जुआ खेलने के नुकसान jua khelne ke nuksan जुआ असल मे एक बहुत ही घटिया चीज होती है। और जुआ की एक बार यदि किसी को लत लग जाती है। तो उसके बाद उस लत से अलग होना काफी अधिक कठिन हो जाता है। इसके बारे मे आपको पता ही होगा । और जुआ की लत कोई घर बैठे रहने पर नहीं लगती है। वरन यदि आप जुआरियों के संपर्क मे आते हैं , तो फिर इसकी आपको लत लग जाती है। याद होगा कि महाभारत के अंदर कौरवों और पांडवों ने जुआ ही खेला था तो वे द्रोपदी को हार गए । मतलब यही है कि यदि आप जुआ खेलते हो तो बरबाद होना तय होता है। इसे कोई रोक नहीं सकता है। हालांकि हम यह नहीं कहते हैं कि जुआ की वजह से सारे ही बरबाद हो जाते हैं। असल मे बहुत सारे लोग जुआ से पैसा बनाते भी हैं। मगर यह सब कुछ रेयर ही होता है। आप इस बात को समझ लें ।और आजकल तो लोग काफी जल्दी पैसा कमाने के चक्र मे भी जुआ मे इंटर हो रहे हैं। और ऐसा करके कमाने का तो पता नहीं है। मगर उनको बहुत ही अधिक नुकसान हो रहा है। कर्ज लेकर जुआ खेल रहे हैं।
असल मे यदि आपको जुआ की लत लग जाती है। तो उसके बाद आपका कुछ नहीं हो सकता है। और आपका पूरी तरह से बरबाद होना तय होता है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ लें । जुआ एक नशे की तरह माना जाता है। जिस तरह से एक बार यदि आपको नशे की लत लग जाती है , तो उसके बाद वह छूटती नहीं है। उसी तरह से जुआ के लत भी नहीं छूटती है। अब रही बात जुआ के नुकसान की तो आपको बतादें कि जुआ के कई सारे नुकसान होते हैं। यहां पर हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं। कि जुआ खेलने से क्या क्या नुकसान हो सकता है।
आपको बतादें कि 1867 का सार्वजनिक जुआ अधिनियम एक केंद्रीय कानून है जो सार्वजनिक जुआ घर चलाने या उसका प्रभारी होने पर प्रतिबंध लगाता है। यदि आप इस कानून को तोड़ते हैं तो आपके उपर 200 का जुर्माना या 3 महीने तक की जेल हो सकती है।
ऑनलाइन जुआ भी कुछ लोग खेलते हैं। और आपको बतादें कि भारत के अंदर कुछ राज्यों के अंदर आनलाइन जुआ खेलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। यदि आप आनलाइन जुआ को खेलते हैं। और पकड़े जाते हैं , तो आपको कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।
Table of Contents
जुआ के नुकसान लत लगना jua khelne ke nuksan
दोस्तों जुआ एक प्रकार का इस तरह का खेल होता है। कि इसकी आपको लत लग सकती है। और एक बार यदि आपको इस गेम की लत लग जाती है , तो उसके बाद आप इसको छोड़ नहीं सकते हैं। आप अपने मन के हाथों इतने अधिक मजबूर हो जाते हैं। कि आपको बार बार इसको खेलना ही पड़ता है। यदि आप इस लत से बचना चाहते हैं , तो आपको जुआ को खेलना बंद करना होगा । तभी आप इसकी तल से बच सकते हैं।और लत चाहे किसी भी प्रकार की क्योंना हो वह आपको काफी अधिक परेशान करेगी । हालांकि यदि आपको खेलना ही है , तो आप कोई और गेम खेल सकते हैं। जिसके अंदर लत लगने की समस्या नहीं हो ।
आप अपने धन को बरबाद कर सकते हैं
दोस्तों जब आप जुआ खेलते हैं , तो आपको इसके अंदर पैसा लगाना पड़ता है। और क्योंकि आप जुआ के अंदर नए हैं , तो आप कुछ भी करलें आपको हार का ही सामना करना पड़ेगा । यह संभव हो सकता है कि आप एक आध बार जीत जाएं तो आपको यह लगेगा कि आप हर बार जीतेगे । लेकिन मेरे दोस्त ऐसा नहीं होता है। जब आप एक बार 20 हजार हार जाते हैं तो अपने हारे हुए पैसों को वापस पाने के लिए एक नया दाव लगाते हैं। और फिर आप 20 हजार और हार जाते हैं। और इस तरह से आप अपने धन को बरबाद करते हुए चले जाते हैं।
यदि आप अपनी मेहनत की कमाई को यूं ही बरबाद होने नहीं देना चाहते हैं , तो आपको आज ही जुआ को खेलना बंद कर देना चाहिए । क्योंकि यह पैसे वालों का काम हो सकता है। मगर छोटे मोटे लोगों को इसके अंदर कुछ भी हाथ नहीं लगता है। उल्टा नुकसान ही होगा ।
आप कर्ज के बोझ तले दब जाएंगे
दोस्तों एक बार यदि कोई इंसान अपने कमाए हुए पैसों को जुआ के अंदर हार जाता है , तो उसके लिए सबसे बड़ी समस्या पैदा हो जाती है। और वह फिर अपने पैसों को रिकवरी के बारे मे सोचने लग जाता है। ऐसी स्थिति के अंदर वह कुछ कर्ज लेता है। और फिर उनको भी जुआ के अंदर हार जाता है। और इन स्थितियों के होने की वजह से वह कर्ज के बोझ के नीचे दबता ही चला जाता है।यही कारण है कि आपने कई बार देखा होगा कि एक जुआरी का कर्ज कभी भी समाप्त नहीं होता है। यदि आप नहीं चाहते हैं कि कर्ज देने वाले आपके बाल खीचें तो जुआ जैसी चीजों के अंदर फंसने की गलती ना करें । वरन ईमानदारी से काम करें ।
समाज मे आपकी इज्जत नष्ट हो जाएगी
दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है कि एक जुआरी को समाज के अंदर कभी भी अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता है। यदि आप जुआ खेलते हैं , तो आपकी इज्जत नष्ट हो जाएगी । और लोग आपको बुरा ही बताएंगे । यदि आप समाज के अंदर अपनी इज्जत को बनाए रखना चाहते हैं , तो आपको भूलकर भी जुआ नहीं खेलना चाहिए । यदि आपको यकीन नहीं आता है , तो आप अपने आस पास देख सकते हैं कि जो लोग जुआ खेलते हैं , लोग उनको किस नजर से देखते हैं ।वैसे भी एक इंसान को इज्जत कमाने के लिए वर्षों लग जाते हैं। लेकिन उसी इज्जत को गंवाने मे कुछ ही समय लगता है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आपको ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए । जिससे कि आपकी इज्जत नष्ट हो जाए । आप इस बात को समझलें ।
कोई उधार आपको पैसा नहीं देगा जुआ के नुकसान
यदि आपकी छवि एक बार जुआरी की बन जाती है , तो उसके बाद आपको भले ही कितनी भी जरूरत हो कोई उधार पैसा नहीं देगा । यह एक अलग बात है कि आप एक बार किसी को अपने जाल के अंदर फंसा कर पैसा लेलेते हैं। मगर उसके बाद वह आपको कभी भी पैसा नहीं देगा जब उसको आपकी सच्चाई पता चल जाएगी , तो वह अपने आप ही आपसे दूरी बना लेगा ।पैसा उधार हमेशा उन लोगों को दिये जाते हैं , जो कि उनको समय पर वापस करते हैं।
सुसाइड का खतरा बढ़ जाता है
दोस्तों जुआ आपको सुसाइड की तरफ भी लेकर जाता है। इसके अंदर कोई शक नहीं है। आए दिन इस तरह की न्यूज आती हैं कि जुआ के अंदर पैसा हारने के बाद युवक ने सुसाइड कर लिया । आप इस बात को समझ लें । क्योंकि जब आप अपनी सारी पूंजी को जुआ के अंदर लुटा देते हैं ,तो आपके सुसाइड का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। क्योंकि आपको फिर कुछ सुझता भी नहीं है। पैसा हारने के बाद यह आपके दिमाग पर दबाव डालता है। और आपको उल्टे सीधे निर्णय लेने के लिए मजबूर करता है। तो बेहतर यही होगा कि आप जुआ जैसी चीजों से दूर रहें । एक दिन हमने न्यूज के अंदर देखा कि एक 25 साल के युवक ने 20 लाख जुआ के अंदर हारने के बाद सुसाइड कर लिया , तो यह किसी के साथ भी हो सकता है सावधान रहने की जरूरत है।
डिप्रेशन और तनाव पैदा करता है जुआ
दोस्तों जुआ खेलने का एक नुकसान यह भी है कि यह डिप्रेशन और तनाव को पैदा करने का काम करता है। इसका अर्थ यह है कि यह आपके दिमाग पर दबाव डालता है। जिससे कि आप डिप्रेशन और तनाव मे जा सकते हैं। इस तरह के कार्यों के अंदर कभी भी आपका दिमाग शांत नहीं रहेगा । और हमेशा आप चिंता और तनाव जैसी समस्याओं के अंदर उलझे रहेंगे ।एक जुआरी की यह आम समस्या है। हालांकि कुछ लोगों को इन चीजों की आदत हो चुकी होती है। वे इनको झेल सकते हैं लेकिन बहुत सारे लोग इनको नहीं झेल सकते हैं। तो उनके लिए यह एक समस्या की तरह होती है। और आप तो जानते ही हैं कि यदि आप अधिक समय से डिप्रेशन के अंदर रहते हैं , तो सुसाइड का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है।
घर मे आर्थिक समस्या पैदा होना
जुआ के कई सारे नुकसान के अंदर यह भी एक नुकसान है। जब आप जुआ खेलेंगे तो आप सारे पैसा जुआ के अंदर उड़ा देंगे । और जब ऐसा करेंगे तो घर के अंदर आर्थिक समस्या का पैदा होना तय है। इसके अंदर कोई शक नहीं है। घर मे पत्नी और बच्चे भी होते हैं। उनके भरण पोषण के लिए भी पैसा चाहिए होता है। तभी तो आपने अक्सर देखा होता है कि जुआरी के घरों के अंदर कई बार तो खाने तक के लाले पड़े रहते हैं। और जब महिलाएं काम करती है। कि तो उनका जुआरी पति उनके पैसे भी ऐसे ही उड़ा देता है। एक जुआरी के घर की हालत बिना पैसे के काफी खराब हो सकती है।
जुआ खेलने के नुकसान घर मे लड़ाई झगड़ा होना और मारपीट
अक्सर जुआरी किस्म के लोग काफी अधिक लड़ाई झगड़ा करते हैं। और अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करने का काम करते हैं। क्योंकि वे अक्सर घर के सामान को बेचना चाहते हैं या फिर पत्नी के कमाए पैसों को जुआ के अंदर उड़ाने की कोशिश करते हैं। और जब पत्नी इसका विरोध करती हैं , तो इसकी वजह से मारपीट होना तय होती है। और यदि कोई पुरूष अधिक जुआ मे धंस जाता है , तो फिर उसका परिवार भी टूट सकता है।
कम नींद आने की बीमारी
दोस्तों आपको यह पता होना चाहिए कि जुआ आपकी नींद की समस्या को बढ़ाने का काम भी करता है। यदि आप लगातार जुआ खेलते हैं , तो इसकी वजह से आपके दिमाग पर इसका बुरा असर पड़ता है । क्योंकि आप इसके अंदर अब तक बहुत सारा पैसा हार चुके होते हैं। और ऐसी स्थिति के अंदर आपको नींद कहां से आएगी । और जब नींद नहीं आएगी , तो धीरे धीरे और भी समस्याएं काफी तेजी से बढ़ती हुई चली जाएंगी ।
भूख कम लगने की समस्या होना
आपको हम पहले ही बता चुके हैं कि जुआ आपके तनाव और डिप्रेशन को बढ़ाने का काम करता है। और डिप्रेशन व तनाव की वजह से आपकी भूख के अदंर कमी आ जाती है। आपको यह पता ही नहीं चलता है कि आपको खाना खाना है या फिर नहीं खाना है। इस तरह की चीजें आपके साथ होती रहती हैं। और जब आप समय पर खाना वैगरह नहीं खाते हैं , तो आपके अंदर कमजोरी होने लग जाती है। और इस तरह से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर बुरा असर पड़ता है। आप बार बार बीमार होने लग जाते हैं। और यदि आप अकेले रहते हैं , तो और भी अधिक समस्याएं पैदा होना शूरू हो जाती हैं।
रिश्तों मे प्यार और विश्वास समाप्त हो जाता है
देखिए यदि आप एक पुरूष हैं। और आपकी पत्नी है तो वह कभी भी नहीं चाहेगी कि आप जुआ जैसी चीजों के अंदर काम करें । वह आपको लाख मना करने की कोशिश करेगी । लेकिन यदि उसके बाद भी आप नहीं मान रहे हैं , तो फिर धीरे धीरे आपके रिश्तों के अंदर कमजोरी आने लगेगी । और जब आपकी पत्नी को यह लग जाएगा कि अब आप नहीं सुधरने वाले हैं , तो वह आपको छोड़कर चली जाएगी । इसी तरह से आपके सभी रिश्तेदार आपसे दूरी बनाने की कोशिश करने लग जाएंगे।
मतलब यही है कि जुआ जैसी चीजों के अंदर पड़ने के बाद आप अपने रिश्तों और नातों को खो देते हैं ।जोकि बुरे समय के अंदर आपके काम आने वाले होते हैं।
पुलिस आपको उठा कर ले जा सकती है
दोस्तों यदि आप जुआ खेलते हैं , तो पुलिस आपको उठाकर लेकर जा सकती है। क्योंकि जुआ खेलना कानूनी रूप से अपराध होता है। इसलिए पुलिस आपको पकड़ेगी तो आपकी बहुत अधिक बदनामी होगी । और आपका कुछ पैसा भी खर्च हो सकता है। मगर कुछ भी हो आपकी बदनामी तो कम से कम हो ही जाएगी ।