बहुत बार आपको घर के अंदर यह कहा जाता है कि किसी का झूठा नहीं खाना चाहिए ? जूठा खाने के नुकसान होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि किसी का जूठा क्यों नहीं खाना चाहिए । बचपन मे जब घरवालों से यह पूछते थे कि किसी का जूठा क्यों नहीं खाना चाहिए ? तो घरवाले यही बोलते थे कि तुम्हें जितना बोला जाता है उतना करो फालतू के सवाल जवाब मत करो।
वैसे भी उस समय यह तो पता नहीं था कि किसी का जूठा भोजन क्यों नहीं करना चाहिए बस घरवालों की आज्ञा मानते थे। हालांकि आज यह पता चल चुका है कि ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए ।लेकिन बहुत से लोगों को आज भी यह पता नहीं है कि किसी का जूठा भोजन क्यों नहीं करना चाहिए।
किसी का जूठा भोजन नहीं करने के दो प्रमुख कारण होते है।पहला इसके पीछे वैज्ञानिक कारण होते हैं और दूसरा ज्योतिष भी अपने कारण गिनवाता है। हम इस लेख के अंदर दोनों ही कारणों पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।
Table of Contents
किसी का झूठा क्यों नहीं खाना चाहिए वैज्ञानिक कारण
दोस्तों विज्ञान कहता है कि कुछ संक्रामक बीमारियां ऐसी होती हैं जो खाना खाने और दूसरे संपर्क तरीकों से फैलती हैं। यदि आप किसी की जूठी प्लेट के अंदर खाना खा रहे हैं और आपको उस व्यक्ति के बारे मे सही जानकारी नहीं है। या आप उसके बारे मे कुछ नहीं जानते हैं तो आप एक रोगी हो सकते हैं।
जैसे कि आप किसी शादी के अंदर गए और वहां पर आपने सही तरीके से धूली प्लेट का इस्तेमाल नहीं किया तो उस व्यक्ति को यदि कोई संक्रामक रोग था तो वह आपको हो सकता है। इस वजह से किसी के जूठे बर्तन के अंदर खाना नहीं खाना चाहिए । संक्रामक रोग कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे
- सूजाक
- हेपेटाइटिस ए
- हेपेटाइटिस बी
- हेपेटाइटिस सी
- हेपेटाइटिस डी
- हेपेटाइटिस ई
- इनफ्लुएंजा
- कुष्ट रोग
- मलेरिया
- खसरा
- तानिकाशोथ
यदि आप अपने किसी दोस्त का जूठा खाना खाते हैं और आपको उसके बारे मे सही तरीके से पता नहीं है तो आपको उसके साथ खाना नहीं खाना चाहिए । इन सबके अलावा आप कई बार किसी शादी वैगरह के अंदर जाते हैं और वहां पर बहुत सारे दोस्त मिलकर एक साथ खाना खाते हैं। एक तरह से यह गलत है। ऐसा करने से संक्रामक रोग मे बढ़ोतरी हो सकती है।
किन लोगों का जूठा खाने मे कोई बुराई नहीं है ?
दोस्तों यदि आप अपने घर के सदस्यों का जूठा खाते हैं तो उसमे कोई बुराई नहीं है। यदि आपके घर के सदस्यों की मेडिकल रिपोर्ट को आप देख चुके हैं और उसमे उनको कोई भी संक्रामक बीमारी नहीं है तो आप उनका जूठा खाना खा सकते हैं। जैसे आप अपने घर बच्चों को खाना खिलाते हैं और उसके बाद माताएं उनके जूठे खाने को खुद खा लेती हैं तो उनको कोई समस्या नहीं होती है। क्योंकि उनको पता होता है कि उनके बच्चे को किसी प्रकार का संक्रामक रेाग नहीं है।
और यदि आपको पता है कि आपके घर के सदस्या को कोई संक्रामक रोग है और आपको इसके बारे मे पता होने के बाद भी आप जूठा खाना खाते हैं तो ऐसा करके आप खुद के लिए एक मुश्बित मोल ले रहे हैं और इसमे कोई बुद्विमानी की बात नहीं है।
एक दिन मेरी वाइफ पूजा ने एक केला खाया और उसके बाद उसमे से कुछ मुझे देदिया मैंने उसको खाने से मना कर दिया तो वह नाराज हो गई और कहा कि आप मेरा जूठा क्यों नहीं खाते ? हालांकि बाद मे मैंने खा लिया । यदि आपकी वाइफ को कोई संक्रामक रेाग है तो रोग दूर होने तक आप उसका जूठा ना खाएं तो बेहतर होगा ।
1.जूठा खाने से आपको घिन्न हो सकती है
दोस्तों कई बार ऐसी कंडिशन हो जाती है कि जूठा खाने का आपका मन नहीं होता है लेकिन उसके बाद भी आपको खाना पड़ता है। काफी समय पहले की बात है जब मैं खोरी मे काम करने गया था। वहां पर एक महिला पहले से ही काम करती थी। वैसे उस महिला की शक्ल सूरत तो अच्छी थी लेकिन उसका रहन सहन अच्छा नहीं था। तो एक दिन उसने मुझे अपनी जूठी थाली के अंदर भोजन परोश दिया हालांकि हम उससे अलग खाना बनाते थे । किंतु उस दिन जल्दी मे खाना नहीं बना पाए थे । फिर क्या था मुझे इसकी धिन्न आने लगी ।
उसके सामने तो मैंने एक रोटी को जैसे तैसे अपने मुंह मे रख लिया और उसके बाद उसे बोल बस इतना ही खाउंगा । फिर जल्दी से उसको वापस थूक दिया । यदि आप किसी का जूठा खाना खा रहे हैं तो आपका मन नहीं करता तो आपको नहीं खाना चाहिए यदि आप जबरदस्ती करते हैं तो फिर आपको उल्टी भी हो सकती है।
2.घ्रणा के पात्र बन सकते हैं
यदि आपने किसी की जूठी प्लेट को लिया और उसके अंदर खाना खाने लगे और दूसरे लोगों ने आपको देख लिया तो आप उनकी नजरों के अंदर गिर सकते हैं। अधिकतर लोग आपको अच्छा नहीं मानेंगे । भले ही वह प्लेट आपकी पत्नी ने खाई हो । हालांकि अधिकतर लोग पत्नी और पति को साथ मे खाना खाने को लेकर कोई बुरा नहीं सोचते हैं वे इसे अच्छा मानते हैं।
3. जूठा खाने के नुकसान समुचित पोषण की समस्या
भारत के अंदर आज भी बहुत सी महिलाएं आज भी अपने घर के परिवार के सदस्यों को खाना खिलाने के बाद ही खाना खाती हैं। हालांकि समय बदल रहा है लेकिन अभी भी ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं। हालांकि यदि ऐसी महिलाएं बड़े घर से बिलोंग करती हैं तो इसका कोई फर्क उन महिलाओं पर नहीं पड़ता है लेकिन जो कमजोर वर्ग होते हैं ।उनके लिए यह परेशानी का सबब है।
जब सब परिवार के सदस्यों का खाना पानी हो जाने के बाद कई बार महिलाओं को भोजन ही नहीं बचता है ऐसी स्थिति मे गरीब महिलाएं अपने परिवार के सदस्यों का जूठा भोजन खाने को मजूबर हो जाती हैं और ऐसा करने से वे कूपोषण का शिकार हो जाती हैं जो आम बात है।
2015 मे 403 से अधिक महिलाओं के सर्वेक्षण के बाद यह पता चला कि अधिकतर महिलाएं अच्छा खाना नहीं मिलने से कुपोषण की चपेट मे थी। कुछ गरीब तबके की महिलाओं ने इस बात को स्वीकार भी किया कि कई बार खाना खत्म हो जाने पर उनको जूठा खाना भी खाना पड़ता था।
4. जूठा खाने के नुकसान जलन और अन्य समस्याएं
दोस्तों वैज्ञानिक रिसर्च मे साफ हो चुका है कि जब हम किसी का जूठा खाना खाते हैं तो उसके लार के अंदर मौजूद बैक्टिरिया हमारे शरीर के अंदर चले जाते हैं। जिसकी वजह से कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं। इन समस्याओं के अंदर जैसे खट्टी-मीठी डकारें आना, सीने में जलन आदि । यह सब एक विशेष प्रकार के वायरस की वजह से होती है।डिप्थीरिया, दिमागी बुखार के जीवाणू व्यक्ति की लार के अंदर मौजूद रहते हैं और आप ऐसे लोगों के साथ भी खाना खाते हैं तो आपको गम्भीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
पति का जूठा खाने से क्या होता है
दोस्तों कई जगहों पर यह दावा किया गया है कि पत्नी का जूठा खाने से प्यार पढ़ता है या पति का जूठा खाने से प्यार बढ़ता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। प्यार पत्नी का जूठा खाने से नहीं वरन दोनों यदि एक साथ खाना खाते हैं तो बढ़ता है।
झूठा खाने के नुकसान ज्योतिषिय
उपर हमने जूठा खाने के वैज्ञानिक नुकसानों के बारे मे जाना । यदि आप ज्योतिष के अंदर विश्वास रखते हैं तो यहां पर हम यह जानेंगे कि जूठा खाने के संबंध मे हमारे हिंदु धर्म के ग्रंथ क्या कहते हैं ? दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बतादें कि विज्ञान के अंदर जूठा खाने का कोई लाभ नजर नहीं आ रहा है। हालांकि इसके कुछ फायदे रिलेशनशिप से जुड़े हो सकते हैं। बात करें ज्योतिष की तो ज्योतिष के अंदर भी जूठा खाना खाने को वर्जित किया गया है।
5.किसी का जूठा खाने से दुर्भाग्य आता है
दोस्तो ऐसा माना जाता है कि आप यदि किसी का जूठा खाते हैं तो आप जिस व्यक्ति जूठा खाते हैं उसके दुर्भाग्य का असर आपके उपर पड़ता है। हालांकि इसके अंदर कितनी सच्चाई है इस बारे मे कुछ कहा नहीं जा सकता है।इसके अलावा यह तय करना भी बहुत मुश्किल है कि आपने किसी का जूठा खाया और आपको उसका दूर्भाग्य लग गया।इतना ही नहीं ज्योतिष के अंदर तो यहां तक कहा गया है कि यदि आप अपने घर के सदस्य जैसे मां बाप या पत्नी का जूठा खाते हैं तो उनके दुर्भाग्य का असर आपके उपर पड़ सकता है।
लेकिन यदि आप एक सक्सेस इंसान के साथ खाना खाते हैं तो सौभाग्य रेट ट्रांसफर होगा या नहीं ? इस प्रश्न का उत्तर देना मुश्किल है आप इस बारे मे क्या सोचते हैं ?
6.भोग विलासिता में भी कमी आती है
ज्योतिष के जानकार लोग यह बाते हैं कि यदि आप किसी का जूठा भोजन खाते हैं तो आपके भोग विलासिता के अंदर कमी आ जाती है। इसका मतलब यह है कि आपके पास जो भोग विलासिता के साधन हैं जैसे कार ,महंगे मोबाइल या ऐसी और दूसरे सूख के साधन आपसे छिन सकते हैं और उसके बाद आपको गरीबी के अंदर जीवन बिताना पड़ सकता है।
7.वाणी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है
यदि आप किसी दूसरे इंसान का भोजन करते हैं तो ऐसा माना जाता है कि आपकी वाणी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अब यह पता नहीं है कि यदि आप जिस इंसान का जूठा खा रहे हैं और उसकी वाणी पहले से अच्छी होगी तो क्या आपके उपर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा या सकारात्मक ?
8.परिवार मे कलह बढ़ जाती है
दोस्तों ज्योतिष यह भी मानता है कि यदि आप किसी का जूठा भोजन खाते हैं तो आपके घर के अंदर कलह बढ़ जाती है। तो अब यह आपको तय करना है कि आपको किसी का जूठा भोजन करना है या नहीं ।ज्योतिष के अंदर तो यहां तक कहा गया है कि यदि आप अपने घर के सदस्यों का जूठा भोजन खाते हैं तो कलह बढ़ सकती है।
9.सुख मे कमी आती है
दोस्तों जूठा भोजन खाने का एक नुकसान यह भी है कि ऐसा करने से सूख मे कमी आती है। यदि आप किसी का जूठा भोजन एक दो बार खा लेते हैं तो हो सकता है आपके उपर इसका असर ना पड़े लेकिन यदि आप कई बार ऐसा करते हैं तो आपको इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।हालांकि यह तय करना बहुत मुश्किल है कि सुख मे कमी केवल जूठा भोजन करने की वजह से ही हो रही है या फिर इसका कारण कुछ और ही है।
10.धन का संचय नहीं होता है
दोस्तों यदि आप किसी का जूठा भोजन खाते हैं तो आपके लिए समस्या हो सकती है आप के घर के अंदर पैसों की बचत नहीं होगी और घर मे आर्थिक परेशानी बढ़ जाएगी ।यदि आप कभी कभी किसी खास अवसरों पर ऐसा करते हैं तो उससे कोई खास फर्क नहीं पडने वाला ।
11. जूठा खाने के नुकसान अशुद्ध विचार हमारे मन के अंदर आते हैं
यदि आप किसी का जूठा भोजन खाते हैं तो यह भी माना जाता है कि आपके मन के अंदर अशुद्व विचार आ सकते हैं। हालांकि इस बारे मे कोर्ई ज्यादा जानकारी नहीं है। फिर भी ज्योतिष शास्त्र का तो कम से कम यही कहना है। यदि आपको यह बात सच लगती है तो आपको किसी का जूठा भोजन नहीं करना चाहिए ।
12.क्या वास्तव मे किसी का जूठा भोजन खाना सही है?
दोस्तों उपर हमने जूठा भोजन खाने के नुकसान के बारे मे चर्चा की लेकिन क्या आपको इसके अंदर कोई फायदा नजर आता है। हां एक बात हो सकती है कि यदि आप पति पत्नी एक साथ खाना खाते हैं तो दोनों मे प्यार बढ़ता है। लेकिन पति पहले ही खा चुका है और आप उसके बाद उनकी प्लेट के अंदर खाना खा रहे हैं तो कोई प्यार नहीं बढ़ने वाला ।
और रही बात दूसरों का जूठा भोजन खाने की तो यह एकदम से गलत है। यदि आप ऐसा करते हैं तो भले ही आपके घर मे धन की कमी ना हो लेकिन आप बीमारी को न्योता जरूर दे सकते हैं।
एक समय ऐसा भी था जब लोग बुखमरी की वजह से जूठा भोजन खा जाते थे । 1943-44 में बंगाल मे बहुत ही भंयकर अकाल पड़ा था और इस अकाल के अंदर लगभग 30 लाख लोग मारे गए थे । यदि आप इस अकाल की पूरी हिस्ट्री पढ़ेंगे तो आप दंग रह जाएंगे । जब अमीर लोग रोटी का टुकड़ा फेंकते थे तो इंसानों और कुत्तों के अंदर उस रोटी को पाने के लिए झगड़ा होता था। लेकिन आज हालात बहुत अधिक बदल चुके हैं ।
मटके का पानी पीने के 14 सबसे बढ़िया फायदे
गेहूं का पानी पीने के फायदे ,गेहूं की रोटी , पोषक तत्व और गेहूं खाने के नुकसान
स्लेट पेंसिल खाने के फायदे और नुकसान Advantages and disadvantages of eating slate pencil