kaksha shabd roop ‌‌‌कक्षा शब्द रूप के बारे मे जानकारी

kaksha shabd roop  कक्षा के शब्द रूप के बारे मे हम आपको बतारहे हैं। दोस्तों इन शब्द रूप की लिस्ट हम आपको दे रहे हैं।जिसकी मदद से आप इसको बहुत की आसानी से याद कर सकते हैं। और यदि आपका कोई अच्छा सवाल है तो उसके बाद आप कमेंट करके बता सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा ।

kaksha shabd roop  कक्षा के शब्द रूप

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमाकक्षाकक्षेकक्षाः
द्वितीयाकक्षाम्कक्षेकक्षाः
तृतीयाकक्षयाकक्षाभ्याम्कक्षाभिः
चतुर्थीकक्षायैकक्षाभ्याम्कक्षाभ्यः
पंचमीकक्षायाःकक्षाभ्याम्कक्षाभ्यः
षष्ठीकक्षायाःकक्षयोःकक्षाणाम्
सप्तमीकक्षायाम्कक्षयोःकक्षासु
सम्बोधनहे कक्षेहे कक्षेहे कक्षाः

‌‌‌दोस्तों जब हम कक्षा की बात करते हैं तो कक्षा के बारे मे हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं। कक्षा वह स्थान होता है जहां पर हम बचपन के अंदर पढ़ाई किया करते थे । और कुछ लोग तो आज भी कक्षा के अंदर पढ़ाई कर ही रहे हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं। खैर जब हम छोटे बच्चे होते थे तो 4 साल के जब हो जाते हैं ‌‌‌ तो उसके बाद हमारे घरवाले हमें कक्षा के अंदर बैठा देते हैं और पहली कक्षा के अंदर सबसे पहले हमको बैठना होता है और उसके बाद एक साल तक पहली कक्षा के अंदर हमको सब कुछ सीखना होता है। फिर एक साल के बाद परीक्षा आती है और परीक्षा को पास यदि हम  करलेते हैं तो उसके बाद‌‌‌ दूसरी कक्षा के अंदर हमें स्थान मिलता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यही क्रम उसके बाद हर साल चलता रहता है। यदि हम किसी कक्षा के अंदर फैल हो जाते हैं तो उसके बाद हमको फिर से एक साल के लिए उसी कक्षा की तैयारी करनी होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌इस तरह से यह सारा कम्र चलने लग जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । दोस्तों कक्षा वाला आजकल उतना अच्छा सिस्टम नहीं रह गया है।

‌‌‌इसके कई सारे कारण होते हैं। जो सरकारी टीचर होते हैं वे खुद तो सरकारी स्कूल के अंदर पढ़ाना चाहते हैं लेकिन जब बात आती है उनके बच्चों की तो वे खुद उनको दूसरी प्राइवेट महंगी स्कूल के अंदर पढ़ाने लग जाते हैं। यह कोई एक सरकारी टीचर की कहानी नहीं है।

‌‌‌बहुत सारे सरकारी टीचर की कहानी यही है। सब के सब दोगली नीति को फोलो करते हैं। बस कुछ ही टीचर ऐसे हैं जोकि इस प्रकार के झमेले से बचे हुए हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं। और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप यह समझ सकते हैं।

‌‌‌जब आप सरकारी टीचर बनना चाहते हैं या फिर बन गए हैं तो फिर आपको भी अपने बच्चों को उसी स्कूल के अंदर पढ़ाना चाहिए लेकिन सही मायेने के अंदर आप ऐसा नहीं करते हैं। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌इसके अलावा कक्षा के अंदर भी पढ़ाई वाला सिस्टम अब रहा ही नहीं है। कुछ साल पहले की बात है। हमारे यहां पर एक लड़की और एक लड़के का कक्षा के अंदर अफेयर चलने लगा । और उसके बाद लड़के और लड़की दोनों अपने घर से भाग निकले इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌और इसके कुछ ही समय के बाद लड़की के घरवालों को इसके बारे मे पता चल गया तो वे अपनी लड़की को तो वहां से पकड़ कर ले आए । और उसके बाद जब लड़के को पकड़ कर लेकर आया गया तो लड़के को उसके घरवालों ने पीटा जिसकी वजह से काफी अधिक समस्या हुई और उसके बाद लड़के ने सुसाइड कर लिया ।

‌‌‌तो दोस्तों यह तो सिर्फ एक घटना है। इस तरह की बहुत सारी घटनाएं आपको मिल जाएंगी । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। तो आजकल  स्कूल पढ़ने का सिस्टम नहीं वरन प्यार का अड्डा बनता जा रहा है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।

‌‌‌और कॉलेज के बारे मे तो हम बात ही क्या करें । कॉलेज का तो कहना ही क्या है आप इस बात को समझ सकते हैं। कॉलेज के अंदर लड़के लड़कियां तैयार होकर निकल जाते हैं और उसके बाद वहां पर इश्क फरमाते हैं।

‌‌‌और सबसे बड़ी बात यह है कि घरवालों को यह पता ही नहीं होता है कि उनकी लड़की कहां पर जा रही है और क्या कर रही है ? इसके बारे मे कुछ भी पता नहीं होता है । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌इसलिए दोस्तों अक्सर आपने सुना होगा कि हिंदु लड़कियां काफी अधिक भागती हैं। ऐसा नहीं है कि मुस्लीम के अंदर यह सिस्टम नहीं है। लेकिन उनके यहां पर उनकी लड़कियों की कम उम्र के अंदर शादी करदी जाती है। ऐसी स्थिति के अंदर उनके यहां अपने जैसा सिस्टम नहीं होता है। हिंदु लोगों के घरों के‌‌‌अंदर लड़कियां काफी अधिक बूढी हो जाती हैं और उसके बाद उनकी शादी की जाती है आप इस बात को समझ सकते हैं और यही आपके लिए सही होगा । तो समय पर शादी नहीं करने की वजह से कुछ बुरा होने के चांस काफी अधिक होते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌इसलिए आपको चाहिए कि यदि आपकी कोई लड़की कुंवारी है तो आपको उसको समय पर शादी करने के बारे मे विचार करना चाहिए । ताकि बाद मे आपको नीचे नहीं देखना पड़े । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌यदि आप समय पर शादी नहीं करते हैं तो और आपको लगता है कि लड़की का कैरियर उपयोगी है तो आप गलत सोच रहे हैं ।कैरियर बनाना एक अच्छी बात हो  सकती है लेकिन शरीर की भी अपनी जरूरते होती हैं और उन जरूरतों को भी पूरा करना सबसे अधिक जरूरी होता है।

‌‌‌यदि आप माता पिता हैं तो आपको अपनी लड़की को समझाकर रखना होगा तभी आपके लिए सही होगा । और यदि एक बार वह गलत कदम को उठा लेती है तो उसके बाद कुछ भी नहीं हो सकता है। बाद मे यह बड़ा नुकसान हो जाएगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌इसलिए बेहतर यही होगा कि आप चीजों को अच्छे से काम करना सीखें । और कक्षा के अंदर यदि आप अपने लड़के और लड़की को भेज रहे हैं तो उसको अच्छे से समझाकर भेजना चाहिए । तभी आपके लिए सही होगा । नहीं तो फिर आपके लिए काफी अधिक परेशानी बढ़ जाएगी ।‌‌‌आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

This post was last modified on October 25, 2023

Related Post