‌‌‌सबसे आसान तरीका mobile पानी में गिर जाए तो क्या करें

‌‌‌जियो or मोबाइल पानी में गिर जाए तो क्या करें ? दोस्तों बहुत बार गलती से हमारा मोबाइल फोन  पानी के अंदर ही गिर जाता है।हम नहीं चाहते हैं कि वह पानी के अंदर गिरे लेकिन गलती से ऐसा हो जाता है। बहुत से लोग मोबाइल को पानी की बाल्टी या टंकी के अंदर तब गिरा देते हैं जब वे पानी पी रहे होते हैं या उसके उपर झुके ‌‌‌होते हैं। और जब मोबाइल उपर वाली जेब के अंदर रहता है तो वह आसानी से निचे गिर भी जाता है और हम उसको उपर वाली जेब मे रखकर भूल जाते हैं।

‌‌‌मेरा एक दोस्त था जिसका नाम मनोज था। वह 10 दिन पहले ही एक 10000 का मोबाइल लेकर आया था। और जब वह पानी की कुंड के उपर खंड़ा होकर पानी निकाल रहा था तो उपर वाली जेब के अंदर रखा मोबाइल पानी मे गिर गया । कुंड काफी गहरी होने की वजह से वह उसको जल्दी से नहीं निकाल सकता और उसे निकालने मे ही ‌‌‌काफी टाइम लग गया । हालांकि बाद मे उसका मोबाइल खराब हो गया था। वह रिपेयर वाले के पास लेकर भी उसे गया था लेकिन रिपेयरिंग वाले ने बोला कि इसको ठीक नहीं किया जा सकता है।

जियो मोबाइल पानी में गिर जाए तो क्या करें

यदि तुम इसको वापस कम्पनी के अंदर भेजना चाहो तो भेज सकते हो । वैसे इसमे खर्चा तुम्हारा ही आयेगा और ठीक होने के बारे मे कुछ ‌‌‌कहा नहीं जा सकता । हालांकि बाद मे उसने कम्पनी मे भेजा पर कोई फायदा नहीं हुआ रिपेयरिंग कोस्ट अधिक होने से वह ठीक नहीं करवा पाया ।

Table of Contents

‌‌‌1. जियो फोन पानी में गिर जाए तो क्या करें सबसे पहले मोबाइल को तेजी से निकालें

दोस्तों यदि आपका मोबाइल पानी के अंदर गलती से गिर गया है तो आपको सबसे पहला काम यह करना होगा कि आपको उसे बहुत ही तेजी से पानी से बाहर निकालना होगा । और जितना जल्दी उसे आप पानी से बाहर निकालेंगे आपके मोबाइल के ठीक होने के उतने ही चांस बढ़ जाएंगे । ‌‌‌जैसे आपका मोबाइल पानी के टब के अंदर गिर गया है या आपका मोबाइल किसी बाल्टी मे गिर गया है तो आप उसे तुरन्त निकाल सकते हैं ताकी मोबाइल के अंदर पानी की कम से कम मात्रा पहुंचे ।

‌‌‌मोबाइल फोन को तुरन्त ऑफ कर देंवे

इसके बाद यदि मोबाइल आपने पानी से निकाल लिया है और वह ऑन है तो तुरन्त आपको ऑफ कर देना होगा । यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपका मोबाइल शार्ट हो सकता है और यदि एक बार शार्ट हो गया तो वह किसी काम का नहीं होगा । ‌‌‌यदि आपके मोबाइल मे नॉन रिमूवेबल बैट्री का प्रयोग किया गया है तो इसके शॉर्ट होने के चांस बहुत अधिक बढ़ जाते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर आपके पास केवल एक ही आप्सन बच जाता है और वो यह है कि आप मोबाइल के पॉवर को पूरी तरह से कट करदें और इसके लिए पॉवर बटन का उपयोग कर सकते हैं।

‌‌‌मोबाइल के पार्ट को अलग अलग करदें

यदि आप मोबाइल को ऑफ कर चुके हैं तो इसके सभी पार्ट को अलग अलग कर देंवे आप एक पेच कस से मोबाइल को खोल सकते हैं। लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि मोबाइल के सेंसेटिव भागों को आपको नहीं छेड़ना चाहिए । आप इसकी बैटरी ,sim और मैमोरी कार्ड जैसी चीजों को ‌‌‌मोबाइल से निकाल लेंवे ।

‌‌‌फोन पानी मे गिरने के बाद एक कपड़े से पोंछें

अब यदि आप अपने मोबाइल के पार्ट को अलग कर चुके हैं तो आपको एक सुतु कपड़ा लेना है और मोबाइल के पार्ट को अच्छी तरह से साफ कर लेना है। यह आपके मोबाइल के पार्ट के अंदर गई हुई नमी को जल्दी ही कम करेगा तकि मोबाइल जल्दी ही सूख सके और काम कर सके ।

‌‌‌मोबाइल को धूप मे रखदें

‌‌‌मोबाइल को धूप मे रखदें

दोस्तों आप मोबाइल के अंदर से नमी को निकालने के लिए उसे धूप के अंदर रख सकते हैं। यदि धूप तेज है तो आपको कम से कम 6 घंटे इसको धूप के अंदर रखना होगा ।क्योंकि यदि आप इसको नमी की अवस्था के अंदर ऑन कर लेंगे तो आपका मोबाइल खराब हो जाएगा । ‌‌‌जब 6 घंटे आप इसको धूप के अंदर रखदेंगे तो यह पूरी तरह से सूख जाएगा ।

‌‌‌मोबाइल को सूखाने के लिए चावल के डिब्बे मे रखना

दोस्तों वैसे तो यह तरीका अनुपयुक्त है। क्योंकि इसमे आपको अपना मोबाइल को सूखाने मे काफी अधिक समय लगता है । मोबाइल के सभी पार्ट को एक चावल के डिब्बे के अंदर बंद करके रख दिया जाता है और 15 दिन बाद यह पूरी तरह से सूख जाता है। हम आपको यह तरीका ‌‌‌यूज करने की सलाह नहीं देते हैं । क्योंकि यह किसी काम का ही नहीं है।

‌‌‌मोबाइल को सूखाने के लिए हेयर ड्रायर का प्रयोग

यदि आप मोबाइल को दूप मे रखने से पहले हेयर ड्रायर का उपयोग करके इसे रखते हैं तो यह जल्दी सूख जाता है। आमतौर पर हेयर ड्रायर के अंदर गर्म हवा प्रवाहित होती है जो आपके मोबाइल को और अधिक खराब कर सकती है।

 इसलिए इस विधि का प्रयोग सावधानी पूर्वक किया ‌‌‌जाना चाहिए । ‌‌‌हालांकि आप यदि कुछ समय तक हेयर ड्रायर का यूज करते हैं तो यह आपके मोबाइल की अंदर की नमी को बाहर निकालने मे मदद कर सकता है।

सिलिका के उन छोटे टुकड़ों से फोन को सूखाना

दोस्तों सिलिका के छोटे टुकड़ों की मदद से भी आप अपने मोबाइल को जल्दी से सुखा सकते हैं। कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ यह आते हैं। या आप इनको अमेजन से भी खरीद सकते हैं। जूते, कपड़ों  के अंदर भी यह टुकडे डाले जाते हैं यदि आप अपने फोन को इन टुकड़ों के साथ धूप मे रखते हैं तो वह बहुत ही तेजी से सूख जाता है। हालांकि इन टुकड़ों के साथ सीधे धूप मे ना रखकर आपको एक कपड़ें अंदर इस फोन और टुकडों को मिलाकर रखना चाहिए।

‌‌‌ पानी में गिरा हुआ मोबाइल ठीक करें मोबाइल को ऐसेंबल करना और स्वीच ऑन

यदि आपको लगता है कि अब आपके मोबाइल के अंदर एक प्रतिशत भी नमी नहीं है तो आप अपने मोबाइल को ऐसेंबल कर सकते हैं। ध्यान दें नमी की अवस्था के अंदर कभी भी इसको ऐसेंबल ना करें । क्योंकि नमी की वजह से इसके शर्किट दिक्कत आ सकती है।

‌‌‌सभी भागों को वैसे ही ऐसेंबल करदें जैसे की वे पहले थे । और उसके बाद आपको मोबाइल को ऑन करके देखना है। यदि यह ऑन हो जाता है तो इसका मतलब यह है कि यह ठीक हो चुका है। लेकिन ऑन नहीं होता है तो आपको इसमे कुछ और भी चैक करने की आवश्यकता होगी ।

‌‌‌मोबाइल फोन की बैटरी को चैक करना

‌‌‌मोबाइल फोन की बैटरी को चैक करना

दोस्तों यदि आपका फोन पानी मे गिरने के बाद ऑन नहीं होता है तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की बैटरी को निकाल कर देखना है कि उसके अंदर चार्ज है या नहीं वह काम करती है या नहीं ? ‌‌‌इसके लिए आप अपने मोबाइल की बैटरी से छोटा एलईडी बल्ब जला कर देख सकते हैं और इसके अलावा बैटरी को आप किसी अन्य फोन के अंदर डाल कर देख सकते हैं।मास्टर जार्जर का उपयोग करके आप उसे चार्ज करने की कोशिश कर सकते हैं।

‌‌‌यदि आप परीक्षण के अंदर पाते हैं कि आपके मोबाइल की बैटरी किसी दूसरे डिवाइस के अंदर काम करती है तो इसका मतलब यह है कि आपके मोबाइल की बैटरी सही है और इसके अंदर कोई और समस्या हो सकती है।

‌‌‌जब मोबाइल की बैटरी खराब हो जाए

दोस्तों मोबाइल के ज्यादातर केस के अंदर क्या होता है कि पानी मे गिरने के बाद बैटरी ही खराब होती है। यदि आपने देखा कि बैटरी खराब हो चुकी है। यदि उसके अंदर पानी जा चुका है तो आप एक दूसरी बैटरी ले सकते हैं और उसके बाद आप उसको अपने मोबाइल के अंदर डालकर देख सकते ‌‌‌हैं। यदि वह ऑन हो जाता है तो बहुत अच्छी बात है। लेकिन यदि वह ऑन नहीं होता है तो आपको उसको एक बार चार्जलगार देखना है। चार्ज हो रहा है या नहीं ? और कई बार डिसप्ले के अंदर पानी गिरने से समस्या आ जाती है । ऐसी स्थिति के अंदर फोन तो ऑन हो जाता है लेकिन आपको डिसप्ले पर कुछ दिखाई नहीं देता है।

‌‌‌पानी मे गिरने के बाद मोबाइल से आवाज आना बंद हो गया तो कैसे ठीक करें ?

दोस्तों यदि आपका फोन पानी मे गिर गया है और इसके अंदर आवाज नहीं आ रही है तो इसकी वजह यह हो सकती है कि आपके मोबाइल का स्पीकर खराब हो सकता है। पानी मे गिरने की वजह से मोबाइल फोन का स्पीकर फट जाता है और इस वजह से आवाज नहीं ‌‌‌नहीं आती होगी ।

‌‌‌अपने मोबाइल को रिपेयर के लिए ले जाएं

दोस्तों यदि आप सारी तरीकों को आजमा चुके हो तो आपको अपने मोबाइल को रिपेयर के लिए लेकर जाना चाहिए । आप दुकानदार के पास जाकर यह बता सकते हो कि आपका मोबाइल फोन पानी मे गिरने के बाद ऑन नहीं हो रहा है और इसमे कितना खर्च हो सकता है? आपको एक बात यह भी ‌‌‌ध्यान मे रखनी चाहिए कि पानी मे गिरने के बाद मोबाइल सही से काम नहीं कर पाता है। और कई बार रिपेरिंग का खर्च अधिक लगने के बाद भी खराब हो जाता है तो यदि दुकानदार आपको रिपेयर का अधिक खर्च बता रहा है तो आपके लिए एक नया मोबाइल लेना बेहतर हो सकता है।

‌‌‌एक यूजर ने एक फोर्म पर लिखा कि , उसका फोन पानी मे गिरने के कुछ समय के लिए काम कर रहा था लेकिन कुछ हफ्तों के बाद फिर से कुछ और विफल होने के कारण यह बंद हो गया। उसने पहले से ही एक महत्वपूर्ण राशि  खर्च कर दी थी और दूसरी मरम्मत उसे और भी अधिक खर्च वाली थी, इसलिए मैंने उसे ठीक करवा ने का विचार छोड़ दिया।

‌‌‌अपने मोबाइल को रिपेयरिंग शॉप को देदेना

दोस्तों ‌‌‌यदि आप चाहते हैं कि आप घर के उपर अपने फोन को अच्छी तरह से नहीं सूखा सकते हैं तो यह एक अच्छा विचार  है कि आप उसे किसी रिपेयरिंग शॉप के उपर लेकर जाएं और उसके पार्ट को अलग अलग करके ले आएं ।

उसके बाद आप उन सभी पार्ट को चावल के अंदर डालकर और धूप के अंदर अच्छी तरह से सूखा सकते हैं और जब आपको ‌‌‌यह लगे कि वे पूरी तरह से सूख गए हैं तो आप फिर उसे ऐसेंबल के लिए दुकान पर लेकर जा सकते हैं और देख सकते हैं कि आपका मोबाइल काम करता है या नहीं ?

‌‌‌मोबाइल पानी गिरने के बाद क्या ना करें

दोस्तों बहुत से लोगों का मोबाइल पानी के अंदर गिर जाता है तो वे गलती कर देते हैं। और आपको यह जान लेना बहुत जरूरी है कि पानी मे मोबाइल फोन गिरने के बाद आपको क्या नहीं करना चाहिए ? यदि आपको पता नहीं होगा तो आप अपने मोबाइल को पूरी तरह से खराब करदोगे ।

‌‌‌पानी मे गिरने के बाद मोबाइल को तुरन्त ऑन कर लेने की गलती

दोस्तों बहुत से लोग यह गलती करते हैं।आमतौर पर जब उनका फोन पानी के अंदर गिर जाता है तो उसके बाद वे हड़बड़ा जाते हैं और अपने फोन को जल्दी से ऑन करके देखते हैं कि वह खराब हुआ है या नहीं । 90 प्रतिशत मामलो मे पानी मे गिरने के बाद फोन ‌‌‌को तुरन्त ऑन किया जाता है और वह खराब हो जाता है। क्योंकि पानी की वजह से वह शॉर्ट हो जाता है।

‌‌‌एक यूजर लुकर ने लिखा कि उसका फोन गलती से टॉयलेट के अंदर गिर गया था और यह 5 सैकिंड से कम समय के लिए था । मैंने उस फोन को तेजी से निकाला और बैटरी वैगरह निकाल कर तुरन्त बाद ही ऑन कर दिया । वह ऑन भी हो गया लेकिन स्कि्रन काली पड़ गई।‌‌‌उसके बाद मैंने उसे चार्जर मे भी लगाया था लेकिन वह काम नहीं किया ।

‌‌‌अपने मोबाइल की कोई भी की प्रेस ना करें

यदि आपका मोबाइल पानी के अंदर गिर चुका है तो आपको उसकी कोई भी की को प्रेस करने से बचना चाहिए । क्योंकि यदि आप ऐसा करेंगे तो वह पूरी तरह से खराब हो सकता है। बेहतर होगा आप उसकी तुरन्त ही बैटरी निकालदें और आगे की प्रोसेस करें ।

‌‌‌फोन रिपेयरिंग मे अधिक खर्च ना करें

दोस्तों यदि आपका फोन पानी के अंदर गिर गया और आप उसे किसी रिपेयरिंग सेंटर वाले के पास लेकर जाते हैं और वह आपको बोलता है कि इसमे बहुत पैसा खर्च होगा तो आपको पैसा खर्च नहीं करना चाहिए । क्योंकि पानी मे गिरने के बाद फोन के अंदर कुछ ना कुछ गड़बड आ ही ‌‌‌जाती है। एक महिला ने लिखा कि उसका 5 साल का बेटा उसके मोबाइल को किसी पानी से भरी बाल्टी के अंदर गिरा दिया था।

और वह फोन खराब हो गया । महिला को वह फोन बहुत अधिक पसंद था और इस वजह से उसने उसको रिपेयर तो करवालिया लेकिन कुछ दिन बात उस फोन के साथ समस्याएं आने लगी । आमतौर पर पानी मे गिरा ‌‌‌फोन अधिक समय तक चलता नहीं है।

‌‌‌क्या आपका फोन पूरी तरह से सूख चुका है

दोस्तों कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने मोबाइल को अच्छे से सुखा नहीं पाते हैं। और उसके अंदर कुछ पानी की बूंदे रह जाती हैं जिसकी वजह से उनका मोबाइल पूरी तरह से खराब हो जाता है। यह पानी की बूंदे मोबाइल के प्लेट के अंदर शॉर्ट सर्किट पैदा करती हैं। जिसकी वजह से ‌‌‌मोबाइल किसी काम का नहीं रहता है। कहने का मतलब है आपको मोबाइल को सुखाने मे काफी अधिक समय लगाना चाहिए ।

‌‌‌अपने फोन को पानी मे गिरने से कैसे बचा सकते हैं ?

‌‌‌दोस्तों आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि आप अपने फोन को पानी मे गिरने से कैसे बचा सकते हैं ? ताकि आपका फोन पानी के अंदर ना गिरे और आप अपने फोन को अधिक से अधिक यूज कर सकें ।‌‌‌यदि आप नीचे दी गई कुछ बातों को ध्यान मे रखते हैं तो आपका फोंन पानी के अंदर कभी भी गिर ही नहीं पाएगा ।और आपको हजारों का नुकसान भी नहीं होगा । तो आइए जानते हैं कि वे कौनसी बातें हैं जो आपके फोन को पानी मे गिरने से बचा सकती हैं।

‌‌‌अपने फोन को उपरी जेब के अंदर ना रखें

दोस्तों हमारा मोबाइल गिरने का सबसे बड़ा कारण यह होता है कि आप अपने मोबाइल को उपर वाली जेब के अंदर रखते हैं और उसके बाद भूल जाते हैं। जब कई बार नीचे की ओर झुकते हैं तो वह पानी के अंदर या जमीन पर गिर जाता है। बहुत से लोगों का मोबाइल पानी के अंदर गिरने की ‌‌‌यही सबसे बड़ी वजह होती है।

‌‌‌इसलिए अपने मोबाइल फोन को कभी भी अपनी उपर वाली जेब के अंदर ना रखें । यदि आप उसे नीचे वाली जेब के अंदर रखेंगे तो उसके गिरने का डर नहीं रहेगा ।

‌‌‌सेल्फी लेते समय सावधानी बरतें

woman

दोस्तों कई बार कुछ लोगों का मोबाइल पानी के आस पास सेल्फी लेते समय गलती से पानी मे गिर जाता है। यदि आप पानी के आस पास सेल्फी ले रहे हैं तो आपको अपना मोबाइल अच्छी तरह से पकड़ कर ‌‌‌रखना चाहिए ।

‌‌‌क्योंकि आपकी एक छोटी गलती की वजह से आपको हजारों का नुकसान हो चुका है। यदि खारे पानी के अंदर आपका मोबाइल गिर जाता है तो फिर इसका ठीक होना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। क्योंकि खारा पानी इसके उपर जम जाता है जो मोबाइल को शॉर्ट कर देता है।

‌‌‌मोबाइल छोटे बच्चों को ना दें

दोस्तों हर घर के अंदर छोटे बच्चे होते हैं और उनके अंदर ज्यादा समझ नहीं होती है। यदि आप उनको मोबाइल ऐसे ही खेलने के लिए देदेते हैं तो वे खेलते खेलते उस मोबाइल को गलती से पानी के टब या बाल्टी के अंदर गिरा देते हैं। जबकि बाद मे आपको बुरा लगता है। इसके अलावा कई ‌‌‌बार बच्चे आपका मोबाइल कहीं से उठा लेते हैं और आपको पता ही नहीं होता है। वे उसे गलती से पानी मे डाल देते हैं। तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए ।

‌‌‌मोबाइल के उपर पूर्ण लेमीनेशन का यूज करें

दोस्तों बहुत से लोग अपने मोबाइल के उपर दोनों तरफ लेमिनेशन करवाते हैं कि मोबाइल किसी तरह से सक्रेच ना आए । यह लेमिनेशन आपके मोबाइल को पानी मे गिरने के बाद भी रक्षा करता है। यदि आपने मोबाइल के दोनो तरफ लेमिनेशन करवा रखा है तो उसके पानी मे गिर जाने ‌‌‌के बाद भी नुकसान नहीं होगा । ‌‌‌हालांकि आप मोबाइल को लंबे समय तक नहीं निकाल पाते हैं तो यह पूरी तरह डेमेज हो सकता है।

‌‌‌बारिश मे मोबाइल सुरक्षा के लिए कवर यूज करें

कुछ लोगों के मोबाइल बारिश के अंदर भीग जाने के बाद खराब हो जाते हैं। इससे बचने का अच्छा तरीका यह है कि बारिश के मौसम मे एक छोटी थेली को अपने पर्स के अंदर डाललें। और जब बारिश होने लगे तो आप अपने मोबाइल को उस थेली के अंदर डालकर बचा सकते हैं। भारत के ‌‌‌अंदर आज भी बहुत से लोगों के पास कार नहीं है वे बाइक से ही आते जाते हैं। ऐसी स्थिति मे उनका मोबाइल बारिश मे भीगने का सबसे बड़ा खतरा होता है।

‌‌‌बाथरूम मे मोबाइल का यूज ना करें

दोस्तों कई बार गलती से मोबाइल कपड़ों के साथ बाथरूम के अंदर चला जाता है। जैसे आपने अपना मोबाइल पेट के अंदर डाल दिया । जबकि आपकी पत्नी ने आपके कपड़ों को उठाया और उनको भिगो दिया ।उन्हें नहीं पता था कि आपका मोबाइल अंदर है। ऐसी स्थिति मे आपका मोबाइल पूरी तरह ‌‌‌से भीग जाता है। ‌‌‌तो सबसे पहले बाथरूम मे कपड़े ले जाने से पहले चैक कर लेना चाहिए कि उनके अंदर कोई कीमती सामान तो नहीं है?

water proof mobile

‌‌‌दोस्तों यदि आप किसी ऐसी जगह पर काम करते हो जहां पर पानी के अंदर आपको रहना होता है। या वहां पर पानी मोबाइल के अंदर घुसने की संभावना अधिक होती है। वैसी स्थिति के अंदर आप वॉटरप्रूफ फोन का प्रयोग कर सकते हैं। ‌‌‌यह मोबाइल भी एक आम मोबाइल की कीमत के अंदर आता है।लेकिन इसकी सबसे खास बात यह होती है कि पानी गिरने के बाद भी यह खराब नहीं होता है। ‌‌‌इस तरह के मोबाइल आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही जगहों से खरीद सकते हैं।

‌‌‌जब कोई मोबाइल निर्माता यह दावा करता है कि उसके द्वारा बनाया जाने वाला मोबाइल फोन water proof mobile है तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि यह पूरी तरह से water proof नहीं होता है। एक बार आपका मोबाइल पानी मे गिर जाता है तो यह पानी मे समय , पानी की गहराई जैसी चीजों पर निर्भर करता है। मतलब कि उसके ‌‌‌अंदर पानी जा सकता है। यदि उसे लंबे समय तक पानी के अंदर छोड़ा जाता है।

‌‌‌एक पानी मे गिर चुके फोन के डेटा का बैकअप कैसे लें ?

‌‌‌दोस्तों जब फोन पानी के अंदर गिर जाता है तो इसके अंदर मौजूद डेटा कि रिकवरी करना भी बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ‌‌‌यदि आपके मोबाइल के अंदर डेटा फोन मैमोरी के अंदर थे तो उनको रिकवर करना कठिन होगा । लेकिन यदि आपके डेटा मैमोरी कार्ड के अंदर हैं तो सबसे पहले मैमोरी कार्ड को अच्छी तरह से सूखा लेना चाहिए ।

 कुछ घंटे धूप मे रखने के बाद आपका मैमोरी कार्ड अच्छी तरह से सूख जाएगा और उसके बाद आप इसको कम्प्यूटर के ‌‌‌अंदर कनेक्ट कर सकते हैं और देख सकते हैं कि यह काम कर रहा है या नहीं ?

‌‌‌यदि आपका मोबाइल थोड़े समय तक पानी के अंदर रहा है तो मैमोरी कार्ड खराब नहीं होगा । इसके अलावा रही बात मोबाइल के डेटा की रिकवरी की तो मोबाइल के डेटा को आप तभी रिकवर कर सकते हैं जब आपका मोबाइल काम करने लग जाए ।

‌‌‌यदि आपका मोबाइल पानी मे गिर जाए तो आप उपर दिये गए स्टेप्स को अच्छे से फोलों कर सकते हैं। जिससे आपका मोबाइल अच्छे से काम करेगा ।

ब्लेड से बल्ब जलाने का ‌‌‌सबसे आसान तरीका

खराब मैमोरी कार्ड को ठीक करने के 10 तरीके

प्रिंटर के प्रकार और उनकी समान्य कार्यप्रणाली

गाना कैसे लिखना है ,गाना लिखने का तरीका song writing tips

बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि और इसके फायदे

गन्ने की खेती कैसे करें ? गन्ने की खेती का वैज्ञानिक तरीका

सूर्य की उत्पति कैसे हुई ? सुरज के बारे मे रोचक तथ्य

पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु बेहतरीन उपाय

सरपंच की सैलरी कितनी होती है सरपंच के रोचक तथ्य

कोयले से बिजली कैसे बनती है coal power plant

सपने मे हरी मिर्च देखना sapne mein hari mirch dekhna

पॉलिटेक्निक के बाद क्या करें ? polytechnic ka fayde nuksan

सपने मे नींबू देखने का अर्थ और मतलब sapne mein nimbu dekhna

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।