instagram चलाने के 20 फायदे और नुकसान

‌‌‌हम बात करेंगे इंस्टाग्राम के फायदे (instagram ke fayde) के बारे मे यदि आप इंस्टाग्राम के फायदे और नुकसान के बारे मे जानना चाहते हैं तो यह लेख पूरा पढ़ें । Instagram के बारे मे आप जानते ही होंगे और बहुत से लोग Instagram चलाते भी होंगे । Instagram एक प्रकार का सोसल मिडिया है। जिसके उपर आप विडियो और फोटों को अपने दोस्तों के साथ शैयर कर सकते हो ।

‌‌‌इस कम्पनी का मालिक फेसबुक है और इसको अक्टूबर 2010 में इसे iOS पर लांच किया गया था। इसको बनाने वाले दो वैज्ञानिक  केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर  थे ।2010 में अपने लॉन्च के बाद, इंस्टाग्राम ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की, दो महीनों में एक मिलियन पंजीकृत उपयोगकर्ता, एक साल में 10 मिलियन और मई 2019 तक 1 बिलियन । अप्रैल 2012 में, फेसबुक ने लगभग 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर नकद और स्टॉक में सेवा का अधिग्रहण किया। अक्टूबर 2015 तक , 40 बिलियन से अधिक तस्वीरें अपलोड की जा चुकी थीं।(Picasso app download Kaise Karen)

  • मई 2020 तक, 222 मिलियन से अधिक अनुयायियों के साथ फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले व्यक्ति हैं।
  • सबसे अधिक फोलो की जाने वाली महिला गायिका एरियाना ग्रांडे हैं जिनके 187 मिलियन फोलोवर हैं।
  • 14 जनवरी, 2019 तक, इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली तस्वीर एक अंडे की एक तस्वीर है
  • इंस्टाग्राम 2020 का चौथा सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला एप्प बन चुका है।

‌‌‌वैसे मैं आपको बतादूं कि इंस्टाग्राम बहुत ही कम चलाता हूं । इसके पीछे का कारण यह है कि अधिकतर समय मेरे पास समय नहीं होता है इंस्टाग्राम  चलाने के लिए । लेकिन उन लोगों के लिए यह पहली पसंद है जो फोटो और विडियो को आपस मे शैयर करना चाहते हैं। और फ्री रहते हैं। यदि आप अधिकतर समय फ्री रहते हैं ‌‌‌तो आपके लिए यह एक बेहद ही शानदार एप्प है और आपको इसका यूज करना चाहिए । ‌‌‌आइए जानते हैं इंस्टाग्राम के फायदे  के बारे मे

Table of Contents

‌‌‌1. इंस्टाग्राम के फायदे अधिक उपभोगता तक पहुंच

दोस्तों 25 मिलियन से  अधिक व्यवसायों के साथ इंस्टाग्राम जुड़ जुका है। भारत के अंदर लगभग हर इंसान के मोबाइल के अंदर इंस्टाग्राम  मिल ही जाएगा । और इतनी अधिक संख्या कम लोगों का जुड़ना व्यवसाय करने वालों के लिए बहुत अधिक फायदा देता है। ‌‌‌मतलब कि एक सैलर के लिए कस्टमर तक पहुंचना आसान हो जाता है। एम महिला ने इंस्टाग्राम के बारे मे अपने अनुभव शैयर करते हुए लिखा की वह केवल इंस्टाग्राम से ही अपनी बनाई हुई डिजाइनों को बेचती है।

‌‌‌उस महिला ने आगे बताया कि वह इंस्टाग्राम पर अपनी नई नई डिजाइनों की फोटो को अपलोड करती है और उसके बाद जब किसी को यह पसंद आता है तो मुझसे कान्टेक्ट करके खरीद लेता है। बहुत से लोग मुझे फोलों करते हैं।

‌‌‌जैसे यदि कोई बाइक शैल करने वाला होता है तो वह अपनी बाइक की फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड़ कर देता है और अपनी वेबसाइट के बारे मे भी जानकारी वहां पर भर देता है। अब यदि किसी कस्टमर को वह बाइक पसंद आ जाती है तो  वेबसाइट पर आकर वह इस बाइक के बारे मे और अधिक जानकारी हाशिल कर सकता है।

‌‌‌तो इस तरह से हम कह सकते हैं कि इंस्टाग्राम एक तरह से बिजनेस के प्रमोटेशन का बहुत ही अच्छा साधन है। इतना ही नहीं कम्पनी ने भी इस दिशा मे काफी प्रयास किये हैं।इंस्टाग्राम ने पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न लिंकिंग, लैंडिंग पेज निर्माण और उत्पाद टैगिंग सुविधाओं के साथ अपने ऐप को अधिक व्यवसाय-अनुकूल बनाया है।

‌‌‌यदि आप एक बिजनेस मैन हैं तो आपको इंस्टाग्राम से अवश्य ही जुड़ना चाहिए क्योंकि इसकी मदद से आप अपने यूनिक प्रोडेक्ट का प्रचार कर सकते हैं और अधिक लोगों तक आपकी पहुंच हो सकती है।पॉवररव्यू ईकॉमर्स स्नैपशॉट रिपोर्ट में 72% दुकानदारों ने खरीदारी करने से पहले किसी वस्तु के चित्र की खोज नेट पर की थी तो इंस्टाग्राम काफी अच्छा साबित हो सकता है।

‌‌‌2.मनोरंजन का अच्छा साधन

दोस्तों Instagram मनोरंजन का अच्छा साधन है। आप मनोरंजन करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके उपर कई प्रकार के विडियो पोस्ट किये जाते हैं। और फनी इमेज को भी पोस्ट किया जाता है। आप इनके साथ अपना समय बीता सकते हैं। ‌‌‌बहुत से लोग मनोरंजन के लिए भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। वे अपने पास मोबाइल रखते हैं और काम के दौरान भी इंस्टाग्राम चलाते हैं। नई फोटो और विडियो को चैक करते रहते हैं।

‌‌‌3. अपनी पहुंच को बढ़ाकर लोकप्रियता हाशिल कर सकते हैं

‌‌‌आप इंस्टाग्राम पर अपनी पहुंच को बढ़ा सकते हैं और लोगों के बीच पोपुलर हो सकते हैं। यदि आपको कुछ भी अच्छा करना आता है तो बस आप लोगों के दिलों पर राज कर सकते हैं।किम कार्दशियन के 141 मिलियन अनुयायी हैं। भले ही यह फिल्म ना करें लेकिन इससे इनकी पॉवर का पता चलता है। एक इंसान के जितने अधिक फोलोवर हैं उसे उतना ही सक्सेस समझा जाता है। यदि एक लड़की के बहुत अधिक फोलोवर हो जाते हैं तो वह हीरो हो जाती है।‌‌‌और उसे कई प्रोजेक्ट के अंदर काम भी मिल सकता है।‌‌‌यदि आप अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं तो INSTAGRAM  एक अच्छा तरीका है आप इस पर अपना अकाउंट बनाएं और बस काम पर लग जाएं ।

4.इंस्टाग्राम के फायदे Instagram को यूज करना बहुत ही आसान है

Instagram को यूज करना बहुत ही आसान है । आप गूगल प्ले स्टोर से एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं और उसके बाद अकाउंट बनाकर इसमे काम कर सकते हैं। इसमे फेसबुक की तरह बहुत सारे ऑप्सन नहीं आते हैं।‌‌‌बस आपके सामने अलग अलग फोटो आती हैं और विडियो भी आते हैं आप उनको देख सकते हैं और कमेंट और लाइक कर सकते हैं। इसके अलावा अपनी खुद की फोटो भी डाल सकते हैं।

‌‌‌5.अपनी पसंदिदा हस्तियों से जुड़ सकते हैं

हर इंसान की सबसे पसंदिदा हस्तियां तो होती हैं। यदि आप किसी एक्टर को पसंद करते हैं तो फिर आप उसके साथ Instagram पर जुड़ सकते हैं और वह जो फोटो वैगरह अपने जीवन से जुड़ी पोस्ट करता है आप उसके बारे मे जान सकते हैं। जैसे मैं सदगुरू को पसंद करता हूं‌‌‌तो उनके साथ इंस्टाग्राम पर जुड़ सकता हूं । इसका फायदा यह होगा कि मैं उनके द्वारा दिये जाने वाले ज्ञान को ग्रहण कर पाउंगा । इसी तरीके से आप अपने पसंदिदा हस्तियों से जुड़ सकते हैं।

‌‌‌इसके अलावा यदि आप एक ब्लॉगर्स हैं तो दूसरे ब्लागर्स को फोलो कर सकते हैं। और ब्लॉग के बारे मे अपने विचार यहां पर रख सकते हैं। कुल मिलाकर यह काफी शानदार एहसास हो सकता है।

‌‌‌6.फोटो सैल कर सकते हैं

यदि आप एक फोटोग्राफर हैं तो आपके लिए इंस्टॉग्राम सबसे बेस्ट साधन है। आप यहां पर अपनी फोटो को अपलोड कर सकते हैं और यदि आप एक शानदार फोटो ग्राफी करते हैं तो यहां पर अपनी फोटो को सैल कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन फोटो सैल करने वाली दूसरी वेबसाइट का यहां पर लिंक दे सकते हैं।‌‌‌जिससे यदि किसी यूजर को आपकी फोटो पसंद आती है तो वह आसानी से आपकी फोटो को खरीद सकता है। बहुत सारे फोटोग्राफर इंस्टाग्राम का यूज करते हैं और यहां पर अपनी फोटो को बेचने का कार्य भी करते हैं।

7.Instagram से आप पैसा कमा सकते हैं

इंस्टाग्राम की मदद से भी आप पैसा कमा सकते हैं। यदि आपके पास अच्छे फोलोवर्स हैं तो आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं। यहां पर आपको पैसा कमाने के लिए कोई एड वैगरह नहीं मिलता है।

‌‌‌इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का सबसे पहला तरीका तो यह है कि आप किसी दूसे ब्रांड का प्रचार अपने अकाउंट से कर सकते हैं। आज बहुत सारे ब्रांड ऐसे हैं जो अपने प्रोडेक्ट का प्रचार करने के लिए सोसल मिडिया के अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं।‌‌‌यदि आपके पास अच्छे खासे फोलोवर्स हैं तो आप यह काम कर सकते हैं।

affiliate marketing भी एक तरीका है जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते हैं।इसके लिए आप अमेजन की लिंक का यूज कर सकते हैं। और किसी प्रोडेक्ट को उसकी फोटो और लिंक के साथ प्रमोट कर सकते हैं। यह काफी प्रभावी तरीका है।‌‌‌इसके अलावा यदि आपके पास अपना कोई ‌‌‌प्रोडेक्ट है तो आप उसे इंस्टाग्राम के उपर बेच सकते हैं। हालांकि प्रोडेक्ट पूरी तरह से यूनिक होना चाहिए नहीं तो काम नहीं करेगा ।

‌‌‌8. कस्टमर के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं जहां पर कस्टमर समय बीताते हैं

जब कस्टमर के घर मे प्रवेश करने की बात आती है तो इंस्टाग्राम सबसे बेस्ट विकल्प हो सकता है।800 मिलियन से अधिक  लोग हर महीने इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं और हर दिन 500 मिलियन से अधिक लॉग इन करते हैं

‌‌‌इतने अधिक संख्या के अंदर कस्टमर का होना किसी भी बड़े ब्रांड को आकर्षित करने के लिए ही काफी होते हैं।इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह बरगालता नहीं है। यदि आपके दोस्त ने भी कोई सामग्री पसंद की है तो उसके बारे मे आपको पता चलेगा । आप उस सामग्री पर अपनी राय रख सकते हैं। ‌‌‌इतना ही नहीं यूजर के द्वारा पसंद की गई सामग्री के बारे मे आप बहुत सारी अच्छी जान सकते हैं।जो आपको कहीं ओर देखने को कभी नहीं मिलेंगी ।

‌‌‌9.बेहतर रिव्यू मिल सकता है

इसमे सिर्फ सैलर को ही फायदा नहीं होता है।वरन इंस्टाग्राम के उपर से जो प्रोडक्ट खरीदा जाता है उसके उपर कई यूजर कमेंट करेते हैं जो प्रोडेक्ट के बारे मे अपनी राय जाहिर करते हैं। जिसकी वजह से हमे सही प्रोडेक्ट को चुनने मे बहुत ही आसानी होती है। ‌‌‌यूजर कमेंट के अंदर इसके बारे मे बताते हैं।इतना ही नहीं लाइक देखकर हम यह भी अनुमान लगा सकते हैं कि बेचा जाने वाले उत्पाद को कितने लोग पसंद करते हैं ? और कितने पसंद नहीं करते हैं ?

‌‌‌10.एक दूसरे के सवाल का जवाब देना संभव

इंस्टाग्राम के अंदर आप अपने दोस्तों से गपसप कर सकते हैं।आप गई लोगों से एक साथ जुड़ सकते हैं और उनके साथ बात कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि कोई इंस्टाग्राम के उपर अपना बिजनेस सेटअप करता है तो वह भी अपने कस्टमर के सवालों का जवाब दे सकता है। ‌‌‌जैसा कि एक साइकिल सैलर के अकाउंट को मैने देखा । उससे कई लोग सवाल पूछ रहे थे तो उनका वह कमेंट से ही जवाब दे रहा था। इस तरह से कुल मिलाकर यह सैलर और कस्टमर के लिए भी काफी फायदे मंद साबित होता है।

‌‌‌11.कस्टमर के साथ जुड़े रहने का बेहतरीन एप्प

दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा कि इंस्टाग्राम को बहुत सारे लोग चलाते हैं । और यदि आपका कोई बिजनेस है और कस्टमर नहीं मिल रहे हैं तो आप इंस्टाग्राम को ट्राई कर सकते हैं। ‌‌‌जिन लोगों को आपके प्रोडक्ट पसंद आ जाते हैं वे आसानी से आप से जुड़ सकते हैं और आपको फोलो कर सकते हैं। इतना ही नहीं जब आपका कोई प्रोडेक्ट आएगा तो उनकी नजरों मे आए बिना नहीं रह सकेगा । क्योंकि वे इंस्टाग्राम हर रोज ही चलाते हैं।

‌‌‌वैसे मार्केटिंग के और भी बहुत सारे तरीके हैं लेकिन यह तरीका सबसे अधिक प्रभावी है । जिसमे आप लंबे समय तक कस्टमर के संपर्क मे आसानी से रह सकते हैं। और वो भी कस्टमर के बिना चाहे ही । कोई यूजर अमेजन पर तब जाता है जब उसका खरीदने का  मन हो  ‌‌‌लेकिन यहां पर चीजों को देखने के बाद कुछ खरीदने का मन बना सकता है।

‌‌‌12.अपने दोस्तों के साथ फोटो शैयर कर सकते हैं

इंस्टाग्राम की सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप अपने दोस्तों के साथ अपनी फोटो को शैयर कर सकते हो । जैसे आप कहीं घूमने गए तो आप वहां की फोटो को इंस्टाग्राम के उपर डाल सकते हो ।

जिससे वे उस स्थान के बारे मे जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। ‌‌‌मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जो कई सालों मे आपस मे मिलते हैं लेकिन फोटो को पहले ही शैयर करते रहते हैं। जिससे यह एहसास ही नहीं होता है कि वे एक दूसरे से दूर हैं।

13.Short video share ‌‌‌कर सकते हैं

Instagram पर  आप छोटे विडियो को शैयर कर सकते हैं। यदि आप शॉर्ट विडियो बनाने के शौकिन हैं तो यहां पर अपलोड़ करके अपने दोस्तों के साथ शैयर कर सकते हैं। ‌‌‌बहुत से लोग विडियो बनाकर अपलोड करते हैं।खास कर मनोरंजन के लिए इंस्टाग्राम पर बहुत सारे विडियो बनाए जाते हैं। ‌‌‌इसके अलावा कुछ सैलर हैं ,वे भी अपने प्रोडेक्ट का विडियो बनाते हैं और उसके बाद इंस्टाग्राम पर शैयर कर देते हैं। ताकि कस्टमर को प्रोडेक्ट के बारे मे जानकारी मिल सके ।

14.instagram ke fayde Instagram पर आप विज्ञापन दे सकते हैं

Instagram चलाने का एक फायदा यह भी है कि बिजनेस मैंन Instagram के उपर अपना विज्ञापन दे सकते हैं। और इसमे वे अच्छा रिस्पांस भी प्राप्त कर सकते हैं। अमेरिका में इंस्टाग्राम पर 42% महिलाओं ने कहा कि उन्हें खरीदारी करना पसंद है और इसे एक शौक मानते हैं।इसी वजह से बहुत सारे ब्रांड अब इंस्टाग्राम की मदद से मार्केटिंग करना पसंद करते हैं।

   ‌‌‌फीड के अंदर दिखाई देने वाले विज्ञापनों के साथ आप शॉप नाउ की लिंक को भी जोड़ सकते हैं। जिसके अंदर एक लिंक दिया हुआ होता है। जिससे कस्टमर सीधा आपकी साइट के उपर आ जाता है।

‌‌‌15.नए दोस्तों से जुड़ सकते हैं

जिस तरीके से फेसबुक नए दोस्तों से जुड़ने की सुविधा देता है। उसी प्रकार से आप इंस्टाग्राम पर भी नए लोगों से जुड़ सकते हैं और उनको फोलो कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप उनके अकाउंट के द्वारा शैयर की गई इमेज और विडियो को भी देख सकते हैं। ‌‌‌कई लोग ऐसे होते हैं ,जो कि अपने जान पहचान के लोगों को इंस्टाग्राम मे जोड़ते हैं और उसके बाद उनके साथ समय बिताते हैं तो इंस्टाग्राम भी फेसबुक की तरह दूरियों को कम करने का काम करता है।

16.model girls के लिए सबसे बेस्ट

‌‌‌यदि आप मोडलिंग के अंदर कैरियर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इंस्टाग्राम बहुत ही अच्छा प्लेट फॉर्म साबित हो सकता है। ‌‌‌आज बहुत सी महिलाएं और पुरूष इंस्टॉग्राम के उपर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं वे दिन और रात मेहनते करते हैं और फोटो सूट करके इंस्टाग्राम पर अपलोड़ करते हैं। हालांकि इसके अंदर सफल होना बहुत ही कठिन होता है। लेकिन यदि कोई मॉडल यूजर को भा जाए तो उसके बाद रातों रात स्टार बन जाती है।

‌‌‌प्रिया प्रकाश का नाम तो आपने सुना ही होगा । यह लड़की पहलें से कोई सक्सेस नहीं थी लेकिन इसका एक विडियो वायरल हुआ तब से यह यूजर के नजर मे आ गई और उसके बाद तो इसको भी करोड़ों को विज्ञापन मिलना शूरू हो गए । ‌‌‌फिर भी यदि किसी महिला या लड़के का इंस्टाग्राम पर अच्छा खासा फोलवर हो जाता है तो उसके बाद उसके सक्सेस होने के चांस बहुत बढ़ जाते हैं। Instagram मॉडलिंग के कैरियर मे एक अहम रोल अदा कर सकता है।हालांकि बहुत से लोग अपनी किस्मत आजमानते हैं फेमस होने के लिए लेकिन उनमे से अधिकतर असफल हो जाते हैं।

‌‌‌ 17.instagram ke fayde कस्टमर को टारगेट करना आसान

Instagram पर विज्ञापन करने का एक फायदा यह भी है कि आप कस्टमर को आसानी से कई बेस पर टारगेट कर सकते हैं। यह इसकी सबसे बड़ी खूबी हम कह सकते हैं। जैसे यदि आप कोई विज्ञापन इंस्टाग्राम को दे रहे हैं तो आप उसमे कोई स्पेसल एज वाले कस्टमर को टारगेट कर सकते हैं।

  • ‌‌‌यदि आपको किसी विशेष स्थान पर विज्ञापन दिखाना है तो आप यह भी सलेक्ट कर सकते हैं।
  • इतना ही नहीं आप किसी विशेष भाषा के यूजर को और लिंग के यूजर को टारगेट कर सकते हैं। जैसे यदि आपका विज्ञापन महिलाओं के लिए है तो आप इसके अंदर सलेक्ट कर सकते हैं। ‌‌‌और जिस भाषा के लोगों तक आप पहुंचाना चाहते हैं पहुंचा सकते हैं।
  • इंस्टाग्राम की मदद से आप अपने लिए अच्छे कस्टमर की तलास कर सकते हैं ,जो आपके ब्रांड मे दिलचस्पी रख सकते हैं।
  • ‌‌‌इतना ही नहीं आप अपने उन कस्टमरों को पा सकते हैं जिन्होने आपके प्रोडैक्ट को देखा था और आपकी वेबसाइट के उपर गए थे ।

‌‌‌18.कस्टमर के बारे मे बेहतर जानकारी

बड़ी बड़ी कम्पनियां जब कोई प्रोडेक्ट तैयार करती हैं तो इंस्टाग्राम जैसी वेब से यूजर के डेटा को एकत्रित किया जाता है। यदि आप अपने यूजर के बारे मे जनना चाहते हैं तो इसमे आपकी इंस्टाग्राम मदद कर सकता है। ‌‌‌इंस्टाग्राम के अंदर आप यूजर की पसंद ना पसंद के बारे मे आप अच्छी तरह से जान सकते हैं। आपको इससे यह पता चलेगा कि आपका कौनसा प्रोडेक्ट आसानी से बिक सकता है ? और आपको अपने प्रोडेक्ट के अंदर कितना कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है ? ‌‌‌कुल मिलाकर कस्टमर के बारे मे  अच्छी जानकारी हाशिल करने के लिए यह इंस्टाग्राम सबसे अच्छा एप्स है।

‌‌‌19.हर प्रकार के बिजनेस के लिए उपयुक्त है Instagram

Instagram हर प्रकार के बिजनेस के लिए उपयुक्त है। आप बड़े से बड़े बिजनेस मे इसका उपयोग कर सकते हैं तो अपने छोटे से बिजनेस मे  Instagram का उपयोग करते हुए प्रोडेक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। प्रसिद्ध कम्पनियां भी इंस्टाग्राम मार्केटिंग का उपयोग करती हैं। यह बात सच है कि सफलता रातो रात नहीं मिलती है लेकिन आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग पर  ध्यान दें । सब काम अपने आप ही होते चले जाएंगे । कोका-कोला और एडिडास जैसी कम्पनियों ने भी इंस्टाग्राम मार्केटिंग का प्रयोग किया है।

‌‌‌20.आपके बिजनेस को भरोसेमंद बनाता है Instagram

चुंबक से बल्ब जलाना कुछ शानदार टिप्स और ट्रिक आजमाएं

जियो फोन में अपने फोटो पर चश्मा इस तरह से लगाएं

बैटरी का पानी बनाने की विधि के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों कोई भी बिजनेस तभी सफल होता है जब वह भरोसे मंद हो । इंस्टाग्राम कस्टमर का भरोशा हाशिल करने मे काफी मददगार साबित हो सकता है। ‌‌‌इंस्टाग्राम के अंदर कई कम्पनी अपने अंदर की चीजों को पोस्ट करती हैं जैसे कि उत्पाद को किस तरह से बनाया जाता है और कर्मचारियों को बातचीत करते हुए भी विडियो को पोस्ट किया जाता है। जिससे लोगों के अंदर आपके प्रोडेक्ट के प्रति विश्वास बनता है। ‌‌‌ऐसा करने से लोगों को यह लगता है कि आपके व्यवसाय का भी एक मानविय पक्ष है।और वे आपके व्यवसाय के उपर अधिक भरोशा कर सकते हैं।

‌‌‌इंस्टाग्राम के नुकसान instagram disadvantages

दोस्तों अब तक हमने इंस्टाग्राम के फायदे के बारे मे जाना था। अब बात करने वाले हैं इंस्टाग्राम के नुकसान के बारे मे इंस्टाग्राम के बहुत सारे नुकसान हैं। और अधिकतर लोग इंस्टाग्राम पर फायदा कम नुकसान उठाते हैं।

‌‌‌ instagram benefits कम रूपांतरण

इस बात मे कोई शक नहीं है कि Instagram के उपर बहुत सारे यूजर हैं और वहां पर प्रोडेक्ट को प्रमोट करना काफी बेहतर हो सकता है लेकिन कई सैलर का मानना है कि Instagram की मदद से यदि आप कोई प्रोडेक्ट बेच रहे हैं तो यह सक्सेस होना आसान नहीं होता है। यदि आपका ब्रांड यूनिक है तो ‌‌‌बिक सकता है नहीं तो रूपातंरण बहुत कम होता है।इसके पीछे का एक कारण यह भी है कि इंस्टाग्राम पर विजिटर अपना समय बिताने के लिए आते हैं। इस वजह से यहां पर खरीददारी की बात करना बेमानी होगी ।‌‌‌इंस्टाग्राम की मदद से आप अपने प्रोडेक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।यही सिर्फ बेहतर तरीके से काम करता है।

‌‌‌आप अपने समय को खराब कर सकते हैं

बहुत से स्टूडेंट पढ़ाई को छोड़कर Instagram चलाने लगते हैं। यह कोई नई बात नहीं है। बहुत से यूजर को इसकी लत लग चुकी है। देर रात तक वे Instagram पर रहते हैं और अपने समय को बरबाद करते हैं।‌‌‌इन सोसल मिडिया की लत इतनी अधिक बेकार की होती है कि यदि आपको यह एक बार पकड़ लेती है तो उसके बाद आपका इस लत के पार जाना बहुत ही कठिन हो जाता है।

‌‌‌मैं इसे कई लोगों को जानता हूं जो इंस्टाग्राम पर अपना पूरा समय खराब करते हैं और इस समय के अंदर उनको महत्वपूर्ण काम करना चाहिए उसे भूल जाते हैं। तो इंस्टाग्राम आपके बच्चों के भविष्य को दावं पर लगा सकता है। आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपके बच्चे कहीं समय खराब तो नहीं कर रहे हैं?

‌‌‌अश्लीलता

दोस्तों Instagram पर फोटो शैयर की जाती हैं। जब से इंस्टाग्राम आया है इसके उपर छोटी छोटी लड़कियां तक अंग प्रदर्शन करने मे लगी हुई हैं। और इन सब चीजों का बहुत ही बुरा असर समाज पर पड़ रहता है। आज एक पांच साल के बच्चे को गर्लफ्रेंड चाहिए होती है।

हद तो तब हो जाती है जब यही लड़कियां ‌‌‌फेमस होने के लिए अपने अश्लील विडियो को वायरल करवा देती हैं। वैसे देखा जाए तो आज यह अश्लीलता समाज का अंग हो चुका है और इसका बहुत ही भयंकर परिणाम आने वाले समय मे भुगतना होगा ।‌‌‌यदि आप इंस्टाग्राम पर सर्च करेंगे तो आपको नजाने कितनी लड़कियों के अश्लील फोटो मिल जाएंगे । तो इस प्रकार से इंस्टाग्राम काफी नुकसानदायक है।

‌‌‌लोग आपको अनफोलो कर सकते हैं

आपको बतादें कि Instagram पर केवल एक व्यक्ति 7500 लोगों का अनुसरण कर सकता है। यदि आप अपने अनुसरण कर्ता को सही सामग्री देने मे असमर्थ रहते हैं तो वह आपको अनफोलो कर सकता है। यहां पर फेसबुक के जैसा नहीं है कि चाहे उतने लोगों को आप फोलो करें । इस वजह से एक ‌‌‌व्यक्ति के पास कम संख्या होती है।

नए फॉलोवर्स मिलना मुश्किल है

Instagram पर नए फॉलोवर्स का मिलना काफी मुश्किल काम होता है क्योंकि हर इंसान के पास 7500 नंबर होते हैं फॉलो करने के लिए । यदि वे इससे अधिक लोगों को फोलो करना चाहते हैं तो फिर उनको पीछले लोगों को अनफॉलो करना होगा । इस वजह से यहां पर नए फोलोवर्स मिलना काफी कठिन है।

Instagram अफवाहें फैलना ने का काम करती है

बहुत बार आप देखते हैं कि लोग Instagram पर अफवाहें फैलाने का काम करते हैं।वे इस पर कुछ ऐसी तस्वीरों को अपलोड़ कर देते हैं जो अफवाह फैलाने का काम करती है। बहुत बार नकली तस्वीरों को असली बताकर फैलाया जाता है।‌‌‌भारत के अंदर यह सबसे आम बात है।‌‌‌इस्टाग्राम के उपर अपलोड होने वाले फर्जी फोटो निरंतर वायरल होते रहते हैं।

‌‌‌बिना जांचे परखे आपका अकाउंड सस्पेंड हो सकता है

दोस्तों आपको बतादें कि यदि आप किसी दूसरे ग्रुप के निशाने पर आ जाते हैं तो Instagram पर भी आपका अकाउंट स्सपेंड हो सकता है। यह कोई सुरक्षित एप्प नहीं है। बहुत से लोगों के साथ ऐसा हो चुका है।‌‌‌ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने यह शिकायत दर्ज की है कि उनके अकाउंट को बिना किसी कारण के ब्लॉक करवा दिया गया था।जबकि इंडिया Instagram टीम कितने अच्छे से काम करती है यह सभी जानते हैं ।

अक्टूबर 2013 में, Instagram ने कनाडाई फ़ोटोग्राफ़र पेट्रा कॉलिंस का अकाउंट डिलीट कर दिया था, क्योंकि उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उनके बिकनी बॉटम के ऊपर एक बहुत छोटा सा प्यूबिक हेयर दिखाई दे रहा था। कॉलिंस ने दावा किया कि खाता हटाने को निराधार था क्योंकि यह इंस्टाग्राम के किसी भी नियम और शर्तों को नहीं तोड़ता था।

जनवरी 2015 में इसी तरह की घटनाएं हुईं, जब Instagram ने ऑस्ट्रेलियाई फैशन एजेंसी स्टिक्स एंड स्टोन्स एजेंसी के खाते को हटा दिया, क्योंकि बिकनी की बोतलों से जड़े हुए बालों सहित एक तस्वीर, और मार्च 2015, जब कलाकार और कवियत्री रूपी कौर ने मासिक धर्म के खून की तस्वीरें लीं कपड़ों पर से हटा दिया गया।

Instagram पर आपका डेटा सुरक्षित नहीं है

दोस्तों यदि आप समझते हैं कि Instagram के उपर यदि आप अपनी फोटो को अपलोड करते हैं और उसके बाद उनको सुरक्षित समझते हैं तो आप गलत हैं। क्योंकि कई बार जो आपके दुश्मन होते हैं वे आपके पीछे पागल कुत्ते की तरह पड़ जाते हैं और जब हजारों लोग आपके ‌‌‌इंस्टाग्राम ‌‌‌अकाउंट की रिपोर्ट करते हैं तो वह ब्लॉक किया जा सकता है। ऐसे बहुत सारे यूजर हैं जो अपने डेटा को खो चुके हैं।

‌‌‌आपकी जानकारी सुरक्षित नहीं है

दोस्तों Instagram हो या कोई दूसरा सोसल मिडिया उसके उपर जानकारी की सुरक्षा उतनी नहीं होती है। अगस्त 2017 में, रिपोर्टें सामने आईं कि Instagram के डेवलपर टूल्स में एक बग  आ गया था जिसकी वजह से Instagram के लगभग 6 मिलियन से अधिक खाते हैक हो गए थे । इसके ‌‌‌अंदर अधिकतर वे खाते थे जो काफी फेमस पीपल्स के थे । उनको हैकरों ने टारगेट करके उनके ईमेल और फोन नंबर वैगरह को चुरा लिया था।

‌‌‌पैसा कमाना आसान नहीं

Instagram का एक नुकसान यह भी है कि आप इसके उपर आसानी से पैसा नहीं कमा सकते हैं। यदि आप पैसा कमाने के लिए इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया है तो यह बहुत कठिन होता है। क्योंकि यहां पर आपको कोई विज्ञापन नहीं मिलता है । आपको एफलिएट से और अन्य दूसरे सोर्स से पैसा कमाना ‌‌‌पड़ता है ,जो विज्ञापन की तुलना मे बहुत अधिक कठिन है।

    instagram ke fayde लेख के अंदर हमने instagram  के फायदे और नुकसान के बारे मे विस्तार से जाना । यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट करके बताएं और शैयर करना ना भूले ।

This post was last modified on November 21, 2022

View Comments (1)

Related Post