काम करने में मन नहीं लगता है क्या करें kaam me man nahi lagna

kaam me man nahi lagna काम करने में मन नहीं लगता है क्या करें  यह सवाल बहुत से लोगों का होता है। जीवन आजकल ऐसा हो गया है कि बस पूछों मत एक तो देश की तेज बढ़ती आबादी और दूसरा लोगों के पास काम धंधे हैं नहीं तो क्या हो सकता है। इन सबके चक्कर मे सब का दिमाग खराब रहता है। काम धंधे मे मन काहे लगेगा भाई क्योंकि मजबूरी के ‌‌‌ अंदर नौकरी करनी पड़ती है। हम नौकरी करना ही नहीं चाहते हैं। लेकिन उसके बाद भी नौकरी करनी पड़ती है उपर से उस नौकरी के अंदर बहुत अधिक काम करना पड़ता है। यदि आप दूसरों के नीचे काम करते हैं तो आपका काम मे मन लगेगा ही नहीं है।

‌‌‌लेकिन यदि आप दूसरों के नीचे काम नहीं करते हैं और खुद का बिजनेस करते हैं तो फिर भी यदि आपका काम मे मन नहीं लग रहा है तब यह हो सकता है कि आपका बिजनेस चल नहीं रहा होगा । और जब चल नहीं रहा है तो काम मे मन कैसे लग सकता है ?लेकिन क्योंकि आप खुद का बिजनेस कर रहे हैं तो आपको चाहिए कि आप अधिक ‌‌‌मेहनत करें । यदि आप अधिक मेहनत करेंगे तो फिर आपका काम सक्सेस हो सकता है। आपको इसके बारे मे अच्छी तरह से पता होना चाहिए कि एक बार आपका काम सक्सेस हो गया तो फिर आपकी बल्ले बल्ले होने वाली है।

‌‌‌और खुद के काम की जो सबसे बड़ी बात होती है वह यह होती है कि आप आजाद होते हैं आपको किसी भी तरह की अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌लेकिन खुद के काम की सबसे बड़ी समस्या यही होता है कि आप उस काम को पूरी तरह से चला नहीं सकते हैं। और चलाने मे आपको नानी याद आ जाती है। पहले मैं भी एक जगह पर नौकरी करता था जी तोड़ मेहनत करने के बाद यही कोई 300 रूपये दिन के बना करते थे । लेकिन उसके बाद काम करता हुआ थक गया और मैंने उस काम को छोड़ ‌‌‌ दिया वहां पर काम मे मन मेरा भी नहीं लगता था यदि आपकी यही स्थिति है तो फिर आपको समझना चाहिए और कुछ आगे कदम उठाना चाहिए ।

काम करने में मन नहीं लगता है क्या करें 

काम करने में मन नहीं लगता है क्या करें kaam me man nahi lagna

‌‌‌यदि आपका भी काम मे मन नहीं लग रहा है तो आपको सबसे पहले इसके कारण की खोज करनी चाहिए । आपको तो वैसे भी पता ही होगा कि इसका कारण क्या हो सकता है ? क्योंकि आपके मन मे बैचेनी तभी होती है जब या तो आपको काम पसंद नहीं आता है या फिर किसी तरह की दूसरी समस्या होती है।

‌‌‌अब यदि आपको काम पसंद नहीं आ रहा है तो फिर आपको इसके आगे के बारे मे प्लानिंग बनाना चाहिए तार्किक ढंग से सोचना चाहिए कि आपको आगे क्या करना है और क्या नहीं करना है ? एक तरह से यदि आप सही ढंग से प्लान बनाने मे सक्षम हो जाएंगे तो फिर आपके मन को धीरे धीरे शांति मिलने लग जाएगी ।

‌‌‌यदि आप जो काम कर रहे हैं वह कमर तोड़ काम है तो फिर आप उस काम को जिंदगी भर नहीं कर सकते हैं। और सबसे बड़ी बात यह है कि आपको उसका ऑप्सन चाहिए होता है। कई लोगों के उपर पूरे परिवार को चलाने की जिम्मेदारी होती है।

‌‌‌कुछ दिन पहले मेरे सामने एक विडियो आया था जिसके अंदर एक लड़की थी वह स्टेशन के उपर चढ़ गई और सुसाइड कर लिया । उस लड़की के बारे मे यह कहा जाता है कि उसे जॉब से निकाल दिया गया था और इस वजह से डिप्रेशन मे आ गई थी। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। ‌‌‌आपको ऐसा नहीं करना है। आप जीवन चलाने के लिए बस के अंदर गाड़ी मे समोसे बेच सकते हैं। कोई काम बुरा नहीं होता है। बस आपका जीवन इसलिए नहीं बना है कि आप बच्चे पालें पैदा करें और खाएं पिएं और मर जाएं । आपका जीवन इससे भी आगे जा सकता है। बस आपको अपना सही मकसद पता होना चाहिए । उसके बाद आप जीवन का ‌‌‌इस्तेमाल करना सीख जाएंगे फिर जीवन आपका इस्तेमाल नहीं करेगा आप जीवन का इस्तेमाल करेंगे ।

kaam me man nahi lagna ‌‌‌समस्या को दूर करें ?

‌‌‌दोस्तों जिस भी वजह से आपका काम मे मन नहीं लग रहा है उस वजह को आपको दूर करना होगा और यही आपके लिए सही होगा । जैसे कि आपको काम पसंद नहीं है तो आप काम को बदल सकते हैं। यदि आपकी कोई घरेलू समस्या है तो उससे छूटकारा पाने के लिए आप दूसरे कदम उठा सकते हैं। ‌‌‌यदि आप कदम उठाएंगे तो ही आपका काम मे मन लगना शूरू हो जाएगा ।

‌‌‌अब हर इंसान के पास अलग अलग तरह की समस्या होती है। तो आपको अपनी समस्या को खुद ही हल करना होगा । और उसके बारे मे अच्छी तरह से सोचना होगा उसके बाद आपकी समस्या हल हो जाएगी ।

‌‌‌अब यदि काम मे मन नहीं लग रहा है तो आप कुछ उपाय कर सकते हैं। कुछ टिप्स आपको दे सकते हैं जिसकी मदद से आपको शांति का अनुभव होगा और यदि आप इनको सही तरीके से फोलों करते हैं तो इसके अंदर आपको फायदा भी होगा ।

‌‌‌अपने अंदर खुशी विकसित करें बाहर की खुशी बस बकवास है

ebbffecdbdeefeedbcfc  mind

दोस्तों सबसे पहला काम आपको यह करना होगा कि आपको अपने अंदर की खुशी को विकसित करना होगा । सच्चाई यही है कि आप ना तो आज दुखी हैं और ना ही लाखों साल बाद आप दुखी हो सकते हैं। आप ना मरते हैं ना जन्म लेते हैं आप अमर हैं। आपको किसी चीज की जरूरत ‌‌‌नहीं है। यह सारी जरूरते शरीर की होती हैं। और आप शरीर नहीं हैं। यदि आप खुद को शरीर समझते हैं तो आप दुखी होंगे ही । खैर आप खुश हैं बाहर कुछ भी हो जाए आपके अंदर खुशी ही रहनी चाहिए । यही आपका असली गुण है।

‌‌‌छोटी छोटी बातों पर दुखी होना खुशी मिलना यह सब आप करना बंद करदें। आप अपने अंदर खुशी विकसित करें। क्योंकि यह आपके अंदर का गुण है। अपनी इसली ताकत को पहचानें ।

‌‌‌आपके पास जॉब नहीं है आपके पास कुछ भी नहीं है तो भी आपको खुश रहना है। क्योंकि आपकी असलियत यही है। आप इस माया से प्रभावित नहीं हो यह बस गेम से अधिक नहीं है।

‌‌‌सपनों मे जीना बंद करें और हकीकत मे जीएं

दोस्तों अधिक सपने देखना और आपको और अधिक बैचेन करता है। अक्सर लड़के सुंदर लड़कियों के सपने देखते हैं और खुद के पास गाड़ी और बंगला होने के सपने देखते हैं और जब इसके अनुकूल जॉब नहीं मिलती है तो फिर दुखी होते हैं। मन के अंदर बैचेनी होती है आपको ऐसा नहीं ‌‌‌ करना चाहिए । यदि आप खुद को खुश देखना चाहते हैं तो आपको यह नहीं करना चाहिए । बस आप वो बनने का प्रयास करें जो आप हैं । आप वह बनने का प्रयास ना करें जोकि आप हैं ही नहीं । यदि आप झूंठ मे जीना चाहते हैं तो आपको दुख के सिवाय कुछ नहीं मिलेगा । इसके अंदर कोई भी शक नहीं है।

‌‌‌सबसे बड़ी बात यह है कि दुनिया की चका चौंध ही इस प्रकार की हो चुकी है। कि इस चमक से हर कोई आकर्षित हो जाता है और उसके बाद दुखों को भोगता है। आप खुद को हर चीज के अंदर शामिल करते हैं यही आपके दुख का कारण है। इसलिए हकीकत मे जानें कि आप जिसको अपना होना समझ रहे हैं असल मे वह इस धरती से एकत्रित ‌‌‌किये गए विचार मात्र हैं। उनका कोई मूल्य नहीं है। आप इन सब से अलग हैं। और आप खुद को इतना परेशान ना करें। क्योंकि इन सब धरती की चीजों की आपको जरूरत नहीं है। आप इन सब चीजों के बिना भी रह सकते हैं। क्योंकि आप एक उर्जा हैं तो पूर्ण है।

‌‌‌खुद की दूसरों से तुलना करना बंद करें

दोस्तों हम इंसानों की एक बहुत ही घटिया सोच विकसित हो चुकी है। हम दूसरों से अपनी तुलना करनें की कोशिश करते हैं। और यह तुलना करते हैं कि उसके बाद यह भौतिक चीज है उसके पास गाड़ी है बंगला है। यह सब सोच कर दुखी होते हैं। लेकिन यह सब माया के साधन हैं आप ‌‌‌जितना अधिक भोग करेंगे आप उतना ही अधिक दुखी होंगे । और जितना भोगों से दूरी बनाकर रखेंगे आप उतना ही अधिक खुश होंगे । इसके अंदर कोई शक नहीं है।

‌‌‌आप के और आप जिस इंसान की तुलना कर रहे हैं। उसके अंदर एक ही उर्जा काम कर रही है। उसे किसी तरह के भोग की जरूरत ही नहीं है। बस जीवन चलाने के लिए जरूरी चीजें करते रहें । यही जरूरी है। उसके बाद यदि आपके पास सुंदर स्त्री है या फिर बड़ा बंगला कोई भी फायदा नहीं होगा ।

‌‌‌बस आप खुद को जानकर ही फायदा उठा सकते हैं। आप क्या हैं ? और अपने शरीर का किस तरह से बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं जोकि आपके लिए फायदे का सौदा बनें । यह करना सबसे अधिक जरूरी है।

‌‌‌लेकिन हम यह सब नहीं सोचते हैं। हम यही सोचते हैं कि हमे अधिक से अधिक भोग करना चाहिए । लेकिन भोग से हम कभी भी सुखी नहीं रह सकते हैं। भोग हमे लेजाकर ऐसे दुखों के सागर के अंदर डालेगा कि हम सोच भी नहीं सकते हैं। इसलिए जितना हो सके भोंगे से दूर रहें ।

‌‌‌अब भोग के अंदर सारी चीजें आती हैं जिसके अंदर औरत खान पान और भी बहुत कुछ ।भोग आग मे घी डालने के समान होता है जोकि बढ़ता ही जाता है। आप जितना भोंगेंगे आपके अंदर भोग की वासना उतनी ही अधिक प्रबल होगी ।

‌‌‌अपने आप को जानना जरूरी है

दोस्तों हम भौतिकता के अंदर इतने अधिक अंधे हो चुके हैं कि खुद को काफी तेजी से भूल चुके हैं। हम नहीं जानते हैं कि हम यहां पर क्यों हैं। देखिए जब आप खुद को हकीकत मे नहीं जानेंगे तब तक आप के दुखों का अंत नहीं होगा और दुखों का अंत नहीं होगा तो फिर काम के अंदर भी किस तरह ‌‌‌से मन लग सकता है। इसलिए दोस्तों आप खुद क्यों पैदा हुए आप इस जीवन से जो चाहते हैं वह बस अपने वासना की पूर्ति है बस आप इस वजह से पैदा हुए हैं। आप वासना के अंदर एक ऐसे जाल मे फंसे हैं जिससे आपने खुद ही बनाया है। और आप यदि इसको तोड़ देते हैं तो फिर इससे बड़ी खुशी आपको मिलेगी कि जिसकी ‌‌‌आपने कभी अनुभव ही नहीं किया होगा ।

आप कोई शंकर वंकर या फिर आप कोई अमुक इंसान नहीं हैं। यह बात अच्छी तरह से समझ लें। क्योंकि शरीर मर जाने के बाद भी आप रहेंगे । इससे स्पष्ट हो जाता है कि आप कोई शरीर नहीं हैं। इसलिए सबसे पहले खुद को शरीर समझना बंद करदें। जैसे कि आप खुद को शरीर समझना बंद कर ‌‌‌देंगे वैसे ही आपकी आधी से अधिक समस्याएं तो ऐसे ही समाप्त हो जाएगी । इस तरह से आप समझ सकते हैं कि आपको किस तरह से और क्या करना है।

‌‌‌जब आप शरीर नहीं है यह धारणा भी यदि आप बना लेते हैं तो फिर आप दूसरे आम इंसानों से अलग हो जाएंगे । आप उस तरह से नहीं सोचेंगे जिस तरह से एक आम इंसान सोचते हैं। कुल मिलाकर यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। आपके पास अभी शरीर है तो आप अपने विचारों को बदल सकते है।

mindset

‌‌‌खुद को हकीकत मे जानने का प्रयास करें। यही आपके लिए सही होगा । यदि आप खुद को हकीकत मे नहीं जानेंगे तो फिर कुछ भी सही नहीं हो सकता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए ।

‌‌‌अपनी सोच से ही सब कुछ बनता है

दोस्तों यदि आप किसी का बुरा सोचते हैं तो उस इंसान का बुरा हो या ना हो लेकिन आपका मन इससे पहले ही बुरा हो जाता है। और सबसे बड़ी बात यह है कि यदि आप बिना किसी कारण से आप किसी का बुरा सोचते हैं तो इसका मतलब यही है कि आपका मन कचरा एकत्रित कर रहा है जो आपके ‌‌‌लिए ही सबसे पहले बड़ी मुश्बित का कारण बनेगा इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसलिए बिना वजह किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए उसका बुरा ना सोचें। हां यह एक अलग बात है कि किसी ने आपको परेशान किया है और आप उसे रोकना चाहते हैं तो उसके लिए आप कुछ कदम उठा सकते हैं।

‌‌‌जो लोग बुरे कर्मों के अंदर लिप्त होते हैं वे पूरी तरह से मानसिक रूप से अस्थिर होते हैं। उनको हमेशा से ही इस बात का डर बना रहता है कि पता नहीं कब उनको कोई गोली मारदे । इसलिए लोगों को यदि आप सताएंगे तो उसका परिणाम भी खुद झेलने के लिए तैयार रहें। यह बात आप अच्छी तरह से समझ लें।

‌‌‌हर कार्य को कर्त्तव्य समझ कर करें

दोस्तों आजकल बहुत ही बुरी दशा हो चुकी है। आजकल काम करने से पहले की पैसा का ख्वाब देखा जाने लग जाते हैं । और काम पर कम पैसा पर अधिक ध्यान देते हैं भले ही 5000 महिना कमाने की क्षमता नहीं है लेकिन सपने काफी बड़े बड़े होते हैं। और यही कारण है कि काम के अंदर ‌‌‌सफलता नहीं मिल पाती है। इस बात को आप भी अच्छी तरह से जानते ही हैं। इसलिए आप जो भी काम कर रहे हैं उसको आपको अच्छी तरह से कर्त्तव्य समझ कर करना चाहिए यही आपके लिए सही होगा । यदि आप उस काम को कर्त्तव्य समझ कर करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी इसके अंदर कोई शक नहीं है। लेकिन यदि आप उस काम को ‌‌‌ करने से पहले ही फल लेकर बैठ गए तो फिर कोई फायदा नहीं होगा आपको यह बात अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए । आप जो भी काम कर रहे हैं उसको आपको कर्त्तव्य समझ कर ही करना है।

‌‌‌पैसे को ना देखें पहले सीखने पर फोक्स करें

दोस्तो पहले ही दिन आप काम पर जाते हैं और उसके बाद उपर से यह कल्पना करने लग जाते हैं कि आपको अच्छे से पैसा नहीं मिल रहा है तो इसका मतलब यह है कि आप गलत कल्पना कर रहे हैं। आपको काम पर फोक्स करना चाहिए । यह बहुत ही जरूरी है। आप एक धारणा विकसित ‌‌‌करें जिसके अंदर आप काम पर फोक्स करें । आपका मकसद पहले पैसा कमाना नहीं होना चाहिए । वरन आपका मकसद होना चाहिए काम पर फोक्स करना एक बार जब आप काम को ठीक तरह से सीख जाते हैं तो उसके बाद आप सब कुछ बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। यह बात आपको अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए ।

‌‌‌लेकिन बहुत से लोग यही करते हैं वे काम पर अधिक फोक्स नहीं करते हैं वे आमतौर पर पैसा पर अधिक फोक्स करते हैं काम सीखते नहीं है। पैसा के चक्कर मे इधर उधर भागते रहते हैं। आप समझ ही गए होंगे कि मैं क्या कहना चाहता हूं ।

‌‌‌शांत जगहों पर कुछ समय बीताएं

दोस्तों यदि काम मे मन नहीं लग रहा है तो आप यह भी कर सकते हैं। आपको चाहिए कि आप शांत जगहों पर समय बितना चाहिए । आप शाम को किसी शांत जगह पर जा सकते हैं और वहां पर शांति से कुछ समय के लिए बैठ सकते हैं। अपने आप के अंदर खो सकते हैं। अपने अंदर से जुड़ सकते हैं। यह ‌‌‌करना आपके लिए काफी शकूनदायी हो सकता है तो आप करके देख सकते हैं इससे आपके दिमाग के अंदर जो फालतू के विचार आ रहे हैं वे दूर हो जाएंगे आपको इस बात को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए ।

‌‌‌देखें कोई चीज के आप आदी ना बन जाएं

दोस्तों खुद को हकीकत मे जीना सीखाएं अपने शरीर को इस तरह से बनाएं कि वह भौतिक चीजों का आदी ना बन जाएं । कोई भी ऐसा काम ना करें। जिससे कि आप करने के बाद रह ना सकें। क्योंकि इस तरह की भौतिकता आपको परेशान करने वाली होती है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता ‌‌‌होना चाहिए । इसलिए किसी भी तरह की भौतिकता को इस तरह से विकसित ना करें। यही आपकी भलाई है। और आपको यह सब करना होगा । क्योंकि जो आदत आप विकसित करते हैं वह भले ही आपको सुख देती है लेकिन यह आपके मन को चंचल बना देती है। जिससे कि आपका मन नहीं लगता है।

‌‌‌इसलिए अपने मन को उन परिस्थितियों के अंदर ढालें जोकि कठिन से कठिन हैं। अपने मन को इस प्रकार का ना बनाएं जो कठिन नहीं हैं। जैसे जैसे आप ऐसा करते जाएंगे । सही मायेने मे आप खुद को उतना ही शांत रखने मे मदद कर पाएंगे ।

‌‌‌जीवन के महत्व को समझें

दोस्तों जीवन अनमोल है। यह बात सच है। हम इंसानों के पास अपने यादों को बदलने की क्षमता होती है। और यही एक चीज है जो इंसानी जीवन को सबसे बेस्ट बना देती है। आपके पास जो भी कचरा है आप उसे हटा सकते हैं। लेकिन इस दुनिया मे मौजूद बाकी लोकों मे ऐसा करना बहुत ही कठिन होता है। ‌‌‌यही इंसानी जीवन का महत्व है। आप कुछ भी मान सकते हैं। अपने आपके विचारों को पूरी तरह से बदलने मे सक्षम हैं। इसलिए आपने अपने जीवन के अंदर अपने दिमाग के अंदर जो कुछ भी कचरा भरा है वह सब कुछ आपको निकाल देना चाहिए । और अपने दिमाग को पूरी तरह से खाली रखना चाहिए ।

‌‌‌हालांकि यह सब करना इतना आसान काम नहीं है लेकिन उसके बाद भी आप कर सकते हैं आपको यह बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए । इसलिए आप यहां पर बकवास चीजें करने के लिए पैदा नहीं हुए हैं आपको बस अपने मैमोरी को ठीक तरह से डिजाइन करना चाहिए और उसके बाद मर जाना चाहिए । यही असली मकसद है। खुद की पहचान जब ‌‌‌अच्छी तरह से हो जाएगी तो फिर किसी भी तरह की समस्या नहीं रहेगी यह तो आप भी अच्छी तरह से समझ सकते हैं। और एक बार यदि आप सच को जान जाते हैं तो फालतू चीजों के अंदर भटकने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता है। आप भी इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌सब कुछ आप से ही बना है इसलिए आपको किसी की जरूरत नहीं है

दोस्तों एक  शानदार बात यह है कि कि आप इस धरती के आधार हैं। और आधार को कभी भी मिटाया नहीं जा सकता है। जिस तरह से जीरो के बिना कुछ होने की उम्मीद नहीं होती है उसकी प्रकार से सब कुछ आत्मा से ही बना है। उसके बिना कुछ भी होने की ‌‌‌उम्मीद करना ही बेकार है। इसलिए आप कभी भी अधुरे नहीं थे । आप सदैव ही पूरे थे यह जो अधुरापन है वह नैचर का गुण है आपका कोई गुण नहीं है। यही जानकर आपको खुश हो जाना चाहिए ।

‌‌‌लेकिन हम खुद को माया के अधीन करते हैं और अधुरा मानते हैं जिसकी वजह से हम काफी अधिक दुखी होते हैं। लेकिन हकीकत यही है कि हम अधूरे ना तो आज हैं और ना ही कल होंगे ।

काम करने में मन नहीं लगता है क्या करें kaam me man nahi lagna लेख आपको कैसा लगा ? उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा यदि आपको यह लेख पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके इसके बारे मे विस्तार से बताएं ।

how to increase women’s breast size in hindi लेडीज की छाती बढ़ाने की दवा

‌‌‌गर्भ मे लड़का होने के लक्षण के बारे मे जाने ladka hone ke lakshan kya hai

‌‌‌टैटू को हटाने का जबरदस्त तरीके के बारे मे जाने tattoo hatane ka tarika

‌‌‌गर्भ मे लड़का होने के लक्षण के बारे मे जाने ladka hone ke lakshan kya hai

‌‌‌टैटू को हटाने का जबरदस्त तरीके के बारे मे जाने tattoo hatane ka tarika

पतंजलि आंवला जूस के फायदे amla juice patanjali benefits in hindi

आप Youtube नहीं चल रहा है तो अपनाये यह उपाय

जिओ का नेट क्यों नहीं चल रहा है jio phone ka net nahi chal raha hai

टाइगर क्रीम क्या होती है ? टाइगर किंग क्रीम कैसे इस्तेमाल करें

खुजली की दवा का नाम लिस्ट खुजली की दवा का उपयोग

शरीर में भूत होने के 16 लक्षण  sarir me bhoot hone ke 16 lakshan

पढ़ाई मे मन लगाने के जबरदस्त टोटके padhai me man lagane ke totke

‌‌‌ bf को इमोशनल करने के बेहतरीन तरीके जानें bf ko emotional kaise kare

ब्रेस्ट बढ़ाने की क्रीम नाम ‌‌‌और उसके बारे मेजानकारी  breast badhane ki cream

पतंजलि एलोवेरा जूस के फायदे aloe vera juice ke fayde patanjali

‌‌‌मोबाइल गुम हो जाने के बाद क्या करें ? phone kho jane par kya karen

दुनिया के 18 खतरनाक खेल duniya ke sabse khatarnak khel

भूत कैसे दिखते हैं दिखाइए bhoot kaise dekhte hain

This Post Has One Comment

  1. Ashfak

    Aapka samjhane ka tareeka kaafi accha hai

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।