ips बनने के कमाल के 22 फायदे आपको पता होना चाहिए।

ips officer banne ke fayde – आईपीएस (Indian Police Service) एक भारतीय सिविल सेवा कैडर होता है । यह भारतिय पुलिस सेवा का एक अधिकारी होता है ।  और वे भारत सरकार के अंतर्गत काम करते हैं। ये अधिकारी भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कई पदों पर काम कर सकते हैं।आईपीएस अधिकारी एक बहुत बड़ा पद होता है। और हर किसी का सपना होता है। हालांकि कुछ लोग हर जगह पर अपवाद होते है। और कई लोग आईपीएस  बनने के लिए विशेषतौर पर धरती पर पैदा होते हैं। हालांकि कुछ लोगों का उदेश्य पूरी तरह से अलग होता है। तो यदि आप भी आईपीएस  बनने के लिए धरती पर पैदा हुए हैं , तो फिर आपको इसके फायदे के बारे मे जानना चाहिए । आईपीएस  अधिकारी बनने के बाद आप दुनिया के सक्सेस इंसान बन जाते हैं। ips बनना भी इतना आसान काम नहीं होता है। क्योंकि इसके अंदर बहुत अधिक कम्पीटिशन होता है। और हर किसी के बस की बात नहीं होती है । इसकी परीक्षा को पास करना भी । लेकिन यदि आपके अंदर जनून है , तो फिर हो सकता है कि आप इसकी परीक्षा को पास करें । और ips  बन जाएं । हो सकता है कि आपके नसीब खुल जाएं । भले ही आप ips  बनने जा रहे हैं , लेकिन इसके फायदे के बारे मे आपको पता होना चाहिए । ताकि आप और जोश के साथ तैयारी कर सके।

Table of Contents

ips officer banne ke fayde समाज के अंदर आपका मान सम्मान बढ़ जाता है

ips बनने के फायदे के बारे मे यदि हम बात करें , तो सबसे पहला फायदा यह होता है , कि समाज के अंदर आपका मान सम्मान काफी अधिक बढ़ जाता है। यदि आपको मान सम्मान पाने की चाह है , तो फिर आपको ips  बनना चाहिए । एक बार जब आप ips  बन जाते हैं , तो हर कोई इंसान आपका नाम सम्मान से लेगा । और आपको साब साब बुलायेगा । बहुत से लोगों को मान सम्मान की चाह होती है। तो उनको सम्मान समान तभी मिल सकता है जब आप ips  बन जाते हैं। कोशिश करें , यदि आप कोशिश के अंदर सफल हो जाते हैं , तो फिर आपको खूब मान सम्मान मिलने लग जाएगा ।

वैसे भी मान सम्मान की भूख हर किसी को होती है। और हो सकता है कि आपके जो मान सम्मान की भूख मिट जाए । कम से कम इस जन्म मे तो । और आगे जन्म को किसने देखा है।

ips बनने के फायदे लोग आपको सलाम ठोकते हैं

दोस्तों ips  बनने के बाद लोग आपको समान ठोकने लग जाते हैं। क्योंकि आप जिस पद पर होते हैं , वह पद अपने आप मे आपको महान बना देता है। जैसे कि आपके सामने कोई ips  गुजर रहा है , और आप उनके आगे हाथ जोड़ते हैं। और ips  के अहंकार को इससे बल मिलता है। तो कुल मिलाकर यदि आप चाहते हैं कि लोग आपको सलाम ठोके तो अभी से ips  बनने की तैयारी आपको करनी चाहिए । क्योंकि ips  बनने के लिए काफी अधिक मेहनत करनी होगी । तभी आप इसके पेपर को पास कर पाएंगे ।

ips बनने के बाद उपर की कमाई का मौका

ips  बनने के बाद आपके पास उपर की कमाई करने का बहुत अधिक मौका होता है। और आप जल्दी ही करोड़पति बन जाते हैं। हालांकि सभी ips  ऐसे नहीं होते हैं। लेकिन कुछ अपवाद तो हर जगह पर होते हैं। तो यदि उपर की कमाई करने का यह  सबसे बेहतरीन पद होता है। वैसे भी आजकल भ्रष्टाचार का बोलबाला है। रोज नए नए अफसर पकड़े जा रहे हैं। किसी के घर से 130 करोड़ रूपये निकल रहे हैं। और यहां तक की एक सरकारी बाबू तक करोड़पति हो जाता है। यह सब उपर की कमाई की वजह से होता है। तो ips  के पास उपर की कमाई करने का कितना मौका होता है। वैसे भी आजकल ईमानदारी की कोई कद्र नहीं होती है। क्योंकि यह कलयुग है। और जो जितना अधिक काले काम करता है , उसकी कद्र उतनी अधिक बढ़ जाती है। आप इस बात को समझ सकते हैं ।यही आपके लिए सही होगा ।

ips बनने के बाद आपकी राजा बनने की तमन्ना पूरी हो जाती है

दोस्तों कुछ लोगों की राजा बनने की तमन्ना होती है। वे चाहते हैं कि उनके नीचे कई सारे लोग काम करें । तो यदि आप ips  बन जाते हैं , तो उसके बाद आपके नीचे कई सारे लोग काम करते हैं। और एक तरह से आपके मन की जो राजा बनने की ख्वाइस पूरी हो जाती हैं। यदि आपके मन मे भी राजा बनकर अपना हुक्म चलाने की इच्छा है , तो आपको ips  बनने की तैयारी करनी चाहिए । ताकी आप अपनी इच्छा को पूरी कर सकें ।

ips बनकर आप समाज कल्याण के लिए काम कर सकते हैं

यदि कोई ips  अच्छे नेचर का है , तो वह समाज कल्याण की दिशा मे काम कर सकता है। हालांकि अच्छे लोगों को ips  की नौकरी मिलना ही कठिन है। फिर भी कुछ ips  इस तरह के होते हैं , कि वे समाज कल्याण की दिशा मे काम कर सकते हैं। इसके अंदर ips  अपरा​ध को नियंत्रित करने की दिशा मे काम कर सकते हैं। और समाज को अपराधियों के भय से मुक्त कर सकते हैं। हालांकि ips  तभी ठीक तरह से काम कर सकते हैं ​,जब सरकारी अपराधियों को संरक्षण ना दें । वरना यदि अपराधी सरकार के अंदर बैठे लोग हैं , तो ips  भी कुछ नहीं कर सकते हैं। अधिकतर यह देखने मे आया है , कि ips   अधिकारी सरकार के दबाव के चलते सही ढंग से काम नहीं कर पाते हैं। और इसी वजह से समाज के अंदर अशांति पैदा करने वाले तत्व काफी अधिक हो जाते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं।

ips बनने का फायदा अपराध को नियंत्रित करने मे

ips अधिकारी का कार्य अपराध को नियंत्रित करना होता है। जब किसी समाज के अंदर अपराध काफी तेजी से बढ़ रहा है , तो यह एक तरह से समाज के लिए काफी अधिक घातक होता है। अपराध की बढ़ोतरी होने से समाज के अंदर अशांति फैल जाती है। ips  का यह कार्य होता है , कि अपराध को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठाना चाहिए । ips कई दुर्दांत अपराधियों से मुकाबला करने का काम करता है। जैसे कि आतंकवादियो से लौहा लेना और डेंजर अपराधियों का एनकाउंटर करना जैसे काम ips  करता है। और समाज को क्लीन करने का काम करता है। ips को सरकार के अंडर मे काम करना पड़ता है। यही कारण है कि जो सरकारे चाहती हैं , तभी ips  कुछ कर सकते हैं । यदि सरकारे अपराधियों को बचा रही हैं , तो फिर  ips  भी कुछ नहीं कर सकते हैं। इसलिए हमेशा अच्छी सरकार को चुनने की दिशा मे काम करना चाहिए ।

ips बनने के फायदे लड़कियों की लाइन लग जाएगी

यदि आप जिदंगी मे सक्सेस नहीं हैं । तो फिर कोई भी लड़की आपसे शादी नहीं करेगी । यही सच है। लेकिन यदि आप ips   बन जाते हैं , तो उसके बाद आपके आगे पीछे लड़कियों की लाइन लग जाती  है। इसके अंदर कोई शक नहीं है। तो यदि आप चाहते हैं , कि लोग अपनी लड़की की शादी आपसे करवाने के लिए लाइन लगाकर खड़े हो जाएं तो ips   आपको बनना चाहिए । फिर देखना लड़की वाले आपके आगे पीछे किस तरह से घूमते हैं।

बहुत से लड़के कहते हैं , कि उनकी शादी नहीं हो रही है , तो इसका सबसे बड़ा कारण कि वे जिदंगी मे सक्सेस नहीं हैं। और आपको पता है कि कोई बाप अपनी बेटी को ऐसे किसी इंसान को नहीं देना चाहेगा , जोकि सक्सेस नहीं है। तो ips बनें और दिखाएं कि आपके अंदर कुछ करने की क्षमता मौजूद हैं।

ips बनने के बाद आपको लड़की मिलने की टेंशन पूरी तरह से खत्म हो जाएगी । पद और पैसा आजकल बहुत अधिक चलता है। और आपके पास दोनो ही आ जाते हैं। तो जिस तरह से मधुमक्खी फूल को तलास कर ही लेती है। उसी तरह से आपको लड़कियां खोजने की जरूरत नहीं होगी । लड़कियां खुद ही आपके पास आ जाएंगी ।

ips बनने के फायदे आप अपने महंगे शौक पूरा कर सकते हैं

यदि आपको महंगी चीजों का शौक है , तो ips  बनने के बाद आप अपने महंगे शौक पूरा कर सकते हैं। जैसे कि महंगी गाड़ी और महंगे कपड़े वैगरह । हालांकि महंगी चीजों का शौक पूरा करने के तरीके और भी हो सकते हैं। लेकिन ips  बनने के बाद आप अन्य कामों की तुलना मे अपने महंगे शौक काफी आसानी से पूरे कर सकते हैं। लेकिन बिजनेस के बारे मे आपको पता ही है , कि उसका कोई भरोशा नहीं होता है। आजकल वैसे भी महंगी चीजों का दिखावा करने का प्रचलन काफी अधिक हो चुका है।

ips बनने के बाद आपको बड़े बड़े लोगों के साथ काम करने का मौका मिलता है

दोस्तों कुछ लोगों की यह इच्छा होती है कि वे बड़े बड़े लोगों के साथ काम करें । तो आपकी इच्छा ips  बनने के बाद पूरी हो सकती है। क्योंकि उसके बाद आपकी जिम्मेदारी बन जाती है , कि आप बड़े लोगों की सुरक्षा करें । मतलब आपको बड़े लोगों को सुरक्षा देने का काम करना पड़ता है। ips बनने के बाद आप उनको सुरक्षा ही नहीं देते हैं , वरन आप उनसे मिलते हैं। और आपकी जान पहचान बढ़ जाती है।

ips बनने के फायदे आपको जॉब सिक्योरिटी मिलती है

ips  भी एक सरकारी नौकरी होती है। और आपको पता ही है , कि आजकल हर कोई सरकारी नौकरी के पीछे दौड़ रहा है । इसका कारण जॉब सिक्योरिटी ही होता है। जब आप ips  बन जाते हैं , तो फिर आपको जॉब सिक्योरिटी मिल जाती है। उसके बाद आप सरकार से उम्र भर तनख्वाह पाने के अधिकारी हो जाते हैं। आपको इस बात की चिंता नहीं रहती है , कि आपको कोई जॉब से निकाल देगा । एक सरकारी अधिकारी को बर्खास्त करना इतना आसान काम नहीं होता है। तो यह भी ips  बनने का एक बड़ा फायदा होता है , कि आपको जॉब सिक्योरिटी मिल जाती है।

अधिकतर लोग सरकारी नौकरी इसलिए ही तो करते हैं , ताकि उनको जॉब सिक्योरिटी मिल सके । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । तो आपके अंदर ips बनने का दम है , तो आप ट्राई कर सकते हैं। और इसका फायदा उठा सकते हैं।

ips बनने के बाद अच्छी सैलरी मिलती है

दोस्तों ips  बनने के बाद आपको अच्छी सैलरी भी मिलती है। यह आमतौर पर 2लाख के आस पास होती है। हालांकि यह बहुत कम है। फिर भी इसके अंदर कमाई के मौके हैं। तो ips  बनने के बाद आप अच्छी सैलरी उठा सकते हैं। और हर कोई यही तो चाहता है , कि उसके पास पैसों की कोई कमी नहीं आए । वह हर काम को अच्छे ढंग से करसके । सैलरी से ही तो सब कुछ तय होता है। तो यदि आपको अच्छी सैलरी चाहिए , जोकि महिने टू महिने आपके अकाउंट के अंदर आती रहे , तो फिर आप ips  की तैयारी करने लग जाएं । हो सकता है कि आपका इसके अंदर सलेक्सन हो जाए। ips के अंदर यदि एक बार आपका सलेक्सन हो जाता है , तो फिर आपको सैलरी और भी कई तरह की सरकारी सुविधाएं मिलती रहेगी ।

ips बनकर आप समाज मे जागरूकता फैला सकते हैं

ips  बनने के बाद आप समाज के अंदर अपराध को नियंत्रित करने के लिए समाज के अंदर जागरूकता फैला सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । तो समाज के अंदर जागरूकता पैदा करना भी तो काफी अधिक जरूरी होता है , ताकि समाज अपराध मुक्त हो सके । और अपराधियों को नेस्तनाबूद करने मे पुलिस की मदद कर सके ।

जब समाज जागरूक होगा तभी पुलिस को अपराध को नियंत्रित करने मे मदद मिलेगी । यदि समाज जागरूक नहीं होगा , तो फिर पुलिस को अपराध को नियंत्रित करने मे मदद नहीं मिल पाएगी ।

और आपको पता ही है कि समाज के अंदर अपराध का बढ़ना जरा भी अच्छा संकेत नहीं होता है। यह हर तरह से काफी घातक होता है।

ips अलग अलग अपराधों की जांच करने का मौका

दोस्तों यदि आप अपराध विज्ञान के अंदर रूचि रखते हैं , तो ips  का पद आपके लिए काफी अच्छा है ,क्योंकि ips  बनने के बाद आपको अलग अलग अपराधों की जांच करने का मौका मिलेगा । जिससे कि आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ।

ips  बनने के फायदे दिल को सकून मिलता है

दोस्तों ips   बनने का एक फायदा यह भी है कि इसकी वजह से हमारे दिल को सकून मिलता है। हमें यह लगने लग जाता है , कि हम दुनिया के सबसे सक्सेस इंसान हैं। और दुनिया के अंदर बहुत ही कम लोग इस तरह के हैं , जोकि हमारी बराबरी कर सकते हैं । यदि आपको यही सकून चाहिए , तो फिर आपको ips  बनने को लेकर तैयारी करनी चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।

ips के फायदे खुद को साबित कर पाते हैं आप

दोस्तों इस समाज के अंदर उसी को माना जाता है , जोकि खुद को सरकारी नौकरी करके साबित करता है कि उसके अंदर दम है। यदि सरकारी नौकरी नहीं है , तो फिर गौतम अडानी भी उनकी नजर मे एक आम इंसान होता है। क्योंकि सरकारी नौकरी मे जो मजा है , वह कहीं और नहीं है। यही कारण है कि सरकारी नौकर के सामने अड़ानी जैसे लोग भी  कुछ नहीं होते हैं।तो दोस्तों यदि आप ips   बन जाते हैं , तो आप समाज के सामने खुद को साबित करदेते हैं कि आपके अंदर दम है ,और आप कुछ करने की काबिलियत रखते हैं।

मतलब यही है कि लोग आपको यह मानते हैं

, कि आपके अंदर टैलेंट तो है। और कहा जाता है

 कि बंदे मे दम तो है । तो यदि आप खुद को साबित करना चाहते हैं तो अभी से तैयारी करें ।

ips बनने पर आपको मिलेंगे हजारों दोस्त

दोस्तों असल मे लोग पद से प्यार करते हैं। आप चाहे कैसे भी हैं मतलब नहीं है। जब तक आपके पास ips  का पद है , आपकी वैल्यू बनी रहेगी । याद रखें पद और धन हमेशा के लिए नहीं है। खैर यदि आप ips  बन जाते हैं , तो जब अपनी ठसक के साथ रहते हैं , तो आपको हर कोई दोस्त बनाना चाहेगा । और यदि आप फेसबुक जैसे सोसल मिडिया पर हैं , तो फिर आपके करोड़ो फोलोवर हो सकते हैं। तो यह भी एक तरह से देखा जाए तो फायदा ही है कि आपके सोसल मिडिया पर करोड़ों फोलोवर हैं।

सरकारी गाड़ी मे मे आप घूम सकते हैं

दोस्तों ips अफसर को एक सरकारी गाड़ी मिलती है। जिसके अंदर वो घूम सकते हैं। जिसके आगे लिखा होता है भारत सरकार । और जब आप इस तरह की गाड़ी के अंदर बैठेते हैं , तो आप पूरी तरह से राजा हो जाते हैं। आप भगवान से भी उंचे हो जाते हैं। और आपके सामने फरियादी तो बस गिड़गिड़ाते ही रह जाते हैं। तो यदि आपको भी सरकारी गाड़ी के अंदर घूमना है , तो फिर आपको ips  की परीक्षा पास करनी होगी , तभी आप ips  बन सकते हैं। यदि आप परीक्षा पास कर लेते हैं , तो फिर कहना ही क्या ।

ips को अच्छी सैलरी मिलती है

दोस्तों ips  अफसर को सैलरी भी अच्छी मिलती है। उनको 3 लाख महिना के आस पास पैसा मिलता है। उसके बाद भी करोड़ों की संपति उनके पास हो जाती है। तो कहने का मतलब यही है  । एक ips  152 करोड़ की संपति है। और कुल मिलाकर यदि आप ips  बन जाते हैं , तो उसके बाद आप करोड़ों के अंदर कारोबार करने लग जाते हैं। जोकि एक तरह से बहुत ही बड़ी बात होती है। जबकि भारत के आम लोगों ने एक करोड़ तक देखा नहीं होता है।

Ips को मिलता है सरकारी बंगला

दोस्तों जब आप ips बन जाते हैं , तो आपको रहने के लिए सरकार एक बड़ा घर भी देती है। जिसके अंदर आप रह सकते हैं। तो यदि आपका भी सरकारी घर के अंदर रहने का सपना है , तो फिर आपको ips   की नौकरी की तैयारी करनी चाहिए । ताकि आपका सरकारी घर के अंदर रहने का सपना पूरा हो सके । आप इस बात को समझ सकते हैं।

जबकि यदि आप कोई छोटी मोटी सरकारी नौकरी करते हैं , तो उसके अंदर आपको रहने के लिए घर वैगरह नहीं दिया जाता है। बड़े पदों पर यह अक्सर होता है।

बड़े हॉस्पिटल में फ्री में होता है इलाज

दोस्तों सिर्फ इतना ही नहीं है। Ips बनने के बाद आपकी पूरी फैमेली सीक्योर हो जाती है। कारण यह है कि आपकी फैमेली का किसी बड़े हॉस्पिटल  के अंदर फ्री मे इलाज मिलता है। इसके लिए आपको पैसा नहीं देना होता है। यदि आपके फैमेली मेम्बर बीमार पड़ते हैं , तो आपको इसके लिए किसी भी तरह का पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है। यह भी एक तरह से सरकारी सुविधा ही होती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

क्योंकि Ips  का पद विशेष होता है। और आम जनता को जिस तरह से दवाओं के नाम पर बहुत अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है। वैसा Ips  के साथ कुछ भी नहीं होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

Ips  को मिलता है दुनिया घूमने का मौका

Ips के लिए यह भी एक तरह की सुविधा मौजूद है।साल में एक बार लीव ट्रैवल कंसेशन मिलता है। यदि आप भी अपने परिवार के साथ देश विदेश के अंदर घूमने के इच्छुक हैं , तो Ips  बनने पर आपको विचार करना चाहिए । बेसक हर कोई Ips   नहीं बन सकता है। लेकिन यदि आपके अंदर दम है , तो फिर आप बन सकते हैं।

Ips  बनने के बाद आप महंगी कारों मे घूम सकते हैं

जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि Ips   की सैलरी काफी अच्छी होती है। ऐसी स्थिति के अंदर हर किसी का महंगी कारों के अंदर घूमने का सपना होता है। यदि आप Ips   बन जाते हैं , तो फिर आप करोड़ों की कार खरीद सकते हैं। और महंगी कारों के अंदर बहुत ही आसानी से धूम सकते हैं।

Ips बनने के फायदे लेख के अंदर हमने Ips   बनने के फायदे के बारे मे जाना और उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आएगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल  है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

This post was last modified on August 24, 2023

Related Post