दोस्तों jio phone काफी सस्ता फोन है। और इसका प्रयोग आमजन तक 4g मोबाइल की पहुंच बढ़ाने के लिए किया गया है। कई लोग मेरे पास मैसेज सेंड कर चुके हैं कि सर jio phone me number blacklist me kaise daale ? or jio phone mein blacklist se number kaise nikale क्रपया बताएं ।jio phone हो या कोई और कम्पनी का फोन हो हर फोन के अंदर बलैकलिस्ट का ऑप्सन आता है। क्योंकि यह जरूरी होता है। यदि यह नहीं होगा तो हर कोई पर्सन आपको बार बार फोन करके परेशान करने लगेगा । और आप चाहकर भी उसे रोक नहीं पाएंगे ।
जिन लोगों को jio phone me number blacklist के बार मे पता नहीं है। वे काफी परेशान भी हुए हैं। इस संबंध मे हमारा एक दोस्त है जोकि अनपढ है। वह नया नया jio phone लेकर आया था। कुछ समय तो सब कुछ ठीक चलता रहा है। लेकिन कुछ दिनों बाद उसके नंबर पर अनजान नंबरों से बहुत अधिक कॉल आने लगे ।
उसके बाद वह एक दिन फोन को मेरे पास लेकर आया और बोला यार बताओ jio phone me number blacklist me kaise daale । मैं काफी कुछ देखा लेकिन मुझे इसकी blacklist के बारे मे पता नहीं चला । उसके बाद मैंने उससे फोन लिया काफी माथाफोड़ी की । तब भी पता नहीं चला की jio phone me number blacklist me kaise daale ?
उसके बाद एक एक चीज को चैक किया तब पता चला की यह सब कैसे होता है। हम नहीं चाहते हैं कि हर jio phone user परेशान हो । यदि आपको भी इस बारे मे पता नहीं है। तो नीचे हम आपको स्टेप बाई स्टेप्स बता रहे हैं कि आप किस तरीके से jio phone me number blacklist me dale सकते हैं।
Table of Contents
Jio chat मे जाएं
आपको पता होगा कि इस फोन के अंदर फंक्सन आम फोन से थोड़े अलग होते हैं। तो सबसे पहले jio phone me number blacklist मे डालने के लिए आपको jio chat मे जाना है। और इसको ऑपन कर लेना है।
Options par click kare
जैसे ही आप jio chat ऑपन करेंगे आपको नीचे दो नाम दिखेंगे एक new massage or options आपको options पर क्लिक करना है। उसके बाद setting par click करें ।
Security and privacy
जैसे ही आप setting पर क्लिक करेंगे आपके सामने कई आप्सन खुल जाएंगे । जैसे chat setting ,profile आदि आपको इसमे से Security and privacy पर क्लिक करना होगा । उसक बाद आपके सामने block contact का आप्सन आएगा ।उस पर क्लि्क करदें ।
You have no blocked contact
यदि आपने कोई भी नंबर ब्लॉक नहीं किया है तो आपके सामने You have no blocked contact दिखेगा । नीचे एड पर क्लिक करें ।
blocked contact
उसके बाद आपको सामने एक पेज खुल जाएगा जो जो कॉन्टेक्ट आप ब्लॉक करना चाहते हैं। उसको सलेक्ट कर लें और फिर अपने फोन का बीच वाला बटन दबा देना है। इस प्रकार से आप किसी भी कान्टेक्ट को ब्लॉक कर सकते हैं।
क्या बिना कॉन्टेक्ट के नंबर ब्लॉक कर सकते हैं ?
दोस्तों यदि आप किसी नंबर को jio phone se block करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उस नंबर को अपने फोने के कॉन्टेक्ट के अंदर एड करना होगा । उसके बाद आप उपर बताए तरीके से उसे ब्लॉक कर सकते हैं। यदि आप कान्टेक्ट को अन ब्लॉक करना चाहते हैं तो भी इसमे इसी तरीके से कर सकते हैं।
Jio phone के अंदर कान्टेक्ट ब्लॉक का सिस्टम आम फोन से अलग है। आप फोन के अंदर ब्लॉक सिस्टम आपको कॉल लॉग के अंदर लगभग भग मिल जाता है। लेकिन इसके अंदर उल्टा सिस्टम दिया हुआ है। इस वजह से बहुत से लोग यह सोचते हैं कि jio phone me number blacklist नहीं होती है।
virtual keyboard kya hai ? types of virtual keyboard
Cash on Delivery (COD) kya hota hai ,COD ke fayde or nuksan
पैराशूट का इतिहास , पैराशूट का आविष्कार कैसे हुआ था
आटा चक्की के प्रकार type of Atta Chakki Machine
पवन चक्की के 7 उपयोग pawan chakki use in hindi
सपने मे अमरूद देखना ,अमरूद तोड़ना का मतलब और अर्थ
jio phone mein blacklist se number kaise nikale
यदि आप जीयो फोन ब्लैक लिस्ट प्रयोग करते हैं तो आपके सामने यह समस्या भी आई होगी कि जोयो फोन से नंबर कैसे ब्लैक लिस्ट से निकाल सकते हैं ? आपको बतादें कि जीयो फोन से नंबर निकालने का तरीका भी बहुत ही सरल है। इसके अंदर आपको फिर से jio chat setting के अंदर जाएं और उसके बाद वापस नंबर निकाल दें । यह उसी तरह से होगा जिस तरह से आपको हमने उपर बताया है। यदि आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।
जीयो के बारे मे हम सभी जानते ही हैं। जीयों ने एक ऐसा कदम उठाया कि घटिया सर्विस देने वाली कम्पनियों की वॉट लग गई और कई तो बंद भी हो गई। वास्तव मे जीयों का यह कार्य काबिले तारिफ है।
- Jio को 5 सितंबर 2016 को लॉन्च किया गया था और वर्तमान में यह 355 मिलियन से अधिक ग्राहकों के साथ भारत में दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है।
- Jio जब से आया तो उसने सबसे पहले अपने यूजर को बढ़ावा देने के लिए 3 महिने के लिए फ्री प्लान दिया था और उसके बाद उसने 6 महिने के लिए फ्री प्लान पेस किया था। यह उन लोगों के लिए बेस्ट था जो 199 रूपये के अंदर एक महिने के लिए 1 जीबी का प्लान खरीदते थे ।
- प्राइम मेंबरशिप के लिए 99 रुपये का शुल्क लिया, फिर 28 दिनों के लिए 149 रुपये 4 जीबी / दिन का प्लान पेस किया था।
- अगस्त 2019 तक 3.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश JIO में किया जा चुका है।
- जियो रिचार्ज Jio अपने ऐप, साइट, JIO मनी, पेटीएम आदि के माध्यम से जीयो सिम का रिचार्ज कर सकते हैं।
- जियो एयरटेल वॉर के बारे मे सब जानते हैं। जब से जियो आया है एयरटेल को बहुत अधिक नुकसान हुआ है। इसका कारण यह है कि एयरटेल अपने कस्टमर से जियो के आने से पहले काफी अधिक पैसा वसूलता था लेकिन अब उसे भी अपने प्लान की रेट कम करनी पड़ी हैं। हालांकि एयरटेल एक बहुत बड़ी कम्पनी है और इसके कस्टमर बहुत अधिक हैं। यही वजह है कि यह आज भी देश की सबसे बड़ी कम्पनी बनी हुई है।
Jio phone me koi bh nmber block kaise kre