idam shabd roop striling  इदम्  स्त्रीलिंग शब्द के रूप

idam shabd roop striling  इदम्  स्त्रीलिंग शब्द के रूप इदम् (यह) स्त्रीलिंग सर्वनाम, इदमादि – इदम् के जो शब्द रूप होते हैं वे नीचे दिये गए प्रकार के हिसाब से बनाये जाते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।यदि आपको इन शब्द रूप के बारे मे जानना है तो आप टेबल को देख सकते हैं।

idam shabd roop striling इदम्  स्त्रीलिंग शब्द के रूप

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमाइयम्इमेइमाः
द्वितीयाइमाम्इमेइमाः
तृतीयाअनयाआभ्याम्आभिः
चतुर्थीअस्यैआभ्याम्आभ्यः
पंचमीअस्याःआभ्याम्आभ्यः
षष्ठीअस्याःअनयोःआसाम्
सप्तमीअस्याम्अनयोःआसु

‌‌‌दोस्तों हम आपको एक प्राचीन काल की कहानी को सुना रहे हैं। एक गांव के अंदर एक सुमन नाम की महिला रहा करती थी। और वह महिला काफी अच्छी नहीं थी। उसकी शादी जिस इंसान से हुई थी । वह काफी अधिक शराब का सेवन करता था। इसकी वजह से वह महिला उसके साथ कुछ दिनों तक तो रही लेकिन उसके बाद ‌‌‌ पति को तलाक देकर अपने घर पर आ गई और अपने माता पिता से कहा कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है क्योंकि पति शराब पीता है। उसके माता पिता ने उसको बहुत अधिक समझाया लेकिन उसके बाद भी वह नहीं मानी और पति के साथ जाने से इंकार कर दिया ।

idam shabd roop striling

‌‌‌आखिर उस पति को भी यह पता चल चुका था कि महिला अब उसके साथ नहीं जाने वाली है तो उसके बाद उसने भी महिला से अपना नाता तोड़ लिया । अब वह अपने भाई और भाभी के साथ रहने लगी । इसी तरह से समय बीतने लगा और महिला कुछ कमाती वमाती नहीं थी तो उसके बाद उसकी भाभी भी उसको पसंद नहीं करती थी।

‌‌‌कुछ दिन इसी तरह से गुजरने लगे । तो सुमन की भाभियों ने विद्रोह कर दिया और कहा कि वे अपनी ननंद को अपने साथ नहीं रखेंगी । और उसके बाद समस्या होने लगी । और अब सुमन को यह पता चलने लगा कि वह बिना शादी अब नहीं रह सकती है तो उसने खुद ही अपने लिए लड़के की तलास करनी शूरू करदी ।

‌‌‌क्योंकि उसकी पहले से ही एक शादी हो चुकी थी तो उसके लिए लड़का मिलना और ही कठिन हो गया । कई रिश्ते उसके यहां पर आते थे लेकिन कोई भी लड़का उसे पसंद नहीं आता था और अधिक तर लड़के शराबी होते थे । जिसकी वजह से उसको वे पसंद नहीं आते थे ।

‌‌‌उधर अपने भाभी के दबाव मे आने के बाद भाइयों ने भी सुमन को खर्चा देना बंद कर दिया था जिसकी वजह से उसे और अधिक समस्याएं होने लगी थी।  इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌लेकिन सुमन को यह पता था कि वह अब पीछली गलती नहीं करेगी । भले ही उसे कितना भी इतंजार क्यों ना करना पड़े । और उसे इस बात को लेकर पूरी तरह से यकीन था कि एक ना एक दिन उसको अच्छा लड़का मिल जी जाएगा ।

‌‌‌अब उसको अपना खर्चो को निकालने के लिए काम पर जाना पड़ा । वह दिन के अंदर मजदूरी करती थी।  वहां पर एक लड़का भी मजदूरी करने आता था । वह लड़का सुमन को काफी पसंद था लेकिन वह उसे अपने दिल की बात कैसे बताए क्योंकि उसे डर था कि लड़का कुंवारा है और वह उसको शादी के लिए मना कर देगा ।

‌‌‌लेकिन सुमन ने सोचा कि क्यों ना उसकी शादी वाली बात को छुपा लिया जाए । और उसने ऐसा ही किया । वह और अधिक बनठनकर काम पर जाने लगी । वह हमेशा उस लड़के के साथ ही काम पर लगी रहती । और धीरे धीरे दोनो के बीच जान पहचान बढने लगी । उसके बाद क्या था एक दिन मौका देखकर सुमन ने उस लड़के से कहा …. ‌‌‌मैं तुमको पसंद करती हूं क्या तुम मुझसे शादी करोगे । लड़के ने सुमन से कहा कि वह अभी इस बारे मे सोचा नहीं है लेकिन कुछ समय बाद जवाब देगा । और सुमन चाहती थी कि लड़का हां ही बोल दे तो कम से कम उसे मजदूरी नहीं करेगी पड़ेगी और आराम से घर बैठकर खाएगी ।

‌‌‌कुछ दिन इसी तरह से बीत गए लेकिन लड़के ने सुमन को कोई जवाब नहीं दिया । उसके बाद एक दिन लड़के ने सुमन को अकेले मे मिलने के लिए बुलाया और कहा ठीक है वह शादी करने को तैयार है तो सुमन ने कहा कि उसके घरवाले चाहते हैं कि वह मंदिर के अंदर शादी करेंगे तो लड़का भी इसके लिए तैयार हो गया ।

‌‌‌इसके बाद दोनों ने एक मंदिर के अंदर शादी करली । और उसके बाद सुमन के दिन अच्छे गुजरने लगे पति उसका काफी अच्छा कमाता था । और उसके बाद एक दिन सुमन के पुराने पति को यह पता चल गया कि सुमन किसी और से शादी कर चुकी है तो उसके बाद उसे यह भी पता चल गया कि सुमन की दूसरी शादी के बारे मे उसके पति को ‌‌‌नहीं बताया । तो उसे मौका मिल गया कि किसी तरह से सुमन की यह शादी टूट जाए तो हो सकता है कि वह उसकी हो जाए । वह उसके बाद बहुत अधिक शराब पिया और सुमन के पति के घर जा पहुंचा । और उसने सुमन के पति को सब कुछ सच सच बता दिया ।

‌‌‌और उसके बाद वह चुपके से चला गया । जब सुमन के पति को इसके बारे मे पता चला तो उसके पैरों नीचे जमीन खिसक गई और उसे काफी गुस्सा आया कि उसके साथ धोखा हुआ है आखिर सुमन ने सच क्यों नहीं बताया । उसके बाद वह सुमन के पास गया और बोला ……..तुम्हारी यह दूसरी शादी है क्या यह बात  सच है ?

यह सुनकर ‌‌‌ सुमन को काटो तो खून नहीं । लेकिन अब बात को छुपाने का कोई फायदा नहीं था तो वह बोली ……..हां मेरी दूसरी शादी हुई है।

………….लेकिन तुमने यह बात मुझसे छुपाई क्यों ?

………..मैं डर गयी थी कि यदि यह बात बताई तो उसके बाद आप मुझसे शादी नहीं करेंगे ।

पहली बार यह हो रहा था कि सुमन को  ‌‌‌लग रहा था कि कहीं उसका पति उसे छोड़ ना दे । बस यही सोच कर वह डर रही थी। और उसको पहली बार रोना आ रहा था । क्योंकि उसे पता था कि उसको एक अच्छा पति मिला है । यदि उसने छोड़ दिया तो वह कहीं की नहीं रहेगी ।

‌‌‌उसके बाद वह अपने पति के पैरों मे गिरकर रोने लगी और बोली की उससे गलती हो गई माफ करदो ।

………देखों तुमन मुझसे यह बात छुपाई वह मुझे अच्छी नहीं लगी लेकिन आगे से ध्यान रखना वरना हमारे सारे रिश्ते खत्म हो जाएंगे । और उसके बाद सुमन को जान मे जान आई ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।