जेठालाल का मोबाइल नंबर बताइए और जेठालाल का मोबाइल नंबर दो। आइए जानते हैं इनके बारे में , तो दोस्तों इस लेख के अंदर जेठालाल के बारे मे बताया गया है कि आप उनसे किस तरह से जुड़ सकते हैं और उनके साथ संपर्क मे रह सकते हैं।
जेठालाल का मूल नाम दिलीप जोशी इनका जन्म 26 मई 1968 को हुआ था और वो एक भारतिए नागरिक हैं।वे कई फिल्मों और धारावाहिक के अंदर काम कर चुके हैं। मूल रूप से वे एक हास्यकलाकार हैं। वर्तमान में वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल चम्पकलाल गड़ा का रोल निभा रहे हैं।
26 मई, 1968 को पोरबंदर के गोसा गांव के एक गुजराती ब्राह्मण परिवार में जन्मे जोशी ने मुंबई केएनएम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बैचलर ऑफ कॉमर्स में डिग्री हासिल कीथी। बी.कॉम करते समय, उन्हें दो बार इंडियन नेशनल थिएटर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया
था।जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए साइन करने से पहले एक साल के लिए बेरोजगार थे
अब तक जेठालाल कई फिल्मों और धारावाहिक के अंदर काम कर चुके हैं।जोशी ने 1989 में फिल्म मैने प्यार किया में रामू का किरदार निभाकर अपने कैरियर की शूरूआत की थी। उसके बाद तो उन्होंने कई फिल्मों और नाटकों के अंदर काम भी किया था।
Table of Contents
जेठालाल का मोबाइल नंबर और परिचय
- नाम: दिलीप जोशी/ जेठालाल
- जन्म तिथि: 26 मई 1968
- जन्म स्थान: गोसा गाँव, पोरबंदर, गुजरात, भारत
- ऊँचाई: 5 फीट 5 इंच
- वजन: 80 किलोग्राम
- धर्म: हिंदू धर्म
- शिक्षा: बैचलर ऑफ कॉमर्स
- कॉलेज: नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
- स्टार साइन / राशि चक्र: मिथुन राशि
- प्रोफेशन / व्यवसाय: अभिनेता
- पत्नी का नाम – जयमाला जोशी
- ऋत्विक जोशी (पुत्र)
वैसे हम आपको जेठालाल का मोबाइल नंबर शैयर नहीं कर सकते हैं। लेकिन नीचे हम आपको उनके सोसल मिडिया की लिंक दे रहे हैं । वहां पर आप उनसें जुड़ सकते हैं। यदि आप उनके साथ संपर्क बनाए रखना चाहते हैं तो नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें ।
Facebook facebook.com/TheJethalalaOfficial
Twitter: https: //twitter.com/dilipjoshie
Instagram: instagram.com/dilip_joshi_
mobile number – 15616324xxxx private
दिलीप जोशी का फोन नंबर /जेठालाल के व्हाट्सएप नंबर
दोस्तों यदि आप जेठालाल का मोबाइल नंबर रियल लेना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल के अंदर truecaller app डाउनलोड करना होगा और उसके अंदर आपको सर्च करना होगा । वहां पर आपको इनका असली नंबर मिल सकता है। क्योंकि यह एक्टर अपने नंबर को गुप्त ही रखते हैं तो आप खुद ही इस एप का यूज अपने मोबाइल के अंदर करें ।
जेठालाल ने निम्न धारावाहिकों मे काम किया था ।
जेठा लाल अब तक कई धारावाहिकों के अंदर काम कर चुके हैं। उनकी लिस्ट इस प्रकार से है।
- 1997- क्या बात है – रंगास्वामी
- 1998- दाल में काला
कोरा कागज़ वर्षा का भाई
दोउ ओर पाँच राहुल
- 1998-2001 हम सब एक हैं- सोहन खाचरू
- 1999 ये दुनीया है रंगन- बालकृष्ण नामुदारी
- 2001 रिशते – द लव स्टोरीज़ – पप्पू परदेसी
- 2002-2004 शुभ मंगल सावधान – दिलीप जोशी
- 2002-2003 मेरी बीवी कमाल की – राज
- 2004 आज के श्रीमन श्रीमति -संजय सरफ
- 2004 हम सब बाराती- नाथू मेहता
- 2004 भगवान बचै इनको- गोपी
- 2004-2006 CID विशेष ब्यूरो- बॉब
- 2008- वर्तमान तारक मेहता की चश्मा- जेठालाल चंपकलाल गदा
जेठालाल के द्वारा की कई फिल्में
दोस्तों अब तक जेठालाल ने कई फिल्मों के अंदर काम किया है। नीचे उनकी लिस्ट दी जा रही है।
- 1989 मैने प्यार किया
- 1992 हुन हंशी हंशीलाल
- 1994 हम आपके हैं कौन
- 1996 यश
- 1998 सर आखों पार
- 2000 फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
- ख़िलाड़ी 420
- 2001 एक 2 का 4
- 2002 Humraaz
- दिल है तुम्हारा
- 2008 फिराक
- डॉन मुथु स्वामी
- 2009 धोंडते रह जायोगे
- आपका राशी क्या है?
जेठालाल को मिलने वाले पुरूस्कार और सम्मान
दोस्तों जेठालाल को अपने अच्छे अभिनय की वजह से कई बार सम्मानित किया जा चुका है। उनके मिले पुरूस्कारों की सूची को हम नीचे दे रहे हैं।
- 2009 9 वां इंडियन टेली अवार्ड्स
- 2010 तीसरा बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता
- 10 वां इंडियन टेली अवार्ड्स
- लायंस गोल्ड अवार्ड्स सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (कॉमेडी)
- 2011 4 वां बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड
- बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स
- अप्सरा अवार्ड्स
- लायंस गोल्ड अवार्ड्स
- 2012 11 वां इंडियन टेली अवार्ड्स
- 5 वां बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड्स
- पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स इंडिया
- 12 वें भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार
- 2014 ज़ी गोल्ड अवार्ड्स
- 12 वें भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार
- 2016 ज़ी गोल्ड अवार्ड्स
- 2017 लायंस गोल्ड अवार्ड्स
- 2018 ज़ी गोल्ड अवार्ड्स
जेठालाल ने मिडिया को दिये गए एक इंटरव्यू के अंदर यह बताया था कि उनके लिए बहुत खुशी की बात है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगातार 1 साल से भी ज्यादा चला है। क्योंकि उन्होंने देखा है कि बहुत से शो तो कुछ महिनों के अंदर ही बंद हो जाते हैं। जेठालाल ने कहा कि यह उनके लिए काफी खुशी की बात है कि इस शौ को लोगो ने बहुत अधिक पसंद किया । इसके अलावा हम भगवान का भी शुक्रयादा करते हैं क्योंकि उनके बिना यह सब कुछ संभव ही नहीं हो पाता था। हम 12 . 12 घंटे काम करते हैं ,और लोगों की जब इस पर बहुत अधिक अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो काम करने का मजा ही कुछ और हो जाता है।
तारक मेहता सीरियल के 2000 से ज्यादा एपिसोड हो चुके हैं।
दोस्तों तारक मेहता का सीरियल एक सुपर हिट सीरियल है।जेठालाल ने बताया कि यह पहली बार हुआ है जबकि कोई सीरियल इतना लंबा चला हो ।
मूंछ लगाई तो जेठालाल बन जाता हूं ?
जेठालाल ने बीबीसी को दिये गए इंटरव्यू के अंदर कहा था कि जैसे ही मूंछ लगती है मैं जेठालाल बंन जाता हूं । लेकिन रियल लाइफ के अंदर तो मुझे जोशी ही बना रहना पड़ता है क्योंकि रियल लाइफ अलग है और प्रोफेसन अलग है। इन दोनों को अलग अलग रखना पड़ता है।
एक्टींग मेरा एक शौक था
जेठालाल बताते हैं कि एक्टिंग करना मेरा शौक था ।मैंने कॉमर्श से पढ़ाई की थी। लेकिन इसके साथ ही छोटे मोटे प्रोग्रामों के अंदर काम भी करता था हालांकि यह उस समय काफी मजेदार था। मैंने 12 की उम्र मे पहली बार एक्टिंग की थी। उसके बाद धीरे धीरे काम मिलने लगा पहले गुजराती के अंदर काम किया । फिर लगा की इसको ही अपने कैरियर के रूप मे अपना लेना चाहिए तो उसके बाद कभी पीछे मूडकर नहीं देखा ।
जेठालाल को क्या क्या शौक है ?
जेठालाल को अच्छी अच्छी किताबें पढ़ने का शौक है और वे क्रिकेट के भी शौकिन हैं। हालांकि उनको स्पोर्ट के लिए समय नहीं मिल पाता है। क्योंकि वे अधिकतर अपना समय सीरियल के अंदर ही लगा देते हैं।
आगे बढ़ना है तो डिसिप्लीन होना चाहिए
जेठालाल ने अपने पारिवारिक जिंदगी के बारे मे बताते हुए कहा कि हर इंसान की जिंदगी मे व्यवहारिकता होनी चाहिए । बिना व्यवहारिकता के सफल नहीं हुआ जा सकता है।भले ही हम काम की बात करें तो उसके अंदर भी व्यवहारिकता होनी चाहिए । घर के अंदर भी व्यवहारिकता का होना बहुत अधिक आवश्यक होता है। हालांकि हम और हमारे बच्चे एक फ्रेंड की तरह ही रहते हैं और साथ घूमने जाते हैं और काफी हंसी मजाक करते हैं।
हर सफलता के पीछे संघर्ष होता है ?
जेठालाल ने अपने संघर्ष के बारे मे बताते हुए कहा है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा मे सक्सेस होने के पहले वे बेरोजगार थे । और उनके पास एक साल तक कोई काम भी नहीं था। फिर एक गुजराती के अंदर सीरीज चला करती थी उसके अंदर से इस कहानी को लिया गया ।उस समय इनको नहीं मालूम था कि यह इतना पोपुलर हो जाएगा । कुल मिलाकर यह सब दर्शकों का प्यार ही तो है।
प्रिया का मोबाइल नंबर कैसे लें शानदार टिप्स
गर्ल्स मोबाइल नंबर लिस्ट 2020 ladkiyo ke whatsapp number search tips