यदि आपको नहीं पता है जंगली कबूतर पकड़ने के उपाय और जंगली कबूतर पकड़ने का तरीका तो हम यहां पर कबूतर पकड़ने के बारे मे विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।दोस्तों कुछ लोगों को कबूतर पालने का शौक होता है। वैसे भी दुनिया के अंदर अलग अलग प्रजाति के कबूतर होते हैं।आमतौर पर लोग सफेद कबूतर को पालना बहुत अधिक पसंद करते हैं। भारत के अंदर सफेद कबूतर आसानी से मिल जाते हैं। हालांकि पालने के लिए इससे अच्छे अच्छे कबूतर मौजूद हैं।
यदि आप एक कबूतर प्रमी हैं तो आपने अनेक प्रकार के कबूतर देखें होंगे और पाले भी होंगे ।दोस्तों अधिकतर लोग घरों के अंदर कबूतर पालना पसंद करते हैं। वे कबूतर को पिंजरे के अंदर रखते हैं और दाना पानी देते हैं। और जब कबूतर बड़ा हो जाता है तो वे उसे आजाद कर देते हैं।
एक कबूतर प्रेमी से हमने बात की तो उसने बताया कि उसके पास 10 कबूतर हैं। और वह इनको पाल रहा है। जब छोटे कबूतर होते हैं तो बड़े करके वह इनको बेच देता है। आमतौर पर वे इसको लगभग 1000 या 2000 के आस पास बेचते हैं।
दोस्तों जो कबूतर जंगली नहीं होते हैं और उनको घर पर पाला जा चुका होता है वे पकड़ने मे काफी आसान होते हैं। इसका कारण यह है कि ऐसे कबूतर डरते नहीं हैं और कोई भी जाकर इनको पकड़ सकता है।
वैसे हमने कभी कबूतर नहीं पाले हैं लेकिन हमारे पास मे ही एक घर है । वे लोग कबूतरों को काफी पसंद करते हैं और उनको पालते हैं। एक बार उनका कबूतर दूर कहीं पर उड गया था। यह कबूतर किसी पेड़ पर जाकर बैठ गया तो काफी मेहनत के बाद उन लोगों ने उस कबूतर को पकड़ा ।
कुछ लोगों को कबूतर इस वजह से भी आसानी से पकड़ मे आ जाते हैं क्योंकि वे बीमार होते हैं। यदि आपको कहीं पर कोई कबूतर अकेला बैठा दिखाई दे तो इस बात की संभावना है कि वह बीमार हो सकता है और उसको आपकी मदद की आवश्यकता हो सकती है।
आपको पता होना चाहिए कि कबूतर किसी को किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं पहुंचाते हैं। वे आपको काटते नहीं हैं और यदि आप उनको पकड़ लेते हैं तो आपको उनसे किसी भी प्रकार की बीमारी होने की संभावना कम होती है। इसके विपरित कुत्ते बिल्ली की देखभाल भी आपको बहुत अधिक करनी होती है।
यदि आप अकेले रहते हैं तो भी कबूतर को पालना आपके लिए काफी आसान हो सकता है।इस कारण यह है कि आप उसके काफी दिनो तक अकेले छोड़कर जा सकते हैं। बस उसके भोजन और पानी की व्यवस्था करदें ।
Table of Contents
1.जंगली कबूतर पकड़ने का तरीका कंबल का उपयोग करना junglee kabootar pakadne ka tarika
दोस्तों यह तरीका ऐसे कबूतरों को पकड़ने के लिए काम करता है जो उड़ने मे कमजोर हैं और सही तरीके से उड़ नहीं सकते हैं। यदि आप किसी कबूतर को पालने के लिए पकड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले किसी ऐसी जगह पर जाएं जहां पर कबूतर बहुत सारा दाना चुगने के लिए आते हैं। अब इस स्थान पर एक दो दिन आपको कबूतरों के लिए दाना डालना होगा ताकि आप उनको आसानी से पकड़ सकें । अब जब वे आपको कुछ दिनों मे अच्छी तरह से जानने लगेंगे तो फिर आप तेजी से उनके समूह के अंदर कंबल लेकर जाएं और उसके बाद उन कबूतरों के उपर डालदें । इस दौरान आप देख सकते हैं कि केवल एक या दो कबूतर जो या तो छोटे बच्चे हैं जो कम उड सकते हैं या कमजोर कबूतर आपके हाथ आ जाएंगे ।
बस एक कबूतर के उपर अपना ध्यान केंद्रित करें और बाकी कबूतरों को जानदें । दोस्तों जब आप कंबल उपर डालेंगे तो कबूतर को अपने हाथों से सावधानी पूर्वक पकड़लें ।
दोस्तों कबूतर पकड़ने का यह तरीका काफी जटिल है और इसके अंदर आपके अंदर फूर्ती होनी चाहिए । यदि आपके अंदर फूर्ती नहीं है तो आपको इस तरीके का प्रयोग नहीं करना चाहिए । इसके अलावा सफलता इस बात पर भी निर्भर करती है कि समूह के अंदर कमजोर कबूतर हैं या नहीं ? यदि कबूतर कमजोर नहीं मिलते हैं तो उसके बाद आप किसी भी कबूतर को नहीं पकड़ पाएंगे ।
इस तरीके के अंदर एक समस्या यह है कि इसको कोई एक्सपर्ट ही कर सकता है। यदि आप इस मामले मे अभी नए ही हैं तो यह तरीका आपके लिए काम नहीं करेगा ।
2.जंगली कबूतर कैसे पकड़ते हैं कबूतर पकड़े की टोकरा विधि
दोस्तों टोकरे की मदद से आप किसी भी कबूतर को पकड़ सकते हैं।यह बहुत ही आसान विधि है और इसकी मदद से आप किसी भी जंगली कबूतर को पकड़ सकते हैं। सबसे पहले आपको कोई प्लास्टिक की टोकरी लेनी है ,जिसके अंदर कबूतर आसानी से आ जाए । अब एक लकड़ी लेनी है वह कम से कम इतनी लंबी हो सके कि एक कबूतर इस टोकरी के अंदर आसानी से घुस सके ।
अब टोकरी को लकड़े के सहारे खड़ा करें और फिर इस लकड़ी को धागा बांध कर इस धागे को दूर तक ले जाएं । इस टोकरी को किसी ऐसे स्थान पर रखे जहां पर बहुत सारे कबूतर आते हों । और टोकरी के अंदर कबूतर का मनपसंद खाना डाल सकते हैं।
अब उस स्थान पर जैसे ही कबूतर दाना चुगने के लिए आएं और टोकरी के अंदर घुसे आप दूर बैठे ही धागे को खींच ले तो कबूतर टोकरी के अंदर ही कैद हो जाएगा । बस उसके बाद टोकरी के उपर कपड़ा डालें और एक जगह से कपड़े के नीचे से और टोकरी के नीचे से हाथ डालकर कबूतर को पकड़ सकते हैं।
यह कबूतर पकड़ने का काफी शानदार तरीका है।आप इस तरीके को कहीं पर भी यूज कर सकते हैं लेकिन किसी भी कबूतर को नुकसान ना पहुंचाए क्योंकि सब को जीने का हक है।
3. जंगली कबूतर पकड़ने का उपाय फुटबाल से कबूतर पकड़ना
दोस्तों यदि आप जंगली कबूतर पकड़ना चाहते हो तो आप फुटबाल से भी कपड़ सकते हो । इसके लिए आपको करना यह है कि किसी भी जंगल के अंदर जाना है जहां पर कबूतर रहते हों । अब किसी जगह पर एक फुटबाल के आकार से थोड़ा कम गोल कड़ा जमीन के अंदर गहरा गोद देना है। गडडा नीचे से चौड़ा होना चाहिए और उसका मुख फुटबाल के मुंह जितना होना चाहिए ।अब एक फुटबाल के उपर एक डोरी अच्छी तरह से बांध देनी है आप इसके लिए खराब फुटबाल का प्रयोग करें और उसके अंदर कील या घुसाकर एक धागा उससे बांधदें ।
अब उस गडडे से थोड़ी ही दूरी पर दो छोटी लकड़ी को रोपें और उनके उपर एक लकड़ी लगादें । फिर उन लकड़ी और गडडे की दूरी मे इस प्रकार से ढलान करें कि फुटबाल लुढक कर आसानी से गडडे के अंदर आकर जमा हो जाए ।
अब फुटबाल की रस्सी को लकड़ी से एक बार घूमाकर उसे गडडे के अंदर एक तरफ थोड़ा सा रोपे और उसको किसी दूसरी लकड़ी का सहारा देदें । और वह इस प्रकार से होनी चाहिए कि जैसे ही कबूतर गडडे के अंदर मौजूद लकड़े के उपर गिरे फुटबाल कबूतर के उपर आ गिरना चाहिए । अब उस गडडे के अंदर और बाहर दाने बिखेर दें । इसको रात रात ऐसे ही रहने दें । उसके बाद जब आपको गडडे के उपर फुटबाल पड़ा मिले तो समझलें की कुछ फंस गया है। पहले फुटबाल को हटाकर देखें और फिर यदि कबूतर है तो हाथ अंदर डालकर पकड़लें ।
4.एक बड़े पिंजरे की मदद से कबूतर पकड़ना
दोस्तों इस तरीके के अंदर आपको एक बड़ा सा पिंजरा बनाना होगा ।यह पिंजरा आप लौहे कि जालियों का बना सकते हैं। यदि आपके घर की छत पर कबूतर आते हैं तो कोई समस्या नहीं है आप इसको वहां पर लगा सकते हैं। लेकिन यदि आपकी घर की छत पर कबूतर नहीं आते हैं तो आपको इसको किसी जंगल के अंदर लेकर जाना होगा । इसलिए पिंजरे के सभी भाग अलग अलग होने चाहिए ।
लेकिन हम सजेशन करेंगे कि आप इसको केवल घर की छत पर ही प्रयोग करें । घर की छत के बीच मे इसको रखदें और छत के उपर कबूतरों को दाना डालें । इस प्रकार से दाना डालें की कबूतर दाना चुगते हुए उस पिंजरे के अंदर चले जाएं । इसके लिए आपको कुछ दिन दाना डालना भी पड़ सकता है।
उसके बाद जब कबूतर पिंजरे के अंदर चले जाएं तो फिर आपको धीरे से पिंजरे का गेट बंद कर देना चाहिए । पिंजरा इतना बड़ा होना चाहिए जितना की एक शेर के लिए आवश्यक होता है।यह तरीका केवल उन्हीं लोगों के लिए काम करेगा जिनकी छत के उपर कबूतर आते हैं। यदि कबूतर नहीं आते हैं तो आप दूसरे तरीके का प्रयोग कर सकते हैं।
5.जंगली कबूतर को पकड़ने का आसान तरीका Cardboard से कबूतर पकड़े
दोस्तों यह तरीका बहुत ही आसान है इसके अंदर आपको कुछ भी ज्यादा नहीं करना है। बस आपको एक बॉक्स लेना है और उस बॉक्स को चारो ओर से बंद करके उसके एक दरवाजा निकाल लेना है।
अब आपको एक रबड़ लेना है और उसके दोनो और दो लकड़ी के टुकड़े बांधने होंगे ।ध्यानदें डिब्बा कम से कम इतना बड़ा होना चाहिए कि आसानी से कबूतर को पकड़ा जा सके ।
अब एक लकड़ी के टुकड़े को दरवाजे के गत्ते के अंदर लगा देना है और दूसरे लकड़ी के टुकड़े को अच्छे से कस कर दरवाजे के सामने लगा देना है।फिर दरवाजे को किसी दूसरी लकड़ी को जमीन के अंदर ठोकते हुए रोक देना है। बस अटकाना ही है।
अब इस बॉक्स के अंदर दाने डाल देना है।अब जैसे ही कबूतर दाने खाने के लिए दरवाजे के अंदर जाएगा । दरवाजा बंद हो जाएगा और कबूतर अंदर ही रह जाएगा । इस प्रकार से आप उस कबूतर को दरवाजा खोल कर पकड़ सकते हैं।यह तरीका आप किसी भी जंगली कबूतर को पकड़ने मे प्रयोग कर सकते हैं।
6.Coca Cola Bottle से कबूतर पकड़ना
यह तरीका कबूतर पकड़ने का बहुत ही यूनिक तरीका है। इसके अंदर आपको करना यह है कि एक कोका कोला बोतल लेनी है और उसके बाद उस बोतल के पिछले हिस्से पर एक छेद निकाल कर लकड़ी डाल देनी है।और उसके बाद दो खूंटी लगाकर उस लकड़ी को नीचे दिये गए विड़ियों के अनुसार बांध देना होगा ।बांधने के लिए आपको रबर का प्रयोग करना होगा । अब आपको बोतल के मुंह के उपर एक रबर बांधना है और उसको किसी भी दिसा के अंदर एक लकड़ी को जमीन के अंदर गाड कर टाइट कर देना है।
अब बोतल का मुंह दूसरी दिसा के अंदर घूमाते हुए । उसके मुंह के आगे एक धागा बांध देना है और उसको इसी दिशा के अंदर एक लकड़ी की मदद से अटका देना है। धागा थोड़ा चौड़ा होना चाहिए कि कबूतर का पैर इसके अंदर आसानी से फंस सके ।यही पर आपको दाना भी डालदेना है।उसके बाद जैसे ही कबूतर आएगा ।उसका पैर इस धागे के अंदर फंस जाएगा और आप उसे पकड़ सकते हैं।
7.एक डिब्बे की मदद से कबूतर को पकड़ना
दोस्तों यह तरीका बहुत ही सरल है। इसके अंदर आपको कुछ नहीं करना है। बस आपको एक डिब्बा लेना है और वह थोड़ा बड़ा होना चाहिए ताकि कबूतर गडडे के अंदर आसानी से आ सके । फिर उसके बाद थोड़ी लकड़ी लेनी हैं और उस स्थान पर जाना है जहां पर बहुत सारे कबूतर आते हों ।
एक डिब्बे के आकार का एक गडडा खोदना है जो अंदर से चौड़ा होना चाहिए । अब आपको करना है कि डिब्बे को लुढ़का हुआ रखें और डिब्बा ढलान के अंदर होना चाहिए । फिर आप इसको एक लकड़ी के सहारे ढाटदें ।
इस लकड़ी के उपर दूसरी लकड़ी रखें और इन लकड़ियों के उपर एक पत्ता रखें और उसके उपर कुछ खाने के दाने डालें । अब इसको छोड़कर चलें जाएं । कबूतर आएगा और उसके बाद जैसे ही इन दानों को खाएगा वह गढढे के अंदर गिर जाएगा । और फिर आप उसे आसानी से पकड़ सकते हैं।
8.एक बाल्टी की मदद से कबूतर पकड़ना
दोस्तों कुछ लोग जंगली कबूतरों को पकड़ने के लिए यह तरीका भी प्रयोग मे लेते हैं।यदि आपके पास पहले से कुछ कबूतर हैं तो यह तरीका काम कर सकता है। लेकिन यदि आपके पास पहले से कोई कबूतर नहीं है तो यह तरीका काम नहीं करेगा ।
इसके लिए आपको छत के उपर एक बाल्टी को रखना है और उसके अंदर कुछ दाना डाल देना है। इसके अलावा आपको उसी बाल्टी के पास उससे बड़ी एक ओर बाल्टी रखनी है जो उपर से बंद हो । अब उस बंद बाल्टी के उपर भी आपको दाना डाल देना होगा ।फिर आप बाल्टी के नीचे भी थोड़ा दाना डालदें ।
और अपने घर के कबूतरो को आप बाहर निकाल कर छोडदें ।और जब दूसरे कबूतरों को जंगली कबूतर देखेगा तो वह वहां पर दाना चुगने के लिए आएगा । इसके बाद जैसे ही वह बाल्टी के अंदर घुसे तो आप बाल्टी के उपर ढकन लगाकर उसको पकड़ सकते हैं। हालांकि यह उन्हीं लोगों के लिए काम करता है ,जिनके पास पहले से कुछ कबूतर हैं और उनकी छत पर जंगली कबूतर आते हों ।
9.जाल से पकड़ें जंगली कबूतर
दोस्तों आप जाल से भी बहुत ही आसानी से जंगली कबूतर पकड़ सकते हैं।इसके लिए आपको करना यह है कि मार्केट के अंदर कबूतर पकड़ने का जाल आप खरीदें । यह जाल विशेष प्रकार से बनाया हुआ होता है। अब इस जाल को लेकर किसी जंगल के अंदर चले जाएं जहां पर काफी सारे कबूतर रहते हैं।
किसी भी खुले स्थान पर इस जाल को अच्छी तरह से बिछादें और फिर इस जाल के उपर कुछ पत्ते लगाएं या कोई कागज रखें । इस कागज के उपर कोई भी कबूतरों का पसंदिदा आहार रखदें । अब इसको छोड़कर चले जाएं ।
अब जैसे ही कबूतर इस जाल के उपर बैठेंगे उनका पैर जाल के अंदर फंस जाएगा और उसके बाद वे चाहकर भी जाल से नीचे नहीं जा पाएंगे । फिर आपको कुछ समय बाद आना है आपको कबूतर जाल के अंदर फंसे हुए मिलेंगे । आप उन कबूतरों को जाल से उतार कर किसी दूसरे जाल मे रख सकते हैं।यह कबूतर पकड़ने का बहुत ही साधारण तरीका है और इसमे आपको किसी भी तरह की मेहनत नहीं करनी होती है लेकिन हर जगह पर अब कबूतर पकड़ने के जाल का मिलना काफी मुश्किल होता है।
10.जंगली कबूतर को पकड़ने का आईडिया Trap Pigeons In a Cage
दोस्तों आप लौहे या गत्ते के बने पिंजरे से भी कबूतर पकड़ सकते हैं। आपके पास यदि एक लौहे का पिंजरा है तो उसके आगे एक छोटा सा गेट लगा होना चाहिए और उस गेट से एक रबर आपको सामने की पिंजरे के कस कर बांध देना है। अब गेट को खींच कर खोल देना है और गेट को खुला रखने के लिए इस प्रकार से सेट करना है कि कबूतर पिंजरे के अंदर जाए और उसके बाद अपने आप ही गेट बंद हो जाना चाहिए । आपने चूहे के पिंजरे वाला तरीका देखा होगा । इसी हिसाब से यहां पर करना होता है।
पिंजरे से कबूतर पकड़ने का तरीका आपको youtube पर अलग अलग तरीके से मिल जाएगा । आप किसी भी तरीके से कबूतर पकड़ सकते हैं।दोस्तों जहां तक हमारा विचार है आपको एक बॉक्स लेना चाहिए और उसका पिंजरा बनाकर उससे कबूतर पकड़ने का प्रयास करना चाहिए । आप इसकी मदद से बहुत ही आसानी से एक जंगली कबूतर पकड़ सकते हैं।
11.पंखे की मदद से कबूतर पकड़ना
दोस्तों आप अपने टेबल फैन के आगे के भाग की मदद से भी एक कबूतर को बहुत ही आसानी से पकड़ सकते हैं।यह तरीका एक जंगल के अंदर कबूतर को पकड़ने के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्व होता है।
इसके पूरे तरीके को आप नीचे के विडियो के अंदर देख सकते हैं ।इसके अंदर आपको करना यह है कि सबसे पहले एक पंखे के आकार से कम गोल गडडा खोदना है और उसके बीच मे एक लोहे का डंडा रोप देना है जो नीचे से थोड़ा कटा होना चाहिए । वैसा डंडा आपके घर के अंदर मिल जाएगा । यदि नहीं मिलता है तो आप काट कर बना सकते हैं। और पंखे का अगला हिस्सा इस लौहे के डंडे के अंदर आसानी से आ जाना चाहिए ।
अब पंखे के एक रस्सी बांधनी है और उस रस्सी को नीचे की ओर ले जाते हुए दो खंभो को रोपकर और बीच मे दो छोटी लकड़ी लटकाकर बांध देना है और उन दोनों लकड़ियों के उपर अन्य लकड़ी भी रख देनी हैं। जैसे ही जानवर इसके नीचे आएगा ।रस्सी लूज हो जाएगी और पंखा उस जानवर के उपर गिर जाएगा । इस प्रकार से आप कबूतर को पकड़ सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा गहरा गडडा खोदने की आवश्यकता होगी ।
12.लकड़ी के ढकन से कबूतर को पकड़ना
दोस्तों यह तरीका भी बहुत ही शानदार तरीका है। इसके अंदर आपको लकड़ी के ढकन के आकार का एक गढढा खोदना होता है और उसके एक तरफ एक लंबी लकड़ी लगानी होती है।जो सामने की तरफ ढकन की तरफ से टच होती है। गडडे के बीच मे बहुत सी लकड़ी अटकानी होती हैं।इन अटकी हुई लकड़ियों को उपर की लकड़ी से रस्सी से बांध देना होगा और इसके उपर किसी पत्ते के उपर अनाज रख देना है ।अब जैसे ही कबूतर इस अनाज पर पैर रखेगा लकड़ियां इसके वजन को सहन नहीं कर पाएंगी और गडडे के अंदर गिर जाएंगी तो ढक्कन कबूतर के उपर गिर जाएगा और इस प्रकार से आप कबूतर को पकड़ सकते हैं।
अपनी मानवता को ना खोएं
दोस्तों यदि आप कबूतर पकड़ते हैं और उनको पालते हैं । यह आपका शौक है और इस शौक के अंदर कोई बुराई नहीं है लेकिन आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि उनको भी जीने का हक है। कुछ लोग बहुत ही निर्दय होते हैं वे कबूतरों को पकड़ते हैं और उनको तड़पा तड़पा कर मार देते हैं या उनको काट काट कर खा जाते हैं।
हालांकि सभी लोग ऐसे नहीं होते हैं।लेकिन चीन के अंदर तो ऐसे लोगों की भरमार है ,जो हर चीज को काट कर खा जाते हैं। उनके मुख से कुछ भी नहीं बचता है।कबूतर काटकर खाने वाले लोगों के अंदर वे लोग भी थे जिनको मैं जानता था। हालांकि हम लोग कभी भी कबूतर नहीं पालते हैं क्योंकि यह हमको अच्छा नहीं लगता है।
एक बीमार कबूतर को ना पकड़ें
यदि आप किसी भी जंगली कबूतर को पकड़ते हैं तो किसी भी बीमार कबूतर को आपको कभी भी नहीं पकड़ना चाहिए । कबूतर पकड़ने के बाद सबसे पहले यह चैक अवश्य करलें कि वह बीमार है या नहीं ? यदि बीमार है तो उसे आपके पास पहले से मौजूद कबूतरों के पास उसे कभी नहीं रखें । वरना आप अपने कबूतरों को भी खोदेंगे ।
दोस्तों कबूतर पकड़ने के तरीका लेख के अंदर आपने लगभग वे सभी तरीकों के बारे मे जाना जिनकी मदद से आप कबूतरों को पकड़ सकते हैं। इसके अंदर कुछ सरल तरीके हैं तो कुछ कठिन तरीके भी हैं आप अपनी पसंद के अनुसार तरीकों का प्रयोग कर सकते हैं ।यह लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमें बताएं ।
This post was last modified on March 23, 2020