इंटरनेट की दुनियां काफी अजीब है। इंटरनेट पर कई अजीब वेबसाईट भी मौजूद हैं जिनके बारे मे आप शायद नहीं जानते होगे । इस लेख के अंदर हम आपको नेट की 5 अजीब साईट ं के बारे मे बताने जा रहे हैं। इन पर आपको एक बार जरूर विजिट करना चाहिए ।
Table of Contents
1.Flag Waver
यह काफी मजेदार वेबसाईट है। जब आप इस वेबसाईट को खोलोगे तो आपको एक झंडा दिखाई देगा । यह झंडा आपको हिलता हुआ नजर आएगा । आप यहां पर किसी भी ईमेज का यूआरएल पेस्ट करदो । आपको वही ईमेज झंडे के रूप मे हिलती हुई । दिखाई देगी । आप नीचे दिये गए ।
ऑपसन मे से यदि एयर को बंद कर देते हो तो झंडा अपने आप ही हिलना बंद हो जाएगा । इस वेबसाईट पर आप एक बार जरूर विजिट करके देंखें ।
2. Robo boogie
यह भी काफी अमेजिंग साईट है। इसके अंदर आपको एक रोबो मिलता है। जोकि डांस करता है। और सांग बजता रहता है।आपको कई सारे ऑपसन भी मिलते हैं। जैसे आप रोबो के हंड को मूव कर सकते हैं। आप उसके सिर को मूव या रोक सकते हैं। आप रोबो को अप डाउन मूव भी करा सकते हैं। कुल मिलाकर यह साईट काफी मजेदार है। आपको को इस साईट के अंदर अलग अलग रोबो को चुनने की सुविधा भी मिल जाती है।
3.Virtual arrangements
यह वेबसाईट भी काफी रोचक है। इसके अंदर आपको कई सारे डिब्बे दिये हुए होते हैं। और वो भी अलग अलग स्टाईल के अंदर । यह आपको एकदम से रियल लगते हैं। यह डिब्बे कुछ इस प्रकार से फिट होते हैं कि यदि आप इनमेसे किसी एक को गिरा देते हैं तो वे सारे अपने आप ही गिर जाते है।
4.Revolving google
यह वेबसाईट एक दूसरे प्रकार का गूगल है। लेकिन इसकी खास बात यह है कि इसके अंदर आपको रोटेट होता हुआ सब कुछ दिखता है। आप इस पर कुछ भी सर्च कर सकते हैं। यह पूरी तरह से काम करता है। आप इस पर कुछ भी सर्च करते हुए दूसरी वेबसाईट के अंदर जाते हैं तो वो वेबसाईट भी आपको घूमती हुई दिखती है। यह काफी अजीब है।
5.Your getting old
बहुत ही मजेदार वेबसाईट है। आप इसके अंदर जब अपनी जन्म तिथि इंटर करते हैं तो आपको कई सारी सूचनाएं दिखाती है। जैसे आप अब कितने दिन के हो चुकें हैं। आपके जन्म के समय सूर्य कितनी बार चक्कर लगाया है। आपकी जन्म तिथि के कितने लोग अब तक जिंदा हैं कितने मर चुके हैं। आपके जन्म के पहले कितनी महत्वपूर्ण घटनाएं हो चुकी हैं। एक बार इस वेबसाईट पर जाकर जरूर देखिए आपको काफी कुछ मजेदार नजर आएगा ।
दोस्तों यह थी नेट की 5 मजेदार वेबसाईटस जोकि आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए। यह लेख आपको कैसा लगा हमे कमेंट कर बताएं ।