काली लड़की पर शायरी ,kali ladki par shayari के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। हम आपके लिए सबसे अच्छी शायरी लेकर आएं हैं। और उम्मीद करते हैं। कि आपको हमारा प्रयास काफी अधिक पसंद आएगा । यदि आपका कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। यह सबसे अधिक यूनिक शायरी हैं। और यदि आप को यह पसंद आता है। तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं
रंग भले ही उसका काला था ,
मगर दिल मे उसके उजाला था ।
—————————-
कुछ हसीनाएं काले रंग की होती हैं ,
कुछ गौरे रंग की होती हैं ,
मगर प्यार हम उसी से करते हैं ,
जो ढंग की होती हैं।
—————————-
दिल का रंग से कोई कनेक्सन नहीं होता ,
और सच्चे प्यार मे काला रंग
कभी कोई सेंक्सन नहीं होता ।
—————————-
लड़की काली भी हो तो चलेगी ,
लड़की सांवली भी हो तो चलेगी ,
मगर दिल की काली नहीं होनी चाहिए ।
—————————-
हर कोई देख नहीं पाया ,
तेरे दिल की खूबसूरती को ,
दिल की खूबसूरती से कोई लेना
देना नहीं होता है ,
शरीर के जरूरती को ।
—————————-
अफसोस ना कर तू अपने काले रंग पर ,
कुछ ऐसा कर इस दुनिया मे ,
कि लोग अफसोस करें तेरे जीने के ढंग पर ।
—————————-
काले रंग की ही सही ,
मगर दिल की वह अच्छी है ,
वरना झूठी दुनिया मे
भला किसकी मुहब्बत सच्ची है।
—————————-
हम तो गौरे रंग पर नहीं ,
दिलों की खूबसूरती पर मरते हैं ,
तू भले ही सांवले रंग की है ,
मगर प्यार तुझे खुद से ज्यादा करते हैं।
—————————-
सुनो ऐ सुरत से प्यार करने वालों ,
सुनो ऐ बेवफाओं के लिए आहें भरने वालों ,
सुनोगे नहीं हमारे प्यार की बेवफाई का किस्सा ,
हमारी राहों से गुजरने वालों ।
—————————-
हम दूध के नहीं चाय के दिवाने हैं ,
हम गौरे रंग के नहीं काले रंग परवाने हैं ,
काले रंग वालों के नाम लिखे हमने कुछ तराने हैं।
—————————-
सांवली सूरत है तेरी ,
दुनिया भले ही तुझ से नफरत करे ,
मगर हमे खूब जरूरत है तेरी ।
—————————-
हमारे दिल को बहुत भाती हैं सांवली हसीनाएं ,
उनके साथ जब हम होते हैं ,
तो रंगीन हो जाती हैं हर राहें ।
—————————-
जो भी बनाया है खुदा ने बनाया है ,
हमने कोई गुनाह नहीं किया है ,
खुदा के बनाए सांवले रंग को चाहया है।
—————————-
बेरूत मे कभी बादल बरसा नहीं करते ,
कुछ तो बात है तेरे सांवले रंग मे ,
हम यूं ही तरसा नहीं करते ।
—————————-
क्या करें इस बेरहम जमाने का ,
सांवले रंग वालों को यह जीने नहीं देता ,
खुद को मारना भी गुनाह है ,
इसलिए जहर भी पीने नहीं देता ।
—————————-
भगवान का रंग भी सांवला था ,
मगर हर भग्त उनके रंग मे बावला था ,
फिर भी न जाने क्यों ,
उसने मिलने को हर कोई उतावला था ।
—————————-
पगली ना सोच अपने रंग को लेकर ,
तुझे चाहने वाला सचमुच खुशनसीब होगा ,
दौलत भले ही उसके पास ना हो ,
मगर तेरा प्यार दिल से ना कभी गरीब हो ।
—————————-
कुछ भी खरीदा जा सकता है दौलत से ,
तो दिल भी किसी का खरीद लिया होता ,
प्यार का असली मतलब समझ आ जाता तुझे,
अगर तू प्यार की उम्मीद लिये होता ।
—————————-
भले ही वो चेहरे से गौरे हैं ,
मगर वफा मे कामयाब थोड़े हैं ,
वो उम्र भर दर्द सहेगा जनाब ,
जिसने ऐसे लोगों से रिश्ते जोड़े हैं।
—————————-
तेरे सांवले रंग ने दिल मे बवाल कर दिया ,
तेरी एक मुस्कुराहट ने जिदंगी मे कमाल कर दिया ।
—————————-
सांवले रंग के पीछे छुपा एक राज था ,
हर दिल वाला तेरी चाहतों का मोहताज था ,
पर कुछ भी हो खुश्नुमा तेरा अंदाज था ।
—————————-
कब तक साथ लेकर चलोगी ऐ सावली सलोनी
अपने प्यार की गठरी ,
इंतजार हम तेरा कर रहे हैं ,
एक दिन तो जरूर आओगी इस दिल की पटरी ।
—————————-
दिल का माहौल बना दिया ,
उस सांवाली आंखो वाली नें ,
अब क्या कहें आपको ,
जिदंगी बदलदी उस मतवाली ने ।
—————————-
दिल की खुबसूरती चाहिए ,
सांवाले लोगों को चाहने के लिए ,
दिल मे ज्जबात होने चाहिए जनाब ,
किसी को प्यार का एहसास दिलाने के लिए ।
—————————-
काले लोगों के भी सीने मे दिल होता है ,
उनको भी प्यार करने का मन करता है ,
मगर दिक्कत हर बार उनका रंग करता है।
—————————-
सांवले रंग वाली ने दिल मे धमाल मचाया है ,
हमकों नहीं उसने हमारे दिल को खूब सताया है।
—————————-
जबसे देखा है सांवला रंग तेरा ,
चैन सकून हराम हो गया है मेरा ।
—————————-
यह दिल रंग नहीं देखता ,
यह दिल संग नहीं देखता ,
यह तो बस उमंग देखता है।
—————————-
यह सब कुछ तेरी आंखों का कमाल है ,
यह सांवला रंग नहीं ,
तेरी अदाओं ने किया यह बवाल है।
—————————-
सचमुच सांवला रंग होकर भी ,
तू विशाल दिल वाली है ,
एक बार चख ले जो तुझे ,
फिर नहीं छूटती कभी तू
ऐसी शराब की प्याली है।
—————————-
ऐ सांवले रंग वाली ,
तू काजल मत लगाया कर ,
दिल नाजुक है हमारा ,
हम पर इतने सितम न ढाया कर ।
—————————-
दिल का कोई रंग नहीं होता ,
सांवले रंग के कोई संग नहीं होता ,
करके प्यार तुझ से पछता रहे हैं हम ,
ऐसा कोई दिन नहीं जिस दिन जंग नहीं होता ।
—————————-
क्या कमाल की हैं तेरी आंखे ,
अब हमें दिख रही हैं तेरे प्यार की सलाखें।
—————————-
काली बादलों की घटाएं हैं ,
मनमोहक तेरी अदाएं हैं ,
कैसे पीछा छोड़ दें तेरा ,
हम तो तेरे साये हैं।
—————————-
रात भी काली है ,
तेरी अदा भी निराली है ,
रंग चाहे तेरा जो हो ,
मगर तू शराब की प्याली है।
—————————-
रात का काला साया ,
पता नहीं क्यों हमारे मन को भाया ,
छोड़कर सुंदर हसिनाओं को ,
हमने आप से दिल लगाया ।
—————————-
प्यार हुआ है , जबसे तेरी बातों से ,
दिल लगा बैठे शमन हम इन रातों से ।
—————————-
रूप में काली, दिल में उजाला हैं वो ,
मेरे दिल के लिए निराला है वो ।
—————————-
जैसे काली रात छा जाती है आसमान पर,
वैसे तू छा गई हो मेरे दिल पर ।
—————————-
तेरे काले रंग को तो सबने देखा ,
मगर तेरे अंदर की खूबसूरती को कोई नहीं देख पाया ।
—————————-
चंदन की खुशबू जैसी वो महकती हुई है।
रंग भले ही उसका काला है ,
मगर लगती बहुत अच्छी है , वह चहकती हुई ।
—————————-
मदहोश किया हमें तेरी अदाओ नें ,
तू भले ही काले रंग की है ,
मगर हमें सकून दिया तेरी बांहों ने ।
—————————-
बारिश हो तो तूफान जरूर आता है ,
गौरी का तो पता नहीं ,
मगर काली लड़की से प्यार करोगे ,
तो मुकाम जरूर आता है।
—————————-
तेरी काली आंखे बहुत कुछ कह जाती हैं ,
हम भी कहना चाहते हैं , तुझ से बहुत कुछ ,
मगर चीजें दिल मे रह जाती हैं।
—————————-
काला रंग है तो क्या हुआ ,
मेरे दिल की धड़कन है तू ,
बिन मौसम बारिश की तरह
मेरी तड़पन है तू ।
—————————-
काला रंग होकर भी रानी बनकर रहती है ,
दुनिया देखकर तेरी शौहरत को ,
किस्मत वाली कहती है।
—————————-
कभी देखी नहीं हैं हमने काली परियां ,
मगर तेरे प्यार ने हमे देदिया ,
जिदंगी जीने का एक नया जरिया ।
—————————-
जब बोलती हैं तो दिलों को छू जाती हैं,
हमे तेरी इन्हीं अदाओं से मुहब्बत हो जाती है।
—————————-
काले रंग पर अफसोस ना कर तू ,
हम चाहते हैं दिल से तुझे ,
अब ज्यादा सोच ना कर तू ।
—————————-
तेेरे काले रंग से है मेरे दिल की दिवानगी ,
तेरे आने से ही है , हमारी जिदंगी मे रवानगी ।
—————————-
कुछ ख़्वाब तेरे थे ,
कुछ जवाब मेरे थे ,
जब से साथ किया काले रंग का ,
जिदंगी मे सब कुछ सुनहरे थे ।
—————————-
तू तो दिलों की रानी है ,
दिलों पर राज करती है ,
बादशाह है अपनी दुनिया की ,
भले ही काला रंग तेरी निशानी है।
—————————-
हम हमेशा जीयेंगे तेरे काले रंग के साथ ,
हमेशा तेरे उपर होती रहे , खुशियों की बरसात ।
—————————-
मर जाए दुनिया तेरी एक मुस्कान पर ,
इसलिए हम जान छिड़कते हैं अपनी जान पर ।
—————————-
आसमान की ऊँचाईयों से उतरकर,
एक काली परी यहाँ बस बैठी हैं।
खूब हमसे प्यार करने के लिए ,
हमारे साथ लेटी है।
—————————-
काली परी ने रच दी हैं एक प्यारी कहानी,
और हमने उनकी एक मुस्कान पर लुटा दी जवानी ।
—————————-
जिसे सुनकर दिलों को मिलती हैं सुकून,
हम आज इस मुकाम पर हैं ,
यह है काली परी का जनून ।
—————————-
काली परी की मोहब्बत सबको भाती हैं ,
दिल लुट जाते हैं आश्किों के यार ,
जब वो इतराती है।
—————————-
जैसे काली रात आसमान को ढक लेती हैं,
वैसे ही अपने प्यार मे तू हमें रख देती है।
—————————-
हंसते तो फूल भी हैं ,
तेरे काले रंग से हम कूल भी हैं ,
छोड़कर नहीं आ सकते तेरे
पास अपने घर वालों को ,
हमारे कुछ उसूल भी हैं ।
—————————-
एक बार जो उसकी आँखों में ख़्वाब जगाए,
यह काला रंग दिल मे न जाने क्यूं ,
तेरी मुहब्बत का चिनाब जगाए ।
—————————-
ऐ सुन काले रंग वाली ,
तेरी एक मुस्कान ने दिल लुट लिया ,
बर्दश्त नहीं हुए जब दिल की तड़पन
हमने शराब का एक घूंट लिया ।
—————————-
आज भी चल रही है काले रंग वाली की बादशाही,
इसलिए हम बने हुए हैं उसके राही ।
—————————-
काले रंग वाली ,
तेरी एक मुस्कान पर दुनिया मचल जाए ,
एक बार बोल दे हमे आई लव यू
हमारी भी दुनिया बदल जाए ।
—————————-
जिसे देखते ही ज़माना बन जाता हैं उसका दीवाना ,
ऐसा काला रंग है ,तेरा जिसने हमे कर दिया परवाना ।
—————————-
काले रंग वाली ,
खूशबू की तरह महक जाती है ,
उसकी हंसी चाहे जंहा हो हम ,
पता नहीं क्यों कानों मे चहक जाती है।
—————————-
क्या करेगा तेरे आगे नगीना ,
तू है काले रंग वाली हसीना ,
तेरे बिना क्या है हमारा जीना ।
—————————-
पागल हो गए हम तेरे काले रंग के इश्क मे ,
तू किसी और की ना हो जाना ,
इसलिए दिन रात जीते हैं इस रिस्क मे ।
—————————-
काले रंग वाली की मुहब्बत का मिठास ,
हमें देता है जनाब जीने का एहसास ।
काले रंग वाली हसीना की बातों में जादू हैं,
दो बात बोलकर दिल लूट लेती है।
—————————-
काले बालों वाली चांदनी ,
दिल को घायल कर गई ,
और हमें अपनी मुहब्बत का कायल कर गई ।
—————————-
जब तेरे काले चेहरे की मुस्कान बिखरती है,
ऐसा लगता है , जैसे चांदनी जमीं पर उतरती है।
—————————-
काली हवाओं की तरह चली हो तुम ,
क्या खूबसूरत कली हो तुम ।
—————————-
कभी कभी काला रंग भी कमाल कर जाता है ,
लाखों के दिलों मे धमाल कर जाता है।
—————————-
तेरा काला रंग भी हमें भाता है ,
बार बार तेरा चेहरा याद आता है ,
पता नहीं क्यों हमें इतना सताता है।
—————————-
काली रात की चांदनी हो तुम ,
दिल को सकून देने वाली ,
वो मधुर वादिनी हो तुम ।
—————————-
कुछ काली हवाएं कहती हैं ,
कुछ तेरी अदाएं कहती हैं ,
तेरे जैसी कई हमारे दिल मे रहती हैं।
—————————-
काले रंग वाली तू हमारे दिलों की रानी है ,
तेरे संग बनी हमारी जिदंगानी है।
—————————-
काली परी तेरे होठों ,
की मुस्कान को देखने के लिए हम तरस गए ,
कुछ काले बादल थे ,
जो पता नहीं कब हमारे उपर बरस गए ।
—————————-
रूका नहीं कभी तुझ से मिलने का सिलसिला ,
अब खुदा से क्या करें गिला ।
आज हम पर मेहरबान है खुदा ,
इसलिए उसने हमको नहीं किया जुदा ।
—————————-
खुदा तेरी खुदाई का कोई जवाब नहीं ,
की थी एक काली लड़की से मुहब्बत ,
सच हो गया सपना , यह कोई ख्वाब नहीं ।
—————————-
मेरी मेहनत भी एक दिन रंग लाएगी ,
भले ही दुनिया तेरी काली हो ,
मगर तू ही एक दिन हमें हसाएगी ।
—————————-
मरना तो एक दिन सबको है ,
मत दुखी हो अपने काले रंग को लेकर ,
इस रंग से खूब मुहब्बत रब को ।
—————————-
जब बैठता हूं काले रंग पर शायरी लिखने ,
शक्ल लग जाती है , तेरी हमें दिखने ।
—————————-
कुछ और बोलती हैं तेरी आंखें ,
कुछ और बोलती हैं तेरी बातें ,
भले ही तेरा रंग काला हो ,
मगर हम बिताएंगे उम्र भर तेरे संग रातें ।
—————————-
उम्र भर तुझे साथ रखने का इरादा लेकर आए हैं ,
भले ही तू गौरी हो या काली ,
हम तो बस तेरे साये हैं।
—————————-
वर्षों से सीने मे आग जल रही थी ,
क्यों हो गई वह काले रंग वाली हमसे जुदा ,
यह बात दिल मे बहुत खल रही थी ।
—————————-
हम तेरी एक मुस्कान पर मरते हैं ,
तू चाहे कोशिश कितनी करले हमें भूलाने की ,
मगर प्यार तुझसे खुद से ज्यादा करते हैं।
—————————-
काले रंग वाली की बातों मे जादू था ,
इश्क कर बैठता मैं उससे पर
क्या करूं मैं एक साधु था ।
—————————-
वह काले रंग वाली मेरे दिल पर छाप छोड़गई ,
खुद तो चली गई दुनिया छोड़कर ,
हमारे पास यह विलाप छोड़गई ।
—————————-
कभी कभी गौरा रंग भी अभिशाप बन जाता है ,
और काला रंग भी प्यार की शराब बन जाता है।
—————————-
हम दीदार करेंगे काले रंग वाली तेरी जवानी का ,
जमाना अनुसरण करेगा तेरी मेरी कहानी का ।
—————————-
रात की आंधियों मे कभी उजाला होता नहीं ,
जो पी ले तेरे होठों का रस वह भला कैसे
मतवाला होता नहीं ।
—————————-
उस काले रंग वाली की एक नजर से
खो जाता है , इस दिल का चैन ,
फिर आती है मदहोशी भरी रैन ।
—————————-
वही एक हंसी है जो देती है जीवन को मायने ,
वरना सच दिखाना जानते हैं यह आईने ।
—————————-
काले रंग वाली महकती खुशबू की परी हो तुम ,
सावन की बारिसों की झरी हो तुम ,
पास आकर कहो जो करना है ,
दूर क्यों खरी हो तुम ।
—————————-
उसकी एक मुस्कान छू जाती है ,
इस दिल के तारों को ,
मगर आज तक हम नहीं समझ
पाए उसके इशारों को ।
—————————-
जैसे काले बादलों में छुपी हो सूरज की लाली,
दिखती है तेरे बालों की घटा हमें निराली ।
—————————-
जैसे काले बादलों में छुपी हो सूरज की लालिमा,
उसी तरह वह लड़की अनूठी है अपनी सौंदर्य और कलिमा।
—————————-
रंग भले ही काला है ,
मगर वह जादूगरी है ,
उसके साथ करनी हमे
अपने लाइफ की जर्नी है।
—————————-
अब नहीं जीना चाहते हैं
डर डर के ,
काले रंग वाली
थक चुके हैं तुझ से इजहार कर करके ।
—————————-
यह तेरे प्यार का ही उजास था ,
मिले थे हम पहली बार उस काली लड़की से ,
इसलिए यह दिन हमारा खास था।
—————————-
शैतानों के शैतान हैं हम ,
मगर तेरे काले रंग पर कुर्बान हैं हम ।
—————————-
जब पड़ती है मौसम की मार ,
तब गौरे रंग मे भी हो जाती है तकरार ।
—————————-
नेक हमारे इरादे हैं ,
काले रंग वाली ,
पूरे करेंगे जो तुम संग किये वादे हैं।
—————————-
जब जीये तेरे संग ,
तो जीना आ गया ,
जब गई छोड़कर तू ,
तो शराब पीना आ गया ।
—————————-
आंधियों मे कभी कभी बरसात होती है ,
उस काली लड़की से कभी कभी मुलाकात होती है।
—————————-
समंदर हद से ज्यादा गहरा होता है ,
काला पानी बस ठहरा होता है ,
मगर जब प्यास हो गहरी ,
तो वह भी मौत के आगे पहरा होता है।
—————————-
जब चांदनी छिप जाए अंधकार मे ,
तो समझ लेना हम पागल हो चुके हैं
तेरे प्यार मे ।
—————————-
अंधेरे से मिटाई नहीं जाती चाहत,
उस काले बालों वाली के आने से ,
मिलती है इस दिल को राहत।
—————————-
जिसे सपनो मे देखा था ,
आज वो दिन आया है ,
ऐ काले रंग वाली ,
तेरे मेरे मिलन का जश्न इस दुनिया ने मनाया है।
—————————-
पूरे कायनात का असली रंग काला है ,
और कुछ नहीं आंखों का धोखा यह उजाला है।
—————————-
बादलों की छांव मे खो जाएं हम ,
दुनिया चाहे कुछ भी कहे ,
बस तेरे काले रंग के हो जाएं हम ।
—————————-
देखकर काली घटाएं ,
लगता है जैसे तुम घूंघट ओढ़ कर बैठी हो ,
जैसे इस दिल के आसमान मे चदर बिछाकर लैटी हो।
—————————-
ऐ काले रंगों वाले सुन जरा ,
कुछ उधार मत करना इस जीवन से ,
एक दिन जाना पड़ेगा दुनिया छोड़कर ,
हद से ज्यादा प्यार मत करना इस जीवन से ।
—————————-
अपने दिल के राजा हैं हम ,
करते हैं उस काले रंग वाली से मुहब्बत ,
कुछ ज्यादा हैं हम ।
—————————-
काली घटाओं की छांव में ढल जाएं,
जीवन के अंधकार सब मिट जाएं,
जब तू आए तो बस यह संसार मिट जाए ।
—————————-
पागलों की तरह हम तुझे ढूंढ रहे हैं हम ,
तुझे खेतों और खलियानों मे ,
काले रंग की खूबसूरती मिलती है कई हजारों मे ।
—————————-
ऐ काले रंग वाली ,
तेरे लिए यह दिल बेकरार होता है ,
पहले मुलाकात होती है ,
फिर धीरे धीरे प्यार होता है।
—————————-
हर एक बूंद से भर जाएं दिल की प्यास,
हमे आज भी हम तेरे आने की आस।
—————————-
काले रंग की हो इतना इतराया ना करो ,
हमें अपने दिल मे छुपाया ना करो ,
अपनी जोड़ी जन्म जन्म की है ,
इसलिए हमें हद से ज्यादा सताया ना करो ।
—————————-
कौन मिटा पाया है ,
दुनिया के अंधकार को ,
अब तू ही बता ,
क्या नाम दें हम अपने प्यार को ।
—————————-
आजा तेरे नाम एक कहानी लिख देंगे ,
ऐ काले रंग वाली तू एक बार हां तो बोल ,
तेरे नाम यह जवानी लिख देंगे ।
—————————-
मेरे दिल का एहसास है तू ,
काले रंग मे एक उजास है तू ,
क्या बताउं , खुद से ज्यादा आजकल खास है तू ।
—————————-
तेल की जरूरत है ,
दीपक को जलने के लिए ,
उस काले रंग वाली के साथ
की जरूरत है हमे चलने के लिए ।
—————————-
हम बैठें हैं बादलों की छांव मे ,
तू क्यों नहीं मिली हमें पहले ,
बहुत ढूंढा था तुम्हें गली और गांव मे ।
—————————-
हम समझ नहीं पाए मौसम का मिजाज ,
और वह काले रंग वाली करने लगी ,
हमारी मुहबत पर एतराज ।
—————————-
दिल मे गहरा राज होता है ,
उसको बताने पर सबको एतराज होता है ,
मगर तेरे काले रंग का तो ,
सबसे अलग ही अंदाज होता है।
—————————-
तू चले तो मौसम मे बहार आ जाए ,
तू हंसे तो दिल मे खुमार आ जाए ,
इतना भी रोकर ना दिखा हमें ,
कि हमें तुम पर प्यार आ जाए
—————————-
तू समझ नहीं पाई मौसम का इशारा ,
तेरे काले रंग ने हमें कर दिया दिवाना तुम्हारा ,
—————————-
जिदंगी जीना कोई भला तुमसे सीखे,
दर्द को सहकर भी मुख से आह तक नहीं निकलती ।
—————————-
हमारे बागों की कली हो तुम ,
अपने काले बालों को बिखराकर ,
अब किधर चली हो तुम ।
—————————-
दिल का शिकार दिलदार करते हैं ,
कैसे भूल जाएं तुझे काले रंग वाली ,
हम तो तुझ से प्यार करते हैं।
—————————-
जब होगा मौत का सामना ,
तू मिलने आ जाना हमसे ,
यही करते हैं तुझ से कामना ।
—————————-
तेरे चेहरे का रंग काला है ,
मगर तेरे दिल का रंग निराला है ,
मगर सचमुच तू हमारी जिदंगी का उजाला है।
—————————-
नाम है आज भी उस काले रंग वाली का
हमारे होठों पर ,
कभी वो पैसा पैसा करती थी,
अब हम सोते हैं नोटो पर ।
—————————-
उस काले रंग वाली के आने से ,
हमारी हर शाम रंगीन हो गई ,
क्या बताएं खबर आपको ,
कभी कभी लगता है ,
जिदंगी हमारी खुदा से भी हसीन हो गई।
—————————-
फुर्सत नहीं है उसके पास मिलनेकी ,
क्या फूल छोड़ सकता है अपनी आदत खिलने की ।
—————————-
हमे धोखा दिया है वक्त ने ,
वरना तो किसको ब्ख्सा है इस रक्त ने ।
—————————-
तेरी राहों से अनजान थे हम ,
उसके काले रंग की शान थे हम ,
जब मिला उसकी तरफ से धोखा ,
तो हद से ज्यादा हैरान थे हम ।
—————————-
जिसके चेहरे पर मुस्कान है ,
चेहरे पर काला निशान है ,
वही तो यार मेरी जान है।
—————————-
रोते हुए दिलों को यूं ही हंसा लेते हैं ,
दर्द जब हद से गुजरता है , तो गा लेते हैं ,
जब कोई मुहब्बत ही नहीं तो हर किसी को चाह लेते हैं।
—————————-
खून गर्म है अपना ,
इसलिए मत दिखा हमें प्यार करने का सपना ।
—————————-
काले रंग की हमे परवाह नहीं ,
हम तो तुझ से प्यार करते हैं ,
तू माने या ना माने ,
मगर आज भी हम तेरा इंतजार करते हैं।
—————————-
वह काले सूट वाली समा गई इस वायुमंडल मे ,
अब उसका ही चेहरा नजर आता है। हर कैंडल मे ।
—————————-
कहीं धूप है ,
तो कहीं छांव है ,
उस काले सूट वाली का ,
हर जगह नाम है।
—————————-
मन ही मन तुझे चाहने लगे हैं हम ,
हमारा दिल कहता है,
धीरे धीरे उसके सपनों मे आने लगे हैं हम ।
—————————-
पानी की तरह खून बहाया ,
जब देखा काला दुपट्टा हटाकर ,
तो किसी और को उसके सीने मे पाया ।
—————————-
जिसने भी किया है ,
तेरे काले सूट का आविष्कार ,
चमुच दिवानों के दिलों पर ,
उसने चलाई है तलवार ।
—————————-
भीगे बारिश मे तो बुखार हो गया ,
जिस दिन देखा तुझे काले सूट मे ,
हमें तुझे से प्यार हो गया ।
—————————-
काला सूट पहनकर ,
वह देख रही थी दर्पण मे ,
और हम सोच रहे थे ,
कहीं कोई कमी तो नहीं
रह गई हमारे समर्पण मे ।
—————————-
एक दिन यूं ही काले सूट वाली
हमसे कहने लगी ,
करती हूँ कई बातें तुमसे ,
कहती हूँ मन की भाषा ,
पा कर भी तुझे
नहीं गई आज तक तुझे
और पाने की अभिलाषा ।
—————————-
वह चेहरा देखकर बता देती है हमारे दिल की बात ,
और आसमान देखकर बता देती है ,
होगी की नहीं आज बरसात ।
—————————-
जब पूछा हमने काले सूटवाली का हाल ,
तो हंस कर उसने दिया बात को टाल ।
—————————-
वह कहती थी कुछ भी नहीं हूं मैं ,
एक बार अपने सीने से लगा लिया होता ,
इतनी तुच्छ भी नहीं हूं मैं ।
—————————-
कुछ यादें दिल मे सहेजी जाती हैं ,
कुछ यादें उसके पास भेजी जाती हैं ,
जब पहनकर वह काला सूट आती है ,
तो दिल मे क्रेजी आती है।
—————————-
दुनिया वालों की ,
कभी उसने परवाह नहीं की ,
और मेरी मुहब्बत की ,
कभी उसने रवां नही की ।
—————————-
दिल मे रह जाती हैं कुछ कथाएं ,
जब पहनकर काला सूट तू छत पर आती थी ,
आज भी याद आती हैं वो सदाएं ।
—————————-
आंसुओं को आंखों ने छुपा लिया ,
दिल के दर्द को चेहरे ने छुपा लिया ,
हमारी खुशी के लिए ,
फटे काले सूट को भी अपना बना लिया।
—————————-
खुदा ने यह कैसी ,
दुनिया रचाई है ,
एक तरफ भलाई है ,
तो एक तरफ बुराई है ,
और वह तो काले सूट मे
होकर भी अपनी नहीं पराई है।
—————————-
कुछ यादे वक्त के साथ भूला दी जाती हैं ,
कुछ बातें आंखों को रूला दी जाती हैं ,
आज भी जब काले सूट मे देखते हैं तस्वीर तेरी ,
पुरानी यादें याद दिला दी जाती हैं।
—————————-
खुद को कैसे संभाल पाएंगे हम तेरे बिना ,
जो सब कुछ था हमारे पास ,
उस काले सूट वाली ने छीना ।
—————————-
क्यों आंखों की पलकों को संवारती हो तुम ,
काले सूट से क्यों इतना घबराती हो तुम ,
हम तुम्हारे अपने हैं ,
हमें कहने से क्यों कतराती हो तुम ।
—————————-
यूं ही यह जग एक दिन छोड़कर चले जाएंगे ,
निहारते थे तुझे अपलक काले सूट में ,
एक दिन जरूर याद आएंगे ।
—————————-
काले सूट मे तो तुम जादू गरनी हो ,
मेरी जिदंगी की तुम आखरी जर्नी हो ।
—————————-
जो शेष रह गया ,
उसे पूरा करने आए हैं ,
एक बार फिर से पहनकर
दिखादो काला सूट ,
हम तो वैसे भी अपने ,
दिल के सताये हैं।
—————————-
उसकी दहलीज ,एक दिन
जरूर छोड़ आऊँगी ।
तू चिंता मतकर तेरी पसंद का
काला सूट पहनकर ,
रिश्ते नाते सारे तोड़ आउंगी ।
—————————-
कभी पूछा न था तुझे
क्यों मौसम- सी तू
बदलती है ,
भले ही बीत गए कई मौसम ,
मगर तेरी हवाएं तो आज ,
भी इस दिल मे चलती हैं।
—————————-
तेरे संग संग कभी मैं लहराती थी ,
दिल मे अपने नाम का झंडा फहराती थी ,
जब याद तेरी आती थी,
बस काला सूट पहनकर अपने मन को भलाती थी ।
—————————-
खामोशी के दो चार शब्द
तेरी जुबाँ से , चुरा लाएंगे ,
ऐ काले सूट वाली ,
इतराले जो इतराना है ,
एक दिन दुनिया के सामने ,
तुझे अपना बना लाएंगे ।
—————————-
जिन सपनों को बोया था तूने
मेरी पलकों पर ,
उसको पुराकरने के लिए ,
काला सूट पहनकर आउंगी ,
तेरी गलकों पर ।
—————————-
आँखें भी नम होंगी तेरी
उदास मैं , लौट आऊँगी ,
अगर तू नहीं मिलेगा ,
तो फिर काला सूट पहनकर ,
किसको दिखाउंगी ।
—————————-
तेरे लिए है यह काला सूट ,
तेरे लिए यह श्रंगार है ,
कैसे कहूं हमें है तुझे से ,
खुद से ज्यादा प्यार ।
- काले कपड़ों पर 250 शायरी kale kapde par shayari
- भांग की गोली के 11 साइड इफेक्ट जानकर होश फख्ता हो जाएंगे
- अपने पड़ोसी को सबक सिखाने के 17 खतरनाक तरीके
- स्पर्म डोनर इन इंडिया बनकर आप छाप सकते हैं लाखों
- 4 प्रकार का होता है कोयला types of coal in hindi
- सिर पर कौवा बैठना what happens if a crow sits on your head
- 250 घटिया लोगों पर कमाल की शायरी लिस्ट
- जुआ खेलने के भयंकर नुकसान जानकर दंग रह जाएंगे
- होटल कितने प्रकार के होते हैं जानिए पूरी जानकारी
- नाव दुर्घटना से बचने के मस्त जबरदस्त तंदूरस्त 20 टिप्स
- 120 गुलाबी सूट पर मस्त शायरी की लिस्ट
- लाल होठों पर 150 मस्त शायरी lal hoth shayari
- खून की शायरी मस्त शायरी जानकर आप दंग रह जाएंगे khoon par shayar