कथाएं प्रचलित हैं।
हनुमानजी की माता का नाम अंजनी था और वह अपने एक जन्म मे अप्सरा थी ।इसके अलावा हनुमानजी के पिता का नाम केसरी था। वानर जाति के थे वे ।हनुमानजी को आंजनाय और केसरीनंदन आदि नामों से पुकारा जाता है। यदि हनुमानजी के जन्म के बारे मे बात करें तो यह भी काफी रोचक था। एक कथा कि अनुसार अयोध्या के राजा दशरथ अपनी पत्नियों के साथ पुत्र प्राप्ति के लिए हवन कर रहे थे ।
हवन समाप्त होने के बाद गुरू ने प्रासद के रूप मे खीर तीनों रानियों की दी । उसके बाद एक रानी की खीर को कौआ लेकर उड़ गया ।और एक पेड़ के नीचे बैठी अंजना तपस्या कर रही थी । उसने यह खीर को प्रसाद्ध समझ कर खालिया । उसके बाद हनुमानजी का जन्म हुआ ।
हनुमानजी के बारे मे यह कहा जाता है कि वे आज भी मौजूद हैं। उनकी मौत नहीं हुई ।वे सशरीर ही कहीं पर चले गए । जिनके बारे मे आज तक किसी को यह पता नहीं चला कि वे कहां गये ।
हनुमानजी एक देव के रूप मे भी पूजे जाते हैं।और करोड़ों लोग इस दुनिया के अंदर उनके भगत भी हैं। हनुमानजी अपने भगतों का बहुत अधिक ध्यान रखते हैं। यदि आप भी हनुमानजी के भगत हैं उनकी पूजा करते हैं तो आपको पता होगा कि वे संकट हरने वाले हैं। संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
नीम करोली बाबा के बारे मे यह कहा जाता है कि उनको हनुमानजी ने साक्षात दर्शन दिये थे । इसके अलावा भी हनुमानजी के अनेक भगत हैं जिनको वे दर्शन देते रहते हैं। यदि आपके अंदर हनुमानजी के प्रति अधिक श्रद्धा होगी तो वे आपको भी जरूर दर्शन देंगे ।हनुमानजी अपने भगतों का सभी तरह का कष्ट कर लेते हैं।और सालासर के अंदर हनुमानजी का मेला लगता है जहां पर दुनिया भर के भगतगण पैदल ही यात्रा पर आते हैं और बाबा के दर्शन करके जाते हैं।
यदि आप भी हनुमानजी के भगत हैं तो आप भी बाबा के दर्शन करने के लिए पैदल गये होंगे ।आपने देखा होगा कि उस समय लाखों लोग पैदल ही बाबा के दर्शन करने के लिए जाते हैं और हर जगह पर भगतों के लिए लोग खाने पीने की चीजों की व्यवस्था करते हैं। और भगतों के आराम करने के लिए भी पूरी व्यवस्था होती है।
यदि आप सालासर पैदल गए होंगे तो आपको पता ही होगा कि वहां पर कितने अधिक लोग आते हैं। काफी बड़ा मैला वहां पर लगता है और आप उस मेले से कई तरह के सामान भी खरीद सकते हैं।वैसे मैं आपको बतादूं कि मैं सालासर तो कई बार गया हूं लेकिन पैदल कभी भी सालासर नहीं गया । हां बस के अंदर सफर किया है। लेकिन जो पैदल सालासर जाते हैं उनका अलग ही मजा होता है।
Table of Contents
1.हनुमान जी की पूजा करने के फायदे जीवनदान देते हैं हनुमानजी
दोस्तों हनुमानजी जीवनदान देते हैं।यदि आप अपने आस पास पता करेंगे तो आपको यह पता चलेगा कि हनुमानजी ऐसे हैं जो मरते हुए इंसान को वरदान देते हैं और उसके जीवन को वापस कर देते हैं। ऐसे ही हैं महाप्राक्रमी हनुमानजी । हम आपको यहां पर हनुमानजी के जीवनदान से जुड़ी कई अदभुत घटनाओं के बारे मे उल्लेख करेंगे ।
सबसे पहली घटना है हमारे यहां कि एक किसना नाम की महिला थी। जिसके दो बेटे थे । एक बेटे का नाम मेहंद्र था। वह बहुत अधिक भयंकर बीमार था। किसना ने अपने बेटे कई जगह पर दिखाया लेकिन उसके बाद भी वह बीमार रहा । सब डॉक्टरों ने कहा कि अब वह नहीं बचने वाला तो उसके बाद एक रूकमणी नामक महिला बालाजी की पूजा करती थी।उसको बालाजी ने कहा कि किसना का बेटा एकदम से सही हो जाएगा । सालासर इसको धुका कर ले आना । और उसके बाद मरता हुआ किसना का बैटा ठीक हो गया । यह पहली घटना हमारी नजर मे आई और आज तक वह व्यक्ति सकुशल घूम रहा है।
हनुमानजी के जीवनदान की दूसरी घटना के बारे मे रूकमणी ने खुद पर बीती बात को बताया । उसने कहा कि यह बात है सन 1888 ई की जब हम पैदा भी नहीं हुए थे । उस वक्त रूकमणी पर किसी ने तांत्रिक प्रयोग किया । और उस दिन रूकमणी के प्राण निकल गए । तो फिर हनुमानजी ने एक व्यक्ति जो वहीं था उसको आवाज देकर बताया कि पास के कुआं पर जाओ और एक लौटा जल चढ़ाकर आओ । उस वक्त बहुत ही तेजी से बारिश हो रही थी। रूकमणी के पति ने एक लौटा उठाया और रूकमणी के पर से उतार कर मंदिर मे जल को चढ़ाया दिया । तब तक सारे लोग रो रहे थे ।
इसी प्रकार से एक घंटा बीत गया तब रूकमणी को होश आया । होश मे आने के बाद रूकमणी ने पूछा कि उसके साथ क्या हुआ था ? क्योंकि उसको कुछ भी याद नहीं था। पास रो रहे लोगों ने उसे बताया कि वह मर गई थी। इसप्रकार से हनुमानजी के जीवनदान देने की दूसरी घटना हमारे प्रकाश मे आई थी।
और एक घटना मेरे साथ भी घटी थी।यह बात है जब मे 4 साल का था। उस वक्त किसी ने तांत्रिक क्रिया की और उसकी मदद से मुझे मारने का प्रयास किया । तांत्रिक क्रिया की वजह से मैं 24 घंटे तक बेहोशी की तरह पड़ा रहता था। उसके बाद हनुमानजी ने अपने एक भगत को आवाज देकर बताया कि बालक ठीक हो जाएगा । इसे कोई भी खतरा नहीं होगा लेकिन यह 2 साल तक इसी प्रकार से कभी होश मे तो कभी बेहोशी की तरह रहेगा । चिंता करने की कोई बात नहीं है। और आज आप देख सकते हैं कि उसके बाद मुझे किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई।
हनुमानजी लोगों को जीवनदान देते हैं।यदि आपके यहां पर हनुमानजी की पूजा होती है तो आपको भी कई ऐसे लोग मिल जाएंगे जिनको हनुमानजी ने जीवनदान दिया है।
यदि आपके पास भी इसी प्रकार की कोई घटना है तो आप हमारे साथ शैयर कर सकते हैं।खैर यदि आप हनुमानजी के भगत हैं तो आपको पता ही होगा कि हनुमानजी अपने भगतों की सदैव रक्षा करते हैं।
2.हनुमान जी की पूजा करने के फायदे आप निरोगी रहते हैं
यदि आप हनुमानजी की पूजा करते हैं तो आपको बीमारी होने के चांस कम हो जाते है। अनेक हनुमान भगत होते हैं जिनको किसी भी प्रकार के शारीरिक कष्ट नहीं होते हैं। हनुमानजी की भगती की वजह से ऐसी शक्ति आपको मिलती है की आपकी बीमारी दूर भाग जाती है और आपके शरीर के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ घर के अंदर लोग बार बार बीमार पड़ते हैं यानि उनका बीमारी पीछा ही नहीं छोड़ती है ऐसी स्थिति के अंदर हनुमानजी की पूजा और बजरंगबाण का पाठ करना बहुत अधिक फायदे मंद होता है।
संकट कटे मिटे सब पीरा , जो सुमिरै हनुमत बलबीरा
इस चौपाई के अंदर यह कहा गया है कि जो हनुमानजी को भजता है उसके सारे संकट कट जाते हैं और सब पीड़ा नष्ट हो जाती है। यदि आप किसी तरह के शारीरिक कष्टों से झूझ रहे हैं तो आपको हनुमानजी की पूजा करना चाहिए वे अपने भगतों के कष्ट को हर लेते हैं।
यदि आप उनके भगतों के कष्ट हरने के किस्से सुनेंगे तो सुनते हुए भी दंग रह जाएंगे ।इसीलिए तो हनुमानजी के दर्शन करने के लिए दूर दूर से भगत आते हैं और उनके यहां पर प्रसाद्ध और चढ़ावा चढ़ाकर जाते हैं।
हनुमानजी की पूजा उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद होती है जो बार बार शारिरिक परेशानियों से होकर गुजरते हैं और उनको बीमारियां घेरे रखती हैं। नीरोगी रहने के लिए यह बहुत उपयोगी साबित होती है।
इसी संबंध मे मैं आपको अपनी ही घटना बताता हूं । मैं हिंदू हूं और यहां पर काम करता हूं । खैर यह बात है 2008 की । उस समय मे बहुत अधिक बीमार पड़ता था । बार बार शारीरिक कष्ट मेरे साथ होते थे । उसके बाद किसी ने मुझे यह सलाह दी की मैं हनुमानजी की पूजा करूं लेकिन बाद मे मैंने पूजा जैसे ही शूरू की धीरे धीरे सभी तरह के कष्ट अपने आप ही दूर होते चले गए ।उसके बाद मैं हनुमानजी के व्रत भी करने लगा था जिससे कि मुझे बहुत अधिक फायदा हुआ ।
ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा
इस मंत्र का जाप करने से सभी तरह के रोगों का नाश होता है। यह एक हनुमान मंत्र है।
3. hanuman ji ki puja karne ke fayde हनुमानजी की पूजा से गांठ खत्म हो गई
दोस्तों यह भी हनुमानजी की पूजा का फायदा है । हनुमानजी की पूजा से गांठ खत्म हो गई ।यह कई हनुमान भगतों के साथ हो चुका है। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। इस महिला का नाम मोहनी था । इस महिला को गले के अंदर गांठ हुई थी। तो महिला ने हनुमानजी से प्रार्थना की कि हे पवनपुत्र हनुमान यदि आप मेरी इस गांठ को नष्ट कर देते हैं तो मैं पैदल ही जात देने के लिए आपके यहां पर आ जाउंगी ।
और आज उस महिला की गांठ पूरी तरह से ठीक हो चुकी है। इससे पहले इसी महिला के हाथ के हाड मे अचानक से पता नहीं कैसे बढ़ोतरी होने लगी । डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन होगा आपको तो पता ही होगा कि भारत मे डॉक्टरी सिस्टम किस प्रकार का करप्ट हो चुका है। फिर हनुमानजी की कृपा से वह भी ठीक हो गई ।
इसप्रकार की घटनाएं आम जनता के समाने नहीं आ पाती हैं । कारण यही है कि मिडिया जोकि बिक चुका है वह इसको पाखंड बताता है। और गला फाड़कर चिल्लाता है। असल मे उनकी नजर मे यह अंधविश्वास होता है लेकिन घर के अंदर वही मिडिया वाले लोग मंदिर मंदिर जाकर पूजा करते देखे गए हैं।
लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सभी लोगों की गांठे ऐसे ठीक नहीं होती हैं। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों होता है लेकिन यदि आप हनुमानजी के भगत हैं तो फिर आपकी गांठ ठीक हो जाएंगी । इसमे कोई शक नहीं है। क्योंकि भगवान अपने भगतों का ही कल्याण करते हैं।
चनरू नामक एक अन्य महिला के बारे मे भी हम आपको बताना चाहेंगे । इस महिला के साथ भी यही समस्या था । इसके पेट पर एक छोटी सी गांठ उठी । और उसके बाद डॉक्टर के पास से दवा ली लेकिन फायदा नहीं हुआ तो उसके बाद यह हनुमानजी से प्रार्थना की और कहा कि यदि गांठ ठीक हो जाती है तो वह हनुमानजी की एक बड़ी पूजा करेगी और उसके कुछ ही दिनों बाद उसकी गांठ ठीक हो गई और सब कुछ सही हो गया ।
दोस्तों इस प्रकार के अनेक किस्से हैं जोकि आपके आस पास ही मिल जाएंगे । यदि आप थोड़ा सा अपने एरिया के अंदर पता करेंगे तो आपको पता चलेगा कि हनुमानजी ने लाखों लोगों को संकट से उबारा है।
4.हनुमान जी की पूजा करने के फायदे पत्थरी का नाश हो गया
दोस्तों हनुमानजी के अनेक चमत्कार हैं। और उनकों संख्या मे उल्लेख नहीं किया जा सकता है। यह बात है सन 2020 कि ओम नामक एक व्यक्ति के पेट के अंदर पत्थरी की समस्या थी। हालांकि पत्थरी बहुत छोटी थी लेकिन डॉक्टर ने यह कह दिया कि यदि पत्थरी ठीक नहीं होती है तो फिर ऑपरेशन करना पड़ेगा । अब ऑपरेशन से उनको काफी अधिक डर लगता था । उसके बाद दवाई ली लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ ।
उनसे बात करने पर हमे यह पता चला कि एक दिन शाम का समय था। उनको एक छोटा बालक दिखा जो सूक्ष्म जगत का था। उसने उनको कहा कि उनकी पत्थरी ठीक हो जाएगी । और उसके कुछ दिन बाद ही उनकी पत्थरी ठीक हो गई । उसके बाद ओम ने सारे नेस्ट करवाए लेकिन उनके शरीर मे कहीं पर भी कोई पत्थरी नहीं आई । डॉक्टर ने कहा कि सचमुच यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।
इसी प्रकार की एक अन्य घटना के अंदर गजेंद्र नामक एक व्यक्ति था। इस व्यक्ति की समस्या यह थी कि इसको बार बार पत्थरी की शिकायत रहती । वह दो बार पत्थरी निकलवा चुका था। जब भी डॉक्टर के पास जाता तो वह पत्थरी तो निकाल देता लेकिन पत्थरी पड़ने से बचने का उसके पास कोई उपाय नहीं होता ।
इस समस्या से गजेंद्र काफी परेशान हो गया ।उसके बाद वह हनुमानजी का बड़ा भगत था। उसने हनुमानजी से प्रार्थना की कि वह उनकी बार बार पत्थरी की समस्या को ठीक करें । उसके बाद वह रोजाना हनुमानजी की पूजा करता था। और कुछ समय बाद उसे आराम मिला वह डॉक्टर के पास गया और पत्थरी का चैकअप करवाया तो उसको अब यह देखकर हैरानी हुई कि उसे अब कोई भी पत्थरी नहीं थी । और वह पूरी तरह से ठीक हो चुका था। उसके बाद आज तक उसे दुबारा पत्थरी की शिकायत नहीं हुई।
5.भूत प्रेत से रक्षा करते हैं हनुमानजी
भूत- पिशाच निकट नहीं आवे। महाबीर जब नाम सुनावे
यह पंक्ति हनुमान चालिसा की है।इसके अंदर यह कहा गया है कि जो महावीर या हनुमान का नाम जपते हैं उनके निकट भूत प्रेत आने से भी कांपते हैं या डरते हैं। दोस्तों आपने देखा होगा कि जो तांत्रिक लोग होते हैं वे अपनी देह की रक्षा करने के लिए हनुमान साधना का ही प्रयोग करते हैं। और कई बार जब हम मुश्बित मे होते हैं तो हनुमान जी के नाम का जाप करते हैं। ऐसे अनेक किस्से हैं जिसके अंदर हनुमानजी ने अपने भगतों की बुरी ताकतों से रक्षा की है। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं तो आप हमें बता सकते हैं।
अक्सर जब हम किसी अंधेरे स्थान पर जाने से डरते हैं तो वहां पर हनुमानजी का नाम लेते हैं ताकि हमारे अंदर हिम्मत आ सके ।
एक भगत जिसका नाम हरचंद था । वह हनुमानजी के भगत हैं।
वैसे यह इस किस्म के इंसान हैं कि इनको रात मे कभी भी डर महसूस नहीं हुआ लेकिन एक रात को दो बजे यह रेल से पेपर देकर आए थे । जब स्टेशन पर उतरे तो रात के 2 बज चुके थे । और उस गांव की तरफ जाने वाले कोई भी साधन मौजूद नहीं थे । उस समय बाइक जैसी सुविधा भी नहीं थी।
उसके बाद हरचंद ने सोचा कि स्टेशन पर सोने से अच्छा है पैदल की चल पड़ूं । वे पैदल की गांव की तरफ चल निकले ।गांव यहां से लगभग 6 किलोमिटर दूर था। उन्हें चलते हुए लगभग 3 किलोमीटर पार किया था कि उनको रोड़ के पास छन छन की आवाज सुनाई दी ।हरचंद ने चारो तरफ देखा लेकिन कुछ भी दिखाई नहीं दिया वह आवाज उनके साथ साथ ही चलने लगी । हरचंद को डर नहीं लगा उन्होंने हनुमानजी के मंत्र का जाप करना शूरू कर दिया ।कुछ ही समय बाद सब कुछ शांत हो गया ।और फिर उनको कुछ भी नहीं सुनाई दिया ।और उन्होंने हनुमानजी को धन्यवाद दिया ।
एक अन्य घटना है सन 1880 के आस पास कि इस महिला का नाम बनारसी देवी था ।हालांकि अब यह इस दुनिया मे नहीं है। बात है रामगढ नामक एक स्थान की है। उस समय घरों के अंदर गटर नहीं होते थे ।तो लोग शौचके लिए घर से बाहर खेतों के अंदर जाते थे । बनारसी भी अकेली खेतों मे शौच के लिए जाती थी। वह रोजाना 4 बजे उठती थी और शौच के लिए खेत मे चली जाती ।इसी तरीके से वह एक दिन खेत के अंदर शौच के लिए गई । यह सुबह 3 बजे की बात है। उसने देखा कि एक औरत टीले पर खड़ी है। यह देखकर बनारसी देवी काफी डर गई और उसने शौच जाना भूलकर हनुमानजी का नाम जपने लगी । वह बुरी तरह से डर गई।हालांकि उस प्रेतनी ने बनारसी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन वह बुरी तरह से डर गई और बाद मे वापस घर आ गई । पूछने पर बताया कि वह हनुमानजी की कृपा से बच गई नहीं तो यह संभव नहीं था।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हनुमानजी सूक्ष्म जगत के अंदर भी भूत प्रेत से अच्छी आत्माओं की रक्षा करते हैं। इसका अर्थ यह है कि जब कोई इंसान मरता है जोकि पवित्र आत्मा होती है तो उसके पीछे कई सारे प्रेत पड़ जाते हैं वे उसके साथ रहना चाहते हैं । लेकिन वह पवित्र आत्मा उनके साथ नहीं रहना चाहती है ,ऐसी स्थिति के अंदर एक प्रेत आत्मा को एक पवित्र आत्मा से अलग करना आसान कार्य नहीं होता है। इस कार्य को भी हनुमानजी करते हैं।
6.हनुमानजी की पूजा करने के फायदे बुरे सपने नहीं आते हैं
दोस्तों कुछ लोग ऐसे होते हैं।जिनको कि बुरे सपने आने की समस्या बहुत अधिक होती है। यदि आपको भी बुरे सपने आने की समस्या है तो फिटकरी का एक टुकड़ा लें और उसके बाद उसको अपने उपर से 7 बार उतार कर किसी हनुमान मंदिर के अंदर रखकर आ जाएं । ऐसा करने से बुरे सपने आना बंद हो जाएंगे ।
यदि आप पहले से ही हनुमानजी के भगत हैं तो आपको बुरे सपने आएंगे ही नहीं ।बुरे सपने का मतलब यही है कि आपको किसी घर के सदस्य के मरने के सपने आ सकते हैं या फिर आपको किसी के साथ अनहोनी होने के सपने भी आ सकते हैं।
बिड़दी नामक एक महिला ने बताया कि उसे मरे हुए लोगों के बहुत अधिक सपने आते हैं। जैसे कि वह अपने ही जानकार मरे हुए लोगों से बात कर रही है। असल मे उसे कभी मरे हुए लोगों के कुछ मांगने के सपने आते थे तो कभी मरे हुए लोग उसे किसी तरह की सलाह दे रहे होते थे ।
इसी प्रकार से पहले रोताश नामक एक व्यक्ति को भी सपने के अंदर मरे हुए लोग दिखाई देते थे । लेकिन अब जब से वह हनुमानजी की पूजा कर चुका है तब से उसे कुछ भी दिखाई नहीं देता है।
यदि आपको भी बुरे सपने परेशान करते हैं तो फिर आपको हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए और रात को सोते समय हनुमानजी के मंदिर की भभूत को सिहराने रखकर सोना चाहिए । ऐसा करने से बुरे सपने आना धीरे धीरे बंद हो जाएगा ।
7.हनुमानजी की पूजा धन प्राप्ति के लिए
आज के समय मे धन इतना अधिक महत्वपूर्ण बन गया है कि उसके बिना कुछ भी नहीं हो सकता है।आज पूरी दुनिया के अंदर यदि किसी के पास धन है तो उसकी सब सुनते हैं लेकिन जिसके पास धन नहीं है उसकी कोई भी नहीं सुनता है।
यदि आप हनुमानजी की पूजा करते हैं तो आपके यहां पर धन की कोई भी कमी नहीं होगी । आपकी गरीबी को हनुमानजी दूर करते हैं। हनुमानजी के धन से जुड़े कुछ उपाय आप कर सकते हैं जोकि इस प्रकार से हैं।
यह प्रयोग आप साल के अंतिम मंगलवार को ही कर सकते हैं इस दिन ब्राह्ममुहूर्त को उठें और स्नान आदि करके किसी बरगद के पेड़ के पास जाएं और फिर उसको प्रणाम करके उसका एक पत्ता तोड़कर ले आएं जो हरा होना चाहिए और कहीं से कटा फटा भी नहीं होना चाहिए ।अब इस पत्ते को लेकर आप हनुमान मंदिर के अंदर जाएं और हनुमानजी के चरणों के अंदर लेजाकर इसको रखें फिर 3 बार हनुमान चालिसा का पाठ करें । उसके बाद उस पत्ते के उपर 11 बार राम नाम सिंदूर से लिखें ।फिर हनुमानजी के हर्ट का सिंदूर लगाकर उस पत्ते को हमेशा के लिए अपने पर्श मे रखलें ।
ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आपके घर मे धन की बचत होने लग जाएगी । और यदि आपका काम अच्छा नहीं चल रहा है तो वह सही हो जाएगा । लेकिन इस प्रयोग को करते समय आपको सावधानी भी बरतनी होगी ।यदि कोई आपको यह प्रयोग करते वक्त टोक देता है तो फिर आपका प्रयोग बेकार जा सकता है।
इसके अलावा धन लाभ के लिए आप दूसरा उपाय यह भी कर सकते हैं कि मंगलवार के दिन सुबह उठकर नहाकर किसी पीपल के 11 पत्ते लेकर आएं और उनके उपर राम नाम लिखें । उसके बाद जब सूर्य अस्त हो जाए तो इनको किसी भी बहते हुए पानी के अंदर बहा दें । बस आपको इतना ही काम करना है। ऐसा करने से आपको धन लाभ होगा ।
इन सबके अलावा और भी कई तरीके हैं जिसकी मदद से आपको हनुमानजी धन लाभ प्रदान कर सकते हैं। जिनमे से कुछ इस प्रकार से हैं।
- मंगलवार को शाम हो जाए तब आप किसी मंदिर के अंदर जाएं और घी व सिंदूर को आपस मे मिलाएं । उसके बाद हनुमानजी की मूर्ति को इसका लेप लगाएं । घर के अंदर चल रही पैसे की दिक्कत दूर हो जाएगी । यह बहुत ही अच्छा तरीका है। पैसे की समस्या को दूर करने का ।
- आप घर के अंदर हनुमानजी की पूजा करते हैं तो इसके लिए आप एक सरल सा तरीका अपना सकते हैं। सरसों के तेल मे दो लौंग डालें और उसके बाद दीपक जलाएं और फिर रोजाना हनुमानजी की आरती करें । ऐसा करने से घर के अंदर धन लाभ होता है।
- एक नारियल दुकान से लेकर आएं । उसके बाद उसकी कामिया सिंदूर और अक्षत से पूजा करें फिर इस नारियल को किसी भी हनुमान मंदिर के अंदर चढ़ाकर आएं । ऐसा करने से धन की समस्याएं दूर होती हैं।
- मंगलवार के दिन यदि आप हनुमानजी को गुड़ का भोग लगाते हैं और उसके बाद उस गुड़ को गाय को खिलाते हैं तो ऐसा करने से धन की समस्याएं दूर हो जाती हैं और यह एक बहुत ही सरल उपाय भी है।
- यह भी घर मे धन आने का एक बहुत ही अच्छा उपाय है। इसके अंदर आपको करना यह है कि आप मंगलवार के दिन सुबह बड़ के एक पत्ते को तोड़ लें और उसको साफ पानी के अंदर धो लें ।उसके बाद इस पत्ते को हनुमान मंदिर के अंदर चढ़ाएं तो इसकी वजह से धन की आवाक बढ़ती है।
- इसके अलावा आपको बतादें कि मंगलवार को सुबह नहाधोकर हनुमानजी की पूजा करें और उसके बाद शाम के समय किसी मंदिर मे जाएं और केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं। ऐसा करने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं और धन प्रदान करते हैं। धन पाने का यह एक अच्छा उपाय है।
8.शनि की महादशा और साढ़े साती को दूर करने के लिए
शनि की वक्र द्रष्टि के बारे मे तो आपको पता ही होगा ।शनि की वक्र द्रष्टि जब आपके उपर होती है तो समस्याएं आती हैं। और जिस इंसान के उपर शनि की महादशा चल रही होती है। उस इंसान के जीवन मे कितने संकट आते हैं उनके बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं।
यदि आपके उपर शनि की साढी साती चल रही है तो आपको चाहिए कि आप हनुमानजी की पूजा करें ऐसा करने से शनि की महादाशा के प्रभाव को दूर किया जा सकता है। शनि की महादशा कितनी खतरनाक होती है इस बारे मे भी हम आपको एक ट्रेलर दिखा देते हैं।
यह घटना हमारे यहां की ही है । ओंकारमल नामक एक व्यक्ति था जिसको शनि की महादशा लगी तो सबसे पहले उसके घर के लोग किसी दूसरे से बहुत ही भयंकर तरीके से लड़े । उनकी यह लड़ाई शांत हुई तो उसका एक घर का लड़का किसी दूसरी औरत के घर मे घुस गया और वहां पर उसकी खूब पीटाई हुई । और उल्टा पुलिस कैस हो गया। वहां से वो किसी तरह से निकले तो उसके बाद उनके एक लड़के ने फांसी खाकर हत्या करली । इस प्रकार से उनके उपर बहुत सारी समस्याएं आती रही । तो आप समझ सकते हैं कि शनि की महादशा कितनी भयंकर होती है। हमको इस बारे मे बहुत ही अच्छा अनुभव भी रह चुका है।
शनि की महादशा के प्रभाव को दूर करने के लिए रोजाना हनुमान चालिसा का पाठ करें और बजरंगबाण का भी पाठ आपको करना चाहिए ।
9.हनुमानजी की पूजा करने के फायदे स्टूडेंट के लिए
दोस्तों हनुमानजी बल और बुद्धि के देवता भी माने जाते हैं।यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपको हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए । और सात्विक आहार का सेवन करना चाहिए ।हनुमानजी की पूजा जो स्टूडेंट करते हैं उनको कई तरह का फायदा होता है।सबसे पहला फायदा तो यह होता है कि उनका मन शांत रहता है और पढ़ाई के अंदर मन लगता है। और दूसरा बुद्धि के अंदर बढ़ोतरी होती है। संजय नामक एक स्टूडेंट ने अपना अनुभव शैयर करते हुए लिखा ……मैं जब कक्षा 6 के अंदर था उस समय पढ़ाई मे बहुत ही वीक था और फैल हो गया ।उसके बाद घरवालों ने मेरे को किसी दूसरी स्कूल के अंदर भेज दिया । तब भी मेरा पढ़ाई के अंदर मन नहीं लगता था । उसके बाद मैंने हनुमानजी की पूजा करनी शूरू की । उसके बाद धीरे धीरे मेरा पढ़ाई के अंदर मन लगने लगा और फिर होना क्या था।
और उसके बाद मैं काफी होशियार हो गया ।फिर मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा । और पढ़ने मे भी मेरा अच्छा खास मन लगने लगा था। मैं स्टूडेंट को यही सलाह देना चाहूंगा कि आप हनुमानजी की पूजा करें । आपको इसका जरूर ही फायदा मिलेगा ।
आमतौर पर पूजा के अंदर बैठने से मन शांत होता है।और फिर पढ़ाई करते हैं तो चीजें बहुत ही अच्छी तरह से याद रहती है। आपको पता ही होगा कि शांत मन से जब हम पढ़ते हैं तो कितना अच्छा एहसास होता है पढ़ने का भी।
10.हनुमानजी दूर करें संतान की समस्या
आपको पता होगा कि कुछ लोगों को संतान प्राप्त करने मे काफी बाधा होती है। शादी विवाह सब कुछ होने के बाद भी उनको संतान प्राप्त नहीं होती है। इस प्रकार से जो लोग संतान पाने के इच्छुक हैं उनको भी हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए । हनुमानजी अपने भगतों को कभी भी निराश नहीं करते हैं।इसके लिए आप बूंदी से बने लडू को मंगलवार के दिन व्रत रखकर हनुमानजी को भोग लगाएं ।ऐसा करने से संतान से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं।
यदि आपको संतान प्राप्ति मे बाधा हो रही है तो आपको चाहिए कि आप किसी भी हनुमान मंदिर के अंदर रोजाना जाएं और उसके बाद वहां पर एक घी का दीपक जलाएं हनुमान चालिसा का पाठ करें । यह 21 दिन करें । ऐसा करने से हनुमानजी प्रसन्न होंगे और आपकी कामना पूर्ण करेंगे ।
इसके अलावा जो हनुमानजी के भगत हैं उनको संतान की कामना को दूर हनुमानजी अपने आप ही कर देते हैं। वे कष्टों को हर लेते हैं। इनकी कृपा से अनेक लोगों कों संतान सुख प्राप्त हुआ है।
11.विवाह की मनोकामना पूर्ण करते हैं हनुमानजी
दोस्तों आजकल विवाह एक बहुत ही बड़ी समस्या बन चुके हैं।कारण यही है कि लड़को को शादी करने के लिए लड़कियां नहीं मिल रही हैं। लड़कियों की गिरती संख्या चिंता का विषय है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके अंदर शादी के योग होते हैं लेकिन उसके बाद भी उनके काम के अंदर रूकावट आती रहती है।
इसी प्रकार की समस्या को दूर करने का उपाय भी हनुमानजी की पूजा ही है। जल्दी शादी करने के वैसे तो कई उपाय यह हैं । उन्हीं मे एक उपाय यह है कि आप एक नारियल लें और उसको अपने उपर से उतारें फिर उसको लाल कपड़े मे बांधकर अपना नाम लिखकर किसी हनुमान मंदिर मे बांध आएं ।और उसके बाद जब शादी हो जाए तो आप उसको अपनी पत्नी सहित जाकर खोलें और हनुमानजी को प्रसाद्ध चढाएं ।
इसके अलावा इसका सरल उपाय यह भी है कि आप किसी भी मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर मे जाएं और उसके बाद मूर्ति के सामने बैठकर 108 बार राम नाम का जाप करें । ऐसा करने से हनुमानजी प्रसन्न होंगे और वरदान देंगे ।
बहुत से लोगों को यह लगता है कि हनुमानजी सभी की शादी करवा देते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं। असल मे देवता की भी एक लिमिटेशन होती है। सब कुछ उसी के अंदर होता है। यदि आपका काम बन सकता है तो देवता जरूर करते हैं लेकिन यदि आपका काम बनना संभव नहीं है तो फिर कुछ नहीं हो सकता है।
12.हनुमानजी की पूजा करने के फायदे शत्रु को परास्त करें
आपको पता ही होगा कि इस दुनिया के अंदर एक भी ऐसा व्यक्ति मिलना कठिन है जिसका कोई भी शत्रु नहीं है। असल मे इस दुनिया मे कुछ लोग आपके दोस्त बनते हैं तो कुछ लोग आपके शत्रु भी बन जाते हैं।भले ही आपका एक भी दुश्मन है लेकिन दुश्मनी की वजह से परेशानियां ही होती हैं। क्योंकि दुश्मन असल मे परेशानी ही पैदा करते हैं।यदि आपकी किसी के साथ दुश्मनी है तो परेशानी होगी ही ।
यदि किसी से आपकी दुश्मनी होगी तो फिर दुश्मनी को शांत करने के लिए हनुमानजी की पूजा करना बहुत ही आवश्यक होता है। आप रोजाना शाम को हनुमान मंदिर मे जो घर मे बना है। उसके अंदर हनुमानजी के आगे घी का दीपक जलाएं और ऐसा करने से दुश्मन शांत होंगे ।और आपके रश्ते मे आना बंद कर देंगे ।इसके अलावा भी बहुत सारे उपाय हैं जिनको आप कर सकते हैं और अपने दश्मनों को शांत कर सकते हैं। इन उपायों के अंदर कुछ इस प्रकार के हैं।
यदि आपको शत्रु तंग कर रहे हैं तो यह उपाय कर सकते हैं ।मोंर पंख पर हनुमानजी के सिंदूर से अपने शत्रू का नाम लिखें और उसके बाद उस मोर पंख को अपने पूजा स्थल पर रखदें ।और उसके बाद जब सुबह उठें तो उस मोर पंख को बहते पानी मे बहा दें । ऐसा करने से शत्रु शांत हो जाते हैं।
यदि आपकी प्रगति से कोई आपका शत्रु बन गया है और वह आपके मार्ग मे बांधा पैदा कर रहा है तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।इसके लिए रोजाना सुबह जल्दी उठकर नहा धोकर बजरंग बाण का पाठ करें और हनुमानजी को लडू का भोग लगाएं । कपूर जलाएं । उसके बाद तिलक करके यदि आप घर से बाहर जाते हैं तो आपके सभी शत्रु शांत होते हैं और आपके मार्ग के अंदर जो शत्रु रूकावट बने हुए हैं वह रूकावट भी दूर हो जाती है।
शत्रु बढ़ने के कई कारण हैं।यदि आप पवित्र इंसान हैं और अपने मार्ग पर चलते हैं तो आपको बजरंगबाण का पाठ करना चाहिए और यह लगातार 21 दिन तक किया जाना चाहिए । यदि आप अच्छे इंसान नहीं हैं तो फिर इसका कोई फायदा नहीं होगा । आपको सदैव अच्छे मार्ग पर चलने का संकल्प लेना जरूरी होता है।यदि आप एक अच्छे इंसान नहीं हैं और उसके बाद यह उम्मीद करते हैं कि आपके साथ अच्छा होगा तो यह होना संभव नहीं है
13.निर्भिकता प्रदान करते हैं हनुमानजी
दोस्तों जो हनुमानजी की पूजा करते हैं।वे निर्भिक होकर विचरते हैं। भूत प्रेत और दूसरे किसी तरह के राक्षस उनका बाल भी बांका नहीं कर सकते हैं।हं हनुमंते नम: मत्रं को रात को सोने से पहले हाथ पैर धोकर 108 बार रोजाना जाप करें । ऐसा करने से धीरे धीरे आपके अंदर डर समाप्त हो जाएगा ।
इसके अलावा हनुमानजी की पूजा उनके लिए भी बहुत उपयोगी होती है जो रात मे किन्हीं दुर्गम स्थानों पर काम करते हैं या सफर करना होता है। यदि ऐसा है तो फिर उनके अंदर निर्भिकता का संचार होता है।
यदि आपके अंदर किसी बात को लेकर डर बैठ गया है तो भी आपको हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए ताकि आपके मन मे बैठा डर आसानी से निकल जाए ।
14.हनुमानजी की पूजा करने के फायदे तनाव और चिंता समाप्त हो जाती है
दोस्तों आज के भागदौड़ भरी जिदंगी के अंदर तनाव होना बहुत ही आम बात होती है। इसका मतलब यह है कि चिंता और तनाव सबसे आम चीजों मे से एक हैं। यदि आपके दिमाग मे फालतू की चिंता होती है। और फालतू के विचार आते हैं तो यह तनाव के ही कारण संभव हो सकता है।यदि आप चाहते हैं कि आपका मन शांत रहें आपके अंदर किसी भी प्रकार का तनाव ना हो तो आपको ओम हनुमंते नम: मंत्र का रात को सोने से पहले रोजाना 108 बार जाप करना चाहिए ।यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके मन के अंदर जो भी चिंता और तनाव है।वह अपने आप ही दूर हो जाएगा और आपका मन शांत हो जाएगा ।
इस चिंता और तनाव की वजह से मानसिक पीड़ा होती है।यदि आप इस मानसिक पीड़ा से आजादी चाहते हैं तो फिर आप यह प्रयोग कर सकते हैं।
15.हनुमानजी की पूजा के फायदे व्यापार मे तरक्की और बेरोजगारी का दूर होना
आजकल हर कोई रोजगार पाना चाहता है। इसके लिए वह बहुत अधिक प्रयास भी करता है लेकिन कई बार रोजगार मिलता भी नहीं है। खैर यदि आप इन सब से परेशान हैं तो हनुमानजी आपकी इसमे मदद कर सकते हैं।इसके लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं। मंगलवार के दिन किसी भी हनुमान मंदिर के अंदर जाएं और सुंदर कांड का पाठ करें।
इसके अलावा आप मंगलवार के दिन हनुमान चालिसा का पाठ किसी मंदिर मे जाकर करें ।और पांच शनिवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाएं । ऐसा करने से हनुमानजी प्रसन्न हो जाएंगे और आपको नौकरी मे तरक्की देंगे और आपका बिजनेस अच्छा चलेगा ।आप अपने बिजनेस स्थल पर एक लाल कपड़े मे बांध कर नारियल लटका दें । ऐसा करने से अधिक फायदा होता है और अधिक से अधिक लाल वस्त्रों को धारण करने से भी आपको फायदा मिलता है।
लेकिन लाल वस्त्रों को पहनने पर इस बात का ध्यान रखना होगा कि भड़कीले लाल रंग के वस्त्रों को कभी भी ना धारण करें । क्योंकि यह फायदे की बजाय आपका नुकसान कर सकते हैं।
16.हनुमानजी कर्ज से मुक्ति दिलाते हैं
आजकल जब से कोरोना आया है तब से सारे काम धंधे चौपट ही हो गए हैं। ऐसी स्थिति के अंदर धर का खर्चा चलाना कठिन होता जा रहा है।और हम जैसे कई सारे गरीब लोगों के लिए यह एक चुनौती बनता जा रहा है।ऐसी स्थिति के अंदर हम कर्ज ही तो लेंगे और क्या करेंगे ? आप समझ सकते हैं कि यदि कोई एक बार कर्ज लेलेता है तो फिर उसके लिए कर्ज को उतारना काफी कठिन हो जाता है क्योंकि भारत मे ब्याज की दर काफी महंगी होती है।
यदि आपने किसी से कर्ज लिया है तो उसे मंगलवार के दिन चुकाने की कोशिश करें । शनिवार या बुदवार के दिन कभी भी कर्ज को ना चुकाएं ।
इसके अलावा मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर के अंदर नारियल चढ़ाएं और हनुमान चालिसा का पाठ करना भी शुभ माना गया है।
मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर में बैठकर रामरक्षा स्तोत्र का पाठ आप कर सकते हैं।इसके लिए सुबह जल्दी उठें और फिर नहा धोकर आप ऐसा कर सकते हैं।ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है और फिर यह आपके लिए काफी फायदेमंद होता है।मंगलवार को हनुमानजी को केवड़े का इत्र और गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं। ऐसा करने से आप कर्ज से मुक्त हो जाएंगे ।
तांबा, मतान्तर से सोना, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, लाल पुष्प आदि को मंगलवार के दिन दान करें । ऐसा करना शुभ माना जाता है।
तनवीर नामक एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी हालत बहुत अधिक खराब थी ।वह जहां पर भी कमाने के लिए जाता था उसका कोई भी काम ठीक ढंग से नहीं चल पाता था और उसके सर पर इतना अधिक कर्ज हो गया कि पूछो मत । उसके बाद किसी ने बताया कि उसे हनुमानजी की पूजा करनी शूरू कर देनी चाहिए । उसके बाद उसने ऐसा ही किया ।और उसके बाद उसकी हालत के अंदर सुधार होने लगा । और आज वह बहुत ही अच्छी हालत के अंदर है। दोस्तों यदि आप भी कर्ज जैसी परेशानियों से घीरे हुए हैं तो यह उपाय कर सकते हैं। आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा ।
17.घर मे मौजदू नगेटिव शक्तियों को दूर भगाता है
दोस्तों हनुमानजी की पूजा करने का एक फायदा यह भी होता है कि यह घर मे मौजूद किसी भी तरह की नगेटिव ताकतों के असर को कम कर देता है। हनुमानजी की पूजा से घर मे पॉजिटिव उर्जा का संचार होता है । जिससे कि घर मे मौजूद किसी भी तरह की काली शक्ति घर से दूर भाग जाती है।
आमतौर पर जब हम किसी घर के अंदर हनुमानजी की पूजा करते हैं तो पूजा को भी सही तरीके से करना होता है।तभी घर मे पॉजिटिव ताकतों का वास होता है। अन्यथा घर के अंदर नगेटिव ताकते प्रभावी हो जाती हैं। कुछ लोग हनुमानजी की पूजा भी करते हैं लेकिन साथ ही मांस मंदिरा का सेवन करते हैं। यदि इस प्रकार से कोई हनुमानजी की पूजा करता है तो उसका कोई भी फायदा नहीं होता है।और इस प्रकार के घर मे धीरे धीरे भूतों का प्रकोप बढ़ने लग जाता है।
यदि आप हनुमानजी के परम भगत हैं तो आपको मांस मंदिर आदि का सेवन करना ही बंद करना होगा तभी कुछ सही हो सकता है। अन्यथा आप उनके परम भगतों के अंदर नहीं आते हैं।
18.आपके मन की गंदगी को शुद्ध करते हैं
दोस्तों यदि आप हनुमानजी की पूजा करते हैं तो आपको शराब और मांस को छोड़ना पड़ता है। आमतौर पर जब हम नशीली चीजों के संपर्क मे आते हैं तो इसका प्रभाव हमारे दिमाग पर भी पड़ता है और इसका परिणाम यह होता है कि हम फालतू की चीजों को पकड़ते चले जाते हैं।अक्सर आपने देखा होगा कि जब कोई इंसान अपराधी बनाता है तो सबसे पहले वह शराब और मीट खाता है उसके बाद धीरे धीरे अपराधी बन जाता है। आपको लगभग बहुत ही कम अपराधी ऐसे मिलेंगे जोकि शराब और मीट का सेवन नहीं करते हैं।
और अपराधी किस्म के लोग मानसिक रूप से असंतुलित होते हैं।उनके दिमाग मे अपराध के सिवाय कुछ नहीं चल रहा होता है। खैर यदि आप हनुमानजी की पूजा करते हैं तो आपके मन के अंदर शांति आती है। और आप अच्छे विचारों की तरफ जाते हैं। जिसका फायदा यह होता है कि आप सिर्फ शांति से ही अपने जीवन को नहीं जीते हैं। वरन उनका मन भी क्लीन होता है। आप मनके अंदर जितने अधिक खराब विचार भरते जाएंगे । आपका मन उतना ही अधिक बेकार से काम करेगा और आपको परेशान करेगा । लेकिन अक्सर आपने भी देखा होगा कि जो इंसान पूजा वैगरह करते हैं ना वे मानसिक रूप से किसी तरह से कोई भी बीमार नहीं होते हैं।मन उनका स्थिर रहता है और अच्छे विचार जब दिमाग के अंदर आते हैं तो वे खुद अच्छे इंसान भी बन जाते हैं।
यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा अच्छा और संस्कारी बने तो आपको यही चाहिए कि आप बच्चे को हनुमानजी की पूजा करने को कहें । ऐसा करने से बच्चा अच्छा बनेगा क्योंकि हनुमानजी इंसान के मन मे जमी गंदगी को साफ करते हैं और उसकी जगह अच्छे विचारों को भरते हैं।
19.हनुमानजी की पूजा करने के फायदे सूक्ष्म जगत मे करते हैं मदद
आपको यह पता होगा कि दुनिया सिर्फ इतनी ही नहीं है जितनी की आंखों से दिखाई देती है।दरसअल यहां पर अनेक लोक और लोकांतर हैं लेकिन इनके अंदर रहने वाले जीव भौतिक शरीर धारी नहीं वरन सूक्ष्म शरीर धारी जीव हैं।
इसका अर्थ यह है कि हनुमानजी अभी भी सूक्ष्म जगत मे मौजूद हैं। सूक्ष्म जगत भौतिक जगत की तरह नहीं होता है। सूक्ष्म जगत मे देवता भूतों से अधिक ताकतवर हो जाते हैं। लेकिन भौतिक जगत मे भूत और प्रेत किस्म के लोग अधिक ताकतवर होते हैं।
जो लोग हनुमानजी की पूजा करते हैं। उनके लिए फायदा यह है कि हनुमानजी सूक्ष्म जगत के अंदर भी उनकी मदद करते हैं। ऐसे कई उदाहरण हैं जिनसे यह पता चलता है कि सूक्ष्म जगत के अंदर आप जिस देवता या भगवान को भजते हैं उसी को प्राप्त हो जाते हैं।
यही बात भगवान कृष्ण ने गीता के अंदर कही है।खैर जब हमारी मौत हो जाती है तो हम सूक्ष्म शरीर के अंदर आ जाते हैं और हमारा भौतिक शरीर छूट जाता है। और उसके बाद हमको भौतिक आंखों से कोई भी नहीं देख पाता है।
ऐसी स्थिति के अंदर हम एक दूसरी दुनिया मे चले जाते हैं । जहां पर हमसे पहले गए लोग भी होते हैं। हम उनसे बातें कर सकते हैं। इस दुनिया के अंदर हम सारे देवताओं को भी देख सकते हैं । यदि आप हनुमानजी के भगत हैं तो मरने के बाद आप उन्हीं को प्राप्त होते हैं और वहां पर हनुमानजी उनकी मदद भी करते हैं। ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।तो आइए सूक्ष्म जगत के अंदर हनुमानजी किस प्रकार से अपने भगतों की मदद करते हैं ? इस पर हम विचार करते हैं।
एक 80 साल का बूढ़ा इंसान था जोकि काफी बीमार पड़ा हुआ था।और उसकी मौत हो गई । मौत होने के बाद उसने देखा कि उसके पास हनुमानजी आएं हैं और बोला कि वह उनका मंदिर बनाएं और फिर ही वापस आए । उसके बाद उस इंसान की आंख खुल गई तो देखा सब लोग रो रहे थे । उसे यह एहसास हो गया कि मरना जैसा कुछ नहीं होता है।
उसके बाद उसने हनुमानजी का मंदिर बनाया और इसके काफी सालों बाद उसकी मौत हुई।
इसी तरह का एक अन्य किस्सा भी है।रणजीत नामक एक व्यक्ति की मौत छत पर गिरने की वजह से हो गई थी। उसके बाद उसको गाड़ी के अंदर भरकर जयपूर लेकर जाया गया । वहां पर उसका ऑपरेशन हुआ लेकिन ऑपरेशन सक्सेस नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई।मरने के 2 साल तक तो कुछ भी पता नहीं चल सका लेकिन एक दिन वह अपने घर के लोगों के सपने मे आया और बोला कि वह वापस आ रहा है। घर वालों ने समझा का पितर बनकर वापस आ रहा है। असल मे मुस्लमान जीनको पीर कहते हैं। हिंदु अपने पूर्वजों को पितर के नाम से जानते हैं।
जब रणजीत पितर बनकर वापस आया तो फिर उसने खुद बताया कि किस प्रकार से हनुमानजी उसके साथ आते थे और उसकी मदद भी करते थे । वह हनुमानजी का भगत भी था। उसने कहा कि हर जगह पर प्रेत आत्माएं घूम रही हैं। जिनकी संख्या बहुत अधिक है। जो किसी का अहित करना चाहती हैं।
यदि वह हनुमानजी के साथ नहीं आता है तो प्रेत उसको पकड़ सकते हैं और उसके बाद अपनी टोली के अंदर शामिल कर सकते हैं। उसके अंदर इतनी ताकत नहीं है कि वह प्रेतों से मुकाबला कर सके ।
और वैसे भी जब कोई इंसान मरता है तो उसके अंदर खराब कर्मों का संग्रह होता है जिसकी वजह से माना जाता है कि उसकी आत्मा भारी हो जाती है और वह अपनी वासना से वशीभूत होकर धरती पर भटकता रहता है।
हनुमान जी की पूजा करने के फायदे लेख के अंदर हमने जाना कि हनुमानजी की पूजा करने के क्या फायदे होते हैं ? यदि आप हनुमानजी के भगत हैं तो आपके इसके बारे मे अनुभव भी कर लिया होगा । उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा यदि आपका इस संबंध मे कोई सुझाव है तो हमें बताएं हम इसका स्वागत करेंगे ।
पति का गुस्सा शांत करने के 40 उपाय
बकरी का नाम क्या रखें बकरी का नाम लिस्ट
बिना बताये शराब छुड़ाने के 13 उपाय
जादू टोना के 22 लक्षण क्या आपके घर मे हुआ है टोना ?
नजर लगने के 23 लक्षण najar lagne ke lakshan
नजर उतारने के 44 तरीके nazar utarne ka tarika
This post was last modified on August 6, 2021