हथेली में खुजली होना शुभ अशुभ hatheli me khujli hone ka matlab और इसके रहस्य के बारे मे जानेंगे। दोस्तों हथेली मे खुजली होने को हम अक्सर अच्छा संकेत मानते हैं। इसके बारे मे आपको भी पता ही होगा । यदि आपकी भी हथेली मे खुली हो रही है। तो यह आपके लिए काफी अच्छा संकेत हो सकता है। दोस्तों यह सब बस मान्यताएं होती हैं। जरूरी नहीं है , कि यह सब सच ही हो । लेकिन हथेली मे खुजली होने की मान्यताएं कितनी हद तक सही होती हैं? इसके बारे मे भी हम विचार करने की कोशिश करते हैं।
हालांकि महिलाओं और पुरूष के लिए इसका परिणाम अलग अलग हो सकता है। वैसे तो दोस्तों आपको पता ही है , कि आजकल दुनिया बस धर्म से चलती है। जिसके पास धन है उसको बड़ा समझा जाता है और जिसके पास धन नहीं है , उसको कोई नहीं पूछता है। वैसे भी कोरकलयुग है। और आज काले लोगों का सम्राज्य काफी बड़ा हो चुका है। खैर हम बात कर रहे थे । हथेली मे खुजली की तो हथेली मे खुजली के अलग अलग अर्थ कुछ इस प्रकार से होते है।
Table of Contents
महिलाओं की बाईं हथेली पर खुजली होना hatheli me khujli hone ka matlab
दोस्तों आपको बतादें कि पुरूषों और महिलाओं के लिए यह शकुन अलग अलग होता है। यदि किसी महिला के बाईं हथेली पर खुजली हो रही है। तो यह एक बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है। मतलब धन आ सकता है। और उनका अच्छा समय चल सकता है। हालांकि यह अधिकतर केस के अंदर धन आने का संकेत देता है। अब यह तो हुई किताबी बातें । अब हम आपको एक रियल बात बताते है। असल मे मैंने कई बार इन चीजों को नोटिस किया है। हमारी पत्नी के हाथ मे बाईं हथेली पर खुजली हुई , तो उनको इसका पैसा मिला । मतलब उनको पैसा हाशिल हो गया ।
इसी तरह से मेरी एक दादी हुआ करती थी । जिसने एक बार कहा कि उसके बाएं हथेली मे खुजली हो रही है। लगता है पैसा आएगा । तो उसको पैसा आया भी ।
दोस्तो इसके अलावा भी और कई सारे परिणाम हो सकते है। जरूरी नहीं है , कि महिलाओं के बाएं हथेली मे यदि खुजली हो तो पैसा आएगा ही । कई बार नहीं भी आता है।
शुकन का मतलब ही यही होता है , कि यह अधिकतर केस के अंदर सफल होता है। और कई बार असफल भी हो जाता है।
- दोस्तों महिला के बाएं हथेली मे खुजली होने का पहला मतलब धन आ सकता है। यदि आपके पास धन की कमी है , तो कुछ समय के लिए ही सही धन आने के पूरे संकेत हो सकते हैं।
- इसका अलावा दूसरा अर्थ यह हो सकता है। कि यदि आपका भाग्य अच्छा नहीं चल रहा है । तो शायद यह हो सकता है । कि अब आपका भाग्य काफी अच्छा चलने लग जाएगा । और आपके जीवन के अंदर सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।आमतौर पर जब भाग्य अच्छा नहीं होता है , तो कोई भी काम हम करते हैं , तो उसके अंदर हमें सफलता भी नहीं मिलती है।
- इसके अलावा यदि बांई हथेली मे खुजली होती है। तो यह सफलता के बारे मे संकेत देता है। यदि आप जीवन के अंदर सफल नहीं हैं तो यह एक तरह से आपके लिए संकेत है। कि आप अपने जीवन के अंदर काफी तेजी से सफल हो सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
तो यह थे महिला के बाएं हाथ मे खुजली होने के कुछ संकेत जिनको आप समझ सकते हैं। और कुल मिलाकर यह आपको खुश कर सकते हैं।
एक महिला की दाई हथेली मे खुजली का होना hatheli me khujli hone ka matlab
दोस्तों यदि आप एक महिला हैं। और आपकी दाईं हथेली मे खुजली हो रही है , तो यह एक तरह से अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह हो सकता है , कि कुछ पैसा आज आप खर्च कर सकती हैं। हो सकता है , कि अभी आपको खर्च करने का कोई जरिया नहीं दिख रहा है , लेकिन आने वाले समय के अंदर कोई ना कोई जरिया पैदा हो सकता है। तो उसके बाद आप खर्च कर सकती हैं।
यह मान्यता कितनी सटीक बैठती है। इसके बारे मे आपको खुद पता करना होगा । अब यदि आपके दाईं हथेली के अंदर खुजली होती है। तो आप नोटिस करें कि आपका पैसा कहां पर खर्च होता है ? यदि खर्च होता है , तो इसका मतलब यह है कि यह शकुन काफी हद तक सही भी है।
पुरूष के दाएं हाथ मे खुजली का होना
दोस्तों यदि आप एक पुरूष हैं । और आपके दाएं हाथ मे खुजली हो रही है , तो यह एक तरह से अच्छा संकेत माना जाता है। इसका मतलब यह है कि आपके पास धन आने वाला है। वह धन किसी भी तरह का हो सकता है। जैसे कि आपका कोई रूका हुआ पैसा भी वापस आ सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । हालांकि इसके बारे मे मैंने अपना अनुभव किया है। मुझे कई बार दाएं हाथ के अंदर खुजली होने पर पैसा मिला है। तो यदि आपको दाएं हाथ मे खुजली हो रही है तो आपको पैसा मिल सकता है।
इसका सबसे पहला संकेत यह होता है कि हमारे पास धन आ सकता है। जैसे कि आपका कोई रूका हुआ धन है , तो वह आपको प्राप्त हो सकता है। कुल मिलाकर यह आपके लिए एक अच्छा संकेत हो सकता है।
जैसे किसी तरह के धन को आपने छुपा कर रख दिया है , तो वह धन भी आपको मिल सकता है।
यदि आपका धन कहीं पर खो गया था गलती से तो फिर अब आपके अच्छे दिन आने वाले हैं। और आपको खोया हुआ धन आसानी से मिल सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
इसके अलावा यदि आपने किसी लॉटरी की टिकट को खरीदा है , तो फिर यह भी हो सकता है। कि आपको लॉटरी की मदद से धन मिल सकता है। आपको इसको लेकर काफी खुश हो जाना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
इसके अलावा यदि हाथ मे खुजली को रही है। तो उपहार की मदद से भी आपको धन मिल सकता है। यह भी एक तरह से अच्छा संकेत ही होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
इस समय यदि आप कोई कुछ बेचते हैं , तो वह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है।
पुरूष के बाएं हाथ मे खुजली का होना hatheli me khujli hone ka matlab
दोस्तों जब हम पुरूष की बात करते हैं। तो आपको बतादें कि किसी भी पुरूष के बाएं हाथ के अंदर यदि खुजली होती है। तो इसका मतलब यह है कि उसका पैसा जाने वाला है। मतलब उसका पैसा किन्हीं कामों पर खर्च हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
हालांकि इस चीज का मैंने अनुभव नहीं किया है। यदि आपने अनुभव किया है , तो आप हमें कमेंट करके जरूर बता सकते हैं। हम आपकी कमेंट को लेख मे शामिल करेंगे । यदि किसी पुरूष के बाएं हथेली मे खुजली होती है। तो यह एक तरह से अच्छा संकेत तो नहीं है। पर इसके अंदर कुछ बुरी चीजें हो सकती हैं । जिसके बारे मे हम आपको बता रहे हैं।
- वर्तमान मे आपका भाग्य अच्छा नहीं चलेगा । आप धन को पाने के लिए जो भी काम करेंगे । उसके अंदर आपके सफल होने के चांस काफी कम हो जाएंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
- इसके अलावा आप अपने पैसों को फालतू चीजों पर खर्च कर सकते हैं। आपको अपने पैसों को खर्च करने के बारे मे कंट्रोल करना चाहिए ।
- आप अपने धन को किसी तरह से खो सकते हैं। जैसे कि घर मे चोरी होना या फिर आमतौर पर आपका पैसा खो सकता है। आपको इसके बारे मे सावधानी बरतनी चाहिए । और अपने घर को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
- यदि आपके बाएं हथेली के अंदर बार बार खुजली हो रही है , तो इसका मतलब यह हो सकता है। कि धन की देवी आपके पक्ष मे नहीं है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
दोनों हाथों मे खुजली होना
दोस्तों आपको बतादें कि कई बार दोनों हाथों मे खुजली होने की समस्या भी देखनें को मिलती है। हालांकि इसका मतलब पूरी तरह से अलग हो जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।दोनों हाथों पर खुजली वाली हथेलियां यह संकेत दे सकती हैं कि आपके जीवन की आने वाली और बाहर जाने वाली ऊर्जा संतुलन में है। और यह संकेत देता है कि आपकी अध्यात्मिक ताकते पूरी तरह से उत्तेजित हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं।इसके अलावा यह संकेत देती है। कि यदि आपके दिमाग के अंदर पैसा है , तो आप अमीर बन सकते हैं।
चीन मे हथेली मे खुजली होने से जुड़ी मान्यताएं
दोस्तों अपने पड़ोसी देश चीन की यदि हम बात करते हैं , तो आपको बतादें कि वहां पर भी हथेली के अंदर खुजली होने पर इससे जुड़ी मान्यताएं मौजूद हैं। हालांकि इसके बारे मे अधिक जानकारी नहीं है। लेकिन यह माना जाता है कि यह धन के आने या फिर धन की हानि के बारे मे संकेत देता है। जिस तरह से अपने यहां पर माना जाता है।
याद रखें यह बातें कुछ लोगों को अंधविश्वास लग सकती हैं। लेकिन यह सब दुनिया भर के अंदर है तो हम क्यों ना मानें ।
यूरोप मे हथेली मे खुजली होने से जुड़ी मान्यताएं
दोस्तों जिस तरह से भारत और चीन के अंदर माना जाता है। उसी तरह से कई यूरोप के देशों के अंदर ही ऐसा ही माना जाता है। यहां पर हथेली मे खुजली होने पर यह माना जाता है कि धन आने वाला है। और आपके यहां पर जो धन की कमी है। वह पूरी हो सकती है। वहां पर यह एक तरह से अच्छा संकेत माना जाता है।
अरबीयन गल्फ मे हाथ मे खुजली मतलब मेहमान आने वाले हैं
दोस्तों अरबीयन गल्फ देशों के अंदर इससे जुड़ी मान्यता पूरी तरह से अलग है। वहां पर यह माना जाता है कि यदि आपके हाथों मे खुजली हो रही है। तो इसका मतलब यह है कि आपके यहां पर मेहमान आने वाले हैं। और आपको अब मेहमान की तैयारी करनी चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।
जापान के अंदर हाथ मे खुजली मतलब मेहमान आना
दोस्तों यदि हम बात करें जापान की । तो आपको बतादें कि हाथ मे खुजली होने का मतलब यह होता है कि आपके यहां पर मेहमान आने वाले हैं। हालांकि यह कितना सही है ? इसके बारे मे कोई भी जानकारी नहीं है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
अफ्रीका के अंदर हथेली मे खुजली की अलग मान्यता
दोस्तों जब हम बात करते हैं अफ्रीका की तो वहां पर हथेली मे खुजली को अलग मान्यता से जोड़ कर देखा जाता है।कुछ अफ्रीकी देशों में हथेली की खुजली को धन के आगमन की सूचना माना जाता है। इसके अलावा, कुछ लोगों को यह मान्यता होती है कि खुजली का अनुभव अच्छे संगीत और नृत्य के आने की सूचना देता है।
लैटिन अमेरिका के अंदर खुजली से जड़ी मान्यताएं
दोस्ते यदि हम बात करें लैटिन अमेरिका की तो आपको बतादें कि वहां पर हथेली मे खुजली होने को धन से जोड़कर ही देखा जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा ।
हर बार हथेली मे खुजली होना मान्यता से नहीं जुड़ा है
दोस्तों यदि आपको थोड़े से समय हथेली मे खुजली होती है। और उसके बाद वह रूक जाती है। तो इसका मतलब यह है कि आपको एक संकेत है। लेकिन कई बार हथेली के अंदर खुजली होने के मेडिकल कारण भी हो सकते हैं। जैसे कि कुछ दिनों पहले मैंने एक तेल का यूज किया और उस तेल के हाथों पर लगने के बाद मेरे हाथों मे खुजली होने लगी । और फिर क्या था ? मैं काफी परेशान हो गया ।
लेकिन यह बस एलर्जी की वजह से ही था । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।उस स्थिति के अंदर मुझे एलर्जी की गोली लेनी पड़ी थी। तो दोस्तों यदि आपको किसी मेडिकल लक्षण दिखाई दे रहे हैं , तो आपको यह सब नहीं करना चाहिए । आपको अपने डॉक्टर के पास जल्दी से जल्दी जाना चाहिए । ताकि समस्या हल हो सके ।
- मनुष्य जन्म का उद्देश्य क्या है शर्त लगालों आप नहीं जानते
- डीमैट अकांउट के 23 भयंकर नुकसान खोलने से पहले देखलें
- सपने मे बंदूक चलाते देखना कैसा होगा
- जूली नाम की लड़कियां कैसी होती हैं आज ही जानलें वरना फंस जाएंगे
- बिजनेस मे सफलता पाने के लिए 21 फाडू टिप्स
- एक दिन मे कितनी रोटी खाएं अच्छी सेहत के लिए जाने
- सपने मे पान की दुकान देखने के 15 मतलब होते हैं
- Why Finvasia is not popular My Experience with Finvasia Shoonya
- डीमैट अकाउंट के 25 कूल फायदे जानकर सोच मे पड़ जाएंगे
- घर मे आग से बचाव के कुछ बेहतरीन उपाय
- how to increase women’s breast size in hindi लेडीज की छाती बढ़ाने की दवा
- गर्भ मे लड़का होने के लक्षण के बारे मे जाने ladka hone ke lakshan kya hai
- टैटू को हटाने का जबरदस्त तरीके के बारे मे जाने tattoo hatane ka tarika
- घर से सांप भगाने की दवा और सावधानियां
- सिंगर बनने के लिए कुछ आसान टिप्स जानें singer kaise bane
- दुनिया का सबसे ऊंचा बिल्डिंग कौन सा है duniya ki sabse unchi building list