कैसे जाने कि कोई याद कर रहा है kaise pata kare ki koi hame yaad kar raha hai इसके बारे मे हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।कोई हमें याद करता है या फिर कोई हमें नहीं याद करता है ? इसके बारे मे पता करना इतना आसान काम नहीं होता है। अक्सर क्या होता है , कि जब बचपन के अंदर हम किसी लड़के या फिर लड़की से प्यार करते हैं , तो वह प्यार काफी गहरा होता है। और सालों का रिश्ता उस इंसान के साथ आता है। पहले प्यार काफी गहरा होता है। लेकिन समय के साथ हमें अपने प्यार को भुलाना पड़ता है। भले ही हम , उस इंसान के साथ सब कुछ खत्म कर देते हैं। उसके बाद भी हम उसको यादों से खत्म नहीं कर पाते हैं। और कई बार लगता है , कि जिस तरह से हम याद करते हैं , वह इंसान भी हमें याद करता होगा । हालांकि यह सच हो भी सकता है। और सच नहीं भी हो सकता है। अक्सर यह कहा जाता है , कि जो इंसान किसी को दिल से चाहता है , उसे पूरी कायनात भी मिलाने की कोशिश करती है। लेकिन यह बात भी पूरी तरह से सही नहीं है। कायनात आपको मिलाने की कोशिश करती है। मगर यह पता नहीं किस जन्म के अंदर होगा ? आप इस बात को समझ सकते हैं।
यदि आप यह जानना चाहते हैं , कि कोई आपको याद कर रहा है ? तो इसके लिए कुछ लक्षण होते हैं। उसकी मदद से आप यह आसानी से पता कर सकते हैं , कि कोई आपको याद कर रहा है , या फिर याद नहीं भी कर रहा है।
Table of Contents
हिचकी का आना
दोस्तों यदि कोई आपको बार बार याद कर रहा है , तो फिर आपको हिचकी आने लग जाएगी । और बार बार हिचकी आने का मतलब यह है , कि कोई आपको दिल से याद कर रहा है। हालांकि यह कोई जरूरी नहीं होता है , कि आपको जब हिचकी आए तो यह किसी के याद के कारण ही हो । कई बार ऐसे ही हिचकी आ सकती है। हालांकि ऐसा माना जाता है। यदि आपको हिचकी आ रही है। और साथ मे आपके दिल मे यह हो रहा है , कि आपको कोई याद कर रहा है , तो यह संभव हो सकता है , कि आपको कोई दिल से याद कर रहा है। रियल मे ऐसा होता है। जब हमारी शादी होने वाली थी , तो मेरी पत्नी शादी से पहले ही फोन पर बात करती थी । जिस दिन मैं फोन नहीं करता था , तो मुझे हिचकी आने लग जाती थी । हालांकि वो बस मेरे फोन का इंतजार करती थी।जिसके बाद मुझे यह पता चला कि बार बार हिचकी आना भी किसी की याद की वजह से हो सकता है।
बार बार एक ही इंसान के सपने आना
दोस्तों यदि आपको कोई दिल से याद कर रहा है , तो उसके दिमाग की तरंगे काफी अधिक मजबूत हो जाती हैं। और ऐसी स्थिति के अंदर रात को जब आप सोएंगे , तो आपको एक ही सपना बार बार आएगा , कि कोई आपको दिल से याद कर रहा है। जैसे कि आप किसी लड़की से दूर हैं , और आप उसको बार बार सपनों के अंदर देखते हैं , तो यह संभव हो सकता है , कि वह आपको याद कर रही है। सपनों के अंदर आप पिछली लाइफ के बारे मे देख सकते हैं । या फिर आगे भी देख सकते हैं , जोकि आगे टाइम सपेंट कर रहे हैं। इस तरह के सपने यह इशारा करते हैं , कि आपकी यादों पर जानबूझ कर कोई आना चाहता है। वैसे भी सपनों पर किसी का कंट्रोल तो होता नहीं है।
आपकी यादों मे बार बार आ जाना
यह कहा जाता है , कि यदि कोई आपको दिल से याद करता है , तो आपकी यादों के अंदर कोई बार बार आना शूरू हो जाएगा । मतलब आपकी यादों मे ना चाहते हुए भी वह आएगा । आप कोई भी काम करेंगे ,खास तौर पर यदि आप खुद को अकेला महसूस करेंगे , तो वह आपकी यादों मे आ जाएगा । यदि आपकी यादों मे इस तरह से कोई आ रहा है । मतलब आपकी यादों पर उसने कब्जा कर लिया है। मगर रियल लाइफ मे आप उसके संपर्क मे नहीं हैं , तो यह पूरी तरह से तय है , कि कोई आपको याद कर रहा है।
याद रखें कि दिल से याद की गई चीजों के अंदर इतनी अधिक शक्ति होती है , कि आप उसको याद दिला सकते हैं। उसकी यादों मे जा सकते हैं। और एहसास दिला सकते हैं , कि आप कितना प्यार करते हैं।
अपने करीब होने का एहसास होना
वो कहते हैं , कि सच्चा प्यार कभी मरता नहीं है। और भुलाए नहीं भुला जा सकता है। तो यदि आपको लगता है , कि वो आपके बहुत ही करीब या आस पास हैं , तो यह इस बात का संकेत हो सकता है , कि आपको वे दिल से याद कर रहे हैं। और इसका असर यह हो रहा है , कि वो आपको आस पास महसूस हो रहे हैं। हालांकि प्यार जितना गहरा होता है , उतना ही अधिक इस तरह का एहसास हो सकता है। हालांकि रियल मे वो आपके करीब नहीं होते हैं। मगर बस आपको इसका एहसास होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
अचानक से मिलने की या देखने की इच्छा का होना
यदि आप अपने प्यार को अचानक से देखने की इच्छा करते हैं। या बार बार आपको अचानक से देखने की इच्छा पैदा हो जाती है , तो फिर आपको समझना होगा ,कि कोई आपको याद कर रहा है , इस तरह की इच्छा तभी आपको पैदा होती है। जब कोई आपको दिल से याद करता है। यदि कोई आपको दिल से याद नहीं करेगा तो यह इच्छा पैदा नहीं होगी । यह उसकी याद का ही असर होता है , जोकि गुप्त रूप से आपके मन पर पड़ता है। और इसका पता आपको नहीं चल पाता है।
हर किसी मे उसकी शक्ल का नजर आना
यदि आपको यह लगता है , कि वो खड़े हैं। आपको हर किसी के अंदर उसकी शक्ल नजर आ रही है , तो यह डीप लव का संकेत हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इस तरह की चीजें यह संकेत दे सकती हैं , कि कोई आपको दिल से याद कर रहा है। और उसकी यादों का असर आपके दिमाग पर हो रहा है। जिसकी वजह से वह आपको हर जगह पर नजर आ रहा है। अक्सर जो लोग लव करते हैं , उनके साथ ऐसा हो सकता है। जो अपने साथी को छोड़ चुके हैं। उनके लिए यह सब हो सकता है।
आपसे संपर्क करने की कोशिश करना
जैसे कि कोई लड़की आपसे प्यार करती है , तो आपको नहीं पता है , कि वह आपसे प्यार करती है , तो वह आपसे किसी ना किसी तरह से बहाने बनाकर संपर्क करने की कोशिश करेगी । इसके लिए वह आपसे फोन नंबर भी ले सकती है। और इसके अलावा भी आपसे और भी बातें कर सकती है। यदि कोई लड़की बार बार बहाने से आपसे संपर्क करती है , तो यह भी संभव है , कि वह आपको याद कर सकती है। और उसकी वजह से आपको यादों के दूसरे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। उस लड़की के बिहेवियर को ध्यान से देखेंगे , तो आपको यह पता चल जाएगा , कि वह आपको याद करती है या फिर नहीं करती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
बार बार आपकी तरफ देखना
यदि कोई आपको याद करता है , तो जब आप उसके सामने जाएंगे , तो वह बार बार आपकी तरफ देखेगा । और बड़ी ही मासूमियत से देखने लग जाएगा । ऐसी स्थिति के अंदर यदि वह बार बार ऐसा कर रहा है , तो यह संभव हो सकता है , कि वह इंसान आपसे प्यार करता है , और आपको हमेशा ही याद करने की कोशिश करता है। और यह भी हो सकता है , कि वह आपके करीब आना चाहता है , आप इस बात को समझें। कोई इंसान आपसे तभी नजर मिला सकता है , जब वह आपको पसंद करता है। यदि वह आपको पसंद नहीं करता है , तो वह आपसे नजरे नहीं मिलाएगा । और यदि आप उससे नजरे मिलाने की कोशिश भी करेंगे , तो वह नजरे घूमा लेगा ।
दिल मे उसकी कमी का खलना
यदि आपको कोई याद करता है , तो तो वह अपने आप ही आपी यादों मे तो आएगा ही , धीरे धीरे आपके दिमाग पर उसका कब्जा हो जाएगा । और आपको ऐसा लगने लगेगा कि आप उस इंसान की कमी को महसूस कर रहे हैं। मतलब आपके दिल मे उस इंसान की कमी खलने लग जाएगी । यदि आपको उस इंसान की कमी लग रही है , मतलब कमी खल रही है , तो यह सो फीसदी तय है , कि वह इंसान आपको याद कर रहा है।
बार बार आपसे टकरा जाना
दोस्तों यदि कोई आपसे बार बार टकरा रहा है , मतलब यह है कि वह आपको देखने के लिए ऐसा कर रहा है। भले ही आप यह सब नहीं कर रहे हैं। मगर सामने वाला ऐसा कर रहा है। जैसे कि कोई लड़की बार बार अचानक से आपको मिल रही है , और कुछ समय बात करके जा रही है , तो यह संभव हो सकता है , कि वह आपको याद करती है। और आपके बारे मे उसको सब कुछ पता होता है , कि आप कहां पर क्या करने वाले हैं। और वह आपसे किसी ना किसी तरह से बहाने से मिलने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा उसके बात करने के तरीके से आपको पता लग जाएगा कि वही है , जोकि आपको याद करती है।
अचानक से किसी के प्रति आकर्षण पैदा होना
दोस्तों जब कोई लड़की किसी को याद करती है , तो इसका असर लड़के के मन पर भी पड़े बिना नहीं रह सकता है। यदि आपके मन मे किसी लड़की के प्रति अचानक से आकर्षण पैदा हो रहा है। और लड़की पहले से ही आपको अपनी तरफ बुलाने का प्रयास कर रही है , तो आपको यह समझना होगा कि वह लड़की आपको दिल से याद करती है। जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है। जब कोई इंसान एकाग्र होकर किसी को याद करता है , तो उसका असर सामने वाले इंसान पर जरूर ही पड़ता है।
मन मे बैचेनी का होना
यदि कोई आपको दिल से याद करता है , मगर आपको नहीं पता है , कि आपको कौन याद कर रहा है , तो इसकी वजह से आपके मन मे बैचेनी सी हो सकती है। आपको यह लग सकता है , जिससे कि आप काफी अकेले हैं , आपको अपने साथी की जरूरत हो सकती है। आपको प्यार करने वाली लड़की चाहिए । एक तरह से आपको ऐसा कई बार फील हो सकता है। तो यह भी हो सकता है , कि यह सब किसी के याद करने की वजह से हो । हालांकि यह कोई जरूरी नहीं होता है।
आपकी तरफ हमेशा मुस्कुराना
यदि कोई लड़की आपसे प्यार करती है , तो वह आपको देखकर हमेशा मुस्कुराएगी । मगर आपको इसका अर्थ समझने मे समय लग सकता है। मगर वही लड़की जब दूसरे लड़कों से बात करेगी , तो ऐसा नहीं करेगी । तो आपको यह समझ जाना होगा , कि लड़की आपसे प्यार करती है। और यह संभव हो सकता है , कि वह आपको याद भी करती हो ।वरना लड़की आसानी से किसी की तरफ मुस्कुराती नहीं है।
आपके करीब आने की कोशिश करना
यदि कोई लड़की आपके करीब आने की कोशिश कर रही है , तो यह संभव हो सकता है , कि वह आपको याद करती है। और हमेशा खुद को आपके करीब लाने का प्रयास करती है। आप उसके इस व्यवहार को नोटिस कर सकते हैं। और जान सकते हैं , कि वह आपको याद करती है या फिर नहीं ।
आपके साथ हंस हंस कर बात करने की कोशिश करे
यदि कोई लड़की या लड़का आपको याद करता है , तो वह आपके साथ हंस हंस कर बात करने की कोशिश कर सकता है। वह आपके साथ आते ही काफी अधिक खुश नजर आने लग जाएगी , तो आपको समझ जाना चाहिए कि वह आपको याद करती है या करता है।
कोई आपको दिल से याद करता है या फिर नहीं करता है ? इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता चल ही गया होगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं।
- 19 लक्षण की मदद से एक पल मे पता करें आपका मोबाइल हैक है या नहीं
- लड़किया प्यार मे धोखा देेने के 11 कारण जान लें वरना पछताएंगे
- ज्यादा मीठा सेवन करने के भयंकर 14 नुकसान होश उड़ जाएंगे
- अनजान दोस्ती शायरी 2 line anjaan dosti shayari टू लाइन
- youtube reused content policy समझ लो 18 बातें
This post was last modified on January 11, 2024