‌‌‌जिन्न क्या होता है ? जिन्न की पहचान और प्रकार

‌‌‌ jin kya hota hai , jinn ki pehchan in hindi  , जिन्न की पहचान क्या है जिन्न और जिन्नात के बारे मे आपने सुना ही होगा । असल मे जिन्न के बारे मे यह कहा जाता है कि यह आग जैसे तत्व से मिलकर बने होते हैं । भूत प्रेत का नाम तो आपने सुना ही होगा भूत प्रेत कम ताकतवर होते हैं लेकिन जिन्न के बारे मे आपको बतादें कि यह काफी ताकतवर होते हैं। और यह काफी गुस्सेल होते ‌‌‌ हैं। यदि आप जिन्न के बारे मे जानना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे मे पूरे विस्तार से बताने वाले हैं। आपको बतादें कि जिन्न काफी डेंजर होते हैं और यह इंसानी दुनिया के अंदर आ सकते हैं।

और इंसानी दुनिया के काम काज को प्रभावित कर सकते हैं। जिन्न के बारे मे आपने अलादीन का जादुई चिराग वाली ‌‌‌कहानी तो सुनी ही होगी । जिसके अंदर अलादीन समुद्र के अंदर जाल डालता है और वहां पर उसे एक जादुई चिराग मिलता है । और उसके अंदर अंदर एक जिन्न निकलता है जिसकी मदद से अलादीन एक जादुई  इंसान बन जाता है और उसके पास काफी अधिक दौलत और शौहरत आ जाती है। आपको इसके बारे मे पता ही होगा । असल मे वैसे ‌‌‌जिन्न मौजूद होते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । असल मे यह जिन्न की जो थ्योरी है वह इस्लाम से आती है। इनके अनुसार इंसान की जब मौत हो जाती है तो वह जिन्न की दुनिया मे जा सकते हैं और वहां पर जिन्न इंसान की तरह सारे काम करते हैं। और यह इंसान जिन्न के रूप मे अपनी इच्छाओं को पूरा ‌‌‌ करने के लिए हजारों साल तक भटकते रहते हैं। कौन इंसान मरने के बाद जिन्न बन जाता है और कौन नहीं बनता है ? इसके बारे मे हमें कुछ भी पता नहीं है। लेकिन जानकार लोग बताते हैं कि जिन्न होते हैं। आपको यह भी बतादें कि जिन्न को दो भागों के अंदर बांटा गया है । एक अच्छे जिन्न होते हैं और दूसरे ‌‌‌ बुरे जिन्न होते हैं। यदि आपको किसी अच्छे जिन्न का साथ मिल जाता है तो आपकी किस्मत बदल सकती है। लेकिन जो जिन्न बुरे होते हैं यदि आप उनके चक्कर मे फंस जाते हैं तो आपका पूरा जीवन वे बरबाद करके ही दम लेते हैं। इसके बारे मे भी आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।

Table of Contents

jinnat ki pehchan kya hai जिन्न की पहचान क्या है ?

jinn ki pehchan in hindi

दोस्तों एक सवाल आपके दिमाग के अंदर भी आता होगा कि जिन्न की पहचान क्या होती है ? तो दोस्तों सीधी आंखों से आप जिन्न को नहीं पहचान सकते हैं। क्योंकि वह आपके सामने एक इंसान के रूप मे आ सकता है। यदि आपके पास द्रष्टि है तो आप आसानी से ‌‌‌ पहचान सकते हैं। क्योंकि उसके बाद आप उसके असली रूप को बहुत ही आसानी से देख सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । फिर भी हम आपको कुछ लक्षण बताते हैं जिनकी मदद से आप जिन्न को पहचान सकते हैं। क्योंकि यह बहुत अधिक ताकतवर होते हैं।

  • ‌‌‌जिन्न अपना रूप बदल सकते हैं। इसका सबसे बड़ा लक्षण यही होता है कि यह बच्चे बूढे या किसी भी अन्य रूपमे आपके सामने आ सकते हैं। हालांकि आपको संदेह होता है तो आप इनको पहचान सकते हैं। एक घटना मे एक जिन्न मिठाई की दुकान पर मिठाई लेने के लिए आता था। और मिठाई वह रात को लेकर जाता था और गले के ‌‌‌ अंदर पैसा रखकर चला जाता था। इसी तरह से जिन्न अपना रूप बदलकर आपके सामने आ सकते हैं।
  • ‌‌‌आपको यह भी बतादें कि जिन्न आसानी से उड़ सकते हैं। असल मे इनको हवा के अंदर उड़ने की ताकते प्राप्त होती हैं। और यह अपनी इसी ताकत के बल पर हवा के अंदर उड़ सकते हैं। ‌‌‌ हालांकि यह उड़ते हुए किसी को दिखाई दें । यह जरूरी नहीं होता है आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।
  • ‌‌‌जिन्न की एक खासियत यह होती है कि यह एक स्थान से दूसरे स्थान पर बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं इनको इस तरह की ताकत प्राप्त होती है। जिसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
  • ‌‌‌इसके अलावा आपको यह भी बतादें कि जिन्न की अपनी दुनिया होती है वहां पर कई सारे जिन्न इंसानों की तरह रहते हैं और यह सभी उन कामों को करते हैं जोकि वे इंसानी दुनिया मे करते थे लेकिन आप इनकी दुनिया को आसानी से नहीं देख सकते हैं ।
  • ‌‌‌रात मे आना इनको काफी पसंद होता है। दोस्तों जिस तरह से भूत प्रेत रात के अंदर काफी अधिक ताकतवर होते हैं उसकी प्रकार भी जिन्न भी रात को ही काफी अधिक पसंद करते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
  • ‌‌‌इसके अलावा आपको यह भी बतादें कि जो जिन्न होते हैं वे सुन्नी जगहों जैसे घर मकान और खंड़रों के अंदर अपना निवास स्थान बना सकते हैं। इनको अधिक शोर शराबा पसंद नहीं होता है। यह शांत जगहों पर रहना अधिक पसंद करते हैं।

‌‌‌जिन्न के बारे मे बहुत से लोग विश्वास नहीं करते हैं लेकिन इस्लामिक ग्रंथ कुरान के अंदर जिन्न के बारे मे उल्लेख आया है। और प्राचीन काल से ही अरबी लोग जिन्नों पर विश्वास करते आएं हैं उनके अनुसार जिन्न होते हैं।कुदरत ने इंसानों को मिट्टी से और फरिश्तों को रोशनी से और जिन्न को आग ‌‌‌ से बनाया है जिन्न अक्सर दिखाई नहीं देते हैं और यह अद्रश्य ही रहते हैं।फिरोजा कोटला का नाम तो आपने सुना ही होगा । और यह एक कीला है। इसके बारे मे यह कहा जाता है कि इस कीले के अंदर जिन्न निवास करते हैं। यहां पर अच्छे जिन निवास करते हैं जोकि लोगों की मुरादे पूरी करने का काम करते हैं।

बादशाह फिरोजा तुगलक ने सन् 1354 में दिल्ली के पांचवें शहर फिरोजाबाद का निर्माण कराया और इस शहर में कई मदरसों का निर्माण भी करवाया गया था। और समय बीतने के बाद यह कीला विरान हो गया । उसके बाद कहा जाता है कि यहां पर जिन्नों ने अपना बसेरा बना लिया था।उसके बाद लोगों को पता चला कि यहां पर जिन्नों ‌‌‌ का बसेरा है तो लोगों ने यहां पर जाना बंद कर दिया उसके बाद कहा जाता है कि सूफी संत हज़रत बदरुद्दीन यहां पर आए तो उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि इस किले के अंदर मस्जीद मे नवाज होनी चाहिए । जिन्न इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

‌‌‌उसके बाद मस्जिद के अंदर नमाजी आने लगे और जिन्नों को यहां के लोग अपनी फरियाद को बताते थे और जिन्न उनकी फरियाद को पूरा भी करते थे । जिससे कि और अधिक लोग यहां पर आने लगे ।उसके बाद कई लोग यहां पर आते हैं और अपनी समस्या को एक पर्ची पर लिखकर टांग देते हैं फिर कहा जाता है कि रात मे जिन्न ‌‌‌यहां पर आते हैं और इन सभी पर्चियों को पढ़कर समस्या का समाधान करते हैं इस तरह से सारा काम चलता रहता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।और सबको पता है कि यहां पर जिन्न रहते हैं लेकिन यह किसी को क्षति नहीं पहुंचाते हैं।

‌‌‌जिन्न कितने प्रकार के होते हैं ?

दोस्तों आपको बतादें कि जिन्न कई प्रकार के होते हैं। जिस प्रकार से भूत प्रेत के प्रकार होते हैं उसी प्रकार से जिन्न के भी प्रकार होते हैं। तो यह सब प्रकार धार्मिक किताबों के अंदर बताए गए हैं तो आए जानते हैं जिन्नों के प्रकार के बारे मे ।

मरीद

मरीद काफी डेंजर जिन्न होता है। यह नदी और तालाबों के अंदर निवास करता है। और अलादीन को जो चिराग मिला था उसके अंदर भी इसी जिन्न का निवास था। ‌‌‌इसके अलावा आपको यह बतादें कि यह जो जिन्न होते हैं वे दूसरी दुनिया के अंदर रहते हैं और यह भी हो सकता है कि कुछ यहां पर आते हों। इसके अलावा इनके पास काफी चमत्कारी पॉवर होती है।  यदि यह आपके काबू मे आ जाएं तो यह आपकी इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं। और आपको इतना कुछ दे सकते हैं जिसकी आपने कभी ‌‌‌ उम्मीद नहीं की थी। अलादीन एक गरीब मछुआरा था । उसके काबू मे यही जिन्न आ गया था । उसके बाद उसे सब कुछ मिल गया था। इस तरह से यह जिन्न होते हैं। लेकिन हर कोई इनको वश मे नहीं कर सकता है।

इफरित

इफरित  भी एक जिन्न का प्रकार होता है। जिस तरह से इंसान रहते हैं उसी प्रकार से इनके अंदर स्त्री और पुरूष साथ साथ रहते हैं। यह जल्दी ही इंसानों को अपना दोस्त भी बना लेते हैं। लेकिन इनके उपर विश्वास नहीं किया जा सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

, इस्लामी पौराणिक कथाओं में एक शक्तिशाली प्रकार का दानव है । अफ़रिट अक्सर अंडरवर्ल्ड से जुड़े होते हैं और मृतकों की आत्माओं के साथ भी पहचाने जाते हैं, और यूरोपीय संस्कृति में उनकी तुलना दुष्ट जीनियो लोकी से की जाती है ।

नकी शारीरिक बनावट को अक्सर राक्षसी विकृतियों के रूप में चित्रित किया जाता है, जैसे कि पंजे की तरह या कांटेदार हाथ, जलती हुई आंखें या सात सिर।जैसे जिन्न के साथ, एक इफ्रिट एक व्यक्ति के पास हो सकता है। ऐसे व्यक्ति इफ्रिट से कुछ क्षमताएं हासिल करते हैं, जैसे कि मजबूत और अधिक बहादुर बनना, लेकिन इफ्रिट उन्हें पागल बना देता है एक जादुई अंगूठी की सहायता से, अफ़रिट को कुछ आदेश करने के लिए मजबूर किया जा सकता है, जैसे कि भारी पत्थर ले जाना।

सिला

सिला भी एक प्रकार का जिन्न होता है। और यह जिन्न कोई पुरूष नहीं होता है वरन यह महिला जिन्न होती है। जिसके बारे मे यह कहा जाता है कि यह काफी खूबसूरत होती है। और इतनी खूबसूरत धरती पर कोई महिला नहीं होती है। हालांकि यह इंसानों को नजर ही नहीं आती है। और इंसानों से दूर रहना पसंद करती है।

घूल

jin kya hota hai

घूल भी जिन्न के एक प्रकार होते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । असल मे यह काफी डेंजर जिन्न होते हैं और यदि कोई इंसान इनके चक्कर मे फंस जाता है तो यह उसे मौत के घाट उतार सकते हैं। और यदि हम इनके रहने के स्थान के बारे मे बात करें तो यह कब्रिस्तान के आस पास रहते हैं। इसके बारे मे ‌‌‌ आपको पता होना चाहिए । यह जिन्न इंसानी मांस खाने वाले होते हैं और देखने मे पूरी तरह से शैतान लगते हैं। और इनको कब्रस्तान के आस पायस देखा जा सकता है । इसके बारे मे आपको पता  होना चाहिए ।

बेताल

‌‌‌बेताल का नाम तो आपने सुना ही होगा क्योंकि प्राचीन काल की काहानियां विक्रम बेताल की काफी प्रस़िद्ध हैं। बेताल के बारे मे यह कहा जाता है कि यह पेड पर उल्टा लटका रहता है।राजा विक्रमादित्य एक आदर्श राजा थे. वो अपने साहस, पराक्रम और शौर्य के लिए जाने जाते थे. प्राचीन साहित्य बेताल पच्चीसी महाकवि सोमदेव भट्ट द्वारा 2500 वर्ष पूर्व रचित किया गया था।

‌‌‌विक्रम बेताल की वैसे तो अनेक कहानियां हैं लेकिन एक कहानी के अनुसार एक तांत्रिक अपनी शक्तियों को बढ़ाने के लिए ब्राह्मण पुत्र की बलि देने की कोशिश करता है लेकिन वह ब्राह्मण  भाग कर जंगल मे छिप जाता है। वहां पर उसे एक प्रेत मिलता है जोकि उस ब्राह्मण  पुत्र को तांत्रिक से बचने के लिए ‌‌‌ शक्तियां प्रदान करता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।और उसके बाद वही उस पेड पर उल्टा लग जाता है और वह प्रेत कहता है कि वह जब तक उस पेड़ पर लटका रहेगा तब तक उसे कोई मार नहीं पाएगा ।

‌‌‌उसके बाद तांत्रिक एक योगी बनता है और राजा विक्रम से अपना काम निकलवाता है। लेकिन राजा विक्रम यह नहीं जानते हैं कि यह योगी छलकपटी तांत्रिक है। और राजा विक्रम बेताल को खोज लेते हैं।।

‌‌‌इसके अंदर बेताल राजा को एक कहानी सुनता है और कहता है कि यदि कहानी के अंत मे यदि राजा ने ना मे उत्तर दिया तो उसका सर इसी वक्त फट जाएगा और उसकी मौत हो जाएगी । और यदि राजा ने उत्तर देने के लिए अपना मुंह खोला तो वह फिर से जाकर पेड पर लटक जाएगा ।

‌‌‌क्या जिन्न इंसानों के शरीर पर कब्जा कर सकते हैं ?

दोस्तों आपको बतादें कि जिन्न इंसानों के शरीर पर कब्जा कर सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।जिन्न इंसानों के शरीर पर कई तरह से कब्जा कर सकते हैं। और इसके लक्षण अलग अलग हो सकते हैं जिसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

  • आमतौर पर ‌‌‌ यदि जिन्न इंसान के पूरे शरीर पर कब्जा कर लेता है तो व्यक्ति का बोडी से कंट्रोल समाप्त हो जाता है। और उसके बाद वह बोडी जिन्न के अनुसार व्यवहार करने लग जाती है। और वह कई तरह से अजीब तरह का बर्ताव करने लग जाती है। जिससे कि आप आसानी से पहचान सकते हैं कि ‌‌‌ बॉडी पर जिन्न का कब्जा हो चुका है। जैसे कि वह इंसान अपने नाम को पहचानना बंद कर देता है और उसकी आंखों बड़ी बड़ी हो सकती हैं।
  • ‌‌‌इसके अलावा यह भी हो सकता है कि जिन्न बॉडी के एक हिस्से पर कब्जा कर सकता है। और वह उसी एक हिस्से को काफी अधिक प्रभावित करता है। जैसे कि पैर के अंदर कब्जा करने पर पैरों मे दर्द हो सकता है। अजीब सा फील हो सकता है। सिर मे कब्जा करने पर सिर मे दर्द हो सकता है। इसी तरह से अलग अलग  ‌‌‌ लक्षण दिखाई देते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा ।
  • ‌‌‌इसके अलावा कई बार यह भी हो सकता है कि जिन्न बहुत ही लंबे समय तक बॉडी पर कब्जा कर लेता है। और आसानी से छोड़ता नहीं है। इसकी वजह से इंसान को काफी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
  • ‌‌‌इसके अलावा कई बार यह भी होता है कि जिन्न कुछ समय के लिए बॉडी के उपर कब्जा करते हैं और उसके बाद अपने आप ही छोड़ देते हैं। हालांकि संभव है कि इस तरीके से वे अपना किसी तरह का मकसद सिद्ध करना चाहते हों । लेकिन मकसद के बारे मे हो सकता है कि वे अपनी कोई इच्छा पूर्ति चाहते हों।

‌‌‌मानसिक रूप से कमजोर लोगों को शिकार बनाता है जिन्न

दोस्तों अल्लाह की वह ताकत है जो आपको बुरी चीजों से बचाने का काम करती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आप अल्लाह के प्रति अधिक विश्वास करते हैं तो कोई भी जिन्न आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। लेकिन जैसे ही आपका विश्वास ‌‌‌कमजोर पड़ता है वैसे ही जिन्न आपके उपर अटैक कर सकता है। इसके अलावा कुछ लोग मानसिक रूप से सबल नहीं होते हैं। मतलब यही है कि वे मानसिक रूप से कमजोर होते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और मानसिक रूप से जो लोग कमजोर होते हैं उनके उपर जिन्न आसानी से हावी हो सकता है। इसलिए यह उनको बहुत ‌‌‌ ही जल्दी शिकार बना लेता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । मानसिक रूप से यदि आप कमजोर हैं तो फिर आपको खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाना होगा ।

‌‌‌क्या जिन्न समूह मे लोगों को शिकार बना सकते हैं

जो बुरे जिन्न होते हैं वे कई लोगों को एक साथ शिकार बना सकते हैं। इसके बारे मे पता होना चाहिए । वे एक ही परिवार के कई सदस्यों को अपना शिकार बना सकते हैं। जिसके अंदर वे कुछ समय के लिए एक इंसान को प्रभावित कर सकते हैं और उसके बाद किसी ‌‌‌ दूसरे इंसान को भी प्रभावित कर सकते हैं। इस तरह के जो जिन्न होते हैं वे आसानी से पकड़ मे नहीं आते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और यदि आप इलाज के लिए जाते भी हैं तो इनका आसानी से पता भी नहीं चल पाता है। आप समझ गए होंगे।

‌‌‌हमें डर लग सकता है जिन्न से

दोस्तों कई बार क्या होता है कि आप किसी जिन्न लगें इंसान से मिलने के लिए जाते हैं लेकिन आपके मन मे कहीं ना कहीं इस बात का डर ही बना रहता है कि कहीं यह जिन्न आपको नुकसान ना पहुंचादें । लेकिन ऐसे यह आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। पर यदि आप डरने लग जाते ‌‌‌ हैं और उसके बाद जिन्न को भी एहसास हो जाता है कि आप डर रहे हैं तो वह आपको अपनी पॉवर का आभास करवाना शूरू कर देता है और उसके बाद आपको एहसास हो जाता है कि जिन्न है। और उसके बाद आप बहुत अधिक डरने लग जाते हैं। जिसकी वजह से हो सकता है जिन्न आपके शरीर पर कब्जा कर सकता है।

‌‌‌जिन्न का अपमान करना आपके लिए डेंजर हो सकता है ?

दोस्तों कुछ लोगों को दिखावा काफी अधिक पसंद होता है। और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनको जिन्न वैगरह पर कोई यकीन नहीं होता है। ऐसी स्थिति के अंदर वे किसी ऐसे स्थान पर जाते हैं जंहा पर जिन्न होने का संदेह होता है और वहां पर जिन्न को कुछ ‌‌‌ उल्टा सुल्टा बोल देते हैं। जिसकी वजह से जिन्न को भी काफी अधिक गुस्सा आ जाता है और वे उस इंसान के उपर अटैक कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसलिए व्यर्थ के अंदर डिगें हांकने से आपको बचना चाहिए और किसी जिन्न का अपमान नहीं करना चाहिए ।

‌‌‌यदि किसी स्थान पर जिन्न रहते हैं तो वहां पर किसी भी तरह से इस तरह के शब्द आपको नहीं बोलना चाहिए जोकि आपके लिए समस्या पैदा करदें । इसलिए ऐसे स्थानों पर शांत रहना ही बेहतर होता है। आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌जिन्न का एहसास किस तरह से होता है ?

दोस्तों बहुत से लोगों के दिमाग के अंदर यह आता है जिन्न यदि किसी इंसान के आस पास रहते हैं तो वे किस तरह का एहसास दिलाते हैं जिससे कि आप उनको पहचान सकते हैं कि उनके आस पास कुछ तो है। असल मे आप उनको अपनी आंखों से देख नहीं सकते हैं । जब तक की वे खुद ‌‌‌इसको नहीं चाहते हैं। आमतौर पर कहा जाता है कि जिन्न कानों के आस पास फुस्फुसाहट कर सकते हैं। यह सिर्फ उन्हीं इंसानों को सुनाई देती है जिसके उपर जिन्न हावी होता है। हर किसी को यह सुनाई नहीं देती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌यह सिर्फ एक ही लक्षण नहीं है। कुछ लोगों को अचानक से बिना बात के गुस्सा आ सकता है। हंसी आ सकती है। वे पूरी तरह से पागलों की तरह से हरकत कर सकते हैं।उनके सोचने और समझने की शक्ति समाप्त हो सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और किसी को कुछ भी नहीं समझ आता है कि अचानक से क्या हो गया ‌‌‌?

‌‌‌कोई भी जिन्न किसी इंसान को कंट्रोल करने के लिए सबसे पहले उसके दिमाग पर असर डालना शूरू करदेता है। क्योंकि दिमाग ही वह चीज होती है। जिसकी मदद शरीर के बाकी हिस्सों को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌उसके बाद व्यक्ति अजीब सा महसूस करने लग जाता है और उसे यह एहसास होने लग जाता है कि उसके आस पास अजीब सी चीजें हैं। और यह सब उसी इंसान को दिखाई देता है दूसरे इंसान को इसके अंदर कुछ भी नहीं दिखाई देता है। आपको इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌जिन्न का अटैक होने पर व्यक्ति अल्लाह से दूर चला जाता है

दोस्तों जिन्न एक प्रकार की बुरी शक्ति भी हो सकती है। जब यह बुरी शक्ति किसी को प्रभावित करती है या फिर उसके उपर अटैक करती है तो इसकी वजह से इंसान अल्लाह से दूर चला जाता है। मतलब यह ताकत उस इंसान को उन सारे कामों को करने से ‌‌‌ रोकने का काम करती है जोकि अल्लाह से जुड़े होते हैं। यह अल्लाह की इबादत करने से रोकने का काम भी करती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आपको अचानक से नमाज अदा करने का मन ना करें। यह हर बार हो रहा है तो किसी जानकार से संपर्क कर सकते हैं कि आपको किसी तरह की समस्या तो नहीं है।

‌‌‌पहले मन को काबू मे करता है जिन्न

दोस्तों जो बुरे जिन्न होते हैं वे इंसान के उपर एक पूरी तरह से सोची समझी विधि से ही अटैक करते हैं इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए।  यह सबसे पहले इंसान के मन को काबू मे करने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । एक बार इंसान का मन ‌‌‌उसके काबू मे आ जाता है तो उसके बाद वह शरीर को भी आसानी से काबू कर लेता है। वह उसके बाद उस इंसान से अपनी इच्छाओं को पूर्ण करवाने की कोशिश करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए।  और इंसान की जो सोचने और समझने की शक्ति होती है वह पूरी तरह से नष्ट हो जाती है।

‌‌‌इसकी वजह से इंसान अजीब अजीब सा व्यवहार करने लग जाता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। यही आपके लिए सही भी होगा ।

‌‌‌जिन्न आपके शरीर पर बुरा प्रभाव डालते हैं

दोस्तों आपको यह भी बतादें कि जो जिन्न होते हैं वे आपके शरीर पर बुरा प्रभाव डालते हैं। मतलब यही है कि वे इस तरह की बीमारी पैदा कर देते हैं कि वह बीमारी डॉक्टरों के पकड़ से भी बहार हो जाती है। आप उस बीमारी को लेकर डॉक्टर के पास जाते हैं लेकिन डॉक्टर ‌‌‌ सारी कुछ जांचे करने के बाद आपको यही कहता है कि आपको किसी तरह की कोई बीमारी नहीं है। जैसे कि सर का भारी रहना शरीर के किसी हिस्से के अंदर सुन्नता । इस तरह की जो समस्याएं हैं वे किसी जानकारी मौलवी या तांत्रिक से हल हो सकती हैं। वहीं इनका सही सही ईलाज बता सकते हैं।

‌‌‌इसके अलावा यदि महिला के अंदर जिन्न है तो महिला को यह भी एहसास हो सकता है कि उसके साथ कुछ गलत हो रहा है लेकिन वह महिला चाहकर भी इसका विरोध नहीं कर सकती है। क्योंकि यह कोई इंसान नहीं होता यह जिन्न होता है जिसका विरोध आप एक इंसान की तरह से नहीं कर सकते हैं।

‌‌‌महिला और पुरूष दोनों मे से कौन जिन्न का शिकार बन सकता है ?

jin kya hota hai

दोस्तों वैसे तो आपको बतादें कि जिन्न पुरूष और महिला दोनों को ही अपना शिकार बना सकते हैं। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।लेकिन आमतौर पर जिन्न महिलाओं की तरफ काफी अधिक आकर्षित होते हैं। इसका कारण यह है कि ‌‌‌महिलाओं की जो महक होती है उसकी वजह से जिन्न उनको अपने कब्जे मे ले सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा । इसके अलावा महिलाओं के शरीर पर कब्जा करने के बाद यह उनके साथ कुछ गलत भी कर सकते हैं।

‌‌‌यही कारण है कि महिलाओं को रात मे अकेले मे निकलने से मना किया जाता है। और यह कहा जाता है कि उनको रात मे अकेले नहीं निकलना चाहिए । और खास कर यदि वे सेंट वैगरह लगाकर निकलती हैं तो यह और भी सही नहीं होता है।

‌‌‌और रही बात पुरूषों की तो जिन्न पुरूषों के शरीर पर भी कब्जा कर सकते हैं। आमतौर पर वे यदि सुनसान स्थान पर मिठाई वैगरह खाकर गुजरते हैं या फिर यहीं कहीं पर पेशाब कर देते हैं तो इससे जिन्न को गुस्सा आ सकता है। और इस तरह के लोगों के साथ बड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

शैतानी जिन्न इफरित और इंसानों की दुश्मनी हमेशा से ही रही है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यह जिन्न चाहते हैं कि किसी तरह से इंसानों को अल्लाह से दूर करने की कोशिश की जाए । इसकी वजह से यह इंसानों के दिमाग के अंदर तरह तरह के विचार डालते हैं ताकि वे अल्लाह की इबादत से दूर हो जाएं और ‌‌‌ शैतानी शक्तियों के पास आ जाएं ।

‌‌‌जिन्न की साधना विधि

दोस्तों जिस प्रकार से अन्य भूत प्रेत देवता दानव आदि की साधना होती है। उसी प्रकार से जिन्न की साधना होती है। लेकिन जिन की साधना करना कोई बच्चों का खेल नहीं होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आपने कोई पीर की साधना की है तो उसके बाद आप जिन्न की ‌‌‌साधना कर सकते हैं। यदि आपने किसी तरह की कोई साधना नहीं की है तो आपको यह साधना नहीं होगी । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए।  आपको इसके लिए एक गुरू की आवश्यकता होगी ।

एक अनुभवी इंसान जोकि आपकी साधना को सम्पन्न करवादें । आमतौर पर होता यह है कि लोग ‌‌‌इंटरनेट और किताबों के अंदर जिन्न की साधना के बारे मे पढ़ लेते हैं और उसके बाद उसे करने लग जाते हैं जोकि बहुत ही घातक हो सकता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । इंटरनेट और किताबों से बस आपको एक आइडिया मिल जाता है उसके अलावा कुछ भी नहीं । एक गुरू ही आपको सही तरह की साधना ‌‌‌ को सम्पन्न करवा सकता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । क्योंकि गुरू को सब चीजों का अनुभव होता है। यदि आपको साधना का अनुभव नहीं है तो आप इसे ना ही करें तो ही बेहतर होगा ।

माँ बादशाह सब बादशाहों के

सफेद घोड़ा सफेद पखार

तिल पर चढ़े जिन्नों के बादशाह

बारह कोस अगारे-बारह कोस पिछारे

जो कुछ काम की कहूं वह बजा लावे

मेरी भक्ति गुरु की शक्ति

फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा

‌‌‌उपर जिन्न साधना का एक मंत्र दिया गया है। हालांकि यदि आप अपने गुरू से परामर्श करेंगे तो आपको एक अलग तरह का मंत्र भी दिया जा सकता है। क्योंकि जिन्न साधना के कोई एक मंत्र ही नहीं होता है इसके बहुत सारे मंत्र होते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।गुरू आपको वहीं मंत्र देते हैं जोकि ‌‌‌ उन्होंने प्रयोग किया हुआ रहता है।

‌‌‌आपको बतादें कि जिन्न साधना को घर के भीतर कभी भी नहीं करना चाहिए आप इसको किसी भी सुनसान स्थान पर ही कर सकते हैं।इसको मध्यरात्री से पूर्व ही करना होता है और इसके अंदर आपको लोबान धूप की आवश्यकता हो सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌यदि आप जितने दिन साधना कर रहे हैं उतने दिन आपको किसी भी स्त्री के साथ समागम नहीं करना चाहिए । स्त्री से खासतौर पर आपको दूरी बनाकर रखना चाहिए तभी आपकी साधना सफल होगी ।समझ गए आप ।

‌‌‌अब साधना को करने से पहले लकड़ी के कोयले जलाएं और धूप जलाएं । उसके बाद आपको उपर दिये गए मंत्र का 1000 बार जाप करना होगा और उसके बाद लोबान की धूनी देनी होगी । बस आप यह कर सकते हैं आपको यह प्रयोग 41 दिन के लिए जारी रखना होगा ।

‌‌‌उसके बाद यदि आपने सब कुछ सही कर दिया तो जिन्न घोड़े पर सवार हो कर आएगा । और आपको उसे अपने वचनों के अंदर बांध लेना है। बस फिर क्या है वह आपसे भी वचन लेने की कोशिश करेगा लेकिन आपको उसे कोई भी वचन नहीं देना है। ध्यानदें । यह साधना जानकारी मात्र है पूरी साधना के लिए ‌‌‌ अपने गुरू से संपर्क करना बहुत ही जरूरी होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

जिन्न अल्लाह से खौफ खाते हैं ?

दोस्तों जिन्न की पूरी दुनिया अलग है। लेकिन जिन्न सिर्फ एक ही चीज से डरते हैं और वो है अल्लाह । अल्लाह की ताकत के आगे जिन्न कुछ भी नहीं हैं। यहां तक कि जिन्न अल्लाह का नाम सुनने के बाद ही भाग जाते हैं। यदि कोई इंसान अल्लाह की इबादत करता है तो जिन्न ‌‌‌ उसके पास कभी भी नहीं आ सकते हैं। यदि आपने दिल के अंदर अल्लाह का नाम जाप करते हैं तो उसके बाद कोई कितना भी बड़ा जिन्न क्यों ना हो वह आपका बाल भी बांका नहीं कर सकता है। यदि आप एक अच्छे इंसान हैं और अल्लाह के बंदे हैं तो कोई भी जिन्न आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

‌‌‌जिन्न को हर वक्त काम करने की आदत हो सकती है

असल मे जिन्न के बारे मे यह कहा जाता है कि वह हर वक्त बस काम ही काम मांगता रहता है। वही अलादीन वाली कहानी के बारे मे आपने सुना होगा । जिसके अंदर अलादीन जिन्न को कोई काम देता तो जिन्न पलभर मे ही वह काम पूरा करके उससे दूसरा काम मांगने आ जाता था।

‌‌‌क्योंकि जिन्न को निठल्ला रहने की आदत नहीं है वह कुछ ना कुछ करता ही रहता है। ऐसी स्थिति के अंदर अन्य जिन्न भी इसी तरह के होते हैं। और इनको काबू मे करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। बस कुछ ही इंसान ऐसे होते हैं जोकि जिन्न को काबू मे कर सकते हैं और उनसे मनचाहा काम करवा सकते हैं।

पेशाब का रंग पीला क्यों होता है pila peshab kyu hota hai

‌‌‌चींटी भगाने के सबसे अच्छे घरेलू उपाय के बारे मे जानें

‌‌‌भाषा के कितने रूप होते हैं उदाहरण सहित समझाएं bhasha ke kitne roop hai

‌‌‌मक्खियों को भगाने के 16 उपाय  makkhi kaise bhagaye

 मोबाइल की लत कैसे छुड़ाएं  ‌‌‌30 उपाय के बारे मे विस्तार से जानें

गोबर खाने के फायदे क्या सच मे फायदे मंद है गाय का गोबर

पत्नी से पहले पति की मौत क्यों हो जाती है ‌‌‌इसके वैज्ञानिक कारण

 ‌‌‌चेहरे पर बर्फ लगाने के जबरदस्त फायदे chehre par barf lagane ke fayde

‌‌‌घर मे सुख शांति के बेहतरीन उपाय ghar me sukh shanti ke upay in hindi

चूहे ने काट लिया है तो क्या करें चूहे के काटने पर इलाज

गौरा होने के  18 साबुन का नाम लिस्ट gora karne wala sabun

 ‌‌‌चूहे ने काट लिया है तो क्या करें चूहे के काटने पर इलाज

‌‌‌ ‌‌‌गौरा होने के  18 साबुन का नाम लिस्ट gora karne wala sabun

पेट के कीड़े मारने की दवा  ‌‌‌नाम लिस्ट pet ke kide marne ki dawa in hindi

‌‌‌कम उम्र मे शादी के फायदे और नुकसान kam umar me shadi ke nuksan or nuksan

‌‌‌मोटा होने की दवा का नाम लिस्ट mota  hone ki tablet ka name

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।