झूठ बोलने के 11 भयंकर नुकसान आप भी जान लें

झूठ बोलने के नुकसान jhoot bolne ke nuksan के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। दोस्तों जब हम बात करते हैं ,झूठ की तो आपको बतादें कि झूठ बोलना आजकल एक तरह से फैसन बन चुका है। यदि आप सोचते हैं , कि आप ही और हम झूठ नहीं बोलते हैं। वैसे देखा जाए तो झूठ के बहुत सारे नुकसान होते हैं। जिसकी गिनती भी नहीं ​की जा सकती है।और रही बात इस समय की , तो आपको बतादें कि यह समय ही कुछ इस प्रकार का है , यदि आप झूठ नहीं बोलते हैं , तो उसके बाद लोग आपको ही पागल समझने लग जाएंगे । जैसा कि कलयुग के लक्षणों के अंदर बताया गया है। यहां पर दम्भी पाखंड़ी को सबसे ज्ञानी माना जाने लगेगा । पैसे वाले को महान माना जाने लगेगा । और यही तो कलयुग की पहचान है। रिश्वतखोर चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो वह महान हो जाता है। लेकिन यह सब इस मृत्यु लोक के अंदर होता है। यदि आप आज भी सच के साथ हैं , भले ही आपके पास कुछ नहीं है। बस अपना ईमान है , तो आप अनन्त समय तक के लिए दुखों के बंधनों से मुक्त हो जाएंगे । और भ्रष्ट रिश्वतखोर , रेप करने वाले पाखंडी लोग नीच योनियों के अंदर जन्म लेकर महान दुखों को भोगेंगे । तो याद रखें जब नेचर का हटंर चलता है , तब बड़े बड़े पानी भरने लग जाते हैं।

इंसान को यह कभी नहीं सोचना चाहिए , कि उसके बाद ताकत आ गई है , तो वह कुछ भी कर सकता है। याद रखना चाहिए कि वक्त सबका आता है।

और रही बात झूठ बोलने की तो पहले मैं खुद बहुत अधिक झूठ बोलता था । लेकिन अब मैंने लगभग खत्म कर दिया है। बस मजबूरी के अंदर बोलता हूं । जानबूझकर मजाक करने के लिए भी नहीं बोलता हूं । हालांकि जब आप झूठ बोलते हैं , तो फिर आप एक झूठ को छुपाने के लिए दूसरा फिर तीसरा बोलते हुए चले जाते हैं।

वैसे आपको बतादें कि झूठ एक तरह की बुराई है। और एक बुराई दूसरी को और दूसरी तीसरी को पैदा करने का काम करती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।इसलिए झूठ को नहीं बोला चाहिए । बहुत कहते हैं इतना प्रतिशत झूठ चलता है। लेकिन हम अपने अनुभव से यह बता रहे हैं कि जितना हो सके आपको कम करने की कोशिश करनी चाहिए । बस यही आपके लिए सही होगा ।अब हम आते हैं , झूठ बोलने के नुकसान पर ।

Table of Contents

झूठ आपकी छवि को धूमिल करता है jhoot bolne ke nuksan

झूठ बोलने के नुकसान

दोस्तों झूठ बोलने वाले इंसान की छवि काफी अधिक खराब हो जाती है। यदि आप झूठ बोलते हैं , तो आपकी छवि खराब होगी । और सबसे बड़ी बात यह होगी कि आप से बड़ा झूठ बोलने वाले भी आपकी इज्जत नहीं करेंगे । आपको फ्राड समझने लग जाएंगे । तो आप सोच सकते हैं , कि एक सच बोलने वाला इंसान कैसे आपकी इज्जत करेगा ।तो झूठ बोलने से समाज के अंदर आपकी कोई इज्जत नहीं रह जाती है। यदि आप अपनी ​छवि को बेहतर करना चाहते हैं , तो आपको झूठ बोलना बंद करना होगा । और बस तभी आप यह कर सकते हैं। अन्यथा आप नहीं कर पाएंगे ।

jhoot bolne ke nuksan  आपकी बातों पर लोग भरोशा नहीं करेंगे

दोस्तों यदि लोगों ने आपको झूठ बोलते हुए कई बार पकड़ा है , तो फिर लोग आपकी बातों पर भरोशा नहीं करेंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि आपको झूठ नहीं बोलना चाहिए । यदि आप फिर सच भी बोलने लग जाएंगे , तो फिर लोग आपकी बातों पर भरोशा नहीं करेंगे । तो यदि आपको अपनी बातों का भरोशा को कायम करना है , तो आपको झूठ बोलना बंद करना होगा तभी आप भरोशा को कायम कर सकते हैं। नहीं तो आप नहीं कर सकते हैं।

दूसरे लोगों की तो बात ही आप छोड़ दिजिए आपके परिवार के लोग भी आपके उपर भरोशा नहीं करेंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं। इसलिए आपको झूठ बोलना बंद कर देना होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।

झूठ बोलने के नुकसान समाज मे मान सम्मान नष्ट हो जाएगा

दोस्तों समाज के लोगों को यह सब पता रहता है , कि कोन झूठा है ? और कौन सच्चा है ? यदि आप झूठ बोलते हैं , तो फिर समाज के अंदर आपका मान सम्मान घट जाएगा । इसके अंदर कोई भी शक नहीं है। यदि आप समाज के अंदर अपने मान सम्मान को बनाए रखना चाहते हैं , तो फिर आपको झूठ बोलना बंद करना होगा । तभी आपके लिए फायदा होगा । अक्सर आपने देखा होगा , कि जो लोग झूठ बोलते हैं , उनका मान सम्मान समाज के अंदर जरा भी नहीं किया जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

बुरी आदतों का शिकार होने का खतरा

दोस्तों जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि एक बुरी आदत आपको दूसरी बुरी आदत की तरफ लेकर जाती है। जिस तरह से शराबी को शराब अपनी तरफ खींचती है। उसी तरह से झूठ जैसी बुरी आदत दूसरी बुरी आदतों का विकास करती है। क्योंकि झूठ बोलने वाले इंसान को यह लगता है ,कि वह आसानी से चीजों को छुपा सकता है। मतलब वह आसानी से अपने द्धारा की जाने वाली गलतियों को छुपा देगा । और किसी को पता भी नहीं चलेगा । इस स्थिति के अंदर आपको चाहिए कि आप झूठ ना बोलें ।

अक्सर आपने देखा होगा कि झूठ बोलने वाले लोगों के अंदर शराब और जुआ जैसी चीजों की लत लग जाती है। तो आपको यह पता होना चाहिए कि यह बुराई आपको कहीं ओर तक लेकर जा सकती है। और उसके बाद आप पहले की तुलना मे और अधिक बुराई के दलदल के अंदर फंस सकते हैं।

झूठ बोलने के नुकसान प्रेतयोनी मिलती है

दोस्तों यह सच है कि यदि आप झूठ बोलते हैं। तो आपको प्रेतयोनी ही मिलेगी । मरने के बाद प्रेत योनी मिलती है। दोस्तों आपने देखा और सुना होगा कि जो प्रेत होते हैं , वे अक्सर बहुत अधिक झूठ बोलते हैं। और जो देव होते हैं , वे झूठ नहीं बोलते हैं। तो यदि आप भी झूठ बोलते हैं , तो इसकी वजह से आपको प्रेत योनी के अंदर भटकना पड़ सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आपको प्रेत योनी मिल जाती है , तो फिर आपके लिए समस्या खड़ी हो जाएगी और आप महान दुखों को भोगने लग जाएंगे ।ऐसी स्थिति के अंदर जब तक आप अपने कर्मों का भोग नहीं कर लेते हैं , तब तक आपको शांति नहीं मिलेगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। तो बुरी आदतों से आपको अभी किनारा करना शूरू कर देना चाहिए ।यदि आप ऐसा नहीं करते हैं , तो फिर आपको लिए बड़ी समस्या होगी ।

सच सुनने की क्षमता नष्ट हो जाती है

दोस्तों यदि आप झूठ बोलते हैं , तो फिर धीरे धीरे आपके सच सुनने की जो क्षमता है , वह नष्ट हो जाती है। आप इस बात को समझ सकते हैं। उसके बाद आप सच को सुन नहीं पाएंगे । जैसे कि बहुत से लोगों को गरूड़ पुराण बकवास और झूठ लगता है। लेकिन हमें कभी यह बुरा नहीं लगा क्योंकि हमारे कर्म घटिया नहीं है। लेकिन जो लोग घटिया कर्म करते हैं , उनके लिए यह बुरा हो जाएगा । क्योंकि कोई भी अपने घटिया कर्मों का फल भोगना नहीं चाहेगा । लेकिन आपको चाहने या ना चाहने से कुछ नहीं होता है। सच का सामना तो आज नहीं तो कल आपको करना ही पड़ेगा ।

और जो लोग झूठ बोलते हैं। यदि आप उनको उनका सच बताते हैं , तो वे काफी अधिक घबरा जाते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं। तो झूठ पर झूठ बोलने से आपके सच सुनने की क्षमता धीरे धीरे समाप्त हो जाती है। और आप झूठ की दुनिया के अंदर जीने लग जाते हैं , जोकि काल्पनिक होती है। और अधिक समय आपका साथ नहीं दे पाती है।

झूठ बोलने के नुकसान रिश्तों मे समस्या आती है

 jhoot bolne ke nuksan

दोस्तों यदि कोई महिला झूठ बोलती है , वह कुछ गलत कर रही है। अक्स्ट्रा मैरिटल अफैयर उसका है , तो फिर वह बार बार झूठ बोलती है। और ऐसा तो है , नहीं कि झूठ सच को छुपा देगा । कुछ समय के लिए झूठ हावी रहेगा । लेकिन बाद मे क्या होगा ? एक ना एक दिन सच सामने आ ही जाएगा । और उसके बाद रिश्तों के अंदर समस्या होना तय हो जाता है। इसलिए अक्सर जो लोग झूठ बोलते हैं , ​उनके पार्टनर भी उनके उपर भरोशा नहीं करते हैं। और हरदम उनकी जासूसी करते रहते हैं।

इसलिए यदि आप अपने रिश्तों को बेहतर बनाना चाहते हैं , तो फिर आपको झूठ बोलना बंद करना होगा तभी आप अपने रिश्तों को काफी बेहतर बना पाएंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

झूठ आपको मानसिक रूप से अशांत करता है

दोस्तों जैसे कि कोई अपराधी है , और उसने किसी की हत्या करदी । और वह खुद कहीं पर छुप गया । उसके बाद पुलिस आई उसको पूछताछ करती है। लेकिन वह झूठ बोल देता है , तो पुलिस को कुछ पता नहीं चलता है। लेकिन उस अपराधी का मन अशांत है। क्योंकि झूठ के सहारे मन को शांत नहीं किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ एक सच बोलने वाला इंसान है ,और उसने कुछ भी नहीं किया लेकिन पुलिस उसको हत्या के जुर्म मे उठाकर ले गई । तो पुलिस के आंख मे आंख डालकर वह कहेगा कि उसने कुछ नहीं किया है।और उसके मन मे कोई बैचेनी भी नहीं होगी ।

तो पुलिस को भी यह आसानी से पता चल जाएगा  कि आपने कोई जुर्म नहीं किया है। इस तरह से दोस्तों झूठ आपको कभी भी मानसिक रूप से शांति प्रदान नहीं कर सकता है। यदि आपको मानसिक रूप से शांति चाहिए , तों आपको सच के साथ ही आना पड़ेगा । तभी आपको मानसिक शांति मिलेगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।

झूठ आपकी मदद करने से रोकता है

दोस्तों एक झूठें इंसान की हो सकता है , कि कोई एक बार मदद करदे । लेकिन बार बार उसकी कोई भी मदद नहीं करेगा । क्योंकि सबको उसके बारे मे यह पता चल जाएगा कि वह झूठा है। आप इस बात को समझ सकते हैं। तो झूठ आपकी मदद करने से दूसरों को रोकने का काम करता है। मान लिजिए कि आपको पैसों की जरूरत है , और आप किसी से पैसा मांगने के लिए जाते हैं। अब यदि आप खुद झूठें हैं , तो फिर आपको कौन पैसा देगा ? तो आप क्या करेंगे । झूठ विश्वास को खत्म कर देता है। यही कारण है कि कोई आपकी मदद नहीं कर पाएगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।

झूठ के नुकसान गलत संगत मे पड़ने का डर

दोस्तों यदि हम झूठ के अन्य नुकसान के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि इसकी वजह से आप गलत संगत के अंदर पड़ सकते हैं। जैसे कि जो लोग शराब वैगरह पीना सीखते हैं , तो वे झूठ के सहारे ही सीखते हैं। झूठ की मदद से वह वे कुछ समय के लिए खुद को छुपाये रखने का काम करते हैं। और उसके बाद धीरे धीरे आदत पकड़ लेते हैं और फिर सबके सामने आते हैं। तो इस तरह से गलत कामों को छुपाने का जो सबसे बड़ा हथियार होता है , वह झूठ ही होता है। यदि आपके पास यह है , तो आप गलत संगत के अंदर जाओगे । इसे कोई रोक नहीं सकता है।

झूठ आपको जल्दी बीमार करता है

दोस्तों बहुत से लोग यह सोच सकते हैं , कि झूठ आपको किस तरह से बीमार करता है ? तो आपको बतादें कि बुराई चाहे छोटी हो या बड़ी , वह नुकसान करती ही है। और किसी भी बुराई की जो शुरूआत होती है , वह बस झूठ से ही होती है। यदि आप झूठ बोलते हैं , तो फिर धीरे धीरे आप गलत चीजों को करने लग जाते हैं। और उसके बाद बीमार पड़ जाते हैं। जैसे कि शराब सीेगरेट और भी कई तरह की बुरी चीजें करते हैं। और सब से झूठ बोलकर छुपा लेते हैं। तो कुल मिलाकर यह सब हानिकारक होती हैं।और आपको जल्दी ही बीमार करने के लिए काम करती हैं। इसलिए आपको झूठ बोलना कम या बंद  करना होगा तभी आपको कुछ फायदा मिलने की उम्मीद की जा सकती है। यदि आप बंद कर देते हैं , तो और भी अच्छा हो सकता है।

झूठ बोलने के फायदे

दोस्तों यदि हम झूठ बोलने के फायदे के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि झूठ बोलने के अनेक फायदे होते हैं। जिनके बारे मे शायद आपको पता नहीं होगा । लेकिन यह सच मे होते हैं। और यदि आप देखेंगे , तो आपको पता चलेगा कि झूठ बोलने से इंसान अपने जीवन को कई तरह से आसान कर लेता है। यूं ही कोई बार बार झूठ नहीं बोलता है ,उसके अंदर उस इंसान का हित ​छुपा हुआ होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही कारण है , कि वह इंसान झूठ बोलता है।

झूठ बोलने के फायदे आप बड़ी बड़ी बातें कर सकते हैं

यदि आप झूठ बोलने का काम करते हैं , तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है , कि आप बड़ी बड़ी बातें कर सकते हैं। अब आप पूछ सकते हैं ,

 कि बड़ी बड़ी बातों का क्या मतलब तो कुछ लोगों को बड़ी बड़ी बातों को करने की आदत होती है। तो इस तरह के लोग सच बोलकर बड़ी बड़ी बातें नहीं कर सकते हैं। उनको बड़ी बड़ी बातें करने के लिए झूठ की मदद लेनी होगी । यदि आप सच बोलेंगे तो आप बड़ी बड़ी बातें नहीं कर सकते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं।

झूंठ बोलकर आप खुद को बचा सकते हैं

दोस्तों मानलिजिए आपने कोई क्राइम कर दिया और उसके बाद आप उस क्राइम से बचना चाहते हैं। तो आपको झूठ की मदद ही लेनी होगी । इसके अलावा आपके पास कोई और चारा नहीं है। आप झूठ बोलकर खुद को बचा सकते हैं। इसके अंदर कोई भी शक नहीं है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । वहीं यदि आप सच बोलेंगे तो कोई आपके उपर रहम नहीं खाएगा । वरन आपको सजा हो सकती है। इसलिए तो झूठ का फायदा उठाया जाता है। एक तरह से देखा जाए तो यह झूंठ का काफी बड़ा फायदा हम कह सकते हैं।

झूठ बोलने के फायदे इश्क अफेयर मे

दोस्तों इश्क के अंदर तो कोरा झूठ ही चलता है। अक्सर लड़के क्या करते हैं , कि खुद को काफी अच्छा और पैसे वाला इंसान दिखाने के लिए झूठा दिखावा करने लग जाते है। कहीं से महंगी बाइक या कार का जुगाड़ करते हैं , और ऐसे दिखाते हैं , कि वो सचमुच काफी अधिक पैसे वाले हो चुके हैं। उसके बाद क्या है ? लड़कियां इसी तरह के लड़कों को पसंद करती हैं , और वे उनकी दिवानी हो जाती हैं। हालांकि लड़कियों को बहुत बाद मे यह पता चलता है , कि जिस लड़के को उसने चुना है । उसके पास कुछ भी नहीं है। वह बस दिखावा कर रहा है। लेकिन बाद मे कुछ भी नहीं हो पता है। और झूठा दिखावा करना लड़के काफी अधिक चुनते हैं।

झूठ बोलकर किसी से लड़ाई झगड़ा करना

दोस्तों यदि किसी को किसी दूसरे से लड़ाई झगड़ा करना ही है , तो फिर झूठ बोलकर लड़ाई झगड़ा किया जा सकता है। और लोग ऐसा करते भी हैं। वे किसी छोटी सी बात का बतंगड़ बना देते हैं , और उसके बाद सामने वाले पर हमला कर देते हैं। इसकी वजह से  काफी परेशानी होती है। जैसे कि आपका कोई दुश्मन है , और वह आपसे झगड़ा करना चाहता है , तो वह झूठ मूठ का बहाना बना सकता है कि आपने उसके साथ ऐसा किया वैसा किया और उसके बाद झगड़ा शूरू कर देता है।और आधे से अधिक झगड़े तो इसी वजह से होते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं। तो यदि कोई सच बोलने वाला इंसान होगा , तो फिर झगड़ा कैसे करेगा । मतलब झगड़े काफी कम हो जाएंगे ।

झूठ की मदद से अपराधियों को बरी करवाना

हाल ही मे सरकार ने कहा कि कोर्ट किस तरह से काम करती हैं ? इसके बारे मे आप जानते ही हैं। तो आप जानते ही हैं कि कोर्ट किस तरह से काम करता है ? तारिख तारिख जैसी चीजें होती रहती हैं। दोस्तों अपराधियों को बरी करवाने के लिए झूठ की मदद ​ली जाती है। इसके अंदर कोई शक नहीं है। बहुत बार यह होता है। और अपराधी बरी भी हो जाते हैं ।वैसे भारत का हाल इतना अधिक बूरा है कि आज कत्ल या रेप करो कल जेल से बाहर आ जाओ । तो आप समझ सकते हैं कि रेप कैसे रूक सकता है ?

झूठ की मदद से पैसा उधार लेना

यदि आप किसी से पैसा उधार लेने के लिए जाते हैं , तो कितना सच बोलते हैं ? बहुत सारे लोग ​जब किसी से पैसा उधार लेने के लिए जाते हैं , तो अधिकतर केस के अंदर झूठ ही बोलते हैं , इसके अंदर कोई शक नहीं है। यदि आप पैसा मांगने के लिए जाते हैं , और वहां पर सच बोलते हैं कोई बहाना नहीं बनाते हैं , तो फिर कोई भी आपको पैसा उधार नहीं देगा । लेकिन यदि आप झूठ बोलते हैं , तो फिर आपको कोई भी आसानी से पैसा उधार दे सकता है।इस तरह से देखा जाए तो यहां पर भी झूठ बोलना काफी अधिक फायदेमंद होता है।

झूठ बोलने के फायदे अपनी बुराइयों को छुपाने मे

दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा , कि हर इंसान के अंदर कई सारी बुराइयां होती हैं। और यदि आप झूठ बोलते हैं , तो आप उन सभी बुराइयों को काफी आसानी से छुपा सकते हैं। इसके अंदर कोई शक नहीं है। लेकिन यदि आप झूठ नहीं बोलते हैं , तो फिर आपकी सारी बुराइयां उजागर हो जाएगी । और कोई भी यह नहीं चाहता है , कि उसकी सारी बुराइयां उजागर हो जाएं । आप इस बात को समझ सकते हैं। तो हम आपको यही कहेंगे कि आपको झूठ नहीं बोलना चाहिए । लेकिन यदि आप बुराइयों के अंदर पूरी तरह से फंसे हुए हैं , तो फिर आपको कोई नहीं बचा सकता है। आप झूठ ही बोलेंगे । क्योंकि आपको अपनी बुराइयां को छिपाना पड़ेगा ।

झूठ बोलने के फायदे टेक्स चोरी करने मे

दोस्तों बहुत सारे लोग इस तरह के हैं , जोकि अंधाधुन कमाई कर रहे हैं। और अंधाधुन कमाई करना कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन वे क्या करते हैं कि टेक्स की चोरी करते हैं। टेक्स की चोरी यदि आप कर रहे हैं , तो आपको झूठ बोलना पड़ रहा है। यहां तक कि कई सारे बड़े बड़े लोग टेक्स की चोरी करते हैं , और अपने पास रखा पैसा घर के अंदर कहीं पर दबा देते हैं। जितने भी यह टेक्स चोर होते हैं , वे भी झूठ की ही मदद लेते हैं। यदि वे सच बोलदेंगे , तो उनको बहुत सारा पैसा सरकार को देना पड़ेगा , जोकि वे नहीं कर पाएंगे।

तो यदि आप टेक्स चोरी से बचना चाहते हैं , तो  फिर आपकी मदद झूठ करेगा । इसकी मदद से आप टेक्स चोरी से बच सकते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं।

झूठ बोलने के फायदे हंसी मजाक करने मे

दोस्तों हंसी मजाक के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। आपको पता ही है , कि बिना झूठ के कभी कभी हंसी मजाक नहीं हो सकता है। यदि आप झूठ नहीं बोलेंगे , तो आप कभी भी मजाक नहीं कर सकते हैं। तो अधिकतर लोग जोकि झूठ बोलने का काम करते हैं , वे अक्सर मजाक किया करते हैं । और मजाक की वजह से उनका टाइम पास हो जाता है। यदि आप भी मजाक करते हैं , तो फिर आपको झूठ बोलना काफी अधिक जरूरी हो जाती है। बिना झूठ के मजाक नहीं हो सकता है। और सच के साथ कोई मजाक करदे । यह किसी की हिम्मत नहीं होती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

आपको यह पता होना चाहिए कि य​ह जितने भी लोग होते हैं ना , यह मजाक करने के लिए बस झूठ का ही सहारा लेते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।हालांकि कुछ लोग इस तरह के भी होते हैं , जोकि हंसी मजाक को करना पसंद नहीं करते हैं। और हंसी मजाक करना उनको जरा भी अच्छा नहीं लगता है। इसकी वजह से वे झूठ भी काफी कम ही बोलते हैं।

ब्लैक मार्केट पूरा झूठ पर टिका होता है

दोस्तों यदि आप शराब और दूसरी बुरी चीजों का धंधा करते हैं , तो आपको बतादें कि यह बस चीजें बस झूंठ पर ही टिकी होती हैं। इनके अंदर भर भर कर ही झूंठ चलता है। जैसे कि आप ब्लैक के अंदर शराब वैगरह बेच रहे हैं , तो आपको वहां पर कई बार झूठ बोलने का काम करना पड़ता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

तो यदि आप बुराई की तरफ जाते हैं , तो सारे बुरे काम की जो जड़ होती है , वह बस झूठ से ही होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि झूठ नहीं है ,तो उसके बाद कुछ भी नहीं है। क्योंकि बिना झूठ के आप किसी भी बुराई की शूरूआत नहीं कर सकते हैं।कोई इंसान यदि अच्छे से बुरा बनता है , तो पहले उसके अंदर झूठ अपना असर दिखाना शूरू करता है। और उसके बाद वह खुद उस झूठ के सहारे आगे बढ़ता जाता है। और फिर पूरी तरह से बुरा हो जाता है।

उसके बाद वह उन सारे बुरे कामों को करने लग जाता है , ​जोकि उसको नहीं करने चाहिए थे । इस तरह से झूठ काफी बड़ी चीज होती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

उम्मीद करते हैं , कि आपको झूठ बोलने के फायदे और नुकसान पता चल गए होेंगे यदि आपके मन के अंदर कोई सवाल है ,तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का उत्तर देने की कोशिश करेंगे ।और यह लेख आपको कैसा लगा हमें आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।